X

प्रेतबाधा ग्रस्त व्यक्ति की पहचान

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे blog sapnemein.com में ,  आज हम जानने वाले है, की प्रेतबाधा ग्रस्त व्यक्ति की पहचान कैसे कर सकते है, दोस्तों कई बार हमारे परिजन के शरीर में प्रेत बाधा आ जाती है , जिसके कारण वह अलग ही प्रकार का व्यवहार करने लग जाता है। तब उसका व्यवहार हमारी समझ से बाहर हो जाता है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमारा कोई परिजन जानबूझकर भूत प्रेत का ढोंग करता है । ताकी इस बहाने वह अपनी मांग पूरी करवा सके। आज हम इस विडियो में बताएँगे की जब इंसान के शरीर में प्रेत बाधा आती है, तो उसे कैसे पहचने, इसके साथ ही नकली प्रेत बाधा की पहचान भी बताते है।  नं

प्रेतबाधा ग्रस्त व्यक्ति की पहचान।  वास्तव में जो व्यक्ति प्रेत बाधित होता है, उसकी आँखे स्थिर अधमुदी और लाल रहती है। शरीर का तापमान सामान्य से अधिक होता है। हाथ पैर के नाखून काले पड़े होते हैं। भूख बिलकुल कम लगती है या वह बहुत अधिक भोजन करता है। नींद बहुत कम आती है या बिलकुल भी नहीं आती, उसका स्वभाव क्रोधी, जिद्दी, उग्र और उदण्ड हो जाता है। प्यास अधिक लगती है। शरीर से दुर्गन्ध निकलती है , शरीर से बहुत अधिक पसीना निकलता रहता है ।

असली नकली प्रेत ग्रस्त व्यक्ति की पहचान।  प्रेत बाधित व्यक्ति में ऊपर बताए गए सभी लक्षण है, तो समझना चाहिए कि सचमुच प्रेत कष्ट से पीड़ित है, अन्यथा वह अपनी मांग पूरी करवाने के लिए ढोंग कर रहा है।