X

सपने में आत्मा देखना,डरना, लड़ना, वस में करना Sapne me aatma dekhna kaisa hota hai

सपने में आत्मा देखना, Sapne me aatma dekhna kaisa hota hai-नमस्कार दोस्तों सपनों की दुनियाँ भी बड़ी रहस्यमई है आज हम जानेगे की सपने में आत्मा देखना कैसा होता है या सपने में आत्मा देखना मतलब क्या होता है। दोस्तों भूत-पिशाच और आत्मा के बारे में सुनते ही हमारे रोंगटे खड़े हो जाते है । भूत या आत्मा का नाम लेते है हमारे दिमाग में डरावनी और नकारात्मक छवि उभरकर आमने आती है। अगर आपको रात के समय आत्मा या भूत से संबन्धित सपना आता अहै तो ये सपना आपके डर को कई गुना तक बढ़ा देता है। भूत-प्रेत और आत्मा से संबन्धित कई सपने तो ऐसे होते है जिससे हमारी वास्तविक चीख निकल जाती और सपना टूट जाता है। दोस्तों आपके मन में एक सवाल आता है की आत्मा और भूत एक ही होते है। लेकिन आत्मा सकारात्मक और नकारात्मक शक्ति वाली हो सकती है जबकि भूत हमेशा ही नकारात्मक शक्ति वाला होता है उसका काम काम बिगाड़ना होता है। अगर आपको आत्मा दिखाइ देती है तो ये आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

सपने में आत्मा देखना शुभ या अशुभ संकेत Sapne me atma dekhna shubhh ya ashubh

 जैसा की हम हर आर्टिकल में कहते है की कोई भी ऐसा सपना नहीं है जो केवल शुभ अर्थ देता है और ना ही कोई ऐसा सपना है जो केवल अशुभ संकेत देता हो। एक ही चीज का सपना शुभ और अशुभ दोनों अर्थ देता है। ये सपने की और आपकी स्थिति पर निर्भर करता है। की आप सपने में क्या कर रहे है आप किस स्थिती में  जो चीज सपने में दिखाइ दे रही है वो आपके साथ क्या कर रही है ।  दोस्तों सपने में आत्मा देखना, सपने में आत्मा को छत पर देखना, सपने में आत्मा की आवाज सुनाई देना, सपन एमें आत्मा से लड़ना , सपनेमें आत्मा से डरना ऐसे सपने अशुभ संकेत देता है इसके अलावा आत्मा से संबन्धित कई सपने है जो शुभ संकेत देते है जैसे-  सपने में सुंदर स्त्री की आत्मा को देखना, सपने में आत्मा की जोड़ी देखना, सपने में आत्मा को वस में करना आदि । तो चलीये दोस्तों इन सभी सपनों को विस्तार से जानते है।

सपने में आत्मा देखना Sapne me aatma dekhna

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार सपने में आत्मा देखना एक अशुभ संकेत माना गया है ये सपना धन हानी होने का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसी स्थिति पैदा होने वाली है जिससे आपके पासा धन आयेगा कम और खर्च अधिक होगा । इसके आथ ही ये सपना मूषिबतों के आगमन को दर्शाता है व जो पहले से काम चल रहा है उसके विघन पड़ने का संकेत भी देता है विघ्न चलते आप एक मूषिबत से उबरने से पहले ही आप दूसरी मूषिबत में फंस जाओगे । दोस्तों इस सपने के बाद हमे हर मूषिबत से लड़ने के लिए हर समय तैयार रहना होगा । तभी जाकर आप इस नकारात्मक सपने का मुक़ाबला कर पाएंगे । सपने में आत्मा से संबन्धित कई प्रकार के सपने होते है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में अपने छत पर आत्मा देखना Sapne me apne chhat par aatma dekhna

एक विजिटर का सपना-मेरा नाम रक्षा प्रजापत है मेरे को भूत-प्रेत से बहुत ज्यादा डर लगता है । में शाम होने के बाद कभी अकेली कमरे में भी नहीं जाती हु। में वर्तमान समय में 11 वी कलाश में पढ़ती हूँ । कल सुबह की बात है जब हमारी प्रथना चल रही थी । उस समय बहुत तेज धूप थी थी । में पहले से दवाई ले रही थी । धूप में खड़े-खड़े मेरे को चक्कर आ गए और में वही पर धड़ाम से मिट्टी में गिर गई । गिरते ही मे बेहोस हो गई। मेरे साथ वाली लड़कियां बता रही थी की आपको चकर आए थे और आप गिर गई । प्रिंसिपल सर ने तेरे मुह पर पानी मारा फिर भी तेरे को होस नहीं आया ।

तब प्रिन्सिपल सर ने वेंन वाले ड्राईवर को बुलाया और तेरे को गाड़ी में डालकर हॉस्पिटल ले जाया गया । बीच रास्ते में ही तेरे को होस आ गया गया । फिर वापिस गाड़ी आ गई । गुप्ता सर मेरे शरीर में कमजोरी होने के कारें मेरा शरीर काँप रहा था । फिर भी में प्रथना की लाइन में खड़ी थी । खड़े-खड़े मेरे को नींद के लटके आने लगे । तभी मेरे अंखे बंद होती तो मेरे को एक सपना आता है में देखती हु की हमारे घर की छत पर एक प्रेत आत्मा और वो मुझे बुला रही है ।

 कई बार कहने पर भी में छत पर नहीं गई तो वो अचानक से मेरे ऊपर कूदती और में ज़ोर से चिल्लती हूँ । और में वास्तविकता में बेहोस हो जाती हूँ । गुप्ता जी सर मैंने ये सपना किसी को नहीं बताया आपको कमेंट करके बता रही हूँ । ये सपना क्या कहना चाहता। क्या आने वाले समय में मेरे पर कोई संकट आने वाला है । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ जल्द से जल्द बताने की कौशिश करे ।

Ans – नमस्कार रक्षा जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में । हम आपका कोममेट आर्टिकल में सामील कर रहे है । अगर आपको कोई आपत्ती हो रही है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर मना कर सकती है । आप सपने में एक आत्मा को अपने घर की छत पर देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी आने वाली है , वो परेशानी आपकी पर्सनल ज़िंदगी से जुड़ी होने वाली है ।

तो रक्षा जी इस सपने के बाद आप अपनी परेशानी को छुपाये नहीं । आप सोचोगे की ये परेशानी किसी को बतानी नहीं चाहिए , आप इस परशानी को अपनी मा या अपनी दोस्तो के साथ शेर कर सकती है । अगर आप पेर्सनल परेसानी को छुपाकर रखेंगी तो आने वाले दिनों में आपको इसकी बड़ी कीमत चुकनी पड़ सकती है । इस सपने के बाद आपको हनुमान चालीसा का जाप करना भी शुरू कर देना चाहिए ताकी आपके पास नकारात्मक शक्तियों का आगमन कम हो सकें ।

सपने में आत्मा से बातें करना Sapne me aatma se baatein karna

दोस्तों स्व्पन शस्त्र के अनुसार सपने में आप किसी आत्मा के साथ बातें कर रहे होते है । आप एक आत्मा का साक्षात दर्शन करते है आप जो भी आत्मा के साथ बातें कर रहे है वो आपके मुंह से निकल रही है कहने का अर्थ है की आप नींद में बड़ बड़ा रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके घर की आर्थिक स्थित खराब होने वाली है । अगर आप किसी प्रकर की कोई नौकरी या मजदूरी करते है तो आने वाले दिनों में आपकी तंख्वान में कटोती देखने को मिलेगी । अगर आप एक व्यापारी है तो इस सपने के बाद आप कुछ समय के लिए व्यापार रोक दें । अगर नहीं रोकते है तो आपको इन दिनों में बहुत बड़ा घटा लग सकता है । एक नौकरी करने वाले के लिए ये सपना नौकरी छूटने का संकेत देता है ।

इन सपनों को भी जानें …..

सपने में आत्मा से डरना Sapne me aatma se darna sapne me aatma se darma

दोस्तों भूत-प्रेत आत्मा दानव और राक्षस का नाम लेते ही हमारे दिल मे एक अजीब सा डर बैठ जाता है । जब हम आत्मा या दानव से संबन्धित कहानियाँ पढ़ते है तो हम अपने आपको उस कहानी का पात्र मानने लगते है जिसके कारण हमे वो कहानी रोमांचक और डरावनी लगने लगती है । सपने में आपको किसी मृत व्यक्ति की आत्मा दिखाई देती है वो आत्मा बहुत डरावनी होती है जिसे देखकर आप बहुत ज्यादा डर जाते है । तो ये सपना आपके लिए ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में समाज में आपका मान-सम्मान घटने वाला है ।

इसके साथ ही आपके हाथों से अंजाने में हुई भूल के लिए भी आपको लोगों की खरी-खोटी सुन्नी पड़ सकती है, अगर आपको आत्मा दराने की कौशिश कर रही होती है और आप सपने में आत्मा का सामना करते है आप उसके सामने सीना तान कर खड़े हो जाते है । आजा जो होगा देखा जाएगा तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपनी लूटती इज्जत और मान-सम्मान की रक्षा करने में सक्षम होंगे ।

दोस्तों अगर यही सपना किसी महिला को आता है और वो खुद को सपने में एक अंधरी जगह पर जाते हुए देखतेय है वहाँ कुछ चीजों को अपने आप ही हिलते हुए देख्ती है । तभी वहाँ से कोई आवाज सुनाई देती है । और आप ऐसी आत्मा से बात करें लग जाते है जो दिखाई ना दें । तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ कोई बड़ा धोका होने वाला है ।

ये सपना कोई विवाहित महिला देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी अपने पती के साथ लड़ाई होने वाली है । वो लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी की बात तलाक तक पहुँच जाएगी । तो सपने में आत्मा की आवाज से बातें करना अशुभ संकेत देता है , इस सपने के बाद आपको अपने कुलदेवता को याद करना चाहिए । ताकी आप और आपके परिवार कुल देवता का का हाथ रहे और आपके पूरे परिवार की रक्षा कर सकें ।

सपने में आत्माओं का जोड़ा देखना Spane me aatmao ka joda dekhna

दोस्तों अगर एक साथ लड़का और लड़की की मौत एक साथ हो जाती है वो आत्मा बन जाती है । दोस्तो अगर आपको सपने में आत्माओं का जोड़ा दिखाइ देता है तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले वाले दिनों में आपको आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है । अगर आप कसी प्रकार की नौकरी करते है तो आपको नौकरी में परमोसन मिल सकता है ।

अगर है सपना कोई अविवाहित स्त्री या पुरुष देता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको किसी से गहरा प्यार होने वाला है । आप चाहकर भी उस प्यार से दूर नहीं जा सकोगे । आपको पता होगा की मेरा प्यार सफल नहीं हो पाएगा लेकिने वो आपकी आत्मा का आत्मा से प्यार होगा जिसे छोड़ना या भूलना इतना आसान नहीं होगा ।

अगर आप सपने में दो आत्माओं को स्वर्गलोक की तरफ जाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको अपने अछे कर्मों का फल अब मिलने वाला है । आपने जो कई सालों पहले पुण्य करके छोड़ दिये थे, आपको उन पुण्य का फल नहीं मिला था।, तो भगवान आपके उस पुण्य के फल का उचित समय देख रहे थे । अब आपका उचित समय आने वाला है जिससे आपको अपने पुण्य का पूर्ण फल मिल जाएगा । दोस्तों शास्त्रों में कहा गया है की पुण्य कभी बेकार नहीं जाता है ।

आपको पुण्य का फल एक ना एक दिन जरूर मिलता है । आप जल्दीबाजी ना करे की मेंने अभी पुण्य किए है और दो दिन बाद उसका फल मिल जाये । ये नह हो सकता , क्योकि आपके पुण्य का फल उचित समय पर ही मिलता है । तभी तो उसे पुण्य कहा जाता है । अगर आपको अपने पुण्य का फल हाथो-हाथ ही मिल जाये तो उसने पुण्य नहीं स्वार्थ कहा जाहा जाता है। पुण्य की नयी परिभाषा है की आप अच्छाई वाले काम करके छोड़ दो और उस काम से किसी अपेक्षा छोड़ दो की मेरा कुछ भला होगा ।

सपने में आत्माओं की अलग-अलग आवाजें सुनाई देना Sapne me alag-alag aavaj sunai dena

दोस्तों जब हमे डर लगता है तो हमारी ज्ञानेन्द्रिया जरूरत से ज्यादा काम करने लग जाती है हम हर प्रकार की आवाज को दिल से सुनने लग जाते है और हर प्रकार की आवाज को भूत प्रेत से जोड़कर देखने लग जाते है । जब कोई सरसराहट होती है तो वो हमे बहुत तेज सुनाई देती है जिसके कारण हम और डर जाते है । हम हर आकर्ति को भूत प्रेत के रूप में देखते है हमे छोटे-छोटे झाड भी भूत-प्रेत नजर आने लग जाते है । दोस्तों जिस प्रकार हमे रात को शांत वातावरण में डर लगता है उसी प्रकार हमारे सपने में भी माहोल एकदम शांत होता है ।

सपने में आप किसी जंगल से गुजर रहे होते है या फिर अकेले होते है उस आपको अजीब-अजीब आवाजें सुनाई देती है । तो ये सपना आपके किसी की याद दिलाने का काम करता है ये सपना बताता है की आप जिस इंसान को वर्तमान समय में याद कर रहे है तो वो इस समय इस दुनिया में नहीं है । इस सपने के टूटने के बाद आपने घर जाकर घर गेट के आगे पानी और दूध की कार लगा दें ।

ताकी बुरी शक्तियाँ आपके घर में प्रवेश ना कर सकें । इसके साथ ही आप डरावनी फिल्मे और कहानियों से दूर रहना चाहिए क्योकि हम जब डरावनी कहानियों को पड़ते है तो हमारे दिमाग में वो कहनियों के पात्र बसे रहते है । और जब हम डरावने दौर से गुजरते है तो वो सभी पात्र एक साथ हमारे दिमाग में आंने लग जाते है । हम डर के समय जिन यादों को भूलने की कौशीश करते है वो यादे हमे जान-बूझकर ज्यादा याद आती है ।

सपने में मरे हुए इंसानों से बातें करना Sapne me mare hue insane se baatein karna

स्व्पन-विज्ञान के अनुसार सपने में मरे हुए लोगों की आत्मा देखना कई अर्थों में शुभ संकेत नहीं माना जाता है । अगर आपकी लंबे समय से कोई इच्छा अधूरी पड़ी है वो इच्छा कौशिश करने के बाद भी पूर्ण नहीं हुई है । उस दौरान आपको सपने में मरे हुए लोगों की आत्मा दिखाई देती है , या आप सपने में खुद को मरे हुए लोगों की आत्मा से बातें करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपकी अधूरी इच्छा लंबे समय तक पूरी नही होगी । यानी उस इच्छा के पुरी होने की संभावना और कम हो जाएगी ।

इस प्रकार ये सपना आपकी अधूरी इच्छा में और विलंब होने का संकेत देता है । तो आप इस सपने के बाद लगातार लगे रहिये। आपको हिम्मत नहीं हारनी है। इस सपने एक बाद आप विश्वाकर्मा भगवान की पाठ-पूजा शुरू कर देनी चाहिए , ताकी आपको कुशलता मिले जिससे आपकी अधूरी इच्छा पूर्ण होने में मदद मिल सके ।

सपने में किसी स्त्री की आत्मा देखना Sapne me kisi stri ki atma dekhna

अगर आप एक पुरुष है और सपने में आपको एक भूतनी या स्त्री की आत्मा दिखाई देती है । अब आप कहेंगे की आत्मा और भूत दोनों एक ही होते है । लेकिन बताऊँ दोस्तों ये होते हो एक ही है लेकिन अलग-अलग गुण रखते है । भूत हमेशा नकारात्मक शक्ति को प्रदर्शित करता है, भूत एक भटकती हुई नकारात्मक शक्ति होती है । जबकि आत्मा एक सकारात्मक और नाकारात्मक दोनों प्रकार की शक्ति हो सकती है ।

सपने में अगर आपको किसी स्त्री की आत्मा दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इसरा करता है । ये सपना बाटत अहि की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक बदलाव देखने को मिलने वाला है । अगर आप किसी प्रकार की नौकरी करते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है आने वाले दिनों में आपको व्यापार या नौकरी में आर्थिक फाइदा मिलने वाला है ।

अगर आपको सपने में एक सुंदर भूतनी दिखाई देती है या वो आपसे बातें करते दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित है तो आने वाले समय में आपकी सभी बीमारी ठीक हो जाएगी । अगर आपका बिजनेस कई दिनों तक रुका हुआ है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका बिजनेस कुछ ही दिनों में फिर से चलने वाला है ।

इन सपनों को भी जानें …..

सपने में बच्चे की आत्मा देखना Sapne me bache ka bhoot dekhna

आपको सपने में एक आत्मा या भूत के रूप में एक छोटा बच्चा दिखाइ देता है जो बहुत ज्यादा डरावना होता है । तो ये सपना आपके व्यवहार को बताता है की आप वर्तमान समय में बहुत भोले हो । आप हर किसी पर आँखेँ मूंदकर विसवास कर लेते है । अगर कोई इंसान बिना किसी कारण आपकी प्रशंसा कर रहा है । या आपको जरूरत से ज्यादा इज्जत दे रहा है तो समझ जाइए की वो आपको ठगने की कौशिश कर रहा है । आप समय रहते सतर्क हो जाइए नहीं तो आपके साथ धोका हो जाएगा ।

इसके अलावा ये सपना अपने झूठे दोस्तो से सावधान रहने का संकेत भी देता है । की आप ऐसे दोसतो से दूर ही रहे जो आपके सामने मीठा बोते है ।

सपने मे नीले रंग का प्रकाश देखना Ssapne me aatma ka prakash dekhna

दोस्तों आप आत्मा के रूप में नीला पकश देखते है । या फिर आप देखते है की नीले प्रकाश के अंदर से एक धुंधली आत्मा आपकी तरफ बढ़ रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी प्रसिद्धि बढ्ने वाली है । तो आपको इस सपने से डरने की वजय खुश होना चाहिए ।

सपने में अदृशय आत्मा से बातें करना Sapne me aatma se bat karna

अगर  आप एक महिला है और आप को सपना आता है की आप किसी एसी जगह जाते है जहां पर बहुत अंधेरा हो और आप को कोई आवाज लगाता है आप अधेरे में कैस कुछ चीजों को देख पाते है और कुछ चीजों को नहीं देख पाते है तो आप को एक आवाज आती है की में आपसे बात करना चाहता हु, केवल आप आवाज ही सुनते है उसका शरीर आपको बिकुल ही दिखाई नहीं देता है आनी सपने में आप एक आत्मा से बात करते है तो ये सपना महिला या लड़की के लिए बहुत अशुभ संकेत  देता है अगर आप अविवाहिता है और आपको ये सपना आ जाता है तो इसका सीधा मतलब है की आपको आने वाले समय में कोइ बहुत बड़ा धोका देने वाला है और आप शादी शुदा महिला है और आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आप विधवा होने वाली है ।

सपने में आत्मा से लड़ना Sapne me aatma se ladna

सपने में आप पर कोई बुरी आत्मा या नकारात्मक आत्मा आक्रमण कर देती है और अटेक करने के बाद आप बुरी आत्मा से बचने के लिए इधर-उधर जान बचाते हुए भागते है । लेकिन आपको आत्मा  जाने नहीं देता है तो अंत में आपको गुस्सा आ जाता है और आप आतमा को अपने हाथो में पकड़ लेते है और भूत को बहुत बुरे तरीके से मारते है,यानि आप भूत को लड़ाई में भूत बुरी तरीके से हरा देते है तो ये सपना आपके लिए सम्मान में बढ़ोतरी का संकेत देता है की आने वाले समय में आप् हर कठिनाइयों का सामना करने में सक्षम हाँगे और सक्षम के साथ-साथ आपका सम्मान भी बढ्ने वाला है ।

सपने में आप आत्माओं के साथ लड़ रहे होते है और आत्मा आपको हरा देती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपके ऊपर मूषिबतों का पहाड़ टूटने वाला है ।

सपने में आत्मा को मारना Sapne me aatma ko marna

दोस्तों आप सपने में खुद को एक तांत्रिक के रूप में देखते है या जादूगर के रूप में देखते है । आप देख्त है कियाप बुरी आत्माओं को पकड़कर मार रहे है , आप उन्हे सही रास्ते पर लाने के लिए उन्हे प्रताड़ित कर रहे है । आप चाहते है की ये नकारात्मक शक्ति वाली आत्माए लोनों को परेशान ना करें । आप आत्माओं को कुछ अच्छा सिखाने के लिए उनकी पिटाई कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना आपको मुसीबतों से छूटकारा मिलने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप जिन मुसीबतों में फंसे हो आने वाले दिनों में आप इन मुसीबतों से बाहर निकल जाओगे ।

इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की वर्तमान समय में आपके जो भी परिवारजन गलत रास्ते पर चल रहे है आपका कहना नहीं मान रहे है , अपने मन के अनुसार उल्टे काम कर रहे है । वो भी इस सपने के बाद अपने आप ही सही रास्ते पर आ जाएँगे । तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना कुल मिलाकर एक शुभ संकेत देता है ।

सपने में बहुत सारी आत्माएं देखना Sapne me bahut sari aatma dekhna

नमस्कार दोस्तों आत्माएं ज़्यादातर उनही लोगों को दिखाई देती है जिनका चित कमजोर होगा है या जो लोगो भूत प्रेत से ज्यादा डरते है । क्योकि सकारात्मक शक्ति वाले इंसान पर ये आत्माएं हावी नहीं हो सकती है । क्योकि उनके पास इन नकारात्मक शक्तियों से लड़ने के लिए हिम्मत और होसला होता है । जिस प्रकार एक कमजोर इंसान पर कई सारी बीमारियाँ अटेक कर देती है उसी प्रकार ये नकारात्मक शक्ति भी मानसिक रूप से कमजोर इंसान को ही अपना शिकार बनाती है ।

अगर सपने में आपको एक साथ बहुत सारी प्रेत आत्माये दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है ।

 इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपके परिवारजन पर मौत का खतरा बढ्ने वाला है । इस सपने के बाद आपको अपने परिवारजन का अच्छके से ख्याल रखना चाहिए । उनको किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर डॉक्टर की सलाह लें। अगर आपको लगे की मेरा परिवारजन अजीब व्यवहार करता है । या इसी हरकतें करता है जैसी उन्होने कभी नहीं की । यानी आपको अपने परिवारजन के व्यवहार में नकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है तो आप तुरंत किसी ऐसे इंसान से मिले जो आपके घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर कर दें । इसके साथ ही आपको हर शाम को आरती के समय हनुमानचालीसा का पाठ करना चाहिए ताकी आपके घर में नकारातमक शक्तियों का प्रेवेश बंद हो सकें ।

सपने में आत्मा को वस में करना Sapne me aatma ko vas me karna

दोस्तों भूत-प्रेत और आत्माओं को वस में करना हर किसी के हाथ में नहीं है । ये कार्य को कोई प्रसिद्ध तांत्रिक या साधू ही कर सकता है । सपने में आप देखते है की आप एक आम इंसान है फिर भी आपने एक आत्मा को अपने वस में कर रखा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप आंपने दुश्मनों को अपने अधीन कर दोगे। आप अपने दुश्मनों पर आसानी से विजय प्राप्त कर लोगे । इस सपने के बाद आपके अंदर का डर-भय बिलकुल ही खतम हो जाएगा । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में आत्मा पीछा करना Sapne me aatma ka picha karna

सपने में आप देखते की एक प्रेत आत्मा आपके पीछे पड़ जाती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपकी आर्थिक स्थिति के खराब होने का संकेत देता है । अगर वर्तमान समय मैं आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी चल रही है उस दौरना आप सपने में एक प्रेत आत्मा को आपका पीछा करते हुए देख लेते है इसका अर्थ है की आपकी आर्थिक स्थिति में गिराव होने वाला है ।

अगर आप एक किसान है और सपने में आप देखते है की कोई अच्छी आत्मा आपका पीछा कर रही है वो आपको कुछ देना चाहती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कृषि क्षेत्र में बहुत बड़ा लाभ देखने को मिलने वाला है । आपके खेत में रिकॉर्ड तोड़ फसल होने वाली है ।

अगर सपने में कोई विधारथी एक आत्मा को अपना पीछा करते हुए देख लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उसकी परफॉर्मेंस गिरने वाली है । वो चाहकर भी अच्छा परफोरमेंस नहीं कर पाएगा । इस सपने के तुरंत बाद आपको हनुमान जी की पाठ-पूजा करनी शुरू कर देनी चाहिए ताकी आपको नकारात्मक शक्तियों से छूटकारा मिल सकें ।

सपने में अपने परिजनों की आत्मा देखना Seeing family members spirit in dream

दोस्तों अगर आपके माता-पिता या परिजन किसी हादसे का शिकार हो गए है और जिसके कारण उनके मन की बहुत सारी इचायन अधूरी रह गए हो ,जिन अधूरी इच्छाओं के कारण आपके माता-पिता भूत बन गए, सपने में आप अपने माता-पिता या परिवारजन की हादसे वाली जगह देखते और आप देखते है की उस जगह पर आपके माता-पिता खून से सने हुए कपड़े पहन रखने है, और उनके कपड़े बुरी तरह से फटे हुए है तो ये सपना आपके लिए लिए अशुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आगामी दिनों में आप किसी के साथ नए संबंध स्थापित करने वाले है जिसके चलते आप अपना परिवार भी बसाने का संकेत भी हो सकता है।

इसके साथ अगर सपने में आपके माता-पिता का भूत आपसे कुछ मांगते है तो आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है की जिस रिश्ते में आप बंधने वाले है उनसे सावधानी बरतनी होगी या आपको उन लोगों से संभलकर रहना होगा । आप उनको कोई भी ऐसी राज की बात ना बताएं जिससे आपका वो गलत फायदा उठाएँ आ फिर आपको ब्लेक मेल करें ।

इसके विपरीत अगर आपको सपने में अपने परिजन की आत्मा दिखाइ देती है जो आपको नौचने की कौशिश कर रही है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका अपने परिजनों के साथ बहुत बड़ा झगड़ा होने वाला है । ये झगड़ा इतना बढ़ जाएगा की आने वाले दिनों में आपके रिसते टूटने की नौबत आ जाये । तो इस सपने के बाद आपको छोटी-छोटी बातों पर विवाद खड़ा करना बंद कर दें, क्योकि ये छोटी लड़ाई ही आगे चलकर बड़ा मुदा बन आयेगा और हमेशा के लिए आपके रिसते खतम कर देगा ।

अगर आप सपने में देखते है की आपके परिजन के साथ आपकी भी मौत हो जाती है और आपकी आत्मा शरीर से बाहर निकल जाती है तो ये सपना इस आपकी विवस्ता को दर्शाता है । की आने वाले समय में आपके पास सब कुछ होगा लेकिन आप चाहकर उस काम को नहीं कर पाओगे जिसे आप बचपन से करना चाहते थे । यानी ये सपना आपकी इच्छा अधूरी रहने का संकेत भी देता है ।

सपने में खुद की आत्मा देखना Sapne me khud ki aatma dekhna

एक विजिटर का सपना – नमस्कार गुप्ता जी सर , मेरा नाम मोहित भड़ाना है । में उतर प्रदेश के गाजियाबाद का रहें वाला हूँ , में एक प्राइवेट संस्था में काम करता हूँ । जो गरीब बच्चों का पालन-पोषण करती है । कल में सस्थान से ड्यूटि पूरी करके अपने घर की तरफ आ रहा था ,मैंने एक बस में बैठ गया। सीट पर बैठते ही मेरे आँख लग है । क्योकि आज में बहुत जादा थका हुआ था। दो दिन से मेरा दिमाग खराब हल रहा था ।

 मेरे को हमारे सीनियर ने कुछ काम दिये थे वो समय पर नहीं कर पाया था । जिसके कारण मेरे को सर की डांट सुननी पड़ी थी । में जैसी ही बस में बैठा मेरे आँख लग गई । तभी मेरे को एक सपना आता है । में सपने में देखता हूँ की हमारी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई है । मेरे गाड़ी में मेरे माँ, पत्नी और बच्चे थे । गाड़ी टकराने से गाड़ी पलट गई थी मेरे परिवार वालों को कुछ नहीं हुआ । उनको केवल छोटी-मोटी चोट ही आई थी । मेंने सीट बेल्ट नहीं बांध रखा था इसलिए में काँच को तोड़ते हुए सड़क पर जा गिरा जिससे मेरा सर टकरा जाता है और मेरा मौत हो जाती है ।

सड़क पर मेरे लाश पड़ी है , मेरे लाश के पास खड़ी मेरे पत्नी और मेरे माँ ज़ोर-ज़ोर से रो रही है । मेरे बच्चे इधर-उधर घूम रहे है । मेरी आत्मा मेरे लाश के पास बैठी है । में अपनी ही लाश को देखकर उसे उठाने की कौशिश कर रहा हूँ । मेरे शरीर से खून निकाल रहा है । में उस खून को हाथ से रोकने की कौशिश करता हूँ । फिर भी खून नहीं रोक पाता हूँ । मेरे माँ कहती है । मोहित तू हमे छोडकर क्यों चला गया है । तेरी माँ और बच्चो के लिए एक बात खड़ा होजा। तेरे अलावा इस दुनिया में हमारा कोन है । अपनी माँ को देखकर में भी ज़ोर-ज़ोर से रो रहा था । में अपनी के पास जाकर बोलता हूँ ।

में जिंदा हूँ माँ, लेकिन मेरे माँ रोती ही रहती है, को कोई जवाब नहीं देती है । में अपनी माँ का हाथ पकड़ने की कौशिश करता हूँ लेकिन पकड़ नहीं पाता हूँ । तभी मेरे को अजीब सा महसूस हो रहा था । तभी में दौड़कर माँ लिए लिए पानी का गिलाश लाने के लिए सड़क के दूसरी और जाने के लिए दौड़ता हु, तभी मेरे ऊपर से एक ट्रक गुजर जाता है , लेकिन मेरे को कुछ नहीं होता है । तभी मेरे को समझ में आ गया की में तो मर गया हूँ । ये मेरे लाश है में इसलिए अपनी माँ को नहीं छू पा रहा हूँ की मे तो एक आत्मा हूँ । इतना पता चलते ही में ज़ोर-ज़ोर से रोने लगा लेकिन मेरी आवाज किसी को सुनाई नई देती है ।

तभी आसमान से एक तेज रोशनी पड़ती है । रोशनी पड़ते ही मेरे को तेज जलन होती है और में ज़ोर से चीखता हूँ । वो चीख वास्तविकता में होती है । मेरी आंखे खुली तो में अपने आपको बस में पाता हूँ । मेंने देखा की मेरा स्टॉप तो लगभग दश किलोमीटर पीछे रह गया । में अपने घर आकर अपने बच्चों और अपनी माँ को गले लगा लिया । मेंने ये डरावना सपना अपने घर वालों को नहीं बताया । अगर बता देता तो वो बहुत ज्यादा डर जाते। क्योकि मेरे परिवार में मेरे अलावा और कोई कमाने वाला नहीं है ।

गुप्ता जी सर मेरे को इस सपने से बहुत ज्यादा डर लग रहा है । मेरे को अपने परिवार वालों की बहुत चिंता हो रही है । गुप्ता जी आप मेंने अपनी मौत को इतने नजदीक से देख लिया । जिनती नजदीक से मैंने अपनी ज़िंदगी को भी नहीं देखा था । ये सपना क्या कहना चाहता है । कृपा करके मेरे सपने का जल्द से जल्द जवाब दें । जब तक आप जवाब नहीं देंगे मे ऑफिस नहीं जाऊंगा । क्योकि मेरे को एक्सिडेंट का डर लग रहा है । Ans-नमस्कार मोहित जी आपको इस सपने से ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है। आप अपने काम पर जाइए । सपने के कारण अपने काम को बंद मत कीजिये । आप जो काम कर रहे है नसीब वालों को ही मिलता है ।

आप अपनी जीवना चलाने के लिए बहुत सरी ज़िंदगियों को चलाते है । ये सपना एक्सिडेंट, हादसा या मौत से संबन्धित नहीं है । ये सपना बीमारी से संबन्धित है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी ऐसी बीमारी से ग्रसित होने वाले है जो लंबे समय तक आपका पीछा नहीं छोड़ेगी । इस सपने के बाद आपको अपने स्वस्थय के प्रति सतर्क रहें की जरूरत है । आप किसी भी बीमारी को छोटी बीमारी समझने की भूल ना करें

नमस्कार दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में आत्मा देखना आपको कैसी लगी आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है । क्या आपको इस पोस्ट में अपना सपना मिला , अगर आपको इस पोस्ट मैं अपना सपना नहीं मिला है तो आप हमे अपना सपना कमेंट बॉक्स में लिखकर भेजे ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (57)

  • hlo sir m swati ....mujhe roj bhut darawne sapne aate h mujhe aatma dikhai deti h or mujhse yhi khti h ki wo mujhe nhi chhodegi m chahe jo Kar lu wo kisi bhagwan s nhi darti h chahe jo mantra padhu ....mandir m b aa jati h sapno m ......mujhe kabhi kbhi jinda lashe dikHayi deti h wo b 11 ladies ki .....sir plzzz meri help kijiye ....btaiye mujhe ese sapne kyu aate h m koi horror movies ya story b nhi dekhti fr b.....mne locket bhi pehen rakha h bHgwan ki murti b sath rakh k soti hu fr b mko y sapne aane Band nhi hote h kya kru sir plzzz help me

  • Sir mene spane me ek kala saya jo meko chune ke kosis kar rha thaa ya kar rhi thee or aksar he meko atam ke sapne ate rahte hi esa kyu hota hi lakin abki baar to me bhut dar gya hu plese sir solution btao

    • सूरज जी आपके अंदर नकारात्मक आदतों का प्रवेश होने वाली है आप समय रहते खुद को संभाल लें नहीं तो आपके लिए बुरा साबित होगा ।

  • Sir mere sapne mei aatma aayi jo mere parivaar ki sadasya thi but mujhe uski shakal yaad nhi...voh buri aatma thi toh apne parivaar Ko bachane ke liye pandit ne kaha ki uss aatma ko ghar mei hi band kr dena aur uski koi bhi cheez apne saath na rakhna....mene uss aatma se ladai ki aur usse kamre mei band kar dia but end mei jab mei ghar ke bahar nikli toh uska locket mere gale mei tha aur uske haste hue chehre ka pratbhim mere saamne dikhayi de raha tha! Pandit ne sapne be bataya tha ki agar aatma ka. Koi bhi saaman bhaar raha aur kisi ke bhi contact mei Raha toh voh usko Vash mei kr legi but mei daar nhi rhi thi...mei bhot bahaduri se lade ri thi....bas mei locket ko dekhkar usse nikalne waali ti ki jabi meri needh toot gyi!🙂🙏
    I am 17yrs old help w/ this!!!!

    • नमस्कार नैशनव जी ये सपना आपेक लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना बताता है की जलद ही आपके साथ कुछ गलत होने वाला है।