सपने में हाथ या पैर पर काला सांप काटना क्या अर्थ है ?
सपने में काले साँप का काटना Sapne me kale sanp ka katna hath ya pair par -नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपनेमे डॉट कॉम में । हमारा हिन्दू धर्म हमेशा से ही प्रकर्ति के पक्ष रहा है। हिन्दुओ ने प्रकर्ति की हर उस चीज को पूजा है जिससे मानव कल्याण हो जिससे सभयता बची रहे । किसी सनातनी के घर जब कोई साँप आ जाता है तो उस पर भी कर दी जाती है। क्योकि इसे नागदेवता के रूप में हमारे लोग पूजते है। कई बार आत्मरक्षा के लिए सर्प को मारना होता है वो एक अलग बात है। आज हम बात करेंगे की सपने में अगर आपको कोई काला साँप काट लेता है या आपको सपने में काला साँप डस लेता है तो इसका क्या अर्थ होता है। तो चलिये दोस्तों काले साँप से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।
सपने में काले साँप का डसना Black snake bite in dream in Hindi
आध्यात्मिक अनुष्ठान और मंत्र इस अवधि की उपचार प्रकिया का हिस्सा है । साँप का काटना शारीरिक रूप से खतरनाक होने के साथ-साथ आत्मा के लिए भी खतरनाक है। अगर आपको कोई काला साँप काट लेता है और आप अपनी आत्म रखा के लिए उस सांप पर लाठी से हमला करके इसे मार देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके चलते आप अपने खटरनाक दुश्मनों से अपनी रखसा कर सकते है। आप पर काला साँप अकरमन कर रहा है तो इसका अर्थ है की आपके या दूसरेओन के प्रति आक्रमक रूप से काम नहीं कर रहा है। परिवर्तन और शक्ति के आपके भाय का प्रतिनिशित्व कर सकता है।
अगर काला साँप आको काटकर आपके सामने खड़ा रहता है तो ये सपना आपको जगाने का काम करता है की आप जाग जाइए आप किसी ऐसे असाधय में पड़े है जिसका इलाज अपने आप संभव नहीं है। आप अपने आपको चुनौती दे रहे है की जिस प्रकार आप सोये रहेंगे उसके चलते आपके लोग आपको ठगकर कब कहले जाएगे आपको पता तक नहीं चलेगा। इसके साथ ही ये सपना अपना लक्षय निरधरणा करना का संकेत भी देता है । अगर आपको लगे की मेरे जीवन में मेरे हाथों से कुछ छूट रहा है तो आपको कुच्छ ऐसा करना चाहिए जिससे आपके सपने सकरतमकता में बादल सके। सपने में काला सांप को काटते हुए देखना-
सपने में पैर पर काला साँप काटना या पंजे पर काटना Black snake bite on foot in dream in Hinduism
दोस्तों ज़्यादातर है जब किसी जंगल या किसी ऐसी जगह पर जाते है जहां पर झरीले जीवो का खतरा होता है तो वहाँ पर पैदल चलते समय हमे जहरीले जीव काट सकते है। क्योकि जब हम पैदल चलते जब हमारा पैर किसी घास फूस वाले जगह पर टिक जाता है तो हमे एहसास नहीं होता उसके नीचे साँप हो सकता है। ज़्यादातर केस में साप उसी वक्त इसनान को काटते है जब उन पर हमारा पैर रखा जाता है। जब आत्मरक्षा के लिए साँप हमे डस लेते है। सपने में पैर पर काले साँप का काटना हमारे लिए दो अर्थ देते है
मूल्यों पर फिर और अनुसमरन
आपके सर्वोचन उद्देश्य के साथ संरेखकीट एक मुलय है- आप सपने में देखते है की एक काला साँप आपके बाए पैर को डस लेता है तो ये सपना आपके जीवन के रुख और आपके मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है। जो आपको जीवन में दिशा देने का काम करते है । तो आपको हर चीज को जीवन की दिशा के साथ जोड़कर देखना होगा। अगर आपको बार बार काला साँप बाए पैर को कातता है तो ये सपना आपके मूल्यों पर फिर से गहराई से विचार करने के लिए आपको अनुसमरक करने का काम करता है । आपको किसी प्रकार का निर्णय लेने से पहले आपको इस बात का पता होना चहाइए की आप्क कौन है और क्या आप सफल होंगे।
दूसरों द्वारा थोपा गया एक मूल्य
सपने में आप देखते है की आपके दाहिने पैर पर कोई काला साँप काट लेता है तो ये सपना इस आपके लिए एक चेतावनी या सलाह का काम करता है। आपको ये सपना मार्ग निर्देशित करने का संकेत देता है। आप जिन चीजों को वर्तमान समय में मूल्य दे रहे थे । तो आपको इस सपने के बाद उन मूल्यों की जांच करनी चाहिए । आप जिन चीजों के लिए खड़े हुए थे । आप उन मुद्दों से भटक गए है । आपको फिर से उन मुद्दों के बारे में सोचना होगा।
class="wp-block-heading">सपने में पैर लात या पिंडी पर काले साँप का काटना Black snake bite on leg in dream meaning
दोस्तों और लात में अंतर होता है। जब हम कहते है की साँप ने पैर पर काट लिया इसका अर्थ सपने में टखने से नीचे वाले हिस्से यानी पंजे (foot) पर काट लिया है और जब कहा जाये की साँप ने लात को काट लिया लिया है यानी टखने से ऊपर वाले हिस्से और घुटने से नीचे वाले हिस्से (Leg)में साँप ने काटा है तो ये सपने हमारे लिए अलग –अलग अर्थ देते है।
आंतरिक विकाश का प्रतीक–
अगर कोई काला साँप आपके टखनों से ऊपर पबाए पैर को काट लेता है त्ये सपना आपके लचीलेपन और प्रवाह के साथ जाने की क्षमता को प्रतिनिधित्व करता है । की आने वाले दिनों में कई ऐसी चीजों को रोकने वाले है जो आपके लिए बहुत जरूरी थी। आने वाले दिननो आप अपनी आध्यात्मिक यात्रा और विकाश की प्रकिया को बंद कर देंगे
अगर को कालासंप आपके बाए पैर को पकड़ लेता है फिर आपको साने लग जाता है तो ये सपना आपको बताता है की आने वाले समय में आप अपनी आतयातमीक यात्रा को बीच में ही रोक देंगे । आपको कोई नौकरी और पैसों का लालच देकर आपसे सब कुछ छीन लेगा।
बाहरी विकाश का प्रतीक
अगर कोई काला साँप आपकी दायीं पिंडी या घुटनों से नीचे काट लेता है तो ये सपना आपके बहरी विकाश को दर्शाता है। की आप आने वाले दिनों में अपना बाहरी विकाश करने वाले है और आपके अंदर जो आंतरिक इच्छा है आप उस इच्छा को दुनिया के सामने प्रकट करने वाले है।
आप के पैर को यदि कोई काला साँप डस लेता हैट ओ ये सपना आपकी अपनी जीवन की दिशा को लेकर भयभीत और अनिश्चितता को भी दर्शाता है। आप इस बाद का निर्णय नहीं कर पा रहे है की आप दुनिया के सामना क्या प्रकट कर रहे है । या क्या प्रकट करना चाहते है। इस सपने के बाद आपको अपनी इछों को पहले अच्छी तरह से एनलाइज करे बाद में इन इचका को दुनियाँ के सामने प्रदर्शित नरेन नहीं तो आपका पोपट बन सकता है। वैसे ये सपना आपके लिए एक चेतावनी है।
सपने में हाथ पर साँप काटना Snake bite on hand
दोस्तों हमे हाथ पर साँप काटने से संबन्धित दो प्रकार के सपने आते है जिसमे दाया हाथ और बायाँ हाथ सामील है । तो चलिये डोसोत्न एक एक सपने के अर्थ को जानने का प्रयाश करते है-
दायाँ हाथ पर साँप काटना–
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है की आपके दायें हाथ के पंजे पर आपको कोई साँप काट लेता है तो ये सपना बाहरी परिदृश्य का प्रतिनिधित्व करता है । ये सपना आपकी अपनी वास्तविकता के बारे में भी बताता है। आप देखते है की एक काले साँप ने आपके हाथ को काट लिया तो इसके बाद आपका द्यान किसी ऐसी चीज या ऐसी जगह पर आकर्षित होने वाला जैसा कभी नहीं हुआ था हो सकता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में आप भटक सकते है। तो इस सपने से आपको सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
बाए हाथ पर साँप का काटना–
सपने में अगर कोई काला साँप आपके बाए हाथ को काट लेता है यानी आपके बाए हाथ के पंजे को काटता है तो ये सपना देखने मैं अशुभ प्रतीत होता है । लेकिन इस सपने का संकेत आपके लिए शुभ माना जाता है। आपका द्यान एक जगह आक्रसित हो जाएगा जिसके बाद आपको निश्चित ही सफला मिलेगी। आप इस सपने के बाद अच्छे बुरे की अच्छे से परख कर सकेंगे। आपको बिना ठोकर खाये ही सबक के बारे में पता चल जाएगा। अगर सपने में किसी दूसरे इंसान के बाए हाथ पर साँप काट लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका डर गहरा होने वाला है।
सपने में भुजाओं पर काला साँप काटना Snake bite on arms in dream meaning
अगर आपको सपने में अपने हाथ के पंजे से ऊपर की तरह साँप खाता है तो ये सपना आपके लिए क्या संकेत देता है। चलिये-एक एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है-
दाहिनी भुजा पर-
अगर आपको सपने में एक काला साँप अपनी दाहिनी भुजा पर काटता हुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए गोरव का प्रतीक माना जाता है। की आपमे जितनी ताकत नहीं है जितनी आप प्रदर्शित करने की कौशिह कर रहे है । इस सपने के बाद आपको खुद का अघमंड त्यागना होगा। नहीं तो आने वाले दिनों में आपको कोई शारीरिक रूप से जख्मी कर सकता है।
इसके साथ ही आपको उन लोगो को इगनोर नहीं करना चाहिए जो दिखने में कमजोर लगते है। क्योकि वही लोग आपके लिए हानिकारक सिद्ध होने वाले है जिस आप तुच्छ मन रहे है। अगर आप कोई गलती करते है तो आपको उन लोगो से भी माफ़ी मांग लेनी चाहिए।
बाईं भुजा पर-
अगर कोई काला साँप आपकी बाई भुजा पर काट लेता हैट ओ ये सपना आपके लिए अचेतन खंता या अचेतन शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। की आने वाले दिनों में आपके अनार ऐसी शक्ति विक्षित होने वली है जिसके चलते हुए आप किसी भी प्र्कर का काम चुटकियों में कर दोगे। इसके साथ ही ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का संकेत भी देता है की आपके पास एक अगलत प्रणाली है जिसके चलते हुए हुए आप कुछ फ़ेलसे गलत ले सकते है । इस सपने के बाद आपको मजबूत रहने की जरूरत है।
इन सपनों को भी जानें…
सपने में काला बंदर देखने के अर्थ
सपने में काला साँप काटना निम्न भाव को दर्शाता है
1 दुश्मन को तुत्त्छ समझने की भूल
दोस्तों हम अपने दुश्मन को कमजोर समझ कर उसे इगनोर कर देते है जिसके कारण हमे इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है। क्योकि जायदातार हमे यही देता है की जो ताकतवर होता है दुनिया उसी से डरती है। क्योकि हमारे मन में उस व्यक्ति के प्रति रुतबा मान-सम्मान और उसके ताकतवर होने का एहसास रग-रग में समा जाता है। जिसके कारण हम उसे इतना ज्यादा महत्व देते है।
जबकि एक छोटे और गरीब इंसान को इसलिए महत्व नहीं देते है की क्योकि वह आर्थिक रूप से सबल नहीं है और उसके पास पूरे संसाधन नहीं है की आप उसका कुछ बिगाड़ सके। इसलैये हम एक मामूली इंसान को इगनोर कर देते है। बात करते है सपने की अगर आप सपने में मरा हुआ साँप देखते है और वो मरा हुआ साँप आपको काट लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको वही दुशमन नुकसान पहुंचाने वाले है जिसे आप मामूली और तुत्च समझ रहे थे।
2 बचाव के लिए प्रयास निर्थक
कई बार हम ऐसी मूषिबत में फस जाते है जिससे हम बचना तो चाहते है लेकिन हमे कोई ऐसा आधार नहीं मिलता है जिसके सहारे हम बच सके। अगर आप पानी के बीच तैर रहे है और अचानक से खतरा मालूम होता है तो हम किनारे की तरफ दौड़ते है लेकिन पानी के अंदर एक निश्चित गाती से दौड़ सकते है। खगरे की स्पीड हमसे ज्यादा होती है तो हम चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते है। दोस्तों बात करते है सपने में आप सपने में देखते है की आप पानी के बीच नहा रहे होते है तभी आपको एक साँप काटने की कौशिश करता है ।
तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बाटत है की आने वाले दिनों में आप अपने रुतबे नाम और अपनी गरिमा को बचाने की कौशिश खूब करोगे लेकिन । आपको गिरने वाले ब्यक्ति बहुत ज्यादा होंगे । जिसके कारण आपके सारे प्रयाश निर्थक हो जाएगे।
3 आत्म नियंत्रण खोने का संकेत देता है
दोस्तों आप सपने में देखते है की आप किसी काम के लिए जा रहे होते है और कोई लंबा साँप आपके शरीर पर लपेटा मार लेता है । जिसके बाद आपके शरीर के विभिन्न हिस्सों को काटने लगता है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आप खुद का नियंत्रण खो सकते है। हो सकता है की आप किसी ऐसी मूषिबत में फस जाये जैक्स कारन आपका दिमाग चलना बंद हो जाये की इस मूषिबत से बाहर कैसे निकला जाये। इस सपने के बाद आपको भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए। ताकी भावगन शिव के गले में पड़ा वासुकि खुश हो जाये।
4 विकल्प खतम हो सकते है
साँप जब आपके पीछे दौता और आप दौड़कर थक जाते है तो इसके बाद आपको वो साँप पीछे से काट लेता है। साँप आपकी एडी पर हमला करके आपको लहूलुहान कर देता है तो ये सपना आपके लिए विकल्प खत्म होने का संकेत देता है की आपके पास आने वाले दिनों में कोई विकल्प नहीं बचेगा की क्या किया जाए और क्या नहीं करें। आप जिस दिशा में जाओगे आपके दुश्मन आनसिक रूप् से आपका पिच्छहा करते रहेंगे। आप चाहकर भी आपने आपको नहीं बचा पाएगे। आपके दुश्मन आप पर लगातार घात करने की कौशिश करेंगे। आप उनसे बचने के लिए कई प्रकार के रास्ते अपनाएँगे लेकिन अंत में आपको रास्ता नजर नहीं आयेगा की इनसे कैसे छूटकारा पाया जाये।
सपने में दो साँपों का काटना Sapne me do kale sanp katna
दोस्तों आप सपने में देखते है की आपको एक साथ दो साँप काट लेते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आपकी सम्पूर्ण बीमारी फिर से तेज होने वाली है। अगर आपको सपने में दो काले साँप निगल आपको पूर्ण रूप से जख्मी कर देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसी परिस्थिति से गुजरना पड़ेगा जिसके चलते हुए आपका हर काम विफल होगा। जब आप एक समस्या से बाहर निकलेगे तो दूसरी समस्या में पड़ जाएँगे।
अगर आपको दो साँप काटने के लिए आप पर लपकते है और आपको काट नहीं पाते है तो ये सपना आपको सतर्क करने का काम करता है की आने वाले दिनों में आप पर तीन या चार व्यक्ति अटेक करने वाले है। आज इस सपने के बाद जब भी घर से बाहर जाएँ । सोच-समझकर जाये। नहीं तो आपके पुराणे दुश्मन आप पर घात लगा सकते है। जबकि सपने में एक काले साँप का काटना पदोनता और व्यापार में बढ़ोतरी का संकेत देता है।
नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में काले साँप का हाथ या पैर पर काटना कैसा संकेत होता है शुभ होता है या असुभ । दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी । अगर आपको हमारी पोस्ट अछी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेर करें ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। अगर आपको इस सपने में पूर्ण जानकारी नहीं मिली है अगर आपकी कोई जानकारी अधूरी रह जाती है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।
धन्यवाद दोस्तों ।