X

सपने में झाड़ू लगाना शुभ या अशुभ Sweeping in Dream in Hindi

सपने में झाड़ू लगाना, सपने में झाड़ू लगते देखना, Sweeping in dream in hindi, Sapne me jhadu lagana-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आज हम जानने वाले है की सपने में झाड़ू लगाना कैसा होता है या सपने में खुद को झाड़ू लगते हुए देखना कैसा है व सपने में किसी और को झाड़ू लगते हुए देखना कैसा होता है। दोस्तों झाड़ू का इस्तेमाल ज़्यादातर टोने-टोटके और झाड़ा लगाने में, नजर उतारने में, नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में किया जाता है । दोस्तो झाड़ू से जुड़े हुए बहुत सारे अपसगुण भी होते है जैसे घर में झाड़ू को खड़ा नहीं करते है, दो झाड़ुओं को सटाकर नहीं रखते है, झाड़ू को पैर से स्पर्श नहीं करते है, रात होने के बाद झाड़ू से सफाई नहीं की जाती है, झाड़ू से किसी को नहीं मारते है, जमीन पर पड़ी हुई झाड़ू के ऊपर से नहीं गुजरते है।

अगर कोई व्यक्ति ऐसा काम करता है तो उसके साथ सकून शस्त्र के अनुसार अशुभ घटना घटित हो जाती है। क्योकि हम झाड़ू को माँ लक्ष्मी की तरह मान-समान देते है। जिस प्रकार घर में माँ लक्ष्मी की पाठ-पूजा करने से धन की कमी नहीं आती है । अगर हम झाड़ू को जितना मान-सम्मान देते है या झाड़ू से घर की सफाई करते है तो हमारे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में झाड़ू लगाने से संबदन्धित सभी सपनों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। जैसे सपने में झाड़ू देखना, सपने में झाड़ू से सफाई करना, सपने में घर में झाड़ू लगाना, सपने में दोसरो के घर में झाड़ू लगाना, सपने में ऑफिस में झाड़ू लगाना , सपने में दुकान में झाड़ू लगाना, सपने में खुद को नोकरानी के रूप में देखना, सपने में दोस्त के घर पर झाड़ू लगाना, सपने में अपने कमरे में झाड़ू लगाना, सपने में गंदी जगह पर झाड़ू लगाना।

सपने में पानी में झाड़ू लगाना, सपने में झाड़ू से नाली साफ करना , सपने में नई झाड़ू लगाना, सपने में मंदिर में झाड़ू लगाना, सपने में सार्वजनिक स्थान पर झाड़ू लगाना, सपने में खुद को सफाई कर्मचारी के रूप में देखना सपने में अपने घर में झाड़ू लगाना, सपने में भगवान के कमरे में झाड़ू लगाना, सपने में आँगन में झाड़ू लगाना, सपने में घर के बाहर झाड़ू लगाना आदि तो चलिये दोस्तों झाड़ू लगाने से संबन्धित एक-एक सपने के बारे में विस्तार से चर्चा करते है।

सपने में झाड़ू लगाना Sapne me jhadu lagana

Sweeping in dream meaning- दोस्तों कई लोग झाड़ू लगाने के काम को छोटा काम समझते है। उनके अनुसार झाड़ू लगाना केवल घरेलू महिलाओं का होता है। लेकिन जिन लोगो के पास दुकान और ऑफिस है वो लोग अपनी ओफिस और दुकान में खुद झाड़ू लगाते है। बात करते है सपने के अगर आप एक महिला उर आप सपने में खुद को घर में झाड़ू लगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है।

जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपकी वो सभी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी जिसकी आप कई सालों से कल्पना कर रहे है। अगर आप सपने में खुद को गली या दूसरों के घर पर झाड़ू लगाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा परिवर्तन आने वाला है जिससे आपको आर्थिक लाभ मिलेगा । हो सकता है की आपको कोई सरकारी या गैर सरकारी जॉब मिल जाये।

अगर कोई पुरुष खुस को सपने में झाड़ू लगते हुए देखता है तो ये सपना भी उसके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार जल्द ही उसके जीवन में ऐसा व्यक्ति आयेगा । जो उसे जिदंगी की हकीकत से रूबरू कराएगा। फिर उसकी सभी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी। अगर कोई दरिद्र व्यक्ति खुद को झाड़ू लगते हुए देखता है तो इसका अर्थ है जल्द ही उसकी गरीबी खतम हो जाएगी।

सपने में खुद को झाड़ू लगाते देखना Sweeping myself in dream meaning in Hindi

दोस्तों कई लोगो का माना है की सपने में खुद को झाड़ू लगते हुए देखना अशुभ होता है । जबकि स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को झाड़ू लगते हुए देखना शुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको उस भ्रम से

मुक्ती मिलेगी। जिसका भार आप वर्षो से अपने सर पर ढोये हुए थे। कहने का अर्थ है की आप इस सपने के बाद हकीकत से रूबरू हो जाएगे जिसके बात आपकी इच्छा पूर्ण होने में देर नहीं लगेगी। आप सही दिशा में काम करने लग जाएगे। आप पहले जिस काम को छोटा समझते थे । इस सपने के बाद आपको छोटे काम से ही बड़ा आर्थिक लाभी मिलेगा। इस्क साथ ही ये सपना दरिद्रता खतम होने और मन की इच्छा पूर्ण होने का संकेत देता है।

सपने में गंदी जगह पर झाड़ू लगाना Sapne me gandi jagah par jhadu lagana meaning in Hindi

आप सपने में खुद को गंदी जगह पर झाड़ू लगाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपने जीवन में बहुत बडी नकारात्मक शक्ति से गुजरने वाले है। या हम कह सकते है की आप इस सपने के बाद आपकी सोच नकारात्मक हो जाएगी। आप जो भी काम करेगे पहले आपके दिमाग में नकारात्मक विचार आने लगेगे। जिससे आप पूर्ण रूप से उस काम पर नियंत्रण नहीं कर पाएगे।

जिससे आपका काम बीच में ही रह जाएगा। इसके साथ ये सपना इस बात का भी सनकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके रिसते कमजोर होते चले जाएगे। इस सपने के बाद आप अपने आस-पास के लोगो का आंकलन करे और देखने का प्रयाश करे की आप् कोई ऐसी गलती तो नहीं कर रहे है जिससे आपके रिसते टूट जाएगे। अगर आपको ऐसा महसूस होता है तो आप अपनी गलती में तुरंत सुधार करें।

इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को सपने में गंदी जगह पर झाड़ू लगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आप किसी चीज को लेकर बहुत ज्यादा परेशान है । आप परेशान होने की जगह उस चीज को समझने की कौशिश करें । ये सपना बताता है की आप बहुत ज्यादा तनाव महसूस करने वाले है। इसके अलाव ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की जल्द ही आपके कंधो पर जिम्मेदारियाँ बढ्ने वाली है।

सपने में भगवान के कमरे में झाड़ू लगाना Sapne me bhagwan ke kamre me jhadu lagana

हर हिन्दू घर में आपको भगवान की पाठ-पूजा का स्थान देखने को मिल जाएगा । कई लोगों के घर में तो अलग से छोटा मंदिर बना होता है। जबकि कई लोगों के घर में एक कमरे के अंदर एक आलमोरी के अंदर भगवान की पूजा की जाती है। आप सपने मे देखते है की आप अपने घर में उस कमरे में झाड़ू लगा रहे है जिस कमरे में भगवान की मूर्तियाँ राखी हुई है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । ऐसा सपना देखने पर आपके जीवन में धन हानी होगी। इस्के साथ ही आप का मन उदास रहने लग जाएगा । आप किसी एसी चिंता में डूबकर खुद को मोंन कर लोगे जिसका कोई ओचितय ना हो। इस सपने के बाद आपको घर में रखी सभी मूर्तियों की साफ सफाई करनी होगी। क्योकि इससे आपके सर से देवदोष दूर हो जाएगा।

सपने में किसी और को झाड़ू लगते देखना Sapne me kisi aur ko jhadu lagate dekhna

नींद में आप किसी और व्यक्ति को झाड़ू लगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार जल्द ही आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति प्रवेश करेगा । जिससे आपके व्यपार में कई गुना बढ़ोतरी होगी । आपकी अमदनी पहेल की तुलना में कई गुना हो जाएगा। अगर सपना देखने वाला कोई व्यक्ति नौकरी करता है तो इस सपने के बाद उसका प्रमोसन हो जाएगा। यही सपना ग्रहणी के लिए आराम मिलने और किसी शानदार ट्रिप पर जाने का संकेत देता है। अगर आप सपने में अपने किसी मित्र, या सगे –संबंधी को झाड़ू लगाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपनों का साथ मिलने वाला है।

सपने में दोस्तो के घर में झाड़ू लगाना Sweeping in friends,s house in dream in Hindi

आप सपने में देखते है की आप अपने दोस्त के घर में झाड़ू पोचा कर रहे है तो ये सपना आपके लिए कुछ सलाह देने का काम करता है। ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में जो आपके परेशानी चल रही है वो इतनी बड़ी नहीं है जितनी बड़ी आप समझ रहे है।  आप अपनी समस्या अगर अपने दोस्तों को बताते है तो कुछ ही दिनों में आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपको कई व्यकित ऐसे मिलेंगे जो आपको कई पकार की सलाह देंगे लेकिन आपको उनमे से किसी विशेष व्यक्ति को चुनना है । जो आपके लिये उपयोगी होगा।

अगर आपका दोस्त सपने में आपके घर में झाड़ू लगा रहा है तो ये सपना बताता अहि की आने वाले दिनों में कोई व्यक्ति जानबूझकर आपकी ज़िंदगी में प्रवेश करने की कौशिश करगे । आपसे झूठ-मूट के रिसते जोड़ने के अथक प्रयश करेगा। वो चाहगे का किसी परार में आपके परिवार का हिसा बन जाउ। लेकिन दोस्तों आपको ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

सपने में आँगन में झाड़ू लगाना Sapne me angan me jhadu lagana

दोस्तों हर घर में महिलाए अपने घर के आँगन में झाड़ू लगाती है। इसमे कोई इतनी सोचने वाली बात नहीं है। लेकिन दोस्तों यही काम आप अपने सपने में करते हुए देखते है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार एक अर्थ बंता है। जो आपके भविष्य से जुड़ी हुई जांकारी देता है। स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप लंबे समय तक स्वस्थ रहेंगे। अगर यही सपना किसी बीमार व्यक्ति को आता है तो इस सपने के बाद वह व्यक्ति कुछ ही दिनों में पूर्ण स्वस्थ हो जागा। अगर आके घर में कलेश रहता है तो इस सपने के बाद वो कलेश भी खतम हो जाएगा। इस सपने के बाद आपको माँ लक्ष्मी जी को धन्यवाद देना चाहिए।

सपने में अपने कमरे में झाड़ू लगाना Sweeping your room in dream in Hindi

सपने में आप देखते है की आप अपने खुद के कमरे में झाड़ू लगा रहे है। तो ये सपना आपकी पर्सनैलिटी को दर्शाता है। की आप एक ऐसे इंसान है जो अपने आस-पास साफ-सफाई पसंद करते है। खुद के कमरे में सफाई करना इस बात को बताता है की वर्तमान समय में आपके दिमाग में एक साथ कई बातें चल रहे है की इसको सुधारणा है उसको सुधारणा है । आप एक साथ बहुत सरी चीजों को लेकर परेशान चल रहे है। तो ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है की आप एक – एक करके सभी चीजों का सुधार कर सकते है। आपको एक साथ अपने दिमाग पर प्रेशर नहीं डालना चाहिए। आप इस बात का निर्णय ले की आपको कोनसी समस्या पहले सुलझानी है ।

इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आप कई कार्यों में कुशल है लेकिन आप इस बात को जानते है । आपके मन में ये डर है की मेरे हाथ से काम बिगड़ जाएगा। इस सपने के बाद आप अपने विचारों को मूर्त रूप देने की कौशिश करें। निश्चित ही आपको एक अपार सफलता मिलेगी । जिससे आपको आंतरिक मन की खुशी मिलेगी । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने से आपको खुश होना चाहिए।

इन सपनों को भी जाने …,

सपने में जूते देखना

सपने में साड़ी देखना

मंदिर देखना

स्वर्ग का सपना क्या संकेत देता है

शनिवार को साँप देखना

सपने में बंदर का काटना

बकरी देखना

सपने में मंदिर में झाड़ू लगाना Sapne mein mandir me jhadu lagana

अगर आप सपने में खुद को सफाई कर्मचारी के रूप में देखते है। आप किसी मंदिर के अंदर झाड़ू से सफाई कर रहे होते है । ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। जिसके चलते वर्तमान समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी। अगर आप दुखों से गुजर रहे है तो कुछ ही दिनों में आपको ऐसी खबर सुनने को मिलेगी । जिससे आपका सारा दुक्ख दर्द दूर हो जाएगा।

आप किसी अंजान व्यक्ति को मंदिर की सफाई करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति में सकारात्मक सुधार देखने को मिलने वाला है। अपकी परेशानियों को दूर करने में किसी अंजान व्यक्ति का हाथ होगा ।

अगर आप सपने में खुद को भगवान की भक्ति व आराधना में झूमते हुए भगवान के प्रेम-भाव में मंदिर में झाड़ू लगा रहे होते है तो ये सपना आध्यात्मिक अर्थ का संकेत देता है। जिसके चलते आपका झुकाव आध्यात्म की तरफ बढ्ने वाला है। जिसके चलते हुए आप भक्ति भाव से वो शक्तियाँ प्राप्त कर लोगे जिसके बारे में आपने कभी कल्पना की थी। तो सपने में मंदिर में सफाई करना शुभ संकेत देता है।

सपने में नया झाड़ू लगाना Sweeping with new groom in dream meaning in Hindi

वैसे हमे पता है की झाड़ू से सफाई करना शुभ संकेत माना जाता है । यदि आप सपने में खुद को नई झाड़ू से पहली बार सफाई करते हुए देखते है तो ये सपना आपने लिए नए अवसर मिलने के संकेत देता है। जिसके अनुसार आपने वाले दिनों में आपको कई सारे नए अवसर मिलेंगे । आपको इन में से किसी एक को चुनना होगा। इस सपने के बाद ऐसे अवसर को चुने जिसमे आर्थिक लाभ के साथ चेन और सुख भी सामील हो । ये सपना आपकी आर्थिक स्थिति को उच्च शिखर तक लेकर जाएगा।

अगर आपके दुश्मन आपके खिलाफ सजिस रच रहे होते है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आपने दुशमन की वो सभी रणनीति फ़ेल हो जाएग। क्योकि ऐसा माना जाता है की झाड़ू के अंदर सकारात्मक शक्ति का वास होता है । इसलिए झाड़ू को झाड़ा लगाने में भी काम लिया जाता है। ज़्यादातर मोर पंख की झाड़ू को काम में लिया जाता है।

दोस्तों कई लोग झाड़ू को माँ लक्ष्मी का रूप बताते है जो की सही नहीं है। माँ लक्ष्मी का झाड़ू का दर्जा देना किसी को स्वीकार नहीं है। धन की देवी माँ लक्ष्मी को आपने झाड़ू बता दिया। दोस्तों जिस घर में सुभा शाम झाड़ू से सफाई होती है उस घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है। उसके घर में हमेशा माँ लक्ष्मी का आश्रिवाद बना रहता है। अगर आप नई झाड़ू खरीदकर घर में झाड़ू से फैयाई करते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई खुश खबरी मिलने वाली है।    

सपने में पुरानी झाडू से झाड़ू लगाना Sapne purani jhadu se safai karna

आप खुद को पुरानी और टूटी-फूटी झाड़ू से सफाई करते हुए देक्थ्ते हैट ये सपना आपके आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में पुराने सिद्धान्त काम नहीं करने वाले है। आपको सकारात्मक परिणाम के लिए नए तरीकों को अपनाना पड़ेगा । अगर आपका रोजगार और आपका बिजनेस लगातार नीचे की और जा रहा है तो आपको इस सपने के बाद अपने बिजनेस को नए तरीको के साथ आगे लेकर जाना होता तभी आप प्रतिस्पर्धा के बाजार में टिक सकते है। इस सपने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। तो आपको इस सपने के बाद नए तरीको को अपलाई करके देखने होंगे।

सपने में सार्वजनिक जगहों पर झाड़ू लगाते देखना Sapne me sarwjanik jagah par jhadu lagana

दोस्तो आप सपने में खुद को सार्वजनिक स्थान जैसे म्यूजियम, धर्मशाला, पार्क, बाजार, सड़क, मोल, सरकारी विभाग आदि जगहो पर झाड़ू से सफाई करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर कोई बड़ी समस्या आने वाली है। वो समसया आर्थिक और शारीरक हो सकती है। हो सकता है की आपकी अर्थीक स्थिति खराब हो जाये। इसके अलावा ये सपना नौकरी छूटने का संकेत भी देता है। इस सपने के बाद आप किसी प्रकार का फैसला भावना में बहकर ना लें।

सपने में घर के बाहर झाड़ू लगाना कैसा होता है? Sapne me ghar ke bahar jhadu lagana

अगर आप एक महिला है और आप सपने में देखती है की आप अपने घर के आगे यानी अपने गेट के आगे झाड़ू लगा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा नहीं होता है। लेकिन हर महिला अपने घर के आगे झाड़ू लगाती है ताकी आने जाने वाले को अछा लगे । क्योकि घर की सफाई अनुमान बाहर से ही पता चल जाता है। ये सपना आपको किस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में किसी बात को लेकर लड़ाई होने वाली है। लड़ाई दो महिलाओं के बीच होगी।

तो इस संपने के बाद अपने गुस्से को नियंत्र रखें। अगर यही सपना किसी पुरुष को आता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में किसी परिवर्जन या पदोशी के साथ होने अववली है। इस सपने के बाद आप प्यार से पेस आए । अगर आप किसी को थोड़ा सा कड़वा बोलते है तो वो आप पर हमला कर देगा। ये सपना प्यार म्होबत कम होने का संकेत भी देता है। की आने वाले दिनों में आपका साथी आपकी तरह कम ध्यान देने वाला है।

सपने में स्कूल में झाड़ू लगाना Sapne me school me jhadu lagana

दोस्तों अगर आप सपने में किसी चपरासी को स्कूल में झाड़ू लगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए ज्ञान में बढ़ोतरी और दिमाग की सतर्कता को दर्शाता है। की आने वाले दिनों में आप पर माँ श्र्व्स्वती की कृपया होने वाली है । जिससे आपके दिमाग में ऐसे विचार आएंगे जिससे आपकी ज़िंदगी बदल जाएगी। अगर आप सपने में खुद को झाड़ू लगते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द आपको जल्द ही एक अपार सफलता मिलने वाली है। जिसके कहलते हुए आप हर काम में अपना उचत्तम स्थान प्राप्त करेंगे। इस सपने के बाद आपको अपने घमंड का त्याग कर देना चाहिए। अगर आप अपना घमंड त्यागकर आगे बढ़ेगे तो आपको भविष्य में कोई समस्या नहीं होगी। आप लोगों की सिकायत नहीं करेगे।

सपने में अपने घर में झाड़ू लगाना Sapne me apne ghar me jhadu lagana

दोस्तों अगर आप में अपने घर के कमरे में, अपने घर के आँगन और अपने सम्पूर्ण घर में झाड़ू लगते हुए देखते है तो ये सपने आपके लिए शुभ देते है। लेकिन इन सपनों का अर्थ थोड़ा थोड़ा भिन्न होता है। अगर आप अपने घर के आँगन में झाड़ू लगा रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय अछा बना रहेगा। अगर यही सपना किसी बीमार व्यक्ति को आता है तो इसका अर्थ की जल्द ही उसकी बीमारी ठीक हो जाएगा।

अगर आप सपने में अपने सम्पूर्ण घर में झाड़ू लगा रहे होते है। जिसमे सम्पूर्ण कमरे, आँगन और गवाड़ी आदि सामील हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके चलते आपको कोई ऐसी खुश खबरी सुनने को मिल सकती है । जिसका आप वर्षों से इंतजार कर रहे थे। इस सपने के बाद आपके घर का वातावरण भी बादल जाएगा। जो लोग पहले आपसे खफा रहते थे । वो अब आपको देखकर खुश होने लगेंगे।

सपने में छत पर झाड़ू लगाना Sapne me chhat par jhadu lagana

नमस्कार दोस्तों व्यकी अपने घर के आँगन और कमरे में हर रोज झाड़ू लगाता है। लेकिन छत पर झाड़ू कभी-क्बार लगाता है। जब कोई मेहमान आने वाले होते है या कोई बड़ा त्योंहार आने वाला होता है । उस समय छत की सफाई की जाती है। बात करते है सपने की अगर आप सपने में खुद को छत को पानी से धोते हुए देखते है । या सपने में छत पर झाड़ू लगते हुए देखते है तो ये सपना विजय का संकेत देता है।

अगर आप लंबे समय की किसी चीज की तैयारी कर रहे होते है तो आपको जीत हासिल होने वाली है। अगर आप छात को पानी झाड़ू से साफ कर रही होती है तो इसका अर्थ है की आपको कानूनी जीत मिलने वाली है। अगर आप कोई सरकारी कागज बनाने बनवाने के लिए दे रखे तो इस सपने के बाद आपको अप्रूवल मिल जागा। अगर कोई केश चल रहा है तो फेसला आपके पक्ष में होगा। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में झाड़ू-पोछा लगाना Sapne me jhadu pocha karna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप अपने घर में झाड़ू-पोछा कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए स्थान परिवर्तन होने का संकेत देता है। ये सपना आपके लिए शुभ होगा या अशुभ कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन इतना पता है की इस सपने के बाद आपको अपने घरवालों से दूर होना पड़ सकता है ।

सुबह-सुबह झाड़ू देखने से क्या होता है Sapne me subah-subah jhadu dekhne se kya hota hai

अगर आपको सुबह-सुबह झाड़ू के दर्शन होते है तो ये आपके लिए उत्तम माना जाता है। इसके चलते आपका पूरा दिन उत्तम रहेगा। आप दिन भर ऊर्जावान रहगे।कोई चाहकर भी आपका बुरा नहीं कर पाएगा।

बात करें सपने की तो अगर आपको सुबह के समय बार-बार झाड़ू से संबन्धित सपना आता है ।  तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप हर रोज दरवाजे के पीछे खड़ी झाड़ू देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में लगातार वाद-विवाद बढ़ रहे है। यही वाद-विवाद खतरनाक लगाई बन जाएगी। इस सपने के बाद आपको विवाद को शुरू होते ही निपटा लेना चाहिए।

सामान्य लोगों के द्वारा पूछे जाने प्राशन और उनके उत्तर-

1 झाड़ू लगाना क्या होता है?

Ans-दोस्तों धार्मिक मान्यताओं के अनुसार झाड़ू लगाने से घर में धन की कमी कभी नहीं होती है। ऐसा माना जाता है की जिस गहर में दिन में दो बार साफ-सफाई होती है उस घर में माँ लक्ष्मी की कृपया बनी रहती है।

2 घर में बार-बार झाड लगाने से क्या होता है?

Ans-वस्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप बार-बार झाड़ू लगते है तो ये आपके लिए सही नहीं होगा। इससे धन का विस्तार रुक जाता है। अगर घर में आप सूर्योदय के तुरंत बाद झाड़ू लगते है तो ये लालीमा का समय बहुत ही शुभ माना जाता है , नियति सफाई करने से घर में धन-संपदा बनी राहती है। ऐसा माना जाता है की कचरे के साथ आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा भी बाहर निकलती है।

3 सपने में झाड़ू मारने से क्या होता ह?

Ans-यदि आप सपने में खुद को झाड़ू मारते हुए यानी झाड़ू से सफाई करते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता हाइकी आने व्ले दिनों में आपके जीवन में शुभ दिन आने वाले है। आपके अब गुलामी के दिन खतम होने वाले है । इसके साथ ये सपना स्वस्थय में सकारात्मक सुधार और मनोकामना पूर्ण होने का संकेत देता है।

4 सुबह-सुबह झाड़ू देखने से क्या होता है

Ans-अगर आपको सुबह-सुबह झाड़ू के दर्शन होते है तो ये आपके लिए उत्तम माना जाता है। इसके चलते आपका पूरा दिन उत्तम रहेगा। आप दिन भर ऊर्जावान रहगे।कोई चाहकर भी आपका बुरा नहीं कर पाएगा।

5 दो झाड एक साथ देखने से क्या होता है?

Ans- सकूँ शास्त्र की मानिता के अनसूयर दो झाड़ुओं को सटाकर नहीं रखनी चहाइए। अगर आप ऐसा करते है तो निचित ही आपके घर में कलेश बढ़ेगा। और आपके घर में दरिद्रता पैर पसार लेगी।

Related Post