सपने में यमपुरी में घूमना इस बात का संकेत देता है, की आने वाले दिनों में आपका जीवन एकदम सरल हो जाएगा , आपके मन की सभी इच्छाए पूर्ण हो जाएगी। आपको मरने का बिलकुल दुख नहीं होगा।
आप भगवान से दुआ करोगे की मैंने जीवन में सब कुछ देख लिए है। अब अगर मेरे को मौत भी आए तो ,ये मेरे लिए वरदान से कम नहीं होगी। यानी इस सपने के बाद आपको जीवन का वास्तविक आनंद आना शूरु होगा । और आप अपने जीवन को बड़े शान से जियोगे । इस सपने के बाद आप हर रोज हनुमान जी और शिवजी की पूजा करें
सपने में यमलोग देखना ,एक विजिटर का सपना-
नमसकर सर मेरा नाम पंकज राठोड है , में राजस्थान की कोटा जिले से हूँ, कल में अपनी कोचिंग से लॉट रहा था तभी सिटी बस में बैठे बैठे मेरी आँख लग गई और तभी मेरे को सपना आता है। में खुद को यमपुरी के अंदर घूमता हुआ देखता हूँ। मेरे साथ कोई नहीं है । जैसे में किसी टूर पर घूम रहा हूँ। जैसा कहानियों में बताया गया था वैसा ही दृश्य था। एक तरफ अमित की नदी थी उसमे कई साधू महात्मा नहा रहे थे और भगवान का जप कर रहे थे।
जबकि दूसरी तरफ एक अग्नि कुंड था , जिसमे लोग आग की लपटों के कारण तड़फ रहे थे। चारों तरफ हाहाकार था। में सारा सीन चुप चाप देख रहा था। तभी अचानक से बस ने ब्रेक मारी और मेरी नींद खुल गई और और मेरा घर का एड्रैस प्रताप circle आ गया। सर मेंरा सपना लगभग आठ या दश मिंट का था। इस दश में में मैंने घंटों की भरमन कर लिया इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है। कृपया करके मेरे सपने का अर्थ बताएं।
Ans- नमस्कार पंकज जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में, आप सपने में यमलोक की यात्रा करते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत है। ये सपना बताता है की आज तक आपने जो जीवन जीया है । वो नकली और दिखावटी था, लेकिन इस सपने के बाद आपको जीवन का वास्तविक आनंद आने लगेगा। आप जो भी काम करेगे आपको उस काम में मजा आएगा। आपका जीवन एकदम सार्थक हो जाएगा। आप लोगो की भीड़ से अलग सोचने लग जाएँगे। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
इन सपनों को भी जाने ……