X

सपने में लहसुन देखना इसका मतलब क्या है? Garlic in Dream Meaning

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है । आज हम जानेंगे की सपने में लहसुन देखना कैसा होता है । लहसुन एक पिजाय कुल की प्रजाति है इसका वैज्ञानिक नाम एलियम सैटिवुम एल है इसको इंग्लिश में गार्लिक कहा जाता है । लहसुन का उपयोग सदियों से औष्धी के रूप में घरेलू बीमारियों को दूर करने में किया जाता था । आजकल लहसुन का उपयोग सब्जी का जयका बढ़ाने में किया जाता है ।

दोस्तों यदि सपने में आपको गार्लिक यानी लहसुन दिखाई देता है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें । क्योकि हम आज इस आर्टिकल में लहसुन से जुड़े सभी अपनों के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है । तो जानते है सपने में गार्लिक देखने का क्या मतलब होता है ?

सपने में लहसुन देखना शुभ या अशुभ संकेत Sapne me lahsun dekhna shubh ya ashubh

दोस्तों जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलू होते है , हर वस्तु के कम से कम दो उपयोग तो होते है । एक सदुपयोग और दूसरा दुरुपयोग । जैसे एक तरफ तलवार इनान की जान लेता है तो दूसरी तरफ तलवार इंसान की जान की सुरक्षा भी करती है। दोस्तों सपने में लहसुन देखना शुभ संकेत देता है इसके अलावा सपने मे लहसन को छीलते हुए देखना, सपने में लहसुन बेचते देखना, सपने में सड़ा हुआ लहसुन देखना अशुभ संकेत माना जाता है । इसी प्रकार सहसुन से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है । इन सभी सपनों को जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढे ।

सपने में लहसुन देखना Sapne me lahsun dekhna

दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जो ना तो डरावने होते है और ना ही चिंता जनक होते है । ऐसे सपनों को लोग अनदेखा कर देते है । बतादूँ दोस्तों कोई भी सपना साधारण नहीं होता है । हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है । बात करते है लहसुन की अगर आपको सपने में लहसुन दिखाई देता है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये शुभ सपना माना जाता है ये सपना सुख-स्मृधी देने वाला माना गया है । की आने वाले दिनों में आपके घर में धन की कोई कमी नहीं होगी और साथ में आपका जीवन सुख-स्मृधी से गुजरेगा ।

तो आपको इस सपने से ज्यादा घबने की जरूरत नहीं । अगर आप सपन लहसन के साथ कुछ कार्य कर रहे है तो ये सपने अलग अर्थ देते है जैसे सपने में लहसुन छीलना, सपने में लहसुन उगाना, सपने में लहसुन खरीदना, बेचना, सपने में लहसुन की खेती करना, सपने में सूखा लहसुन, सपने में सड़ा-गला लहसुन देखना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में लहसुन का ढेर देखना Sapne me bahut sara lahsun dekhna

Pile of garlic in the dream meaning-यदि सपने में आपको एक जगह पर बहुत सारा लहसुन पड़ा हुआ दिखाई देता है या सपने में आपको लहसुन का बड़ा सा ढेर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपके जीवन में छोटी-छोटी बहुत सारी खुशियों के मिलने का संकेत देता है ।भविष्य में आपको भले बड़ी खुशी ना मिले लेकिन आपको लगातार छोटी-छोटी खुशियाँ मिलती ही रहेगी ।

अगर आपके घर वाले आपके साथ प्यार से पेस नहीं आते थे आपको वो प्यार नहीं मिलता जो मिलना चाहिए । उस समय आपको ये सपना आपके प्रति अपने घर वालों के दिलों में प्रेम जागृत करने का काम करता है । जिससे आपके लिए दिल में प्यार और प्रेम उमड़ जाएगा । जिससे आपको वो खुशी मिलेगी जिससे आप बचपन से ही वंचित थे । तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना खुशियों के आगमन का संकेत देता है ।

सपने में सूखा लहसुन देखना Sapne me sukha lahsun dekhna

दोस्तों अगर अगर आपको सपने में गठिया सही अवस्था में दिखाई देते तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । अगर आप सपने में लहसुन छीलते है और आप देखते है की लहसुन की पोथी सुखी हुई है तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार अशुभ संकेत देता है ये सपना हानी को प्रदर्शित करता है। अगर आपका कोई व्यापार अच्छा चल रहा होता है उस दौरान आपको सपने में लहसुन दिखाई देता है तो ये इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका व्यापार पूर्ण रूप से बंद हो सकता है। यानी आपके जीवन में या आपके व्यापार में ऐसे बदलाव देखने को मिलनेगे जिससे आपको अपना व्यापार बंद करना पड़ेगा ।

अगर आप एक किसान है आप लहसुन की खेती कर रहे होते है या आप लहूसन की फसल ले रहे होते है उस दौरान आपको सपने में सूखा हुआ लहसुन नजर आता है तो ये सपना आपके लिए सही देखभाल करने की सलाह देता है । ये सपना बताता है की आप जल्द से अपनी फसल के पास्स जाएँ और उनकी अच्छी तरह से जांच करने । आपको कुछ ऐसी गड़बड़ नजर आएगी जो आपके लहसुन के भाव गिरा देगी। आप उसे देखकर उसका इलाज करना शुरू कर दें। अगर आप लहसुन की फसल को लेकर चिंतित है उस दौरना आपको सपने में सूखा लहसुन दिखाइ देता है तो इस सपने का कोई खास मतलब नहीं है इस प्रकार के सपने का कोई अर्थ नही माना जाता है। क्योकि ये सपना फसलों की चिंता के कारण आया है।  

दोस्तों सपन में सूखा हुआ लहसुन देखना आर्थिक नुकसान को दर्शाता है। इस सपने के बाद आपको अपने यापार का उचित प्रबंधन करने साथ में अपने इष्ट देव को हमेसा मन में याद रखें। क्योकि हमारे इष्ट देव हमरे जनदीक होते है।

सपने में हरा लहसुन देखना क्या मतलब होता है Sapne me hara lahsun dekhna

दोस्तों लहसुन का रिसतेदार पियाज़ को माना जाता है। लगभग दोनों की प्रॉपर्टी मिलती जुलती है। जिस प्रकार हम प्यार को कुछ दिन के लिए छोड़ देते है तो वो उग जाता है उसी प्रकार हम अगर लहसुन को भी थोड़े समय के लिए छोड़ देते है तो वो भी उग जाता है। उकसी पोथियोंमें से पतली-पतली कोंपले लिकल्ने लग जाती है। बात करते है सपने की अगर आपको सपने में हरा या उगा हूआ लहसुन दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में आर्थिक सुधार देखने को मिलने वाला है। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुक़ाबले लगभग तीन गुना मजबूत हो जाएगी।

अगर आपकी ज़िंदगी में कोई कष्ट चल रहा होता है उस स्थिति में आपको सपने में उगा हुआ या हरा लहसुन दिखाइ देता है तो ये सपना आपके सभी कष्ट और चिंताओं को मिटा देगा और आगे की ज़िंदगी आप शांती से व्यतीत करेंगे।

अगर आपकी शादी को कई साल हो गए हो फिर भी आपको कोई संतान नहीं हुई हो उस दौरना आपको सपने में हरा लहसुन दिखाई देता है तो ये सपना आपकी संतान से संबन्धित इच्छाओं को पूर्ण कर देगा। ये सपना बताता है की जल्द ही आपको एक प्यारा सा लड़का होने वाला है।

इन सपनों को भी जानें ….

सपने में सड़ा लहसुन देखना Sapne me sada hua lahsun dekhna

दोस्तों वही चीज हमारे लिये शुभ होता और वही चीज हमारे लिए अशुभ संकेत होती है। शुभ और अशुभ वस्तु की स्थिति और वस्तु की रूप-रेखा और गुणों के आधार पर बादल बदल जाता है । जब लहसुन एकदम साफ-सुथरा होता है तो यही सपना शुभ संकेत देता है इसके अलावा अगर सपने में सड़ा-गला या सूखा लहसुन अशुभ संकेत देता है । अगर आपको सपने में सड़ा हुआ लहसुन दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । दोस्तों लहसुन वही है लेकिन जब लहसुन सुख गया है तो इसके गुण भी बदल गये है गुण बदलने के कारण सपने का अर्थ भी बदल जाता है ।

स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने में अगर आपको सड़ा-गला लहसुन दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात को दरशात अहै की आने वाले समय में आप जिस किसी कार्य को करेंगे आपको उस कार्य में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा । ये कठिनाइ आपको एक साथ प्रगती नहीं करने देगी । आप कुछ दिनों के लिए सफलता की और बढ़ेगे और फिर नीचे गिर जाएँगे । ईसी प्रकार आपकी सफलता का ग्राफ बदलता रहेगा ।

सपने में लहसुन कुचलना Sapne me lahsun pisna matlab

आप सपने में लहसुन की पोथी या गठिए को किसी लोढे या ओंखली में कुटते हुए देखते है या मिर्ची लोड्ढे से पीसते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप खतरनाक से खतरनाक व्यक्ति से आप अपना बचाव बिना लड़े आसनी से कर पाएंगे । आपको कोई चाहकर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा ।

इस सपने के बाद आपको निर्णय लेना है की आपको किस बात का ध्यान रखना है । इसके अलावा सपने में आप किसी दूसरे इंसान को लहसुन को कुचलते हुए देखते है तो ये सपना बीमारियों से छूटकारा मिलने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको उन बीमारियों से भी छूटकारा मिलेगा जिसका इलाज लंबे समय से चल रहा था और आने वाले समय में आपको कोइ साधारना बीमारी अपने गिरफ में नहीं लेगी ।

लहसुन सब्जी में डालना Sapne mein lahsun sabji mein dalna

लहसुन के पियाज़ की ही प्रजाती है जिस प्रकार पियाज़ बिना सब्जी का तड़का अधूरा माना जाता है उसी प्रकार लहसुन बिना सब्जी में सुगंध को अधूरा माना जाता है । लहसुन का वैज्ञानीक नाम एलियम सैटिवुम एल है प्राचीन काल से ही लहसुन को ससाले और औसधी के रूप में काम ले रहे है लहसुन में तीखी गंध होती है जिसके कारण इसकी पहचान सभी मसलों में अलग ही होती है । सब्जी में लहसुन डालने पर सब्जी का स्वाद काफी हद तक बदल जाता है । सब्जी में लहसन डालने एक अच्छा काम है ।

दोस्तों अगर आप सपने में खुद को सब्जी मैं लहसुन डालते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप अपना धन निवेश करने वाले है । जिससे आपको आगे चलकर बहुत बड़ा लाभ मिलेगा । इसके साथ ही ये सपना आर्थिक समस्या दूर होने का संकेत देता है ।

अगर आप किसी दूसरे इनसान को सब्जी में सहसुन डालते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके जीवन में किसी ऐसे इंसान का प्रेवेश होने वाला है जिसके कारण आपका समाज में और अपने कार्य क्षेत्र में खूब नाम होगा । बस आपको ध्यान रखना है की कोई भी मौका आपके हाथ से निकालना नहीं चाहिए । अगर आपके हाथ से मौका निकल गया तो आपके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं होगा ।

इस सपने के बाद आप लगातार अखबार और न्यूज के साथ अपडेट रहे । बाजार की हर हलचल पर लगातार नजर बनाएँ रखें ताकी आपको हर चीज का बारीकी से पता चल सकें । तो मित्रों सपने में सब्जी में लहसुन की पोथी या सपने में सब्जी में लहसन डालते हुए देखना आर्थिक रूप से शुभ संकेत देता है ।

सपने में लहसुन का गुछा देखना Sapne me lahsun ka guchha dekhna

लहसुन का गुच्छा अच्छा मौका मिलने का संकेत देता है । अगर आपको सपने में बहुत आरे लहसुन के गठियों के गुच्छे दिखाइ देते है ,। या फिर आप खेत में लहसुन के गुच्छे देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए आपको जल्द ही आगे बढ्ने के कई सारे मौके मिलेंगे , आपको बस इस बात का ध्यान रखना है की कोई मौका आपके हाथ से निकल न जाये । तो दोस्तों वैसे ये सपना आपको मौकों के लिए सतर्क करने का काम करता है ताकी आप मौके का पूर्ण फाइदा उठा सकों ।

अगर आप सपने में लहसुन के गुच्छों को तोड़ते हुए दिखाइ देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अपने कर्म का फल मिलने वाला है ,अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको उस परीक्षा में सफल परिणाम देखने को मिलेगा। इसके अलावा अगर आप कीसी सरकारी या गैरसरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ है , क्योकि ये सपना मेहनत का फल मिलने का संकेत देता है ।

सपने में लहसुन खरीदना Sapne me lahsun kharidna

आप सपने में खुद को बाजार से लहसुन खरीदते हुए देखते हिट ओ ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में बीमारी से संबन्धित जिनती भी तकलीफ़ें है वो सभी एक साथ दूर हो जाएगी । यही सपना एक स्वस्थ इंसान को आता है तो इसका अर्थ है भविष्य में आपका स्वस्थय अच्छा बना रहेगा । इसके अलावा ये सपना रुके हुए धन की प्रापती का संकेत भी देता है । जिसके चलते हुए वर्षो से अटकी हुई उधार की दौलत मिलने वाली है ।

सपने में लहसुन की खेती देखना Sapne me lahsun ki kheti karna

अगर आप एक किसान नहीं है फिर भी आपको सपने में लहसुन की खेती दिखाई देती है तो भी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार इस बात को बताता है क आने वाले दिनों में आपको अपने व्यापार से संबन्धित अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। अगर आपका व्यापार कई सलाओं से रुका पड़ा है उस दौरना आप सपने में लहसुन की खेती देख लेते है तो ये सपना इस बात को बताता है की आपका व्यापार फिर से शुरू होने वाला है।

अगर आपका काम बिगड़े चुका है आप ज़िंदगी से परेशान है आप जिस किसी काम को हाथ में लेते है वो काम विफल हो जाता है। आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही होती है उस दौरना आपको सपने में लहसुन की खेती दिखाई देती है तो ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपकी किस्मत आपके साथ होगी। आने वाले दिनों में आप जिस किसी काम को हाथ लगाओगे वो काम सफल हो जाएगा। इसके अलावा आने वाले दिनों में आपके पास आय के कई स्त्रोत होंगे।

अगर आप वास्तविक रूप से किसान है और सपने में आप खुद को किसान का काम करते हुए देखते है या हम कह सकते है की आप खुद को लहसुन की खेती करते हुए देखते है तो ये सपना अच्छे रिसते बनने के संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अच्छे रिसते में बंधने वाले है, अपने परिवार में आपकी जिन लोगों से आपकी नहीं बन रही थी , वो खुद आपको बड़ा महत्व देने लग जाएँगे। आपकी वेलु पहले की तुलना में गई गुना बढ़ जाएगी।

अगर आप एक किसान नहीं है और फिर भी आप सपने में खुद को लहसुन की खेती करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके व्यापार में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आपने व्यापार में जीतने पैसे लगाएँ उनसे कई गुना पैसा आपको कुछ ही महीनों में ही मिल जाएगा ।

 अगर आप सपने में खेत में खुद को लहसुन की पोथी को जमीन में चुभोते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको अपनी मेहनत का जलद ही फल मिलने वाला है। अगर आप किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी की तैयारी कर रहे होते है उस दौरान सपने में आप खुद को लहसुन उगाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका रोजगार से संबन्धित सपना पूर्ण होने वाला है। अगर आप एक विधारथी है और सपने में खुद को लहसुन उगाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको पढ़ाई के क्षेत्र में बहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

सपने में लहसुन बेचना Sapne me lahsun bechna

आप सपने में किसी को लहसुन बेचते हुए देखते है तो ये ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना अशुभ स्नाकेट माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आकके हाथों से ऐसा कार्य होने वाला है जिससे आपका मन दुखी होने वाला है । या आप अपने परिवार जन को कोई ऐसा कटु वचन बोलोगे जिससे आपका साथी मित्र या आपका परिवार जन आपकी वाणी से दुखी हो जागा ।

अगर आप सपने में खुद को लहसुन बेचते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने परिवारजन या आपने दोस्तों का भरोषा तोड़ने वाले है। तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है की आप अपने दोस्तों या परिवारजन के साथ कटु वचनों का प्रयोग ना करें । सामने वाला चाहे कुछ भी बोले लेकिन आपको अपनी वाणी की मर्यादा नहीं खोनी है ।

सपने मे लहसुन का काढ़ा पीना Sapne me lahsun ki chay pina

आपने भी कभी लहसुन का काढ़ा पिया होगा होगा। पीने में भले ही स्वादिष्ट ना लगे लेकिन लहसुन का काढ़ा बहुत गुणकारी होगा है, लहसुन का काढ़ा या लहसुन की चाय को खाली पेट पीने से मेटाबोलिज़म बढ़ता है, पेट की बीमारी के लिए फायदेमंद रहता है, शरीर से विशाले पदार्थ बाहर निकालने के लिए लहसुन की चाय का सेवन किया जाता है, हमारे शरीर के कोलेस्टरोल को भी नियंत्रित करता है इसके अलावा लहसुन हमारे शरीर के शुगर लेवल को भी नियंत्रित करता है। दोस्तों लहसुन का काढ़ा या चाय हमारे लिए फायदेमंद रहती है। बात करते है सपने की क्या सपने में लहसुन का काढ़ा पीना शुभ होता है ।

दोस्तों सपने में आप खुद को लहुस्न का काढ़ा पीते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है। अशुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में किसी गंभीर बीमारी का प्रकोप होने वाला है जिससे आपके परिजन पीड़ित हो जाएँगे । शुभ संकेत ये है की ये बीमारी आपके घर वालों को ज्यादा दुखी नहीं कर पाएँगी। ये बीमारी एक दो दिन के अंदर अपने आप ही ठीक हो जाएगी। तो इस प्रकार आपको इस सपने से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है ।

अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को सपने में लहसुन की चाय या काढ़ा पीते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों आपको बीमारियों से सावधान रहने की जरूरत है ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । की जल्द ही आप संभल जाइए नहीं तो संकरमन वाली बीमारी आपके पूरे परिवार को चपेटे में ले लेगी ।

सपने में लहसुन खाना कैसा होता है ? Sapne me lahsun khana

आप सपने में खुद को लहसुन या लहसुन की पोथी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप उन चीजों से सावधान रहेगे जिस पर आपको भरोषा नहीं है । या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आप ऐसे लोगों से दूर रहने वाले है जो आपको नुकसान पहुंचा सकते है ।

इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे इंसान को लहसुन चबाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में कोई व्यक्ति आपको परेशान करने वाला है । आपका कोई बड़ा नुकसान तो नहीं कर पाएगा लेकिन अपनी हरकतों के कारण आपकी नाक में दम कर देगा । तो ऐसे इन्सानों से बचने के लिए आपको कैसे इंसान के सामने आपको अपनी या अपने काम की तारीफ नहीं करनी है , हमेशा उन लोगों को ऐसा दिखाएँ की मेरा धंधा तो बहुत बुरा चल रहा है ।

सपने में लहसुन पाउडर देखना Seeing garlic powder in dream

सपने में लहसुन पाउडर देखना आपकी सोच को मजबूत करने का कार्य करता है । ये सपना शुभ और अशुभ दोनों अर्थ जैसा प्रतीत हो रहा है । अशुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आपको सफल होने के लिए आज के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । अगर आपको सफल होना है तो आपको जी-जान से मेहनत करनी पड़ेगी । अगर आप वर्तमान समय में जिनती मेहनत करते है तो आपको सफलता नहीं मिलेगी । शुभ संकेत ये है की आने वाले दिनों में आपको निश्चित ही रूप से सफलता मिलेगी बसरते आप लगातार मेहनत करते रहे ।

जैसा की आप जानते है की कोई भी सफलता मेहनत के बिना नहीं मिलती है आपने देखा होगा की मेहनत दो बहुत सारे लोग करते है । आपके कंपिटिसन में बहुत सारे लोग उतरते है उनमे से एक दो ही पास होते है जबकी मेहनत तो सभी लोग करते है । तो सफलता किसको मिलती है ? दोस्तों सफलता उसी को मिलती है जो दिल लगाकर एक ही काम में लगा रहे चहाइए मेहनत कम करो लेकिन लगातार करते रहो । सफलता हासिल करने के लिए निरंतरता बहुत जरूरी है ।

सपने में लहसुन उगाना Sapne me lahsun ugana

दोस्तों हमे सपने में लहसुन की खेती करते देखना या सपने में लहसुन उगाते हुए देखना दोनों सपनों का अर्थ लगभग एक जैसा ही होता है। आप वास्तविक जीवन में किसान है फिर भी आप सपने में खुद को खेत में लहसुन उगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना ज्योतिस विज्ञान के अनुसार इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका परिवार एकता के सूत्र में बंधने वाला है । आपके घर वालों की कभी एक राय नहीं होती थी सभी परिवार लावे बिखरे हुए थे ।

 इस सपने के बाद आपके पूरे परिवार वालों की एक राय हो जाएगी । आपका परिवार फिर से एकता के सूत्र में बंध जाएगा । अगर आपके परिवार में आपकी किसी से नहीं बन रही होती है । या लंबे समय से आपकी किसी से नाराजगी चल रही होती है तो इस सपने के बाद वो नाराजगी प्यार में बदल जाएगी । रिसतों की मिठास के कारण आपके परिवार में फिर से खनक गूंज उठेगी ।

अगर आप वास्तविक जीवन में एक किसान नही है फि आप सपने में खुद को लहसुन की खेती करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है आने वाले दिनों में आपको अपने व्यापार में कई गुना तक बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है । इसके साथ ही ये सपना आपके आर्थिक जीवन में सुधार और रिसतों में मधुरता का संकेत देता है

सपने में लहसुन चोरी करना Sapne me lahsun chori karna

दोस्तों आप को इस प्रकार का सपना आता है तो आपको अजीब लगेगा आप सोचोगे की लहसुन भी कोई चोरी करने वाली चीज है। लहसुन कौन चोरी करता है। लोग तो सोना चाँदी और रुपए चोरी करते है। सपनों की दुनिया ही कुछ ऐसी है आपको किसी भी प्रकार का सपना आ सकता है क्योकि सपनों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता है। आप सपने में खुद को लहसुन चोरी करते हुए नजर आते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है।

ये सपना हमे सूचित करने का काम करता है ये सपना हमे बताता है की आने वाले दिनों में आप पर कोई मानसिक परेशानीया आने वाली है। जिसके चलते आपके कई कार्य अधूरे रह सकते है। आप अपने टार्गेट को समय पर नहीं कर पाएंगे जिससे आपको समय धन दोनों का नुक्सान होने वाला है। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको इन समस्याओं का सामना करते हुए आगे बढ़ना है ।

इन सपनों को भी जाने …

सपने में लहसुन छीलना Sapne me lahsun chilna

नमकसार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है । दोस्तों कई कार्य बहुत कठीन और झुंझलाहट होते है जैसे फलियाँ चुंटना , अनाज में से कंकड़ चुगना, लहसुन छीलना आदि । जैसे लहसुन छेलना अशुभ होता है उसी प्रकार सपने में आप खुद को लहसुन छीलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए ज्योतिस विज्ञान के अशुभ माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको झुंझलाहट भरा कार्य मिलने वाला है । जिस्क चलते हुए आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते है ।

इसके अलावा ये सपना मानसिक संतुलन के खोने का संकेत भी देता है की जल्द ही आप अपना मानसिक संतुलन खोने वाले है । तो आपको इस प्रकार के सपने आने पर आध्यात्मिक ज्ञान का सहारा लेना चाहिए । ताकी आप हर परिस्थिति में अपने आपको खड़ा रख सकों । कई बार ऐसा होता है हम लाख कौशिश करने के बाद परिस्थित को हम बदल नहीं सकते, और ना ही खुद को इस परिस्थिति में संतुष्ट कर सकते।

उस दौरान खुद को उस परिस्थिति में ढाल लेते है । ताकी हम बुरे से बुरे दौर से गुजरने के लिए खुद को तैयार कर सकें । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आप मानसिक तौर से गुजरने वाले है उस स्थिहती में आपको अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए ।

सपने में लहसुन की गंध महसूस करना sapne me lahsun ki gandh mahsus karna

एक विजिटर का सपना– नमस्कार गुप्ता जी सर हमें आपकी कई पोस्ट पढ़ी है । और आप हर पोस्ट में सपनों को विस्तार से बताते है वो हमे बहुत अच्छा लगता है । मेरा नाम रश्मि यादव है में उतर प्रदेश के गाजियाबाद के पास एक गाँव की रहने वाली हूँ । में एक consultancy में काम करती हूँ । मेरा कल का दिन बहुत व्यस्त था , में और मेरा साथी दिन भर लड़कों के फोरम भरते रहे ।

कल हमे फॉर्म भरते-भरते सात बज गए थे , और दिन हम पाँच बजे तक काम करते है । जब में घर पर आई तो मानसिक रूप से बहुत थक चुकी थी , तभी मेंने चाय बनाई और पीकर सो गई । मेंने खाना तक नहीं खाया । तभी रात को मेरे को सपना आता है, ये सपना सभी सपनों से अलग है , सपने में मेरे को लहसुन की जबरदस्त गंध आती है । में आंपने चारों और देखती हूँ मेरे को कहीं पर भी लहसुन दिखाई नहीं देता है । इस लहसुन की गंध को महसूस करने के बाद मेरा मन लहसुन खाने को कर रहा था ।

 तभी अचानक से मेरे को कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी और मेरी आँख खुल गई । मेंने उठने के बाद अपने घर में लहसुन का गंधिया लिया और उसे गैस चूल्हे पर भूनकर खाने लगी । तो गुप्ता जी सर सपने में लहसुन की गंध वाला सपना क्या अर्थ देता है । मेंने सपने में लहसुन देखा नहीं, मेंने तो सिर्फ लहसुन की गंध को महसूस किया । कृपया करके मेरे सपने का अर्थ बताएं ।

Ans नमस्कार रश्मि यादव जी आपका स्वागत है हमारे ब्लोग सपने में डॉट कॉम में । सपने में आपने लहसुन की गंध को महसूस किया तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आने वाले समय में अप्रिय घटना घटित होने का संकेत देता है । जिसके दौरान आने वाले दिनों में आपकी किसी के साथ खतरनाक बहस हो सकती है । तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । इस सपने के बाद आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा नहीं तो आप एक-दो दिनों में बहुत कुछ खो देगी ।

खुश रहने का सबसे आसान तरीका

दोस्तों इस दुनियाँ में खुद रहने के सिर्फ दो ही तरीके है या तो दुनियाँ को अपने अनुरूप बादलों या फिर खुद को दुनिया के अनुरूप बदलो । खुद को दुनिया के अनुरूप बदलना कितना सही है ये में नहीं कह सकता । क्योकि दुनिया गलत हो सकती है। जरूरी नहीं की आप गलत लोगों का अनुसरण करो । हमेशा ये कहा गया है की सही मार्ग पर चालों । हमारी ज़िंदगी में एक चीज देखने को मिलती है की हम लोगों को अपने अनुसार नहीं बदल पाते है इसलिए हमे दुनियाँ के लगभग हर इंसान गलत नजर आते है ।

 अगर हम जिन लोगों को अपनी सोच के अनुसार बदलने में सक्षम हो जाते है तो हमे वही लोग अच्छे लग्ने लग जाते है । कई बार लोगों की सोच हमारी तरह नहीं होती है और ना ही हम लोगों को बदल पाते है जिससे हमे उन लोगों से नफरत हो जाती है । लोगों को तो कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन इस नफरत के कारण दिन भर हमारा दिमाग जरूर खराब रहता है। खराब लोगों की सोच है लेकिन सरदर्द हमारे लिए बना है ।

 इसलिए अपने आपको ऐसे लोगों के बीच खुश रखने का एक ही तरीका है की आप अपने आपको उन लोगों के अनुरूप ढाल लो ताकी आपको उन लोगों की बातें बुरे ना लगे । आप कसाई के मोहले में तभी रह सकते है जब आप अपने दिल में जीवो की द्या के भाव को खतम कर दोगे । आपको जीवों पर दया करना बंद करना ही पड़ेगा तब जाकर आप उस महोल में अपने आपको रख पाओगे ।

आप एक धर्मी आदमी है आप पाप-पुण्य और जीवेशु दुरु कुरु की भावना के साथ, खून के डर के साथ खुद को कसाई के मोहले में रखते है तो आपका उस मोहले में जीना हराम हो जाएगा । क्योकि वहाँ तो ये चीज आप दिन भर देखते रहोगे और ना ही आप उन लोगो का विरोध कर पयोगे की आप जीवों को क्यों कात रहे है । ना ही वहाँ पर कोई आपके ज्ञान को सुनने वाला है । क्योकि कसाई का रोजगार जीवो का काटना है । अगर आप ज्यादा ज्ञान बांटोगे तो वो आप पर भी द्या नहीं करेंगे ।

जिनको जीवों पर दया नहीं आती है तो आप पर द्या कैसे करेंगे । अगर आप्को उन लोगो के बीच रहना है तो अपने दिल को कठोर करके उनके जैसा बनकर रहना होगा । तभी आप जी पाएगे। नहीं तो आप दिन भर उन लोगों से नफरत करते-करते पागल हो जाएँगे। कसाई को आप जीवों को काटने से रॉक नहीं पाएंगे

मेरा अनुभव

दोस्तों में आपको मेरा पर्सनल अनुभव शेर करता हूँ । में आपको उस इंसान का वाटविक नाम नहीं बताऊंगा क्योकि आज उसकी ज़िंदगी अच्छी चल रही है तो उसके अपनी कहनी सुनकर अच्छा ना लगे क्योकि जब लोगों की ज़िंदगी अच्छी चलने लग जाती है लोग अपने पुराने दिन भूल जाते है।

में जब लगभग 17 साल का था तब की बात है हमारे रिसतेदरों में एक लड़की थी । उसका नाम सीमा था । उसकी ज़िंदगी पूर्ण रूप से बॉलीवुड की फिल्मों से प्रभावित थी । वो उस समय मात्र 16 साल की थी । उस समय वो मेरे से मिलती थी तो केवल फिल्मी बातें किया करती थी । उनकी बातें मुझे अलीब लगती थी । वो हर बात में फिल्मी डायलोग का इस्तेमाल करती थी । इस प्रकार वह किसी लड़के से प्यार कर बैठी । जब सीमा ने उस लड़के से शादी  की बात की तो लड़का उस बात से बचने लगा

एक दिन की बात है सीमा लड़के वालों के घर में चली जाता है और उस लड़के का हाथ पकड़कर लड़के के पापा से फिल्मी डायलोग में बोलती है में आपके लड़के से प्यार करती हूँ और में इससे शादी करूंगी । लड़का फिल्मी नहीं था और वो पूर्ण रूप से पारिवारिक ज़िंदगी से बंधा हुआ था । लड़के ने अपने पापा की तरफ देखा और उसने माना कर दिया की में इससे शादी नहीं करुगा। जिस प्रकार आज वो मेरे पापा के सामने बोल रही है इसी बदचलन लड़की से में शादी कैसे कर सकता हूँ ।

सीमा का पैर घर से निकल चुका था । फिर क्या था वो किसी की नहीं सुनती थी। वो सुबह घर से निकलती शाम को घर आती । इस बात का घर वालों को पता चला तो घर वालों ने हमे बताया ।

हमने हमारे गाँव के पास के गाने में एक लकड़ा देखकर उसकी शादी कर दी । शादी के थोड़े से दिन बाव वह अपने ससुराल वालों को फिल्मी डायलोग बोलने लगी । घर वाले उससे तंग हो गया , जिस लड़के से उसकी शादी हुई उससे कहने लगी की वह उसे तलाक देदे । ताकी वह किसी अच्छे शूबसूरत लड़के से शादी कर सकें । क्योकि उस पर बॉलीवुड फिल्मों का भूत सवार था । उसे सलमान खान जैसा लड़का चाहिए था वो मिला नहीं । उसने सभी परिवार वालों को तंग करना शुरू कर दिया ।

 बाद में उनसे लड़के अपने पती पर इल्जाम लगाने शुरू कर दिये लेकिन फिर किसी ने सीमा का सपोर्ट नहीं लिया। फिर अपने पती का नामर्द बताने लगी । और घर वालों से लगड़े लगी की आपने मेरे शादी नामर्द से करवा दी अब मेरे बच्चे कैस होंगे । इस प्रकार उनको तंग करके उसने तलाक ले लिया ।

फिर घर वालों ने उसकी दूसरी शादी के लिए लड़का देखा , लड़के देखते ही सीमा कहने लगी की लड़का में देखूँगी । लड़का देखते है सीमा को पसंद आ गया क्योकि दिखने में वो खूबसूरत था । लेकिन वो दुजबर था यानी उकसी भी पहले शादी हो चुकी थी उकसी पत्नी मर चुकी थी ।

इस प्रकार सीमा की दूसरी शादी कर दी । सीमा खोबसूरत पती को पाकर खुश थी । लेकिन कितने दिन वो फिल्म और नाटक देखकर लोगों पर ताने मारने लगी । वो सुबह आठ बजे उठती । जो भी उसे उठने के लिए कहता फिल्मी डायलोग से उनको डांट देती । परिवार वाले बीस लोग और वो एक सीमा चाहती थी की में जैसा चाहूँ वैसा होना चाहिए सारे परिवार वाले मेरे इसारे पर चले ।

एक बार वो जब मेरे से मिली तो मेंने कहा कैसी चल रही है शादी कैसे है जीजाजी । तब सीमा बड़ाई करती हुई कहती है की में अपने ससुराल में सभी को अपने अंगूठे नीचे रखती हुए । जैसा में चाहती हु वैसा होता है । में थोड़े दिनॉ मे सभी को बदल दूँगी । मैंने सारे लोगों को अपनी अंगुली पर नचा रही हूँ । किसी की हिम्मत नहीं की मेरे सामने बोले । तब मेंने कहा सीमा तू ये गलत कर रही है ।

सीमा ने कहा में तब करती हु । जब वो मेरे बात नहीं मानते है । में चाहती हुईं की मेरे ससुराल वाले मेरे कहे अनुसार चले । मेने कहा की वो बीस लग है और तू एक वो तेरे अनुसार कैसे बदलेंगे । तभी उनसे बिगाडते हुए कहा येही तो तेरी बहिन का कमाल है । में कहा, बहिना इस प्रकार तो ,ये थोड़े ही दिन चलेगा, कुछ दिन बाद तू बहुत पछताएगी ।

थोड़े दिन बाद खबर आई की सीमा अपने ससुराल नहीं जा रही है । ससुराल जाने पर ससुरला वाले सीमा की पिटाई करते है । सीमा कहती है की उन पर पोलिश केश करो । सीमा के घर वालों को पता था की हमारी लाड़ली कैसी है । एक दिन रोने लगी आप मेरे वाले नहीं दुश्मन है आपकी बच्ची पर इतनी प्रताड़णा हो रही है फिर भी आप अपनी बच्चे की प्रताड़णा का तामाशा देख रहे है । तो सीमा के परिवार वाले एकत्रित होकर सीमा के ससुराल गए और सीमा का तलाक करवा लाये ।

साल भर बाद सीमा की तीसरी शादी की थोड़े दिन तो सीमा एकदम शांत रही फिर वही फिल्मे स्टाइल ससुराल वालों को बदलन के लिए लड़ने लगी । आप ऐसे है वैसे है । फिर तीसरे जीजा ने उकसी पिटाई कर दी ।

फिर स्कूल की छूटियाँ पड़ी हुई थी । तभी सीमा ने मेरे को अपनी कहानी बताई । सीमा ने कहा मेरे को वो लग पसंद नहीं है । वो अजीब लोग है । तभी मैंने सीमा को डाटते हुए कहा दिक्कत उन लोगों में नहीं दिक्कत तेरे अंदर है । तभी सीमा मुझसे नाराज हो गई की और बोली पूरे परिवार में मेरे पक्ष को नही लेता है और आज तो भी उन गंदे लोगों की ही पक्ष ले रहा है । सीमा ने कहा की अगली बार में एकदम शांत राहुगी ससुराल वालों के साथ बिलकुल नहीं झगडुंगी । पता नहीं मेरे को हर बार ऐसे लोग क्यों मिलते है ?

तभी मैंने सीमा को एक बात कही –

सीमा जीवन में खुश रहने के दो ही तरीके है ।

” 1 आप दुनिया को अपने जैसा बना लो  ताकी आपको सभी लोग अच्छे लगने लग जाएँ ।

2 आप दुनिया के जैसा बन जाओ ताकी बुरे लोग आपको बुरे ना लगे ।”

तभी मैंने समझाया की की देख सीमा तू के है तेरे ससुराल वाले लगभग 15-20 लोग है तू लाख कौशिश कर ले तू उन लोगो को अपने जैसा नहीं बना आपयेगी । तेरे पास एक ही ओपसन है की तू भी उन लोगों जैसी बन जा ताकी वो लोग तेरे को बुरे नहीं लगेंगे ।

तभी सीमा ने कहा, आज मैंने ज़िंदगी का सबसे बड़ा सबक सीख लिया इसे लागू करके देखती हूँ । फिर सीमा ने अपने तीसरे पती को STD PCO से फोन कर दिया। क्योकि पहले मोबाइल फोन बहुत कम थे । सीमा ने माफी मांगी और कहा की मेरे को ले जाओ आगे से सिकायत का मौका नहीं डुंगी । वो दिन देख लो या आज का दिन देख लो , सीमा की ज़िंदगी तो पूर्ण रूप से बदल गई ।

साल भर बाद आई और मेरे घर वालों से पूछने लगी की भाई किधर है । में खेत में गया हुआ था । वो मेरे पास आई और मेरे को धन्यवाद दिया । में तेरी कही बात पर चली थी । मेरे आज ससुराल में लोग इज्जत करते है और अब मेरे पती मेरे को पार्षद के चुनाव में खड़ा कर रहे है । उसके कहा भाई तू भले ही मेरे से छोटा है लेकीन तुमने उस दिन बहुत बड़ी बात कही ।

मैंने कहा बहन मेरा धन्यवाद मत कर बात कहने से कुछ नहीं होता है ।बात पर अमल करना जरूरी होता है । ज्ञान तो लोगों के पास बहुत है लेकिन उस ज्ञान को दैनिक  जीवन में लागू करना जरूरी है । अगर आप अपने जीवन में ज्ञान को लागू ही नहीं करते है तो उसका परिणाम जीरो निकलकर आयेगा । ज्ञान भले ही आपके पास कम हो लेकिन आप उस ज्ञान पर अमल करते है तो आपकी पूरी ज़िंदगी बदल जाएगी । जैस सीमा की ज़िंदगी तो लाइन ले ज्ञान से बदल गई ।

दोस्तों खुश रहने का एक ही तरीका है जो इस इस कहनी में बताया गया है । वैसे ये कोई कहानी नहीं ये मेरा अनुभव है, ये घटना मेरे साथ घटित हुई है मे उस घटना का एक पात्र हूँ । अगर वो लड़की इस कहानी को पड़ेगी तो वो समझ जाएगी की ये मेरे बारे में है । सायद वो लड़की ये भी जान जाएगी की ये कहानी किसने लिखी है ।

View Comments (1)

  • sir Pranam
    Maine sapne mai bahut sare sadhuo ko dekha unmain se ek k dwara mujhe lahsun aur ek silvar colour ka locket diya gya tha iska mtlb samjh hi nahi aa rha.