सपने में खाली मटका देखना कैसा होता है?
सपने में खाली मटका देखना या sapne me khali mataka dekhna -दोस्तों हम सपने में भरे हुए मटका देखने के बारे में तो जानते है की सपने में भरा हुआ मटका देखना अच्छा संकेत माना जाता है। यदि आप सपने में खाली मटका देखते हैट ये सपना आपके लिए अशुभ और बुरा माना जाता है। लेकिन इसके ये सपना हमे कई प्रकार से दिखाइ दे सकता है ये सपना कई रूपों में देखने को मिल सकता है । हर सपने का फल सपने के प्रकार पर निर्भर करता है की आपको किस प्रकार से सपना दिखाई देता है। दोस्तों आज हम बात करने वाले है की सपने में खाली मटका देखना कैसा होता है या सपने में खाली घड़ा देखना कैसा होता है।
सपने में घर में खाली घड़ा देखना
दोस्तों सपने में घर के अंदर खाली मटका देखना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में परेशानियाँ आने वली है । दूसरी तरफ ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है की आज जल्द ही संभल जाइए नहीं तो आप चाहकर उस परेशानी को दूर नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में धन की कमी होने वली है।
इसलिए आपको अपनी योजनाओ पर उचित ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप वर्तमान समय में फालतू के खर्चे कर रहे है तो आपको फालतू के खर्चों से बचना चाहिए। आपको इस बात के बारे में अच्छे से मालूम होना चाहिए।
अगर आप सपने में एक खाली मटके के अंदर झाँककर देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका भाग्य आपका साथ छोडने वाला है। आपको आर्थिक परेशानी बार-बार याद आएगी। जिसके चलते आप दिन भर परेशान रहेंगे।
सपने में बीमार इंसान के पास खाली मटका देखना कैसा होता है।
आप सपने में एक बीमार इंसान के पास पड़ा हुआ खाली मटका दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी बीमारी के चपेट में आने वाले है। हो सकता है की आपके कोई एसी भूल हो जाये जीकसे कारण आपको पछताना पड़े। अगर आप पहले से बीमार चल रहे है और आप सपने में देखते है की एक बीमार व्यक्ति के पास मटका और वो आपको पानी पीला देता है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी बीमारी और ज्यादा गंभीर होने वाली है।
अगर इस सपने के बाद आपकी तबीयत खराब होती है तो आपको जल्द से जल्द किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। ताकी आपको उचित समय पर उचित इलाज मिल सके।
सपने में घर में बहुत सारे खाली मटके को देखना
अगर आप सपने में बहुत सारे खाली मटके देखते है तो ये सपना आपेक लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवना में बहुत बड़ी समस्या आने वाली है। अगर आपके घर में पहले से समसया चल रही है तो आने वाले दिनों मे आपकी वो समसाया विकराल रूप लेने वाली है । अगर आप खाली मटको को बजाकर देखते है तो इसका अर्थ है की आने वला दिनों में आप अपना धन कीस जगह पर खर्च करने वाले है । जहां पर आपको नुकसान ही नुकसान होगा। या हम कह सकते है की इस सपने के बाद में आपको लगातार नुकसान का डर बना रहेगा। तो इस सपने के बाद आपको अपने इष्ट देव का पूजा करनी शुरू कर देनी चाहिए। ताकी आपके कष्टों में कमी हो सके।
सपने में ऑफिस में पड़ा खाली मटका देखना
आप सपन में अपने कार्य स्थल पर पड़ा हुआ एक खाली मटका देखते है या आप सपने में अपनी ऑफिस में पड़ा हुआ एक मटका देखते है तो ये सपना आपके लिए बुरा सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिलेगा। आप जिस काम को वर्षों से करते आ रहे है । उस काम से आपकी तरकी नहीं होगी। जेसे जैसे आपकी सैलरी बढ़ेगी वैसे-वैसे आपके खर्चे भी बढ़ते जाएगे। तो इस प्रकार आपके जीवन में आने वाले समय में धन की कमी आएगी। कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आप बहुत बुरे दौर से गुजरने वाले है।
अगर आप वर्तमान स्मय में कोई गलती कर रहे है और आपको गलती का एहसास हो जाता है तो आपको जल्द से जल्द उस गलती को सुधारने के लिए उचित प्रयाश करने चाहिए। ताकी भविष्य में आपके साथ कुछ बुरा ना हो।
सपने में शमसान में खाली मटका देखना
यदि आप सपने में शमसान में खाली मटका देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही बुरा संकेत माना जाता है। आपको इस सपने के प्रभाव के बारे में पहले पता चल जाये तो आप उचित समय पर उचित इलाज कर सकते है। अगर आपके घर से कुछ महीने पहले मौत हो चुकी है और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की वर्तमान समय में आपके पित्रदेव आपसे नाराज है । तो आपको समय रहते उनके कष्टों को दूर करने के लिए पुरोहित और पंडित बुलवाकर प्रावधान करे। ताकी आपके फ़ितरों को मिलने वाले कष्ट में कमी आ सके।
अगर आप सपने में खुद को समसान घाट में खाली मटका रखते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप जानबूझकर कोई एसी गलती करने वाले है । जिसके कारण भविष्य में आपको बहुत बड़ा कष्ट होगा। आप अपने कष्ट के जिम्मेदार आप खुद होंगे।
सपने में खाली मटके उड़ते हुए देखना
आप सपने में खाली मटके को उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। दोस्तों क्या आपने वास्तविक जीवन में मटकों को उड़ते हुए देखा है। हमे पता है की मटके हवा में नहीं उड़ सकते । लेकिन दोस्तों ये सपनों की दुनिया है इसमे आपको किसी भी प्रकार का सपना आ सकता है। आप सपने में देखत है आपके घर के ऊपर से या आसमान में उड़ते हुए खाली अटके दिखाई देते है तो ये सपना झूठी शान को प्रकट करता है। ये सपना बताता है की आपो आने वाले दिनों में अपनी झूठी शान दिखने के लिए या अपने अहंकार को त्रिपती देने के लिए कोई ऐसा काम करने वाले है जिसमे आपको बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा।
इस सपने के बाद अगर आपको ऐसा महसूस होता है की आप घमंड कर रहे है तो आपको जल्द से जल्द अपना घमंड त्याग देना चाहिए।
आप वर्तमान समय मैं एसी चीजों का झूठा दिखावा कर रहे है जिंका कोई औचित्य नहीं है। कुछ ही दिनों में अप झुठा दिखावा करते –करते थक जाएगे। इस सपने के बाद आपको झूठा दिखावा बंद कर देना चाहिए
सपने में खाली मटके को फोड़ना
सपने मेह यदि आप एक खाली मटके को फोड़ते हुए देखते है तो ये सपना एक तरह का नुकसानदायक सपना है । ये सपना इस बात का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपके हाथो से ऐसे काम होने वाले है । जिसके कारण आपको काफी नुसकान होगा। अगर इस सपने के बाद में किसी की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाएँगे तो आपेक हाथों से नुकसान ही होगा। इस सपने के बाद आपको किसी की मदद भी सोच-समझकर करनी होगी।
अगर सपने में आपके हाथों से गलती से मटका फूट जाता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके प्यार भरे रिसते आपकी ही गलती के कारण टूटने वाले है । तो आपको इस सपने के बाद सतर्क और अचेत होने की जरूरत है।
सपने में घड़े से सोने के सिक्के गिरना
आप सपने में देखते है की आपके सामने एक पुराना सा घड़ा पड़ा है । जैसे ही उस घड़े को आपकी ठोकर लगती है तो उस घड़े से सोने के सिक्के बिखर जाते है । तो ये सपना आपकी किस्मत चमकने का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको पहले एक छोटा सा नुकसान होगा । लेकिन उस नुकसान के बाद आपको बहुत बड़ा लाभ मिलेगा ।
इसके अलावा अगर आप सपने में एक मटके को खाली होते हुए देखते है। आप देखते है उस मटके से सोने के सिक्के गिर रहे है। तो ये सपना हमारे लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में एक साथ बहुत बड़ी खुशी मिलने वाली है। इस सपने के बाद आपको एक साथ बहुत सारा धन भी मिल सकता है । वैसे देखा जाये तो यह एक बहुत ही अच्छा संकेत देता है। आपको इसके बारे में पता होना चाहिए। आप समझ सकत सकते है । इस सपने के बाद आपको किसी प्रकार का कोई लॉस नहीं होगा । अगर लॉस होगा तो आपको पहले इसकी भनक लग जाएगी। जिससे आप सतर्क और सावधान हो जाएगे।
सपने में घड़ा अपने आप ही खाली होना क्या मतलब है।
आप सपने में देखते है की आप एक घड़े में पानी भर रहे होते है। जैसे ही पानी भरते है वो मटका अपने आप ही खाली हो जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। संभव है की आप कुछ इस प्रकार का कार्य कर रहे है । जिसके अंदर आपको किसी प्रकार का आर्थिक लाभ नहीं होगा।
आप जितनी मेहनत करेंगे आपको उस मेहनत के मुक़ाबले लाभ नहीं होगा। अगर आप सपने में में पानी डाल रहे है दूसरी तरफ मटके से पानी निकल रहा है । यानी मटका पानी डालने पर भी नहीं भर रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप जिनती मेहनत करेंगे वो सरी व्यर्थ होने वाली है। इस सपने के बाद आपको सब-कुछ सही करने की जरूरत है।
इस सपने के बाद आप एक बार खुद का परीक्षण करने आप जो काम कर रहे है । आप उस काम को अच्छी तरह से जाँचे । अगर आपको लेगे की में जो काम कर रहा हूँ वो सही नहीं तो आप तुरंत उसके खिलाफ एकसन लें ।
सपने में मरे हुए इंसान को खाली घड़ा देते देखना
दोस्तों ऐसा माना जाता है की अगर कोई मृत परिवर्जन आपसे कोई चीज सपने में लेता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। मृत व्यक्ति द्वारा चीज देना शुभ होता है। लेकिन दोस्तों कई बार ये सपने अशुभ संकेत भी देते है। ये चीज पर निर्भर करता है की मृत व्यक्ति आपको सपने में क्या देता है।
आप सपने में देखते है की एक मृत व्यक्ति आपको एक खली घड़ा देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना आर्थिक नुकसान के बारे में बताता है।की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक झटका लगने वाला है। हो सकता की आपकी कार्य स्थली में आग लग जाये।
इसके विपरीत अगर आप सपने में अपने मृत परिजन को खाली मटका भेंट करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी सोच नकारात्मक होने वाली है । पहले आपके मन में लोगो के प्रति आदर सत्कार था । वो कुछ ही दिनों में खतम हो जाएगा। जिसके कारण आप कई लोगो की नर्जरों में खटकने लग जाएगे।
सपने में घड़े बेचना क्या मतलब है ?
आप सपने में खुद को कुम्हार के रूप में देखते है। आप देखते है की आपने घड़ों की दुकान लगा रखी है । आप लोगो को खाली घड़े बेच रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार में खूब तरक्की मिलने वाली है। अगर आप एक किसान है तो इसका अर्थ है की अबकी बार आपके खेतों में पहले के मुक़ाबले डेढ़ गुना पैदावार देखने को मिलेगी।
अगर आप खुद को घड़ा बनाते और बेचते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार का संकेत देता है। शुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ बहुत बड़ा लाभ देने को मिलेगा । जबकि आप थोड़े से आराम के लिए भी तरस जाओगे। यानी आपका सुख चेन छीना जाएगा। ये दुख कुछ ही दिनों का है। इसके बाद आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ होगी।
सपने में खाली घड़ा खरीदना Sapne me mataka kharidna
दोस्तों यदि आप इस तरह का सपना देखते है जिसके अंदर आप खाली घड़े को खरीद रहे है तो यह सपना भी एक तरह से अच्छा संकेत माना जाता है । जिसके चलते आप आतंरिक मन की शांती महसूस करने वाले है। अगर आप सपने में एक साथ बहुत सारे घड़ों को खरीदते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप आध्यात्मिक का रुख करने वाले है। अगर आप एक-एक करके बार-बार घड़े खरीद रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कोई नई चीज करेंगे । या आप कोई ऐसा नया काम करेगे जिससे आर्थिक लाभ के साथ –साथ आध्यात्मिक खुशी भी मिलेगी।
सपने में खाली मटके प्याऊ पर रखना
खाली मटके प्याऊ पर कौन रखता है। जिस किसी व्यक्ति को धर्म करना है वो पयाऊ को उचित तरीके से चलाने का प्रबंधन करता है। वो मटको को प्याउ में रखकर सभी मटको को पानी से भर्ता है। पानी भरने के लिए वह एक व्यक्ति को नौकरी पर रखता है। तभी उस प्याऊ में लगातार पानी बना रहता है। अगर कोई प्याऊ से पानी पीएगा ही नहीं तो कैसा धर्म होगा। दोस्तों ये सपनों की दुनिया है । आपको किसी प्रकार के सपने दिखाइ दे सकते है। आप सपने में देखते है आप एक प्याऊ पर खाली मटके रख रहे है ।
तो ये सपना आपकी नकारात्मक और आपके दिखावटीपन के विचारों को दर्शाता है। ये सपना दर्शाता है। की आप वर्तमान समय बहुत सारे काम ऐसे कर रहे है । जिंनका कोई औचित्यत नहीं है। आप फोर्म्लिती के लिए और दुनिया दिखावे के लिए कर्म धर्म का काम करते है। आपको इस सपने के बाद अपनी सोच को बदलना होगा। नहीं तो एक दिन जब लोगो को आपकी हकीकत पता चलेगी तो लोग आपसे नफरत करने लग जाएँगे।
पानी से भरा मटका देखना कैसा होता है
यमराज का सपना क्या संकेत देता है।
सपने में खाली मटके को सोने-चांदी से भरना
दोस्तों यदि आप सपने में देखते है की आपके पास एक खाली मटका पड़ा है। आप उस खाली मटके के अंदर सोने –चांदी के आभूषण और सिक्के डालकर उसे भर रहे है । तो ये सपना हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है।/ ये सपना हमारी आर्थिक तरक्की का संकेत देता है। अगर ये सपना किसी बेरोजगार को दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको ऐसा रोजगार मिलने वाला है। जिससे आप अपना घर-खर्चा चलाने के बाद कुछ रुपए बचा भी लेंगे।
अगर है सपना किसी गरीब व्यक्ति को दिखाइ देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको ऐसा तरीका मिलने वाला है । जिसके चलते कुछ ही दिनों में आप अमीर व्यक्ति बन जाएँगे।
इस प्रकार ये सपना हमारे लिए अच्छा संकेत ही देता है । आपको इस सपने के बाद अपने जीवन में किसी पकार के बदलाव करने की जरूरत नहीं है। आप पहले जिस तरीके से अपना जीवन जी रहे थे। आपको ऐसा ही जीना है।
सपने में काले रंग का खाली मटका देखना
वैसे सपने में खाली मटका देखना अशुभ माना जाता है। यदि आपको सपने में एक खाली मटका दिखाइ देता है । और वो मटका बिलकुल खाली है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इस सपने के बाद आपके जीवन में इतनी बड़ी परेशानी आएगी की आको कई दिन तो इस बात को समझने में लग जाएगे की इस परेशानी का मुखय कारण क्या है। दोस्तों वैसे ही काला मटका परेशानियों की सघनता को दर्शता है। लोग काले मटके को बुरी शक्तियों से जोड़कर देखते है ।
सपने में सजा हुआ मटका देखना
दोस्तों मटका हमारे जीवन से जुड़ा है। हम चाहे कितने भी आधुनिक क्यों ना हो जाये। फिर भी हम इस पुरानी चल के मटके को अपने जीवन से अलग नहीं कर पाएगे। जब भी हमारे घर में कोई धार्मिक आयोजन होता है। तो पाठ पूजा के लिए घर में कलश या मटका रखा जाता है। उस कलश या मटके के तरफ मोली बांधी जाती है । उस मटके का सम्मान करने के लिए उसको तिलक लगाया जाता है । बहुत से धार्मिक और संस्कृतिक कार्यकर्म में महलाए अपने सर पर मटके रखकर कौवा पूजने के लिए जाती है ।
बात करते है सपने की। अगर आपको सपने में एक सुंदर और सजा हुआ मटका दिखाई देता है तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। क्योकि ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके घर में कोई धार्मिक कार्यकर्म होने वाला है।
अगर आपको सपने में सजा हुआ मटका खाली अवस्था में दिखाइ देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आप द्वारा किए गए काम का लाभ नहीं मिलेगा। आपने जो इतनी मेहनत की है वो आपके लिए व्यर्थ होने वाली है।
सपने में सिर पर खाली मटका लेकर जाना
दोस्तों सकून शास्त्र के अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है। या आप किसी शुभ काम के लिए जा रहे होते है । और आपको सामने से खली मटका लिए हुए औरते मिल जाती है तो सकुन शास्त्र के अनुसार आपका काम विफल हो जाएगा। शुभ काम बनने की वजय आपके कम में नई बाधा आ जाएगी।
बात करते है सपने की दोस्तों अगर आप सपने में कहीं पर जा रहे होते है। तभी आपको सर पर खाली मटके लीये हुए महिलाए दिखाइ देती है । तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप आपके जीवन में कोई अशुभ घटना घटित होने वाली है।
अगर खाली मटका लिए हुए जो औरत है आपके ही घर से तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों कई रिसते आपके लिए बोझ बनने वाले है। आज जिन लोगो से आशा कर रहे थे। वो आशा अब निराशा में बदलने वाली है।
नमसकार दोस्तों आज अहमने जाना किस अपने में खाली मटका देखना कैसा होता है। दोस्तों खाली मटका देखना ज़्यादातर सपनों के अनुसार अशुभ संकेत मात्र ही माना जाता है। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में खाली मटका देखना कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंग को अपने दोस्तों के साथ सांझा करें। अगर आपको इस आर्टिकल में अपने सपने का अर्थ नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें । ताकी हम जल्द से जल्द आपके सपने का अर्थ बता सके।
ध्नयवाद दोस्तों ।