सपने में नौकरी से निकाल देना कैसा होता है । Sapne me nakari kho dena

सपने में नौकरी से निकाल देना कैसा होता है । Sapne me nakari kho dena-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आज हम बात करने वाले है की सपने में नौकरी से निकाल देना कैसा होता है या सपने में नौकरी छूटना क्या मतलब होता है। दोस्तों वैसे बोले तो आज का युग आधुनिक और मशीनों का युग है। मशीनों ने शारीरिक मेहनत बिलकुल ही कम कर है। एक मशीन 100 व्यक्तियों का काम कर देती है। जिससे लगातार लोग बेरोजगार होते जा रहा है। हर क्षेत्र में हर दिन कुछ ना कुछ नाया आ रहा है। हर बार ये नयापन लोगो के रोजगार छीन रहा है। नए रोजगार तो मिलना बहुत दूर की बात है । जबकि जो पहले से जॉब लगे हुए उनका जॉब बच पाना भी मुसकिल है।

 प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगो पर तो हर समय जॉब खो जाने का डर बना रहता है । दोस्तों पहले कहावत चला करती थी रोटी कपड़ा और मंकान लेकिन ,लेकिन आज इसमे रोजगार का नाम और जुड़ गया है। एक सफल या अच्छी जिदंगी तभी मानी जाती है जब आपके पास कोई अछी जॉब हो । जब आपके पास अछी नौकरी होगी तो आप इन तीनों चीजों को आसानी से पा लेंगे। लगातार हो रह अनइम्प्लौयमेंट के चलते लोगो के मन में अपनी नौकरी खोने का डर लगातार बना रहता है। जिसके कारण लोगो को इस प्रकार के सपने आते है जिसमे बॉस आपको नौकरी से निकाल देता है।

आज के समय नौकरी लगना बहुत ही मुसकिल होता है और उस समय नौकरी से निकालने का सपना देखना हमारे लिए किसी श्राप् से कम नहीं है। इस प्रकार का सपना देखने पर है भविष्य की चिंता सताने लग जाती है। जब आंखे खुलती है तो हमारा शरीर पसीने-पसीने हो जाता है । आज के दौर में नौकरी मिलना जितनी बड़ी बात है उससे बड़ी बात है नौकरी छूटना । तो चलिये दोस्तों नौकरी छूटने से संबन्धित सपने के बारे में विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में नौकरी से निकाल देना Sapne mein job se nikal dena

दोस्तों वास्तविक जीवन में जॉब से निकालना कोई शुभ संकेत नहीं देता है उसी प्रकार सपने में अगर आपको कोई जॉब से निकाल कर आपको बेरोजगार कर देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता ही । ये सपना मानसिक तनाव और परेशानी बढ्ने का संकेत देता है । ताकी आप इस सपने के बाद खुद को मानिसक रूप से मूषिबतों से लड़ने के लिए खुद को तैयार कर सके।

सपने में नौकरी से निकाल देना Sapne mein job se nikal dena

सपने में बिना कारण नौकरी से निकाल देना Sapne me bina vivid naukari se nikal dena

दोस्तों जब हमारी कोई गलती होती है और हमे उस गलती की सजा मिलती है तो हमे इस सजा का ज्यादा दुख नहीं होता , क्योकि हम अपने दिल को तसली दे सकते है की हमारे हाथों से गलती हुई है। हमे अपनी गलती की सजा मिली है । लेकिन जब आपको बिना किसी कारण बताए कह देता है की कल से नौकरी पर मत आना है। तो हमे धोका होता है। हम इस बात को सोचकर परेशान हो जाते है की हमने ऐसी कोनसी गलती की है जिसके कारण हमे नौकरी से निकाला गया है। अगर गलती की होती तो एक बार सुधारने का मौका तो देते ।

दोस्तों बात करते है सपने की अगर सपने में आपका बॉस आपकों नौकरी पर आने के लिए मना कर देता है। आप जब बॉस से पूछते है तो बॉस आपको कोई कारण नहीं बताता है। तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है। ये सपना बताता है की आप लंबे समय से जिस क्षेत्र में काम करते थे। उस फील्ड में आप लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे। आपको जल्द से जल्द आपका कार्यक्षेत और अपने कार्य की दिशा को बदल देना चाहिए। ताकी भविष्य में बेरोजगार होने से पहले आप संभल सके।

सपने में नौकरी में डिमोसन मिलना क्या मतलब है Sapne me naukari me demotion milna

हर कोई इंसान नौकरी में तरक्की चाहता है। लेकिन कभी-कभी जाने-अंजाने में हमारे हाथ से ऐसी गलती हो जाती है जिसके चलते परमोसन की वजय डिमोसन हो जाता है। बात करते है सपने की, आप सपने में देखते है मेहनत करने के बाद परमोसन की जगह डिमोसन हो जाता है जिसके चलते आपका पद छीन लिया जाता है और आपकी तंख्वाह में भी कटोती कर दी जाती है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर वालों के बीच गलत फहमी पैदा होने वाली है। जिसके कारण आपके घर में कलेश बढ़ेगा जिससे आपके मान-सम्मान में भारी गिरावट देख्नने को मिल सकती है।

class="wp-block-heading">सपने में गलती के कारण नौकरी से निकलना

दोस्तों प्राइवेट सेक्टर में गलतियों का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। अगर आपके हाथों से कोई गलती हो जाती है । तो बॉस झट से आपको बाहर का रास्ता दिखा देता है। बात करते है सपने की, अगर आपके हाथों से कंपनी का कोई बड़ा नुकसान हो जाता है। जैक्स कारण ऑर्डर रूक जाता है। यानी नुकसान का सारा ब्लेम आपके सर मंड दिया जाता है । यानी गलती के कारण आपको नौकरी से निकाल दिया जाता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ अशुभ संकेत माना जाता है।

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से एसी गलती होने की संभावना है जिसके कारण आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। हो सकता है की इस सपने के बाद आप अपने गुस्से को नियंत्रण में ना रख पाये, किसी और का गुस्सा किसी और व्यकि पर निकाल दें। जिसके कारण आपकी छ्वि खराब हो जाये। तो आपको इस सपने के बाद ध्यान रखना की भूलकर भी कोई निर्णय गुस्से में ना लें।

सपने में नौकरी छूटने का क्या मतलब है what does it mean watching losing a job in your dream

दोस्तों नौकरी से निकाल देना या नौकरी छूट जाना दोनों अलग-अलग बात  है जब आपके हाथों से कोई गलत काम हो जाता है। या आपके चलते कंपनी ग्रो नहीं कर रही है उस दौरान आपको कंपनी से बाहर कर दिया जाता है । यदि आपके घर में कोई जरूरी काम हो जाता है या आपके साथ कोई हादसा हो जाता है । जिसके कारण आप कंपनी नहीं जा सकते है। जिसके कारण आपकी जॉब छूट जाती है। कंपनी आपको नहीं निकालना चाहती तो उसे जॉब छूटना कहा जाता है।

सपने में आप देखते है की लंबे समय तक कंपनी में ना जाने कारण आपकी जॉब छूट जाती है तो ये इस सपने के बाद आपकी जॉब छूट जाती है तो स्व्पन शस्त्र के अनुसर ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी किस्मत खराब चलने वाली है। आपकी साथ बुरी से बुरी घटना घटित होती रहेगी। आप जिस किसी व्यक्ति का भला करने की कौशिश करेंगे वो व्यक्ति का बुरा हो जाएगा।

सपने में धक्के देकर नौकरी से निकाल देना Sapne mein apman karke naukari se nikal dena

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आज हम जाने वाले है की सपने में नौकरी से निकाल देना कैसा होता है। आप देखते है की आपके हाथों से कोई ऐसा काम हो जाता है जिसके लिए माफ़ी की कोई जगह नहीं है । इसके चलते कंपनी का बॉस आपको सभी के सपने लजीत करके कंपनी से धकके मार्कर बाहर कर देता है। इसके साथ ही आपके ही आपके साथ मार-पीट भी हो जाती है तो ये सपना आपको सचेत और सतर्क करने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई अक्षमय गलती होने वली है। जिसके कारण आपका सब-कुछ बर्बाद हो सकता है। अगर बहुत सारे लोग आपका तिरस्कार करके कंपनी से निकाल देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप कानूनी दांव-पेच में फंस सकते है।

सपने में नौकरी के लिय सफारिस करना Sapne me naukari ke liye safarish karna

आज के समय बेरोजगारी का आलम है की एक छोटी से छोटी नौकरी के लिए भी सफारिस लगानी पड़ती है। जबकी बड़ी नौकरी के लिए मेहन रुपए और सफारिस तीनों की जरूरत पड़ती है। अगर किसी को बड़ी नौकरी चाहिए तो ये तीनों होना जरूरी है। बात करते है सपने की, सपने में आप देखते है की आपकी नौकरी के लिए आपके पिता सफारिस कर रहे है । उच्च अधिकारी के लिए रुपए पैसे इकट्ठे कर रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है।

ये सपना बताता है आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत के बल पर बड़ी कामयाबी मिल सकती है। आपको अपने काम को लगातार जारी रखना है। आप अपने काम की निरंतरता ना तोड़े । नहीं तो आपके हाथ में आई सफलता चाली जाएगी। अगर आप अपनी नौकरी के लिए खुद को सफारिस लगाते देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आम मानसिक रूप से कमजोर होने वाले है। इस सपने के बाद आपको अपने भरोशे को और ज्यादा कामय करने की जरूरत है।

सपने में नौकरी से नाखुश होना Sapne me maukari se khush na hona

यदि आप किसी एसी जगह पर नौकरी कर रहे है वहाँ पर आपको आत्मिक खुशी नहीं मिल रही है। आप बेमन से नौकरी कर रहे है। और कंपनी द्वारा दी जाने वाली सुविधा से आप संतुष्ट नहीं है ओ ये सपना आपके इस बात का संकेत देता है की आने वाने वाले दिनों में आप और ज्यादा दुखी होने वाले है। वर्तमान समय में आपके पास जो है उसका उपयोग ना करके आप भविषये के के बारे में फिर्क करते है जिसके चलते आप वर्तमान उपभोग से भी वंचित रह जाते है। तो आपको सपने से कुछ सबक लेना चाहिए।

 सपने में नौकरी में परमोसन मिलना Sapne   mein naukai main promotion milna

दस्तों हमे कैस सपने देखने में बहुत ज्यादा खुशी देते है । जैसे घर में बच्चा पैदा होना, शादी होना, नौकरी लगना और प्रमोशन होना। दोस्तों आप सपने में देखते है की आप ऐसा काम करते है जिसके कारण बॉस खुश होकर आपका प्रमोसन कर देता है और आपकी तंख्वाह भी पहले की तुलना में बढ़ा देता है। तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको एक अपार सफलता मिल सकती है। आप जिस काम को लंबे समय से कर रहे है । आप उसी काम में एक नया मुकाम बनाने वाले है। ध्यान रहे की इस सपने क बाद भूलकर भी अपना न बदलें। वरना आप फिर एक से शुरू हो जाएगे।

सपने में नई नौकरी लगना कैसा होता है ? Sapne me naukari lagna

यदि आप सपने में खुद को नई नौकरी जॉइन करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना हमे सूचना देता है की आने वाले दिनों में आप नई सफलताओं को छूने वाले है। आप सफलता के बिलकुल नजदीर है । अब आपको एक-एक कदम फूँक-फूँक कर रहना है। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। यदि आप किसी सरकारी या गैरसरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है उस दौरान आप सपने में देखते है की आपकी नौकरी लग गई है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका वो सपना पूर्ण होने वाला है । जिसके दम पर आप अपने छोटे-छोटे सारे अरमान पूर्ण कर लेंगे।

सपने में नौकरी पर दुखी होना Sapne me naukri se dukhi hona

यदि आप पर नौकरी के दौरान काम का इतना ज्यादा प्रेशर है की आप नौकरी से परेशान हो गए है। आप्क नौकरी छोंड़ना चाहते है। आप खुद को नौकरी के दौरान एकदम दुखी इंसान के रूप में देखते है। तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान होने वाले है। वर्तमान स्मय में आप जो काम कर रहे है तो उस काम में आपको मजा नहीं आ रहा है। आप बस उस काम को बिना मूँड के लगे है। आपकी मजबूरी है वरना आप ये काम नहीं करते है। इस सपने के बाद आपको लंबे समय तक यही काम करना पड़ेगा। तो आपको दुखी होना छोड़ देना चाहिए । क्योकि आपको तो पता ही की जीवन बिताना तो है हँसकर बिताओं या रोकर ।

सपने में साइड जॉब करना Sapne me multiple job karna

यदि सपने में आप खुद को मल्टीपल जॉब या साइड जॉब करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट नहीं माना जाता है, ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी सैलरी घर खर्च चलाने में कम पड़ सकती है। या आपके जीवन में पैसों की एसी किल्लत आने वाली है। जिसके चलते हुए कुछ ही दिनों में आप पर आर्थिक तंगी हावी हो जाएगी । इसके साथ ये सपना मानसिक तनाव और परेशानियाँ बढ्ने का संकेत भी देता है। तो दोस्तों इस सपने के बाद अगर आपको लगे की मेरे जॉब का कोई भविषय नहीं है तो आपको अपने कुए कुछ जगह एसी बचाकर रखे ताकी आप उस जगह पर शिफ्ट हो सके।

सपने में खुद को चोरी करते देखना Sapne me khud ko chor ke roop mein dekhna

एक विजिटर का सपना- नमस्कार सर मेरा नाम स्नेहलता भाटी है में नागोर की रहने वाली हुईं। वर्तमान समय में एक एक फेकटरी में काम करती हुईं। कल महीने का लास्ट दिन था इसलिए हमारे कारखाने की छूटी थी। इसलिए मेंने बाहरा से खाना मंगाकर खा लिया और शुबह ग्यारह वजे वापिस सो गई तभी दिन में मेरे को सपना आता है। में सपने में देखती हुईं की में एक प्लास और पेचकस लेकर बंद कंपनी के गेट के पास जाकर ताला तोड़ने लगती हूँ।

जब ताला नहीं टूटता है तो में दीवार फांदकर कंपनी में कूद जाती हूँ और कंपनी का कुछ कीमती समान चुरा लेती हूँ। यानी सपने में खुद को एक चोर के रूप में देखती हूँ तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित होने वाले है। आप इस बात को लेकर चिंतित है की बीस साल बाद क्या होगा। लेकिन वर्तमाना में जो है आप उससे वंचित होंगे। तो आपको इस सपने के बाद अपने दिमाग के विचारो का क्षुधिकरण कर लेना चाहिए। अतः ये सपना आपके लिए एक संदेश का काम भी करता है।

सपने में अपनी मर्जी से इस्तीफा देना Sapne me resing dena

जब आपकी किसी जॉब से अछी इन्कम आ रही होती है । तो कोई भी रीजाइन नहीं करता है। लेकिन ये सपनो की दुनिया है । आपको किसी भी प्रकार के सपने देखने को मिल सकते है। आप सपने में देखते है की आप अपनी मर्जी से अपना इस्तीफा बॉस को सोंपकर आगे बढ़ते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन ऐसा पल आयेगा जिसको सारे परिवर्जन मिलकर इञ्जोय करेगे।

अगर आप रीजाइन देने के बाद खुश दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको पहले से अच्छा ओफ़्फ़र मिलने वाला है। अगर आप खुद को रीजाइन देते समय दुखी देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको दूसरी जॉब के लिए थोड़ा भटकना पड़ेगा लेकिन आपको पहले की तुलना में अच्छी जॉब मिलेगी। अतः आपको इस सपने से डरने की वजय खुश होना चाहिए।

सपने में लड़ाई के कारण नौकरी छूटना Sapne mein ladai se naukari chootna

सपने में आप देखते है की आपकी किसी व्यक्ति के साथ कहा-सुनी हो जाती है और ये बहस इतनी बढ़ जाती है की आप एक दूसरे पर हमला करने लग जाते है। तभी बॉस बुलाकर आपको डांटने लग जाता है। तो ये सपना आपको सतर्क सावधान करने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में गुस्से के कारण आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है, किसी से बात करने समय आपको सालीनता बरतनी चाहिए। ताकी आपके जीवन में कोई बड़ा संकट ना आए।

अगर लड़ाई झगड़े के कारण बॉस आप दोनों को निकाल देता है तो इसका अर्थ है की वाके दिनों में आप किसी बड़ी सजिस के शिकार होने वाले है । अतः आपको ऐसे चापलूसी लोगों से दूर रहना चहाइए जो अपनापैन दिखने का ढोंग करते है।

सपने में हड़ताल या हादसा देखना

जब कर्मचारी की मांगे पुरी नहीं होती है, तंख्वाह समय पर नई मिलती है। कर्मचारी के अधिकारो का हनन होता हो। उस समय कर्मचारी धारणा देकर हड़ताल करने लग जाते है। या कंपनी की लापरवाह के कारण किसी की जीन चली जाती है तो कंपनी को सबक सिखाने के लिए कर्मचारी हड़ताल करने लग जाते है। आप सपने में देखते है की आने वाले दिनों में आपका इंकम स्त्रोत बंद हो सकता है। या आप् किसी अदलती कार्यवाही में फस सकते है।

सपने में नए बॉस का आना

सपने में आप देखते ही आपकी ऑफिस में एक नया बॉस आया है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कुछ नया होने वाला है। हो सकता है की जिसके कारण आपका पूरा जीवन ही बदल जाये। अगर कंपनी में आने वाला बॉस नरम स्वभाव का है तो ये सपना आपके लिए अच्छा नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आप बुरी आदतों के शिकार हो जाएगे। आप लंबे समय तक प्रगति नहीं कर पाएगे।

अगर नया बॉस गुससेल और खडुश सवभाव का है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका निश्चित ही रूप से परमोसन हो सकता है। वर्तमान समय में आपके अंदर जितनी भी कमीया है वो कमियाँ कुछ ही दिनों में अपने आप ही दूर हो जाएगी।

निष्कर्ष- नमसकार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में नौकरी छूट जाना या सपने में नौकरी से निकालना कैसा होता है। हमने देखा की संपने में नौकरी से निकालना अशुभ संकेत देता है। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Sapne mein naukari se nikalna आपको कैसी लगी। अगर आपो हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वस्तिविक अर्थ जान सके। अगर आपको इस पोस्ट में नौकरी से संबन्धित अपने सपने का अर्थ नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना संपना टाइप करके भेजें । ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सके। इसके अलावा आप नौकरी से संबंदीत अनय posts को भी पढ़ सकते है ।

ध्नयवाद दोस्तों।  

सपने में रानी को देखना

हनुमान जी को देखना

हरा भरा खेत देखना

बेटी के बाल काटना

मंदिर की पेड़ी देखना

नीम का पेड़ देखना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top