सपने में मंगलवार और शनिवार के दिन बंदर देखना क्या मतलब है ? Mangalwar ko bandar dekhna

सपने में मंगलवार के दिन बंदर देखना shaniwar ko bandar dekhna -जय श्री राम दोस्तों , हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है । हम भगवान से आशा करते है की आप सभी अच्छे ही होंगे। दोस्तों शास्त्रों में दिये गए प्रमाण के अनुसार हनुमान जी वानर प्रजाती के थे जो की बंदर प्रजाती से उच्च श्रेणी के थे। इसलिए हम जब भी बंदर दिखाई देता है तो हम उस बंदर को हम नमन करने लग जाते है। क्योकि बंदर का मनमोहक रूप हमे हनुमान जी याद दिलाता है।

हमे बंदर में हनुमान जी की मूरत दिखाई देती है । अगर हम किसी यात्रा पर जा रहे होते है और हमे बंदर के दर्शन हो जाते है तो निश्चित ही हमारी यात्रा सफल हो जाती है। दोस्तों हनुमान जी की विशेष पूजा मंगलवार को होती है । क्योकि स्कन्द पुराण के अनुसार बालाजी का जन्म मंगलवार को हुआ था। इसके साथ ही मंगलवार को पूजा करने से हमारे जीवन में सब कुछ मंगल ही मंगल होगा। क्योकि इस दिन ग्रहों की दिशा एकदम सही होती है।

दोस्तों आज हम बात करेगे की मंगल को बंदर दिखाई देना कैसा होता है या सपने में मगलवार के दिन बंदर दिखने का क्या अर्थ है। साधारण अर्थ में मंगलवार के दिन बंदर दिखना हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है। जबकि सपने में मंगलवार के दिन बंदर देखना कई अर्थों को दर्शता है। तो चलिये एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।

मंगलवार के दिन बंदर दिखना कैसा होता है ? What does it mean when I saw a monkey on Tuesday?

दोस्तों हमे पता है की हनुमान भक्तो के लिए मंगलवार का दिन किसी उत्सव से कम नहीं माना जाता है। मगलवार के दिन हनुमान जी हमारे सबसे ज्यादा नजदीक होते है। ये दिन पूर्ण रूप से भक्तो को समर्पित होता है। इस दिन भगत हनुमान जी से जो भी मांगते है वो मिल जाता है। अगर आपको सुबह-सुबह बंदर के दर्शन हो जाते है तो इसका अर्थ है की आपका दिन शुभ रहेगा। आप अपर हनुमान जी की विशेष कृपया होने वाली है। आप दिन में जिस व्यक्ति से मिलोगे उसके दिल में अपनी जगह बना लोगे।

अगर आप हनुमान जी के मंदिर में जा रहे होते है। तभी कोई बंदर आपके सामने आकार आपसे प्रसाद मागने लगता है। या आपकी तरफ आता है तो इसका अर्थ है की आप मंदिर में जिस कामना को लेकर जा रहे है। वो आपकी कामना पुरी हो जाएगी। आपकी ज़िदगी से सारे कष्ट अपने आप ही खतम हो जाएगे।

सपने में शनिवार के दिन बंदर देखना
सपने में मंगलवार के दिन बंदर देखना Sapne me mangalwar ko bandar dekhna

अगर आपको मंदिर में हनुमान जी की मूर्ती के पास बैठा बंदर दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आयेगा। जिसकी देख-रेख में आप आगे बढ़ेगे जिससे आपके जीवन में सफलता मिलती रहेगी। देखते ही देखते आप सफलता के उस शिखर पर पहुँच जाएगे। जिसकी आप लंबे समय से कामना कर रहे थे।

शनिवार को बंदर देखना shaniwar ko bandr dekhna

अगर आप शनिवार के दिन भगवान के मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते है रास्ते में या मंदिर में आपको बंदर दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके कष्ट भरे दिन खतम होने वाले है। इसके साथ ही ये सपना हमे हक और न्याय मिलने का संकेत भी देता है। क्योकि शनिदेव को नया का देवता भी कहा जाता है। अतः आपको अगर शनिवार के दिन बंदर दिखाइ देते है तो आपको शनिदेव और हनुमान जी को धन्यवाद देने के लिए मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करे।

सपने में शनिवार के दिन बंदर देखना Sapne mein shaniwar ko Bandar dekhna

दोस्तों वैसे शनिवार शनिदेव का माना जाता है । लेकिन हनुमान जी ने शनिदेव पर भी विजय प्राप्त कर ली थी। इसलिए शनिदेव के साथ हनुमान जी का नाम भी लिया जाता है। बात करें सपने की , अगर सपने में शनिवार के दिन बंदर दिखाई देता है तो ये सपना हमारे लिये शुभ संकेत देता है। ये सपना आत्मविसवास बढ्ने और छुपी हुई शक्तियों के जागृत होने का संकेत भी देता है। अगर सपने में शनिवार के दिन बंदर को मंदिर में बैठे हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथो से रचनात्मक कार्य होने वाले है। जिसके चलते आपका मान-सम्मान बढ़ जाएगा।

class="wp-block-embed is-type-video is-provider-youtube wp-block-embed-youtube wp-embed-aspect-16-9 wp-has-aspect-ratio">

सपने में मंगलवार के दिन बंदर देखना Sapne me mangalwar ko bandar dekhna

स्व्पन शास्त्र के अनुसार हर सपने का अर्थ सांकेतिक होता है। सपने के प्रकार स्थिति और समय के अनुसार सपने का अर्थ बदल जाता है। आज हम बात करेंगे की सपने में मंगलवार को बंदर देखना कैसा होता है या सपने में मंगलवार के दिन बंदर देखना कैसा होता है। मंगलवार का दिन हमार हनुमान जी और हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। स्कंदपुराण के अनसूयर मंगलवार के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। दोस्तों अगर आपको मंगलवार की रात को सपने मे हनुमान जी दिखाई देते है तो ये सपना निम्न संकेतों को दर्शता है जो निम्न है।

1 धन और मान-सम्मान बढ्ने का संकेत

स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में मंगलवार के दिन हस्ता हुआ बंदर दिखाई देता है तो ये सपना हमे लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में जिस विषय पर मेहनत कर रहे है । वहाँ पर आपको अपार सफलता मिलने वाली है। जिससे आप के पास इतना धन होगा की आप खुद का काम सफल कने के साथ-साथ सेंकड़ों लोगों का भला कर सकोगे। यानी आप कई लोगों को रोजगार देंगे जिससे आपकी संपती पहले की तुलना में तीन गुना हो जाएगी। इसके साथ ही आपके काम से लोग आपका खूब मान-सम्मान करेगे। आपको इस सपने के बाद हनुमान भक्ति बिलकुल नहीं छोड़ी है। अगर जीवन में कोई कठिनाई आए तो हनुमान जी का नाम लेकर आगे बढ़ना है।

2 मानसिक रूप से परेशान करने का संकेत

मंगलवार के दिन या मंगलवार की रात को आप सपने में एक बंदर को परेशान करते हुए देखते है। आप बंदर की पुंछ पकड़कर खींच रहे होते है । बंदर बार –बार पुंछ छूटाता है लेकिन आप फिर से पुंछ पकड़ लेते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। स्व्पन विज्ञान के अनुसर आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आने वाला है जो आपके लिए सरदर्द बन जाएगा। आपके साथ एसी हरकत करेगा जिससे आप अपना मानसिक संतुलन खो सकते है। जिससे आप अपना नुकसान भी कर सकते है। तो इस सपने के बाद आपको कोई भी परेशान करे आप उस परेशानी का उत्तर शांत मन से देने की कौशिश करे । ताकी आपकी परेशानी और ज्यादा लंबी ना हो सके।

3 पारिवारिक खुशी मिलने का संकेत

दोस्तों मंगलवार के दिन अगर आपको सपने में एक साथ बहुत सारे बंदर दिखाई देते है या बंदरों का एक बड़ा झुंड दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत देता है जिसके चलते हुए आपके जीवन में धन लाभ हो सकता है । अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही होती है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इस सपने के बाद आपके घर में एक साथ बहुत ज्यादा दौलत आएगी जिससे आपके सारे संकेत दूर हो जाएँगे। अगर आपके परिवार में अनबन चल रही है जीकसे कारण सारे लोग अपनी खुशियाँ छीपा कर जी रहे है तो इस सपने के बाद आप अपनी खुशी सभी के साथ शेर कर पाएगे।

4 पुरानी मूषिबतों में वर्धी का संकेत

सपने में आप मंगलवार को एक मृत बंदर देखते है या एक बंदर की मौत होते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत सारी मूषिबत आ जाएगी। अगर पहले से आप संकेत से गुजर रहे है तो इस सपने के बाद आपकी पुरानी मूषिबत विकराल रूप ले लेगी। अतः आपको इस सपने के बाद पुरानी मूषिबत को इगनोर नहीं करना चाहिए। आपको पुरानी मूषिबत को याद रखना चाहिए।

5 अचानक से धन मिलने का संकेत

दोस्तों हमे पता है की चोरी करना बहुत बुरी बात होती है लेकिन सपने में आप किसी बंदर को खाना चुराते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत देता है। स्व्पन विज्ञान के अनुसार आपको अचानक से कहीं से धन मिल सकता है। इसके साथ ही रुके हुए धन के मिलने का संकेत भी देता है

6 कोर्ट-कचहरी के मामलों से छूटकारा

सपने में आप एक बंदर को घर से खाना चुराते हुए देखते है । या आप कोई काम कर रहे होते है तभी एक बंदर आपका ध्यान उचकाकर आपका खाना चोरी करके भाग जाता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने वाला है। अगर आप पहले से कोर्ट-कचहरी की मामले में फंसे हुए है तो इस सपने के बाद आपको कोर्ट-कछारी के मामलों से जात मिल जाएगी। अगर आप कोई सरकारी केस लड़ रहे है तो फैसला आपके पक्षा में होगा ।

7 पुरानी शत्रुता खतम हो जाएगी

अगर आपको मंगलवार को सपना आता है जिसमे आप देखते है की बहुत सरे बन्दर मस्ती कर रहे होते है। इसके साथ ही सपने में बंदर मसती करते हुए बहुत ज्यादा प्रसन्न दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी पुरानी दुश्मनी खत्म हो जाएगी। जो लोग आपसे नफरत करते थे वो आपके दोस्त बन जाएगे। अगर आप एक अपराधी है आपके हाथ से कोई गल्ती हो चुकी है तो इस सपने के बाद आपकी गलती को माफ कर दिया जाएगा। इस सपने के बाद आप गलती को इगनोर करके आगे बढ्ने का प्रयाश करे।

8 चोट लगने का संकेत

दोस्तों आप सपने में देखते है की कोई बंदर आपको हाथ पर काट लेता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपको सचेत और सावधान करने का काम करता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको कोई शारीरिक चोट लग सकती है। तो आपको इस सपने के बाद सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप कोई यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे है तो आपको कुछ दिनों के लिए अपनी यात्रा को निरस्त कर देनी चाहिए। ताकी आपकी वो अशुभ घडी टल सके।

9 विवाद में फँसने का संकेत

मंगलवार की रात को आप सपने में खुद को एक बंदर के साथ बाते करते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए देखने शुभ संकेत लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार अशुभ संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आप किसी बड़े विवाद में फंसे सकते है। या आपके मुंह से ऐसे शब्द निकल सकते है जो आपके लिए बहुत ही विवादास्पद हों । तो इस सपने के बाद आप किसी के साथ बातें करने से पहले चार बार अवशय ही सोच लें । ताकी आप कोई गलत निर्णय न ले सके। अगर आपको गुस्सा आता है तो आप अपने गुस्से को नियंत्रण करने की कौशिश करें।

10 समस्या को छुपाने का संकेत

सपने में अगर आपको पानी मैं तैरता हुआ बंदर दिखाइ देता है तो ये सपना समस्या के छूटकारा पाने का संकेत देता है। वर्तमान समय में जो आपकी समसाया चल रही है आने वाले दिनों में आपको उस समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आप जिस कला को सीखने के लिए दिलो जान से मेहनत कर रहे है। उसे आप आसानी से सीख पाएंगे।

उपाय

हमे बंदर को हमारी आस्था के अनुसार बंदर से जोड़कर देखते है। क्योकि भगवान की मूरत एक बंदर की तरह थी । अगर आपको बुरे सपने आते है तो आफ्नो निरंतर हनुमान जी के नाम का जाप करना चाहिए। क्योकि हनुमान चालीसा में कहा गया है की संकट कटे सब पीरा,  जपत निरंतर हनुमत बीरा , यानी जो हनुमान जी का जाप करता है उसके सारे संकट दूर हो जाते है। अगर आपको डर लगता है तो भी आपको हनुमान जी का जाप करना चाहिए। क्योकि हनुमान चालीसा में कहा गया है की भूत पिसाच निकट नहीं आते जब हनुमत नाम सुनाए। इसके साथ ही आप अगर राम नाम का जाप करते है तो आपका नकारात्मक सपना प्रभावी नहीं होगा।

निष्कर्ष –

आज हमने जाना की सपने में मंगलवार के दिन बदर देखना कैसा होता है। मंगलवार के दिन बंदर देखना शुभ और अशुभ दोनों प्रकार एक संकेत देता है। सपने का फल सपने के प्रकार और सपने की स्थिति पर निर्भर करता है। आज की हमारी पोस्ट सपने में बंदर देखना आपको कैसी लगी अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट बॉक्स में ध्नयवाद लिखें। अगर आपको अपने सपने का अर्थ नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेज सकते है।

इन सपनों को भी जानें ।

सपने में हनुमान जी को देखना

शिवजी को देखना

रानी को देखना

सपने में काला कुत्ता देखना

बिल्ली देखना क्या मतल्ब है

पूलिस देखना क्या मतलब है /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top