सपने में चप्पल देखना अकल्पनीय अर्थ Sapne mein chappal chori hona
सपने में चप्पल देखना sapne mein chappal dekhna-हैलो दोस्तों आप सभी कैसे हों, आशा करता हूँ की सब अच्छे ही होंगे। आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में, आज हम बात करने वाले है की सपने में चप्पल देखना क्या मतलब है या सपने में चप्पल देखना कैसा होता है। सपनों की इस रहश्यभरी दुनिया में आपको वो सब जानने को मिलेगा जिसे आप खुली आँखों से नहीं जान सकते है। जब हमारी नींद पक्की होती है तो उस समय हमे बहुत ही कम सपने आते है। लेकिन जब आपकी नींद कच्ची हो , आप की नींद बार-बार खुल रही होती है तो उस दौरान हमे कई प्रकार के सपने आते है। हमे कई प्रकार के सपने आते है । हमे उन सपनों का अर्थ तुरंत जान लेना चाहिए ताकी भविष्य में होने वाली अलहोनी घटना से खुद का बचाव किया जा सके। डोसोत्न बहुत से लोग भविष्य देखने का वादा करते है । लेकिन हमारे धर्म शास्त्र में भविष्य के लिए स्व्पन शास्त्र की रचना की थी। अगर अगर भविष्य की घटना जानने का अगर आपके पास कोई तरीका है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेजें।
आज हम सपने में चप्पल देखने और सपने में चप्पल खो जाना किसका क्या मतलब है किए बारे में बात करेंगे । किसी भी काम को करने के लिए हमे घर से बाहर जाना पड़ता है उस समय हम कुछ भी भूल सकते है लेकिन चप्पल पहनना नहीं भूलते है । क्योकि छप्पल ही एकमात्र एकसी चीज है जो हमारे पैरों की रक्षा करती है। हम बिना चप्पल के कभी बाहर नहीं निकलते है। हम दिन भर जिस चीज के बारे में विचार करते है उसे उससे संबन्धित अच्छे और बुरे सपने आ ही जाते है। साधारनतय सपने में चप्पल देखने का मतलब है की अब आपके जीवन में समृद्धि और खुशहाली आएगी। आपके आस पास खुशियों का माहौल रहेगा। आपको धन प्राप्ति के प्रबल योग हैं। चप्पल से संबन्धित हमे कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैस सपने में चप्पल खो जाना , सपने में छप्पला खरीदते हुए देखना, सपने में चप्पल बेचना, सपने में चप्पल पहन के देखना इस प्रकार कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है। तो चलिये दोस्तों जानते है की सपने में चप्पल देखना कैसा होता या इस सपने से हमारे जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है।
सपने में चप्पल देखना कैसा होता है Sapne me chappal dekhna kaisa hota hai
सपने में चप्पल देखना एक प्राथमिक प्रकृति की और संकेत करता है । ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना हमारे लिए शुभ स्नाकेट माना जाता है। सपने में चप्पल देखन्ना का मतलब है की आने वाले समय में आपको उन मूषिबतों से छूटकारा मिल सकता है जीससे आप बहुत ज्यादा परेशान है । कौशिश करने के बावजूद भी आपका पीछा नहीं छोड़ रही है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में एक साथ बहुत सारा धन मिल सकता है। अगर आपके घर में लड़ाई चल रही होती है उस दौरान आपको सपने में चप्पल दिखाई देती है तो आपके घर की लड़ाई खतम हो सकती है।
सपने में चप्पल खो जाना Sapne mein chappal kho jana
सपने में अगर आप अपनी चप्पल खो देते है या आप किसी मंदिर या स्कूल में जाते है । वहाँ पर आपकी चप्पल खो जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको एसी मूषिबत का सामना करना पड़ सकता है जो बहुत बड़ी नहीं है । लेकिन आप उस परेशानी को हल किए बिना आगे नहीं बढ़ सकेंगे। इस सपने से आपको सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए। इसके साथ ही ये सपना आर्थिक नुकसान का भी संकेत देता है। चप्पल खोने के बाद आप खुद को पैदल चलते हुए दिखाइ देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके बुरे दिन शुरू होने वाले है। आप जिस काम को शुरू करेंगे वो आपका काम बीच में ही अधूरा रह जाएगा।
ये सपने क्या संकेत देते है जैसे
सपने में चप्पल खरीदते देखना chappal kharidana kaisa hota hai
जब हमारे घर में शादी-विवाह का कोई फंकशन होता है तो उस समय कपड़ों के साथ जूते चप्पल भी खरीदी जाती है। यानी ये शुभ असवार पर खरीदी जाती है। अगर सपने में आप खुद को चप्पल खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके काम में जबर्दस्त फाइदा देखने को मिल सकता है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है तो इस सपने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति ठीक चलने लगेगी।
सपने में खुद को चप्पल बेचते देखना sapne mein chappal bechna
स्व्पन शस्त्र के अनुसार आप सपने में देखते है की आपने बाजार में चप्पल जूतों की दुकान कर रखी है। या आप सपने में खुद को दुकान पर चप्पल बेचते हुए दिखाइ देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ ससंकेत माना अजाता है। ये सपना बताता अहि की आने वाले दिनों में आपको अपने व्यापार में बहुत बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। अगर आप कोई नौकरी करते है तो इस सपने के बाद आपकी नौकरी छूट सकती है । जिससे आपका आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाएगी।
सपने में नई चप्पल दिखाई देना sapne me nai chappal dekhna
आपको अपने घर में पड़ी हुई नई चप्पल दिखाई देती है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इस प्रकार का सपना हमे यह संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है। कहने का अर्थ है की जल्द ही आपके घर में नन्हें मेहमान के रूप में एक बच्चे का जन्म होने वाला है। अतः ये सपना आपके लिए किसी बधाई से कम नहीं है। अगर सपने में आप नई चप्पल देखते है । और आपका उन नई चप्पल पर मन चल जाता है और आप चप्पल चुरा लेते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे परिवर्तन होंने वाले है जिसके बाद आप खुद को रोक नहीं पाएगे।
सपने में चप्पल चोरी होते हुए दखना sapane mein chappal chori hona
दोस्तों सायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसके साथ इस प्रकार का हादसा ना हुआ होगा। हर इंसान की एक ना एक बार चप्पल जरूर चोरी होती है। दोस्तों कई बार ऐसा होता है जब किसी एक व्यक्ति की चप्पल चोरी हो जाती है उस दौरान वो व्यक्ति बिना चपल तो घर जा नहीं सकता है इलसिए वो किसी दूसरे की चप्पल पहनन कर चला जाता है उसी कर्म में वह व्यक्ति किसी तीसरे व्यक्ति की चप्पल पहनकर चला जाता है। इस प्रकार चोरी तो एक व्यक्ति की छप्पल हुईल लेकिन। इस प्रकिरया में सेंकड़ों लोगों के साथ-हेर-फेर हो जाता है। बात करते है सपने की अगर आप किसी स्कूल या मंदिर जाते है जब आप अपना काम पूरा करके आते है लेकिन जब अपनी चप्पल ढूंढते है तो आपकी चप्पल नहीं मिलती है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है इस प्रकार का सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका करीबी या आपका रिसतेदार आपको व्यापार के क्षेत्र में बड़ा नुकसान पहुँचने वाला है। अतः आपको इस सपने से सावधान और सुरक्शित हो जाना चाहिए।
खुद को किसी और की चप्पल पहनते देखना chappal pahante dekhna
आप सपने में खुद को किसी और की चप्पल पहनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार के लिए गाँव से बाहर जाना पड़ सकता है। अगर आप सपने में किसी और की चप्पल पहन्ते समय खुद को कमफोरतबल महसूस कर रहे है तो इसका अर्थ है की आपक्वो गाँव की यात्रा से लाभ होगा। अगर आप किसी दूसरे की चप्पल पहनने के बाद खुद को असहज महसूस कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार में हानी हो सकती है।
सपने में जुते दिखाई देना sapne me jute dekhna
सावपन विज्ञान के अनुसार अगर आपको सपने में जूते दिखाई देते है तो ईसा अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ बहुत सारे शारीरिक कष्ट उठाने पड़ सकत है । आपको वर्तमान समय से अधिक मेहनत करणी पड़ेगी । अगर आप एक आलसी व्यतक्ति है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही बुरा सपना है।