सपने में यमराज का भैंसा देखना Sapne me yamraj ka bhainsa dekhna
नमसकर दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आज हम जानने वाले है की सपने में यमराज का भैंसा देखना इसका क्या मलतब है या सपने में यमराज का भैंसा देखना कैसा होता है। दोस्तों सपने में यमराज का भैंसा देखनाशुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत देता है। सपने का फल इस बात पर निर्भर करता है की आपको यमराज किस रूप में दिखाई देते है। अगर सपने में यमराज खुश दिखाई देते है तो शुभ संकेत और उग्र रूप में देखते है तो अशुभ संकेत देता है इसके अलावा सपने का फल इस बात पर भी निर्भर करता है की सपने में आपकी क्या स्थिति है यमराज की क्या स्थिति है ।
दोस्तों यमराज का नाम लेते है हमारे पसीने छूटने लगते। क्योकि मौत का दूसरा नाम यमराज है। शास्त्रों के अनुसार जब किसी व्यक्ति की मौत होती है । तो उसके प्राण लेने के लिए यमदूत या यमराज आते है। लोग यमराज और मौत से बहुत ज्यादा डरते है। लेकीन मौत तो दुनिया की सबसे बड़ी सच्चाई है। जिसे लाख कौशिश के बावजूद भी झुठलाया नहीं जा सकता है।
अगर सकारात्मक नजरिए से देखें तो मौत हमारे लिए बहुत ही अच्छी है। सोचो अगर आपकी उम्र 300 वर्ष हो गई है आपके शरीर के विभिन्न अंग काम नहीं कर रहे है। आपका परिवार इतना लंबा हो गया है की छोटे बच्चे आपको पहचानते नहीं है । आप फिर से नया शरीर चाहते है और आपको मौत नहीं आ रही तो आप क्या करोगे। इसलिए हमे फिर से नई आत्मा और नया शरीर प्रदान करने के लिए मौत की व्यवस्था की गई है। आपका फिर से जन्म होगा तब आपको नई बूढ़ी, नहीं आत्मा और नया शरीर मिलेगा।
यमराज यमलोक में न्याय के देवता है जिसे मौत के देवता भी कहा जाता है। आप किसी के साथ अन्याय नहीं होंने देते है। यमराज भगवान सूर्यदेव और बाबा विश्वकर्मा की पुत्री संका जी का पुत्र है। यमदेव का वहाँ भेंसा है । यमराज मानुषयों को कर्म के अनुसार फल देते है ।
यमदूज के सहयोगीयो को यमदूत कहा जाता है। मुख्यतः प्राण हरने का काम यमदूत ही करते है। जब पृथ्वी लोग से किसी व्यक्ति की मौत होती है तो यमराज अपने यमदूतों को प्राण हरने के लिए भेजते है। जब कोई ऐसा मामला आ जाये जो गंभीर हो और यमदूत प्राण हरने मैं सफल ना हो उस स्थिति में भगवान यमराज खुद आते है।
शास्त्रों के अनुसार जब यमराज धरती पर आते है तो उनकी काली छाया जमीन पर पड़ती है। उनके एक हाथ में गदा और दूसरे हाथ में प्राण हरने वाली एक रस्सी होती है जिसे पासा कहा जाता है। मरने वाले के शरीर पर पाश फेंककर उसके प्राण हर लिए जाते है।
भगवान शिव शंकर ने विधारण बना रखा है जो भी व्यक्ति पृथ्वी लोग में जन्म लेगा एक दिन उनकी मृत्यु निश्चित है और उनके प्राण हरने के लिए यमराज या यमदूत जाएगे। शास्त्रों के अनसूयर ऐसा माना गया है की जब व्यक्ति के पाप का घड़ा भर चुका होता है । तो उस समय यमराज कीसी को अकाल मृत्यु दंड दे देते है। जिसके चलते हुए उसे समय से पहले यमलोक बुला लिया जाता है।
सपने में यमराज का भैंसा देखना Sapne mein yamraj ka bhainsa dekhna
नमस्कार दोस्तों हमे पता है की यमराज जी पोंड्रक भैंसे की सवारी करते है। जब वो जमीन पर किसी के प्राण हरण करने के लिए आते है तब वह अपने काले भैंसे पर स्वर होकर जाते है । भैंसा शांत शक्ति का प्रतीक माना जाता है। भैंसा किसी पर वार नहीं करता है ये केवल अपनी आत्मरक्षा के लिए ही वार करते है। बात करते है सपने की। अगर आपको सपने में यमराज का भैंसा दिखाई देता है तो ये सपना देखने में अशुभ प्रतीत होता है। लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। यमराज का चलता हुआ भैंसा लंबी आयु का प्रतीक माना जाता है । जिस व्यक्ति को सपने में यमराज और भैंसे का दर्शन हो जाता है । उस व्यक्ति के शारीरिक शारीरिक कष्ट दूर हो जाएगे । इसके अलावा हमे यमरजा से संबन्धित कई सपने आते है जो निम्न है –
class="wp-block-heading">सपने में यमराज के भैंसे पर स्वर होना
दोस्तों आप सपने में देखते है की आपके पास से यमराज जा रहे होते तभी यमराज आपको अपनी भेंसे पर चढ़ाकर ले जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आयु में वर्धी होने वाली है। अगर जाते समय आप खुश नजर आते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मै आपको अपार धन मिलने वाला है। जिसके बाद आपका पूरा रहन सहन बदल जाएगा। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपको जीवन की वास्तविक सच्चाई मालूम होने वाली है। जिसके बाद आप जीवन की वास्तविक खुशी से जुड़ पायएगे।
1. शारीरिक क्षति का संकेत
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत आज हम जानने वाले है की सपने में यमराज को रोते हुए देखना कैसा होता है। हमे पता है की यमराज मौत के देवता है। जब व्यक्ति की मौत होने वाली होती है तो उस दौरान यमराज काल बनकर आते है और प्राण हरकर ले जाते है। यमराज लोगो को रुलात है ना की खुद रोते है । लेकिन सपने में आप देखते है की यमराज रो रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको शारीरिक क्षति पहुँचने वाली है। स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना शरीर में विशेष प्रकार की बीमारी होने का संकेत भी देता है।
2. द्वेष और नफ़त का संकेत
स्व्पन शास्त्र की माने तो सपने मैं आप खुद को एक यमराज के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात की और संकेत करता है । की आने वाले दिनों में आप लोगों की नजर में खटकने लग जाएगे। पहले जो लोग आपको पसंद करते थे । वही लोग आपसे नफरत करने लग जाएगे । लोगो के मन में आपके प्रतिव द्वेष क्रोध और नफरत का भाव पैदा हो जाएगा। तो इस सपने के बाद आपको किसी से बात करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा की आप किसी के साथ बुरा व्यवहार ना करें। आप जब भी कीसी बात करें अपनी मर्यादा ना भूलें।
3.लड़ाई होने का संकेत
दोस्तों कई बार हम जिस प्रकार के सपने की कल्पना नहीं करते वैसे ही सपने आ जाते है। आप सपने में देखते है की आपको सपने में यमराज ले जाते समय रास्ते में आपकी पिटाई करते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी किसी के साथ हाथपाई हो सकती है । अगर आपने कोई गलती की और और आपको गलती पर पीटा जा रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है जो कर्म आपने किए है उस बुरे कर्म की आपको जलद से जल्द सजा मिलेगी ।
दोस्तों भगवान माफ करें ऐसे सपने देखने से लेकिन दोस्तो ये सपनों की दुनिया है आपको किसी प्रकार का सपना आ सकता है। आप सपने में देखते है की आप अपने हाथो से भगवान यमराज जी को चोट पहुँचने की कौशिश कर रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसी गलती होने वाली है। उस गलती का इलाज केवल मात्र भगवान के पास ही मिलेगा।
4. परेशानी से छूटकारा मिलने का संकेत
ज्योतिस विज्ञान के अनुसार सपने में आप यमराज को पीछा करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए लिए अशुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपकी सेहत पर सकारात्मक असर पड़ेगा । अगर आप बीमारी में चल रहे है तो ये सपना आपके लिए एक वरदान के रूप में काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में वरदान स्वरूप आपके शरीर में ऐसा बदलाव होता जिसके बाद कोई साधारण बीमारी आपको नहीं पकड़ पाएगी। इसके साथ ही आप बड़ी से बड़ी परेशानीयों को चुटकियों में हल कर पाएगे।
5. गलती होने का संकेत
दोस्तों आपने अभी तक ये नहीं सुना होगा की यमराज की मृत्यु हो गई । क्योकि यमराज मौत से परे है। यम देवता है सभी के प्राण हारते है । जो दूसरों के प्राण हारता हो उसकी मौत कैसे हो सकती है। लेकीन दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसर कोई सपना फालतू नहीं होता है। हर सपने का सांकेतिक अर्थ जरूर होता है। सपने में आप यमराज को मृत अवस्था में देखते है या सपने में आपको यमराज की लाश दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है।
इस सपने के कारण आपको जल्द ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है। या आपको इस सपने के बाद अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते है। अतः आपको इस सपने से सचेत होना चाहिए। अगर अगर सपने में यमराज की मृत्यु पर आप खुश होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक गैर धार्मिक व्यक्ति बन जाएगे, और आप जानबूझकर पाप ही पाप करेंगे । आपके अंदर धर्म और अधर्म का डर खतम हो जाएगा।
6. नई कामयाबी मिलने का संकेत
यदि सपने में आपके घर में एक बच्चे का जन्म हुआ है और वो बच्चा यमराज के रूप में या हम कह सकते है की आपके घर यमराज का जनम हुआ है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य क्षेत्र एमें नई कामयाबी मिलने वाली है । जिससे आपको बहुत ही ज्यादा खुशी होगी ।
7. ग्रहों की स्थिति प्रतिकूल होने का संकेत
ज्योतिष के अनुसार अगर आप सपने में यमराज के साथ लड़ाई करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है । की आपके ग्रहों की स्थिति प्रतिकूल बनने वाली है। जिसके चलते आप जीवन में जो भी नया काम शुरू करेगे आपको उस काम में नुकसान ही उठना पड़ेगा। इसके साथ ही ये सपना वर्ड लोड़ बढ्ने और मानसिक तनाव बढ्ने का संकेत भी देता है। अगर यमराज के साथ आप लड़ाई कर रहे है और यमराज आपको माफ कर देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप ऐसे व्यक्ति से मिलने वाले है जिसके मिलने के बाद आपको खुद पर गलनी महूस होने लग जाएगी
8. बीमारी ठीक होने का संकेत
दोस्तों आपको धार्मिक किताबों में बहुत सारे उदाहरण देखने को मिल जाएगा जिसमे साधारण मनुष्य अपनी भक्ति की शक्ति के कारण यमराज से टक्कर ले ली, जिनमे सत्यवान सावित्री , और नचिकेता प्रमुख है । आज तक कोई व्यक्ति बिना मृत्यु के यमलोक नहीं पहुंचा था । लेकिन नचिकेता एक ऐसा बालक था जो जीवित ही यमलोक पहुच गया था ।
बात करते है सपने की , अगर आप सपने में देखते है की आपकी और यमराज की दोस्ती हो जाती है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना आता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपकी सेहत में सकारात्मक सुधार देखने को मिल सकता अहिया । अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमारी से पीड़ित है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी वो बीमारी ठीक होने वाली है।
यमराज की अकाल मृत्यु से कैसे बचें –
दोस्तों विधि का विधान है मृत्यु ,इसलिए मृत्यु से तो कोई नहीं बच सकता । लेकिन मृत्यु को कुछ समय तक टाला जा सकता है। आपको तो पता है भगवान शंकर और हनुमाना ने तो साकसात काल को भी चुनौती दे दी थी। इशलिए उनको वरदान है की जो भी व्यक्ति भगवान शंकर और हनुमान जी का जाप करेगा उनकी मृत्यु लंबे समय तक टल जाएगी। जिसके चलते अधूरे काम पूर्ण किया जा सकेंगे।
शास्त्रार्थ व्याख्यान है – हनुमान जी के पिता श्री केशरी जी के प्राण समय से पहले हर लिए गए थे। यमराज जी ने ऐसा मायाजाल रचा की जैसे कोई दुर्घटना हुई हो । केशरी जो को बड़े पर्वत से नीचे गिरा दिया गया तभी यमराज आए और उनकी प्राण हरकर वापिस यमलोक चले गए। जब हनुमान जी को इस बात का पता चला की उनकी मृत्यु का सभी समय नहीं हुआ है उनकी अकाल मृत्यु हुई है। तब हनुमान जी यमलोक में जाकर अपने पिता केशरी के प्राण वापिस ले आए। तभी हनुमान जो को वरदान है की जो व्यक्ति हनुमान जी का नाम लेगा उसकी मौत टल जाएगी और उसकी अकाल मृत्यु नहीं होगी।
9. सकारात्मक सुधार का संकेत
यमराज जी महाराज को सत्यवान की पत्नी सावित्री ने अपने वचनों से हरा दिया था। सावित्री ने यमराज के प्राण लौटने की विन्नती की, लेकिन यमराज ने प्राण नहीं लोटाए तो सावित्री यमराज के पिचचे चल पड़ी, जब यमराज जी ने पीछे मुड़कर देखा तो सावित्री आ रही थी। तब यमराज ने उसे घर लोटने की विनती की लेकिन सावित्री न कह दिया की वो जाएगी तो अपने अपने पति के प्राण साथ में लेकर जाएगी।
तभी यमराज जी ने सावित्री को तीन वरदान मागने को कहा, तीसरे वरदान में सावित्री ने अपने लिए पुत्र मांगा तभी यमराज जी तथास्तु कहकर आगे चलने लगे तो सावित्री आगे आकार खड़ी हो गई और बोली की आप मेरे पति के प्राण ले जा रहे है तो पुत्र कहाँ से होगा। तभी यमराज की अपने वचन की लाज रखें के लिए सत्यवान के प्राण लौटा देते है।
इसी प्रकार एक कहानी में नचिकेता भी यमराज को नगमस्तक करें के लिए मजबूर कर देते है ॥ बात करें सपने की अगर आप सपने में देखते है की यमराज आपके प्राण लेने के लिए आते है और आप यमराज को अपनी वाक्पटुता वाणी से या अपने शोर्य से यमराज को हरा देते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन की सभी परेशानियाँ जल्द ही दूर होने वाली है। अगर आपके घर मे आपका कोई प्रिय बीमार चल रहा होता है तो इस सपने के बाद वो बीमारी जल्द ही ठीक हो जाएगी।
10. प्रेम-प्यार बढ्ने का संकेत
अगर आप सपने में यमराज जी को भोजन करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ माना जाता है। ये सपना जीवन में प्रेम प्यार बढ्ने का संकेत देता है। अगर भगवान यमराज जी अपने घर में भोजन करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप पर भगवान की कृपा बरसने वाली है। जिसके बाद आप अपने व्यवहार के कारन हर किसी का मन जीत लोगे। जिससे आपको बहुत बड़ा लाभ देखने को मिलेगा।
11. कानूनी लड़ाई खतम होने का संकेत
नमस्कार दोस्तों आप सपने में यमराज जी को जाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। अगर आपके जीवन में कोई कानूनी लड़ाई चल रही होती है तो इस सपने के बाद वो कानूनी लड़ाई खतम हो जाएगी। या इस सपने के बाद कोर्ट में चल रहा केस आपके पक्ष में होगा । यही सपना अगर किसी बीमार व्यक्ति को आता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता हा की आने वाले दिनों में आपको उस बीमारी में बहुत ज्यादा राहत मिलने वाली है।
12. लड़ाई-झगड़ा और कलह का संकेत
दोस्तों भगवान आध्यात्मिक ज्ञान के कारण खुद को इतना सबल बना लेते है की उनको साधारण बात पर गुस्सा नहीं आता है और ना ही वो छोटी-छोटी बातों पर खुश होते है । लेकिन दोस्तों हमे सपने में क्रोधित रावण दिखाई दे सकता है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ सपना माना जाता है। ज्योति स्व्पन के अनुसार ये सपना परिवार में लड़ाई झगड़ा और कलह होने का संकेत देता है। अतः इस सपने के बाद आपको अपना गुस्सा त्याग देना चाहिए, इसके साथ ही आपको छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना होगा आपकी आप खुद को शांत रखने के साथ-साथ दूसरों को भी शांत रख सके।
13. खुशी मिलने का संकेत
यदि आप सपने में यमराज जी को खुश देखते है। वो आपको देखकर प्रश्न्न हो जाते है ततो ये सपना आपके लिए शुभ सपना कहलाता है । ये सपना हमे सूचित करता है की आने वाले दिनों में आपके घर में खुशियाँ बढ्ने वाली है । इसके साथ ही ये सपना प्यार महोबत में इजाफा होने का संकेत भी देता है। इस सपने से हमे खुश होना चाहिए।
14. हादसा होने का संकेत
स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर यमराज आपका पीछा कर रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इस सपने के अनुसार अचानक से आपकी तबीयत खराब हो सकती है । अगर सपने में यमराज आपके पीछे दौड़ रहा होता है और आप आगे दौड़ रहे है तो ये इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है। हो सकता है की आपके साथ कोई बड़ा हादसा हो जाये। इस सपने के बाद अगर आपकी तबीयत खराब हो जाती है तो आपको इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए नहीं तो आपकी जान जा सकती है ।
15. पति-पत्नी में प्रेम बढ्ने का संकेत
यदि आप ख्वाब में यमराज जी को हस्ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना हमे सूचित करता है ई आने वाले दिनों में आपकी खुशियों में इजाफा होने वाला है। अगर आपका जीवन साथी लंबे समय से नाराज चल रहा है तो इस सपने के बाद दोनों में प्रेम बढ़ जाएगा। अगर यही सपना वृद्ध इंसान को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उनको अपने परिवार से बहुत ज्यादा प्यार व मान-सम्मान मिलने वाला है।
इसके विपरीत अगर आप सपने में यमराज जी को ज़ोर-ज़ोर से ठहाके लगाकर हस्ते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही अपके दुश्मन दोस्त बनकर आपके साथ विसवासघात करने वाले है।
16. आर्थिक नुकसान का संकेत
मित्रों अगर आप सपने में यमराज जी को दुखी अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। ये सपना बताता अहि की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक रूप से भारी नुकसान होने वाला है। आगर आप किसी प्रकार की नौकरी करते है तो आपको नौकरी में भारी नुकसान हो सकता है। इसके अलावा अगर आप किसी प्रकार का कोई बिजनेस कर रहे है तो आपको बीजनेस में बहुत बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। यदि आपने किसी को पैसे उधार दे रखे है तो आने वाले दिनों में आपके वो पैसे डूब जाएँगे।
I’m still learning from you, as I’m improving myself. I absolutely enjoy reading everything that is written on your website.Keep the tips coming. I liked it!