सपने में भिंडी देखना कैसा होता है। Sapne mein bhindi dekhna kaisa hota hai
Sapne mein bhindi dekhna kaisa hota hai-दोस्तों जब भी हमारे यहाँ सब्जि का नाम आता है तो भिंडी का विशेष जगह पर आता है। क्योकि भिंडी आपको भारत के हर हिस्से में देखने को मिल जाएगी। भिंडी की सब्जी हमारे भारत मैं कई तरीके से बनाई जती है। वैसे भिंडी लार छोडती है। लेकिन भिंडी की सब्जी इतनी स्वादिस्त होती है की हम खाते समय इसकी लार को अनदेखा कर देते है। इसके साथ ही ये भिंडी बहुत ज्यादा गुणकारी भी होती है। आज हम बात करने वाले है की सपने में भिंडी देखना कैसा होता है। भिंडी का सपना हमारे वर्तमान भूत से जुड़ा है। भिंडी का सपना अवस्था के अनुसार ये हमारे भविष्य में होने वाली घटना के प्रति हमे सतर्क करने का काम करते है। तो चलिये जानते है सपने में भिंडी को विभिन्न अवस्था में देखना कैसा होता है।
सपने में भिंडी देखना कैसा होता है। sapne mein bhindi dekhna kaisa hota hai
दोस्तों वास्तविक जीवन में भिंडी देखना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में भिंडी दिखाई देती है तो इनके विशेष अर्थ होते है। क्योकि भिंडी कोई साधारण सब्जी नहीं। अगर आपको सपने में भिंडी दिखाई देती ही तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको आय का कोई नया स्त्रोत मिलने वाला है। जिस के जरिये आप कुछ ही दिनों में लाखों रुपए कमा पाएंगे। इस सपने की चर्चा किसी से न करें। चर्च करने से सपने का प्रभाव क्षीण हो जाता है। जबकि कई सपने ऐसे होते है । जिंनका प्रचार करने से वो प्रभावी होते है।
सपने में सड़ी हुई भिंडी दिखाई देना क्या मतलब है ?
हिन्दू स्व्पन विज्ञान के अनुसार यदि आपको भिंडी सड़ी हुई अवस्था में दिखाई देती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक साथ कई बीमारियों से ग्रस्त होने वाले है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही की आपको बेरोजगारी का सामना करना पड़ सकता है। वर्तमान समय में आप जो कमा कर रहे हो उसका चलन कुछ ही दिनों में खतम हो जाएगा। तो इस सपने के बाद अपने रोजगार के प्रति सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए । ताकी भविष्य में आपके पास रोजगार का कोई अवसर बचा रहे । हो सके तो आप आज से ही अपने व्यापार को नई दिशा देना शुरू कर दें।
इसके साथ ही ये सपना अपने दुश्मनों पर कड़ी नजर रखने का संकेत भी देता है। की जल्द ही आपके दुश्मन आपके खिलाफ कोई सड़यंत्र रचकर आपको उसमे फंसा सकते है। आप किसी व्यक्ति पर आँखें मूंदकर विसवास न करें।
सपने में भिंडी साफ करना कैसा होता है sapne mein bhindi dhona kaisa hota hai
दोस्तों जब भी हम बाजार से कोई सब्जी या फल लाते है । तो घर लाने के बाद उसे अछी तरह से साफ किया जाता है। ताकि इसमे किसी प्रकार की कोई गंदगी न सके। लेकिन ध्यान रखने की फलों और सब्जियों को इतना भी न धोएँ की इनमे से vitamin B12 पूर्ण रूप से निकाल जाये । दोस्तो भिंडी धोना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसर ये बड़ी बात हो सकती है। स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में एकदम सही है। आप हर काम समय पर करते है। लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की आप प्रगती और तरक्की के चकर में उन लोगों को मत भूल जाना, जिन लोगों के कारन आप इस ऊंचाई पर है। आप उनको कभी भी छोटा दिखने की कौशिश न करें ।
सपने में भिंडी काटना कैसा होता है sapne mein bhidi katna kaisa hota hai
अगर आप पुरुष है और सपने में खुद को किचन में भिंडी काटते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए अछा माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वल्द इनोन में आप बड़ी से बड़ी मूषिबतों का सामना करते हुए अपनी मंजिल तक पहुँच ही जाएँगे। आपको जो काम कठीण लग रहा था। इस सपने के बाद को काम कठीण लगना बंद हो जाएगा। आपको इस सपने के बाद थोड़ा मजबूत भी होना पड़ेगा। क्योकि जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे, वैसे वैसे आपके सामने भारी-भारी चुनौतियाँ आने लगेगी। लेकिन आपको सफलता का वास्तविक स्वाद तभी आयेगा जब आप उन्हे पार कर लेंगे। अतः ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है।
class="wp-block-heading">सपने में बहुत सारी भिंडी दिखाई देना sapne mein bhindi ka dher dekhna
आप सपने में खुद को एसी जगह पर देखते है। जहां पर बहुत सरी भिंडियाँ होती है। हो सकता है वो सब्जीमंडी हो या किसान का खेत हो। तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार अति शुभ संकेत माना जाता है। जिसके अनसूयर आने वाले दिनों में आप पर सकारात्मक शक्ति का प्रभाव उचतम देखने को मिलेगा। जिसके चलते हुए आप जिस किसी काम को हाथ में लेंगे वो आपका काम पूर्ण हो जाएगा। इसके अलावा वर्तमान समय में आपको जो चिंता या परेशानी सता रही है।वो सारी परेशानी कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी और आपका जीवन शांतिमय और अवल बन जाएगा। आपको कोई भी नकारात्मक विचार प्रभावित नहीं कर पाएगा।
सपने में भिंडी का खेत देखना कैसा होता है? Sapne mein bhindi ka khet dekhna kaisa hota hai
यदि आप एक किसान है और आपको सपने में भिंडी से भरा हुआ खेत दिखाई देता है। खेत में भिंडी के पौधे लहरा रहे है। आप इन पौधों की देखभाल कर रहे है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। नील पटेल ज्योतिष के अनुसार आने वाले दिनों में आपको जीवन में आगे बढ्ने का बहुत बड़ा मौका मिलने वाला है। जिसके बाद आपको आने वाले दश शालों तक शारीरिक महेनत नहीं करणी होगी। इस सपने के बाद आपकी सोई हुई किस्मत भी जाग सकती है। यही सपना किसी नौकरी की तैयारी करने वाले व्यक्ति को दिखाई देता है तो इस सपने के बाद उसे अपनी काबिलियत और इच्छानुसार नौकरी का चांस मिल जाएगा।
सपने में भिंडी उगाना कैसा होता है Sapne mein bhindi ugana kaisa hota hai
आप सपने में खुद को भिंडी उगाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता आई की आने व्लाए दिनों में आपको कोई ऐसा रास्ता या तरीका मिलने वाला है। जिस पर चलकर कुछ ही दिनों में आपकी दरिद्रता खतम हो जाएगी। यानी आपको कोई खजाना मिल सकता है। वो खजाना कोई गुप्त बात भी हो है। लेकिन ध्यान रहें , आप जोश में आकर अपने दोस्तों को राज बता देंगे तो । वो लोग आपको बर्बाद कर सकते है। हो सके उतने दिन अपने राज गुप्त रखें। अगर आप अपने खेत में अपने हाथों से भिंडी के बीज गुआ रहे होते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सूक्षम काम करने पड़ सकते है। अतः आपको इस सपने के बाद सतर्क और सावधान हों जाना चाहिए। अपने आपको ऐसे कामों के प्रति तैयार करें जो सुखम और दिमाग खराब करने वाले हो।
सपने में भिंडी में कीड़े देखना कैसा होता है? Sapne mein bhindi mein kide dekhna
कीड़े उसी चीम में लगते है जो स्वस्थय के लिए लाभदायक और स्वादिष्ट हो। सब्जियों और फलों में कीड़े लगना आम बात है। लेकिन दोस्तों येही कीड़े आपको सपने में भिंडी के अंदर दिखाई देते है। आप जैसे ही सब्जी के लिए भिंडी को काटते है। उनमे से कीड़े निकलते है। तो ये सपना आपके लिए काम में बाधा आने का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके कार्य क्षेत्र में कैई तरह की बाधा आ सकती है। अतः आपको इन बाधाओं के प्रति सतर्क अरु सावधान होने की जरूरत है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है जल्द ही आपको डरावने प्रलोभन का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में भिंडी की सब्जी खाना कैसा होता है Sapne mein bhindi ki sabji khana
स्व्पन शास्त्र के अनुसार आप सपने में खुद को एसी चीज की सब्जी खाते हुए देखते है। जिसमे से लार निकल रही हो यानी आप सपने में खुद को भिंडी या अरबी की सब्जी खाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कई तरह के शुभ समाचार मिल सकत है। लंबे समय से आपकी किसी से नाराजगी चल रही थी । वो नाराजगी कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी । अगर लंबे समय से आपकी शादी नहीं हो रही तो इस सपने के बाद आपके घर रिसते आने शुरू हो सकते है। इस सपने के बाद आपको अपने इष्ट देव का ध्नयवाद करना चाहिए।
सपने में भिंडी की सब्जी बनाना कैसा होता है Sapne mein bhindi ki sabji banana kaisa hota hai
दोस्तों आप सपने में देख्ते है की रसोई घर में भिंडी की सब्जी बना रहे है। तो ये सपना आपके लिए देखने में कोई बड़ा प्रतीत नहीं होता है। लेकिन ज्योति शास्त्र के अनुसार आपके जीवन में ऐसे बदलाव हो सकते है। जिसके बाद आपकी किस्मत चमक जाएगी। आपको जो कमा बोरियत लगता था। इस सपने के बाद वही काम आपको इंतरेसटिंग लगेगा। अतः आपको इस सपने के बाद आपको अपने कार्य क्षेत्र के बारे में भला बुरा कहना बंद करना पड़ेगा। क्योकि कोई छोटा नहीं होता है। हर काम की अपने जीवन में महत्वता है। अगर झाड़ू लगाने समाज में ना हो तो हमारा मोहला घर साफ सुथरे नहीं रह सकते ।
सपने में खुद को भिंडी खरीदते हुए देखना कैसा होता है Spne mein bhindi kharidna kaisa hota hai
में अगर सपने में खुद को बाजार से भिंडी खरीदते हुए देखता हूँ तो ये सपना क्या संकेत देना चाहता है? आप सपने में खुद को बाजार से भिंडी की सब्जी खरीदते हुए देखते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने वाले है। आपने जो मन्नत बोली थी , इस सपने के बाद वो मन्नत पूर्ण हो जाएगी। वो मन्नत अर्थीक या संतान प्रापती से संबन्धित हो सकती है। इस सपने के के बाद आपको शुश होना चाहिए।
सपने में भिंडी बेचना कैसा होता है?
Dream book maidi के अनुसार अगर आप सपने में खुद को बाजार में या गली मोहले में घूम घूम कर भिंडी की सब्जी बेचते हुए दिखाई देते है। तो यस अपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपने अपने पैसे शेर बाजार में लगा रखे है त। तो आपको एक बार अपना रिटर्न चेक कर लेना चाहिए। अगर आपको लगे की मेरा टार्गेट हो गाया है तो, जल्द से जल्द अपना प्रॉफ़िट बूक करलें। ताकी आया हुआ धन वापिस न हाला जाये। अगर आप किसी विभाग में नौकरी करते है। तो इस सपने के बाद आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है।