सपने में धुआँ देखना शुभ और अशुभ smoke in dream
जब हमे कोई अच्छा सपना आता है तो हमे बड़ी खुशी होती है लेकिन जब हमें कोई बुरा या डरावना सपना आता है तो हम सपने के डर से डर जाते है लें दोस्तों कई बार ये होता है की जो सपना डरावना होता है उसके शुभ संकेत होते है और जो सपना हमें खुशी देता है उसका अर्थ अशुभ होता है
धुआं देखने के सपने का मतलब Sapne me dhua dekhna
अगर ज्योतिशास्त्र को देखे तो सपने में धुआँ देखना बड़ा ही अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना प्ररेसानी,दुख,धंधे में नुकशान,व्यापार में हानी,दुर्भाग्य का आना,निरासावादिता का भाव पैदा करना,बीमारी ,विसवाषघात,डर सफलता आदि कई भाव को प्रकार करता है
सपने में धुआँ देखने के प्रकार और अर्थ –
आप चारों और से धुएँ दे घीरे हो
आप सपने में खुद को चरो और से गहरे धुएँ से घीरे हुए है तो इसका मतलब है की आने दिनों में आप कुछ विशेष प्रकार के गलत फहमी के शिकार होने वाले है और आपके गलतफहमी के कारण आपके परिवार में तनाव की स्थिति बन सकती है और इस तनाव के कारण आप को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।
एक बार किसी उजर ने मेरे को comment किया की सर मैंने एक सपना देखा सपने में मेंने देखा की में अपने घर में बैठा सो रहा था अचानक लोगों को चीखते-छिलाते हुए सुना लोग आग-आग चिल्ला रहे थे लोगों के छिलाने की आवाज सुनने के बाद मेरी अचानक अंखे खुल गई और में अपने आप को तेज घनत्व वाले के अंदर अपने आप् को कैद होते हुए देखा और धुएँ के कारण मेरे साँसे बहुत तेज चलने लगी और इस कारण मेरा मुह लाल हो चुका था और मे लगभग मौत के नजदीक था अचानक मेरी आँख खुल जाती है तो इस सपने का क्या अर्थ है?
Ans- दोस्त सपने में आपको कोनसे रंग के बादल दिखाई दिये थे ये भी बड़ा महत्व रखता है अगर सपने में आप आपने आप को सफ़ेद बादल से घीरे हुए देखते है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपकी किसी विशेष कार्य को लेकर चिंता बदने वाली है अगर काला धुआँ fumes के साथ मिला हुआ देखाई देता है और इस धुएँ से आप अपने आप को घेरे हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में लंबे समय के लिए दुर्भाग्य लोटकर आने वाला है आप इस दुर्भाग्य से चाह कर भी पिच्छा नहीं छुड़ा सकोगे।
धुएँ का उद्धघोष करते हुए देखना
मित्रों आप अपने सपने में काले सफ़ेद धुएँ का बड़े तेज रूप से उद्धघोष करते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दावत देता है ये सपना आपके जीवन में निराशावादी और झोलमेल के भाव को प्रकट करता है ये सपना आपके जीवन में निरासा का भाव पैदा करता है ।
Dream theory के अनुसार अगर आप सिगरेट या बीड़ी पीते है और आपको धुआँ आपको पसंद है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपके जीवन में धन-संपाती का अवहान करता है इसके अलावा ये सपना आपको इस बात के लिए उतशाहित करता है की आने वाले दिनों में आप बहुत बड़े पड़ पर पहुँचने वाले है जो पड़ राष्ट्र पर बहुत ही सम्मनीय है ।
धुआँ देखने के साथ बदबू महसूस करते देखना
सपने में आप आग को देखते है और आप देखते है की आपके चारों और आग लगी है और आप से लगातार बहुत बड़ा धुएँ का गोट निकाल रहा है और इसके सात एक नई चीज देखते है की आपको धुएँ के साथ भयानक गंध महसूस हो रही है तो ये सपना आपके लीये बीमारी का संकेत लाता है,ये सपना इस बात का संकेत देता है की कुछ ही महीनों में आप किसी बीमारी के शिकार होने वाली है और आप धुएँ के गोट से बचकर आप बाहर निकाल आते है तो इसका मतलब है की आपकी
सपने में आग देखने का वास्तविक अर्थ
धुएँ के छले देखना
मित्रों सपने में आप धुएँ को गोल ring आकार में छल्ले के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए एक प्रकर की चेतावनी का संकेत देता है और आपको खतरों से आगाह करने का संकेत देता है की आपके चारों और ढोकेबाजों और चापलूसियों का जमावड़ा है आपको इस सभी धोकेबाजों से सावधान रहने की जरूरत है
इस सपने के बुरे पराभव से बचने के लिए आपको हर एक अपने साथी पर पैनी नजर रखनी है क्योकि आपका सबसे ज्यादा भरोसेमंद आदमी आपको धोका दे सकता है,आप किसी पर आँख बंद करके विश्वाश ना करें ।
धुएँ का निरीक्षण करते हुए देखना
एक बार की बात है मकर सक्रांति के रात को लगभग 12 बजे मेरे को एक सपना आता है सपने में देखता हु की किसी गोदाम में भिसन आग लगी है गोदाम दूर होने के कारण मेरे को आग तो दिखाई नेही देती है लेकिन आग से निकालने वाला धुआँ दिखाई देता है और मेरे को धुएँ से किसी भी प्रकार का दर नहीं लग रहा है और में धुए को दूर से देखकर उस धुएँ का निरीक्षण कर रहा हु की धुआँ काला है या सफ़ेद और ये आग किस चीज से लगी है इसमे कोनसी गंध आ रही है।
कहने का मतलब है की में केवल धुएँ का केवल परीक्षण करने की कौशिश कर रहा हु।
इस सपने के टूट जाने के बाद मेरे को मोबाइल में एक मैसेज आया और मैंने देखा की वो मैसेज सरकार के तरफ से है मैसेज पड़ते ही में खुशी से झूम उठा क्योंकि मेरा बेरोजगार भते का फोरम भरा हुआ था मेरा भता लगभग 18 महीने से रुका हुआ था,मैसेज में लिखा थाई sbi credit 36000/-
यानि मेरे खाते में सरकार की तरफ से 36000/- रुपए आए थे ।
अगर सपने में धुए का परीक्षण करते हुए नजर आते है तो इसका मतलब है की आपको कुछ ही पलों में अपार खुशियाँ मिलने वाली है जिस खुशी का आप लंबे समय से इंतजार कर रहे है ।
धुएँ की दुर्गंध महसूस करते हुए देखना
ड्रीम बूक के अनुसार सपने में आप अपने घर में लगी आग का धुवां देखते है आप धुवे के साथ एक अजीब प्राकार की गंध को महसूस करते हुए देखते है ये सपना आपके क्षमताओं का बोध काराने का संकेत देता है ये सपना आपको इस बात के लिए चेताता है की आपको अपने भविषय को लेकर आपके मन में एक भयानक प्रकार का डर बना हुआ है की आपको अपनी क्षमताओं का बोध नहीं है आप अपने जीवन में आगे बदने के लिए अपने आप से डरते है आपको इस बात का डर है की आप जिस कार्या को करते है उस कार्य में असफल ना हो जाएँ ।
अगर आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आपको आने आप का मुआइना करना चाहिए और देखना चाहिए की मेरे अंदर किस चिज की कमी है अगर कोई कमी है तो इस कमी को दूर करे और अपने जीवन में आगे बढ़े।
घर की रसोई के नाले से निकालने वाले धुएँ को देखना
अगर आप अपने घर के रसोई पर लगी चिमनी या रसोई के नाले से निकालने वाले धुए को देखते है और आप इस धुने का बड़ी गोर से परीक्षण करते है तो ये सपना आपके और आपके परिवार के लिए एक खुशी और शांति का संदेश देता है ये सपना आपके परिवार और आपके मधय होने वाले परिवारिक तालमेल रहने का संकेत देता है ।
अपने आप को धुएँ में लिपटा हुआ देखना
सपने में आप खुद को गहरे काले धुवे में पूरी तरह से लिपटे हुए नजर आते है तो ये सपना आपके प्यार में आए बदलाव को दर्शाता है आपका साथी अगर आप को बहुत जायादा प्यार करता है और अचानक आपको प्यार करना कम कर देता है या आपको एसा महसूस होता है की आपका साथी आपसे कुछ छुपा रहा है
ये संकेत प्यार में कमी कोदर्शाता है की आने वाले कुछ दिनों में आपके प्यार में नकारात्मक बदलाव आने वाले है ।
इसके अलावा ये सपना आपके गुप्त प्रेम् को छुपाने की और संकेत करता है,की आपको कोई मन ही मन में बहुत प्यार करता है वो आपको बताने में शर्म महसूस करता है वो डरता है की सायद में अपने प्यार को खो ना दूँ ।
सपने में काला बंदर देखने के कई सारे अर्थ
नीले आसमान में तैरता हुआ धुआँ दिखाई देना
सपने के रूप में आप आकाश में काले सफ़ेद धुएँ को तैरते हुए देखते है तो यह सपना आपके लिए शुभ साबित होता है ये सपना इस बात का संकेत करता है की आने वाले कुछ दिनों में आपके हाथ सफलता लाग्ने वाली है आप कोई भी बिज़नस करोगे वो हमेशा मुनाफे में रहेगा और networking marketing के लिए ये सपना बहुत प्रभाव शाली रहेगा ।
सपने में धुआँ आँखों के सामने बढ़ना और घटना
सवपन में आप अपनी आँखों के सामने धुए को बनते और गायब होते हुए देखते है तो यह सपना आपके लिए चुनोतीपुरण समस्या में फसने के और इंगित करता है ये बताता है की आने वाले कुछ ही पल में आप किसी भयानक मुसिबत में फस सकते है।
आपकी नजरों के एकदम सामने अगर धुआँ एकदम सा गायब हो जाता है तो इसका मतलब है की आपकी समस्या का निदान जल्दी ही होने वाला है ।
हल्का और पारदर्शी धुआँ देखना
सपने में आप धुएँ को देखते है और आप धुआँ एकदम पारदर्शी सा है इस धुएँ के आर-पार देखा जा सकता है इस सपने का मतलब है की आप पर कोई भयानक मूषिबत आने वाली है और आपको इस मुसीबत का पता है और आप इस मुसीबत को जानबूझकर अनदेखा कर रहे है, इसके साथ ये सपना इस बात की चेतावनी देता है की आने वाले दिनों में आपकी स्थिति खराब हों वाली है और आपको इस स्थिति में बहुत ही संभलकर रहना चाहिए नहीं तो आपको किसी बड़े संकत का सामना करना पड़ सकता है ।
धुएँ के साथ चिंगारियाँ देखना
सपने में आप आसमान में धुवे का बड़ा सा गुबार देखते है और आप धुवे के गुबार के साथ आप ढेर सारी चिंगारियों को देखते है तो इसका मतलब है की कुछ ही समय में आपका पतन होने वाला है आप किसी बड़े मुकाम पर है तो आने वाले समय में आप आप एकदम से नीचे गिरने वाले है,या आप आप किसी एक अमीर हसतियों में है और आपको इस प्रकार का सपना आ जाता हा तो आप धनवान से गरीब होने वाले है ।
नीला धुआँ देखना
सफ़ेद और एकदम साफ मौसंम में आप नीले बदलो को हवा मैं तैरते हुए देखते है तो अक्षर ये सपना आपके रोमांचित प्रयतनों और विकाश और प्रगती के कार्या को दर्शाता है।
इसके साथ ये सपना आपके प्यारे रोमांटिक रिसतो और आपके प्यार भरे गुप्त संबंधो को भी दर्शाता है ये दर्शाता है की आपके जीवन के पल सुनहरे गुजरने वाले है और आपके प्यार में लगातार बढ़ोतरी होने वाली है ।
बादलों की तरह चलता हुआ धुआँ देखना
सपने में आप ऊंचाई पर के उचे से खंबे की परिकल्पना करते है और आप देखते है की खंबे या टावर के चरो और काले बादल लगातार बड़े तेजी से दोड़ रहे है तो ये सपना आपको लाभ पहुंचाने वाला सकारात्मक भावना को दर्शाने वाला सपना माना जाता है इस सपने से आपको खूब सारा पैसा मिलने वाला है और आप जिस किसी बिज़नस मे पैसे लगा रखे है वो आपको लाभ के साथ बहुत ही कम समय में आपको वापिस मिलने वाला है ।
गली और सड़क पर धुआँ देखना
सपने में आप अपने आप को किसी बहुमंजिला इमारत पर खड़ा हुआ पाते है और आप खिड़की से देखता है की गली में बहुत सारा धुआँ बिखरा पड़ा है और ये धुआँ आपकी बिल्डिंग के निचले भाग पर दिखाई देता है तो यह सपना आपके लिए bad luck का अनुभव करने के संकेत को दर्शाता है ।
यह सपना आपके व्यापार में नुकसान को दर्शाता है आपको ये बताता है की आप कोई भी बिज़नस करोगे तो आपको बहुत बड़ी जोखिम उठानी पड़ सकती है ।
धुंध से गुजरने का सपना
सपने में आप किसी रासतें से गुजर रहे होते है और आपको धुंध के कारण कुछ दिखाई नहीं देता है और आप धुंध के कारण रास्ते में पड़े पत्थर के ठोकर खाकर गिरते हो आपको धुंध के गुबार होने के कारन आपको कुच्छ भी नहीं दिखाई दे रहा है और आप लगातार रास्ता खोजने की कौशिश कर रहे है
इसका मतलब है की आपके जीवन में कुछ रोमांटिक रिसते बनने वाले है आपकी दोस्ती एसे सखस से हो सकती है जो आपका साथ लंबे समय तक देगा, बस शर्त ये होनी चाहिए की ज्यों-ज्यों आगे चले पीछे का रास्ता बिलकुल ही साफ नजर आना चाहिए ।
अपना घर धुएँ से घिरा हुआ देखना
रियल लाइफ में आप के घर में अगर धुआँ है या आपका घर पूरी तरह से धुएँ से घीरा हुआ है तो ये धुआँ आपको बीमार कर सकता है यहाँ तक की आपकी जान तक भी ले सकता है, जबकी सपन में आप अपने घर को पूरी तरह से धुएँ दे भरा हुआ देखते है तो इसका मतलब है की आपके घर के भाग्य जगने वाले है आप अपने जीवन में नए-नए रास्तों को खोजने का काम कर रहे है।
धुए से अपने आप को काला होते हुए देखना
दोस्तों सपने में आप देखते हो की आप चारों और से काले धुवे से घीरे हुए है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में में आपको कोई चमड़ी से संबन्धित रोग होने वाला है और अगर आपके धुवे के कारण सारे कपड़े काले पड़ जाते है तो इसका मतलंब है की आपके जीवन में धन दौलत व माल हानी उठानी पड़ सकती है।
अगर आपका मुह काले बादल के कारण काला हो गया है तो इसका अर्थ है की आपको बदनामी का सामना करना पड़ सकता है ।
सपने में अपनी माता की मौत देखने के सही अर्थ और मतलब
फेक्टरी से निकालने वाला धुया देखना
अगर आप अपने सपने में फेक्टरी ने निकालने वाला काला धुया दिखाई दे देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है इस पार्कर का सपना आ जाने के बात आपकी समस्या चमत्कारी ढंग से हल होने वाली है,
आपके जीवन में परेसानी आने वाली है और आप इस प्रेसानी को चुटकियों में हल कर देंगे।
सपने में रेलगाड़ी का धुआँ देखना
सपने में एक रेलगाडी तेजी से चलती है और लगातर अपने पीछे काला धुया छोडते हुए दिखाई देती है तो ये सपना आने वाली रेल दुर्घटना को सांकेतिक करती है रलिमार्ग पर कई प्रकार की घटना जैसे ट्रेन पटरी से उतरना ,चलती ट्रेन में आग लगना,ट्रेन में बम विस्फोट होना ,पटरी उखाड़ना, गाड़ी पटरी से उतरना आदि ।
आग और धुआँ देखना
अगर सपने में धुआँ और आग दोनों को मिक्स देखते है तो इसका अर्थ है आगामी दिनों में आपको पानी का कास्ट ढेलना पड़ सकता है जैसे कुवे में पानी सुखना ,तलब सुखना ,कृषि फसल बर्बाद होना आदि
सपने में धुए से बुरा हाल होते देखना
सपने धुआँ के कारण अपने आप को बुरे हालातों से गुजरना देखना अपने आप में बटकाऊ,मिथ्या, और अशुभ संकेत के औए इशारा करता है ये सपना इस बात को बताता है की आपके आस-पास बुरे,नालायक,ढोकेबाज़ और झगड़ालू लोग आपके पास होने का संकेत करता है जो आपको बहला फुसला करके आपकी संपती हड़पना चाहते है ।
सपने में अपना घर जलता हुआ दिखाई देना क्या मतलब है
अगर आप सपने में देखते ही की आपका घर जल रहा है उस घर से धुवे का गुबार उठ रहा है तो देखने में ये सपना बहुत ही अशुभ प्रतीत होता है लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार के सदाशयों की संख्या बढ्ने वाली हिय। अगर आप अविवाहित है तो इस सपने के बाद आपकी शादी हो सकती है । इसके अलावा अगर आप एक विवाहित इसनान है तो इस सपने के बाद आपको संतान सुख की प्रापती हो सकती है। इसके विपरीत घर में लगी हुई आग में आप खुद को जलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप भविष्य की सुखद यात्रा करेंगे।
सपने में अगरबती या हवन का धुंवा देखना Sapne me hawan ka dhuwa dekhna
हवन का धुवा नहीं बलकी आग होती है। अगर आपको आग की जगह हवन से या अगरबती से निकलता हुआ धुवा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट माना जाता है , ये सपना उम्र बढ्ने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके शरीर में कुछ ऐसे बदलाव आने वाले है । जिसके आपकी उम्र पहले की तुलना में और ज्यादा बढ़ जाएगी। इसके साथ ही आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा होगी जिसके कारण आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। अतः ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।
सपने में स्मोग देखना के निम्न संकेत है Dream about smog –
दोस्तों हमे धुआँ से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है और हर सपने का अपना अलग-अलग अर्थ होते है । तो चलिये डोसोत्न कई ऐसे सपने के बारे में जानते है जो देखने में साधारण सपने है लेकिन उनका अर्थ साधारण नहीं है ।
1. पुराने संकट का फिर से आने का संकेत
अगर आप सपने में खुद को काले धुवे से घिरे देखते है या सपने में काला धुआँ देखना हमारे लिए अशुभ संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसर आपके वही पुराने संकट फिर से आने का संकेत देता है। आप जिस दुख को भुला चुके है वही दुख एक बार फिर से आपके जीवन में आयेगा। अतः इस सपने के बाद आपको पुराने दुख को याद रखे और ये भी देखेँ की आपने पुराने दुख को कैसे दूर किया था।
2. सफलता हाथ लगने का संकेत
दोस्तों सपने में आप खुद को खुले आसमान के नीचे मौज मस्ती करते हुए देखते है। तभी आपको सफ़ेद धुवे का गुबार दिखाई देता है जो नीले आसमाने में तैरता हुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए आती शुभ संकेत देता जिसके अनुसार आपको जल्द ही ऐसी चीज हाथ लगने वाली है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपको एक साथ कई सफलताए मिल जाएगी। हर मुसकिल काम आपके लिए सरल हो जाएगा। इस प्रकार सपने में सफ़ेद धुवन देखना sapne me safed dhuwa dekhna शुभ संकेत माना जाता है।
3. जान-बूझकर अपना नुकसान करने का संकेत
अगर आपको सपने में बीड़ी या सिगरेट का धुआँ दिखाई देता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप जानबूझकर खुद का नुकसान करने वाले है। आपको पता होगा की इस कम का गलत नतीजा है फिर भी आप उस काम को लोगो के देखो-देख करोगे । अतः सपने में स्मोग देखना अशुभ संकेत देता है।
4. प्रकर्तिक आपदा आने का संकेत
सपने में प्रदूषण का धुआँ देखना हमरे लिए एक चेतावनी का काम करता है। की आने वाले दिनों में आपके घर वाले लोगों पर प्रकर्तिक आपदा का संकट आ सकता है। इसलिए अगर आप किसी टूटे फूटे मंकान में रह रहे है या किसी बड़े जल स्त्रोत के पास रह रहे है तो आपको सचेत और सतर्क हो जाना चाहिए।
5. स्वस्थय खराब होने का संकेत
सपने में मुंह से धुआँ निकालना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना स्वास्थय में नकारात्मक बदलाव आने का संकेत देता है। अगर वर्तमान समय में आप एकदम स्वस्थ इंसान है और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आप कुछ ही दिनों में बीमार पड़ सकते है। अतः आपको इस सपने से सावधान और सतर्क होने की जरूरत है।
6. आपके साथ कोई भद्दा मजाख कर सकता है
सपने में धुए से बनी आकर्ति देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके मित्रों में से कोई आपके साथ इतना भद्दा मजाख करेगा । जिससे आपको बहुत बड़ा झटका लगेगा, हो सकता है, जिससे आप मानसिक संतुलन खो बैठे।
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में धुआं देखना कैसी लगी आपको अच्छि लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने मित्रों में भेजें ताकि आपके दोस्तों का कभी भला है और वो भी अपने सपनों का सही अर्थ जान सके ,अगर आपको किसी भी प्रकार की शिकायत है तो आप हमे comment करके बताए ।
धन्यवाद दोस्तों ।
Kisi Bimar vyakti ke muh se achanak Kala dhuaa niklna matlab
Maine sapno mein dekha hum 3dost ek rasta par ja rahi or waha box Mai gana baj rahe the achanak box Mai dhuya nikalne laga or hum log us raste se aage jane ki kosish kar rahi thi lekin age ja rahi payi sab waha wuha vagne lage taybet kharab hone lage phir meri ankh khulgayi is sapna ka matalab kya hai
हैलो सोमा जी सपने में आपको एक बॉक्स में से धुवा निकलते हुए दिखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी जिदंगी में ऐसी घटना घटित होने वाली है जिससे आपके आस-पास के लोग चोंक जाएँगे या हम कह सकते है की आपकी सफलता देखकर लोग आपसे जलने लगेंगे।
Sapne me agar dhooni dete hue koi dikhe jisme goggle, long, sarso ko gira kar choti si angari par dhooa dete hai pure ghar me vo dikhe to iska kya matlb hota hai
नमस्कार मोनिका जी आपके घर में कोई ऐसा व्यक्ति आने वाला है जो पूरे घर को आपके खिलाफ कर देगा । जिससे सारे परिवर्जन आपसे नफरत करने लग जाएग। आप इस सपने के बाद घर में आने वाले नए व्यक्ति पर नजर रखे।
Maine Sapne Mein Dekha Main Apne Maa or Papa ke sath chat per soya hua hai leta hua hoon or tabhi aasmn mein kala safed gehra mix dhua aasman ki aur ja raha niche se aur chat per se gali mein dekhne per ek shishe ke door wali dukan ke ander aag jaisa kuch jal raha hai pls btaye
Mene sapne me dekha ki shamshan me shayed mere papa ki arthi ke dhuyen me me aur mere husband janboojhkr lipte huye hain .kyuki kesa mana ja raha h ki esa karna shubh hota h.is sapne ka kya matlab h arthi nahi dekhi bas dhua dekha.