सपने में यमराज देखना क्या मतलब है ? Sapne mein Yamraj dekhna
नमसकर दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आज हम जानने वाले है की सपने में यमराज देखना इसका क्या मलतब है । सपने में यमराज को देखना कैसा होता है। दोस्तों सपने में यमराज को देखना शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत देता है। सपने का फल इस बात पर निर्भर करता है की आपको यमराज किस रूप में दिखाई देते है। अगर सपने में यमराज खुश दिखाई देते है तो शुभ संकेत और उग्र रूप में देखते है तो अशुभ संकेत देता है इसके अलावा सपने का फल इस बात पर भी निर्भर करता है की सपने में आपकी क्या स्थिति है यमराज की क्या स्थिति है ।
दोस्तों यमराज का नाम लेते है हमारे पसीने छूटने लगते। क्योकि मौत का दूसरा नाम यमराज है। शास्त्रों के अनुसार जब किसी व्यक्ति की मौत होती है । तो उसके प्राण लेने के लिए यमदूत या यमराज आते है। लोग यमराज और मौत से बहुत ज्यादा डरते है। लेकीन मौत तो दुनिया की सबसे बड़ी सच्चाई है। जिसे लाख कौशिश के बावजूद भी झुठलाया नहीं जा सकता है।
अगर सकारात्मक नजरिए से देखें तो मौत हमारे लिए बहुत ही अच्छी है। सोचो अगर आपकी उम्र 300 वर्ष हो गई है आपके शरीर के विभिन्न अंग काम नहीं कर रहे है। आपका परिवार इतना लंबा हो गया है की छोटे बच्चे आपको पहचानते नहीं है । आप फिर से नया शरीर चाहते है और आपको मौत नहीं आ रही तो आप क्या करोगे। इसलिए हमे फिर से नई आत्मा और नया शरीर प्रदान करने के लिए मौत की व्यवस्था की गई है। आपका फिर से जन्म होगा तब आपको नई बूढ़ी, नहीं आत्मा और नया शरीर मिलेगा।
यमराज यमलोक में न्याय के देवता है जिसे मौत के देवता भी कहा जाता है। आप किसी के साथ अन्याय नहीं होंने देते है। यमराज भगवान सूर्यदेव और बाबा विश्वकर्मा की पुत्री संका जी का पुत्र है। यमदेव का वहाँ भेंसा है । यमराज मानुषयों को कर्म के अनुसार फल देते है ।
यमदूज के सहयोगीयो को यमदूत कहा जाता है। मुख्यतः प्राण हरने का काम यमदूत ही करते है। जब पृथ्वी लोग से किसी व्यक्ति की मौत होती है तो यमराज अपने यमदूतों को प्राण हरने के लिए भेजते है। जब कोई ऐसा मामला आ जाये जो गंभीर हो और यमदूत प्राण हरने मैं सफल ना हो उस स्थिति में भगवान यमराज खुद आते है।
शास्त्रों के अनुसार जब यमराज धरती पर आते है तो उनकी काली छाया जमीन पर पड़ती है। उनके एक हाथ में गदा और दूसरे हाथ में प्राण हरने वाली एक रस्सी होती है जिसे पासा कहा जाता है। मरने वाले के शरीर पर पाश फेंककर उसके प्राण हर लिए जाते है।
भगवान शिव शंकर ने विधारण बना रखा है जो भी व्यक्ति पृथ्वी लोग में जन्म लेगा एक दिन उनकी मृत्यु निश्चित है और उनके प्राण हरने के लिए यमराज या यमदूत जाएगे। शास्त्रों के अनसूयर ऐसा माना गया है की जब व्यक्ति के पाप का घड़ा भर चुका होता है । तो उस समय यमराज कीसी को अकाल मृत्यु दंड दे देते है। जिसके चलते हुए उसे समय से पहले यमलोक बुला लिया जाता है।
सपने में यमराज को देखना sapne me yamraj dekhna
यमराज हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान सूर्य देव और संज्ञा विश्वकर्मा बेटी के पुत्र है और उनकी प्रिय सवारी भेंसा है यें लोक मैं इनशन के कर्म के अनुशार फल मिलता है, यम को मौत का दूत कहा जाता है हिन्दू मान्यताओ के अनूसार जो भी इस पृथ्वी पर मरता है तब उसके प्राण हरने के लिए यमराज अपनी सवारी भेंसे पर सवार होकर एक हाथ में अपनी गदा दूसरे हाथ में प्राण हरने वाली पाश के साथ इस पृथ्वीलोक पर आते है और इनसान के प्राण हर लेते है और उस आदमी की मौत हो जाती है।
इस दुनिया में सब कुछ मिथ्या हो सकता है लेकिन सबसे बड़ी सच्चाई एक ही है वो है मौत इसके आज तक इस दुनिया में कोई भीं नहीं बच्च पाया है और ना ही कोई एसा उपाय है इस दुनिया में जिसे द्वारा हम मौत से बच सकते है मौत एक सच्चाई है और इस्से कोई भी नहीं बचा सकता है।
इतिहास में कई सारी एसी घटना देखने को मिल जायेगी यमराज को हार माननी पड़ी थी, जब सत्यवान की मौत आ गई थी तो सावित्री ने अपने पति के प्राण यमराज को अपने वचनों में बांधकर वापिस ले आई थी लेकिन वो उम्र भी कुछ ही सालों के लिए बढ़ी थी ये नहीं है की सत्यवान अमर हो गया,क्योकि इस दुनिया में कोई भी अमर नहीं रह सकता है ।
हमारे आस-पास यमराज का कोई मंदिर देखने को नहीं मिलता है क्योनी हम यमराज जी को भगवान नहीं मानते है हमारी मानशिकता की अनुसार हम सोचते है की यमराज तो प्राणो को हारता है दानव रूपी है जबकि ये बात सही नहीं है यमराज अन्य देवताओं की तरह ही भगवान है कई धार्मिक पुरानो और वेदों में यमराज जी को देवता बताया गया है,
हमे यमराज से डरना नहीं चाहिए डरना उनको चाहिए जो पापी है क्योनी यमराज को न्याय का देवता भी कहा जाता है ।
सपने में यमराज जी को जाते हुए देखना कैसा होता है ? Sapne me yamraj ko jate dekhna
नमस्कार दोस्तों आप सपने में यमराज जी को जाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। अगर आपके जीवन में कोई कानूनी लड़ाई चल रही होती है तो इस सपने के बाद वो कानूनी लड़ाई खतम हो जाएगी। या इस सपने के बाद कोर्ट में चल रहा केस आपके पक्ष में होगा । यही सपना अगर किसी बीमार व्यक्ति को आता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता हा की आने वाले दिनों में आपको उस बीमारी में बहुत ज्यादा राहत मिलने वाली है।
सपने में यमराज को गुस्से में देखना Sapne me yamraj ko krodhit dekhna
दोस्तों भगवान आध्यात्मिक ज्ञान के कारण खुद को इतना सबल बना लेते है की उनको साधारण बात पर गुस्सा नहीं आता है और ना ही वो छोटी-छोटी बातों पर खुश होते है । लेकिन दोस्तों हमे सपने में क्रोधित रावण दिखाई दे सकता है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ सपना माना जाता है। ज्योति स्व्पन के अनसूयर ये सपना परिवार में लड़ाई झगड़ा और कलह होने का संकेत देता है। अतः इस सपने के बाद आपको अपना गुस्सा त्याग देना चाहिए, इसके साथ ही आपको छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना होगा आपकी आप खुद को शांत रखने के साथ-साथ दूसरों को भी शांत रख सके।
मौत के देवता यमराज को को निम्न रूपों में देखा जा सकता है –
दोस्तों सपने हमको यमराज से संबंधित कई प्रकार के सपने आ सकते है और हर एक सपने का अलग-अलग अर्थ होता है कई बार एसा होता ही हमें सपने का पूरा फल नहीं मिलता है तो हम सोचते है की ये शास्त्रों झूठे है जबकि हमारा ये मानना गलत है सपने का सही फल देखने के लिए आपको सपना पूरा याद होना चाहिए की सपने में आपने क्या देखा,क्या स्थिति थी,क्या रंग था,क्या,आस-पास क्या था,और सपने में आप क्या कर रहे थे ।
सपने में यमराज दिखाई देना
यमराज एक एक बहुत ही शुभ और अच्छा देवता है बुरा उन लोगों को लगता है जो गलत रास्ते पर चलते है उनको पता होता है की मैंने इस दुनिया में क्या-क्या पाप किए है,
इस दुनिया में सुकर्म करने वालों के लिए यमराज एक शुभा देवता है और उनके दर्शन भी दुर्लभ है यमराज मनुष्य के पापों के अनुशार ही इन्सानो को सजा देता है ।
आपको सपने में यमराज साधारण स्थिति में देखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है है ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले समय में आपके मन को शांति की अनुभूति होने वाली है ।
सपने में यमराज को खुश देखना Sapne me yamraj ko khush dekhna
यदि आप सपने में यमराज जी को खुश देखते है। वो आपको देखकर प्रश्न्न हो जाते है ततो ये सपना आपके लिए शुभ सपना कहलाता है । ये सपना हमे सूचित करता है की आने वाले दिनों में आपके घर में खुशियाँ बढ्ने वाली है । इसके साथ ही ये सपना प्यार महोबत में इजाफा होने का संकेत भी देता है। इस सपने से हमे खुश होना चाहिए।
सपने में यमराज पीछा करना Sapne mein yamraj picha karna
स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर यमराज आपका पीछा कर रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इस सपने के अनुसार अचानक से आपकी तबीयत खराब हो सकती है । अगर सपने में यमराज आपके पीछे दौड़ रहा होता है और आप आगे दौड़ रहे है तो ये इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है। हो सकता है की आपके साथ कोई बड़ा हादसा हो जाये। इस सपने के बाद अगर आपकी तबीयत खराब हो जाती है तो आपको इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए नहीं तो आपकी जान जा सकती है ।
सपने में यमराज को हराना Sapne me yamraj ko harana
यमराज जी महाराज को सत्यवान की पत्नी सावित्री ने अपने वचनों से हरा दिया था। सावित्री ने यमराज के प्राण लौटने की विन्नती की, लेकिन यमराज ने प्राण नहीं लोटाए तो सावित्री यमराज के पिचचे चल पड़ी, जब यमराज जी ने पीछे मुड़कर देखा तो सावित्री आ रही थी। तब यमराज ने उसे घर लोटने की विनती की लेकिन सावित्री न कह दिया की वो जाएगी तो अपने अपने पति के प्राण साथ में लेकर जाएगी।
तभी यमराज जी ने सावित्री को तीन वरदान मागने को कहा, तीसरे वरदान में सावित्री ने अपने लिए पुत्र मांगा तभी यमराज जी तथास्तु कहकर आगे चलने लगे तो सावित्री आगे आकार खड़ी हो गई और बोली की आप मेरे पति के प्राण ले जा रहे है तो पुत्र कहाँ से होगा। तभी यमराज की अपने वचन की लाज रखें के लिए सत्यवान के प्राण लौटा देते है।
इसी प्रकार एक कहानी में नचिकेता भी यमराज को नगमस्तक करें के लिए मजबूर कर देते है ॥ बात करें सपने की अगर आप सपने में देखते है की यमराज आपके प्राण लेने के लिए आते है और आप यमराज को अपनी वाक्पटुता वाणी से या अपने शोर्य से यमराज को हरा देते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन की सभी परेशानियाँ जल्द ही दूर होने वाली है। अगर आपके घर मे आपका कोई प्रिय बीमार चल रहा होता है तो इस सपने के बाद वो बीमारी जल्द ही ठीक हो जाएगी।
सपने में यमराज को खाते हुए देखना Sapne me yamraj ko khate dekhna
अगर आप सपने में यमराज जी को भोजन करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ माना जाता है। ये सपना जीवन में प्रेम प्यार बढ्ने का संकेत देता है। अगर भगवान यमराज जी अपने घर में भोजन करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप पर भगवान की कृपा बरसने वाली है। जिसके बाद आप अपने व्यवहार के कारन हर किसी का मन जीत लोगे। जिससे आपको बहुत बड़ा लाभ देखने को मिलेगा।
सपने में खंडर देखने का अर्थ और मतलब ।
सपने में यमराज को पाश फेकते देखना
मित्रों सपने में अपने आपको को आप मरा हुआ देखते है आप देखते है की आप मर तो गए है लेकिन आपके प्राण अभी शरीर के पास ही भटक रहे है और उसी समय यमराज भेंसे की सवारी करते हुए आते है और आपको देखकर आपके ऊपर एक रस्सी जैसी कुछ चीज फेंकते है जिसे पाश या प्राण हरण यंत्र भी कहे है ये आपके ऊपर फेकता है और आपके शरीर से प्राण निकालता है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही अशुभ माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी मौत हो सकती है, इसके अलावा ये सपना आपको कुछ अच्छे कर्म करने की भी चेतावनी देता है।
सपने में यमराज आपको पीटते है Sapne mein yamraj ko pitna
दोस्तों कई बार हम जिस प्रकार के सपने की कल्पना नहीं करते वैसे ही सपने आ जाते है। आप सपने में देखते है की आपको सपने में यमराज ले जाते समय रास्ते में आपकी पिटाई करते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी किसी के साथ हाथपाई हो सकती है । अगर आपने कोई गलती की और और आपको गलती पर पीटा जा रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है जो कर्म आपने किए है उस बुरे कर्म की आपको जलद से जल्द सजा मिलेगी ।
दोस्तों भगवान माफ करें ऐसे सपने देखने से लेकिन दोस्तो ये सपनों की दुनिया है आपको किसी प्रकार का सपना आ सकता है। आप सपने में देखते है की आप अपने हाथो से भगवान यमराज जी को चोट पहुँचने की कौशिश कर रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसी गलती होने वाली है। उस गलती का इलाज केवल मात्र भगवान के पास ही मिलेगा।
सपने में यमराज आपका पीछा करते है Sapne neub yamraj aapka picha karna
ज्योतिस विज्ञान के अनुसार सपने में आप यमराज को पीछा करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए लिए अशुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपकी सेहत पर सकारात्मक असर पड़ेगा । अगर आप बीमारी में चल रहे है तो ये सपना आपके लिए एक वरदान के रूप में काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में वरदान स्वरूप आपके शरीर में ऐसा बदलाव होता जिसके बाद कोई साधारण बीमारी आपको नहीं पकड़ पाएगी। इसके साथ ही आप बड़ी से बड़ी परेशानीयों को चुटकियों में हल कर पाएगे।
सपने में यमराज की मौत देखना Sapne mein yamraj ki mrityu dekhna
दोस्तों आपने अभी तक ये नहीं सुना होगा की यमराज की मृत्यु हो गई । क्योकि यमराज मौत से परे है। यम देवता है सभी के प्राण हारते है । जो दूसरों के प्राण हारता हो उसकी मौत कैसे हो सकती है। लेकीन दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसर कोई सपना फालतू नहीं होता है। हर सपने का सांकेतिक अर्थ जरूर होता है। सपने में आप यमराज को मृत अवस्था में देखते है या सपने में आपको यमराज की लाश दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है।
इस सपने के कारण आपको जल्द ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है। या आपको इस सपने के बाद अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते है। अतः आपको इस सपने से सचेत होना चाहिए। अगर अगर सपने में यमराज की मृत्यु पर आप खुश होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक गैर धार्मिक व्यक्ति बन जाएगे, और आप जानबूझकर पाप ही पाप करेंगे । आपके अंदर धर्म और अधर्म का डर खतम हो जाएगा।
सपने में आपके घर यमराज का जन्म होना कैसा होता है
यदि सपने में आपके घर में एक बच्चे का जन्म हुआ है और वो बच्चा यमराज के रूप में या हम कह सकते है की आपके घर यमराज का जनम हुआ है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य क्षेत्र एमें नई कामयाबी मिलने वाली है । जिससे आपको बहुत ही ज्यादा खुशी होगी ।
यमराज की अकाल मृत्यु से कैसे बचें –
दोस्तों विधि का विधान है मृत्यु ,इसलिए मृत्यु से तो कोई नहीं बच सकता । लेकिन मृत्यु को कुछ समय तक टाला जा सकता है। आपको तो पता है भगवान शंकर और हनुमाना ने तो साकसात काल को भी चुनौती दे दी थी। इशलिए उनको वरदान है की जो भी व्यक्ति भगवान शंकर और हनुमान जी का जाप करेगा उनकी मृत्यु लंबे समय तक टल जाएगी। जिसके चलते अधूरे काम पूर्ण किया जा सकेंगे।
शास्त्रार्थ व्याख्यान है – हनुमान जी के पिता श्री केशरी जी के प्राण समय से पहले हर लिए गए थे। यमराज जी ने ऐसा मायाजाल रचा की जैसे कोई दुर्घटना हुई हो । केशरी जो को बड़े पर्वत से नीचे गिरा दिया गया तभी यमराज आए और उनकी प्राण हरकर वापिस यमलोक चले गए।
जब हनुमान जी को इस बात का पता चला की उनकी मृत्यु का सभी समय नहीं हुआ है उनकी अकाल मृत्यु हुई है। तब हनुमान जी यमलोक में जाकर अपने पिता केशरी के प्राण वापिस ले आए। तभी हनुमान जो को वरदान है की जो व्यक्ति हनुमान जी का नाम लेगा उसकी मौत टल जाएगी और उसकी अकाल मृत्यु नहीं होगी।
यमराज का पुकारना स्वास्थ्य लाभ का संकेत
अगर आप के घर में आपका कोई परिजन जैसे दादा-दादी माँ-पापा या कोई भी पहले से बीमार चल रहे है और आपको सपना आ जाता है की मेरे को यमराज सपने में बार-बार आवाज लगाता है कहता है चल उठ समय आ गया है तो ये सपना स्वास्थ्य में सुधार का संकेत देता है ये सपना बता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार वालों से स्वास्थय में सुधार होगा और लंबे समय से चली आ रही बीमारी से निजात मिलेगी।
सपने में यमराज को ज़ोर-ज़ोर से हस्ते देखना
सपने में आप यमराज को ठहाके मार-मार के ज़ोर-ज़ोर से हँसते हुए देखना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना इस बात को बताता है की कुछ ही पल में आपके पास यमराज जी का बुलावा आ सकता है और आपको अपनी ज़िंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है, इसके साथ-साथ सपने में यमराज आपको देखकर आप पर हस्ता हुआ नजर आता है तो इसका मतलब ये भी होता है की आने वाले दिनों में आपको कोई मित्र आपको धोका देकर आपके साथ विश्वाश घात कर सकते है।
साथ –साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की आपके दोस्त आपके मान-सम्मान को भी ठेस पहुंचा सकते है तो आप को दोस्त रूपी दुश्मनों से बचकर रहना है।
सपने में यमराज के साथ लड़ाई करना Sapne me yamraj se ladna
ज्योतिष के अनुसार अगर आप सपने में यमराज के साथ लड़ाई करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है । की आपके ग्रहों की स्थिति प्रतिकूल बनने वाली है। जिसके चलते आप जीवन में जो भी नया काम शुरू करेगे आपको उस काम में नुकसान ही उठना पड़ेगा। इसके साथ ही ये सपना वर्ड लोड़ बढ्ने और मानसिक तनाव बढ्ने का संकेत भी देता है। अगर यमराज के साथ आप लड़ाई कर रहे है और यमराज आपको माफ कर देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप ऐसे व्यक्ति से मिलने वाले है जिसके मिलने के बाद आपको खुद पर गलनी महूस होने लग जाएगी
सपने में यमराज से दोस्ती करना कैसा होता है Sapne me yamraj se dosti karna
दोस्तों आपको धार्मिक किताबों में बहुत सारे उदाहरण देखने को मिल जाएगा जिसमे साधारण मनुष्य अपनी भक्ति की शक्ति के कारण यमराज से टक्कर ले ली, जिनमे सत्यवान सावित्री , और नचिकेता प्रमुख है । आज तक कोई व्यक्ति बिना मृत्यु के यमलोक नहीं पहुंचा था । लेकिन नचिकेता एक ऐसा बालक था जो जीवित ही यमलोक पहुच गया था ।
बात करते है सपने की , अगर आप सपने में देखते है की आपकी और यमराज की दोस्ती हो जाती है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना आता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपकी सेहत में सकारात्मक सुधार देखने को मिल सकता अहिया । अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमारी से पीड़ित है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी वो बीमारी ठीक होने वाली है।
सपने में यमराज से बातें करना
रात को लगभग 2 बजे आपको सपना आता है और सपने में आप यमराज को देखते है और सपने में यमराज जी आपसे कुछ बाते कर रहे होते है और आपको ये याद नहीं है की क्या बाते कर रहे थे और इस प्रकार आपका सपना टूट जाता है यानि यमराज ने आपके प्राण नहीं लिए।
तो इसका मतलब है की यमराज जी ने आपको एक मौका और दिया है और आपकी आयु पहले के मुक़ाबले कुछ बढ्ने वाली है,तो इस प्रकार का सपना आपकी आयु में वर्धी का संकेत माना जाता है ।
सपने में यमराज जो हँसते देखना Sapne mein yamraj ko haste dekhna
यदि आप ख्वाब में यमराज जी को हस्ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना हमे सूचित करता है ई आने वाले दिनों में आपकी खुशियों में इजाफा होने वाला है। अगर आपका जीवन साथी लंबे समय से नाराज चल रहा है तो इस सपने के बाद दोनों में प्रेम बढ़ जाएगा। अगर यही सपना वृद्ध इंसान को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उनको अपने परिवार से बहुत ज्यादा प्यार व मान-सम्मान मिलने वाला है।
इसके विपरीत अगर आप सपने में यमराज जी को ज़ोर-ज़ोर से ठहाके लगाकर हस्ते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही अपके दुश्मन दोस्त बनकर आपके साथ विसवासघात करने वाले है।
सपने में यमराज को रोते हुए देखना Sapne me yamraj ko rote hue dekhna
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत आज हम जानने वाले है की सपने में यमराज को रोते हुए देखना कैसा होता है। हमे पता है की यमराज मौत के देवता है। जब व्यक्ति की मौत होने वाली होती है तो उस दौरान यमराज काल बनकर आते है और प्राण हरकर ले जाते है। यमराज लोगो को रुलात है ना की खुद रोते है । लेकिन सपने में आप देखते है की यमराज रो रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको शारीरिक क्षति पहुँचने वाली है। स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना शरीर में विशेष प्रकार की बीमारी होने का संकेत भी देता है।
सपने में यमराज को उसके वाहक के रूप में देखना Sapne me yamraj ke wahan par dekhna
दोस्तों आप सपने में देखते है की आपके पास से यमराज जा रहे होते तभी यमराज यमराज आपको अपनी भेंसे पर चढ़ाकर ले जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आयु में वर्धी होने वाली है। अगर जाते समय आप खुश नजर आते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मै आपको अपार धन मिलने वाला है। जिसके बाद आपका पूरा रहन सहन बदल जाएगा। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपको जीवन की वास्तविक सच्चाई मालूम होने वाली है। जिसके बाद आप जीवन की वास्तविक खुशी से जुड़ पायएगे।
सपने में खुद को यमराज के रूप में देखना Sapne mein khud ko yamraj ke roop me dekhna
स्व्पन शास्त्र की माने तो सपने मैं आप खुद को एक यमराज के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात की और संकेत करता है । की आने वाले दिनों में आप लोगों की नजर में खटकने लग जाएगे। पहले जो लोग आपको पसंद करते थे । वही लोग आपसे नफरत करने लग जाएगे । लोगो के मन में आपके प्रतिव द्वेष क्रोध और नफरत का भाव पैदा हो जाएगा। तो इस सपने के बाद आपको किसी से बात करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा की आप किसी के साथ बुरा व्यवहार ना करें। आप जब भी कीसी बात करें अपनी मर्यादा ना भूलें।
यमराज ने बताए मौत के राज एक कथा
हिंदु धर्म के पवित्र ग्रंथ क्थोपनिषद में एक कथा है उस कथा के अनुशार एक वाज्श्र्वस नामक ऋषि के एक पुत्र था उसका नाम था नचिकेता, उस पुराने समय में एक विश्वजीत नामक एक महान यज्ञ चलता था उस यज्ञ के अंत में दान देने की परंपरा चलती थी जब यज्ञ खतम हुआ नचिकेता के पिताजी ने ब्राह्मणो को गायें दान की,।
तभी नचिकेता ने देखा की दान में केवल बूढ़ी-बूढ़ी और अस्वस्थ गायों को ही दान में दी जा रही थी, तभी शंकावंश नचिकेता ने अपने पिताजी को पूछा की आप केवल बूढ़ी और अस्वस्थ गायों को ही दान में क्यों दे रहे है आप इस स्वस्थ गायों को दान में क्यों नहीं दे रहे है । नचिकेता के पिताजी ने कुछ नहीं बोला सोचा की बच्चा है कुछ ही बोलता है।
सपने में अपनी मरी हुई माँ को देखने का मतलब क्या होता है जाने
जब तक नचिकेता के पिताजी ने जवाब नहीं दिया तब तक ये ही बात नचिकेता बार-बार दोहराने लगा। अंत में पिताजी को गुस्सा आ गया और वाज्श्र्वस ने गुस्से के चलते हुए अपने बच्चे को एक यूं ही एक वाक्यांस कह दिया।
वाज्श्र्वस ने अपने पुत्र को कहा की चुप हो जाओ वरना में तेरे को भी दान कर दूंगा । फिर क्या था फिन नचिकेता ने फिर अपने पिताजी से रात लगा दी,की मेरे को आप किसको दान करोगे
तो पिताजी ने कहा की मे तेरे को यमराज को दान कर दूंगा, फिर क्या थी फिर नचिकेता अपने पिता की आज्ञा मानने के लिए अपने घर से निकाल पड़ा ,फिर नचिकेता के पिता का जब गुस्सा ठंडा हुआ तब उनको अपने कथन्नों पर बड़ा दुख हुआ लेकिन क्या था इतने तो नचिकेता अपने घेर से निकाल चुका था ।
नचिकेता घूमता-घूमता यमनगरी में के द्वार पर पहुँच गया वहाँ जाकर नचिकेता ने द्वारपालो से द्वार खोलने के लिए कहा तो द्वार पलों को बड़ा ही तजुब हुआ और द्वारपाल कहने लगे की क्या बात है यमलोक में कोई भी अपनी इच्छा से नहीं आता है में पहली बार देखा है की कोई अपनी इच्छा से यमलोक के द्वार पर आया है।
कभी द्वारपालों ने कहा की यमराज जी तो किसी काम के लिए बाहर गये हुए है और तभी नचिकेता द्वार के पास ही लेट गया और यमराज जी का इंतजार करने लगा द्वारपाल ने वापिस लोटने के लिए कहा लेकिन नचिकेता तीन दिन वहा ही लेता रहा ।
जब तीन दिन बाद यमराज जी लोटकर आए तो उन्होने उस बालक से पुच्छा की आप क्यों आए हो तभी नचिकेता ने बताया की मेरे पिताजी ने मेरे को आपको दान कर दिया है इसलिए में आपके पास ही रहूँगा। नचिकेता द्वारा पिता की आज्ञा का पालन करना यमराज की को बड़ा ही मोहक लगा तभी यमराज जी खुश हुए और बोले –
जाओ बेटे अपने घर जाओ तभी नचिकेत ने मना कर दिया, फिर यमराज ने नचिकेता को तीन वरदान मांगने का कहा तब नचिकेता ने तीन वरदान मांगे, यमराज जी ने दो वरदान तो बड़ी खुशी-खुशी दे दिये लिकीन तीसरे वरदान की बारी आई तो यमराज जी थोड़े हिचकिचाये क्योकि सबसे महत्वपूर्ण वरदान वही थी जिसे संसार का जीवन मरण का चकार चलता है ।
1 अपने पिताजी का स्नेह
2 अग्नि विद्या का ज्ञान
3 मौत के रहस्य का ज्ञान
सपने में यमराज को दुखी देखना
मित्रों अगर आप सपने में यमराज जी को दुखी अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। ये सपना बताता अहि की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक रूप से भारी नुकसान होने वाला है। आगर आप किसी प्रकार की नौकरी करते है तो आपको नौकरी में भारी नुकसान हो सकता है। इसके अलावा अगर आप किसी प्रकार का कोई बिजनेस कर रहे है तो आपको बीजनेस में बहुत बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। यदि आपने किसी को पैसे उधार दे रखे है तो आने वाले दिनों में आपके वो पैसे डूब जाएँगे।
दोस्तों आप को हमारी पोस्ट सपने में यमराज देखना कैसी लगी आप को ये पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों में send करें ताकि वो भी अपने सपने का सही अर्थ जाने सके और किसी गलत भ्रम का शिकार हो, और आपको किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप हमे comment बॉक्स में लिखे ताकि हम आपके लिए और अच्छी-अच्छी ज्ञानवर्धक पोस्ट्स ला सके।
धन्यवाद दोस्तों ।