सपने में 50 तरह से पक्षियो को देखने के अर्थ Sapne me bada pakshi dekhna
सपने में पक्षी देखना Sapne me pakshi dekhna
स्व्पनविज्ञान के अनुसार सपने देखना एक मात्र संयोग नहीं होता है जबकि ये सपने अपने जीवन से जुड़े हुए शुभ और अशुभ संकेतों को प्रदर्शित करते है लाल किताब के अनुसार इनसान को आने वाले हर एक सपने का अर्थ उसके आने वाले भविष्य से जुड़ा होता है ,दोस्तो जिस प्रकार हर एक पक्षी की अगल-अलग मान्यताए होती है उसी के अनुसार ही उस सपने का फल मिलता है और कई बार हमे पक्षी से संबन्धित सपने आते है और अगर सपने में कोई प्यारा सा पक्षी दिखाई देता है तब हम समझते है की शायद ये पक्षी हमारे लिए शुभ होगा, इसके अलवा अगर हमको सपने में कोई एसा पक्षी दिखाई देता है जिसको हम मनहूस मानते है तो हम इस प्रकार के सपने हम चिंतित होते है और अपने मन में बुरे-बुरे ख्याल आने लगते है, लेकिन इंन सपनों का वास्तविक अर्थ सपने में दिखाई देने वाले दृश्य के प्र्तिकात्मक अर्थ के अनुशार होता है ।
दोस्तों सपने में हमको निम्न प्रकार के पक्षी दिखाई दे सकते है जैसे उल्लू,गिद्ध,कौवा,सारस,बाज,गरुड,कोयल,बटेर,गोरैय,तितर,शुतुरमुर्ग,मैना,रामचिरया,हंस, मुर्गा,बुलबुल ,बाज,बतक,नीलकंठ,हंस,चमगादड़,गरुड,कौवा,मोर इत्यादि ।
सपने में उल्लू देखना Sapne mein ullu ko dekhna
लक्ष्मीजी का वहाँ उल्लू होता है और साधारण अवस्था उल्लू को देखना धन प्रापती का सूचक माना जाता है इसके अलावा सपने मे उल्लू देखना धन की हानी का सुचक भी माना जाता है दोस्तों इसके अलावा सपने में उल्लू देखना कई अर्थों को प्रकट करता है।
जैसे सपने में उल्लू की पीठ को देखते पर धन की प्रापती होती है और उसकी पैसे से संबंधि सारी प्रेसानियों दूर हो जाएगी।
सपने में उल्लू को अपनी तरफ उड़ते हुए देखना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको धोका मिलने वाला और आपकी मन हानी होने वाली है।
उल्लू को पेड़ पर बेठे देखना आपके स्वस्थय खराब होने को दर्शाता है सपने में उल्लू को पकडना धन प्रापती और कारोबार में वर्धी का संकेत देता है ।
सपने में बड़ी चोंच का पक्षी देखना Sapne me badi chonch ka pakshi dekhna
दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में एक बड़ी चोंच वाला पक्षी देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। अगर आप किसी गैर सरकारी विभाग में नौकरी करते है तो ये सपना आपके लिए काफी अशुभ संकेत होगा। ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़े घोटाले में फसने वाले है । ये घोटाला बहुत बड़ा हो सकता है । हो सकता है की ये घोटाला बैंक से जुड़ा हो।
इस तरह का सपना आपके लिए बड़ा अशुभ संकेत माना जाता है अतः आपको इस प्रकार के सपने से सावधान और सुरक्शित रहने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।
गर्भवती महिला द्वारा सपने में पक्षी देखना कैसा होता है Garbhwati dwara sapne me pakshi dekhna
यदि आप एक गर्भवती महिला है आपको सपने में एक पक्षी दिखाई देता है जो की आपकी गोद में बैठा है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है । ये पक्षी नर या मादा हो सकता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको पुत्र की प्रापती हो सकती है। अगर आप एक गर्भवती स्त्री है और सपनेमें एक किसी ऐसे पक्षी को देखते है जिसको आपने कभी नहीं देखा। यानी आपको पक्षी का नाम याद नहीं है और वो पक्षी अचानक से आकर आपके कंधी पर बैठता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको एक सुंदर और हस्ट-पुष्ट संतान की प्रापती होने वाली है। अगर यही पक्षी आपके कंधे पर लंबे समय तक बैठा रहता है तो इसका अर्थ है आपके संतान की उम्र बढ्ने वाली है।
सपने में कबूतर देखना Seeing pegion in dream Hindu astrology
सपने में आपको कबूतर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए एक अच्छा संकेत माना जाता है ये सपना शुख रोग से छुटकारा धन
अगर सपने में कबूतर उड़ता हुआ दिखाई देता है तो ये कोई शुभ समाचार प्रापती को दर्शाता है की आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है
अगर सपने में कबूतरों का जोड़ा दिखाई देता है तो ये दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपकी अपने प्रेमि के साथ लड़ाई हो सकती है ।
अगर कबूतर को एकदम शांत अवास्था में देखते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपका किसी से झगड़ा हो सकता है ।
अगर सफ़ेद कबूतर दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आपके धार्मिक कार्यो में भाग लेने वाले है ।
अगर कोई बीमार आदमी कबूतर देखता है तो जल्दी ही ठीक हो जाएगा ,रख रंग का कबूतर आपके सभी इच्छाओं की फुर्ती को दर्शाता है ।
कोयल का सपना देखना क्या मतलब है ?
कोयल का सपना शुभ माना जाता है कोयल का सपना की शांती और मन आनंदित करने वाला होता है सपना इस बात का संकेत करता है की जिस प्रकार कोयल का बोलना मनभावन होता है उसी प्रकार सपने में कोयल दिखना एक प्रकार का मनशिक शुख और शारीरिक शुख का संकेत देती है ।
अगर सपने में कौआ दिखा देता है तो
सामान्य अर्थ में सपने में अगर कौवा बोतला हुआ दिखाई देता है तो ये आपके लिए अच्छा सूचक माना जाता है ये सपना बताता है की आपके घर शीग्र ही कोई मेहमान आने वाला है।
जबकि सपने में कौवा बोलना अशुभ संकेत माना जाता है ज्योति शास्त्र के अनुसार कौवा देखना अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपके लिए धन हानी का सूचक माना जाता है ।
अगर सपने में आप बहुत सारे कौवे देखते है आप देखते है की बहुत सारे कौवा एक साथ भोजन पर एक साथ बुरी तरह से टूट पड़ते है है तो ये सपना अशुभ् संकेत को दर्शाता है।
सपन में अगर कोई कौवा डाल पर बेठे देखते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आप किसी बीमारी से ग्रस्त होने वाले है इसके साथ आपको कोई हादसा हो सकता है ।
सपने में मोर देखना इसका क्या मतलब है ?
सपने में मोर देखना स्व्पनशास्त्र के अनुसार बहुत ही शुभ माना जाता है अगर सपने में आप मोर और मोरनी के जोड़े को देखते है तो ये सपना आपके प्यार की डोर को मजबूत होने का संकेत देता है की आगामी दिनों में आपके और आप से साथी के जीवन में खूब सारा प्यार बढ़ेगा और आपकी जोड़ी ताउम्र बनी रहेगी ।
सपने में गरुड देखना Eagle in a dream meaning and interpretation
शास्त्रों की माने तो गरुड कश्यप ऋषि का पुत्र कहा जाता है और उसने गरुड पुराण लिखी थी दोस्तों पुराणिक गाथाओं और शास्त्रों में गरुड को बड़ा महत्व दिया गया है उनके अनुशार ये एक महतव पूर्ण पक्षी माना जाता है भारतीय विचारधारों और सभ्यता में गरुड को पूजनीय माना जाता है और गरुड का सपना शुभ संकेत को दर्शाता है ।
जिसको सपने में गरुड दिख जाये शास्त्रों के हिसाब से वह बड़ा ही भाग्यशाली माना जाता है किसिमत वालों को ही गरुड पक्षी के दर्शन होते है सावपनशास्त्र के अनुशार सपने में अगर आपको कोई गरुड पक्षी आपको दिखाई देता है तो इसका मतलब है आपकी किस्मत बदलने वाली है और आप् कुछ ही दिनों में धनवान बनने वाले है ।
सपने में गिद्ध देखने का अर्थ Meaning of seeing a vulture in dream
सपने में आप किसी गिद्ध को समसान घाट में देखते है तो ये किसी परिजन की मरत्यु का संकेत देता है, और इसके विपरीत अगर सपने में गिद्ध अगर आपके सिर के ऊपर उड़ता है और आपके हाथ से कुछ छिन कर ले जाता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में उस पर अपार धन की वर्षा होने वाली है ।
अगर किसी मृत शरीर पर कोई गिद्ध बेठा दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आपकी उम्र बढ्ने वाली है ।
अगर स्व्पन में आप किसी गिद्ध को मार रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत लेकर आता है ये सपना बताता है की अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे है आपकी बीमारी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी ।
सपने में चमगादड़ देखना क्या मतलब है?
दोस्तों चमगादड़ मुख्यरूप से पुराने खंडर और जर्जर इमारतों और गुफाओं मे रहते है चमगादड़ सुनपात को दर्शाता है अगर किसी के घर में चमगादड़ आ जाता है तो इसका मतलब है की उसके घर में कोई ना कोई मरने वाला है सपने में चमगादड़ देखना शुभ और अशुभ दोनों संकेतों को दर्शाता है वो सब चमगादड़ की स्थिति पर निर्भर करता है की सपने में चमगादड़ की स्थिति क्या है ।
साधारण चमगादड़ देखना एक प्रकार का शुभ संकेत माना जाता है इस प्रकार का सपना आने अपर आपके संकेत दूर होने को दर्शाता है की पहले से चले आ रहे संकत आगामी दिनों में दूर होने वाले है आपको किसी कोर्ट या वकील के चकार काटने पड़ सकतें है घबराने की जरूरत नहीं है क्योकी ये चक्कर आपके लाभ की ही दर्शाते है ।
चमगादड़ को उड़ते हुए देखना किसी लंबी यात्रा पर जाने को दर्शाता है ये सर्शाता है की आपको किसी लंबी यात्रा पर जाना पड सकता है ये यात्रा आपके लिए बड़ी ही मंगलमय होगी क्योकी इस यात्रा से आपकी कुंडली मैं धन का योग बनने वाला है ।
चमगादड़ को उलटा लटकते हुए देखना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये दर्शाता है की आपके जीवन में जल्दी ही परेसानी आने वाली है और आपके परिवार को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है ।
सपने में चमगादड़ आप पर हमला करते है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी सफलता हाथ लाग्ने वाली है और साथ-साथ में आप अपने दुश्मनों को आसानी से मात दे सकोगे ।
अगर सपने में चिड़िया दिखे Seeing bird dream meaning
अगर सपने में आपको उड़ती हुई चिड़िया दिखाई देती है तो इसका मातब है की आगामी दिनों में अचनाक आपके लिए यात्रा का संयोग बनने वाला है ।
अगर सपने में आप देखते है की आपके घर में कई सारी चिड़िया बेठी है तो ये सपना किसी मेहमान के आगमन के सूचक को दर्शाता है ।
सपने में अगर आपको चहचाहाती हुई चिड़ियाँ देखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाती है की कुछ ही समय में आपके परिवार में कुछ अनहोनी होने वाली है तो आपको हर चीज से सावधान रहने की जरूरतत है नही तो आपको बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है
इसके अलावा अगर आप कई सारी चिड़ियों को लड़ते हुए देखते है तो इसका मतलब हा क आपको कोई शुभ सूचना मिलने वाली है ।
सपने में हंस देखना Dreaming of swan
हमारे हिन्दू धर्म की मान्यताओ के अनूसार हंस विद्धया की देवी सरस्वती का वाहन माना जाता है मान्यताओं के अनुसार हंस को विद्धया और धन का सूचक माना जाता है ।
अगर सपने में आपको सफ़ेद हंस दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आपको जल्द ही विधा धन की प्रापती होती है ।
अगर कोई मूर्ख प्राणी आपने सपने में में हंस के दर्शन कर लेता है हो वह आने वाले दिनों में एक ज्ञानी इंसान बन जाता है ।
अगर आप विद्यार्थी है और सपने में आप हंस को देख लेते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपको सफलतापूर्वक परिणाम मिलने वाला है
अगर कोई गरीब इंसान को हंस दिखाई देता है तो उसने शीग्र ही धन दौलत ,ज्ञान,मान-सम्मान मिलने वाला है ।
चोंच वाले पक्षी देखना long beak bird in dream
सपने में अगर आपको लंबी चोच वाले और सफ़ेद रंग वाले जानवर दिखाई देते है तो इसका मतलब है की आपको धन-धनय ,और मान सम्मान की प्रापती होने वाली है । अगर आपको लंबी चोंच वाला पक्षी आपको चोच मारता है तो इसका मतलब है की ये आपको आने वाली मूसिबत के लिय आगाह करता है ।
मधुमक्खी का सपना देखना Bee dreaming
दोस्तों सपने में मधु मधुमक्खी देखने के दोनों अर्थ होते है शुभ और अशुभ अगर आप सपने में बहुत सारी मधुमक्खीयों को छते पर बेठि देखते है तो इसका मतलब है की आपका परिवार पूरी खुशियों से भरा रहेगा अगर आपके परिवार में बेटा-बेटी दादा पोती पोटा और अन्य सभी आपके परीवार में मौजूद रहेगे ।
बहुत सारी मधुमखी सपने में किसी छ्ते पर बेठी दीखई देती है तो इसका मतलब है आप आने वाले दिनों में अकेले नहीं रहेंगे और आप कई लोगों के संगठन में रहेंगे।
अगर मधुमखी फूल पर बेठी हुई दिखाई देती है तो इसका मतलब है की आपको आगामी दिनों में धन-दौलत की प्रापती होने वाली है ये धन की प्रापती गैरकानूनी तरीके से प्रापती होगी वो चोरी,सट्टा,चीटिंग से संबन्धित हो सकती है ,अगर मधुमखी के छ्ते से शहद टपकते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपके घर में चोरी होने की संभवाना बदती है यानि आपके घर में कोई बड़ी चोरी होने वाली है और इस प्रकार धन हानी का सूचक माना जाता है
अगर मधुमखी के छते को तोड़ते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आपको धन की हानी होने वाली है ।
सपने में भौरा देखना क्या मतलब है ? Dreaming of Bumble bee
स्व्पंशास्त्र के अनुसार भौरा देखना अशुभ संकेत माना हाता है भौरा देखना इस बात का संकेत देता है की कोई आगामी दिनों में आपके साथ विश्वाशघात करके आपको बड़ी क्षति पहुंचा सकता है भावरों को संदेस भेजने वाले दूत कहा जाता है या उन्हे संदेस वाहक कहा जाता है
अगर सपने में भौरा किसी लकड़ी पर बेठा हुआ दिखाई देता है आगामी दिनों में आपको कष्ट भरी यात्रा करने वाले है ।
सपने में अगर कोई भौरा एक फूल से दूसरे फूल पर बेठता है इस प्रकार घूमता हुआ भौरा देखना कष्ट को दूर करने का संकेत देता है ।
उड़ने वाले टिड्डे का सपना आना Dream of a flying grasshopper
जिस प्रकार टिड्डे आते है तो सारी फसल बर्बाद कर देते है और और हमारा आर्थिक नुक्शान होता है उसकी प्रकार सपने में अगर आपको कोई उड़ने वाले टिड्डे दिखाई देते है तो इसका मतलब है की आपको कुछ ही दिनों में आंखो से संबन्धित बीमारी होने वाली है जैसे कम दिखाई देना,आंखो में पानी गीरना,मोतियाबिंद या आंखो में सूजन आदि ।
सपने में पिंजरे में कैद पक्षी देखना
दोस्तों हमे पता है की पक्षियों को पिंजरे में कैद नहीं करना चाहिए और वो पिजरे में घुटन महशुश करते और हमेसा उन पक्षियों का मन रोता है तो ये हमारे लिए कभी भी अच्छा नहीं होता है ये हमे कभी भी दुआ नहीं देते है और ये काम कभी भी शुभ संकेत नहीं देते है
जबकि बात करें सपने की तो सपने में इसका अर्थ बिलकुल उल्टा होता है अगर सपने में हम किसी पक्षी को पिंजरे में कैद देखते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में हमारा भाग्य बदलने वाला है और हमे आर्थिक शुख मिलने वाला है ।
तितली का सपना देखना कैसा होता है ? Butterfly dream meaning and Interpretation
आगर सपने में आपको उड़ती हुई तितली दिखी देती है तो यह सपप्ना प्यार करने वालों के लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना दर्शाता है की तितली उनके प्यार में इजाफा करने वाली होती है तितली उसी स्थान पर उड़ती है जहां महक और खुशबु या प्रेम रस होता है
अगर आओ शादी शुदा इनशान है और सपने में आप किसी तितली को पकड़ते हुए देखते है तो इसका मतलब ह की आपके आगमी दिनों में संतान सुख की प्रापती होने वाली है।
अगर सपने में तितली के पंख पर काले चक्र बने होते है तो ये सपना आपको प्रेम प्रापती का संकेत देता है ये सपना दर्शाता है की कुछ ही दिनों में आपके किसी एसे साथी से मुलाक़ात होने वाली है जो की आपके प्यार में होगा, इस प्रकार सपने में तितली प्रेम प्रापती का सूचक भी माना जाता है ।
सपने में पपीहा देखना या बोलना papaya in dream
दोस्तों पपीहा बहुत ही शुख प्रापती का संकेत माना जाता है हमारे राजस्थान में कई गानों में पपीहा किया जाता है पपीहा तब बोलता है जब उसे अपने प्रेमी की याद सताती है और पपीहा बोलने पर जो उसकी आवाज को सुनता है उसकी जलदी ही उस्की भेंट अपने प्रेमी से होती है ।
अगर आपका प्रेमी या प्रेमिका आपसे दूर है और आपको रात में सपना आता है की आपके घर के पास पपीहा बोल रहा रहा है तो इसका मतलब है की आपकी मुलाकात जल्दी ही अपने प्रेमिका से होने वाली है
इस प्रकार प्रेमियों के लिए पपीहे की आवाज शुभ संकेत को दर्शाती है ।
Sapne mein neelkanth pakshi dekhna सपने में नीलकंठ चिड़िया देखना
नीलकंठ चिड़िया को देखना धन प्रापती का सूचक माना जाता है अगर कोई गरीब आदमी सपने में नीलकंठ पक्षी को देख लेता है तो उस पर भोले शंकर की कृपा होने वाली होती है और वो गरीब से धनवान बनने वाले होते है ,
इस प्रकार अगर सपना देखने वाले अविवाहित होते है और सपने में उनके नीलकंठ चिड़िया आ जाती है तो शीग्र ही सपना देखने वाला शादी के पवित्र रिसते में बांधने वाले है ।
सपने में बगुला देखना Heron in the dream
दोस्तों देखने में बगुला बहुत अच्छा लगता है और और वो छोटी मछलियों को खाकर अपना जीवन गुजारा करता है बुगले का सपना दो प्रकार के अर्थ प्रकत करता है अगर सपने में आपको सफ़ेद बुगुला दिखाई देता है तो ये बगुला एक प्रकार का सकारात्मक संकेत माना जाता है ये सपना आपको ढेर सारा धन देता है
इसके विपरीत सपने में अगर आप काला बगुला देखते है तो आपके लिये नकारात्मक अर्थ को प्रकट करता है ये सपना आपके नुकसान को दर्शाता है की आगामी दिनों में आपको कोई नुकसान होने वाला है ।
Seeing duck in dream meaning
दोस्तों सपने में अगर बतक को देखना लड़ाई संघर्ष और विरोध के भाव को प्रकट करता है इसके अलावा सपने में आपको शांत पाने में तैरती बतक दिखाई देती है तो ये आपके लिए शुभ संकेत को संधभित करती है
स्व्पन में आप बतख के बच्च को देखते है आप देखते है की बतक के बच्चे बतक के पीछे-पीछे चल रहे है तो ये सपना अपने किसी दोस्त से होने वाली चर्चा के बारे में बताते है
अगर आप बतक को अपने हाथ से छूते है तो इसका मतलब है की आप आने वाले समय में किसी के साथ सामंजसय स्थापित करेंगे ।
अगर बतक जमीन पर चलती हुई दिखाई देती है तो इसका मतलब है की आप जल्दी ही किसी मूसिबत मैं फसने वाले है ।
सपने में बतक के साथ आप अगर आप बाते करते है या बतक के लाड़ लड़ाते है तो इसका मतलब है की आपकी प्रेम लीला बदनाम होने वाली है आपके प्रेम को लोग गंदा रिस्ता दर्शा सकते है ।
बाज का सपना देखना कैसा होता है ? Eagle in dream
बाज का सपना शुभ नहीं माना जाता है गरुड पुराण के अनुसार सपने में अगर आपको बज दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आप किसी घमासान दुर्घटना के शिकार होने वाले है ,
इसके अलावा आप को एक झपटा मारता हुआ बज दिखाई देता है आप देखते है की कोई बाज अचानक आप के ऊपर झपटा है और आपसे कुछ छिन कर ले जाता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है की आगामी दिनों में आप की ऊपर भयानक बीमारी का संकट आ सकता है ।
बुलबुल के देखने का सपना Dreaming of nightingale
सपने में आप किसी बुलबुल को साधारण अवस्था में पेड़ पर बेठि देखते है तो आपके लिए बहुत अच्छा संकेत माना जाता है ये सपना इस बात को बताता है की आगामी दिनों में आपकी मुलाक़ात एसे आदमी से होने वाली है जो आपको कुछ ज्ञान की बात बताएगा जिसके चलते आप धनवान बनने वाले है ,
इसके अलावा अगर आप सपने में किसी बुलबुल की आवाज को सुनते है तो ये आवाज मेहमान को आमंत्रित करती है ये सपना किसी मेहमान के आगमन का संकेत देता है जिसके चलते आपके घर में एक भ्वय समारोह का आयोजन हो सकता है ।
सपने में हंस का जोड़ा देखना See a pair of swans
आपको सपने में हंसों का जोड़ा दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आप अपने प्रेमी का शुख भोगने वाले है और अकेला हंस देखने का मतलब है की आपका प्रेमी आसे नाराज हो सकता है तो इस प्रकार के सपने आने पर अपने पार्टनर का ज्यादा ख्याल रखना चाहिए नहीं तो आपका प्रेमि आपसे दूर हो जाएगा ।
सपने में पक्षी का पंख देखना Seeing wings of bird
सपने में आप किसी पक्षी के पंख देखते है तो ये सपना आपकी लंबी यात्रा को दर्शाता है की आगामीन दिनों में आपको एक लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है यानि आपको अकेले रहना पड़ सकता है और आपको कई सारे दुख झेलने पड़ स्क्ते है ।
इसके साथ आप को पंछी को पंख फड़फड़ाते हुए देखना एक प्रकार का अशुभ संकेत माना जाता है ये सर्शाता है की कुछ ही पलों में कोई अंजान आपके शरीर को क्षती पहुंचा सकता है
सपने में मुर्गा दिखाई देना Seeing coke in dream meaning
सपने में आप को मोटा ताजा और स्वस्थ मुर्गा दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आप खूब सारी प्रसंसा लूटने वाले है ये वाहवाही किसी निजी कामा या किसी official काम में हो सकती है आप एसा कम करने वाले है जिसके चलते आपका नाम रोशन होने वाला है ।
अगर आपको कमजोर मुर्गा दीखई देता है तो इसका यह अर्थ है की आपको अपने मित्रों के सामने लज्जित होना पड़ सकता है या किसी खातनराक प्रॉब्लेम्स में फसने वाले है ।
सपने में मुर्गी के अंडे देखना आपके लिए भागी को जगाने का संकेत को दर्शाता है की अगर सपने में आप ने मुर्गी के अंडे देख लिए तो इसका मतलब है की आप अपने जीवन में कुछ नई चीजों को शुरुआत करने वाले है इसके अलावा किसी नन्हे मेहमान के आने का सूचक भी माना जाता है या आपको अपने मनचाहा जीवन साथी मिल सकता है ।
सपने मुर्गी की बच्चों को देखना इस बात को दर्शाता है की आगामी दिनों में आपके बहुत नजदीकी रिसतेदार या दोस्त्त की शादी होने वाली है ।
सपने में मारा हुआ मुर्गा किसी दोस्त द्वारा धोका देने के संकेत को दर्शाता है की आपको कोई फ्रेंड धोका दे सकता है
अगर सपने में आप एक मुर्गे का गोस खाते है तो इसका मतलब है की आने वाले जीवन में आपके जीवन सतर में काफी सुधार आने वाली है और इसके लिए आपको खूब सारी मेहनत करनी पड़ेगी ।
सपने में आप किसी मुर्गे को काटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है की कुछ ही दिनों में आपकी खोई हुई सारी शक्तियाँ वापिस आने वाली है जैसे आप ने निर्णय लेने की क्षमता को दी थी तो अब आपकी ये शक्तियाँ वापिस विक्षित हो जाएगी ।
सपने में सारस देखना crain in dream
सपने में आपको Crain सारस दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है की आगामी दिनों में आप के घर में धन की वर्षा होने वाली है यानि आप के ऊपर महालक्ष्मी मेहरबान होंने वाली है आगर आपने मार्केट मे थोड़ा धन इन्वेस्ट कर कखा है तो आगामी दिनों में वो धन दस गुना बद्धने वाला है ।
सपने में रामचिरया देखना Seeing kingfisher in dream
सपने मीन किंगफ़िशर देखने एक अच्छा सपना माना जाता है ये सपना आपको एक नई ऊंचाई को छूने का संकेत देता है की आप कुछ ही दिनों में एक नए मुकाम पर पाहुचने वाले हो इसके अलावा ये सपना रोमांस,love ,स्वतन्त्रता इच्छ पुर्ती आपनी आक्षांसाओं को पूरी करने का संकेत देता है
सपने में किंगफिशर देखना एक अच्छा संकेत माना जाता है की आपके जीवन में आशाजनक स्थिति बनी रहेगी।
मैना का सपना देखना Dreaming of myna
अगर आप या आपके परीवार का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार चल रहा होता है तो इस प्रकार का सपना आपके स्वास्थय को बेहतर होने का संकेत देता है की आगामी दिनों में आपके स्वस्थय में काफी सुधार होने वाला है ।
ये सपना दर्शाता है की आपको अपने जीवन में जलदी ही नकारात्मक शक्तियों को खतम होने का संकेत माना जाता है ।
सपने में शुतुरमुर्ग देखना Seeing Saturn in the dream
सपने में आप एक मारे हुए सतुरमुर्ग को देखते है तो ये आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना अपने आपके की ऊर्जा की बरबादी का संकेत देता है ये इस बात के प्रती सावधान कराने की कौशिश करता है की आप अपनी ऊर्जा को खराब कामों में व्यर्थ ना करें,
एक शतुरमुर्ग को चिड़िया घर में कैद होते देखना आपको किसी गल्त्फ़हमी के शिकार होने का संकेत देता है ।
एक शतुरमुर्ग को साधारण स्थिथि में देखना खुशखबरी का संकेत देता है ये सपना इस बात की और संकेत करता है कुछ ही दिनों में आपको कोई खुश खबरी मिलने वाली है ।
सपने में तितर देखना See the partridge in dream
हमको सपने में एक कम उड़ने वाला पक्षी तितर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है
आपको यादी सपने में तितर दीखई देता है तो इसका मतलब ये होता है की आगामी दिनों में आपको खूब सारा मान-सम्मान मिलने वाला है ।
सपने में गोरैय चिड़िया देखना See sparrow bird in dream
सपने में आपको गोरैया चिड़िया दीखई देते है तो इसका मतलब ही की आपको खूब सारा मन-सम्मान मिलने वाला है साथ ही आपके घर में कोई दूर का मेहमान आने वाले है ।
33 सपने में आपको कोई काठफोडवा दिखाई देता है तो
इसका मतलब है की आगामी दिनों में आप बदनाम ह सकते है ये सपना आपको बंदनामी के लिए आपको चेता रहे है ये सपना दर्शाता है की कोई अपना ही आपको साजिश के चलते आपको बदनाम करवा सकता है ।
सपने में बटेर देखना Quail dream meaning and interpretation
स्व्पन में बटेर देखना एक शुभ संकेत माना जाता है ये सपना सकारात्मक बदलाव को इंगित करता है साथ ये सो भाग्य का प्रतीक माना जाता आई
अगर सपने में आपको सपने में बटेर पक्षी दीखई देता है तो इसका मतलब है की कुछ ही दिनों में आपका भाग्य बदलने वाले है तो ये सपना सकातात्मक भाव को दर्शाता है ,
सपने में आबाबील देखना Skylark dream meaning
अगर सपने में आप किसी आबाबील की आवाज सुनाई देती है तो इसका मलब है की आगामी दिनों में आपको छोटी सी खुशी मिलेगी और आपका कल्याण होगा।
अगर आपने अपने पैसे किसी व्यवसाय में लगा रखा है तो आगामी दिनों में आपका व्यवसाय काफि फल फूल रहा है ये सपना आपको बुद्धिमान ,निर्णय लेने में पारंगत ,तर्क शीलता को महत्व दिये है ।
सपने में अगर स्क्यलर्क कुछ गाता हुआ दीखई देता है तो इसका अतलब है की आगामी दिनों में आपको खुशी मिलनेगी जिस खुशी को अपना बनाने के लिए आपको अपने आप में थोड़ा बदलाव करना पड़ेगा ।
खातिचिड़ा कठफोडवा देखना Woodpeckers dream meaning
स्व्पन में कठफोड़ देखने का मतलब है की आप अपने माता पिता द्वारा घुटन महसूस कर रहे है और आप अपने दिमाग पर एक अनचाहा प्रेशर को दर्शाता है
एसके साथ ये सपना कड़वाहट,चिड-चिड़ापन और झुँझलाहट को दर्शाता है,ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की आप जान बूझकर कोई बड़ी भूल कर रहे हो समय रहते अपने आप को संभल्ल लेवेन ताकि आपको बड़ा नुकशान ना झेलना ना पड़े ।
टिटिहरी का सपना देखना Dream of tithihari
ये सपना अपनी समस्या को सुलझाने और अपने लक्ष्यों को प्रापती के लिए शुभ संकेत माना जाता है इस प्रकार ये सपना शरीरी और भोगोलिक रूप से ये सपना एक अच्छा संकेत माना जाता है
ये सपना अपने आप को नियंत्रण करने का संकेत भी देता है ।
सपने में सोंनचिरईया देखना Wagtail in dream
सपने मीन आपको वेगटाइल दिखाई देती है तो ये सपना आपके जीवन के असुंतलन को दर्शाता है ।
की आप किसी चीज का जरूरत से ज्यादा तो दोहन ना करते है तो दोस्तों ये सपना एक चेतावनी का भी काम करता है ये सपना बताता है की आप एक ही कम को जरूरत से ज्यादा करते है आपको पता है की जरूरत से ज्यादा करने पर आपका कितना बड़ा नुकशान होगा लेकिन फिर भी आप उस काम को किए जा रहे है ।
तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आपने पर अपने आप का निरीक्षण करें और अपने आप को जाँचे की हम एसा कोनसा कम है जो हमे जरूरत से ज्यादा कर रहे है तो आप उस काम को करने पर अपने आप को नियंत्रण करें ।
दोस्तों हमने आज हमने सपने में पक्षी देखना के सपने में बारे में गहराई से जाना हमने विभिन्न प्रकार के पक्षी के शुभ और अशुभ संकेत के बारे में जाना ,दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में पक्षी देखना आपको कैसी लगी आप हमे comment करके बताएं अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों में भेजें ताकि आपके दोस्त भी अपने सपने का सही-सही अर्थ को जान सकें और किसी अनहोनी से बच सकें ।
धन्यवाद दोस्तों ।