सपने में घी देखने के फायदे Ghee in dream meaning
दोस्तों आज से नहीं बल्कि वैदिक काल से ही घी का बड़ा ही बड़ा महत्व रहा है। पुराने समय में जब ऋषि-मुनि हवन किया करते थे तो हवन सामग्री के साथ गाय के घी का इस्तेमाल क्या करते थे। शास्त्रों के अनुसार गाए के घी को सबसे ज्यादा पवित्र और उतम माना जाता है , गाये के घी के हवन से हमारे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जाए अपने आप ही समाप्त हो जाती है,सपने में घी देखना ।
और हमारे हिन्दू धर्म के शास्त्रों में बताया गया है ,अगर आपके घर में वास्तु दोष हो, तो हल्दी के पाउडर में गाय के घी को मिलाएँ और हमारे घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाए। जिससे आपके आपके घर का वास्तु दोष दूर हो जाएगा और साथ ही आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाएगी व नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रेवेश नहीं करेगी।
दोस्तों सपने में घी देखना देखना एक शुभ सपना माना जाता है,अगर आप साधारण अर्थ की बात करें तो सपने में घी देखना आने वाले समय में आपकी जीत का उद्धघोष करता है। कई site इस सपने को अशुभ मानती है क्योकि ये सपना इस बात को बताता की आने वाले समय में आपके साथ बहुत लंबी और खतरनाक बहस होने वाली है ।
लेकिन दोस्तों लंबी बहस के बाद आपको इस बहस के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे ।इस सपने से आपको घबराने की बिलकुल जरूरत नहीं है क्योकि ये सपना धन और स्वास्थ्य में सुधार का संकेत देता है ।
सपने में घी देखना शुभ संकेत इतना ही काफी नहीं है। क्योकि सपने में घी देखने से संबंधी कई प्रकार के सपने हमको देखने को मिलते है, और उन हर सपने का अलग-अलग मतलाब होता है , जैसे सपने में घी देखना, सपने में घी दान देना,सपने में घी खाना,सपने में घी गिरना इस प्रकार इस पोस्ट में सपने में घी देखने से संबंधीत विभिन्न सपनों के बारे में जानेंगे ।
सपने में घी देखना sapne me ghee dekhna
दोस्तों हम घी को एक अच्छे आहार के रूप में देखते है। जब भी हमारे घर में कोई त्योहार होता है तो हम घी कि मिठाई खाना पसंद करते है। और जब भी हम अपने घर के मंदिर में दीपक जलाते है तो गाय के घी का इस्तेमाल करते है, क्योकि गाय का घी धार्मिक और विज्ञान की दृस्टी से अच्छा माना जाता है ।
अगर हम नींद में देखते है कि हमारे पास बहुत सारा गाय का घी है, तो ये सपना हमारे लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है ।आपको किसी बड़े विवाद या बहस को झेलना पड़ेगा जिसके कारण आपको कई सारे कष्ट उठाने पड़ सकते है ।
शुभ संकेत ये होगा कि आने वाले समय में ये सारे विवाद खतम हो जाएँगे और इन विवादों का सकारात्मक परिणाम निकलकर आपके सामने आयेगा । तो मित्रों आपको इस सपने के किसी प्रकार से घबराने कि जरूरत नहीं है । क्योकि ये सपना शुभ संकेत ही है। फिर भी आपको आने वाले समय में वाद-विवाद और बहस से बचना चाहिए । क्योकि ज्यादा विवाद आपके लिए मुसकिल खड़ी कर सकता है ।
सपने में घी खाना sapne me ghee khana
आप सपने में खुद को घी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक शुभ संकेत माना जाता है । सपने में घी खाना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके घर में कोई ऐसे प्रोग्राम का आयोजन होने वाला है , जिसमे हवन और पाठ-पूजा और पवित्र विचारों का गुणगान होने वाला है । जिसके माध्यम से आपके अंदर शुख और शांती कि लहर दोड़ेगी । तो आपको इस सपने से खुस होना चाहिए क्योकि ये सपना आपको भगवान के प्रिय होने का संकेत भी देता है । आप भगवान के प्रिय भगतों कि श्रेणी में सामील है ।
अगर आप सपने में किसी अन्य इंसान को घी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए थोड़ी चिंता बढ़ाने का काम करता । ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आँने वाले दिनों में आपको सफलता के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ेगी। पहले के मुक़ाबले आपके हर काम दोगुना मुसकिल हो जाएगे।आपको पहले जितना काम करने के लिए डबल समय खपाना पड़ेगा।
वैसे ही वास्तविक जीवन में भी हवन और पूजा मंत्रों का उच्चारण भी हमारे घर को पवित्र बनाने का काम करते है ।
सपने में घी गिरना sapne mein ghee girna dekhna
दोस्तों सपने में आप देखते है कि आप अपने हाथों में घी का पात्र लेकर कहीं पर जा रहे होते है और अचानक आपके साथ कुछ ऐसा होता है, कि आपकी ठोकर किसी पत्थर से लगती है, और आप मुह के बल गिरते हो , गिरते ही आपके हाथ से पत्र छूटकर टूट जाता है । जिससे सारा घी बिखर जाता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है। कि आने वाले समय में आपके साथ बुरा होने वाला है। घी का गिरना इस बात को दर्शाता है कि जल्द ही आपके जीवन में बहुत सारी प्रेसानिया आने वाली है ।
साथ में ये सपना आपको चेतावनी का संकेत भी देता है , कि आप अभी से संभाल जाओ नहीं तो आपके साथ बहुत बुरा होने वाला है । तो इस सपने के बाद आपको छोटे-छोटे विवादों से बचना चाहिए। और किसी छोटी प्रेसानी को छोटी समझकर उसे अनदेखा ना करें।
सपने में घी का दीपक जलाना sapne mein ghee ke Deepak jalana
दोस्तों हमारे दैनिक जीवन में दीपक जलाना शुभ माना जाता है । हम दीपक खुशी के मौके पर जलाते है । या हम अपने इष्ट देव को याद करते है तब जलाते है । दीपक जलाने से सारी नकारतमक ऊर्जाएन खतम हो जाती है ।
अगर बात करने सपने कि तो दोस्तों सपने में अगर आप तेल का दीपक जला रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपको कोई दुखद समाचार मिलने वाला है ।
अगर सपने में आप खुद को दीपक में घी डालते हुए और घी डालने के बाद अपने हाथों से दीपक को जलते हुए देखते है तो इसका मतलब है कि जल्द ही कि आपको कोई पुरानी खुशी मिल सकती है ।या यूं कह सकते है कि आँने वाले समय में आपको कोई पुराना मित्र मिल सकता है ।
सपने में घी खरीदना देखना sapne me ghee kharidna
दोस्तों जब भी कोई व्रत या त्योंहार होते है तो हम अपने घर में घी खरीदकर लाते है । और उस घी से मिठाई बनाकर हम अपनी खुशियों को बांटते है । और हम सभी के लिए दुआ करते है, सभी को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार करते है ।
दोस्तो सपने में आप देखते है कि आप खुद को घी खरीदते हुए देखते है। आप देखते है कि आप बाजार में जाते है और आप ढेर सारे घी के डिब्बे खरीदकर लाते है, जीतने डिब्बों कि आपको जरूरत नहीं है। तो ये सपना भी आपके लिए भाग्य जागने का संकेत देता है । कि आने वाले समय में आपका भाग्य जागने वाला है और जिसके चलते आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ एक साथ आने वाली है । और वो खुशियाँ किस चीज से जुड़ी है ये सभी के लिए अलग-अलग होगी ।
अगर आप किसी पदोशी को बड़े-बड़े घी के डिब्बे खरीदते देखते है तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आपके पड़ोस में किसी बुजुर्ग महिला कि मौत होने वाली है ।
घी दान करना या देना sapne mein kisi ko ghee dena
दोस्तों सपने में आप स्वय को एक दान-दाता के रूप में देखे है, आप देखते है कि आपने सपने में बेक-कीमती लिवाज़ पहन रखा है ,जिसके कारण आप देखने में एक राजकुमार जैसे लगते है। और सपने में आप आपके साथी साथ में चल रहे है आप अपने हाथों से गरीबों को घी बाँट रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है। कि आने वाले समय में आप एक महान इंसान बनने वाले हो। अपना बहला करने के साथ कई लोगों का भला करोगे ।
इसके साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है। कि आने वाले समय में आप इतने सफल इंसान बनने वाले है । कि आप हजारों लोगों को रोजगार दे सकोगे । इस सपने के अनुसार आप एक कंपनी के मालिक या बड़े बीजनेसमें ब सकते है ।
अगर आप सपने में जानबूझकर घी बिखेर रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है। कि आने वाले समय में आपकी इज्जत बहुत ज्यादा कम होने वाली है । कि आपको कोइ बतलाना तक पसंद नहीं करेगा ।
सपने में घी पीना sapne me ghee peena
आप गहरी नींद में रो रहे होते है और सपने में आप देखते है कि आप के पास एक देशी घी का भरा हुआ पात्र पड़ा होता है । आप उस बड़े से पात्र को अपने दोनों हाथों में उठाकर सारा घी एक एक साथ पी जाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।
अगर इस सपने को देखने वाला कोई बेरोजगार व्यक्ती है तो ये सपना उसके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपकी बेरोजगारी दूर होने वली है । एक बात है ये नहीं है कि आपको अपनी इच्छा के मुताबित जॉब मिलेगी । जिस जॉब कि आपने कामना कर रखी है। उस से कम कीमत को जॉब आपको मील सकती है ।
इसके अलावा अगर आप एक बिनेस्में है तो भी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। एक बीजेस्में के लिए ये सपना उसके शेरो में उछाल को दर्शाता है ,कि आने वाले दिनों में उसके इन्वेस्ट किए गए धन पाँच गुना होने वाला है , लेकिन आपको मॉनिटरिंग करते रहना ।
अगर कई समय से आपकि किस्मत खराब चल रही होती है । आप जिस किसी भी कार्य कि शुरुआत करते हो तो आपका कार्य बिगड़ रहा हो आपको अपनी मेहनत के अनुसार फल ना मिलता हो। और उस स्थ्ति में सपने में आप खुद को घी पीते हुए देख लेते ओ तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपके किस्मत आपका साथ देंगे । आप जहां पाँच रुपए की लाभ कि इच्छा जाहीर करोगे वहाँ पर आपको सात रुपए मिलेंगे । कहने का मतलब है कि आपको आने वाले समय में उम्मीद से ज्यादा मिलने वाला है ।
सपने में जुड़वा बच्चे पैदा होने का क्या अर्थ है ?-click
सपने में साँप के काटने के क्या होता है ?-click
ख्वाब में मृत पिता को देखना –click a
पुलिस देखना-click
ख्वाब में घी लगी रोटी या चुपड़ी हुई रोटी देखना sapne mein ghee roti dekhna
सपने में आप घी लगी हुए रोटी देखते है तो इसका मतलब है कि आपको आने वाले समय में आर्थिक लाभ मिलने वाला है । अगर आप देखते ही रोटी दोनों तरफ से चुपड़ी है तो इसका अर्थ अर्थ है कि आने वाले समय में ज्यादा लालच के कारण आपको बहुत बड़ा घाटा होने वाला है ।
सपन में आप घी लगी रोटी को खाते है तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपके घर में शांती का महोल विक्षित होगा और घर का सारा कलेश खतम हो जाएगा ।
सपने में चुपड़ी रोटी खाने का ये भी मतलब होता है कि आने वाले दिनों में पती-पत्नी का रिस्ता प्यार से बहरा होने वाला है ।
सपने में मक्खन देखना butter in dream meaning
मक्खन का नाम लेते ही हमारे मन में भगवान कृष्ण कि बाल लीलाए आ जाती है। मक्खन निकालने के लिए पहले दूध को दहि में बदला जाता है । फिर दहि को मथा जाता है, और उससे निकालने वाला कच्चा घी को मक्खन कहा जाता है ।
सपने में आप अगर माखन खाते हुए देखते है तो ये सपना आपकी अधूरी इच्छयाए पूरी होने का संकेत देता है । अगर आपकी कोई इछ्चा अधूरी रह गई है, आप उस इच्छा को पुरी नहीं कर पा रहे है। उस स्थिति में आपको सपना आ जाता है जिसमे आप खुद को कच्चा घी यानि मक्खन खाते हुए दिखाई देते है । तो इसका मतलब ये है कि जल्द ही आपकी अधूरी इच्छये पूरी हो जाएगी।
इसके अलावा आप सपन में कीसी छोटे बच्चे को मक्खन खात हुए देखते है तो इसका अर्थ ये है कि जल्द कि आपको बहुत बड़ी प्रशान्ता मिलने वाली है । या आपके घर में एक नटखट बच्चे का प्रवेश होने वाला है। जो भगवान कृष्ण कि भांती नटखत और बुद्धिमान होगा ।
सपने में घी निकालना देखना sapne mein ghee nikalna
अगर आप एक महिला है । और आप सपने में देखती है कि आप के पास दहि को मथकर दहि से मक्खन निकाल रहे है तो इसका मतलब है कि आपकी अधूरी रही सारी इच्छया जल्द पूरी हो जाएगी।
यदि तुम मक्खन को गरम करके घी निकाल रहे हो, तो ये सपना आपके लिए शुभ समाचार मिलने का संकेत देता है । ये सपना इस बात ला संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप पूर्ण रूप से स्वतंत्र होने वाले है । आपके ऊपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं होगा ।
अगर आप एक घटिया नौकरी करते है तो ये सपना आपके के लिए ये संकेत देता है कि जल्द ही आपको बॉस कि किच-किच से छुटकारा मिल जाएगा ।
और मेहनती आदमी के लिए भी ये सपना शुभ संकेत है । आप एक बहुत ज्यादा मेनती इंसान है और आप को अपनी मेहनत के अनुसार सैलरी नहीं मिलती है तो ये सपना आपके लिए वरदान साबित होने वाला है । इस सपने के बाद आपको मेहनत के अनुसार आपको सैलरी मिलनी शुरू हो जाएगी ।
सपने में बहुत सारा घी देखना a lot of ghee in dream meaning
अगर किसी कोई आदमी लंबे समय से बीमार चल रहा है तो ये सपना उसकी बीमारी ठीक होने का संकेत देता है । अगर आप लंबे समय से आपके घर के बारे में सोच रहे है तो आने वाले दिनों में आपका खुद का पक्का घर होगा ।
अगर बहुत सारा घी किसी मंदिर में देखते है, तो इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आपको आध्यात्मिक ज्ञान कि प्रापती होने वाली है ।
इन सपनों को देखते ही बीमार हो जाता है – click
सपने में मक्खन बेचना dream about sell butter
सपने में आप खुद को मक्खन बेचते हुए देखते है तो ये सपना आपके करियर के लिए शुभ संकेत देता है । अगर आप सपने में देखते है कि आप मक्खन बेचने वाले है और आप गली और सड़क पर मक्खन बेचने के लिए घूम रहे है तो ये सपना इस ये बताता है कि आने वाले समय में आपका राजनैतिक क्षेत्र में करियर शुरू होने वाला है ।
अगर आप किसी अंजान इंसान को घी बेचते हुए देखते है तो इसका मतलब है कि आने भविष्य में आप अपने फैसले के कारण पछताने वाले है । कहने का मतलब है कि आने वाले समय में आपके हाथों से कोई गलत फैसला होने वाला है। जिसका पछतावा आपको होने वाला है ।
सपने में मक्खन चढ़ना देना dream about bestow butter
दोस्तों हमरे हिन्दू देवी देवताओं में भगवान कृष्ण जी एक मात्र ऐसे भगवान है जिनको प्रसाद के रूप में कच्चा घी यानी मक्खन चढ़ाया जा सकता है । और ये भगवान कृष्ण जी को पसंद भी है । हमारे गवन गाय द्वारा बछड़े को जन्म देने के बाद सबसे पहले जब गाय के दूध से मक्खन मिकाला जाता है ।तो सर्वप्रथम भगवान कृष्ण को भोग लगाया जाता है ।तो सबसे पहले का मक्खन बहुत ही शुभ और शुद्ध होता है ।
दोस्तों आप सपन में देखते है कि आप अपने हाथो से भगवान को मक्खन का भोग लगा रहे है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है, कि आने वाले दिनों मै आप कम कीमत पर बहुत ही मूल्यवान चीज खरीदने वाले है । जिस चीज को खरीदने कि तमना आपके दिल में कई सालों से थी। लेकिन पैसों कि तंगी के कारण आप उस चीज को खरीद नहीं पाये थे ।
यो सकता है कि आपको कोई लॉटरी निकाल जाये, या कोई offer मिल जाए जिसके तहत आप अपनी बरसों कि तमन्ना पूरी हो जाए ।
गिफ्ट के रूप में घी प्रापत करना dream about receive butter as a gift
दोस्तों ये सपना थोड़ा अजीब सा है। आप सोचते होगे कि यार आजकल गिफ्ट में घी कोन देता है । आजकल तो नया जमाना है। आजकल तो फूल और तोहफे देते है । लेकिन दोस्तों आपको बतादूँ कि सपनों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता है । जरूरी नहीं कि हमे जो चीज पसंद है वही सपने आए कई बार ऐसे अटपटे सपने आ जाते है। तो हम सोचते कि ये तो एकदम बकवास सपना है ।
लेकिन मित्रों आपको हर सपने को सिरियस लेना चाहिए । क्योकि भगवान कि दी गई कोई भी चीज बकवास या महत्वहीन नहीं होती है । इंसानी जीवन में सब चीज जरूरी होती है । अगर जरूरी नहीं होती तो सपने जैसी चीज को भगवान बंद क्यो नहीं कर देते । या सपना एक बीमारी है तो इसका इलाज विज्ञान के पास भी नहीं है । है क्योकि जिस चीज पर इंसान का नियंत्रण नहीं तो विज्ञान का भी नहीं होगा ।
बात करते है सपने कि, आप सपने में देखते है कि आपका दोस्त आपको गिफ्ट के रूप में एक घी का डिब्बा देता है तो और आप उस डिब्बे को बड़ी खुशी के साथ स्वीकार करते है । और आपको पसंद भी बहुत ज्यादा आता है । क्योकि ये गिफ्ट सब से हटकर है । इस गिफ्ट को देने वाला कोई ऐसा इनशान है। जो कि formalities के गिफ्ट नहीं देता है । वास्तव में वो मेरे बारे में सोचता है । उसे पता है कि मैरे को क्या चाहिए ।
तो दोस्तों ये सपना इस बात का संकेत देता है कि जल्द ही आपके अंदर सकारात्मक बदलाव आने वाले है आपने अपने जीवन के बहुत से दुर्गुणों को जल्द जीत लेंगे । और आने वाले समय में आपके अंदर एक अच्छी सोच विक्षित होने वाली है जिसके चलते आप अपना भला करते हुए । कई लोगों कि ज़िंदगी सुधारोगे । और जिन बुरी आदतों को आप वर्षों से छोडना चाह रहे थे, अब उन बुरी आदतों पर आपका पूर्ण नियंत्रण होगा । पहले के मुक़ाबले आपकी इज्जत बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी ।
इसके साथ ये सपना इस बात को बही बताता ही कि आपका स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ तनाव जल्द ठीक हो जाएगा।
कई सारे दोस्त आपको आपको गिफ्ट के रूप में घी के डिब्बे देते है । तो ये सपना आपके व्यवहार में परिवर्तन का संकेत देता है । ये सपना बताता है कि जो दोस्त अपको पसंद नहीं थे ,और जिन दोस्तों को तुम पसंद नहीं थे। तो वो भी आपको बहुत ज्यादा पसंद करने लग जाएगे ।दोस्तों के पसंद करने का एक ही कारण होगा कि जो आपके व्यवहार में सकातामक बदलाव आया है। जिसके कारण आप सबके प्रिय होने वाले है ।
सपने में घी फेंकना देखना butter through in dream meaning
हमारे हिन्दू धर्म में खाने का अपमान भगवान के अपमान के बराबर माना जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार ये कहा गया है कि अगर आप ने खाना खा लिया है , और आपके पास शेस खाना बच गया है तो आपको वो खाना फेकना नही चाहिए । आप उस खाने को फेकने की वजय किए गरीब और भूखे को देड़ें। अगर भूखे भी ना खाये तो वो खाना किसी जानवर को देदें। अगर जानवर भी ना खाये तो उस खाने को उचित स्थान पर फेंकें ।
दोस्तों आज हम सब जानते है कि इस धरती पर सभी के पास अनाज नहीं है । आज हम बहुत बड़े भाग्यशाली है कि हमारे नाज है । इस दुनिया में बहुत से लोग तो मास-मछली खाकर अपना जीवन यापन करते है ।
बात करने सपने कि तो सपने में आप देखते है कि आपके पास मक्खन है आपको अच्छा नहीं लगा तो आपने मक्खन के भरे हुए बड़े-बड़े डिब्बे को जमीन पर उढेल देते है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपकी स्थिति बड़ी ही दयनीय होने वाली है । आप दाने-दाने के लिए तराश जाओगे । तो इस सपने के बाद आपको अपनी आदतों में बदलाव करना जरूरी है, तभी आप दूसरों के काम आने लायक बनोगे ।
अगर आप किसी अन्य इंसान को सपने मे घी फिकते हुए देखते है तो ये सपना आपको सावधान करने का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके साथ वही दोस्त धोका देंगे जिन पर आप जान छिड़कते हो । और आप उन्हे अपना सच्चा साथी मानते हो । तो दोस्तों ये सपना आपको ऐसे दोस्तों से बचकर रहना पड़ेगा नहीं तो वो आपका बहुत बड़ा नुकषाण कर सकते है ।
ब्रेड पर मक्खन लगाने का सपना देखना spread butter on bread in dream
दोस्तों आप सपने में रोटी या ब्रेड पर चाकु से मक्खन फैला रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए सुख शांती और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है । अगर आपका कोई परिजन आपको बहुत प्यारा है, उसको की डॉक्टर ने चेकअप के लिए बड़ी जांच लिख कर दी है। और उस समय आपके आप खुद बरेड पर माखन लगाते हुए नजर आते है तो इस सपने का मतलब है कि आने वली रिपोर्ट एकदम नॉर्मल आने वाली है। आपको अपने प्रियजनों कि तरफ से टेंसन लेने कि जरूरत नहीं है । ये सपना आपके अच्छे स्वास्थय कि कामना करता है ।
भूत का सपना क्या शुभ संकेत देता है ।
सपनें में चाँद देखना
सपने में खराब घी देखना Seeing butter in dream
यदि सपने में आप घी देखते है , जिसके अंदर कीट पतंगे पड़े हुए है । या उस घी में बहुत सारी अशुद्धियाँ मिली होती है तो ये सपना आपको सावधान रहने का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके परिजन आपके अतीत पर चोट करने वाले है । यानि आपके पुराने दुखों को फिर से ताजा करने वाले है ।
अगर आप खराब घी को खाने के काम में लेते है तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपके पड़ोसी या दूर के रिसतेदार अपनों के खिलाफ आपको गलत जानकारी देकर । आपको अपने ही घर वालों के खिलाफ भड़का सकते है । तो मित्रों आपको इस सपने के आने के बाद इस बात का ध्यान रखने कि कोई आपको गलत शिक्षा तो नहीं दे रहा है । या आपको कोई अपनों के खिलाफ बड्का तो नहीं रहा है । अगर हो तो आप आप उसकी बातों को नजर अंदाज करे।
सपने में पिघलता हुआ घी देखना melting ghee in dream meaning
दोस्तों अगर आप आपको लंबे समय से पीडा सता रही है । आप लाख कौशीश करने के बाद भी उस पीड़ा से आपको मुक्ती नहीं मिल रही है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है कि जल्द ही आपकी पीड़ा समाप्त हो जाएगी । जिस प्रकार घी पिघलता है उसी प्रकार आपकी पीड़ा भी पिंघल जाएगी ।
घी गरम करना कैसा होता है ?
दोस्तों शरदियों में अक्सर घी जम जाता है,। उसे फिर से उपयोग लेने के लिए गरम करना पड़ता है। यही दृश्य आप सपने में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके घर के किसी मुख्या की तबीयत बिगड़ सकती है। आपको अपने घर वालों के स्वस्थय के प्रति सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए।
घी खराब होना कैसा होता है?
आप सपने में देखते है की आपने घी संभालकर रख रखा है। उस घी में फ़्न्फ़ूद लग गई है । तो ये सपना देखने में अशुभ प्रतीत होता है। लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी सफलता का फल मिलने वाला है। इस सपने के बाद आपको अपनी पुरानी मेहनत को फिर से ताजा करने की जरूरत है।
खट्टा घी देखना कैसा होता है?
यदि आपको इस प्रकर का सपना आता है। जिसमे आप घी का परिकहस्न कर रहे होते है, तभी आप देखते है की घी खट्टा है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको कोई रोजगार मिलने वाला है। अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते है। तो इस सपने क बाद आपको उस परीक्षा में अच्छा परिणाम देखने को मिल सकता है।
दिया बुझाते देखना कैसा होता है ?
यदि आप साफे में एक जलते हुए दीपक को जानबूझकर फूँक मारकर भूझा देते है। तो ए सपप्ना आपेक लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मीन आपके किसी करीबी के साथ कोई बडी समस्या हो सकती है। वो बड़ी समस्या आपके संबंधो को लेकर हो सकती है।
दोस्तों आज हमने सपने में घी देखना के बारे में बात की, हमने जाना की सपने में घी देखना ज़्यादातर शुभ संकेत ही देता है ,सपने में घी गिरना अशुभ संकेत माना जाता है । दोस्तों अगर आपको हमारी post सपने में घी देखना कैसी लगी।, अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो हमारी पोस्ट सपने में घी देखना की लिंक को अपने दोस्तों में शेर करने ताकि वो भी अपने सपने का सही -सही अर्थ जान सकें । अगर आपको सपने में घी देखने से संबंधीत किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप हमों कमेंट बॉक्स में अपना सपना लिख सकते है । और आपके सपने का जवाब हम जल्दी से जल्दी देने की कौशिश करेंगे ।
धन्यवाद दोस्तों ।
Sapne me ghee ki malai giri hui dekhne ka kya matlab hota hai ye sab topic bahut hi sundar hai
Spne me ghee ki malai giri hui dekhne ka kya matlab hai pls mujhe bataya
तेजपाल आप सपने में घी की मलाई देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में अपको गलत फैसले के कारण पछताना पड़ सकता है ।
Please mujhe btye mne dekha ki mere mummy ne mujhe roshi(kitchen) m ghee se nahala diya h jase Pani se nah k bad ghella hote h vase m ghee se hogya
कुलदीप जी सपने में आप देख्त है की आपको आपकी फ्रेंड घी से नहला देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके साथ वही दोस्त धोका देंगे जिन पर आप जान छिड़कते हो । और आप उन्हे अपना सच्चा साथी मानते हो । तो दोस्तों ये सपना आपको ऐसे दोस्तों से बचकर रहना पड़ेगा नहीं तो वो आपका बहुत बड़ा नुकषाण कर सकते है ।
sapne me mne dhka .. mne ek bhut pyara bacha god me uhtya use uthate hi vo ktori me ghee bn gya or pighlne lga.. fir ek lady ne vo ghee ki ktori mjse lia or usse hmare ghr k mandir me mata rani ka diya jlya or pooja ki or mje halwe ka prashd dia…. mndir k pas mje ek miiti k upper klash dikha or us mitti me chote chote gehne gade hue dhike…
please iska mtlb btye sir…
नमस्कार कोमल जी आने वाले दिनों में आप पर ईश्वर की अपार कृपा होंगे वाली है जिसके चलते हुए आप्के जीवन में बहुत से ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे जिससे आपका पूरा जीवन बदल जाएगा ।
घी के बर्तन से घी का पानी की तरह बह जाना
Komal ji apne sone se phle kaun sa serial dekha tha🤣🤣
Maine spne m bde bde ghee k teen ghr m late huye dekha iska kya mtlb h
नमस्कार एखा जी आपको सपने मे घी के डिब्बे या तीन के डिब्बे दिखाई देते है तो ये सपना आपके व्यवहार में परिवर्तन का संकेत देता है । ये सपना बताता है कि जो दोस्त अपको पसंद नहीं थे ,और जिन दोस्तों को तुम पसंद नहीं थे। तो वो भी आपको बहुत ज्यादा पसंद करने लग जाएगे ।दोस्तों के पसंद करने का एक ही कारण होगा कि जो आपके व्यवहार में सकातामक बदलाव आया है। जिसके कारण आप सबके प्रिय होने वाले है ।
Mene dekha meri mummy gusee me pighalta hua ghee mere upar daal rae h..PLZZ Btaie iska mtlb
इस सपने के बाद आपको गुस्से और वाद-विदाद से बचकर रहना होगा नहीं तो आप बिना किसी कारण किसी के गुस्से का शिकार हो सकते है।
Sapne main Hamare maid ne khane k liye kuch manga to main mene use de rehi thi uss khane main ghee jyada daal gayaa or wohh bartan pe full hokar girne lagaa pighltaa huaa ghee… Or chaaro or ghee lagaa hua thaa haath, bartan iska matlab kya hai ???
नमस्ते गुड्डी जी आप सपने में देखते है की घी बर्तन के ऊपर से गिर रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है। कि आने वाले समय में आपके साथ बुरा होने वाला है। घी का गिरना इस बात को दर्शाता है कि जल्द ही आपके जीवन में बहुत सारी प्रेसानिया आने वाली है ।
Sapne m meri mummy ne dekha ki vo mere sir m ghee laga rhi h pls is sapne ka matlab btaye.
Please mujhe bty sapne m choti c ldhki roti m ghee lgay hue dekhne ka ky matlab h
इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर पर माता रानी की कृपा होने वाली है।