सपने में दांत देखना के लाभ ,टूटना,नए दांत,गंदे दांत,पीसना (Teeth in dream meaning)

सपने में दांत देखना दोस्तों आप हम सपने में सपने में दांत देखने के बारे में जानेंगे की सपने में दांत देखना क्या अर्थ देता है । जब हम सपने में सुंदर दांतदेखते है तो हमारा मन खुश हो जाता है । तो क्या इस सपने का अर्थ सकारात्मक है? इसके विपरीत अगर सपने में हमको काले गंदे और पीले दांत दिखाई देते है तो हमको कतई अच्छा नही लगता है । सपने में हमे दांत दिखाई देते है तो साधारण अर्थ मैं ये सपना हमारे लिए और हमारे परिवार के लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपके परिवार पर कोई संकट आने वाला है ।

सपने में दांत से संबन्धित हमें कई प्रकार के सपने आते है । जैसे- सपने में दांत देखना, सपने में दांत टूटना, सपने में दांत गिरना, सपने में दांत, उगना, सपने में नए दांत आना, सपने में किसी छोटे बच्चे के दांत देखना, साँप के दांत ,हाथी के दांत, सपने में नवजात को दांतों के साथ देखना, सपने में नकली दांत देखना, दांतों पर ब्रुश करना, दाँतो का हिलना, दांत निकलवाना, दांतों का डॉक्टर, दांत दर्द, दांत हिलना, दांतहींन इंसान को देखना, सुनहरा दांत देखना इस प्रकार सपने में दांत देखने से संबन्धित बहुत सारे सपने आते है  तो दोस्तों आज हम सपने में दांत देखना सपने से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानेंगे ।

सपने में दांत देखना sapne mein dant dekhna in Hindi

स्व्पन शस्त्र के अनूसार अगर सपने में आप को दांत दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना भविष्य में आने वाली परेशानी की और इशारा करता है । की जल्द ही आपके जीवन में कोई बहुत बड़ा आर्थिक संकट आ सकता है ।

जिसके चलते आप पैसे- पैसे के लिए मोहताज हो जाओगे । तो इस सपने के बाद आपको खुद में सकारात्मक बदलाव करने की जरूरत है । ताकि आप फिजूल खर्ची को रोक सको । जिससे भविष्य में आने वाला संकट कम प्रभावी हो सके ।

इसके अलावा ये सपना आपके परिवार या रिसतेदारों पर आने वाले संकट के बारे में बताता है , की आने वाले समय में आपके माता-पिता या किसी रिसतेदार को कोई गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है ।

सपने में दांत देखना sapne mein dant dekhna in Hindi

सपने में दांत टूटना sapne mein dant ka tootna /sapne mein dant tutna

सपने में आप देखते है की आप कोई सख्त चीज चबा रहे होते है और आपका कोई एक दांत उस चीज के साथ टूट जाता है । जब आप थूकते है तो आपको पता चलता है की आपका एक दांत टूट गया है  तो य सपना आपके लिए अशुभ संकेत की और इशारा करता है ।

सपने में दांत टूटने वाला सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आप एक बहुत बड़ी परेशानी में फसने वाले है । तो इस सपने के बाद आपको अपने भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए ।  

एक-एक करके दांत गिरना देखना Sapne mein dant girna

दोस्तों दांत कई तरीके से टूट सकते है । एक तो प्राकर्तिक तरीके से दांत टूटते है । और दूसरा किसी हादसे या एक्सिडेंट के कारण दांत टूट जाते है । या दांत का कुछ आंच टूट जाता है । सपने में आप देखते है की आप धीर-धीरे बुढ़ापे की और बढ़ रहे है ।

इस प्रकार आपके दांत एक-एक करके गिर रहे है । और आप देखते है की आपके दांत नेचुरली रूप से गिर रहे है । गिरने के बाद आप देखते है की दाँत की लंबाई पूर्ण है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन से संबंधी जानकारी चुराकर आपके खिलाफ सड्यंत्र रचने वाला है । तो दोस्तो इस प्रकार का सपना आने के बाद आपको सतर्क हो जाना चाहिए ।

क्योकि आपके पास कोई ना कोई अपना ही है जो आपकी तरक्की देखकर खुश नहीं है । तो आप इस बात का ध्यान रखें की आप अपने सीक्रेट किसी को भी ना बताए । चाहे वोसगा भाई ही क्यों ना हो । 

सपने में नवजात को दांतों के साथ देखना New
born baby with in dream meaning

हमे पता है की नवजात बच्चे के दांत नहीं होते है । अगर हम वास्तव में दांतों वाला नवजात देख लेते है तो ये सपना आपके लिए बहुत डरावना सीध होता है । सपने में आप देखते है की आपको एक लड़की पैदा हुई है ।

जब आप उस नवजात लड़की को अपनी गोद में लेते है तो आप देखते है की उसमे मुंह में पूरे दांत है , तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके जीवन में आश्चर्य जनक परिवर्तन देखने को मिल सकते है।

अगर नजवाज़ बच्चा एक लड़का है तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपना खोया हुआ प्यार मिल सकता है ,लेकिन उसके लिए डरावनी स्थिति से गुजरना पड़ेगा।

Sapne mein dant saaf karna सपने में दांत ब्रुश करना

Sapne mein dant saaf karna सपने में दांत ब्रुश करना

सपने में आप खुद को टूथपेस्ट के साथ ब्रुश से दांतों को साफ करते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना आपके आर्थिक लाभ को प्रदर्शीत करता है । की जल्द ही आपको किसी योजना के तहत बहुत ज्यादा पैसा मिलने वाला है ।

इसके अलावा ये सपना किसी लॉटरी लगने का संकेत भी देता है । अगर आप दांतों को मिट्टी से या चूरन से साफ कर रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई आश्चर्य चकित खबर मिलने वाली है ।

सपने में दांत हिलना Sapne mein dant ka hilna

वास्तविक जीवना में हमारे दांत तब हिलने लग जाते है । जब हमारे दांतों में पाइरिया रोग हो जाता है । या फिर हमारे दानों की जड़ें कमजोर हो जाती है तब। दोस्तों इंसान सबसे ज्यादा अपने दांतों की देखभाल करता है । सुबह उठते ही वह दांतों पर मंजन करता है और सोने से पहले भी दांतों पर मंजन करता है ।

इस प्रकार अगर हमको कोई दांतों से संबधित कोई सपना आ जाता है तो हम निश्चित तौर पर ही डरने लग जाते है । रियल लाइफ में अगर हमारे दांत बहुत मजबूत है फिर भी हमको सपना आता है जिसमे हम देखते है की हमारे सारे दांत हिल रहे है । और दाँतो की जड़ें पूर्ण रूप से कमजोर हो चुकी है । तो ये सपना आपके हक को छिन्ने को दर्शाता है ।

की जल्द ही आपके जीवन में एक ऐसा इंसान आने वाला है जो की आपके हक को छीन लेगा । उस जगह पर आप अपने हक के लिए नहीं लड़े तो आपको पछतावे के अलावा कुछ ही नहीं मिलेगा । आप अपना हक पाने के लिए किसी दूसरे से उम्मीद ना करके खुद ही कौशिश करे ।                    

किसी चीज को दांतों से पकड़ने का सपना देखना danton se kisi chij ko pakadne ka sapna dekhna

यदि आप सपने में किसी चीज को अपने आगे के दाँतो से पकड़ रखी है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपको प्यार भरा अहसास होने वाला है । जिसके चलते आपके मन में चलने वाली सभी चिंताए खतम होने वाली है ।

Sapne mein dant kaa jharna सपने में दांत झड़ना

सपने में आप देखते है की आप खतरनाक काम कर रहे होते है । जिसके चलते आप सपने में किसी चीज सा टकराते है । जिससे आपके कई सारे दांत टूट जाते है । तो ये सपना आपके जीवन में तनाव को दर्शाता है । की जल्द ही आपके जीवन में तनाव की स्थिति बनने वाली है ।

इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की जल्द ही आप किसी खतरनाक प्रेषाणी में फंसने वाले है । जिसके चलते आपको बहुत बड़ी आर्थिक और शारीरिक हानी होने वाली है ।

Teeth broken in dream in Hindi

दांतों में कुछ फंस जाना danton mein kuch fans jana

आपके दांतों में कुछ फंस जाता है तो वास्तव में बहुत ज्यादा प्रेषाणी होने लगती है । जब तक कि हम उस छोटे-से छोटे तिनके को दांतों से निकाल ना ले। अगर सपने मे आप देखते है की आप कुछ खा रहे होते है । तभी आपको झुझुलाहट आने लग जाती है ।

आप देखते है की आपके दांतों में कुछ फंस गया है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है, की आने वाले दिनों में आपका कल्याण होने वाला है । या यूं कह सकते है की आपके अटके हुए सभी काम बनने वाले है ।

Sapne mein dant ka ukhadna सपने में दांत निकलवाना

सर मेरा नाम राजेश कुमार शर्मा है में नागपूर का रहने वाला हूँ । में एक इंजीन्यर हूँ में एक कोंपनी के प्रोजेक्ट पर काम करता हूँ । रात को मेरे को एक सपना आया जिसमे मेंने देखा की मैंने तकलीफ के चलते आपने सारे दांत निकलवा दिये। और इस प्रकार मेरे सकल बहुत बुरी लग्ने लगी । तो सर क्या में आने वाले दिनों में दाँतहीन हो जुंगा । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताएं ।

Sapne mein dant ka ukhadna सपने में दांत निकलवाना

Ans ये सपना आपके परिवार के लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार के किसी सदस्य पर कोई नकारात्मक बदलाव देखा जा सकता है ।  

सपने में दांत तोड़ना sapne mein dant todna

सपने में आप खुद को एक बदमास गुंडे के रूप में देखते है ।आप देखते है की आप एक खूंखार गुंडे है । और सपने में एक आदमी के साथ लड़ाई कर रहे है । आप अपने पंजे में एक लोहे का पुंछ डालकर एक आदमी के मुह पर ज़ोरों से चोट मारते है ।

जिससे उसके दांत टूट कर गिर जाते है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके साथ कोई दर्दनाक घटना हो सकती है। तो इस सपने के बाद आपको अपनी सुरक्षा का पूर्ण इंतजाम करके रखें।

Sapne mein dant dard karna सपने में दांत टूटने का दर्द होना

दोस्तों सपने में आप देखते है की आपका दांत टूट गया है और इसके कारण आपको बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है । दर्द इतना ज्यादा हो रहा है की आप दर्द सहान नहीं कर पा रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत् देताहई , अशुभ संकेत तो ये है।

की आने वाले समय मैं आपका जीवन बहुत ज्यादा कष्ट दायक होने वाला है । और शुभ संकेत ये है की आपको इस कष्ट के बाद जबरदसत सफलता मिलगी । या यूं कह सकते है की आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखा जा सकता है ।

Sapne mein dant hilte hue dekhna सपने में दांतों को हिलते हुए देखना

हमारे आस-पास दांतों को हिलते हुए देखने के कई सारे तथ्य प्रचलित है । जिनके अनुसार ये सपना अशुभ माना जाता है । ये सपना अपने किसी परिवर्जन पर संकट आने को दर्शाता है । अगर आपके नीचे के दांत हिलते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके बही पर कोई भरी कष्ट आने वाला है ।

अगर आपके नीचे के दांत हिल रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके पिता के ऊपर कोई भारी कष्ट आने वाला है । तो ये सपना आपको अपने परिवार की देख रेख करने का संकेत भी देता है ।

दोस्तों आज से बीस साल पहले अगर किसी व्यक्ति के दांत ऊबड़ खाबड़ आ गए तो उसे आजीवन उन दांतों के साथ जीना पड़ता है। वो उस व्यक्ति के पूरे जीवन को प्रभावित करता था। लेकिन आजकल अगर आपके दांत ऊबड़ खाबड़ उग गए है। आजकल एक नई टेच्नोलोगी है। जिसे tental bruses कहा जाता है। इसमे दांतों का डॉक्टर दांतों को तार की सहता से कसा जाता है। जैसे जैसे दाँत सेट होते है।, वैसे वैसे तार को और ज्यादा कसा जाता है।

इसके साथ दांतों की दवाई भी चलती है। इस विधि से हमारे दांत एकदम सीधे हो जाते है। दोस्तों अगर आप सपने में देखते है की आप अपने दांतों को सीधा करने के लिए दवाई ले रहे है। या अपने दांतों को तारों से बांध रखा है। तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में वो चीज संभव होने वाली है। जो वर्तमान समय में आपको असंभव लगती हो। यानी जिस काम को पहले आपने असंभव मानकर छोड़ दिया था। इस सपने के बाद वो काम संभव हो जाएगा।

मेरा नाम महेश गोदरा है, कल मेरे को एक सपना आया, मैंने सपने में देखा की में अपनी कॉलेज से आ रहा था। जब में बस स्टैंड पर , बस का इंतजार कर रहा था। तब मेरे बगल में एक सुंदर सी लड़की खड़ी थी। वो मेरे तरफ मंद मंद मुस्कुरा रही थी। मैंने उसके ख़यालों में खो गया। तभी मेरा दोस्त राजीव आ गया, तभी मैंने उस लड़की के सामने एक जोक मारा, तभी लड़की हंसने के लिए मुंह खोलती है। तो उसके मुंह में एक भी दांत नहीं होता है। उसका पूरा मुंह खोखला होता है। उसे देखकर में ज़ोर से चिल्लाता हूँ और में डर जाता है। इतने में मेरी नींद खुल जाती है। सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है। कृपया करके मेरे सपने का अर्थ बताएं ।

Ans- नमसकर जी ये सपना आपके अंदर की भावना को बताता है । की आप वर्तमान समय में किस तरह के व्यक्ति है। आप छिछले व्यक्ति है। जो हर किसी के प्रभाव में जल्दी आ जाते है। जब आपको धोका मिलता है तो आप नियंत्रण से बाहर हो जाते है। तो इस सपने के बाद अपने इमोसना को नियंत्रण में रखने का प्रयतन करें।

शुभ संकेत देता है बच्चों के दाँत देखना Sapne mein bachche ke dant dekhna

सामान्य अर्थ में सपने में बच्चे के दाँत देखना छोटे बच्चे के जन्म का प्रतीक है । सायद वों आपके बेटे बेटी या भाई-बहिन हो सकते है । अगर आप एक बच्चे के उपर वाले दाँत दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको लड़का प्राप्त होने वाला है ।

शुभ संकेत देता है बच्चों के दाँत देखना Sapne mein bachche ke dant dekhna

इसके अलावा अगर सपने में आपको एक बच्चे की निच्छे वाले दाँत दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको एक बच्चे के रूप में लड़की पैदा होने वाली है ।  अगर यही सपना कोई पुरुष देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप कोई ऐसा काम करने वाले है जिसकी खुशी आपसे ज्यादा आपके माता पिता को होगी ।

सपने में आप देखते है की आप एक छोटे बच्चे है अरु आपके दूध वाले दांत टूट जाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है, ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको आगे बढ्ने के लिय बहुत सारे अवशर प्राप्त होने वाले है तो इस सपने से आपको खुश हो जाना चाहिए।

ख्वाब में दांत देखने की ताबीर Sapne mein dant dekhne ki tabeer/ Sapne mein dant tootna in Islam

दोस्तो इस्लाम के अनुसार सपने में आप खुद के दांत को टूटते हुए देखते है ।तो इसका अर्थ है की जी जो काम आप कर रहे है वो पूर्ण रूप से अच्छा है । वो काम धर्म के वीरुध है । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको एक बार खुद का मुवाइना करने और अपने काम को देखें की क्या में कोई गैर धार्मिक काम तो नहीं कर रहा हूँ । अगर कर रहा हु तो इसका इसकी जांच करने और ऐसे गर्ध्र्मिक कार्य को जल्द ही रोकें  ।

खुद को दंतहीन देखना To see yourself toothless a dream

सर मेरा नाम कंचन जोशी है । मैं राजस्थान के चुरू जिले के सरसरशहर तहसल की एक पापड़ बनाने वाली फेक्ट्री में काम करती हूँ। मेरे दांत बहुत सुंदर है, और मेरा एक भी दांत  नहीं हिल रहा है । कल जब  में अपनी फेकटरी से शाम को अपने घर आई आते ही में अपने बेड पर यूं ही लेट गई । और लेटते ही मेरे आँख लग गई ।

तभी मेरे को एक सपना आता है । सपने में खुद को एक बोखली महिला (toothless) दंतहीन महिला के रूप मे देखती हूँ । में देखती हूँ की मेरे मुंह में एक भी दांत नहीं है । तो ये सपना देखकर में जोरों से चीखती हूँ ।तभी मेरे आँखें खुल जाती है और में दोड़कर दर्पण के सामने जाकर देखती हूँ । तब जाकर दिल को तसली होती है । तब मेंने भगवान को धन्यवाद दिया । तो सर इस सपने से मेरे को अभी भी चिंता हो रहा है। की इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है ।

Ans कंचन जी ये सपना आपके लिए कुछ सुभ संकेत हे देता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप अपने हितों की रक्षा करने में सक्षम होगे । लेकिन आपका शरीर या स्वास्थ्य आपको इस कार्य के बीच में एक रूकावट बनेगी ।तो कंचन जी अगर आपको थोड़ा बहुत आलस्य है और आपके काम में छोटी-मोटी रुकावट आती है तो आपको जल्द ही संभल जाएँ । नहीं तो आपको इसका बहुत बड़ा हरजाना भुगतना पड़ सकता है ।

अगर आप सपने में एक बोखले यानी बिना दांत वाले इंसान को देखती है तो ये सपना सकारात्मक अर्थ देता है । ये सपना बताता है क आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मनों को थोड़े से प्रयाश से ही हरा देंगे।

सपने में हाथी दांत या सूंड देखना Sapne mein hathi dant dekhna

सपने में हाथी दांत या सूंड देखना Sapne mein hathi dant dekhna

अगर आप एक पुरुष है और सपने में आप हाथी का सूंड या दांत देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना  बताता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसी महिला से मुलाक़ात होने वाली है जो की आपको चरम सुख मिलने वाला है । अगर हाय सपना कोई महिला देखती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही उसे यौन सुख मिलने वाला है ।

इन सपनों को भी जानें …

एक साथ सभी दांत गिरना ek sath sabhi dant girna

सपने में आपके एक साथ सारे दांत गिर जाते है तो ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आप एक ऐसे व्यक्ति से मिलने वाले है जो अनवशक बहुत ज्यादा बोलता हो और व जिसकी बातों को कोई वैल्यू ना हो । जिसके कारण आपका व्यक्तित्व खराब होने वाला है । जिसके चलते आने वाले दिनों में आपकी इज्जत मिट्टी में मिलने वाली है ।

इसके अलावा ये सपना ईस बात संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपके मुंह से कुछ ऐसी बात निकालने का वाली है जिसके कारण आपको लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है । तो इस प्रकार के सपने आने के बाव आपको अपनी वाणी पर स्वंम रखना जरूरी है ।

सुनहरे दाँत का सपना देखना Golden teeth in dream meaning

दोस्तों अगर आपको सपने में  सोना दिखाई देता है तो ये सपना धन संपती में वर्धी, सफलता प्रपती और स्मृधी का वाधा करता है । इसके विपरीत आगर आपको सपने में दोने का दंत या अपने दंत सुनहर रंग के दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका दुर्भाग्य जाग सकता है । और इसके साथ बदनामी और स्वास्थए से जुड़ी हुई बुरी समस्याओं की भविष्यवाणी करता है ।

गर्भवस्था का संकेत देता है सपने में दांत निगलना teeth swallowed in dream meaning

यदि आप एक नवविवाहिता है और सपने में आप देखती है की आपका एक दांत टूट गया है । लेकिन दांत टूटते की वो दांत आप्के गले से नीचे उतर गया । कहने का अर्थ है की सपने में आपने दांत निगल लिया है तो ये सपना आपके लिए बधाई का पात्र है ।

ये सपना बताता है की आने  जल्द ही आप गर्भ धारण करने वाली है । अगर यही सपना किसी माँ के लिए अपने बेटे के प्रती लाड़ प्यार को दर्शाता है ।

सपने में दांत दुखना Sapne mein dant dard hona

सपने में जाड़-दांत दुखना शुभ संकेत नहीं देता है । जिस प्रकार दांत दुखना वास्तविक जीवन में पीड़ादायक होता है । उसी प्रकार सपने में आपके दांतों में ज़ोरों का दर्द हो रहा होता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में कोई बड़ी मुश्किल आ सकती है ।

इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में कोई आपके खिलाफ साजिश रच रहा होता है । तो इस सपने के बाद आपको अपने दोस्तों और दुश्मनों से बहुत ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए ताकी आप संकटों का सामना आसानी से कर सकें ।  

दांत खटखटाते देखना Teeth knocked out

आप सपने में देख रहा है की आप मस्ती के मूँद में दांत बजा रहे है । तो इसका अर्थ आपके लिए शुभ नहीं होता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई गंभीर बीमारी आपको अपने सिकंजे में लेने वाली है ।

दांत खटखटाते देखना Teeth knocked out

इसके विपरीत अगर सपने में सर्दी के मारे आपके दांत बज रहे है , आपके शरीर में कंपकंपी उठ रही है तो इसका अर्थ है की आपको आने वाले दिनों में डर के कारण असफलता का सामना करना पड़ सकता है ।

 सपने में कृत्रिम दांत देखना Sapne me nakli dant dekhna

अपने सपने में आपको नकली दांत दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ धोका हो सकता है, ईसके अलावा ये सपना झूठ, धोकेबाजी, और फरेब का संकेत देता है ।

अगर सपने में आपके नकली दांत गिर जाते है तो इसका अर्थ है की परिवार में चल रही झड़प जल्द ही खतम होने वाली है । या आपका सत्यता का सामना करना भी पड़ सकता है ।

दोस्तों दूध के दांत के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा। जब बच्चा पैदा होता है। उसके कुछ महीनों बाद उसे जो दाँत मिलते है। उन्हे दूध के दांत कहा जाता है। क्योकि उस समय बच्चा दूध पीता रहता है। वो दांत अस्थाई होता है। ये थोड़े ही दिनों में अपने आप ही टूट जाते है। आप सपने में देखते है की आपके दांत एकदम छोटे से है । देखने में दूध के दांत जैसे मालूम होते है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आप वर्तमान समय अपने आपको परिपक्व नहीं मान रहे है।

भले आप दिखने में परिपक्व है। लेकिन वास्तविक जीवन में आप अपरिपक्व है। आपकी बातें एक छोटे बच्चे जैसी है। अगर आप बड़े बुजुर्गों और नवयुवकों के बीच नहीं बैठते है । तो इस सपने के बाद आपको बुजुर्गों और अनुभवी लोगों के बीच बैठना शुरू कर देना चाहिए। ताकी आपका दिमाग पूर्ण विकसित हो सके।

दांतों के डॉक्टर को इंग्लिश में डेन्टिस्ट कहते है। आप सपने में खुए को एक हॉस्पिटल में एक डॉक्टर के सामने पाते है। तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में अपकी सेहत खराब होने वली है। या आपको कोई ऐसी बीमारी लग सकती है, जो दिखने में बहुत छोटी मालूम होती है। लेकिन बहुत बड़ी है। अगर दांतों का डॉक्टर आपका इलाज करता हुआ दिखाई देता है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में सुविधा के अभाव में आपकी तबीयत खराब हो सकती है।

दोस्तों यदि आप सपने में खुद की गंदे और बड़े बड़े दाँत दिखाई देते है, तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये संकेत बताता है की आने वाले दिनों में एक बड़ी मूषिबत का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है की जिस क्षेत्र में आप वर्तमान समय में काम कर रहे है, उसमे कई तरह के बदलाव हो सकते है। अगर आप कोई नौकरी करते है , तो आने वाले दिनों में आपको नौकरी करना बहुत ज्यादा कठीण हो जायाएगा।

अगर आप एक व्यापारी है , और माल खरीदने के बारे में सोच रहे है तो तो आपको जल्ड़ से जल्द माँल खरीद लेना चहाइए। नहीं तो आप खरीद से चूक जाओगे।

आप सपने में एक ऐसे व्यक्ति को देखते है , जिसके दांत एक राक्षस जैसे हो, जिसे देखने में हमारा कलेजा काँपता हो। जो देखेने में एक दानव जैसा प्रतीत होता है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता ताहिया की आने वाले दिनों में आप मूषिबत में बहतू बुरी तरह से फसने वाले है। इसके साथ ही ये सपना इस बाद का भी संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके मन में ऐसा डर बैठेने वाला है। जिसे आप चाहकर भी बाहर नहीं निकाल पाएंगे। अगर खुद के दांत बड़े ही डरावने दिखाइ देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका व्यवसाय और आपका घर पूर्ण रूप से प्रभावित होने वाला है। इसलिए आपको इस सपने से सबक लेना चाहिए।

Sapne mein naya dant dekhna सपने में नए दांत देखना

दोस्तों अगर आपका रियल लाइफ में एक दांत टूट चुका है तभी अपने दांत के बारे में चिंता के चलते हुए एक सपना आता है । उसमे देखते है की आपका जो दांत टूट चुका था , वो वापिस उग चुका है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । की जल्द ही आपके बिगड़े हुए काम बन जाएँगे ।

अगर आप लंबे समय से किसी परेसानी में डूबे हुए है । लाख कौशिश करने के बाद भी आप अपनी परेसानी को हल नहीं कर पाते है । उस परेशानी के चलते आपको सपना आ जाता है । जिसमे आप देखते है की आपके मुंह में टूटे हुए दांत के स्थान पर दांत निकाल आया है । तो इसका अर्थ ही की जल्द ही आप उस चिंता से मुक्त होने वाले है ।

इसके अलावा ये सपना बताता है की जल्द ही आप प्रेसाणी के शिकार हो सकते है । आपको खुद का ध्यान रखने की जरूरत है ।

दंतचिकित्सक का सपना देखना Dentist in dream meaning

यदि सपने में आप खुद को एक दंतचिकित्सक के रूप में देखते है तो ये सपना आपकी काबिलियत को और ज्यादा perfect करने का संकेत देता है । ये सपना  बताता है की आने वाले दिनों में आप जिस फील्ड से बिलोंग करते है उस फील्ड में आपकी पकड़ बहुत ज्यादा मजबूत होने वाली है ।

दंतचिकित्सक का सपना देखना Dentist in dream meaning

इस सपने के बाद अगर आपको अपनी काबिलियत के बारे में संदेह होता है तो आप इस सपने के फल को याद कर लेना । और अपने मन में किसी भी प्रकार का नकारात्मक विचार ना आने देना । इसके अलावा खुद को दंत चिकित्सक के रूप में देखना काम यात्रा का संकेत भी देता है ।

अगर आप खुद या अपने बचे का इलाज करवाने के लिए अपने बच्चे को डेन्टिस्ट के पास ले जाते है तो ये सपना किसी अनहोनी होने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है।

सपने में दांत पीसना Sapne mein dant pisna

आप सपने में किसी इंसान पर गुस्सा कर रहे होते है । और गुस्से के चलते हुए आप अपने दुश्मन पर दांत पीस रहे हॉते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में चिंता की दिर्धकालीक स्थिति बनने वाली है ।

जिसके चलते आपका आने वाला भविष्य असुरक्षित होने वाला है। अगर आप किसी और इंसान को सपने में दांत पीसते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप पर नकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होने वाली है ।

सपने में काले-पीले,गंदे दांत देखना Sapne mein kal-epeele,gande dant dekhna

दोस्तों सपने में जहां आपको साफ दांत दिखाई देते है तो ये स्पना आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके स्वास्थ्य मे सकारात्मक बदलाव देखा जा सकता है । इसके विपरीत सपने में अगर आपको काले-पीले और गंदे दांत दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ।

ये सपना इस  बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मैं आपको कोई बहुत बड़ी बीमारी लगने वाली है , और आने वाले समय में आपका स्वस्थय बहुत ज्यादा खराब होने वाला है । तो इस प्रकार का सपना आपने पर आपको अपने इष्ट देव को याद करना चाहिए । ताकि आपके संकट कम हो सके ।

सपने में दांत उखड़ जाना teeth crumbling in dream meaning

आप देखते है की सपने में आपके कई दांत जड़ के साथ उखाड़ जाते है तो यो ये सपना आपके कमजोर भाषण से जुड़ा हुआ है । आने वाले दिनों में आपके बात करने का रहजा बिगड़ने वाला है । जिसके चलते आप किसी से बात करगे तो आपकी वो बात लड़ाई में बादल जाएगी । आपके उन व्यक्ति के साथ बनने की जगह बिगड़ जाएँगे ।

अगर आप एक बिजनेसमेन है और आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके लेबर और कर्मचारी आपके बुरे व्यवहार और गुस्से के शिकार होंगे और । जल्द ही आपके बिजनेस को छोड़ देंगे। जिससे आपको बहुत बड़ा घाटे का सामना करना पड़ेगा ।

तो इस प्रकार ये सपना आपके बुरे स्वभाव को और झगड़े को रोकने के लिए आपको प्रेरित करता है । की जल्द ही आप स्वय में बदलाव करें ,नहीं तो आपको इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ।

क्या अर्थ देता सपने में दांतों से खून आना Sapne mei dant se khoon aana

एक विजिटर का सपना – सर मेरा नाम Devid hawalk है । में साउथ New zealand से बिलोंग करा हूँ । में एक फाइबर इंजीनियर हूँ । कल मेरे को एक सपना आता है । में सपने में उठाकर ब्रुश करने के लिए वाशरूम जाता हूँ । जब में दर्पण के सामने खड़ा होता हूँ। तो तब देखता हु की मेरे दांतों की जड़ से खून निकाल रहा है ।

तब इस दृश्य को देखकर में ज़ोर से चिल्लाता हूँ । और मेरी आँखें खूल जाती है । तो गुप्ता जी सर मेरे इस सपने का अर्थ बताओं । मेंने कई साइट पर इस सपने को खोजा मेरे को इसका अर्थ कहीं नहीं मिला ।

Ans- सर डेविड हवाक आपको इस सपने से डरने की जरूरत नहीं है । ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपको रिसतेदारों से खुशियाँ मिलने वाली है ।कोई दोस्त या प्रेमिका आपको कोई ऐसा गिफ्ट दे सकती जिसे पाकर आपको बहुत ज्यादा खुशी मिले ।

What meaning makes teeth bleed in dreams

A visitor’s dream – Sir my name is David hawalk. I am from New Zealand. I am a fiber engineer. Tomorrow I have a dream. I pick up in the dream and go to the washroom to brush. When I stand in front of a mirror. Then I see that blood is coming out from the root of my teeth.

Then seeing this dress I shout loudly. And my eyes swell. So sir, tell me the meaning of this dream. I discovered this dream on many sites; I could not find its meaning anywhere.

Ans- Sir David Hawk You does not have to be afraid of this dream. This dream gives auspicious signs for you. This dream tells that in the coming days you are going to get happiness from the risers. A friend or girlfriend can give you a gift that will make you happy.

सफ़ेद दांत का सपना देखना Sapne mein safed dant dekhna

 अगर आप रियल लाइफ में एक गुलाम की जिंदगी जी रहे होते है । ऑफिस में बॉस की गुलामी, घर में पत्नी की गुलामी, परिवार में बड़े लोगों की गुलामी । आप अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर पा रहे है । आपके पास अपने लिए बिलकुल भी समय नहीं है । उस दौरान सपने में आप को एकदम दूध जैसे सफ़ेद दांत दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है । ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको वायक्तिगत स्वतन्त्रता मिलने वाली है । जिसके चलते आप सभी गुलामियों से मुक्त होए वाले है । आने वाले समय में आपके पास इतना पैसा और पावर आने वाली है । जिसके चलते आप अपने सभी सपने पूर्ण करने वाले है ।

नये दाँत उगने का सपना देखना Sapne mein dant ugte dekhna

कई बार ऐसा होता है की हम अपनी सेहत बनाने के लिए मांस, मछली, अंडे , पाउडर और न जाने क्या-क्या खाते है फिर भी आपको खाना गुण नहीं करता है । इतना कुछ खाने के बाद में भी आपकी सेहत में कोई सुधार नहीं आता है ।

नये दाँत उगने का सपना देखना Sapne mein dant ugte dekhna

उस दौरान आप सपने में देखते है की  आपके मसूड़ो से नन्हें, नन्हें बहुत सारे दाँत निकल रहे है । तो ये सपना आपको इस बात का संकेत देते है की आपके शरीर में सकारात्मक शक्ति का प्रवेश करने वाला है ,और आपके शरीर में वास कर रही नकारात्मक शक्ती खतम होने वाली है ।

इसके अलावा ये सपना आपके काम बनने में देरी को दर्शाता है । की आपका काम फटाफट नहीं बनेगा , आपको कुछ समय लग सकता है

Sapne mein sada hua dant dekhna सपने में सड़ेगले दाँत देखना

 सपने में आप देखते है की आपका एक दांत बहुत ज्यादा दर्द कर रहा होता  है । तब आप अपने दांत को काँच में देखते है तो आप देखते है की आपका एक दांत अंदर से काला पड़ चुका है । जब आप अपने दांत को एक डॉक्टर के पास दिखाते है तो आपको पता चलता है की आपका एक दांत बुरी तरह से सड़ चुका है ।

तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपको कोई ऐसी चिंता लग्ने वाली है । जिसका आप चाहकर भी इलाज नहीं कर पाएंगे ।

सपने में साँप के दांत देखना Sapne mein saamp ke dant dekhna

आपके सपने में साँप के दांत दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में कोई आपके मित्र को हानी पहुंचाने वाला है । अगर सपने में आप साँप और नेवले की लड़ाई देखते है ।

जिसमे एक दूसरे को दांतों से काट रहे है तो इसका अर्थ अहि की आने वाले दिनों में आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते है । दो मुंह का साँप दिखाई देना किस हादसे को न्योता देता है की जल्द ही आपके साथ कोई दुर्घटना होने वाली है ।

सपने में दांत में कीड़ा लगना Sapne mein dant me kida dekhna

दोस्तो हमे पता है की दांतों का दर्द बहुत भयानक होता है । जिस दर्द को आम आदमी द्वारा सहन करना बहुत ही मुसकिल है । हमारे आस-पास  बहुत से लोग ऐसे मिल जाएँगे जो दांत दर्द से पीड़ित है । या फिर उनके दाँतो में किला लगा हो। दोसतों दांतों में कीड़ा लगा होने के कारण  बहुत ज्यादा दर्द होता है ।कीड़ा लगना वास्तविक जीवन में बहुत ही अशुभ और दुख दायक है ।

जबकि सपने में आपके दांतों में कीड़ा लगा हुआ दिखाई देता है तो ये आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना  बताता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसी शक्तियाँ मिलने वाली है जिनहे पाकर आप् जीवन में लाभ के साथ-साथ क्याती भी प्राप्त करोगे ।

सपने में दाँत गिरने के सकारात्मक और नकारात्मक संकेत-

दोस्तो हमे पता है की इस दुनिया में हर चीज के दो पहलू मिल जाएँगे । एक पहलू अच्छाई को रिप्रेसेंट करेगा और दूसरा पहलू बुराई को । तो चिलये दोनों पहलू पर बात करते है ।  

सकारात्मक संकेत positive impressions

व्यक्तिगत विकाश का प्रतीक signs of personal growth

दाँत इस बात को रिप्रेसेंट करते है की आप लगातार बड़े हो रहे है । आप जब पैदा होते है तो आपके मुंह में एक भी दाँत नहीं होता है । लेकिन कुछ महीनों बाद आपके मुंह में कुछ दाँत दिखाई देने लग जाते है तो इसका अर्थ होता है की , आप बड़े हो रहे । और आपके अंदर प्राकर्तिक परिवर्तन की प्रकीर्या चल रही है । इसके बाद आपके मुंह में पूरे दाँत आ जाते है तो इसका अर्थ होता है की आप व्यसक हो रहे है । और इसके साथ ही दाँत गिरना और उगना लगातार प्रगती का संकेत भी देता है ।  

गुप्त इच्छा का पूर्ण होना A secret wish to be Nurtured  

दूधिया दाँत आपके बचपन की और ले जाने का संकेत देता है । आप एक बार फिर से बच्चा बनना चाहते है । आप जिस समय से गुजर चुके है । या आप नोजवान बन चुके है । अब आपकी एक इच्छा है की आप एक बार अपने बीते समय को मिटो सकें और आप फिर से पुराने वाले बचपन में जाकर अपने बचपन की हर एक खवाहिस को पूर्ण कर सकें।

इसके अलावा बच्चे के दाँत टूटना संभावित वृद्धि की अवधी का सामना करने का संकेत देता है। काश ऐसा हो जाये की हम अपने बचपन में जाकर फिर से वही खेल खेल सकें ।

हानी और व्यक्तिगत विकाश को देखना looking at loss and personal Growth

दाँत देखना या टूटना, जब आप अपने जीवन के कटरपंथी दौर से गुजर रहे है तो येस सपना आपकी देखभाल करने की आवशकता को दर्शाता है । इसके अलावा आप इस संपने से विकाश के अनुभाव का अनुमान लगा सकते है , जीवन के व्यक्तिगत पहलू की खोज कर सकते है, छिपे हुए पहलुओं का विकाश कर सकते है । जिन पहलुओं को आप नजर अंदाज कर रहे थे उन पहलुओं पर आप अब प्रकाश डाल सकते है ।

आत्मसम्मान और नई शक्तियों का विकाश Renewed strength and self Esteem

दाँत को शक्ति के प्रतीक के रूप में देखा जा सकता है की जल्द ही आपके अंदर जो शक्ति खो गई थी वों जल्द ही पूनः वापिस लोटकर आने वाली है । इसके अलावा आप अपनी नई शक्तियों एक दूसरों पर नियन्त्रण आसानी से कर पाओगे । व्यवसाय के क्षेत्र के चलते अगर आपको दाँत दिखाई देते है तो इसका अर्थ अहि की जल्द ही आपका व्यवसाय के प्रती आत्मविश्वाश बढ्ने वाला है ।

पुनर्जन्म Rebirth

मनोवैज्ञानिक धारणा के अनुसार सपने में मुंह से बाहर निकालने वाले दाँत कुछ नया करने और जन्म देने का प्रतीक भी माना जाता है । इसके अलावा सपने दाँत कम में तनाव, दिमाग में चिंता, और दिल में दर्द को दर्शाता है । यदि सपने में नये दाँत आते है तो मनोवैज्ञानिक आधार पर नर रिसते और विकाश को दर्शाता है ।

नकारात्मक संकेत negative impressions  

असुरक्षित महसूस करना feeling insecure

दाँत गिरने से संबन्धित सपना नुकसान और महत्वपूर्ण जीवन परिवर्तनों से जुड़ा हुआ है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप जिस प्रकार से समस्याओं से निपट रहे है तो ये तरीका सही नहीं है । ऐसा करने से अचानक आपकी नौकरी या आपका रिस्ता खतरे मे पड़ सकता है । और आपकी नोकरी के बट्टे लगना आदि को दर्शाता है ।

बड़ा महंगा समझोता करना Making costly compromises

ये सपना दर्शाता है की आप जो काम कर रहे है उसमे आपकी इच्छा समाहित होने का ढोंग करते है , आपकी इच्छा कम और समझोता ज्यादा नजर आता है । जब हम एक निर्णय के साथ सामना कर रहे है , लेकिन हम विकल्पो से संतुष्ट नहीं है। इसके साथ ये सपना स्कूल की अनिच्छा को भी दर्शाता है ।

मजबूरी को इच्छा बनाना To make compulsion a desire

दाँत टूटना इस बात को भी बताता है की आपके मन में कई चीजों को करने की इच्छा बिलकुल भी नहीं होती है । लेकिन कई सारी मजबूरीयों के चलते आपकी मजबूरी आपकी इच्छा में तब्दील ही जाती है तो ये सपना दर्शाता है की जल्द ही मजबूरी खतम होने वाली है ।

इसके अलावा ये सपना निष्क्रियता की कीमत को उजागर कर सकता है । या महसूस कर सकता है । की आपने खुद के विचार रखने की और खुद का निर्णय लेने की शक्ति को खो दिया है ।  

खुद की नजरों में खुद की इमेज concerns with self image

जब आपके दाँत पूर्ण रूप से परिपक्व होकर गिर जाते है तो ये सपना आपकी इमेज आपकी नजरों में खराब होने को दर्शता है । क्योकि उम्र के बढ्ने के बाद हमारे शरीर में कुछ रसायनो का बनना बढ़ जाता है , और कुछ रासायनों का बनना कम हो जाता है । जिसके कारण हमारा स्वभाव कुछ चिड़चिड़ा सा हो जाता है । जिससे हमारी इमेज गिरती है ।

यौवन का दमन repression of yown

शास्त्रों के अनुसार सपने में दाँत देखना यौन का दमन का प्रतिनिधितव करता है । कोई पुरुष खुद के गिरते हुए दाँत देखता है तो इकसा अर्थ है पुरश जननांग के स्मबंध में अरुची और भय का प्रतीक माना जाता है । एक महिला के लिए आपे साथी के सात यौन संपर्क के बारे में छिन्नता को दर्शाता है ।  

सपनों को समझने के लिए क्या जरूरी है ?

स्व्पन शास्त्र के अनुसार प्रत्येक सपने का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है । बहुत से लोग ये मानकर स्प्नो को नजर अंदाज कर देते है । की सपने तो कुछ नहीं बस सोई हुई आँख का पानी है , लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है । आज बहुत से वैज्ञानिक सपनों पर रिसर्च कर रहे है फिर भी उन्हे को पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है क्योकि सपने हमारे आध्यात्मिक जीवन से जुड़े हुए है । जो लोग सपनों को नहीं मानते है में उन्हे एक ही बात कहता हूँ की आप सपनों पर नियंत्रण करके दिखाओ । जैसे की कल से में सपने नहीं देखुंगा , या कल में दांत से संबंधीत सपने ही देखुंगा । आप ऐसा नहीं कर पाएंगे । क्योकि आध्यात्मिक चीज को समझने के लिए आध्यात्मिक समझ जरूरी है । इसमे साइन्स कुछ नहीं कर पाएगी । सपनों का अर्थ समझने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान जरूरी है । अगर हमे आध्यात्मिक ज्ञान होगा तभी हम अपने सपने के अर्थ को बखूबी से समझ पाएंगे ।

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट सपने में दांत देखना आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताना । अगर अगर आपको इस पोस्ट में आपका सपना नहीं मिलता है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें । अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में दांत देखना अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों में भेजें । ताकि आपके दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें । इसके अलावा अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने में कोई परेशानी आती है ,तो आप हमे अपने सुझाव दे सकते है ।

धन्यवाद दोस्तों ।

3 thoughts on “सपने में दांत देखना के लाभ ,टूटना,नए दांत,गंदे दांत,पीसना (Teeth in dream meaning)

  1. Sapne m daat k uper ek chota daat uga hua dekhna kssa hota h mrko chote chote kafi daat dekhayi deye h apne real daato k uper

  2. Meri biwi pregnant hai aur eight month running hai
    Mujhe kuch din pahle sapna aaya ki ak beti ka janam hua hai aur uske upar niche dono side ke daat bhi hai aur mai uske sath khel raha hu jabhi mujhe sapne me ak bhavishya vaani sunayi deti hai ki ye ladki tere maut ka kaaran banegi aur teri maut 2 mahine ke andar ho jayegi aur agar tum zindagi chahte ho to tum is ladki ke daat nikalwa do
    Pls mujhe btaiye is sapne ka kya matlab hain

    1. नमस्कार कृष्ण जी सामान्य अर्थ में सपने में बच्चे के दाँत देखना छोटे बच्चे के जन्म का प्रतीक है । सायद वों आपके बेटे बेटी या भाई-बहिन हो सकते है । अगर आप एक बच्चे के उपर वाले दाँत दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको लड़का प्राप्त होने वाला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top