सपने में मोर देखना Sapne me mor dekhna (Dream about peacock ,peahen,peafowl)
दोस्तों मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है। शास्त्रों में ऐसा लिखा गया है की जब मोर अपने पंख फैलाकर नाचता है तो बरिस होने लगती है । इसलिए मोर को बारिश का वाहक भी माना जाता है । दोस्तों मोर किस्मत वालों को ही दिखाई देते है ऐसा माना जाता है की जिसको मोर दिखाई देता है आने वाले समय में उसका अपने साथी से जल्द ही मिलन होता है । दोस्तों आज हम सपने में मोर देखना सपने के बार में बात करेगे की सपने में मोर देखना कैसा होगा है । क्या सपने में मोर देखना शुभ होता है ,दोस्तों जब हम मोर को बात करें तो हम भारतीय यानी नीले मोर की बात कर रहे है । साधारण अर्थ में सपने में मोर देखना शुभ संकेत माना जाता है । इसके अलावा मोर से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने देखने को मिलते है । जैसे सपने में मोर को मारना, सपने में सफ़ेद मोर देखना, सपने में हरा मोर देखना, सपने में मोर को नाचते हुए देखना, सपने में बहुत सारे मोर देखना, सपने में मोर को बांग लगते देखना, सपने में मरा हुआ मोर देखना इस प्रकार मोर से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने देखने को मिलते है। तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।
सपने में मोर देखना Sapne me mor dekhna in hindi (Seeing peacock in dream meaning in Hindi)
मोर एक जंगली पक्षियों में से एक माना जाता है । दुनिया में बहुत ही कम लोग है जो मोर को पालतू बनाए हुए है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में आपको यदि मोर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले समय में जल्द ही आपको कोई खुश खबरी सुनने को मिल सकती है ।
इसके साथ ही सपने में मोर देखना सुख-शांती और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है । तो मित्रों सपने में नीला मोर देखना शुभ संकेत ही माना जाता है । इसके अलावा सपने में मोर देखने के कई अर्थ और होते है वो मोर की स्थिति,कार्य और रंग पर निर्भर करते है । तो चलिये दोस्तो इन सभी सपनों को एक-एक करके जानने की कौशिश करते है ।
सपने में बहुत सारे मोर देखना Sapne me mor ka jhund dekhna
सपने में आपको एक खेत में बहुत सारे मोर एक साथ बैठे हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अलग-अलग स्त्रोत से बड़ी मात्रा में बहुत ज्यादा धन मिलने वाला है । दोस्तों मोर को लक्ष्मी जा रूप माना जाता है और हमे पता लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा जाता है । तो इस प्रकार का सपना आने वाले दिनों में आपको अमीर बना सकता है । इसके अलावा अगर आप एक ही स्थान पर मोर का झुंड या जमावड़ा देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में कम समय में आप बहुत ज्यादा अमीर बन जाएँगे । दोस्तों आप इतने विकसित हो जाओगे की आने वाले समय में आप हजारों लोगों को रोजगार मुहैया करा सकोगे ।
सपने में मोरनी के बच्चे देखना Sapne mein morni ke chote bachche dekhna
सपने में आप देखते है की एक मोरनी के पीछे मोरनी के बच्चे चल रहे है तो ये सपना आपके लिए खुसियों के आगमन का संकेत देता है । इसका अर्थ है की जल्द ही आपको पुत्र या पुत्री की प्रापती होने वाली है । जिससे आपके पूरे परिवार में खुशियों की बाहर फिर से लौट आएगी । अविवाहित पुरुष या महिला को इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्ध ही आपके जीवन में एक ऐसा इंसान आने वाला है । जिसके बताए रास्ते पर चलकर आप एक महान
सपने में नाचता हुआ मोर देखना Sapne mein nachta hua mor dekhna
दोस्तों आपने ये तो सुना ही होगा जब सावन का महिना आता है और आसमान में वर्षा के बादल छाए हुए होते है तो मोर बादलों की तरफ देखकर ज़ोर-ज़ोर से बोताकर नाचने लग जाता है । वो बदलों से वर्षा के लिए आग्रह करता है । साथ ही बद्दल देखकर वह मोर बहुत ज्यादा खुश हो जाता है ।दोस्तों सपने में आपको यदी एक नाचता हुआ मौर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ संकेत देता है , सपने में एक मोर को खुशी से नाचते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ी खुश खबरी सुनने को मिल सकती है ।
सपना देखने वाला अगर एक व्यापारी है तो ये सपना उसके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है आने वाले समय में आपके व्यापार में खूब तरक्की और उन्नती होने वाली है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय मे आप एक नया व्यवसाय शुरू कर सकते है ।अगर कोई बीमार इंसान सपने में किसी नाचते हुए मोर को देख लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में जल्द ही आपकी बीमारी ठीक होने वाली है ।
यही सपना कोई निःसंतान स्त्री या पुरुस देख लेता है तो आने वाले समय में उसके घर में किलकारियाँ गूँजेगी । जल्द ही उसको सुंदर संतान की प्रापती होगी । इसके विपरीत सपने में एक मोर को गुस्से में नाचते हुए देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका शत्रु आपका काफी नुकसान पहुंचाएगा ।
सपने में मोर-मोरनी देखना Sapne me mor morni ka joda dekhna
अगर आप विवाहित इंसान है और सपने में आपको मोर-मोरनी का जोड़ा दिखाई देता है तो ये सपा आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके दांपत्य जीवन में सुख शांती आने वाली है । अगर आपके बीच मन-मुटाव चल रहा होता है तो इस सपने के बाद आपके मधय चल रही अन-बन अपने आप ही खतम हो जाएगी ।
यही सपना अगर कोई अविवाहित इंसान देखता है तो ये सपना आपके लिए प्यार और प्रेमी के जोड़े बनने का संकेत देता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको किसी से प्यार होने वाला है । अगर आपकी पहले से कोई प्रेमिका या प्रेमी है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपका प्यार रिसतेदारी में बदलने वाला है । यानी आपकी शादी उसी इंसान से होने वाली है जिससे आप शादी करना चाहते है । इसके साथ ही ये सपना इच्छा पुर्ती का संकेत भी देता है ।
सपने में मोर पंख देखना Sapne mein mor ke pankh dekhna
दोस्तों हम जब छोटे थे तो मोर पंख को अपनी किताबों के पन्नो में दबाये रखते थे । हमारा ऐसा मानना था की माता सरस्वती का वहाँ मोर होता है और अगर हम मोर के पंख को संभाकर अपनी किताब के अंदर रखेंगे तो माँ स्वरस्ती हम पर खुश हो जाएगी जिससे हमारा पढ़ाई में ध्यान बहुत अच्छा लगेगा । इस प्रकार मोर का पंख किताब में होने से हमारे मन को एक तसल्ली मिलती की माँ सरस्वती हमारे साथ है । हम जब भी किताब खोलते थे तब माँ सरस्वती का नाम लेकर खोलते थे । सपने में मोर पंख देखना कई प्रकार के शुभ संकेत देता है ।
सपन में मोर पंख को अपने किताबों या सन्दूक में देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सदबुद्धि प्राप्त होने वाली है । आप अंधेरे के मार्ग से चलकर उजजाले के मार्ग पर चले आएंगे । दूसरी और अगर आप मोर के पंख को अपने हाथों में लिए हुए नजर आते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका विवाह से संबंधी योग बनने वाला है । अगर आप पहले से विवाहित है तो आने वाले समय में आपका जोड़ा सलामत रहेगा ।
सपने में उड़ते हुए मोर को देखना Sapne me mor ko udte hue dekhna
दोस्तो कई बार हमे नॉर्मल सपने आ जाते है हम उनको ये सोचकर छोड़ देते है की ये तो नॉर्मल सपने है इंसका क्या। लेकिन सपने तो सपने ही होते है और स्व्पन शास्त्र के अनुसार हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है । सपने में आप एक मोर को हवा में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक खुश खबरी का काम करता है ये सपना इस बाद को दर्शाता है की की आने वाले समय में आपके जीवन में एक नई खुशी की लहर आने वाली है । तो आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए।
अगर यही सपना कोई वृद्ध इंसान देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे चलते आप अपनी जवानी के दिनों का मजा बुढ़ापे में ले पाओगे , या ऐसा कह सकते है की आप्से मिलने आपका कोई पुराना दोस्त आने वाला है । जो अपने साथ बहुत सारी यादें लेकर आयेगा ।
सपने में मोर पंख उठाना Sapne me mor pankh uthana
स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने में आप खुद को एक मोर पंख उठाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आपके घर में सुख-शांती का वास होने वाला है । और अगर येही सपना कोई गरीब इंसान देखता है तो आने वाले समय में उसकी किस्मत बदल सकती है जिसके दौरान गरीब इंसान की गरीबी दूर हो जाएगी और इसके साथ साथ उसे मान-सम्मान के साथ जीने लग जाएगा । अगर आपके घर में पैसों की तंगी चल रही होती है उस दौरान सपने में आपको मोर पंख रास्ते पर पड़ा मिल जाता है तो आने वाले समय में आपकी पैसों से संबन्धित सारी समस्या अपने आप ही दूर हो जाएगी ।
सपने में मोर को डरा हुआ देखना Sapne me dare hue mor ko dekhna
सपने में आप एक मोर को देखते है आप मोर को देखते है मोर आपको घूर-घूर कर देखने लग जाता है । सपने में आपको डरा हुआ मोर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके लिए ज़िम्मेदारी निभाने की और भविष्य वाणी करता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान जीवन में जिम्मेदारियों से भाग रहे है । आप जिम्मेदारिया अच्छी तरह निभा नहीं रहे है । आप को पता है फिर भी आप जान-बूझकर अंजान बनने की कौशिश कर रहे है । तो ये सपना आपकी अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास कराने का संकेत देता है । जी अगर आपने अपनी ज़िम्मेदारी अच्छे तरह से नहीं निभाई तो आपको इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा । ये सपना गैर जिम्मेदार होने का संकेत भी देता है ।
सपने में मोर की लड़ाई देखना Sapne me mor ki ladai dekhna
सपने में आप दो मोर को आपस में लड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर घमंड काफी बढ्ने वाला है । जिसके कारण आपको अपने कई मित्र खोने पड सकते है । तो दोस्तों जल्ध ही अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखने का प्रायाश करें ।
सपने में मोर को डराते हुए देखना Sapne me mor ko darana
सपने में आप मोर के पीछे भागते हुए मोर को डरा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ज्योति शास्त्र के अनुसार सपने में मोर को डराते हुए देखना अशुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको मेहनत करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिलेगी । आप जितनी भी मेहनत कर रहे है आपको मेहनत का कुछ ही हिस्सा मिलेगा । मेनत के अनुसार आपको फल नहीं मिलेगा । इस प्रकार ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।
सपने में मोर पंख खरीदना देखना Sapne me mor pankh kharidna
आप सपने में खुद को मोर पंख खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा सपना माना जाता है । अगर आपका लंबे समय से कार्य रुका हुआ है उस दौरान सपने में आप सपने में मोर के पंख खरीदते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपका रुका हुआ काम चलने लगेगा । इस प्रकार दोस्तों सपने में मोर के पंख खरीदना एक सकारात्मक सपना माना जाता है । अतः आपको इस सपने से किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है ।
सपने में बीमार मोर को देखना Sapne me mor ko bimar awastha me dekhna
एक विजिटर का सपना सर मेरा नाम मोहनलाल जोसी है मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ । में एक एक वृद्ध पुरुष है में एक अध्यापक रह चुका हूँ । अभी भी में एक कोचिंग सेंटर में बच्चों को अर्थ शास्त्र पढ़ाता हूँ । कई दिन हो गए में कई दिनों से बीमार चल रहा हूँ । मेरे बाते और बहुएँ साल में एक बार मेरे से मिलने आती है। मैं सीकर के एक गाँव में अकेला ही रहता है । कल मेरे को तेज बुखार था में अपने घर वालों और मेरे मृत धर्म पत्नी को याद कर रहा था ।
मेरे को तेज बुखार चढ़ने के कारण मेरे अंदर इतनी ही हिम्मत नहीं थी । की में उठकर पानी का गिलास भी ले सकूँ । इन सभी के बीच मेरे को बहुत दुख हो रहा था । साथ-साथ में अपनी मृत धर्म पत्नी को याद करके रोने लगा । में मन ही मन में अफसोस कर रहा था । हे भगवान मैंने तेरा क्या बुरा किया की तुमने मेरे को ऐसी संतान दी जो की मेरे बीमार होने पर भी मेरा हाल-चाल नहीं पूछते है । जबकि मेरे बेटे दोनों सरकारी नौकरी में बड़ी पोस्ट पर है । इस प्रकार रोते-रोते मेंरे को नींद आ गई।
तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है । जिसमे मेंने खुद को जवान इंसान के रूप में देखता हूँ । में देखता हूँ की में अपने खेतों में घूम रहा हूँ । मैं चलते -चलते एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए रूकता हूँ । तभी में देखता हूँ की एक मोर मेरे बगल में पड़ा है । वो धीर-धीरे सांस ले रहा था । मैंने देखा की मोर बहुत ज्यादा बीमार है । मैं उस मोर को गोद में उठाकर अपने पैतृक घर में अपनी माता के पास लेकर आता हूँ ।
मेरी माँ उस मोर के इलाज के लिए ओसधी बनाती है । तभी मेरे कान में दूर बेल की आवाज सुनाई देती है । इतने में मेरी आंखे खुल जाती है । गेट पर दूध वाला आवाज देता है , गुरुजी दूध लेलों । सपना टूटते ही मेरे को बहुत ज्यादा दुख हुआ की में बीमार मोर का इलाज नहीं कर पाया। इसके साथ मेरे को इस बात का दुख भी हुआ की मेरे माँ सपना टूटते ही मुझसे दूर हो गई ।
तो वो एक सपना ही लेकिन वो सपना मेरे को इतना सकूँ दे गया जितना सकूँ मेरे को अपने बच्चों के आने से नहीं होता। तो गुप्ता जी आप मेरे को इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करे । क्या आने वाले समय में मेरे को कोई दुख भरी या खुश खबरी मिलने वाली है ।
Ans नमस्कार मोहन लाल जी आपके साथ हो रहा है इसमे आपका ही दोष है । इसमे ये दोष है की आपने अपने बच्चों को खूब पढ़ाया लिखाया और नौकरी लगाया । आपने उन्हे धार्मिक और आध्यात्मिक शिक्षा नहीं दी । जिसके कारण वो सफल इंसान तो बन गए । लेकिन संस्कारी नई बने । आज में सभी को ये बात कहता हूँ की आपको अगर आपके बेटे या बेटी आदर सम्मान नहीं देते है तो इसमे आपका ही दोष है । आप उन्हे पैसे तो कमाना सीखा देते है । लेकिन मान -समान का ज्ञान देना भूल जाते है ।
सपने में आपको एक बीमार मोर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपके मन की इच्छा पूर्ण होने वाली है । आपको इतनी बड़ी खुशी मिलने वाली है। जिसका आप वर्षों से इंतजार कर रहे थे । आपके बेटों का दिल पिंघलने वाला है । इसके साथ ही ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले समय में आपका बचपन का कोई दोस्त आपसे मिलने के लिए आने वाला है । तो आपको इस सपने से किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है । क्योकि ये एक शुभ संकेत देने वाला सपना है ।
इन सपनों को भी जानें…
- सपने में सगाई देखना
- सपने में बस,ट्रेन,जहाज से यात्रा करना
- सपने में यमराज देखने का अर्थ और मतलब
- लाश,मुर्दा,अर्थी देखने का सपना शुभ संकेत देता है
- सपने में धुआँ देखना शुभ और अशुभ
- सपने में आग बुझाते देखने का सही मतलब जानें
- सपने में आग लगना देखना
- सपने में मरा हुआ पति देखना शुभ
- मृत पिता का सपना देखना शुभ और अशुभ संकेत
- सपने में खुद की मौत देखना एक शुभ संकेत जाने कैसे
- स्व्पन में माँ की मृत्यु या मरी हुई माँ को देखने के अर्थ
- सपने में पति की दूसरी शादी होते देखना (सौतन) शुभ और अशुभ
सपने में मोर को मारना Sapne me mor ko marna
मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है मोर की प्रजाती को लुप्त होते देखकर मोर की सुरक्षा के लिए कड़े प्रावधान किए गये है । अगर कोई मोर का शिकार करता है तो वो कड़ी सजा का हकदार है । मोर को मारना एक प्रकार की जीव हत्या है । हिन्दू धर्म के अंदर जीव हत्या सबसे बड़ा पाप है । सपने में आप किसी धारदार हथियार के वार से एक मोर को मार देते है तो ये सपना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर है ।
ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपको बहुत बड़ा घाटा होने वाला है जिस घाटे के जिम्मेदार आप खुद होंगे । अगर आप किसी में पैसे उधर मानते है तो आने वाले दिनों में उस इंसान की मौत हो सकती है । यानी आपके पैसे आने की उम्मीद लगभग ना के बराबर रहने वाली है । समय रहते आप अपने पैसे निकलवा लें ।
सपने में काला मोर देखना Sapne mein kale mor ko dekhna
जिस प्रकार से सफ़ेद हरा नीला और रंगबिरंगी मोर होते है उसी प्रकार काले रंग का मोर भी होता है । वैसे काल रंग का नहीं होता है बलकी वह गहरे रंग का होता है । इसलीये वह देखन में काला ही दिखाई देता है । सपने में अगर आपको एक काला मोर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में लोग गलतफहमियों के चलते आपका विरोध करने वाले है । इस सपने के बाद आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखकर लोगों को अपनी बात समझने का प्रयास करें । वो आप पर निर्भर करता है की आप लोगों के सामने अपनी बात किस प्रकार रखते है ।
सपने में मरे हुए मोर को देखना Sapne me mare hue mor ko dekha
सपने में आप देखते ही की आपके सामने किसी सुंदर मोर की मृत्यु हो जाता है या आपको सपने में एक मारा हुआ मोर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए कठिनाई आने का संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में धन-संपत्ती और सफलता में लाभ प्रापती के मार्ग में बहुत सारी छोटी-मोटी बाधाएँ आ सकती है ।
ज्योतिशास्त्र के अनुसार आपको सपने में एक सुदर मोर दिखाई देता है तो ये शुभ संकेत देता है लेकिन दोस्तों सपने में आपको एक मृत मोर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए किसी बड़ी प्रेसानी के आगमन का संकेत देता है या हम कह सकते है की सपने में मोर को मरते हुए देखना बुरी खबर मिलने का संकेत देतता है ।
अगर आपने एक मरे हुए मोर को अपने गोद मे ले रखा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की आप आने वाले समय में चीजों को सही करने में सही साबित होंगे । आप समय रहते मुसीबत का इलाज कर लेंगे ।
यदि आप एक किसान है और सपने में आप किसी मोर को मृत अवस्था में देखते है , या मोर को मरते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी फसल पानी के अभाव में सूखने वाली है । इस सपने के बाद समय पर बारिश नहीं होगी । जिससे आपको काफी नुकसान होने वाला है । तो इस सपने के बाद आपको ऐसी फसल बोना चाहिए जिसको पानी की कम जरूरत हो ।
सपने में मोर से बातें करना Sapne me mor se baate karna
सर मेरा नाम रजनीश चौधरी है में हरिद्वार का रहने वाला हूँ । कल मेरे को आजीब सा सपना आया । सपन में मैंने देखा की में एक जंगल से जा रहा होता हूँ । तभी पीछे से आवाज आता है । कहाँ जा रहे हो रजनीश ? तब मेंने पीचे मुड़कर देखना तो मेरे को कोई नहीं दिखाई दिया । मेरे को सिर्फ एक मोर दिखाई देता । मैं फिर से चल चल पड़ा फिर पीछे से किसी ने मेरे को आवाज लगाई । रजनीश कहाँ जा रहे हो ।
फिर मेंने पीछे मुड़कर देखा तो मेरे को एक मोर दिखाई दिया । मैं मोर की तरफ देखने लगा । तभी मोर बोला हाँ मेंने ही आवाज लगाई है । इतना सुनते ही में काफी डर गया में भागने लगा । तभी मोर ने मेरे को कहा डरो मत में एक मोर ही हूँ । बस फर्क इतना है की में इन्सानो की भाषा बोल सकता हूँ । तभी में मोर के साथ घंटो तक बात की । तभी मेरे मेरी घड़ी का अलार्म बज गया और मेरे नींद खुल गई । गुप्ता जी सर मेरे को चिंता हो रही है । क्या ये कोई खतरे का संकेत तो नहीं है । कृपा करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये ।
Ans नमस्कार रजनीश जी आपको इस सपने से कतई डरने की जरूरत नहीं है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपने पुराने मित्र से मिलने वाले है । आप उनके साथ मिलकर बहुत सी बातें करेंगे । इसके साथ ही ये सपना रिस्तो के मजबूत होने का संकेत भी देता है ।
सपने में मोर पालना Sapne me mor ko palna
आप सपने में अपने घर में एक मोर को पालतू जानवर के रूप में देखते है आप मोर को हाथ में रखकर दाना खिलाते है तो भी वह मोर आपसे डरता नहीं है , कहने का अर्थ है की आप सपने में देखते है की आपने एक मोर पाल रखा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । दोस्तों वास्तव में जो ज्ञानी पुरुष या स्त्री होगी वही मोर को पालने का साहस करेगी । सपने में आपने एक मोर को अपने परिवार का सदस्य बनाया हुआ है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको मन मुताबित सफलता मिलने वाली है । जिससे आपको बहुत ज्यादा खुशी मिलेगी । इस प्रकार ये सपना आपकी आत्म शांती के लिए भी शुभ संकेत देता है ।
सपने में मोर की बांग सुनना Sapne me mor ki awaj sunna
दोस्तों अगर आपके आस-पास मोर बांग मारता है तो इसका अर्थ है की आने वाले स्मय में आप अपने बिछुड़े हुए साथी से मिलने वाले है । अगर आपका साथी आपसे दूर होता है उस स्थिति में आपको मोर की कूक सुनाई देती है तो इसका अर्थ है जल्द ही आपका साथी आपके पास होगा । या ऐसा ही माना जाता है की आपका साथी आपको याद कर रहा है । अगर शाम के समय एक साथ कई मोर ज़ोर-ज़ोर से लंबे समय तक बांग मारते है तो ये आपके लिए शुभ नहीं माना जाता है ।
ये एक अपसगुण माना जाता है । की आने वाले समय में आपके गाँव पर कोई प्राकर्तिक आपदा आने वाली है । तो दोस्तों अगर आपको रात में ज़ोर-ज़ोर से मोर की बांग सुनाई देती है तो आप जल्द ही ऐसा इलाज कर ले की आपको कोइ प्राकरतीक आपदा नुकसान ना पहुंचा सके । जैस भीगने वाली चीज को तिरपाल से ढक दें , उड़ने वाली चीज का भी अचछी तरीके से इलाज कर लें। आग को बूझाकर सोएँ ।
अगर सपने में आपको मोर दी बांग सुनाई देती है तो तो ये सपना आपके लिए कोई अशुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी मुलाक़ात ऐसे मित्र से होने वाली है , जो आपको आने वाले दिनों में सफलता की बुलन्दियो को छूने में मदद करेगा ।
कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में मदद करने वाला दोस्त आने वाला है । इसके साथ ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आपका साथी आपको याद कर रहा है । इस सपने के बाद आप अपने साथी को याद करने उसे खत भेजें या मोबाइल से कॉल करें ।
सपने में जख्मी मोर को देखना Sapne me ghayal mor dekhna
सपने में एक घायल या जख्मी मोर को देखना शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको छोटी-मोती कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है । जिसमे शारीरिक और मानसिक बीमारियां सामील है । इसके साथ ये बीमारियों पर अधिक धन राशि खर्च होने का स्नाकेट भी देता है। तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए । आप किसी बीमारी को छोटी ना मानें ।
सपने में हरे रंग का मोर देखना Sapne me hara mor dekhna
दोस्तों भारतीय मोर को सबसे सुंदर मोर का दर्जा दिया गया है। भारतीय मोर में कई रंग देखने को मिलते है । जबकि भारतीय मोर की गर्दन नीले रंग की होती है । इसके अलावा कई मोर हरे रंग के भी होते है बाकी रंग नीले रंग के मोर जैसे ही होते है लेकिन मोर की गर्दन हरे रंग की होती है । सपने में आपको हरे रंग का मोर दिखाई देता है तो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।
ये सपना इस बात का संकेत देया है की आने वाले समय में आपको अपार खुशियाँ मिलने वाली है । इसके साथ ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपकी रुचि पेड़ लगाने में हो सकती है । वैसे ही दोस्तों अगर रुचि ना तो भी आप अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ लगा दीजिये मैं कहता हूँ की आपकी ज़िंदगी बदल जाएगी
इन` सपनों को भी जानें….
- प्रेमिका,लड़की,lover या Girlfriend सपने में देखना
- रोना,चीखना,चिल्लाना,आँसू सपने में देखने का अर्थ और मतलब
- बंदर द्वारा सपने में काटने के सही अर्थ
- सपने में सांप का काटना शुभ संकेत
- क्या सपने में बकरी देखना अशुभ संकेत है
- सपने में बकरी का बच्चा देखना
- बकरी की बलि,कत्ल,वध देखने का स्व्पन
- शास्त्र के अनुशार सपने में बकरी का झुंड देखना
- सपने में बकरी का दूध देखना
- क्या होता है सपने में लाल मुंह का बंदर देखना
- सपने में बंदर देखने का अर्थ,शुभ या अशुभ
- sapne me bandar ka bachha dekhna
- खंडहर देखने के सपने का अर्थ और मतलब
- भूरे साँप का सपना शुभ या अशुभ
सपने में मोरनी के अंडे देखना Sapne mein morni ke ande dekhna
अगर कोई स्त्री या पुरुष सपने में मोरनी के अंडे देख लेती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके बच्चों पर आने वाला संकट कई दिनों के लिए दूर हो जाएगा । अगर यही सपना कोई गर्भवती महिला देखती है तो ये सपना उसके लिए मातृ सुख की प्रापती का संकेत देता है । की आने वाले वाले दिनों में आपको एक तंदूरस्त बच्चे का जन्म होने वाला है । अगर कोई निःसंतान दंपती इस प्रकार का सपना देख लेते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके परिवार में छोटे बच्चे की किलकारियाँ गूंजने वाली है । यानी आपके आपको भी संतान की प्रापती जल्द ही हो जाएगी ।
सपने में सफ़ेद मोर देखना Sapne me safed mor dekhna (dream about white peacock)
अगर आपके परिवार में लंबे समय से लड़ाई-झगड़े और कलह चल रही होती है उस समय आपको सपने में सफ़ेद मोर दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । क्योकि वैसे ही सफ़ेद रंग शांती का प्रतीक माना जाता है । इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार की कलह अपने आप खतम हो जाएगी और आपके परिवार में सुख-शांती का महोल बन जाएगा । इसके साथ ही ये सपना आध्यात्मिता से भी जुड़ा है की आने समय में आपको आध्यात्मिक ज्ञान की प्रापती होने वाली है । जिसके चलते आपको वस्स्त्विक सुख की प्रापती होगी । जिससे आपके मन में उतपन होने वाले सभी द्वेष के भाव खतम हो जाएँगे ।
मोर से संबन्धित अन्य सपने-
मोर का अपनी चोंच में कुछ सामाग्री लिए हुए दिखना- शत्रु आपस में लड़कर खतम हो जाएँगे ।
जमीन पर बैठा हुआ मोर देखना- हाथ लगी हुई नौकरी छूट सकती है या घर में बीमारी का प्रवेस हो सकता है
पंख नौचता हुआ मोर देखना-आप सरकारी मुकदमे मे फसने वाले है या आपको सजा भी हो सकती है ।
मोर का मांस खाने का सपना देखना-जल्द ही कुछ अनिष्ठ घटना घटने वाली है ।
पेड़ पर बैठा मोर देखना -आप पर दुश्मन आकर्मन कर सकते है ।
पेड़ पर नाचता हुआ मोर – संतान प्रापती का संकेत
सपने में बैंगनी रंग का peacock देखना-मान-सम्मान और स्मृधी बढ्ने का संकेत देता है ये सपना ।
दोस्तों आज हमने सपने में मोर देखना सपने के बारे में बात की ।क्या आपको इस पोस्ट में अपना सपना मिला । अगर नहीं मिला तो आप हमे अपना सपना कमेंट बॉक्स में टाइप करके भेजें , अगर मिल गया है तो आप हमारी पोस्ट सपने में मोर देखना पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों में शेर करे ताकि वो भी अपने सपने का अर्थ जान सकें ।
ध्न्यवाद दोस्तों ।
sir Kal raat ko Maine ek sapna dekha jisme hum car se apne family ke sath khi Bahr jaa rhe the to hmari car traffic ke Karan ruki hui thi to Maine window se Bahar dekha to ek peacock udkar aaya aur tree par baith gya tha
Then uske baad Meri neend khul gyi thi
So aap bta sakte h ki iska Kya arth h?
mene sapne Mai Bina par ka mor apni godi ME dekha Iska kiya matlab hai
सचिन जी सपने में बिना पंखों का मोर देखना बुद्धि विकारिता को दर्शाता है। की आने वाले दिनों में आपकी बुद्धि खराब होने वाली है। जिसके चलते आपके हर निर्णय गलत साबित होने वाले है।
Sapne mein 3 mor dekhe or unme se ek mor udte hue neeche meri god m gira or uske piche billi pad gyi or mein us more ko godi mein lekar us billi se bacha rha hun iska kya mtlab hai
नमस्कार राजेश जी कैसे है आप बात करते है सपने की अगर आपको सपने में तीन मोर दिखाई देते है । आपने उनको गोद मे ले रखा है और बिल्ली आपके पीछे पड़ जाती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में कम समय में आप बहुत ज्यादा अमीर बन जाएँगे । दोस्तों आप इतने विकसित हो जाओगे की आने वाले समय में आप हजारों लोगों को रोजगार मुहैया करा सकोगे । लेकिन आपके पीछे बहुत लोग पड़ जाएँगे जो आपको लगातार गिराणे की कौशिश करेंगे ।
Sapne mein 3 mor dekhe or unme se ek mor udte hue neeche meri god m gira or uske piche billi pad gyi or mein us more ko godi mein lekar us billi se bacha rha hun iska kya mtlab hai
नमस्कार राजेश जी कैसे है आप बात करते है सपने की अगर आपको सपने में तीन मोर दिखाई देते है । आपने उनको गोद मे ले रखा है और बिल्ली आपके पीछे पड़ जाती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में कम समय में आप बहुत ज्यादा अमीर बन जाएँगे । दोस्तों आप इतने विकसित हो जाओगे की आने वाले समय में आप हजारों लोगों को रोजगार मुहैया करा सकोगे । लेकिन आपके पीछे बहुत लोग पड़ जाएँगे जो आपको लगातार गिराणे की कौशिश करेंगे ।
Sir m sapne mein dekhta hu ki
M mummy papa ke sath car se swayam car chalate hue ja rhe the tabhi achanak car ke samne ek mor aata hai or pankh phelakar pankh khatakta hai jisse uske kuch pankh tutkar fir jate hai or mein un pankho ko uthakar car mein rakh leta hu jabki mere pas na car hai na hi mujhe car chalate aati hai
नमस्कार सर
आपकी दी जानकारी बहुत अच्छी लगी इसके लिए धन्यवाद
सर मेरे सपने में एक मोर मेरे घर आया… कुछ देर बैठा फिर खिड़की से जाते हुए जब मैने उसके पंखों को छूने की कोशिश की तो अपने तीन पंख मेरे हाथ में छोड़ के चला गया… कृपया इसका स्वप्न फल बताने की कृपा करें।
सर मेरे सपने में मोर मेरे घर में आया और खिड़की से जाने लगा तो मैने उसे छुआ तो वो तीन पंख मेरे हाथ में छोड़ के उड़ गया कृपया इसका मतलब बताएं।
Sapne me mor chat PE dikha udta hua fir duri chat p ud k gya aise dikha udta dikha h
Mujhe spne mein mor par dikhayi Diya hai kaisa hota hai
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका विवाह से संबंधी योग बनने वाला है । अगर आप पहले से विवाहित है तो आने वाले समय में आपका जोड़ा सलामत रहेगा ।
Sir mujhe sapne me ek mor dikhai Diya Jo kisi purane rajwade Mahal ke jameen par jaha bahut sare ped or jhadiya thi vaha dikhai Diya fir mai mor ke pas Gaya mujhe laga vo bhag jayega par vo bhaga nahi mujhe bate karne laga mujhe dost bana liya fir usi jagah par thodi door par bahut sare mor diye fir Maine us mor se kaha ud kar dikhao usne kaha yaha ped jhadiya bahut hai mai ud nahi pauga fir usse bate hai kuch der bad vo mor ek aurat ban jata hai ek insaan ki tarah hi usse bate hoti hai hasi majak hota hai
Is sapne ka ky matlab hai
Kl raat maine dekha more ko udtae hue aur mere pass aake baith gya aur maine usko apne hath se kuch Hari chiz khilya aur wah mor bolta bhi tha
Aur jb maine khilya too wah khush hogya aur wah ek insaan ke rup mein bngya .. bola ki tumne mujhe kuch khilaya hai tumhe kya chiyae …
Sir mene sapne m ek bhot hi sundar mor se baat ki usko dekh kar meri aankho m aansu aa gaye aur vo mor aakr mere gale lag gaya