सपने में सिंदूर देखना क्या मतलब है?, गिरना, मांग भरना Sapne Me Sindoor Dekhna Kaisa Hota Hai

दोस्तों सत्य सनातन हिन्दू धर्म के अंदर शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता है । हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार अगर कोई स्त्री अपनी मांग में सिंदूर लगाती है तो उसके पति की उम्र लंबी होती है और सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। जो स्त्री अपनी मांग में सिंदूर धारण करती है उसके सर पर हमेशा भगवान का हाथ रहता है । क्योकि सिंदूर भगवान् को सबसे ज्यादा प्रिय है । दोस्तों हर विवाहित महिला सिंदूर को अपना गर्व मानती है । नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है आज हम इस आर्टिकल में सपने में सिंदूर देखना सपने के बारे में बात करेंगे की सपने में सिंदूर देखना शुभ होता है या अशुभ ,किस स्थिति में शुभ होता है और किस स्थिति में अशुभ । हमे सिंदूर से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है जैसे सपने में सिंदूर गिरना, सपने में सिंदूर लगाना, सपने में मांग में सिंदूर लगाना, सपने में अविवाहित लड़की का सिंदूर लगाना, सपने में सिंदूर खरीदना आदि  । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते  है –

सपने में सिंदूर देखना शुभ या अशुभ Sapne me sindoor dekhna shubh ya ashubh

दोस्तों हम जानते है की हमारा शरीर पंच तत्वों से बना हुआ है । इसमें सभी प्रकार के गुण मौजूद होते है । इसमे सुख है तो इसमे दुख है , इसमे सकारात्मक शक्ति है तो इसमे नकारात्मक शक्ति भी मौजूद है । उसकी प्रकार हर चीज के कम से कम दो उपयोग होते है सदुपयोग और दूसरा दुरुपयोग । उसी प्रकार हर सपने के कम से कम दो संकेत होते है शुभ और अशुभ संकेत । सपने में आपको सिंदूर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों अर्थ देता है ।

शुभ या अशुभ सपने की स्थिति पर निर्भर करता है की सपने की स्थिति क्या है । जैस सपने में आपको केवल सिंदूर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके चलते आपके प्यारे साथी के साथ दुर्घटना का संकेत देता है इसके विपरीत अगर अगर आप अपनी मांग में सिंदूर भरते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । जिसके चलते हुए जल्द ही आपके घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है ।  तो मित्रों हमे सिंदूर से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है और हर सपने का अलग-अलग अर्थ होता है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कोशिश करते है ।

सपने में सिंदूर देखना, Sapne me sindoor dekhna in hindi

सपने में सिंदूर देखना कैसा होता है (sapne mein sindoor ka dekhna)- सिंदूर से संबन्धित सपने ज़्यादातर विवाहित महिलाओं को ही आते है । दोस्तों हमे अगर सपने में सिंदूर दिखाई देता है तो हम सपने का अर्थ जाने बिना ही इसे शुभ मान लेते है  क्योकि सिंदूर लगाना एक शुभ संकेत है सिंदूर लगाने से आपके पति की उम्र लंबी होती है । लेकिन दोस्तों सपने में आपको सिंदूर दिखाई देता है तो बिलकुल ही विपरीत अर्थ देता है ।

ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । जिसके चलते आने वाले दिनों में आपके सबसे प्यारे साथी के साथ कोई दुर्घटना हो सकती है । या भविष्य में आपके किसी परिवार जन को ऐसी मुसकीलों का सामना करना पड़ सकता है । जो आपके जीवन को नरक के बराबर बना देगी । तो दोस्तों आपको इस प्रकार के सपने के बाद अपने परिवार और अपने पति के प्रति सतर्क हो जाना चाहिए । आपको अपने पति को छोटी- छोटी गलतियों पर भी टोकना चाहिए । जिससे वो किसी बड़ी गलती करने से बच सके ।सपने में सिंदूर देखना क्या होता है, सपना में सिंदूर देखना, सपने में सिंदूर का देखना, sapne me sindoor dekhna, , sapne mein sindoor dekhna kaisa hota hai.

सपने में सिंदूर का गिरना Sapne me sindoor girna, Sapne me sindoor ka girna

अगर आप सपने में सिन्दूर गिरते हुए देखते हैं तो यह एक अशुभ संकेत है। विशेष रूप से, यदि कोई विवाहित महिला यह सपना देखती है, तो यह बताता है कि निकट भविष्य में उसके पति को किसी बड़ी विपत्ति का सामना करना पड़ेगा। कई स्वप्न व्याख्याकारों का मानना ​​है कि यह सपना आने वाली स्थितियों का संकेत देता है जिसके कारण पति से अलगाव या अलगाव हो सकता है।

यदि आप सपने में गुस्से में अपने हाथों से सिन्दूर हटाती हुई देखती हैं या आपका पति आपके माथे से सिन्दूर हटाता है तो यह सपना आपके लिए एक नकारात्मक शगुन का संकेत देता है। यह बताता है कि निकट भविष्य में आपको विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जो संभवतः किसी आपदा का कारण बन सकती हैं। दूसरी ओर, यदि आप सपने में खुशी-खुशी अपने हाथों से अपना सिन्दूर मिटाते हैं और बहुत खुशी का अनुभव करते हैं, तो यह इंगित करता है कि आप पर आने वाली बड़ी विपत्ति अंततः टल जाएगी।

सपने में मांग में सिंदूर भरना, Sapne me mang me sindoor bharn

सपने में मांग में सिंदूर भरना, Sapne me mang me sindoor bharn

सपने में मांग में सिंदूर लगाना (sapne me mang me sindur lagana, sapne me mang me sindur bharna)-यदि आप मांग में अधिक मांग में सिन्दूर भरते या सिन्दूर लगाते हुए देखते हैं तो संभव है कि यह सपना आपके लिए अशुभ संकेत का संकेत देता है। इससे पता चलता है कि आने वाले दिनों में आपको अपने जीवनसाथी के साथ टकराव का सामना करना पड़ सकता है।

यदि आपको यह सपना सुबह के समय दिखाई देता है तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आप जल्द ही अपने पति से अलग हो सकती हैं या उनके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है। यदि कोई अविवाहित लड़की, जिसकी सगाई हो चुकी है, यह सपना देखती है, तो इसे उसकी शादी करने की तीव्र इच्छा का प्रतिबिंब माना जा सकता है। यह सपना उसकी आने वाली शादी के प्रति उसकी उत्सुकता और उत्साह को दर्शाता है।

सपने में सिंदूर लगाना, सपने में सिंदूर लगाना कैसा होता है, Avivahit ladki ka sapne me sindoor lagana

सपने में सिंदूर लगाते देखना, सपने में सिंदूर लगाने का मतलब ( sapne mein sindoor lagana kaisa hota hai)- दोस्तों विवाहित महिला सपने सपने में अपने मांग में सिंदूर भरते हुए देखती है तो ये सपना उस महिला के लिए अशुभ संकेत माना जाता है । इसके अगर कोई अविवाहित लड़की सपने में खुद को सिंदूर लगाते हुए देखती है तो ये ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मनचाहा वर मिलने वाला है। अगर आपका दोस्तों सपने में आपको सिंदूर लगा रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में वही दोस्त आपका जीवन साथी बन सकता है । दोस्तों सिंदूर लगाना और मांग में सिंदूर भरना दोनों सपने अलग-अलग अर्थ देते है । अगर आप एक विवाहित महिला है और सपने में देखती है की आप सिंदूर लगा रही होती है तो ये सपना आपकी दांपत्य जीवन में प्यार बढ्ने का संकेत देता है अगर आपका पति आपके चेहरे पर सिंदूर लगा रहा है तो इसका अर्थ है की आपका जीवन साथी आपके प्रती वफादार है। हर स्त्री अपने जीवन में एक वफादार पति की कामना करती है ।

सपने में  देवी को सिंदूर चढाना Sapne mein devi maa ko sindoor chadhana

आपको पता है की सिंदूर विवाहित महिलाए अपने मांग में लगाती है ताकी वही आजीवन अपने पति के प्रति समर्पण भाव जीवन जी सके। चाहे कितनी भी आधुनिकता वाली महिला हो उसे मांग में सिंदूर लगाने में बिलकुल शर्म नहीं आती है। रामायण के एक भाग में देखा जाता है की जब हनुमानजी माता सीता को सिंदूर लगाते हुए देखते है तो वो रामच्न्द्र जी से पूछ बैठते है की मांग में सिंदूर लगाने से क्या होता है।

तब सीता जी कहती है की इससे भगवान श्री रामचंद्र जी खुश होते है। इस बात को सुनकर हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया । तभी सीता जी पूछा आप ये क्या कर रहे है । तो हनुमान जी ने बहुत ही प्यारा उत्तर दिया । हनुमान जी ने कहा की । जब एक चुटकी सिंदूर लगाने से मेरे प्रभु इतने खुश होते है तो अब मेरे प्रभु कितने खुश होंगे।

जिस प्रकार हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया जाता है उसी प्रकार देवी माँ को भी सिंदूर चाध्या जाता है । सपने में आप देखते है की आप देवी माँ को सिंदूर ,बिंदी कुमकुम और चुनरी अर्पण करते है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा।, क्योकि ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में भगवान आपसे बहुत ज्यादा खुश होने वाले है। जिस्क चलते आपके घर से सारी नकारात्मक शक्तियाँ खतम हो जाएगी। आपके घर का भाग्य जागेगा और आपके धन में बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी ।

सपने में बीमार व्यक्ति को सिंदूर लगाना sapne me bimar insane ko sindoor lagana

अगर आप एक बीमार चल रहे होते है तभी आप सपने में देखते है की कोई व्यकिती आपको सिंदूर लगा रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी वो बीमारी ठीक होने वाली है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपके स्वभाव में सकारात्मक बदलाव होने वाले है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आपका क्रोध एकदम शांत हो जाएगा और आपकी वानी में मिठास भी आ जाएगा । अगर आप सपने में खुद को हनुमान जी के चरणों से उठाकर सिंदूर लगते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको किसी ना किसी रूप में हनुमान जी का आशीर्वाद मिलने वाला है।

सपने में सिंदूर उड़ाना Sapne me sindoor ko udte dekhna

आप सपने में देखते है की आसमान एकदम सिंदूरी रंग का हो रहा होता है । आपसे थोड़ी दूर खड़ा एक इंसान आसमान में सिंदूर उड़ा रहा होता है तो ये सपना अशुभ संकेत की और इशारा करता है । इस सपने के अनुसार आपके जीवन में किसी ऐसे इंसान की एंट्री होने वाली है जिसके पास खूब पैसा होगा लेकिन दोस्तों वो इंसान आपका साथ देने के स्थान पर आपको बदनाम और बेज्जत करने की कौशिश करेगा, आपको कदम-कदम पर नीचा दिखने की कौशिश करेगा । आपको आगे बढ्ने से रोकेगा । बस आपको ये ध्यान रखना आपके साथ उस जैसा व्यवहार बिलकुल ना करें , आप बस अपने काम में लगातार लगे रहें । अगर आप उसके जैसा व्यवहार करने लगे तो आप बर्बाद हो जाएँगे । आप लगातार अपने काम में लगे रहेंगे और किसी की तरफ ध्यान नहीं देंगे तो वो आपका दुश्मन कुछ ही दिनों में आपका पीछा छोड़ देगा ।

इस सपने के बाद इस प्रकर के दुश्मन से जल्द ही पीछा छूड़ाने के लिए आपको एक उपाय करना होगा । आप सुबह-सुबह किसी बहते हुए पानी में दो चमच सिंदूर दुश्मन का नाम लेकर बहा दें जिससे , आपको अपने दुश्मन से जल्द ही छूटकरा मिल जाएगा ।

सपने में भगवान को सिंदूर चढ़ाना Sapne me sindoor chadhana

दोस्तों रामायण के अनुसार हनुमान जी ने अपने प्रभु श्री राम जी को खुश करने के लिए अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया था । इसलिए इन मान्यतों के चलते हमे हर हनुमान जी की मूर्ती सिंदूर से रंगी हुई देखने को मिलती है । सपने में आप किसी देवी या देवता को सिंदूर अर्पित करते हुए नजर आते है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका भाग्य जागने वाला है जीकसे चलते आप पर सिंदूर वाले भगवान की कृपा होने वाली है जिससे आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण हो जाएगी । अगर आप सपने में भगवान की मूर्ती को स्पर्श करके अपने माथे पर सिंदूर लगते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके अंदर सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा ।

अगर आप अपने हाथों से भगवान की मूर्ती को सिंदूर  लगा रहे होते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसा कार्य होने वाला हा जिससे आपको बहुत ज्यादा पुनय मिलेगा ।

सपने में शादी का सिंदूर देखना Sapne me shadi ka sindoor dekhna

सपने में शादी का सिंदूर देखना Sapne me shadi ka sindoor dekhna

दोस्तों इस प्रकार का सपना ज़्यादातर अविवाहित लड़कियो को ही आते है क्योकि उनके मन में अपने जीवन साथी को लेकर विचार चलते रहते है जिसके कारण इस प्रकर के सपने आते है । अगर आप एक अविवाहित महिला और सपने में आप देखते है की एक लड़का आपके माथे पर सिंदूर लगा रहा होता है तो ये सना आपके लिए बहुत शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में शादी से संबन्धित सभी इच्छाए पूर्ण होने वाली है । अगर यही सपना किसी लड़के को आता  है तो इसका अर्थ है जल्द ही उसके जीवन में एक खतरनाक मोड आने वाला है तो उसे थोड़ा सावधान होने की जरूरत है ।

सपने में बहुत सारा सिंदूर देखना Sapne me bahut sara dindoor dekhna

सपने में आप देखते है की आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है जिसके दौरान आपको रास्ते में सिंदूर के ढेर दिखाई देते है । आप सपने में आप किसी ऐसी जगह जाते है जहां पर आपको बहुत सारा सिंदूर देखने को मिलता है । जैसे भगवान के मेले में किसी मंदिर में या किसी ऐसी पवित्र जगह जहां पर सिंदूर की बहुत ज्यादा बिक्री होती है । तो मित्रों ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देती है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई बुरा काम होने वाला है जिसके कारण आपको उस पर लंबे समय तक पछताना पड़ सकता है । इसके अलावा ये सपना आपको सावधान करने का संकेत् भी देती है । जिसके अनुसार जल्द ही आपके साथ कोई बुरी दुर्घटना हो सकती है । जिससे आपको बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है ।

सपने में सिंदूर धोना क्या मतलब है? Sapn me sindoor dhona

विवाहित महिलाए जानबूझकर अपने हाथ से सिंदूर को कभी नहीं मिटाती है। लेकिन आप सपने में देखते है की आप अपने हाथो से अपना सिंदूर धो रही है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । ये सपना आपको सचेत करता है की आने वाले दिनों में आपके साथ बहुत ही बुरा होने वाला है। इस सपने के बाद आपको ऐसे लोगो से सावधान हो जाना चाहिए जिनसे आपका पहले विवाद हो चुका है । आप उन लोगो से किसी प्रकार की बहस ना करें। क्योकि वो बहस के चक्कर में आपको नुकसान पहुँचने का बहाना खोज ही लेंगे।

इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की  आने वाले दिनों में घर की बुजुर्ग महिला आपको गुस्से में भला बुरा कह सकती है। अगर भला बुरा कहने पर आप कुछ समय तक शांत रह जाते है तो आप निश्चेत ही बड़ी बहस से बच जाएगे।

इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको भगवान विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए। ताकी आपके बुरे सपने का प्रभाव कम हो सके।

सपने में सिंदूर से स्वास्तिक बनाना Sapne me sathiya banana

सपने में सिंदूर से स्वास्तिक का निशान बना रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन से सारी नकारात्मक शक्ति बाहर निकालने वाली है । इसके साथ ही आपके घर में सुख-स्मृधी आएगी। अगर आप अपने घर की दहलीच में स्वास्तिक बनाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में एक छोटा महमना आने वाला है। इसके अलावा अगर आप घर के बाहर दीवार पर स्वास्तिक का नीसान बना रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका परिवार बुरी नजर से बचने वाला है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होने वाला है।

 सपने में सिंदूर चोरी करना देखना Sapne me sindoor chori hona

दोस्तों ऐसा माना जाता है की सिंदूर ऐसी चीज है जिसे उधार नहीं मांगा जा सकता है । स्त्री के और सभी कामों में कोई और महिला या पुरुर्ष मदद कर सकता है लेकिन मांग भरने में स्त्री किसी की मदद नहीं लेती । मांग भरने का अधिकार सिर्फ पति को ही होता है । दोस्तों अगर आप एक विवाहित महिला है और सपने में खुद को एक चोर के रूप में देखती है । आप देखती है की आप अपने किसी पड़ोसी या अपने रिसतेदारों के घर से सिंदूर की डिबिया चुराकर ले आती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपके हाथों से कोई गलत कार्य होने वाला है । जिसके चलते हुए जल्द ही आपका नाम, रुतबा और इज्जत मिट्टी में मिलने वली है । इसके अलावा ये सपना अपमान का कभी संकेत देता है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत है । आप कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे आपकी मान-मर्यादा को ठेस पहुंचे ।

आप सपने में देखती है की आपके घर में चोर घुस जाता है और वो चोर आपके घर से सिंदूर की डिबिया चुराकर ले जाता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना आपके जीवन साथी पर आने वाले संकट को दर्शाता है । तो इस सपने के बाद आपको कम से कम तीन बार सत्यनारायन भगवान का वर्त रखना जरूरी है । जिससे आपके पति पर आने वाले संकट कम हो जाएँगे ।

सपने में गीला सिंदूर देखना Sapne me gila sindoor dekhna

सपने में गीला सिंदूर देखना Sapne me gila sindoor dekhna

दोस्तों आजकल बहुत प्रकार के प्रॉडक्ट बाजार में उपलब्ध है लेकिन दोस्तो सूखा सिंदूर जितना शुध होता है उतना गीला सिंदूर शुध नहीं होता है। गीले सिंदूर के अंदर कुछ केमिकल मिलाया जाता है जिससे उसकी प्रकर्ति बदल जाती है । दोस्तों सपने में आप गीले सिंदूर की डीबी, बोतल या किसी बर्तन में गीला सिंदूर दिखाई देता तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जबकि वास्तविक जीवन में सूखा सिंदूर शुभ होता है । ये सपना पति -पत्नी के बीच होने वाली तकरार के खतम होने का संकेत देता है । इसके अलावा ये सपना संकेत देता है की आपका पार्टनर आपके प्रती नरम व्यवहार रखने वाला है जिसके चलते हुए आप के अंदर आगे कोई तकरार नही आएगी । आपका आने वाला कल बहुत ही सुखद होने वाला है । तो दोस्तों गीला सिंदूर शुभ नहीं होता है लेकीन सपने में गीला सिंदूर दिखाईं देना शुभ होता है । इस सपने के बाद महिलाएं ये ना समझे की गीला सिंदूर लगाने से पति -पत्नी का प्यार बढ़ेगा । जी नहीं , गीला सिंदूर लगाने से पति -पत्नी का प्यार कम होता है ।

सपने में सिंदूर का तिलक लगाना Sapne me sondoor ka tika lagana

सपने में सिंदूर का टीका लगाना- दोस्तों आप सपने में खुद को किसी पवित्र जगह पर खुद को सिनन्दूर का टीका लगाते हुए देखते है तो दोस्तों ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप एक अच्छे इंसान है और आप भगवान में अपर श्रद्धा रखते है । अगर आप सपने में दूसरे लोगों को सिंदूर का तिलक लगा रहे होते है। लेकिन आप खुद को तिलक नहीं लगाते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है । की आने वाले दिनों मे आपको पित्रदोष का सामना करना पड़ सकता है । तो ईस प्रकार का सपना आने पर शीग्र ही आपको अपने कुलदेवता की उपासना करनी चाहिए । जिससे पता चले की आप पर कोनसा दोष चल रहा है । अगर दोष का पता चल जाता है तो आप जल्द ही उस दोष का निवारण करें ।

अगर आप एक महिला है और आप सिंदूर को मांग में भरने के स्थान पर अपने मस्तक पर टीका लगा लेती है तो ये सपना आपके लिए गुणकारी व्यवहार को बताता है । ये सपना बताता है की आप अपने पति को बहूत ज्यादा प्यार करती है आप अपने पति को किसी भी हालत में खोना नहीं चाहती है । तो ये सपना अपने पति के प्यार को जताने का काम करता है । अगर इस सपने के बाद आपको ऐसा लगी की मैंने अपने पति की तरफ ध्यान देना कम कर दिया है तो जल्द ही आप अपने पति के प्रति प्यार बढ़ाएँ ।

इन सपनों का क्या अर्थ है जाने ….

सपने में शादी देखना

सपने में दूल्हा देखना

सपने में पति की दूसरी शादी देखना

सपने में सगाई टूटना

सपने मृत पति को देखना

सपने में गर्भवती महिला को देखना

सपने में बेटी को जन्म देना

सपने में अपनी खोई हुई पत्नी को देखना

सपने में सगाई होना

सपने में अपनी अक्स देखना , सपने में प्रेमिका देखना

यह सपनें दर्शाते है सुंदर प्रेमिका व दुल्हन मिलने के संकेत

सपने सिंदूर नाक पर गिरना Sapne me nak par sindoor lagana

ज़्यादातर भारतीय महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर लगाती है । लेकिन छठ पूजा के विशेष अवसर पर महिलाएं अपनी नाक से लेकर अपनी मांग तक एक लंबी लाइन में सिंदूर लगाती है । छठ पूजा मुख्या रूप से बिहार का बड़ा त्योंहार है । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सिंदूर सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है । छठ पूजा के अवर पर महिलाएं विशेष तरीके से सिंदूर लगाती है । सिंदूर नाक से लेकर मांग तक लगाती है । हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सुहागन महिला को लंबा सिंदूर लगाना चाहिए जो सभी को दिखे । जितना लंबा आपकी मांग का सिंदूर होगा आपके उतनी ही ज्यादा आपके पति की उम्र होगी और उतनी ही ज्यादा आपके पति को खुशी मिलेगी।

सपने सिंदूर नाक पर गिरना Sapne me nak par sindoor lagana

लेकीन दोस्तों आप सपने में खुद को नाक पर लंबा सिंदूर लगते हुए देखते है या सपने में सिंदूर लगाते समय आपकी नाक पर गिर जाता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको ऐसी खुशी मिलने वाली है जिस खुशी के लिए आप लंबे समय से तरस रहे है । अगर यही सपना किसी निसंतान स्त्री या पुरुष को आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी गोद भरने वाली है । इस सपने के बाद आप शिव मंदिर जाकर भगवान शिव का आश्रिवाद लें ताकी आपकी मुराद जलद पूर्ण हो सकें ।

सपने में दूल्हा दुल्हन को सिंदूर लगते हुए देखे Sapne mein dulha dulhan ki mang bharte dekhna

सपने में आप देखते है की आप किसी शादी में गए हुए है वहाँ पर एक दुलहा अपनी दुलहन की मांग में सिंदूर भर रहा है तो ये सपना आपकी उस अधूरी इच्छा को प्रकट करता है जो लंबे समय से अधूरी रही हुई है । हर साल आप उस अधूरी इच्छा के पूर्ण होने की आस करते है ।  तो दोस्तों ये सपना आपके लिए ना तो शुभ संकेत और ना ही अशुभ संकेत है । ये सपना आपकी अधूरी इच्छा को याद दिलाने का काम करता है । तो दोस्तों आपको इस सपने से किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने कुल देवता के मंदिर में जाकर एक अपनी इच्छा के नाम का दीपक जलायेँ और साथ में उस दीपक पर सिंदूर का तिलक लगाएँ । जिससे आपकी अधूरी इच्छाए पूर्ण होने में कम समय लगेगा। अगर आपकी भगवान में ज्यादा श्रद्धा है तो जल्द ही आपकी पुकार सुन ली जाएगी ।

सपने में सिंदूर का पौधा देखना Sapne me sindoor ka paudha dekhna

दोस्तों आपने कभी सिंदूर का पौधा देखा है सिंदूर पौधे से बंता है इस पौधे से ना सिर्फ ये लाल रंग का डाई निकलता है जो अलग-अलग सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल किया जा सकता है बल्कि इसके औषधीय महत्व भी देखे जा सकते हैं। इस पौधे का साइंटिफिक नेम Sinduri (Bixa orellana) है और माना जाता है कि इसके बीज और रूट्स से कुछ तरह की दवाएं बनती हैं। सपने में यदि आप सिंदूर का पौधा देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ स्नाकेट माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मीन आपको विजय प्राप्त हो सकती है । इसके साथ ही ये सपना मानसिक थकाव का संकेत भी देता है । इस सपने के बाद आपकी शारीरिक और मानसिक शक्ति क्षीण हो जाएगी । तो दोस्तों इस सपने के बाद आप तभी स्थिर रह सकते है जब आपको ईंट का जवाब पत्थर से देना आ जाएगा।

सपने में लाल सिंदूर देखना Sapne mein laal sindoor dekhna

 सपने मे यदि आप लाल सिंदौर देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा सपना माना जाता है । वैसे साधारनते सिंदूरी खुद का एक रंग है। जब सूर्यास्त होने वाला होता है या सूर्योदय होने वाला होता है समय आसमान का जो रंग होता है वो सिंदूरी रंग होता है। इसमे लाल, पीला और केसरिया मिक्स होता है। वैसे देखे तो सिंदूर दो तरह के होते है एक सिंदूर तो वह होता है जो हनुमान जी और गणेश जी को चढ़ाया जाता है जो देखने में चन्दन के रंग का होता है।

दूसरी और वो सिंदूर होता है जो लाल रंग का होता है और वो देवी माँ को चाध्या जाता है । लाल रंग का सिंदूर भरने से दुर्भागय खतम होता है और सौभाग्य की प्रापती होती है। । इसके साथ ही ये मान्यता है की लाल सिंदूर मांग में भरने से पती की आयु में वर्धी होती है। वर्तमान समय में आपके मन में जो नकारात्मक विचार आ रहे है उन विचारों का खात्मा हो जाता है।

ऐसा माना जाता है जिनकी गृह नक्षत्र की दशा सही नहीं होती है । इस सपने के बाद उसकी दशा सही हो जाती है । शास्त्रो में सिंदूर मंगल गृह का प्रतीक माना जाता है, सिदूर बघारने से स्त्रियॉं पर मंगल ग्रह का प्रभाव खतम हो जाता है और  लंबे समय तक स्वस्थय अछा रहता है। इस प्रकार सपने में लाल सिंदूर देखना सौभाग्य की प्रपती और घर में खुशियाँ आने का संकेत देता है।

सपने में सिंदूर खराब होना क्या अर्थ है? Sapne mein sindoor kharab hona kaisa hota hai

दोस्तों सिंदूर एक महिला के लिए सिर्फ लाल रंग नहीं है। ये स्त्री की अपने पती के प्रति प्रेम और विसवाश है। ये तो आपको भी पता है की एक लाल रंग की रेखा पती की रक्षा नहीं कर सकती है । लेकिन अगर इस लाल रंग की लकीर के साथ आपका भावना जुड़ी हो तो ये अपने पती के लिए अपनी जान पर भी खेल जाती है। अगर सिंदूर लगाने से पती की लंबी आयु का झूठा भी दावा है तो भी पत्नी इसे लगाने में कभी संकोच नहीं करती है। बात करते है सपने की अगर आप सपने में देखते ही सिंदूर का रंग खराब हो जाता है । या सिंदूर जमीन पर बिखर जाता है जिससे सिंदूर खराब हो जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में गृह कलेश बढ्ने वाला है। आप दोनों के बीच एक तीसरा इंसान आने वाला है जो आपके बीच गलत फहमी उतपन कर देगा। तो इस सपने के बाद आपको किसी की बात मानने से पहेल एक बार अपने साथी को परख जरूर लेना ।

सपने में सिंदूर बनाना Sapne me sindur banante dekhna

दोस्तो आप सपने में खुद को सिंदूर बनाते हुए देखते है । आप देखते है की आप सिंदूर को महीन पीस रहे होते है तो ये सपना आपकी सच्ची लगन और मेहनत को दर्शाता है की आप वर्तमान समय में बहुत ज्यादा परिश्रम कर रहे है । आपको यूं ही लगे रहना है । अगर आप ऐसे ही कुछ ही दिन लगे रहेंगे तो निश्चित ही दिनों में आप एक सफल इनसान बन जाएँगे । आप जिस किसी काम में लग रहे है आप उस काम मे लगातार लगे रहे । इस सपने के बाद आप अपने फील्ड का काम छोड़कर कोई दूसरा काम करने लग जाते है तो आपके लिए अच्छा नहीं होगा है । और आप हमेशा के लिए एक विफल इंसान बनकर रहा जाओगे । तो मित्रों ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है । जिसके अनुसार इस सपने के बाद आपके ऐसे दबाव आ सकते है जिससे आपको अपने फील्ड का काम छोड़ना पड़े । लेकिन आपको अपना फील्ड नहीं छोडना है ।

सपने में सिंदूर खरीदना Sapne me sindur kharidna

सपने में सिंदूर खरीदते देखना(sapne mein sindoor kharidna)-दोस्तों जब भी आप किसी तीर्थ यात्रा पर जाते है। वहाँ से आते समय बहुत से लोग सिंदूर खरीदकर लाते है । धार्मिक लोगों की एसी मान्यता है की जिस स्थान से हम सिंदूर खरीदकर लाते है वहाँ के देवी या देवता की आप पर विशेष कृपा होगी। आप जब भी ऐसा सिंदूर लगाती है तो आप आप अपने पति के साथ आप भगवान को भी याद करती है । दोस्तों हमारे घर वाले जब भी बालाजी या जीण माता के धाम जाते है वो सिंदूर खरीदकर लाना कभी नही भूलते है ।

सपने में सिंदूर खरीदना Sapne me sindur kharidna

सपने में आप खुद को सिंदूर खरीदते हुए देखते हिय तो ये सपना आपके लिए बहुत है अच्छा और सकारात्मक अर्थ देने वाला माना जाता है । आने इस सपने को देखने वाली की सभी पार्शनी कुछ ही दिनों में दूर हो जाती है और साथ में आपकी सभी इछ्येन और कामनाएँ जलद ही पूर्ण हो जाएगी । इस सपने के सकारात्मक प्रभाव के लिए आपको दान दक्षिणा करना शुरू कर देना चाहिए । ऐसा करने से आपको अपने सपने का फल जलद ही मिल जाता है ।

अगर आप आर्थिक स्थिति से पिछड़े हुए है । आपको मेहनत करने के बाद भी उसका पूर्ण फल नहीं मिलता है उस दौरान आप सपने में खुद को किसी मेले में सिंदूर खरीदते हुए नजर आते है तो ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने वाली है । तो मित्रों इस प्रकार का सपना हमारे लिए पूर्ण रूप से शुभ संकेत ही देता है ।

सपने में सिंदूर भरी मांग देखना sapne me apni maang me sindoor dekhna,

sapne me sindoor bhari maang dekhna, sapne me khud ki mang me sindoor dekhna- दोस्तों मांग से संबन्धित कई सपने एक जैसे प्रतीत होते है जैसे- सनने में सिंदूर देखना, सपने में सिंदूर लगाना, सपने में मांग में सिंदूर भरना, सपने सिंदूर भरी मांग देखना। सपने में आप खुद को आईने में देखती है तो आपकी मांग के अंदर सिंदूर भरा होता है । इसे देखकर आप बहुत ज्यादा खुश होती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके पीहर से कोई खुश खबरी आने वाली है , तो आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है । जबकि आप सपने में खुद की मांग भरते हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।

सपने में पती पत्नी को सिंदूर लगाते दिखे Sapne mein patni ko sindoor lagana

अगर सपना देखने वाला कोई पुरुष है और वह सपने में अपनी पत्नी के मांग में सिंदूर लगा रहा है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई नई खुशी आने वाली है जिसके चलते आपका रिस्ता मजबूत होने वाला है। अगर आपके रिसते में किसी प्रकार की कड़वाहट चल रही है तो इस सपने के बाद वो कड़वाहट प्यार में बदल जाएगी। इस प्रकार ये सपना भाईचारे को बढ़ाने का संकेत भी देता है। अगर आपके परिवार में कोई कलह चल रही है तो इस सपने के बाद वो बंद हो जाएगी।

सपने में सिंदूर की डिब्बी देखना Sapne mein sindoor ki dibbi dekhna

दोस्तों आपने अपनी माता को सिंदूर लगते हुए देखा होगा। वो हमेशा सिंदूर को डिब्बी में रखती थी। और किसी क्लिप या माचिस की तिल्ली से अपनी मांग सूखे सिंदूर से भर्ती ठीये। आजकल तो गीला सिंदूर भी आने लग गया है। बात करते है सपने की। अगर आपको सपने में सूखे सिंदूर की डिब्बी दिखाई देती है तो ये सपना आपेक लिए शुभ संकेत माना जाता है। इस सपने के अनुसार आपके परिवार में खुशियों का माहोल बनने वाला है । अगर आप के परिवार की कोई महिला सूखा सिंदूर लगते हुए दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है।  

सपने में माथे पर सिंदूर लगाना sapne me mathe par sindoor lagana dekhna

दोस्तों अगर कोई शादी शुदा महिला सपने में अपनी मांग में सिंदूर भरते हुए देखती है तो ये सपना उसके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना पति के साथ अनबन या पति वियोग को दर्शाता है । जबकि ये सपना अविवाहित लड़की के लिए शुभ संकेत माना जाता है ।

इसके विपरीत अगर कोई विवाहित महिला अपनी मांग में सिंदूर भरने के स्थान पर अपने मस्तक पर सिंदूर लगाते हुए देखती है तो ये सपना उसके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । क्योकि एक सुहागन स्त्री के लिय उसका पति ही उकसा घर संसार और उसका भगवान है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके पति की आयु लंबी होने वाली है । अगर आपके पति की कोई इच्छा अधूरी है तो वो भी जल्द ही पुरी होने वाली है ।

अगर कोई पुरुष सपने में अपनी पत्नी के मस्तक पर सिंदूर लगाते हुए देखता है तो ये सपना बहुत ही अच्छा माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भरा होगा। पति -पत्नी के बीच पहले की तुलना में और ज्यादा प्यार बढ़ेगा । तो दोस्तों सपने में मांग में सिंदूर भरना सपने में माथे पर सिंदूर लगाना दोनों सपने अलग-अलग अर्थ देते है ।

सपने में सिंदूर मिलना Sapne me sindur ki dibbi dekhna

Sapne me sindoor milna, sapne me sindoor dani dekhna आप सपने में में कहीं पर जा रहे होते है अचानक से आपको एक सिंदूर से भरी हुई डिब्बी मिलती है जिसे लेकर आप घर ले आती है तो ये सपना आपकेलिए सकरत्मक अर्थ देता है । ये सपना इस बात की और संकेत देता है की आने वाले समय में आपको अपर धन की प्रापती होने वाली है ।

सपने में सिंदूर मिलना Sapne me sindur ki dibbi dekhna
wikimedia.org/wiki/User:Masum-al-hasan

अगर सपना देखने वाला इंसान विवाहित है तो ये सपना उकसे दांपत्य जीवन के बारे में बताता है । की आने वाले दिनों में आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भरने वाला है । अगर किसी अविवाहित लड़की को सपने में सिंदूर से भरी हुई सिंदूर दानी मिलती है तो ये सपना उस लकड़ी के लिए सुंदर सुशील और योग्य वर की प्रापती का संकेत देता है । अगर आप पहले से कीसी के प्यार में उस दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अपना प्यार मिलने वाला है । इस प्रकार ये सपना सभी उचित मनोकामनाएँ पूर्ण होने का संकेत देता है ।

सपने में पीला सिंदूर देखना, sapne me pila sindoor dekhna

सपने में अगर आपको पीले रंग और नारंगी रंग का सिंदूर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना दुर्घटना का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई ऐसी दुर्घटना होने वाली है। जिससे आपका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आप जल्द ही हनुमान जी के मंदिर जाकर अनजाने में हुए पाप के लिए क्षमा मांगे । ताकी हनुमान जी आपके कष्टों को कम कर दें।

सपने में सिंदूरी हनुमान जी को देखना Sapne me sindoori hanuman dekhna,

सपने में सिंदूरी हनुमान जी को देखना Sapne me sindoori hanuman dekhna,

दोस्तों सपने में आप देखते है की आप हनुमान जी को अपने सिंदूर में लिपटे हुए या सपने में हनुमान जी की सिंदूर से रंगी हुई मूर्ती दिखाई देती है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके बल और बूढ़ी में सुधार देखने को मिलेगा । आपको आने वाले दिनों में हर एक कमजोरी से छूटकरा मिलेगा । सुख-स्मृधी की प्रापती होगी । आपको राजनैतिक क्षेत्र में भी एक बड़ी उपलब्धि मिल सकती है । यही सपना किसी विधारथी को आता है तो ये सपना उसके बेहतर परिणाम को दर्शाता है की आने वाले दिनों में सपना देखने वाले को परीक्षा में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

अगर यही सपना किसी ऐसे इंसान को आता है जिसको उसके परिवार ने ठुकरा दिया हो  या किसी ने उसको धोका दे दिया हो तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके आपके जीवन में एक ऐसा मोड आने वाला है जिससे आपका पूरा जीवन ही बादल जाएगा । जिसने आपको धोका दिया है वह इंसान पछताएगा । कुछ ही दिनों में आपके जीवना से नकारात्मक चीजें खत्म हो जाएगी । आपकी तरक्की से लोग जलने लगेंगे । तो दोस्तों सपने में बजरंग बली को अपने शरीर पर सिंदूर मलते हुए या सिंदूर लगा हुआ देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । sapne me hanuman ji ko sindoor chadhana sapne me hanuman ji ko sindoor lagana

सपने में किन्नर को सिंदूर लगाते हुए देखना कैसा होता है

दोस्तों वैसे किन्नर विवाह भी करते है और सिंगार के साथ मांग में सिंदूर भी लगाते है। यदी सपने में आपको एक किन्नर मांग में सिंदूर लगाते हुए दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है। आप जिन लोगों से उम्मीद कर रहे है वहाँ से आपको उम्मीद से ज्यादा ही मिलेगा। अगर एक अविवाहित लड़की सपने में एक महिला किन्नर को सिंदूर लगते हुए देखती है। तो इसका अर्थ है की आपको बहुत ही अच्छा वर मिलेगा जैसा की अपने अपेक्षा नहीं की थी । यानी आपको अपनी काबिलियत से भी ज्यादा अच्छा वर मिलेगा।

सपने में सिंदूर के ढेर देखना कैसा होता है?

दोस्तों हम जब देवी देवताऑ की यात्रा पर जाते है। तो वहाँ पर दुकानों में सिंदूर का ढेर देखने को मिलता है। जितने की हमे जरूरत होती है। दुकानदार तोलकर दे देता है। आप सपने में खुद को किसी मेले में देखते है। वहाँ पर आपको चारों और दुकानों पर सिंदूर के ढेर दिखाई देते है। तो ये सपना आपको असामंजस में डाल सकता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके बहुत सारी पसंद होगी। लेकिन आपको उनमे से किसी एक को चुनना होगा। आपको उस समय अपने दिलों दिमाग को खुला रखना होगा। आप किसी भी निर्णय पर भावनात्मक रूप से ना पहुंचे।

झाड़ू से सिंदूर साफ करना

दोस्तों हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सिंदूर बहुत ही पवित्र माना जाता है। हिन्दू धर्म को न मानने वाले के लिए ये रंग मात्र है। लेकिन एक सनातनी हिन्दू के लिए सिंदूर बहुत ही पवित्र है। जिसका अपमान भगवान के अपमान के बराबर माना जाता है। सिंदूर केवल महिलाओं के लिए नहीं वरन पुरुषों के लिए भी सममानीय है । क्योकि एक स्त्री मांग में सिंदूर भरके अपनी सारी पुरानी पहचान को भूलकर आपकी पहचान के साथ जोड़ देती है। तो ये सब पुरुषों के लिए होता है। इसलिए जब भी आपके हाथों से अगर गलती से सिंदूर गिर जाता है। तो उसे झाड़ू से साफ ना करें ।

क्योकि झाड़ू हर गंदी जगह पर लगानी पड़ती है। आपको तो पता है , सिंदूर हनुमान जी व श्री राम जी को भी प्रिय है। इसलिए झाड़ू सिंदूर पर झाड़ू चलाने से उनका भी अपमान होता है। इसलिए जब भी आपके हाथ से सिंदूर की डिब्बी गिर जाती है। तो एक साफ कपड़े से सिंदूर को साफ करना चाहिए। उस सिंदूर को पीपल के पेड़ के नीचे चढ़ाएँ। ताकी आपको किसी प्रकार के देवीय दोष का सामना ना करना पड़े ।

बात करें सपने की, अगर आप सपने में गिरे हुए सिंदूर को झाड़ू से साफ कर रही होती है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी देने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से अंजाने में किसी का अपमान हो सकता है। जिसका आपको आजीवन पछतावा होगा। इस सपने के बाद आप माता रानी के मंदिर में जाकर माफ़ी मांगे। ताकी आप इस सपने के नकारात्मक प्रभाव से बच सके।

सपने में पति को किसी और की मांग में सिंदूर लगते हुए देखना कैसा होता है?

दोस्तों एक पत्नी ये कभी बरदास नहीं कर सकती की उसके पति का संबंध किसी दूसरी महिला के साथ हो। क्योकि एक पत्नी अपना सब कुछ छोडकर एक पुरुष के साथ रहती है तो उसकी पूरी दुनिया उसका पती होता है। उस समय वह इस प्रकार का दृश्य देखती है तो वो आंतरिक मन से टूट जाती है। उसे लगता है की उसकी पुरी दुनिया ही उजड़ गई । तो महिला इस प्रकार का सदमा बरदास नहीं कर सकती है। बात करते है । सपने की, आप सपने में देखती है, की आपका पती अपने हाथों से किसी दूसरी महिला की मांग भर रहा है। तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की आपको अपने सम्बन्धों में मधुरता लाने की जरूरत है। आप अपने रिसते को शारीरिक संबंध तक ही सीमित न रखें। इस सपने के बाद आप अपने जीवन साथी के साथ प्यार से बात करने की जरूरत है। अगर आप यूं ही लड़ते झगड़ते रहेगे। तो ये सपना एक दिन वास्तविकता में बदल सकता है। वैसे देखें तो पुरुष जिस्म का नहीं प्यार का भूखा होता है। एक बार दिलों जान से प्यार करके तो देखिये ।

सिंदूर लगाने का सही तरीका

शास्त्रों में शिंदूर लगाने का सही तरीका बताया गया है । महिलाए सिंदूर लगते हुए इस बात का ध्यान रखे की सिंदूर की लाइन एकदम सीधी होनी चाहिए। इसके साथ ही सिंदूर हमार्रे माथे के बीचों-बीच लगना चाहिए। अगर आपको माथे का सेंटर पता ना चले तो आपको अपनी ना के को सेंटर मानते हुए उसी सीध में मांग भरणी चाहिए। साइड में सिंदूर भरने से उसका पूर्ण लाभ नहीं होता है। अगर सिंदूर टेढ़ा-मेढा भरा जाता है। जिससे पती जा जीवन अस्त-व्यस्त रहता है।

सिंदूर लगाने से पहले ये जान लें-

दोस्तों हम बात करें सिंदूर लगाने की सिंदूर कैसे लगाए। सिंदूर एक लाल रंग मात्र नहीं है । पती को नहीं बलकी ये पूरे परिवार को प्रभावित करता है। अगर आप एक विवाहित स्त्री है, तो आपको इस बात का ध्यान रंखना चाहिए।

  1. आपको सिंदूर लगाकर उसे बालों में ना छिपाये। क्योकि बालों में छिपाने से आपके पती की सम्मान में इज्जत घटती है। आपके पती को वो मान-सम्मान नहीं मिल पाता है जिसका वो हकदार होता है।
  2. सिंदूर की लाइन टेड़ी-मेडी नहीं होनी चाहिए।
  3. सिंदूर को माथे के बीच सेंटर में लगाना चाहिए जहां से सर के बाल शुरू होते है
  4. जितनी लंबी सिंदूर की लाइन होगी आपके पती को इसका इतना ही बड़ा फल मिलेगा
  5. आप रिस्तेदरों में अपना सिंदूर ना छिपाये इसे गर्व से दिखाये । क्योकि ये आपके साफ चरित्र को दर्शाती है।
  6. हो सके तो आप सूखा सिंदूर लगाए । क्योकि गीरा रेडिमेंट सिदूर ना लगाए।
  7. सिंदूर से श्त्री की शक्तियाँ जागृत होती है।
  8. सिंदूर का कभी भी मजाख ना उढ़ाये।

Top 10 Sindoor brand in India

आज हमने सपने में सिंदूर देखना सपने के बारे में जाना हमने देखना की सपने में सिंदूर देखना साधारण अर्थ में अशुभ संकेत देता है इसके अलावा अविवाहित लडकी को मांग लगाते हुए देखना शुभ संकेत देता है । मित्रों आपको इस आर्टिकल में कोनसा सपना मिला वो हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे भेजें। अगर आपको इस आर्टिकल में अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें । ताकी हम आपको आपके सपने का अर्थ बता सके।

धन्यवाद दोस्तों ।

65 thoughts on “सपने में सिंदूर देखना क्या मतलब है?, गिरना, मांग भरना Sapne Me Sindoor Dekhna Kaisa Hota Hai

    1. आंचना जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके पीहर से कोई खुश खबरी आने वाली है , तो आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है । जबकि आप सपने में खुद की मांग भरते हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।

    2. Mene sapne me ek bde bartan me sindur rkha hua dekha or wo sindur uper tk bhra tha esliy side se thoda thoda gir tha tha to mene uske uper ek dakkan rkh kar usko cover kar diya esa sapna dekha pls matlab btaye

      1. कंचन जी आप सिंदूर को धकन से ढककर उड़ने से रोक देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने पती का खोया हुआ प्यार फिर से पाने में सफल रहोगी। आपके हाथों से जो गलती हो गई है । उसे आपके पती भुला चुके है। आपको भूतकाल को भूलकर वर्तमान में जीने की कौशिश करणी चाहिए।

  1. Mai aaj Apne sapne me khud ko sindur lgye dekhi hu sindur lagane pr mai bhut Sunder lg rhi hu iska kya mtalb hua

    1. दोस्तों विवाहित महिला सपने सपने में अपने मांग में सिंदूर भरते हुए देखती है तो ये सपना उस महिला के लिए अशुभ संकेत माना जाता है । इसके अगर कोई अविवाहित लड़की सपने में खुद को सिंदूर लगाते हुए देखती है तो ये ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मनचाहा वर मिलने वाला है। अगर आपका दोस्तों सपने में आपको सिंदूर लगा रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में वही दोस्त आपका जीवन साथी बन सकता है । दोस्तों सिंदूर लगाना और मांग में सिंदूर भरना दोनों सपने अलग-अलग अर्थ देते है । अगर आप एक विवाहित महिला है और सपने में देखती है की आप सिंदूर लगा रही होती है तो ये सपना आपकी दांपत्य जीवन में प्यार बढ्ने का संकेत देता है अगर आपका पति आपके चेहरे पर सिंदूर लगा रहा है तो इसका अर्थ है की आपका जीवन साथी आपके प्रती वफादार है। हर स्त्री अपने जीवन में एक वफादार पति की कामना करती है ।

    1. बबीता जी आपने सपने में देखा की आपके पति दूसरी महिला के मांग में सिंदूर भर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने पाती का विसवास खोने वाली है तो आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है । आप अपने पति को ज्यादा से ज्यादा प्यार करने की कौशिश करें ताकी वो चाहकर भी आपसे दूर ना हो सकें ।

      अगर कोई पुरुष सपने में अपनी पत्नी के मस्तक पर सिंदूर लगाते हुए देखता है तो ये सपना बहुत ही अच्छा माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भरा होगा। पति -पत्नी के बीच पहले की तुलना में और ज्यादा प्यार बढ़ेगा । तो दोस्तों सपने में मांग में सिंदूर भरना सपने में माथे पर सिंदूर लगाना दोनों सपने अलग-अलग अर्थ देते है ।

  2. Maine sapne mein dekha ki mera fiance mandir se laut ke aata hai, ek thali prasad khreed ke chadane ke baad. Usme ek kit rehti hai jiska use koi upyog nahi hota to use ghar la ke mujhe de deta hai. Usme 4 dibbi rehti hai, ek hanumanji ka gila sindoor, baki ki 3 dibbi mein bolta hai total 9 samagri hai jisko mila ke devi ko chadate hai. Usme se ek mein lal sindoor rehta hai, ek mein chawal aur chawal jitna baarik ki gayi mata ki chunni, last wale ka mujhe yaad nahi. Maine bola ye mere kaam ka hai mein hanuman ki aur mata ki puja karti hu to chada dungi. Is sapne ka matlab kya hai?

    1. आनंदिता जी ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले वाले दिनों में आप पर ईश्वर की कृपा होने वाली है ।

  3. Maine aaj sapne me ke kha ki koe mujhse keh kra hai ki sindur ko माथे से lagana cahiye taki jo samne s dikhe

    1. निवेदिता जी सिंदूर लगाने से आपकी आत्मा अपने पती के प्रति प्रेम बढ़ जाता है ।

  4. मेरी शादी नही हुई है मैने सपने में देखा की कोई नया शादीशुदा जोड़ा पति पत्नी दोनो एक झरने के पास बैठ कर लाल सिंदूर पानी में मिला रहे हैं और खुश हो रहे और पानी नीचे गिरते वक्त लाल हो जाता है इसका का मतलब होता है मैने ये सपना 4:15 ya 4:30 ke beech me dekha tha aaj subah

  5. Maine sapane me dekha ki mere Ghar k samane wali aurat ne apne Ghar k bahar Apane deevar se sataa huaa mitti ka chulha banaya hai aur us culhe me pila vala sindur dala hai .aur aurat ke bachhe usase khel rahe hai .aur yeah sapna Maine subah me 8.00-8.30 baje k bich me dekha hai please Iska Matalab Bataiye

    1. शालू जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी के होड मे अपना अशुभ करने वाले है। तो ये सपना संकेत देता है की आप किसी की होड ना करें। अगर आप किसी को देखकर उसका अनुसरण करते है तो निश्चित ही रिस्तों की हानी होने वाली है । आप प्यरारे रिस्तों को खो सकते है ।

  6. Maine dream me dekha ki me kisi purane mandir me bahar baithi hu,wahan koi pujari mera mang bhasm se bhar raha h,fir akar mere samne mandir k andar khada ho jata h aur koi Devi ya kaun ,pata nahi kaun si ,uske andar se prakat hoti hain ,me dekhti hu fir wo antardhayan ho jati hain,is dream ka kaya matlab ho sakta h?

    1. ये सपना बताता है की आपके लिए शादी का योग कडा है । आप जब भी शादी करे तो पहले घर में पूजा करवा लें ।/ ताकी शादी से संबन्धित दोष दूर हो सकें। अगर आप शादी शुदा है तो आपको घर में धार्मिक आयोजन करना चाहिए।

  7. I’m married. Maine sapne me dekha ki meri mang koi ur ladies bhar rhi hai ur vo widow hai ……please is sapne ka mtlb bta dijiye

    1. नमस्कार प्रिंस जी सपनेमें एक विधवा आपकी मांग भर रही है तो ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है । की आने वाले दिनों में आपको कोई खुश खबरी मिलने वाली है ।

  8. Meri shadi ho gai hai maie sapna dekha ki mai ek shadi shuda aurat ke mang bhar rahi hu apne sindur se aur wo aurat mera mangal sutr bhi mang rahi hai sapne me iska matlab kya hua

    1. ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में भलाई के चकर में आपको कई चीजें खोनी पड़ सकती है ,। तो इस सपने के बाद आपको उतनी ही भलाई करनी चाहिए जितनी सामने वाले को पच जाये।

  9. मैं अविवाहित हूँ और मैंने सपने में अपने सिर पर फूलों का ताज जैसा देखा जो लाल पीले रंग का था फिर वो अचानक से बदल कर सिंदूर बन गया। मेरी मांग में गहरा सिंदूर दिख रहा था। जिसे में आईने में देख रही थी। और मैं खुश भी थी और हैरान भी। इसका क्या मतलब है।प्लीज बताए।

  10. Pandit ji mene sapne me dekha h ki ek aurat Marne wali h sab uske samne bethe h aur wo mere mang me lal sindur laga rhi h …

  11. I’m unmarried…muje sapne dikha k meri maang sindur se poori tarah bhari hui h ..kuch ladkiya muje dekh rahi h …kyuki m unmarried hu toh mai apna sar dho leti taki kisi ko pta na lge k meri maang bhari h . Is sapne ka kya matlab h please btaiye??

    1. नमस्कार इंदु जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है, ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी के बहकावे में आकर अपना ही नुकसान करने वाली है। तो आपको इस सपने के बाद थोड़ा सतर्क और सावधान होने की जरूरत है। आपको कान का कच्चा नहीं होना है। आप किसी भी नतीजे पर पहुँचने से पहले चार बार अवशय ही सोचें।

  12. मैं अविवाहित हूं और मैंने आज सुबह सपने में खुद की भरी हुई मांग आईने में देखा और चेहरे पर मुस्कुराहट है इसका क्या मतलब हो सकता है कृपया बताएं

    1. राम राम साधना जी सपने में आप खुद की मांग भरी हुई देखती और आप वर्तमान समय में अविवाहित है तो स्व्पन शस्त्र के अनुसार ये बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मनचाहा वर मिलने वाला है। अगर आपका दोस्तों सपने में आपको सिंदूर लगा रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में वही दोस्त आपका जीवन साथी बन सकता है ।

  13. Mai sapne me dekh rhi thi Mai apni mag bhr rhi hu hmesa Mai khi bhi jati hu to meri puri mag bhri hoti h iska kya mtlb hai .Mai abhi married nhi hu

    1. नमस्कार अंशिका जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में अगर कोई अविवाहित लड़की सपने में खुद को सिंदूर लगाते हुए देखती है तो ये ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मनचाहा वर मिलने वाला है। अगर आपका दोस्तों सपने में आपको सिंदूर लगा रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में वही दोस्त आपका जीवन साथी बन सकता है ।

  14. Meri shadi nii Hui h mene sapne m apni mng m sindur bhara hua dekha or shyad koi ladka b mere aas pas th bs uska chehra yad nii h

    1. महि जी ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है स्व्पन विज्ञान के ये सपना आपके अंदर शादी की उत्सुकता को दर्शाता है । ये सपना दर्शता है की आप अपनी शादी को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक है

  15. सर मैंने सपने में देखा है कि मेरी मां लाल सिंदूर अपने मांग में लगा रहीं हैं और वो भी रेतीले जगह पर बैठ कर और कोई दो फोटोग्राफर उनकी फोटो भी खींच रहें हैं।
    तों कृपया करके आप हमें इस सपने का मतलब बताए।

    1. अगर आपके पिता बीमार है तो इस सपने के बाद वो जल्द ही ठीक हो जाएगे। इसके साथ ही ये सपना ईश्वरीय कृपया होने का संकेत भी देता है।

  16. Maine sapne mein dekha ki meri sadi ho gayi hai mere mann chahe larke k sath par mein aapne mang mein jitni baar laal sindur se mang bhar kar mirror ke samne aa rahi hu , main dekh Rai hu meri maang khali h.wapas main lal sindur se apni mang bhar rahi wo mirror k samne meri maang khali dukh rahi h…aant mein maine naak se lekar sirr Tak orange sindur lgaya fir vi meri maang khali dukh rahi h mirror mein dekhne k bad ..kehne ka matalab wo lagate he ya tou gayab ho jarhi

    1. नमस्कार सनेहा जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग मै आप सपने में देखती है की आप जब सिंदूर भरकर दर्पण के सामने जाती है तो आपको अपनी मांग खाली नजर आती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपने पती का प्यार नहीं मिलेगा। आप उनकी जिनती ज्यादा कदर करोगी वो आपसे दूर होते चले जाएगे। तो आपको इस सपने के बाद माँ संतोषी के व्रत करने शूर कर देने चाहिए। ताकी आपका उर आपके पती का प्यार बना रहे ।

  17. Hello Maine apne sapne 2 ,3 mahila milkar sindur laga rahi thi par lag hi nhi raha tha or bar bar laga rahi thi halka halka laga sindur iska Matlab Kya hai .or Mai married hh

    1. हैलो स्नेहा जी आप कैसी है । आपने सपने में देखा की आप के साथ कई महिलाए एक साथ मिलकर सिंदूर लगा रही है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई धार्मिय आयोजन होने वाला है।

  18. Me married hu but Maine sapne maa dekha ki meri maaga me sindur koie or bharta he pati k saamne ? Iska Matlab kya

    1. नमस्कार जी आपको इस सपने से डरने की जरूरत नहीं ये आपके और आपके पती के प्यार की मजबूती को दर्शाता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन कोई व्यक्ति आने की कौशिश करेगा लेकिन इससे आपका रिस्ता और ज्यादा मजबूत हो जाएगा

  19. Mene aj sapne m dekha ki meri mang bhari hui hai, mene apne ap ko ek suhagan ki trh dekha, ye sapna subah dekha tha, unki abi tk meri shadi nhi hui eska kya mtlb hai

  20. Maine sapne me sindur ka dabba girte hue dekha lekin jb main jhuki dabba uthane tb meri puri maang bhar gyi.
    Iska kya mtlb h

  21. mene sampey mei dekha mei kahi ghumne jane wali thi aur toilet mei ready ho rahi thi vaha toilet mei apni maang b bar rahi thi toh mere hathon se mere sindhur ki dabbi gir gai.
    eska kya matlb hai sir🥹🙏🏻kuch hi pal mei mene fr sapney mei khud ko mandir mei b dekha shiv ling k aage

  22. मेरी पत्नी ने सपने में देखा की सिंडौरा ( सिंदूर बॉक्स) पी अगरबत्ती जलते हुए और उसके अंदर एक सिंदूर की दबी देखने का क्या मतलब है

  23. Mein ek unmarried girl mane kisi dusri unmarried ldki kiang mein Sundar Lage dekha kya ye subh hai ya ashubh

    1. Mene ajj subha 9 bje sapne mei dekhrhi hu ke sindur se mang bhara hai fir mei ushe pochte hu aur fir Mera engagement ho rha hai iska kya mtlb hai pls bataye ga

  24. Mai sapne me sindoor ka singhora girte huye dekhi hun par use Mai rok Li hun aise sapne ka kya matlab hota hai …….

  25. Mene sapne me dekha mata rani hath me sindur lekar mujhe sada suhagan rahne ka aashirwad de rhi h ye kesa sapna h

  26. maine aaj subah k 8-9 bje k sapne me dekha ki mai kisi bhagwan ke saamne sindur le k hath me khadi hu aur wo sindur upr se gir k mere sarr pe lag gyi aur side k face pe v lg gayi aur mai apne face pe lge sindoor ko poch rhi hu..uskr just turant bd whi pr kisi anjaan insaan ko dekhti hu khada hua…iska mtlb kya jb ki meri shadi v ni hui h abi tk..

    1. पती से संबंधती आपको वो इच्छा पूर्ण होने वाली है, जिसके लिए आप कई बार व्रत भी रख चुकी है।

  27. मैंने सपने मे आधी बाल्टी घी में घुली हुई सिन्दूर देखी इसका क्या मतलब है वैसे मुझपर बहुत सा कर्ज़ है जो मैं दिल से चुकाना चाह पर चूका नहीं पा रहा हूँ

    1. आप जब भी कोई काम करते है उसमे नई मूषिबत आ जाती है। आपड़े सारे प्लान फ़ेल हो जाते है। तो इस सपने के बाद आप जो भी काम करें उससे पहले हनुमान जी मन में ध्यान जरूर करे।

  28. Maine sapne me dekha ki ek chhoti bachi mere pas aati hai jise main jaanti bhi Nhi hu vo mujhe ek sindoor ka packet se kr bolti hai didi mere sindoor laga do maang me or apne bhi laga lo toh main us se kehti hu ki main tumhare laga deti hu apne nhi lagaungi kyunki meri shadi nhi hui hai… Fir main uski mang me thoda sa sindoor aage ki taraf bs laga deti hu…. Is sapne ka kya matlab hai please bta dijiye..

  29. सपने में सिंदूर की छोटी डिब्बी सिंदूर से भरी हुई देखना कैसा होता है। मुझे इतना याद है कि मैं कुछ समान खरीद रही हूं कन्याओं को देने के लिए तो सिंदूर की डिब्बी भी रखी है वो नही खरीदी है बस देखी है

  30. मै एक पुरुष हु। सपने में देखा की एक 5-6 साल की छोटी बच्ची आकर मेरे दोस्तो और मेरे उपर ढेर सारा सिंदूर उडेल दी हस्ते हुए। Ham सब का पुरा चेहरा सिंदूर से भर गया। हमलोग बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। वो बच्ची भी घर की की ही मालूम पड़ती है।
    इसका मतलब क्या है please btaiye

  31. Maine sapne me dekha ki koi insaan jbarjasti mere mathe ke sindoor wali jagah par apna ser rakh ragar rha aur keh rha mujhe apne mathe pe tikal hath se ni iske mathe pe lage sindoor se hi lgana hai wo v hath se ni ser se mere ser pe ragar kar iska kya mtlb hai please btaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top