सपने में आम खाना कैसा होता है? Sapne me aam khate hue dekhna

सपने में आम खाना कैसा होता है? Sapne me aam khana, सपने में खुद को आम खाते देखना, Sapne me khud ko aam khate dekhna -दोस्तों आम को फलों का राजा कहा जाता है। आम का नाम लेते ही हमारी जबान मीठी हो जाती है । और हमारा मन आम खाने को लालायित हो जाता है। आम खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही गुणकारी भी होता है। दोस्तों बात करें सपने की की आम से संबन्धित सपना बहुत से लोगों को आता है। कई लोग तो इस सपने को सामान्य सपना मानकर इगनोर कर देते है। दोस्तों स्व्पन विज्ञान के अनुसार हर सपने का कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है। दोस्तों अगर आप सपने में खुद को आम खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके चलते आने वाले दिनों में आपको ढेर सारी धन-संपदा मिल सकती है। दोस्तो आम खाने से संबंधिति हमे कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है। जैसे सपने में हरा आम खाना,सपने में कच्चा आम खाना, सपने में पक्का हुआ आम खाना, सपने में गर्भवती द्वारा आम खाना, सपने में लाल आम खाना, सपन में बच्चे को आम खाते देखना इस प्रकार बहुत सारे सपने आते है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है-

सपने में आम खाना क्या मतलब ? Sapne me khud ko aam khate dekhna

(स्वप्ने आमभक्षणेन धनप्राप्तिः, आर्थिकदुर्बलता च दूरीकरणं च सूचयति ) अथार्त सपने मेआम से संबन्धित की प्रकार के सपने देखने को मिलते है और हर सपने का अपना अलग अर्थ होता है । दोस्तों हम सपने का सच्चा अर्थ तभी पता कर सकते है जब आपको सपना अच्छी तरह से याद होता है। आप सपने में खुद को आम खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अधिक मात्रा में धन-संपदा मिलने वाली है। और अगर आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर है तो इस सपने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी। अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी विभाग में काम करते है तो आने वाले दिनों में आपको उच्च् पद्ध मिल सकता है। साथ में आपकी तंख्वाह भी बढ़ सकती है। इसके साथ ही ये सपना अपने सपने पूर्ण होने का संकेत देता है। दोस्तों इस सपने में आपको ये स्पष्टता नहीं होती है की आप किस प्रकार का आम खा रहे है ।

सपने में आम खाना Sapne me aam khana

सपने मे पक्का हुआ आम खाना Sapne me paka hua mango dekhna

दोस्तों आपको सपने में एक पक्का हुआ आम दिखाई देता है । आप उस पके हुए आम को हाथ में लेकर उसको चारो और घूमकर देख रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। अगर आप पहले से किसी काम को लेकर परेशान चल रहे है। मेहनत करने के बावजूद भी आपका काम नहीं बन रहा है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका वो कम बन जाएगा जिस काम के लिए आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। इसके अलावा ये सपना आपके द्वारा किए गए कार्यों के सकारात्मक परिणाम मिलने का संकेत भी देता है। आप पक्के हुए आम को अपने साथी  या अपने भाई या बहिन के साथ बांटकर खाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके आपका मन परिवर्तन होने वाला है। आप हर काम में लाभ देखना बंद कर दोगे। क्योकि रिस्तों नातों में प्यार नहीं देखा जाता है।

सपने में आम के पत्ते खाना Sapne me aam ke patte khana

दोस्तों आम के पत्ते जो पशु खाते है इंसान है लेकिन दोस्तों सपनों की दुनिया ही कुछ ऐसी है जिसमे आपको कुछ भी दिखाई दे सकता है। कई लोग सपनो को नहीं मानते लेकिन उनके मानने या ना मानने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। दोस्तों आप सपने में खुद को आम के

स्थान पर आम के पत्ते खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसा ज्ञान मिलने वाला है जिसके आधार पर आप बड़े से बड़े शातिर व्यक्ति को भी हरा सकोगे। आपके अंदर शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार की ताकत आ जाएगी। अगर यही सपना किसी विद्यार्थी को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उसे उच्च शिक्षा प्राप्त होने वाली है। तो इस सपने के बाद आपको सत्यनारायन भगवान को नमन करना चाहिए ताकी आपका सपना और ज्यादा प्रभावी हो सकें ।

सपने में आम की गुठली खाना Sapne me aam ki guthli khana

दोस्तों आपने कहावत तो सुनी होगी की आम के आम गुठली के दाम यानी दोहरा लाभ मिलना या दोनों तरफ से लाभ मिलना। लेकिन दोस्तों हमे पता है की आम की गुठली बहुत ही कड़वी होती है उसी प्रकार अगर आप सपने में खुद को आम की गुठली खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बड़ी असफलता का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते है या आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे होते है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको और ज्यादा असफलता मिलेगी। जिसके चलते हुए आपका बना बनाया काम भी बिगड़ जाएगा । इस सपने के बाद आपकी किस्मत आपका साथ छोडने लगेगी। आज जिस किसी काम को हाथ में लोगे आपको केवल असफलता ही हाथ लगेगी। इसके साथ ही ये सपना गरीबी आने का संकेत भी देता है ।

सपने में अमरस खाना sapne me amras khana

दोस्तों वैसे देखे तो आम रस और अमरस एक जैसे ही है। जब आम के जूस के अंदर दूध मिला दिया जाता है तो इसका स्वाद बदल जाता है जिसे अमरस कहा जाता है। अगर आप एक गुससेल स्वभाव के व्यक्ति है आपको बार-बार गुस्सा आ जाता है तो आपको इस सपने से खुश होना चहहिए। क्योकि इस सपने के बाद आपका दिमाग शांत हो जाएगा। आप इस सपने के बाद आपको लोगों की हर बात बुरा नहीं लगेगी। क्योकि आप्क किसी भी प्रकार की कमी ढूँढने से पहले अपनी कमी दूर करने लग जाओगे। अतः ये सपना खुद में सकारात्मक सुधार को बताता है।

सपने में कच्चा आम खाना Sapne me kacha mango khana

दोस्तों जो आम कच्चे या बाहर से कठोर होते है वो बहुत ज्यादा खट्टे भी होते है। जिनहे साधारण भसा में केरी कहा जाता है। जबकि कई लोग इस प्रकार के आम को कच्चा आम कहते है। नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में कच्चा आम या कैरी खाना कैसा होता है शुभ होता है या अशुभ होता है। सपने में आप खुद को कच्चा आम खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको छोटे-छोटे कई लाभ मिलने वाले है। आप किसी भी छोटे लाभ को ना छोड़ें । कई बार ऐसा होता है की हम बड़े लाभ की प्रपती के लिए छोटे लाभ को छोड़ देते है । अगर आप किसी और को कच्चा आम खाते देखते है तो इसका अर्थ है की आप पर आने वाले संकट टलने वाले है।

अगर आप सपने में खुद को कच्चे आम को पेड़ से तोड़कर खाते हुए देख्त एहिया तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का परिणाम मिलने वाला है। इसके अलावा अगर आप कच्चे आम को तोड़ते हुए देखते है या किसी दूसरे व्यक्ति को कच्चे आम तोड़कर खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी सभी जोजनाएं सफल होने वाली है। इस अपने के बाद आपकी किस्मत बदलने वाली है।

सपने में कच्चा आम खाना Sapne me kacha mango khana

सपने में आम का आचार खाना Sapne me aam ka achar khana

दोस्तों जब भी आचार का नाम आता है तो हमारी जुबान पर हरी मिर्च, नींबू और आम के आचार का नाम आता है। आचार खाने से हमारी पाचन शक्ती में सुधार होता है। क्योकि खट्टा होने के कारण ये हमारे शरीर में कई प्रकार के अमल निर्मित करते है तो की हमारे खाने को पचाने में मदद करते है। दोस्तों सपनों की दुनिया ही कुछ ऐसी है इसमे किसी भी प्रकार के सपने आ सकते है । बहुत से लोगों को आम के अचार से संबन्धित सपने आते है लोग इस सपने को इगनोर कर देते है। ये सपना आपको विपरीत अर्थ देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको पेट से संबधित तकलीफ बढ्ने वाली है। हो सकता है की आपका पेट खराब हो या आपको ऐसी बीमारी हो सकती है जो आपके पूरे पाचनतंत्र को प्रभावित कर दे। इस सपने के बाद आपको इस प्रकार के लक्षण दें तो आप तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लें।

सपने मैं खट्टे आम खाना Sapne me khatta aam khana

नमस्कार दोस्तों हमे पता है की जब आप कच्चे होते है तो वह बहुत खट्टे होते है। सपने में आप देखते है की आप एक आम को अपनी जबान से चखते है तो वह आपको बहुत ज्यादा खट्टे लगते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा परिवर्तन आने वाला है जिसके चलते आप कुछ ही दिनों में अमीर बन जाएंगे। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने घर वालों के ताने सुनने पड़ सकते है। लेकिन आपको बता दूँ की ये ताने आपको एक बार पीड़ा देंगे लेकिन बाद में आपकी पूरी ज़िंदगी संवर जाएगी।

सपने में बन्दर को  आम खाते देखना Sapne me Bandar ko aam khate dekhna

सपने में आप देखते है की एक बंदर दीवार पर बैठकर आम खा रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ऐसा माना जाता है की आने वाले दिनों में आप पर हनुमानजी की कृपा होने वाली है। आपने जो अपने भगवान को अर्पण किया है वो सब कुछ भगवान स्वीकार कर लेंगे। जिसके चलते हुए आप पर भगवान की विशेष कृपा होगी। इसके साथ ही ये सपना सुख संपदा मिलने का संकेत भी देता है। देखते ही देखते इस सपने के बाद आपका सम्पूर्ण जीवन सुखमय बन जाएगा। इस सपने के बाद आपको हनुमानजी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करनी चाहिए ताकी आपके सारे कष्ट दूर हो सकें।

सपने में बन्दर को  आम खाते देखना Sapne me Bandar ko aam khate dekhna

सपने  में मीठे आम खाना Sapne me mitha aam khana

दोस्तों आप सपने में देखते आप आप जब एक आम को खाने के लिए चखते है तो वह बहुत ही मीठा लगता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना खुशियाँ आने का संकेत देता है। दोस्तों अगर आप अविवाहित है और सपने में खुद को मीठे आम खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी मुलाक़ात किसी ऐसे इंसान से होने वाली है जिससे मिलकर आपको जीवन की सभसे बड़ी खुशी मिलेगी। या हम कह सकते है आपको जीवन साथी के रूप में आपका प्यार मिल सकता है।

अगर आप नवविवाहित है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको संतान की बहुत सारे धन के साथ संतान की प्रापती होने वाली है, यानी संतान प्राप्त होते ही आपके किस्मत खुल जाएँगे।

सपने में किसी महिला को आम खाते देखना Sapne me sundar mahila ko aam khate dekhna

दोस्तो आप सपने में देखते है की एक सुंदर महिला आपके सामने आम खा रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता ही की आने वाले दिनों में आपका अहित होने वाला है। जिसके चलते हुए आप किसी की सजिस के शिकार हो सकते है तो इस सपने के बाद आपको पहले की तुलना आमें ज्यादा सतर्क होना पड़ेगा। आप किसी चीज का पीछा करने से पहले आपको चार बार सोचना होगा। वैसे ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है।

इन सपनों को भी जाने…

सपने में आम देखना ।

केला देखना कैसा होता है?

सपने में आलू देखना ।

अंगूर का सपना क्या संकेत देता है?

सपने में नींबू देखना ।

सपने में अमरूद देखना ।

लोकी का सपना क्या संकेत देता है?

सपने में हरी मिर्च देखना क्या मतलब है?

सपने में आम चुसना Sapne me aam chusna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम जानने वाले है सपने में आम चूसना कैसा होता है। शुभ संकेत होता है या अशुभ । आप सपने में खुद को आप चुसते देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार पर बहुत बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है। अगर आप किसी दूसरे इंसान को आम चूसते देखते है तो ये सपना आर्थिक संकट में फसने का संकेत देता है। अगर आपको सपने में एक महिला आम चुसते दिखाइ देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी खतरनाक ठगी के शिकार होने वाले है। जिसके चलते हुए आप अपने ही हाथों से अपना सब कुछ किसी ऐसे इंसान के पीछे गवा देंगे जो आपका नहीं है। तो इस सपने के बाद आपको सतर्क और सचेत हो जाना चाहिए।

सपने में आम का जूस पीना Sapne me aam ka juice pina

दोस्तों हमे पता है की गर्मियों में उचित मात्रा मैं आम का जूस पीना हमारे लिए बहुत अच्छा रहता है । अगर आम की जूस में आप थोड़ा दूध मिला लेते है तो ये आपके लिए बहुत गुणकारी बन जाएगा। खाना खाने के साथ अगर आप आम का जूस पीते है तो आपका खाना अच्छी तरह से पचता है। इसी प्रकार दोस्तों अगर आप सपने में खुद को आम का जूस पीते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप बीमारियों से दूर रहने वाल है। अगर आपको पहले से कोई बीमारी चल रही है तो इस सपने के बाद आपकी वो बीमारी ठीक हो जाएगी। अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को जूस पीते देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको दोहरा लाभ मिलने वाला है।

सपने में आम की कुल्फी खाना

वैसे आम के कई प्रकार के प्रोडक्ट बनते है । तो हम कैसे निर्णय करने की इस सपने का अर्थ क्या होगा। दोस्तों आम की कुल्फी में आम का रस और उसमे ठंडक का भाव भी सामील है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर ऐसे बदलाव आने है। जिसके चलते आप को किसी बात का बुरा नहीं लगेगा। आपको पहले जिन छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आया करता था। इस सपने के बाद आपको गुस्सा आना बंद हो जाएगा। अगर आप अपने साथी के साथ आम की कुल्फी खाते हुए देखते है तो इसका है की आपको अपने साथी का प्यार मिलने वाला है। पहले जो आपका साथी आपको फोरमलिटी और स्वार्थ के लिए प्यार करता था। इस सपने के बाद आपको निस्वार्थ भाव से प्रेम करने लग जाएगा।

सपने में बच्चे को आम खाते देखना Sapne me bahche ko aam khate dekhna

आप सपने में किसी बच्चे को आम खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आप अपने परिवार के लिए कुछ ऐसा करेगे जिससे आपके परिवार में आपका रिकॉर्ड बन जाएगा। आने वाले दिनों में आप अपने परिवार को वो खुशी देने में काबिल हो पाएगे। जिस खुशी के लिए हर परिवार तरसता है। इस प्रकार ये सपना परिवार के अच्छे ले लालन पालन का संकेत देता है। अगर इस सपने से पहेल आप के मन में आपके परिवार के लिए बहुत कुच्छ करने की इच्छा होती है तो इस सपने के बाद आप उन सभी इच्छाओं को पूर्ण कर पाएंगे । जिसे आप चाहते है।

सपने में बच्चे को आम खाते देखना Sapne me bahche ko aam khate dekhna

सपने में सड़ा हुआ आम खाना Sapne me sada hua aam khana

Eating rusted mango in dream meaning-आप सपने में में एक आम चीरते है और जब आप खाने की के लिए अपने मुंह की तरफ लेकर जाते है तो आपको पता चलता है की आम में बदबू आ रहे है । आप सड़ा हुआ है तो ऐसा सपना हमारे लिए नकारात्मक संकेत देता है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान होने वाला है। अगर आप एक व्यापारी है तो इस सपने क बाद आपको कुछ समय तक अपना धन इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए । क्योकि इस सपने के दौरान आप धन इन्वेस्ट कर देते है तो आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही ये सपना तंख्वाह में कटोती, बॉस की डांट, संतान सुख की कमी इत्यादी समस्या से गुजरना पड़ सकता है ।

सपने में बहुत सरे आम खाना Sapne me bahut sare aam khana

एक विजिटर का सपना- प्रणाम सर मेरा नाज नीरज गौड़ है। में बिहार के मुंगेर का रहने वाला हूँ। में पिसे से एक शिक्षक हूँ। लोग भले ज्योतिष विज्ञान और हमारे शास्त्रों को ना माने इससे मेरे को कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारे शास्त्रों को वही लोग नही मांनते है जिनहोने इन शास्त्रों को पढ़ा नहीं है। शास्त्रों को न मानने वाला एक बार अगर इन शास्त्रों को पढ़ लेता है तो वो इन शास्त्रों की सच्चाई मानने को मजबूर हो जाएगा। क्योकि इन श्स्त्रो में जीवन की सछाई छूपी है। विज्ञान में बहुत सारे अपवाद हो सकते है लेकिन इसमे स्पस्था है। की अगर आपने इस धरती पर जन्म लिया है तो आपको माना ही होगा। आज तक कोई ऐसा अपवाद नहीं हुआ की जिसने जन्म लिया और वह आज तक मरा नहीं।

माफी चाहता हाँ सर मर को अपने सपने के बारे में जानने चाहता था और में अपना ज्ञान पेलने लगा। सर कई बार दिल की बात निकल ही जाती है। क्योकि आजकल के बच्चे हमारे ग्रन्थों को नकारते है। सर मेरे को इस बात का दुःख नहीं है की वो हमारे ग्रन्थों को नकारते है। हमे दुःख ईस बात का है वो हमारे ग्रन्थों को बिना पढे ही गलत बताने लग जाते है। अगर एक बार पढ़ लेते है तो ये कन्फ़्युशन दूर हो जाएगी। सर हमे पता है की किसी व्यक्ति अंदर दयालुता, मानवता, और धर्म के गुण तभी आते है जब वह धार्मिकता से जुड़ता है। बिना धार्मिकता से जुड़ा व्यक्ति समाज का विकास नहीं कर सकता है।

कल रविवार था इसलिए में रामायण की चोपाइयाँ पढ़ रहा था। पढ़ते-पढ़ते मेरे को पता भी नहीं चला की कब मेरी आँख लग गई । में सोफ़े पर बैठे-बैठे ही सो गया। तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है। जिसमे में देखता हूँ की में किसी अंजान जगह गया हुआ हूँ । मेरे चारों तरफ बहुत से आम पड़े है । में आप खाने के लिए बैठा तो मेंने लगभग पाँच किलो आम खा लिए । लेकिन वाटविकता आमें में दो आम से ज्यादा नहीं खा सकता हूँ । तो इस सपने का क्या अर्थ है । कृपा करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये ।

Ans-नमस्कार नीरज जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है की आपने एक साथ बहुत सारे आम खा लिए है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी सारी परेशानियाँ एक साथ दूर होने वाली है। अगर वर्तमान समय में आपके परिजन आपसे नाराज है तो कुछ ही समय में वो परिजन आपसे राजी हो जाएँगे। तो नीरज जी आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।

सपने में आम की सब्जी खाना Sapne me aam ki sabji khana

आप सपने मे देखते है की आप आम की सब्जी खा रहे होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे लोगों के साथ समय बिताना पड़ सकता है जिसे आप बिलकुल पसंद नहीं करते है।या हम कह सकते है की आपने वाले दिनों में आपको ऐसे व्यक्ति को झेलना पड़ेगा जिससे आपकी दुश्मनी है या जिसने आपके साथ धोका किया हुआ है। जैसे तलाक सुदा या पत्नी-पती,धोकेबाज़ मित्र, बेवफा प्यार या खडुस बॉस आदि ।

सपने में बिखरी को आम खाते हुए देखना

सपने में आप देखते है की आपके सामने एक गंदा सा बिखरी आम खा रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है क ई आने वाले दिनों में आप दुनिया से खफा रहें लग जाएगे। आप बिना किसी कारण बहुत से लोग से नफरत करने लग जाएँगे। आपको पता है की उसने मेरा कुछ नहीं बिगड़ा है उसे पसंद नहीं करते । यही नापसंदगी आपकी दुश्मनी में बदल जाएगी। और आपको इसका एहसास तक नहीं होगा। इस सपने के बाद एक बार अवशय सोचें की आपका वास्तविक दुश्मन कौन है। आप जिसको अपना दुश्मन मान रहे है उसने आपका क्या बिगड़ा है।

सपने में आम और चावल खाना Sapne me aam aur chawal khana

आप सपने में खुद को चावल और आम का जूस मिलकर खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बाहर आपके कुल देवता मेहरबान होने वाले है। जिसके चलते आपको ऐसी जगह से खुशी मिल सकती है। जहां से आपको बिलकुल भी उम्मीद नहीं है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपके घर में कोई ऐसा मौका होगा जिसके चलते हुए घर में पाठ-पूजा और दावत हो सकती है। यानी आपके घर में खुशियों का महोल होगा ।

सपने में आम खाते समय शर्ट पर गिरना Sapne aam ka jus kapdon par girna ‘

दोस्तों आम ऐसा फल है जिसे खाने के लिए बहुत धेरै की आवशकता है । अगर आप इसे जल्दी। जल्दी खाने की कौशिश करते है तो आपके कपड़े खराब हो सकते है। अगर आप इसे बिना चीरे सीधे ही खाने के कौशिस करते है तो निश्चित ही आपके कपड़ों पर आमरस गिरेगा। दोस्तों आप सपने में देखते है की आप आम खा रहे होते है तभी आधा खाया हुआ आम आपके हाथों से फिसल जाता है जिससे आपके नए कपड़े गंदे हो जाते है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में अधिक पाने के लालच में आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। तो इस सपने के बाद आप् ज्यादा लालच ना करें। अगर आपको कोई लुभावनेपन के सपने दिखाता है तो आप उससे रहें। नहीं तो आने वाले दिनों आप वह धन भी खो देंगे जो वर्तमान समय में आपके पास है।

सपने में आम तोड़कर खाना Sapne me aam todkar khana

आप सपने में खुद को एक पेड़ पर चढ़ते हौए देखते है। आप सपने में एक पेड़ पर चढ़कर एक आम को तोड़कर एक डाल पर बैठकर खा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत या अपने परिश्रम का परिणाम शीघ्र ही मिलने वाला है। यदि आप किसी कार्य में लंबे समय से लगे हुए है या आप किसी कार्य को जी जान से कर रहे है फिर भी आपको अपने कार्य का फाइदा नहीं मिल रहा तो उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी योजना सफल होने वाली है। इसके साथ ही ये सपना खतरों से खेलने का भी देता है की आपके अंदर ऐसी हिम्मत है की आप कठीण से कठीण काम को भी अपने हाथ में ले लेते है। आप ये परवाह नहीं करते है की आप कर पाएंगे या नहीं। आपकी यही आदत आपको एक दिन सफलता के शिखर पर पहुंचा देगी।

सपने में आम तोड़कर खाना Sapne me aam todkar khana

सपने में सल्लाद के रूप में आम खाना Sapne mein salad ke roop me aam khana

दोस्तों हमे पता है की आम सल्लाद के रूप में नहीं खाया जाता है। सलाद के रूप में खीरा, ककड़ी, टमाटर, प्याज आदि खाये जाते है। लेकिन सपनों की दुनिया ही कुछ ऐसी है जिसमे हमे कुछ भी दिखाई दे सकता है। आप सपने में देखते है की आपके सामने प्याज टमाटर के साथ आम का सलाद पड़ा है। आप आम के सलाद को बड़े शोक से खा रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक मदद मिलने वाली है,

सपने में परिजन को आम खाते देखना Sapne me parijan ko aam khate dekhna

सपने में आप अपने परिजन को आम खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिजनों आपके रूठे हुए परिजन फिर से आजी होने वाले है। अगर वर्तमान समय में आपके परिजन आपके साथ खुश है तो इस सपने के बाद आपके परिजन आपसे और ज्यादा खुश हो जाएगे। अगर आप अपने परियाज्न को अपने हाथों से आम खिला रहे है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने परिजनों का प्यार मिलने वाला है।

सपने में मृत व्यक्ति को आम खाते हुए देखना

नमसकार दोस्तों हमे बहुत बार मृत लोग सपने में दिखाइ देते है। ज्सिके बाद हम सदमे में पहुँच जाते है। क्योकि हमे जितना डर जीवित व्यक्तियों का नहीं लगता उतना ज्यादा डर मृत्न व्यक्तियों का लगता है। जबकि वो हमारा कुछ नहीं बिगड़ते है । सपने में आप मृत व्यक्ति को आम खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में सोने की चीज गुम हो सकती है। अगर मृत व्यक्ति आपसे आम मांगकर खाता है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में गरीबी आएगी । हो सकता है की आपको भूखमरी का भी सामना करना पड़ सकता है।

सपने में पीले आम खाना Sapne me pila aam khana

सपने में आप खुद को पीला आम खाते देते देखते है या सपने में आप खुस को पक्का हुआ आम खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए आर्थिक रूप से शुभ सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा। अगर आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिल रहा है तो इस सपने के बाद आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने लगेगा। इसके साथ ही यह सपना आपके परिपक्व होने का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आप परिपक्व हो जाएगे। वरमान समय मैं जो बचपना है वो खतम हो जाएगा।

सपने में गर्भवती महिला को आम खाते देखना Sapne me garbhwati mahila dwara aam khana

अगर आप एक गर्भवती महिला है और सपने में वह खुद को आम खाते हुए देखती है तो ये सपना उस महिला के लिए इंजतार का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको इंतजार करना पड़ेगा । हो सकता है की आपको बेबी होने में देरी हो जाये । अगर आप किसी काम के लिए आप इंतजार कर रहे है तो वापकी इंतजार की धड़ी छोटी होने वाली है। अगर आप सपने में किसी गर्भवती महिला को आम खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर की ख्वाहिस बढ्ने वाली है। हो सकता है की आने आपको ऐसी जगह पैसे खर्च करना पड़े जिस जगह पैसे लगाना व्यर्थ हो।

सपने में लाल आम खाना Sapne me lal aam khana

दोस्तों लाल आम भी होते है। अगर आप सपने  में खुस को लाल रंग के सेब खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है की आने वाले दिनों में गुस्से के कारण आपका बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बुरे दिन देखने पड़ सकते है। तो इस सपने के बाद आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा।


 लाल आम खाना Sapne me lal aam khana

सपने में अंबिका आम देखना Sapne me baingni aam dekhna

अंबिका और आम्रपालिका आम की किस्म है ये छोटे आकार के आम होते है जिंनका रंग साधारणतय बैंगनी होता है। इसकी पेड़ का आकार बहुत ही कम होय है ये केंदरिया उपोषण बागवानी संस्थान द्वारा विकसित की गई प्रजाति है। ये सुंदर फूलों के द्वारा आपका मन मोह लेती है। अरुणिका किस्म का फल बेहद मिठास भरा होता है। साथ ही विटामिन एक एक अदितिक्त कई कैंसर रोधी तत्वों  जैसे मांगिफेरिन और ल्यूपेऑल से भरपूर होते है । इस किस्म का फल काफी टिकाऊ और खास होता है। दोस्तों आप सपने में नई किस्म का आम खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके आपके जीवन  में वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ्ने वाला है।, इसके साथ ही आपके ज्ञान में बहुत बड़ी बढ़ोतरी होने वाली है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आप बहुत बड़ा नाम कमाने वाले है।

इस विडियो को भी देख सकते है – लिंक– अगर इस video से Saroj Astro को आपत्ती है तो आप हमे कमेंट कर सर सकते है । हम आपका विडियो जल्द ही हटा देंगे-

ये विडियो youtube chenal saroj astro से लिया गया है – लिंक

नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में आम खाना कैसा होता है सपने के बारे में जाना । हमने देखा की सपने में आप खाना एक शुभ संकेत देता है इसके अलावा सपने में सड़ा हुआ आम खाना अशुभ संकेत देता है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में आम खाना कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी या आपको इस पोस्ट में आम खाने से संबन्धित सपना मिला तो इस आर्टिकल की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें ताकी आपके दोस्त भी आपके सपने का सही अर्थ जान सकें। अगर आपको इस आर्टिकल में आम खाने से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें ताकी हम आपके सपने का अर्थ बता सके।

धनन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top