Sapne mein https://www.sapnemein.com/ सपनों का अर्थ और मतलब Mon, 14 Apr 2025 01:49:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.sapnemein.com/wp-content/uploads/2023/04/cropped-cropped-cropped-सपने-में-ऊंटों-का-झुंड-देखना-कैसा-होता-है-1-32x32.jpg Sapne mein https://www.sapnemein.com/ 32 32 किसी को परमानेंट भूलाने का तरीका (कोई ट्रिक नहीं )kisi ko bhulane ka tarika https://www.sapnemein.com/kisi-ko-bhulane-ka-tarika/ https://www.sapnemein.com/kisi-ko-bhulane-ka-tarika/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:19:05 +0000 https://www.sapnemein.com/?p=15906 कि हम किसी को भूलना तो चाहते हैं, हम चाहते हैं कि वह इंसान हमे याद न आये । हम की हम उस इंसान को अपने दिलों दिमाग से पूर्ण रूप से निकाल दें ,लेकिन फिर भी वह चीज या वह इनशान हमारे ऊपर छाया रहता है।  नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com […]

The post किसी को परमानेंट भूलाने का तरीका (कोई ट्रिक नहीं )kisi ko bhulane ka tarika appeared first on Sapne mein.

]]>
कि हम किसी को भूलना तो चाहते हैं, हम चाहते हैं कि वह इंसान हमे याद न आये । हम की हम उस इंसान को अपने दिलों दिमाग से पूर्ण रूप से निकाल दें ,लेकिन फिर भी वह

चीज या वह इनशान हमारे ऊपर छाया रहता है।  नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में , आज हम बात करने वाले है । की हम किसी इंसान या किसी घटना को पूर्ण रूप से कैसे भूल सकते हैkisi ko bhulane ka tarika

अगर आप किसी से नफरत करते थे या किसी से प्यार करते थे । उसे आप बिलकुल पसंद नहीं करते है। आप उसे भूलाकर एक नई शुरुआत करना चाहते है । आप लाख कौसिश करते है , इतनी कौशिश करने के बाद भी आप नाकामयाब रहते है। आप जिस व्यक्ति को भूलने की कौशिश करते है वो उतना ही ज्यादा याद आता है। हम जितनी ज्यादा कौशिश करेंगे , वो हमे और ज्यादा याद आयेगा। उसकी याद हमारे दिमाग में हर समय चलती रहेगी । तो हम ऐसा क्या करें की उसे भूल जाये। बहुत से लोग तो ऐसे होते है, की जिस व्यक्ति को भूलाना चाहते है। उनकी याद से जुड़ी हुई सभी चीजों को जला देते है या नस्ट कर देते है। जिससे उनके दिल को कुछ समय के लिए तसली मिल जाती है। लेकिन जैसे ही अंदर की आग शांत हुई ।

किसी को परमानेंट भूलाने का तरीका (कोई ट्रिक नहीं )kisi ko bhulane ka tarika

फिर से उसी की याद आने लग जाती है। जबकि कई लोग किसी घटना या किसी इंसान को भूलने के के लिए शराब का सहारा लेते है । शराब में भी वही बात है, की जैसे ही शराब का नशा उतरता है फिर से उसी की याद आने लग जाती है। हम आपको इस विडियो में यही समझने की कौशिश कर रहे है की किसी को पूर्ण रूप से भूलने का ये सही तरीका नहीं है।  हम किसी को जितना ज्यादा भूलने की कौशिश करते है वो उतना ही ज्यादा याद आता है , न चाहते हुए भी बार बार उसी की याद आती है।   कई लोग भगवान से शिकायत करते है, हे भगवान आपने पुरानी यादों को भूलने के लिए डिलीट बटन क्यों नहीं दिया ।

कई लोग साइक्लोजी डॉक्टर के पास जाते है, दवा खाते है लेकिन उससे भी सम्पूर्ण इलाज संभव नहीं हो पाता है। अगर हमे मुखय बीमारी का इलाज करना है तो हमे उस बीमारी की जड़ तक जाना पड़ेगा। क्योकि कोई बीमारी तभी ठीक हो पाती है जब उस बीमारी की जड़ का पता चले। जब तक उस बीमारी का बेसिक क्लियर नहीं होगा तब तक कोई इलाज नहीं होगा।  अगर हम किसी इंसान को देखना नहीं

चाहते जिस इंसान ने  हमारे साथ कुछ बुरा किया हो कुछ गलत किया हो।  अब वह इंसान जो भी रह हो,  आपका बॉयफ्रेंड रहा , आपकी गर्लफ्रेंड रहा हो, रही हो।  आपका पती

वाइफ, कोई भी इंसान रहा हो।  आपका दोस्त रहो । जब उसने हमारे साथ गलत किया।  तो एक गलत इंसान के साथ या फिर मतलबी इंसान के साथ रहने का तो मतलबी नहीं है । तो इससे तो अच्छा है । कि हम उसको भूले, अब बोलने के लिए क्या है । उसको उस इनशान को माफ करना पड़ेगा । अगर आप किसी भी इंसान को अपडेट करना चाहते हैं ,तो सबसे पहले आपको उस इंसान को माफ करना पड़ेगा। आप सोचते है की उसे बिना माफ किए बिना भी हम उसे भूलकर आगे बढ़ जाये तो ये नहीं होगा।

हम चाहते है की हम जिस इंसान को भूलना चाहते है उसके प्रति हमारे दिल में नफरत या प्यार बना रहे और हम भूल जाए। ये कभी नहीं होगा। किसी ने हमारे साथ गलत किया है । और आप कहते है हम उसे माफी देदे । तो ऐसे मे हमारे दिल में उसके प्रति और ज्यादा नफरत भर जाएगी। जिससे हम उसे भूलने की जगह और ज्यादा याद करने लग जाते है। जब तक हम किसी को प्यार करना या नफरत करना नहीं छोड़ेगे या उसे माफ नहीं करेंगे । तब तक हम उस व्यक्ति को नहीं भूल पाएंगे।

आप ये काम मेरे कहने पर न करें। आप एक बार ऐसा करके देखिये। में गारंटी के साथ कहता हूँ। की निश्चित ही आपके मन को शांती का नुभाव होगा । आप मन में विसवास रखते हुए आगे बढ़े। आपके साथ जो भी हुआ है उसे भगवान की मर्जी मानकर आगे बढ़े। आप उसके प्रति अपने दिल में नफरत ना रखे। आप ये विसवास रखें की ऊपर वाले के घर में देर है अंधेर नहीं। ऊपर वाले की अदालत में कोई रिस्वत नहीं चलती। एक ना एक दिन उसे भी अपने कर्मों की सजा मिलेगी। हा ये अलग बात है की कर बार कामों को सजा मिलने में थोड़ा समय लग जाता है। जब ऊपर वाले की लाठी पड़ती है । तो उसमे किसी प्रकार की आवाज नहीं होता है। लेकिन वह लाठी इनशाफ एकदम सही करती है। अगर आपके साथ किसी ने गलत किया है। निश्चित ही उसे अपने कर्मों की सजा मिलेगा।

जैसे अगर आपको किसी लड़की ने धोका दे दिया। आप पहले उस लड़की से बहुत ज्यादा प्यार करते थे। अब आप उस लड़की से बहुत ज्यादा नफरत करने लग गए है। हमे पता है उस लड़की ने मेरे साथ गलत किया है। जबकि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। हम उसके बारे में दिन रात सोचते रहते है। वह अपना करियर चुनकर चली गई। आपको अपनी गलतियों का एहसास हो रहा है। आप भी उससे नफरत के चलते अपने केरियर पर ध्यान देने लग जाते है। लेकिन आप उससे नफरत करने के बावजूद भी दिमाग से निकाल नहीं पा रहे है। हमने उस इंसान को कैई सालों से अपने दिलों दिमाग में जमा करके रखा है। तो वो एक साथ कैसे दूर हो सकता है ।

इसको भूलने का एक ही तरीका है की आप उस इनशान को माफ कर दें, जिसने आपके साथ बुरा किया हो। ऐसा कहते है की आपके बदन में आग सी लग जाती है।आ इसे ऐसे हो सकता है की गलती सामने वाले की हो और हम उसे माफ कर दें। तो दोस्तों इसका यही एक उपाय है। आपको उस इंसान को माफ करना पड़ेगा । दिल में ऐसा मानना पड़ेगा की वह इंसान नासमझ था। अगर आप चाहते है की मेरे दिल में उसके प्रति प्यार या नफरत बनी रहे। में उसे कौसता रहूँ और बाहर से उसे भूल जाउ, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता । 

कहने का अर्थ है की अगर आपको किसी को भूलना है तो खुद को बड़ा दिल दिखलाते हुए सामने वाले को माफ करना होगा। तभी आप उसे भुला पाएंगे। हो सके तो अपने आपको अकेला ना छोड़ें।  

दोस्तों अगर आपके जीवन में ईसीए प्रकार की कोई समस्या है तो आप हमे comment box में अपनी समस्या लिखकर भेजें। जल्द ही हम उस विषय पर post लेकर आएंगे। तो दोस्तों मिलते है अगली post में एक नए टोपिक के साथ। तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत , ध्नयवाद दोस्तों।kisi ko bhulane ka tarika

किसी को भी भुला देने वाला विडियो! Motivational Video for Forgetting Someone you Loved: Breakup Video

How to forget someone you loved? How to move on after break up? How to forget someone after breakup? किसी को भूलने का तरीका

#peopleskills#strongpersonality#depression#attachment#relationship#peopleskills#mindset#depression#love#loneliness#maturity#anxietyrelief#lifeadvice#strongpersonality#truelove#breakup#people

जीवन में सुख दुख का समय बराबर होता है, तो दुख का समय लंबा क्यों लगता है 

The post किसी को परमानेंट भूलाने का तरीका (कोई ट्रिक नहीं )kisi ko bhulane ka tarika appeared first on Sapne mein.

]]>
https://www.sapnemein.com/kisi-ko-bhulane-ka-tarika/feed/ 0
जीवन में सुख दुख का समय बराबर होता है, तो दुख का समय लंबा क्यों लगता है ? https://www.sapnemein.com/%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%ac-%e0%a4%b9%e0%a5%8b/ https://www.sapnemein.com/%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%ac-%e0%a4%b9%e0%a5%8b/#respond Sun, 13 Apr 2025 01:50:42 +0000 https://www.sapnemein.com/?p=15902 दोस्तों आज के समय हर कोई दुखी है। जिसे पूछो वही कहता है । की मेरे जीवन में जीतने संकट है उतने किसी के जीवन में नहीं है। कोई दूसरों से दुखी है तो कोई खुद से दुखी है। वैसे दुख और सुख की कोई बड़ी परिषभा नहीं है। जो आदमी संतुष्ट है वह खुश […]

The post जीवन में सुख दुख का समय बराबर होता है, तो दुख का समय लंबा क्यों लगता है ? appeared first on Sapne mein.

]]>
दोस्तों आज के समय हर कोई दुखी है। जिसे पूछो वही कहता है । की मेरे जीवन में जीतने संकट है उतने किसी के जीवन में नहीं है। कोई दूसरों से दुखी है तो कोई खुद से दुखी है। वैसे दुख और सुख की कोई बड़ी परिषभा नहीं है। जो आदमी संतुष्ट है वह खुश है और जो इनशान असंतुष्ट है वो दुखी है। दोस्तों जब व्यक्ति में दुख की घड़ी आती है तो वो घड़ी बहुत ज्यादा लंबी लगती है। दुख के दिन बहुत धीरे धीरे चलते चलते है। जैसे समय की घड़ी अटक गई हो। इसके विपरीत हमारे जीवन में सुख का समय बहुत ही छोटा होता है। सुख का समय आया और कुछ ही दिनों में फिर से दुख आ जाता है।

दोस्तो जिस प्रकर दिन और रात का समय बराबर होता है उसी प्रकार सुख और दुख का समय बराबर ही होता है। हम सुख के समय को समझ नहीं पाते है, हम सुख के समय को जाया कर देते है। इसलिए हमे सुख का समय छोटा लगता है। जबकि दुख के समय में हमारा ध्यान केवल दुख मात्र पर ही टीका रहता है। हमारा ध्यान इधर उधर नहीं भटकता है। जिसके कारण हमे दुख की घड़ी लंबी लगती है। हम दुख के समय में पूरा ध्यान दुख पर ही लगाते है। हमारा ध्यान इधर उधर नहीं जाता है।

जीवन में सुख दुख का समय बराबर होता है, तो दुख का समय लंबा क्यों लगता है ?

जब हमारा दुख का समय होता है तो हम उस समय लोगों से दुख को देखकर अपने आपको दुखी रखते है। हम हमारे सुख की तरफ ध्यान न देकर लोगों की ध्यान देते है। जिसके कारण हमारे पास सुख भोगने का समय है वो खराब हो जाता है। कई बार तो हम ऐसा करते है की जब हमारा दुख का समय चलता है तो हम दुखी होते है । जबकि उसके बाद हमारा सुख का समय आता है । तो हम अपने पुराने दुखों को याद करके दुखी हो जाते है।

तो हमारे मन में श्वाल आता है की हम सूख और दुख का सम्पूर्ण आनंद कैसे लें। दोस्तों अगर आपको सम्पूर्ण सुख का आनंद लेना चाहते है । तो आपको ना तो भूतकाल में जीना है और ना ही भविष्य काल में। आपको तो मात्र केवल वर्तमान में जीना होगा। यानी जब आपको खुशी का मौका मिले तो आप उस खुशी का भरपूर लाभ उठाएँ। और दुख के समय में भी छोटी छोटी खुशियों की तलाशने की कौशिश करें ।

कई लोग कहेंगे की सुख और दुख का समय बराबर नहीं होता ये सब बकवास है तो उनको एक उदाहरण देना चाहता हूँ। सुबह सुबह जब आपको लेट्रिन आती है तो उसी समय अगर पहले से कोई लेट्रिन में बैठा है तो , तो उसके लिए वो सुख का समय है और जो बाहर पेट पकड़कर बैठा है, और अपनी  बारी का इंतजार कर रहा है।

दोस्तो अब दोनों इन्सानों का मानसिक समय अलग अलग चलेगा। जबकि भौतिक समय एक ही रहेगा। बाहर वाला आवाज लगा रहा है। की भाई जलदी आ , बहुत तेजी से लगी है। अंदर वाला कहता है की बस पाँच मिंट में आया। दोस्तों अब ये पाँच मिंट अंदर बैठे इंसान के लिए दो मिंट के बराबर लगती है। जबकि यही पाँच मिंट बाहर बैठे इंसान को 20 मिंट के बराबर लगती है। जबकि घड़ी के हिसाब से दोनों का पाँच मिंट बराबर है । जबकि शारीरिका और मानसिक परिस्थिती के अनुसार दोनों को यही समय अलग अलग महसूस हो रहा है। कहने का अर्थ है सुख का समय छोटा मालूम होता है जबकि दुख का समय लंबा मालूम होता है।

तो दोस्तों वर्तमान समय में आपके दिन कैसे चल रहे है,कमेंट करके बताएं। अगर आपको कोई दुख नहीं है। तो इसका अर्थ है की आपके सुख के दिन चल रहे है। आपको खुशियों को तलाशने की जरूरत है। आप छोटी छोटी खुशियों का मजा लेने की कौशिश करें। तो दोस्तों मिलते है अगली post में एक नए टोपिक के साथ, तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत दोस्तों।जीवन में दुखों का अंत कब होगा

मधुमक्खी का सपना देखना Bee dreaming

The post जीवन में सुख दुख का समय बराबर होता है, तो दुख का समय लंबा क्यों लगता है ? appeared first on Sapne mein.

]]>
https://www.sapnemein.com/%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%ac-%e0%a4%b9%e0%a5%8b/feed/ 0
Patel Travels Contact Number (100 Patel travels office ), All india patel travels Mobile Number https://www.sapnemein.com/patel-travels-contact-number/ https://www.sapnemein.com/patel-travels-contact-number/#respond Thu, 10 Apr 2025 17:24:07 +0000 https://www.sapnemein.com/?p=15772 पटेल ट्रैवल्स संपर्क नंबर, पटेल ट्रैवल्स फ़ोन नंबर, पटेल ट्रैवल्स मोबाइल नंबर-फ़ोन नंबर और भी बहुत कुछ यहाँ दिया गया है। पटेल ट्रैवल्स संपर्क जानकारी, फ़ोन और अन्य जानकारी यहाँ दी गई है। पटेल टूर्स एंड ट्रैवल्स भारत की सबसे बड़ी टूर एंड ट्रैवल कंपनियों में से एक है, और केवल गुजरात, महाराष्ट्र और भारत […]

The post Patel Travels Contact Number (100 Patel travels office ), All india patel travels Mobile Number appeared first on Sapne mein.

]]>
पटेल ट्रैवल्स संपर्क नंबर, पटेल ट्रैवल्स फ़ोन नंबर, पटेल ट्रैवल्स मोबाइल नंबर-फ़ोन नंबर और भी बहुत कुछ यहाँ दिया गया है। पटेल ट्रैवल्स संपर्क जानकारी, फ़ोन और अन्य जानकारी यहाँ दी गई है। पटेल टूर्स एंड ट्रैवल्स भारत की सबसे बड़ी टूर एंड ट्रैवल कंपनियों में से एक है, और केवल गुजरात, महाराष्ट्र और भारत के अन्य हिस्सों में अपनी सेवाएँ प्रदान करती है। कंपनी मुंबई, अहमदाबाद, राजकोट, पुणे, बड़ौदा (वडोदरा), भुज, जामनगर, गांधीधाम और कई अन्य शहरों में स्थित है। ऐसी कई वेबसाइट हैं जहाँ आप सेवा प्रदाताओं से सबसे उचित कीमतों पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। कुछ बस टिकट बुकिंग पर भारी कैशबैक देते हैं।

हमारी टीम ने पटेल ट्रैवल्स के संपर्क विवरणों की पूरी सूची तैयार की है जैसे उनका टेलीफोन नंबर, कार्यालय का पता, टोल फ्री हॉटलाइन और शिकायत नंबर। कृपया इस सूची को देखें ताकि आप हमारे ग्राहक सहायता संपर्क को बढ़ा सकें।

Patel travels Rajkot contact number, Patel Tours and Travels Head Office Contact Number, Office Address, Complaint Number 

OfficePhone number
Patel travel helpline number09228009330 and 09974378888
Patel travels for route related patel bus inquiry07926576492 and 09925244252
Head office / headquarters mobile number+91 9925244285, 9925244252, 992524425
Head office / headquarters phone number079-26575367, 26577811, 26576492

Patel travels head office address

8, श्रॉफ चेम्बर्स, पालडी, अहमदाबाद, गुजरात, भारत

Patel travels address by google map

———————–

Patel Travels  Email Address

info@pateltoursandtravels.com

Patel travels official website

Pateltoursandtravels.Com

Find contact number by social media

फेसबुक से संपर्क नंबर प्राप्त करें

ट्विटर से संपर्क नंबर प्राप्त करें

इंस्टाग्राम से संपर्क नंबर प्राप्त करें

यूट्यूब से संपर्क नंबर प्राप्त करें

आधिकारिक वेबसाइट से संपर्क नंबर प्राप्त करें

लिंक से संपर्क नंबर प्राप्त करें

आईओएस ऐप से संपर्क नंबर प्राप्त करें

पटेल ट्रैवल्स के लिए संपर्क नंबर के लिए ऐप प्राप्त करें

Patel Tours And Travels Various Offices in Gujarat

Patel Travels Contact Number

Bapunagar Ahamdabad office address and contact number

बापू नगर अहमदाबाद, गुजरात का एक प्रसिद्ध इलाका है। इस इलाके का नाम आध्यात्मिक नेता बापूजी महाराज के नाम पर रखा गया है। यह इलाका शहर के एक लोकप्रिय आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र के रूप में विकसित हुआ है। बापू नगर अहमदाबाद के केंद्रीय व्यापारिक जिले के पास स्थित है और साबरमती आश्रम और महात्मा गांधी स्मारक जैसे प्रमुख पर्यटक आकर्षणों के करीब है।

Patel Bus Office Address Bapunagar AhamdabadShop No.22,Hiren Chamber, Thakkarnagar Char Rasta, Bapunagar, Ahmedabad.
Bapunagar Patel Bus Inquiry Contact Number079-22778383, 22777383
Bapunagar Ahmedabad Mobile Number+91 9925244257

  Patel travels Satellite CTM Ahmedabad contact number

सैटेलाइट सीटीएम अहमदाबाद एक निजी, वैश्विक संचार कंपनी है जो व्यवसायों, सरकारों और घरों को सैटेलाइट संचार सेवाएँ प्रदान करती है। कंपनी की स्थापना 2003 में अहमद पटेल और उनकी पत्नी टीना ने की थी। सैटेलाइट सीटीएम अहमदाबाद का मुख्यालय अहमदाबाद, भारत में है।

CTM Ahmedabad Patel Bus Office Address  4, Sahajanand Shopping Centre, Opp. Hiraba party plot
 Patel Bus Inquiry Contact Number of CMT Ahamdabad079-25852872
 Patel Bus Inquiry Contact Number of CMT Ahamdabad91 9925244256

  Patel travels SG Highway Ahmedabad contact number

एसजीएल हाईवे अहमदाबाद देश के सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक है। यह राजमार्ग मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ता है। इसकी कुल लंबाई 963 किमी है। यह राजमार्ग कुछ खूबसूरत और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्यों से होकर गुजरता है। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश। इन राज्यों में उच्च आर्थिक विकास दर के कारण एसजी हाईवे अहमदाबाद को गोल्डन कॉरिडोर के रूप में भी जाना जाता है।

SG Highway Gujrat Ahamdabad Patel Bus Office AddressCircle P, Nr. Prahladnagar Garden, B/s Honest Restaurant
SG Highway Contact Number for inquiry 079-26936226, 26936026,
SG Highway  Patel Bus Inquiry Contact Number91 9925244256

Patel travels Satellite Ahmedabad contact number

Office Address Satellite Ahmedabad Manas Complex, Jodhpur Char Rasta, Satellite, Ahmedabad.
  Patel Bus Inquiry Contact Number079-26923888, 26929277
Satellite Ahmedabad Contact Number+91 9925244255, +91 9925244293

Patel travels Rajkot contact number

राजकोट, गुजरात गुजरात राज्य के प्रमुख शहरों में से एक है। इसकी स्थापना 1411 में राजा राम छिब्बर ने की थी और इस पर मुगलों, मराठों और अंग्रेजों सहित विभिन्न राजवंशों ने शासन किया है। यह शहर अपने कपड़ा और कपास उद्योगों के साथ-साथ मसालों के लिए भी जाना जाता है।

Patel travels Rajkot contact number
Office Address RajkotKamdhenu Complex Moti Tanki Chowk, Rajkot.
  Patel Bus Inquiry Contact Number in Rajkot0281-2451210, 2457660
Rajkot Contact Number+91 9925244280
Big Bazaar Rajkot Office AddressNr.Big Bazar, 150 Ft.Ring Road, Rajkot.
Big Bazaar Rajkot  Patel Bus Inquiry contact  Number0281-2331754, 2332186
Big Bazaar Rajkot Mobile9909022441

Patel travels Surat contact number

सूरत- गुजरात भारत के सबसे पवित्र और धार्मिक राज्यों में से एक है। यह राज्य अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट जैसे पर्यटन स्थलों के लिए भी लोकप्रिय है। सूरत राज्य का सबसे बड़ा शहर है और इसे इसकी सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है। शहर का इतिहास 8वीं शताब्दी ईस्वी से जुड़ा हुआ है। इसे कभी इसके शासक सूरजमल के नाम पर सूरजपुरी या सूर्यपुरी के नाम से जाना जाता था।

Surat Office AddressAakash Travels 87 Hansh, Society, Lambe Hanuman Road, Matawadi
Surat Mobile Number+91 9662056999
Surat bus  Patel Bus Inquiry contact Numbe0261-2565622

Patel travels Gandhinagar contact number

गांधी नगर हैदराबाद शहर में एक नियोजित टाउनशिप है। यह सिकंदराबाद जिले में स्थित है और इसका उद्घाटन 9 सितंबर 2009 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था। टाउनशिप को अपने स्वयं के बिजली संयंत्र, जल उपचार संयंत्र और अपशिष्ट उपचार संयंत्र के साथ एक पर्यावरण-अनुकूल मॉडल के रूप में डिज़ाइन किया गया है। इसमें एक तालाब और बच्चों के खेलने का क्षेत्र वाला एक केंद्रीय पार्क भी है।

Gandhinagar Patel Bus Office Address  Sabar Travels, Opp. Rajeshree Cinema Sector – 20.
Gandhinagar contact Number99252 44276
Gandhinagar  Patel Bus Inquiry Contact Number23260020, 23262359

Patel travels Anjar contact number

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित अंजार अपने इतिहास, प्राकृतिक सुंदरता और विविध संस्कृति के लिए जाना जाता है। यह शहर प्राचीन काल से ही एक प्रमुख व्यापार केंद्र रहा है और यहाँ कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं। अंजार बाज़ार अपने अनोखे मसालों और हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है। अंजार अपने गर्म झरनों और चिकित्सीय मिट्टी के स्नान के लिए भी प्रसिद्ध है।

Anjar  bus Patel Bus Office Address  Shop.No 1,City Squre Complex, Nr.Cargo Honda Show Room, Chitrakut Circle
Contact number Anjar  Patel Bus Inquiry for bus  028636-244848,
Anjar Mobile Number 99252 44270

Patel travels Ankleshwar contact number

अंकलेश्वर भारत के गुजरात राज्य का एक शहर है। यह शहर अपने मंदिरों के लिए जाना जाता है, जिसमें प्रसिद्ध महाबलेश्वर मंदिर भी शामिल है। शहर में चिड़ियाघर और गोल्फ़ कोर्स सहित कई अन्य आकर्षण भी हैं।

Office AddressYogi Tours And Travels, Shop No.-5 Sunpla- 9 Shopping Centre, Behind GIDC Bus Stop, Gwaliya Cross Road.
Ankleshwar Bus  Patel Bus Inquiry Contact Number02656-227355
Ankleshwar Mobile Number99241 68465

Adipur, New Bus Stand Adipur, Patel travels Adipur contact number

आदिपुर शहर भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है। यह आदिपुर जिले की राजधानी है और इसकी आबादी दस लाख से ज़्यादा है। यह शहर अपनी पारंपरिक वास्तुकला और हरे-भरे परिवेश के लिए जाना जाता है। यह अपने वार्षिक ऊँट मेले के लिए भी जाना जाता है, जो भारत के सबसे बड़े व्यापार मेलों में से एक है।

मौत शायरी दो लाइन मैं जीवन का सार

मेरी मौत तेरे लिए शायरी

Akhilesh Yadav New contact number 

Aletta ocean contact number

Patel Bus Adipur Patel Bus Office Address  Ganesh travels, Shop No.130 Jay Ambe Complex, Near Old S.T. Bus Stand, Adipur.
Adipur  Patel Bus Inquiry Contact Number02836-260899
Adipur Mobile Number9925244271
New Bus Stand Adipur Patel Bus Office AddressShop No. 30 Arbuda Nagar, Opp. New S.T. Bus Stand, Adipur.
New Bus Stand Adipur  Patel Bus Inquiry02836-262899
New Bus Stand Adipur  Patel Bus Inquiry9099034480

Patel travels Baroda contact number

वाणिज्य और उद्योग बड़ौदा की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यह शहर अपनी कपड़ा मिलों और फार्मास्यूटिकल्स के लिए जाना जाता है। यहाँ बैंकिंग क्षेत्र भी फल-फूल रहा है। शहर में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत भी है, जिसमें लाल महल और जंतर मंतर जैसे स्मारक सदियों पुराने हैं।

BarodaPatel Bus Office AddressHarikrupa Building, Nr.Pandya Bridge, Chhani Road, Baroda.
BarodaPatel Bus Inquiry Contact Number0265-6541275
Baroda Mobile Number+91 9925244275, +91 9227211275  
VIP Road Baroda Patel Bus Office Address4,Amitnagar, App.Reliance Fresh, VIP Road, Baroda.
VIP Road Baroda Patel Bus Inquiry Contact Number0265-6599274
VIP Road Baroda Mobile Number9925244274

Patel travels Bhuj contact number

भुज भारत के गुजरात के पश्चिमी भाग में स्थित एक छोटा शहर है। यह अपनी वास्तुकला और महाकाली गुफाओं नामक एक अद्भुत स्थान के लिए जाना जाता है। भुज को 1992 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है। यह शहर भुज किले का भी घर है जिसे मुगल सम्राट शाहजहाँ ने 1631 ई. में बनवाया था। यह किला भारत के सबसे बड़े किलों में से एक है और इसमें भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है। शहर में कई स्मारक भी हैं जिनमें भगवान महाकाली को समर्पित एक हिंदू मंदिर, महात्मा गांधी का स्मारक और ऐतिहासिक महत्व के अन्य स्थान शामिल हैं।

BhujPatel Bus Office AddressOpp.V.D.High School, Bhuj
Bhuj Patel Bus Inquiry Contact Number02832-220556, 229914
Bhuj Mobile Number99252 44258
RTO Circle BhujPatel Bus Office AddressNear RTO Circle, Opp.Vagad 2 Chowishi.
RTO Circle Bhuj Patel Bus Inquiry Contact Number02832-224477, 258372
RTO Circle Bhuj Mobile Number99252 44259/99252 4425960

Patel travels Baldiya  contact number

शहर का नाम हिंदी शब्द “बलदिया” से आया है जिसका अर्थ है “पहाड़ी”, यही कारण है कि शहर को मूल रूप से कुकरपारा कहा जाता था। मूल निवासी राजपूत थे जो 14वीं शताब्दी के दौरान भारत के वर्तमान राजस्थान से इस क्षेत्र में आकर बसे थे।

Baldiya Patel Bus Office AddressPatel Electric, Near Baldiya Choki, Baldiya.
Baldiya Mobile NumberN/A
Baldiya Patel Bus Inquiry Contact Number028232-282297

Patel travels Bharuch contact number

भरूच गुजरात के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित है। शहर की अनुमानित जनसंख्या 1,752,821 है। भरूच अपने कपड़ा और आभूषण उद्योगों के लिए जाना जाता है। अन्य लोकप्रिय उद्योगों में फार्मास्यूटिकल्स, खाद्य प्रसंस्करण और कृषि प्रसंस्करण शामिल हैं। शहर का पर्यटन में भी एक मजबूत औद्योगिक आधार है, क्योंकि यह कई धार्मिक स्थलों और पर्यटक आकर्षणों जैसे महालक्ष्मी मंदिर, कच्छ पैलेस और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का घर है।

Bharuch Patel Bus Office AddressYogi Tours And Travels, Rut Complex. Shop. 35/36, Jadeswar Cross Road
Bharuch Patel Bus Inquiry Contact Number02642-231405
Bharuch Mobile Number99244 68465

Patel travels Dwarka contact number

द्वारका गंगा नदी के तट पर स्थित है और इसे हिंदू धर्म में सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। यह भारत के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है, जिसकी आबादी 1.5 मिलियन से अधिक है। द्वारका में बड़ी संख्या में ब्राह्मण रहते थे, जिन्हें प्राचीन भारत में पुरोहित वर्ग माना जाता था। 1347 ई. में आए भूकंप से यह शहर नष्ट हो गया था और तब से इसका कभी पुनर्निर्माण नहीं हुआ।

DwarkaPatel Bus Office AddressSwastik Travels, Bhadrakali Road, Dwarka
Dwarka Patel Bus Inquiry Contact NumberN/A
Dwarka Mobile Number89808 00175

Patel travels Daishra contact number

DaishraPatel Bus Office AddressMaruti Travels, Mandvi Road, Near Daishra Choki, Daishra
Daishra Patel Bus Inquiry Contact NumberN/A
Daishra Mobile Number98793 21227

Patel travels Dayapar contact number

दयापार उत्तराखंड के पहाड़ी जिले में स्थित एक अनोखा और खूबसूरत शहर है। यह राज्य के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। दयापार की प्राकृतिक सुंदरता और हरिद्वार से इसकी निकटता इसे पर्यटकों के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है। शहर का इतिहास 17वीं शताब्दी से शुरू होता है, जब यह गढ़वाल साम्राज्य का हिस्सा था। दयापार 1954 में एक स्वतंत्र नगर पालिका बन गया। यह दो विश्वविद्यालयों, दयापार विश्वविद्यालय और उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का भी घर है, जो पूरे राज्य में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं। यह शहर अपने पारंपरिक मंदिरों और वास्तुकला के लिए जाना जाता है, जिसमें भगवान शिव को समर्पित एक पहाड़ी मंदिर राजघाट भी शामिल है। यहाँ स्वादिष्ट भारतीय भोजन परोसने वाले बहुत सारे रेस्तराँ और स्मृति चिन्ह और हस्तशिल्प बेचने वाली दुकानें भी हैं।

DayaparPatel Bus Office AddressShreeji Mobile, Dayapar Main Road, Dayapar.
Dayapar Mobile Number99744 93315
Dayapar Patel Bus Inquiry Contact NumberN/A

Patel travels Deshalpar contact number

DeshalparPatel Bus Office AddressUmiya Associate, Opp. Bus Stand, Main Road, Deshalpar
Deshalpar Mobile Number98257 25488
Deshalpar Patel Bus Inquiry Contact NumberN/A

Patel travels Gadhshisha contact number

GadhshishaPatel Bus Office Address Icon technology, Senghani Shopping Center, Near Bus Stand
Gadhshisha Patel Bus Inquiry Contact Number91 87580 97366
Gadhshisha Patel Bus Inquiry Contact Number91 87580 97366

Patel travels Gandhidham contact number

गुजरात में स्थित गांधीधाम एक बंदरगाह शहर है जिसका समुद्री व्यापार का इतिहास बहुत महत्वपूर्ण है। यह गांधीधाम पोर्ट ट्रस्ट का मुख्यालय भी है जो बंदरगाह के संचालन की देखरेख करता है। शहर की आबादी लगभग 192,000 है और यहाँ कई शैक्षणिक संस्थान हैं जिनमें एक मेडिकल कॉलेज और एक लॉ स्कूल शामिल है। गांधीधाम अपने हस्तशिल्प और वस्त्रों के लिए भी जाना जाता है।

GandhidhamPatel Bus Office AddressShop No.1-2,Solitaire, Business Park Ploat, No.46,Sector 9, Opp. S.T. Stand
Gandhidham Patel Bus Inquiry Contact Number02836-234222
Gandhidham Mobile Number+91 99798 82273, +91 9925244151

Patel travels Junagadh contact number

जूनागढ़ गुजरात में झीलों का शहर है। यह शहर दो खूबसूरत और विशाल झीलों जूनागढ़ झील और पिछोला झील के किनारे बसा है। इस शहर का इतिहास बहुत समृद्ध है और इस पर मुसलमानों, हिंदुओं और सिखों सहित कई राजवंशों ने शासन किया है। आज, यह गुजरात के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है और यहाँ पर्यटकों के लिए मंदिर, मस्जिद, चर्च, झीलें, उद्यान और पहाड़ियाँ सहित बहुत कुछ है।

JunagadhPatel Bus Office AddressPatel Tours And Travels, Seema Complex, Majewadi Darwaja, Rajkot Highway, Junagadh
junagadh Patel Bus Inquiry Phone Numbe0285-2621158,2652414
Junagadh Mobile Number +91 9925244289, +91 8735026263

Patel travels Jamnagar contact number

गुजरात की व्यावसायिक राजधानी जामनगर अपनी कपड़ा मिलों और रेशमी साड़ियों के लिए मशहूर है। इस शहर का इतिहास और संस्कृति भी समृद्ध है। जामनगर गुजरात राज्य के उत्तर-पश्चिम में साबरमती नदी के तट पर स्थित है। इसे मूल रूप से जूनागढ़ कहा जाता था और फिर शाहजहाँ की पत्नी मुमताज महल के नाम पर इसका नाम बदलकर जामनगर कर दिया गया। यह शहर अपने वस्त्रों, खास तौर पर रेशमी साड़ियों के लिए मशहूर है। इसका इतिहास और संस्कृति भी समृद्ध है, यहाँ 1600 के दशक के स्मारक हैं। जामनगर में कई महत्वपूर्ण हिंदू मंदिर हैं, जिनमें काशी विश्वनाथ मंदिर और राज मंदिर मंदिर शामिल हैं।

jamnagarPatel Bus Office AddressShop No.2 Shilp Apartment, Indira Marg, Gurudwara Char Rasta
Jamnagar Mobile Numbe 9909009844
Jamnagar Patel Bus Inquiry Phone 0288-2660243.2660521
Jamnagar Office AddressShop No.5 Himani Apartment, Pancheshwar Tower, Jamnagar.
Jamnagar Patel Bus Inquiry contact number0288-2552419
Jamnagar Mobile Number9925244261
Victoria Bridge JamnagarPatel Bus Office AddressPatel House Near Raj Park, After Victoria Bridge
Victoria Bridge Jamnagar Patel Bus Inquiry 0288-2571230
Victoria Bridge Jamnagar Mobile NumberData not available
Reliance JamnagarPatel Bus Office Address Om Shree Travels, Opp.Reliance Medical Center, Gate, Nr.Trupti Hotel, Meghpar, Reliance.
Reliance Jamnagar Patel Bus Inquiry Contact Number0288-2846188
Reliance Jamnagar Mobile Number9909945692

 Patel travels Jam Khambhaliya contact number

खंभालिया भारत के झारखंड राज्य का एक गाँव है। इसकी अनुमानित जनसंख्या 1,000 है। इस गाँव का मुख्य व्यवसाय कृषि है। खंभालिया हथकरघा और कपड़ा उत्पादन के लिए जाना जाता है।

jam KhambhaliyaPatel Bus Office AddressAshapura Travels, Bethak Road, Nr.Nav Lohana Mahajan Wadi
Jam Khambhaliya Patel Bus Inquiry Contact Number 02833-235138
Jam Khambhaliya Mobile Number 9925244279

Patel travels Keshod contact number

KeshodPatel Bus Office AddressPatel Tours And Travels Nr. Mahila College,Veraval Road
Keshod Patel Bus InquiryNo data available
Keshod Mobile Number+91 9998560801, +91 8401096801

Patel tours and travels Kera contact number

केरा भूमध्य सागर में स्थित एक छोटा सा द्वीप है। यह एक निर्जन द्वीप है, और यह दुनिया के सबसे रहस्यमय द्वीपों में से एक है। केरा वास्तव में कहाँ है, इसके बारे में कई सिद्धांत हैं और कोई भी निश्चित रूप से नहीं जानता। कुछ लोगों का मानना ​​है कि केरा एक निर्जन द्वीप है जो कभी ग्रीस का हिस्सा था, जबकि अन्य का मानना ​​है कि यह एक ऐसा द्वीप है जो कभी तुर्की का हिस्सा था लेकिन तब से लुप्त हो गया है। कोई भी निश्चित रूप से नहीं जानता कि केरा वास्तव में कहाँ है, लेकिन जो कोई भी यहाँ आया है, वह कहता है कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।

Kera bus bookingPatel Bus Office AddressAdvenchar Tours And Travels, Mundra Road, Near ICICI Bank Kera.
Kera Mobile Number+91 99791 45474  
Kera Patel Bus Inquiry other contact number+91 99791 45474  

Patel tours and travels Kutiyana contact number

कुटियाना भारत के महाराष्ट्र का एक प्राचीन शहर है। यह सतारा जिले में स्थित है और अपने कपड़ा उद्योग के लिए जाना जाता है। शहर की आबादी लगभग 50,000 है। कुटियाना की स्थापना सबसे पहले 12वीं शताब्दी में खीची नामक एक राजपूत शासक ने की थी।

Kutiyana Bua BookingPatel Bus Office AddressRaghav Travels, Nr. Bus stop, Kutiyana
Kutiyana Patel Bus Inquiry Phone Number0280-4261298
Second number of Bus inquiryN/A

Patel tours and travels Mundra contact number

मुंद्रा भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित एक छोटा सा शहर है। इस शहर की आबादी करीब 100,000 है और यह अपने मुंद्रा बंदरगाह के लिए जाना जाता है जो भारत के सबसे व्यस्त बंदरगाहों में से एक है। मुंद्रा में एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र भी है जो तेल और गैस जैसे उत्पादों का उत्पादन करता है। इस शहर की स्थापना मूल रूप से 20वीं सदी की शुरुआत में अंग्रेजों द्वारा इस क्षेत्र से तेल और गैस निर्यात करने के लिए एक बंदरगाह के रूप में की गई थी। तब से यह शहर मध्य प्रदेश का एक महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र बन गया है और बीपी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एस्सार ऑयल सहित कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों का घर है। मुंद्रा पोर्ट भारत के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक है और हर साल 1 मिलियन टन से अधिक कार्गो को संभालता है।

Mundra Bus BookingPatel Bus Office AddressPatel Tours And Travels, 8-9,Adarsh Tower, Gandhidham Road
Mundra Patel Bus Inquiry Contact Number 02838-222511
Mundra Mobile Number9925244269, 9825359472

Patel tours and travels Mandvi contact number

शहर के बीचों-बीच स्थित मांडवी मुंबई आने वाले हर व्यक्ति के लिए एक बेहतरीन जगह है। अपनी औपनिवेशिक वास्तुकला और संकरी गलियों के साथ, यह एक आकर्षक परिसर है जो आपको समय में पीछे ले जाता है। यह शहर के कुछ बेहतरीन रेस्तराँ और कैफ़े का भी घर है।

MandviPatel Bus Office AddressJaihind Tours Travels, Jain Dharmsala Road, Opp.Sea View Hotel
Mandvi Patel Bus Inquiry 2834-231460
Mandvi Mobile Number9925244272

Patel tours and travels Mankuva contact number

MankuvaPatel Bus Office AddresShree Hari Travels, Mankuva Navavas, Near Swaminarayan Temple
Mankuva Patel Bus Inquiry Contact Number 02834-231460
Mankuva Mobile Number 98245 58650

Patel tours and travels Naranpur contact number

नारनपुर मध्य भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में स्थित एक शहर है। इस शहर की आबादी 10 लाख से ज़्यादा है और यह उत्तरी भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्रों में से एक है। नारनपुर अपने कपड़ा उद्योग के लिए भी जाना जाता है, जिसमें 200,000 से ज़्यादा लोग काम करते हैं।

Naranpur buss booking office addressShriji Travels, Meghpar Road, Naranpar Papdi, Naranpur.
Naranpur Patel Bus Inquiry Contact Number98259 01044
Naranpur Mobile Number98259 01044

Patel tours and travels Nakhtrana contact number

नखतराना उत्तराखंड के नैनीताल जिले का एक छोटा सा शहर है। यह अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है और इसकी आबादी लगभग 2,000 है। यह शहर अपने प्राकृतिक तापीय झरनों और अपने हस्तशिल्प, विशेष रूप से रेशमी कपड़े की बुनाई के लिए जाना जाता है।

NakhtranaPatel Bus Office AddressPatidar Travels, Madhav Complex, Opp. Girls High School
Nakhtrana Patel Bus Inquiry Contact NumberNo detail
Nakhtrana Mobile Number96381 53800

Patel tours and travels Porbandar contact number

पोरबंदर भारत के गुजरात राज्य का एक शहर है। यह पोरबंदर जिले की प्रशासनिक और वाणिज्यिक राजधानी है। पोरबंदर की अनुमानित जनसंख्या 200,000 से ज़्यादा है। यह शहर भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर राज्य की राजधानी सूरत से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

PorbandarPatel Bus Office AddressRam Krupa Travels, Harish Cinema, Porbandar.
Porbandar Patel Bus Inquiry Contact Number0286-2244923
Porbandar Mobile Number91 9898947550, +917878780703

Patel tours and travels Rajula contact number

RajulaPatel Bus Office AddressJalaram Travels, Opp, S.T Bus Stop, Nr. Akshardham Geust House
Rajula Patel Bus Inquiry Phone Numbe02794-220123
Rajula Mobile Number94095 24747

Patel tours and travels Rampur Vekra contact number

रामपुर वेकरा संपर्क का छोटा सा शहर उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है। यह शहर 1600 के दशक की शुरुआत में स्थापित किया गया था और एक व्यापारिक केंद्र के रूप में इसका एक लंबा इतिहास है। आज, रामपुर वेकरा संपर्क अपने हस्तशिल्प और धार्मिक त्योहारों के लिए जाना जाता है।

Rampur VekraPatel Bus Office AddressAshapura Telicom, Rampar Nava Vas, Opp. Balmandir
Rampur Vekra Patel Bus Inquiry Contact Number99259 91891
Rampur Vekra Patel Bus Inquiry Contact Number99259 91891

Patel travels contact number Ranavav

राणावाव राजस्थान के नागौर जिले में स्थित एक छोटा सा शहर है। इस शहर की आबादी करीब 2,000 है और यह नागौर से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। राणावाव अपने गर्म झरनों के लिए जाना जाता है, जिनके बारे में कहा जाता है कि उनमें औषधीय गुण हैं। शहर में कई मंदिर और धार्मिक स्थल भी हैं, जहाँ अक्सर पर्यटक आते रहते हैं।

RanavavPatel Bus Office AddressRamkrupa Travels, Nr. Bus stop, Ranavav
Ranavav Patel Bus Inquiry Contact Number78787 80705
Ranavav Mobile Number78787 80705

 Patel travels contact number Somnath

सोमनाथ हिंदू भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर भारत के महाराष्ट्र में स्थित है और देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। सोमनाथ यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है।

Somnath Office Balaji Travels, Shop no.49, Somnath Complex
Somnath Patel Bus Inquiry Contact Number9227222863
Somnath Patel Bus Inquiry Contact Number9998296801

Patel travels contact number Sukhpar

सुखपर दक्षिण भारत के हैदराबाद शहर में एक नया, किफायती आवास विकास है। इस विकास में प्री-कास्ट कंक्रीट ब्लॉक शामिल हैं जो एक साथ घनी तरह से पैक किए गए हैं। ब्लॉक को निर्माण श्रमिकों द्वारा आसानी से इकट्ठा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और आवश्यकतानुसार उन्हें स्थानांतरित किया जा सकता है। सुखपर परियोजना कम आय वाले परिवारों के लिए है जो पारंपरिक आवास विकल्पों का खर्च नहीं उठा सकते हैं। ब्लॉक की कीमत केवल $5 प्रति वर्ग फीट है, जो उन्हें हैदराबाद में सबसे किफायती विकासों में से एक बनाती है। इस परियोजना को हैदराबाद के निवासियों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ लोगों को लगता है कि ब्लॉक शहर में अराजकता और भीड़भाड़ को बढ़ाएंगे, जबकि अन्य उन्हें हैदराबाद में किफायती आवास विकल्पों की कमी को दूर करने के एक अभिनव तरीके के रूप में देखते हैं।

SukhparPatel Bus Office AddressPatel Travels Agency, Main Road Shukhpar.
Sukhpar Patel Bus Inquiry number93743 11757
Sukhpar Patel Bus Inquiry number93743 11757

Patel travels contact number Talala

TalalaPatel Bus Office AddressGanesh Travels, Opp. Mayur Bhajiya, Talala.
Talala Mobile Number91 9825700266, +91 7802917666    
Talala Mobile Number02877-221066

Patel travels contact number Una

UnaPatel Bus Office AddressPriti Travels, Gir Gadhla Road, Opp.Ghanshayam Hotel
Una Mobile Number91 9904364836, +91 9428038273
                                                               Una Patel Bus Inquiry Contact Number02875-221273

Patel travels contact number Upleta

UpletaPatel Bus Office AddressMadharam Travels, Nr. Upleta Bus Stop
Upleta Mobile Number0280-4261298
Upleta Mobile Number0280-4261298

Veraval Patel travels contact number

वेरावल भारत के महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में स्थित एक खूबसूरत शहर है। इस शहर का इतिहास बहुत समृद्ध है और यह अपने खूबसूरत समुद्र तटों और मंदिरों के लिए जाना जाता है। वेरावल में राजमाची गुफा मंदिर और भद्रकाली मंदिर सहित कई दिलचस्प पर्यटक आकर्षण हैं।

!

VeravalPatel Bus Office AddressShree Travels, Opp.S.T.Main Gate, Near Chetna Guest House
Veraval Patel Bus Inquiry Contact Number+91 9428188099
Veraval Patel Bus Inquiry Contact Number+91 9825325833

Varmanagar Patel travels contact number

वर्मा नगर, जो अपने औपनिवेशिक बंगलों और व्यापक हरियाली के लिए जाना जाता है, उत्तरी दिल्ली का एक लोकप्रिय इलाका है। यह उत्तर में गुड़गांव जिले, पूर्व में रोहिणी, दक्षिण में ग्रेटर कैलाश II और पश्चिम में यमुना नदी से घिरा हुआ है। इस इलाके में पिछले कुछ वर्षों में जनसंख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है क्योंकि यह बेहतरीन बुनियादी ढाँचा और शॉपिंग मॉल, स्कूल और अन्य सुविधाओं के नज़दीक है। वर्मा नगर में सुविधाजनक स्थान के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी आबादी भी है।

VarmanagarPatel Bus Office AddressMatry Bhutiyani Travels, Varmanagar Main Road, Nr. JPC Guest House
Varmanagar Patel Bus Inquiry Contact Number+91 98793 80633
Varmanagar Patel Bus Inquiry Contact Number+91 98793 80633

Patel travels contact number Kolhapur

Kolkata, formerly Calcutta, is the capital of the Indian state of West Bengal and one of the oldest and most livable cities in the world. It is noted for its rich cultural heritage, which includes Bengali architecture and music, as well as its diverse population that includes people from all over India and the world. The climate of Kolkata is hot and humid throughout the year.

Kolhapur OfficePatel Bus Office AddressSahara Travels, Nr. S.T. Bus Stand, Kolhapur
Kolhapur Patel Bus Inquiry Contact Number 0231-6535454
Kolhapur Mobile Number+91 96576 57850, 97626 22786

Borivali Mumbai Patel travels contact number

बोरीवली मुंबई का सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय उपनगर है। यह शहर के पश्चिमी छोर पर परेल से सटा हुआ है। बोरीवली की आबादी दस लाख से ज़्यादा है और यहाँ कई आकर्षण हैं, जिनमें भारत की सबसे ऊँची इमारत द शार्ड भी शामिल है।

Borivali MumbaiPatel Bus Office AddressPatel Tours & Travels, Shop-2,Shivaji Chowl, Opp. Nation Park
Borivali Mumbai Patel Bus Inquiry Contact Number022-28951214/15,28950191
Borivali Mumbai Mobile Number9833024764

Patel travels contact number Nashik

महाराष्ट्र, भारत का एक शहर नासिक अपनी कपड़ा मिलों और हथकरघा बुनाई के लिए जाना जाता है। यह शहर अपनी स्थापना के बाद से ही व्यापार और वाणिज्य का केंद्र रहा है। नासिक अपनी बेहतरीन रेशमी साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है और कई पर्यटक पारंपरिक हस्तशिल्प की प्रशंसा करने के लिए आते हैं।

NashikPatel Bus Office AddressJay Jalaram Travels, Opp.Dwarka Hotel, Near Sun Flower Hotel, Dwarka Circle
Nashik Patel Bus Inquiry Contact Number 9370107126
Nashik Patel Bus Inquiry Contact Number 0253-2598528/2503551/2591626/2591526

Patel travels contact number Shirdi

शिरडी साईं बाबा एक हिंदू देवता हैं जिनकी पूजा दुनिया भर में लाखों लोग करते हैं। वे अपनी दिव्य शक्तियों और चमत्कारों के लिए जाने जाते हैं। शिरडी साईं बाबा का जन्म 1831 में महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक गरीब परिवार में हुआ था। जब वे केवल पाँच वर्ष के थे, तब उन्होंने चमत्कारिक रूप से एक महिला को लकवा से ठीक किया था। तब से लोग विभिन्न समस्याओं के लिए मदद के लिए उनके पास आने लगे। समय के साथ, शिरडी साईं बाबा एक शक्तिशाली आध्यात्मिक नेता और उपचारक के रूप में जाने जाते हैं। आज, उनके भक्त मार्गदर्शन और क्षमा मांगने के लिए नियमित रूप से उनसे मिलने आते हैं।

ShirdiPatel Bus Office Addressay Jalaram Travels, Shop No 1, Under Canara Bank, Nagar Panchayat Shopping Center 2, Shirdi
Shirdi Patel Bus Inquiry Phone02423-255426,255526,255626
Shirdi Mobile Number+91 9370179126

know your favourite real hero contact number

Patel travels contact number Pune

पुणे महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह शहर अपनी नाइटलाइफ़ और चहल-पहल भरे बाज़ारों के लिए जाना जाता है। पुणे में दिन के समय भी अपने आगंतुकों के लिए बहुत कुछ है, जैसे विश्व प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान और विरासत स्थल।

Parvati PunePatel Bus Office AddressGogte Travels, Shop No.29, Patil Plaza, Mitramandal Chowk
Parvati Pune Patel Bus Inquiry Contact Number020-24444455/24447766
Parvati Pune Mobile 91 9689895486/5486, +91 9689893757
Satara Road PunePatel Bus Office AddressShop No:4, Padmavati Parking, Opp.Swami Vivekanand Statue
Satara Road Pune Patel Bus Inquiry Contact NumberN/A
सतारा रोड पुणे Mobile Number+91 9689893757/5484/5486
कतराज पुणे Bus Office AddressPatel Tour & Travels, Shop No.17 Manikmoti Complex, Near ICICI Bank
Katraj Pune Patel Bus Inquiry Contact NumberN/A
Katraj Pune Mobile Number+91 9689893757/5484/5486,

Indore Patel travels contact number

इंदौर शहर मध्य भारत के हृदय में स्थित एक हलचल भरा महानगर है। यह शहर अपनी खूबसूरत वास्तुकला, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और जीवंत खरीदारी के लिए जाना जाता है। यह ताजमहल और गांधी स्मारक जैसे कई प्रभावशाली पर्यटक आकर्षणों का भी घर है।

सिरडी बस ऑफिस Jay Jalaram Travels, Shop No 1, Under Canara Bank, Nagar Panchayat Shopping Center 2, Shirdi
Shirdi Bus Patel Bus Inquiry +91 9370179126
Shirdi Bus Patel Bus Inquiry Mobile02423-255426,255526,255626

Patel travels contact number Ujjain

उज्जैन भारत के सबसे पुराने और सबसे महत्वपूर्ण शहरों में से एक है। यह मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन जिले में स्थित है। इस शहर की स्थापना चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में कुरु वंश द्वारा की गई थी। प्राचीन काल में इस शहर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी क्योंकि यह शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र था। उज्जैन अपने मंदिरों और रेशम उद्योग के लिए भी जाना जाता है।

उजेन पटेल बस Office AddressShree Baba Travels, Dewas Gate, Nr Ujjain Police Chowki
Ujjain Patel Bus Inquiry Contact Number0731-2552545
Ujjain Mobile Number91 98930 23145

Patel tours and travels Ajmer contact number

अजमेर शहर पश्चिमी भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है। यह शहर अजमेर शरीफ़ दरगाह और कोतवाली किले सहित अपने ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है। अजमेर जयपुर महोत्सव और अरावली मेले सहित कई सांस्कृतिक उत्सवों का भी घर है।

अजमेर ऑफिस Parvathi Pura By Pass, Jaipur Road, Ajmer
Ajmer Patel Bus Inquiry Phone +91 92140 35400
मोबाइल +91 92140 35400

Patel tours and travels Bhim contact number

भीमा मंदिर भारतीय राज्य महाराष्ट्र में सहस्रलिंग पहाड़ियों में स्थित है।

भीम पटेल Bus Office AddressSeema Pooja Travels, Hasanpur Pulya Railway Station Road, Nr.Shreenath Hotel
भीम Bus Inquiry Contact Number+91 98290 35466
Bhim Bus Inquiry Mobile Number+91 98290 35466

Patel Tours And Travels Jaipur Contact Number

जयपुर सदियों से भारत में एक सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल रहा है। यह शहर अपने भव्य महलों, अलंकृत उद्यानों और जीवंत नाइटलाइफ़ के लिए जाना जाता है। जयपुर का समृद्ध इतिहास और संस्कृति इसके कई आकर्षणों में प्रदर्शित होती है, जिसमें आमेर किला, जंतर मंतर वेधशाला और सिटी पैलेस शामिल हैं। जयपुर भारत के कुछ सबसे प्रभावशाली संग्रहालयों का भी घर है, जैसे राजस्थानी पैलेस संग्रहालय और महाराजा सवाई माधो सिंह संग्रहालय। यह शहर दुनिया भर के पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है, जो जयपुर की आश्चर्यजनक वास्तुकला और समृद्ध संस्कृति का अनुभव करने के लिए आते हैं।

जयपुर में पटेल बस के नंबर Seemapooja Travels, Hasanpura Puliya, Railway Station Road, Nr.Shreenath Hotel
jaipur Bus Inquiry Contact Number 0141-2374540
जयपुर में मोबाइल नंबर  +91 98290 35400

The post Patel Travels Contact Number (100 Patel travels office ), All india patel travels Mobile Number appeared first on Sapne mein.

]]>
https://www.sapnemein.com/patel-travels-contact-number/feed/ 0
मौत शायरी दो लाइन मैं जीवन का सार Maut shayari in hindi text https://www.sapnemein.com/maut-shayari-in-hindi/ https://www.sapnemein.com/maut-shayari-in-hindi/#respond Sun, 23 Mar 2025 17:42:49 +0000 https://www.sapnemein.com/?p=15868 दोस्तों जब इंसान अपने अंतिम पल में होता है तो वो अपने जीवन का सार कुछ ही पलों में जी लेता है। उस समय वो अपने जीवन अपने शब्दों में कह जाता है। वो सार सम्पूर्ण होता है । बहुत से लोग उसको समझ नहीं पाते है। जिसके कारण वो इन शायरी का भाव नहीं […]

The post मौत शायरी दो लाइन मैं जीवन का सार Maut shayari in hindi text appeared first on Sapne mein.

]]>
दोस्तों जब इंसान अपने अंतिम पल में होता है तो वो अपने जीवन का सार कुछ ही पलों में जी लेता है। उस समय वो अपने जीवन अपने शब्दों में कह जाता है। वो सार सम्पूर्ण होता है । बहुत से लोग उसको समझ नहीं पाते है। जिसके कारण वो इन शायरी का भाव नहीं समझ पाते है । तो हम आपको ऐसी ही सायरी लाकर देते है जो जीवन के अंतिम पड़ाव में खिली गई हो। आपको तो पता है की थोड़ा बोलना ज्यादा बोलने से कई गुना अच्छा है। मौत शायरी दो लाइन

गम को भुलाया नहीं जा सकता शराब पीने से

मर जाना ही बेहतर है घुट घुट के जीने से

————————————

घूट घूट कर मरने को फंदा कहते है।

जो मरकर भी जिंदा रहते हैं ,

लोग उनको खुदा का बंदा कहते हैं।

——————————–

ज़िंदगी हमे इस कदर सताने लगी है

अब मौत भी हमसे दूर जाने लगी है ,

जब से वो हमारे पास आने लगी है।

—————————-

कभी नहीं मारता जीने का ख्वाब ,

जब पूछते है तो सारे कहते है

चल रही है ज़िंदगी लाजवाब ॥

————————————

ना थोड़ों खिलती हुई कली को फिर वो ना खिलेगी।

जी भरकर जियो अपनी ज़िंदगी, ऐसी फिर ना मिलेगी॥

मौत शायरी दो लाइन मैं जीवन का सार  Maut shayari in hindi text

——————————————–

कंधे पर सर रखकर कभी रोया करती थी ,

लिपटकर गले वो खूब रोया करती थी ,

समय ने कैसा सितम ढाया है ,

मैं मर गया वो मेरे मौत भी भी नहीं आया है ॥

—————————————————-

खामोश है सारे नजारे

खामोस है चाँद सितारे

किसे बताएं अपने दिल का हल

मरे जैसे है सारे के सारे ॥

———————————–

चिराग आंधीयों में नहीं जलते

जो होते है हसीन वो अकेले नहीं चलते ,

——————————————

वक्त नहीं है हमारे पास मरने का

एक बार पानी पीना है तेरे झरने का

————————————

जबसे हमने उससे दिल लगाया है

साली ने मुझे खूब तड़पाया है

अब तो मौत भी आकार द्वार से चली जाती है

कंबक्त इस मौत ने भी खूब तड़फाया है॥

————————————

मेरी मौत पर जमाना भी अफसोस कर रहा था ,

और मैं अपनी मौत की वजह बताने से डर रहा था ।

शेर जैसा कलेजा चाहिए मरने के लिए ।

बड़ा सा कलेजा चाहिए हमसे आशिक़ी करने के लिए ,

मारना तो बड़ा आसान है , छोटा सा बहाना चाहिए मरने के लिए॥

————————————–

सोये थे हम गहरी नींद में फिर कभी नहीं जागे।

हमे गम को हस्ते हुए सह लिया , हम मौत से कभी नहीं भागे॥

——————————————–

एक बेवफा से वफ़ाई की उम्मीद बेकार है

इस वफ़ा की ज़िंदगी से तो अच्छी हमारी यार है॥

—————————————-

आशिक़ी करने का अंजाम मौत है

लेकिन आशिक मौत से नहीं डरा करते

जो मौत से डर जाते है वो आशिक़ी नहीं करा करते ॥

——————————

चला गया तो फिर लौटकर नहीं आऊँगा

मनाना मरने के बाद खुशियाँ

में तुझे बिलकुल नहीं सताऊंगा॥

————————————-

कुछ आदमी की मजबूरियां भी समझा करो ,

अपनी ही बस चलाती रहती हो ,

अगर हम मर गए तो तेरा क्या होगा ,

जो तुम हर बार मौत मौत चिल्लाती रहती हो ।

—————————-

तुझे मुझे भूकर कैसे सो सकते हो ,

मुझे भूलकर किसी और की कैसे हो सकते हो ।

—————————

प्यार भी एक वहम है ,

दर्द भी एक रहम है ,

दोनों सही जगह पर लगे तो

ज़िंदगी या मौत से कोइ फर्क नहीं पड़ता

मरने के बाद तुम हमे याद करोगी

हम तो चले जाएँगे इस दुनिया से ,

रो रोकर दुनिया के आगे

हमे फिर से पाने की फरियाद करोगी॥

——————————————-

इस दुनिया में कोई किसी के लिए नहीं रोता ।

करके दुखी किसी को कोई चेन से नहीं सोता

स्वार्थ के होते है सारे रिसते नाते कोई किसी का नहीं होता

Maut shayari in hindi text

——————————–

कोई दर्द छुपा के रोता है ,

कोई दर्द बता के रोता है ,

मगर जो कुछ भी है ,

सब अच्छे के लिए होता है।

——————————–

सपने दिल में सजा के रखना

मिले सच्चा प्यार तो सही

वरना अपनी वाली की बाजा के रखना

———————————

हर किसी को मौत भी नसीब नहीं होती

जिसके पास तेरे जैसा यार हो

मौत के मुंह से निकल आते है हम

जब साथ में तेरा प्यार हो॥

———————————

जब मौत की तलाश थी तो मौत मिली नही

जीब ज़िंदगी की तलाश थी तो ज़िंदगी मिली नहीं ,

हम भी बच जाते उस मौत से ,

पर जिसे चाहा था जिएंगी भर वो हमे मिली नहीं ॥

——————————————–

तुम रोवों या मातम मनाओ हमे तो जाना है ,

हमने सबकुछ पा लिया इस जीवन में

अब एक बार मौत को पाना है ।

———————————

क्या आपने उसे पहचाना नहीं ,

उसके पास भूलकर भी जाना नहीं,

जिसके पास खुद का ठिकाना नहीं ,

———————————

ए जानेमन जिदंगी भर याद ये सूरत

जीवन भर खतम नहीं होती कुछ जरूरत ॥

———————————-

सब नसीबों का खेल है ए मेरे दोस्त

यहाँ कोई राजा है तो कोई रंग

दौड़ लगाकर हमने बहुत देख ली ,

पर नसीब आगे नहीं निकलने देता॥

——————————-

उस दिन मिटेगी दुश्मनों की खाज

जिस दिन बंद हो जाएगी मेरी आवाज़ ॥

—————————-

उस दिन अगर तुम मेरे सामने खड़ी होती

तो आज मेरी अंतिम घड़ी नहीं होती ।

——————————–

हमसे दिल लगाओगे तो पछताओगे

ना लगाया तो भी पछताओगे ,

कर लो अपने दिल की हसरत पूरी

भूलकर हमे बाद में कहाँ जाओगे ॥

sad shayari

————————————–

तुझे पाने का जनून आज भी है

भले हम सुधे हो गए ।

रगों में खून आज भी भले हम मुर्दा हो गए ।

ये सोचकर हम तुझे छोड़ देते है

चलो कोई बात नहीं ,कल मिले आज जुदा हो गए ॥

——————————-

तड़पती जवानी और

कड़कती बिजली को रोकना बड़ा मुसकिल है ।

दोनों अपना काम करके ही दम लेती है ॥

मौत पर शायरी के कुछ सर्च —

Shayari for Maut

Maut Shayari in Hindi

Maut Shayari in English

Marne Wali Shayari | मरने वाली शायरी

Maut Shayari 2 Line | मौत शायरी दो लाइन

Death Shayari in Hindi

Shayari on Maut

अचानक मौत पर शायरी

अलविदा मौत शायरी

Maut Quotes in Hindi

चिड़िया पर शायरी

परिंदा पर शर

मौत शायरी

The post मौत शायरी दो लाइन मैं जीवन का सार Maut shayari in hindi text appeared first on Sapne mein.

]]>
https://www.sapnemein.com/maut-shayari-in-hindi/feed/ 0
अचानक मौत पर शायरी , आखिरी शब्द Marne wali shayari girl https://www.sapnemein.com/marne-wali-shayari/ https://www.sapnemein.com/marne-wali-shayari/#comments Fri, 21 Mar 2025 18:13:06 +0000 https://www.sapnemein.com/?p=15862 ऐ मौत तू ही आकर मुझे सुलजा जीवन को तो देख लिया। ए मेरी फुटी तकदीर आकार मुझे सलहा साफे बेवफाओं को तो देख लिया ॥ ———————————– नए आशिक तो हर रोज मिलते है पर तेरी तरह किसी पर मरा नहीं जाता। कोई और नहीं करता दर्द देने की हिम्मत तेरे अलावा किसी और का […]

The post अचानक मौत पर शायरी , आखिरी शब्द Marne wali shayari girl appeared first on Sapne mein.

]]>
ऐ मौत तू ही आकर मुझे सुलजा

जीवन को तो देख लिया।

ए मेरी फुटी तकदीर आकार मुझे सलहा

साफे बेवफाओं को तो देख लिया ॥

———————————–

नए आशिक तो हर रोज मिलते है

पर तेरी तरह किसी पर मरा नहीं जाता।

कोई और नहीं करता दर्द देने की हिम्मत

तेरे अलावा किसी और का दर्द सहा नहीं जाता ॥

maut par shayari

——————————————–

में मौत हो गया एक बेवफा का कहर देखकर

एक मासूम को मार दिया जहर देकर ॥

——————————————

उन्होने साथ जीने मरने का वादा किया

कुछ ही दिनों में मुझे छोडने का इरादा किया ।

वो कहते है मन भर गया है तेरी वफा से

तुमसे प्यार हमने हद से ज्यादा किया ॥

——————————————-

भले वो मेरे मौत का इंतजार कर रही है ।

छुप छूप कर आज भी वो मुझसे प्यार कर रही है॥

——————————————

हमने उसे लाख मना किया था

फिर भी वो हमे दिल दे बैठे  ,

हमारा नाम तो मौत की लिस्ट में था

हमरे लिए तुम खुद को क्यों लुटा बैठे ॥

——————————————-

हम झिल्लत की जिंदगी जी रहे है ।

कास हमे अपकी सौगात आ जाये ।

हम बहुत पीते है तुम्हारी याद में

ताकी हमे जल्दी मौत आ जाय॥

————————————

सुना था मौत के बाद जिंदगी संवर जाती है,

अगर मिल जाये कोई सच्चा चाहने वाला तो ज़िंदगी निखर जाती है ।

ध्यान रखना इन प्यार के रस्तों का

अगर कोई आशिक बीच में छोकर चला जाये तो

पुरी ज़िंदगी बिखर जाती है॥

———————————————

खुशी जीवन की सौगात होती है

मौत के बाद भी असली जिदंगी की शुरुआत होती है॥

————————————

जिंदगी पत्थर हो जाती है , जब कोई अपना रूठ जाता है ।

चला जाता है जब कोई जिंदगी से तो जिदंगी मौत से बदतर हो जाती है ॥

—————————————

हम हर रोज जाते थे मौत का सामना करने के लिए

साली मौत हमे आती ही नहीं थी ।

वो कंबक्त हर रोज आती थी मंदिर में

हमरे जीवन की कामने करने के लिए

———————————–

जब तक जान है तेरा दीदार करेंगे हम ,

मरकर भी खुद से ज्यादा प्यार करेंगे हम ।

————————————

चलते रहना है इस जीवन के इस डगर में ।

चाहे कैसे भी रुकावट आ जाये जीवन के सफर में ,

साथ देना है एक दूसरे का अंधी के इस भँवर में ॥

———————————

जिंदगी हमे ऐसा कर देती है ।

जब वो हद से ज्यादा दर्द देती है ,

मौत जीवन का मरहम कर देती है॥

————————————-

जी चाहता है की उसके लिए मर जाऊ

मरने से पहले सब कुछ उसके नाम कर जाऊ॥

—————————————–

न जाने जिंदगी किस गुनाह की सजा दे रही है ।

लोग कहते है हमे ज़िंदगी से सिकवा है

उन्हे क्या पता ,मौत ज़िंदगी से ज्यादा मजा दे रही है॥

—————————————

गिरते हुए कोई कोई संभाल नहीं सकता है ।

बिना पैरों के कोई चाल नहीं सकता है ।

लाख कौशिश करलो बचने की ,

अगर मौत लिखी है ज़िदगी में तो कोई टाल नहीं सकता ॥

—————————————–

दिन रात उसके नाम से जिया करते थे हम

उसका नाम लेकर पिया करते थे हम

वो क्या दिन थे दिन रात उसका नाम लिया करते थे हम

मौत से कैसा डरना ये तो कुछ मिनटों का खेल है ।

डरना तो ज़िंदगी से है क्योकि ये अदखुली जेल है ॥

———————————–

जब में ना रहूँगा तो वो खूब रोएँगे

मेरे जाने के बाव वो यादें संजोयंगे ,

ये तो जीवन का सच है, आज में सोया हूँ

कल वो भी कब्र में सोएँगे॥

———————————-

मेरे टूटे दिल से लाखों सवाल ना पुछो

रोते हुए दिल के हाल ना पुछो

————————————

मौत झट से आ जाती है ।

खेलती कुड्डी ज़िंदगी को तबाह कर जाती है ॥

————————————

हम सपने सजोते है लाखों जीवन में

एक मिंट में वो सभी को खा जाती है

मौत बस अचानक आ जाती है ॥

—————————————-

ना आसमां मे उड़ने का ख्वाब देखा होता ।

तेरे को पाने की खुसी में ना इतना दर्द सहता होता ,

तुझसे प्यार न करता तो जिंदा होता ॥

————————————-

अगर दम है तेरी वफाओं में तो मुझे भूलकर देख ।

बार बार याद आऊँगा चाहे मेरे फोटो को कितना भी फेंक ।।

———————————–

हम तेरे प्यार में रोज सँवरते है

तेरे प्यार में मरने का इरादा रोज करते है।

कमबख्त जीने की चाहत जाती ही नहीं ।

लाख मरने की कौशिश करता हूँ पर मौत आती ही नहीं॥

——————————–

उसे बताना मौत का सौदागर कैसा होता है,

हर रोज जी जीकर मरना कैसा होता है ॥

—————————-

ना हमे दर्द देगी ना हमे सताएगी।

मौत तो वो चेन की नींद है जो पालक झपकते ही आएगी ॥

—————————

हमे उसने इस कदर लूटा,

उसने बना दिया मुझे झूठा,

कबकत मेरा दिल उस पर आया,

उसी दिन से मेरा नसीब फूटा॥

————————————

ज़िंदगी आगे बढ्ने नहीं देती है फिर भी चलता जा

खुदा का नाम लेकर अपने कर्म किए जा ।

———————–

तेरी आशिक़ी में कई पंछियों ने जान ग्वाइ ,

हमने छोड़ दिया था तुमको कबका ,

भले फिर से ज़िंदगी वापिस उसी मौत पर ले आई

———————

याद रखना ख्वाबों में हमे मरने जा रहे है हम,

हो गई गलती हमसे, मरने जा रहे है हम ।

मेरे टूटे हुए खँड़रों का साफ कर देना

हो गई हो तो कोई गलती मुझे माफ कर देना॥

———————————

छोडकर चली गई तूम मुझे इस हालत में ।

याद रखना कोई सिक्का नहीं चलता उस अदालत में ॥

————————————–

कुछ पल की ज़िंदगी है खुलकर जी लो

यारों के साथ बैठकर दो घूंट पी लो,

——————————

उम्र गुजर गई नखरे उसके सहते सहते ,

एक दिन वह खुद गुजर गई ,

तुम बेकार हो यह कहते कहते ।

जीवन में सारा दर्द सहना पड़ेगा ।

जब दर्द बरदास नहीं होता तो उठा ले खुदा कहना पड़ेगा॥

——————————-

मेरी चीता को तभी आग लगाएगी

जब मेरी याद तेरे दिल से चली जाएगी॥

——————————————-

जब हमसे प्यार नहीं तो तो अपना बनाया क्यो था

जब दर्द ही देना था दो सिने से लगाया क्यों था ।

जब हम पर एतबार नहीं तो तो दिल लगया क्यों था ॥

————————————–

दो पंक्तियों में ज़िंदगी का सार है।

यही जीवन नहीं मृतु और यही संसार है॥

————————————-

सामने मौत खड़ी है फिर भी मुस्कुरा रहे है ।

मौत हो हम हँसके गले लगा रहे है ॥

आराम से दो घूंट ना पी सके

हम तेरे बीना जी न सके ,

———————————-

अगर दिल मे है जरा सा प्यार ,

तो हमारी मौत पर आ जाना बस एक बार ।

—————————-

वो जो कभी मेरी जिदंगी हुआ करती थी ,

वो किसी और की हो गई।

बहुत तलासा हमने उसको ,

पता नही मेरे किस्मत की चाबी कहाँ खो गई

मौत पर शायरी के कुछ सर्च —

Shayari for Maut

Maut Shayari in Hindi

Maut Shayari in English

Marne Wali Shayari | मरने वाली शायरी

Maut Shayari 2 Line | मौत शायरी दो लाइन

Death Shayari in Hindi

Shayari on Maut

अचानक मौत पर शायरी

अलविदा मौत शायरी

Maut Quotes in Hindi

चिड़िया पर शायरी

परिंदा पर शर

मौत शायरी

The post अचानक मौत पर शायरी , आखिरी शब्द Marne wali shayari girl appeared first on Sapne mein.

]]>
https://www.sapnemein.com/marne-wali-shayari/feed/ 1
मेरी मौत तेरे लिए शायरी, मौत पर शेर Death Shayari in Hindi https://www.sapnemein.com/death-shayari-in-hindi/ https://www.sapnemein.com/death-shayari-in-hindi/#comments Mon, 17 Mar 2025 17:43:41 +0000 https://www.sapnemein.com/?p=15843 Maut Shayari मौत शायरी लिखने वाले ने गज़ब ही लिखा है। उसने सारे दिल के अरमा जाने से पहले खोलकर रख दिये है। जिससे उसकी शायरी में चार चाँद लग गए है। जब कोई इंसान किसी को इतना चाहता है। की उसे पाने की खुशी में मर जाता है। अगर उसका प्यार उससे दूर होता […]

The post मेरी मौत तेरे लिए शायरी, मौत पर शेर Death Shayari in Hindi appeared first on Sapne mein.

]]>
Maut Shayari मौत शायरी लिखने वाले ने गज़ब ही लिखा है। उसने सारे दिल के अरमा जाने से पहले खोलकर रख दिये है। जिससे उसकी शायरी में चार चाँद लग गए है। जब कोई इंसान किसी को इतना चाहता है। की उसे पाने की खुशी में मर जाता है। अगर उसका प्यार उससे दूर होता है तो तनहाई बरदास नहीं कर पाता और उसकी याद में अपनी जान दे देता है । वो अपनी शारी ज़िंदगी अपने चाहने वाले प्यार के लिए कुर्बान करके चला जाता है। मौत पर शेर

समाप्त हो चुका है यारो अब जीने का दौर ,
कल तुम्हे हम चाहते थे अब चाहता है कोई और,

शिकवा गिला करलो हमसे, क्योकि

अब शूरू होने वाला है मेरी मौत का सौर ।

—————————————–
अगर मेड कमजोर है , तो एक दिन उसे डहना पड़ेगा।

किया है अगर प्यार गैरों से तो दर्द सहन पड़ेगा,
————————————

मेरी मौत तेरे लिए शायरी Death Shayari in Hindi

जब तू छोड़कर चली गई हमें ,

तो जिदंगी भी खफा हो गई ,

अब तो मौत भी हमारे आंगन से दफा हो गई ।

————————————-

मेरी मौत के बाद वो मुझे इस कदर याद करेगी
कहकर मुझे बेवफा किसी और को बर्बाद करेगी।।
——————————–

हुत होते हैं दिल मे आग लगाने वाले , अब हमने जलना छोड़ दिया।
करलो लाख कौशिश हमे तोड़ने की
अब हमने झूठे प्यार के लिये मचलना छोड़ दिया।।

Shayari for Maut

Shayari for Maut

———————————-

मौत किसी की टल नही सकती।

बिना सहारे जिंदगी किसी की चल नही सकती।
एक बेवफा को चाहे कितना भी समझा दो,

वो आपके लिए बदल नही सकती।।
————————————

कंगन तुम्हारे खनकते रहेंगे
जब तक चाँद सितारे आसमान में चमकते रहेंगे।।
——————————–

सच्चे प्यार को कभी भुलाया नही जाता।
जिंदा इंसान को कभी कब्र में सुलाया नही जाता।
———————————-

अपनी मुलाकात तब तक होगी
जब तक सीने में सांस होंगी।।
—————————-

कुछ वो बोले फिर खामोस हो गए ।
जिंदा देखकर हमे नजरों के सामने फिर वो बेहोस हो गये।।
—————————————–

Marne Wali Shayari | मरने वाली शायरी

Marne Wali Shayari | मरने वाली शायरी

हमे पता था की ये रास्ता जाता था सम सान तक,
जानते हुए हकीकत को, फिर भी हम चल दिया उसके मकान तक।।

———————————–
अपने दिल के दरिया से देखा तो मेरा दिल खिला ,

जब प्यार के नजरिये से देखा तो बेवफाई का तोहफा मिला

तो बेवफाई का तोहफा मिला था ।
—————————————-

बेवफाई से अलावा आपको कुछ आता नही।
मोत के साथ कुछ जाता नही।।
——————————————–

अपने धन पर ना इतना गुमान कर
इकट्ठा अपने मौत का सामान कर।।
—————————————[

भले तुम दुनिया को खरीद लो
दम है तो अपने लिए मौत का सामान खरीद।
——————————————

अब हमें डर नही लगता मौत के मंजर का।
क्योकि मेरे साथ है सितारा समंदर का।।
———————————-

हम मौत का इंतजार नही करते
क्योकि हम किसी से प्यार नही करते।।

कुछ लोग जिंदा इंसानों को ठोकर मारते हैं ,

भगवान लाचार लोगों की ज़िंदगी सँवरते है ।

बीच मजधर में रह जाते है वो लोग जो,

अपनों को दुतकारते है॥

———————————-

इस दुनिया में कुछ भी नहीं है तेरे सिवाय मेरा

कल मरने वाला हूँ , जी भरके दीदार करने दे तेरा ॥

Maut Shayari 2 Line | मौत शायरी दो लाइन

Maut Shayari 2 Line | मौत शायरी दो लाइन

हम इस दुनिया में मौत से बिलकुल नहीं डरते ।

मौत क्या बिगड़ लेगी, क्योकि हम जीने की तमन्ना भी नहीं करते ॥

————————————————

तू मेरे प्यार की आखरी निशानी है,

जान देकर भी तुझे बचौंगा क्योकि तू मेरे प्यार की कुर्बानी है॥

———————————

कोई मेरी मौत की अफवाह उड़ाओ

मेरी मरने की खबर मेरी जान को बताओं ,

 सायद पिंघल जाये उसका दिल मेरे लिए ,

मेरे दिल का ज़ख़म तो उसे दिखाओ ॥

—————————————–

जी ली ज़िंदगी खुलकर अभी मौका है

खूबसूरत पल भी एक धोखा है ,

कुछ नहीं धारी इस झीलत की जिंदगी में

ये जिदंगी बिन नाविक की एक नोका है॥

————————————–

हमने सब कुछ खोया तुझे गले लगाकर,

कमबख्त चेन भी तो आया मौत को गले लगाकर ।।

———————————

हमारी जिंगी में ना सकून है या चेन है।

खुशी का छोटा सा दरिया है और चारों तरफ खून ही खून है॥

—————————-

जिंदगी का कुछ भरोषा नहीं मौत तो जरूर है ।

में अपनी ज़िंदगी अपने हिसाब से जीऊँगा ये मेरा गुरूर है॥

—————————–

जिंदगी छोटी है जीलों जीवन के हसीन पल ,

जो करना है अभी करलों , नहीं आयेगा आने वाला कल ।।

—————————————–

मरने के बाद कोई किसी के पीछे नहीं जाता , सब बनावटी बात है ।

मरने के बाद तू बहुत याद आता है , ये सब जज्बाती बात है ॥

—————————————

साथ जीने का वादा हमने किया

साली मौत आती ही नहीं

भला मौत को तुमने क्या दिया ॥

————————————

तुम मेरी याद में आंसुओं से अपनी आँख धोएगी

जिस दिन तू अपने आसिक की कब्र पर सोयेगी ।

Death Shayari in Hindi

Death Shayari in Hindi

————————————-

ना जीने की तमन्ना है ,

ना मरने का इरादा ,

हमारा दिल इस बात पर रोता है

क्यों किया था साथ जीने मरने का वादा॥

——————————————–

दिल लगाना है तो खुलकर लगाओ ,

मारना है तो खुलेआम मरो, मरने का बहाना तो मत बनाओ॥

—————————————-

ना सकून से मरने देगा , ना सकून से जीने देगा

ना सकुने से खाने देगा ना सकूँ से पीने देगा।

इस दुनिया का दस्तूर ही कुछ ऐसा है ,

ना चुप रखेगा ना कुछ कहने देगा ॥

—————————————-

भले हम बहुत बुरे है पर कई लोग हमारे लिए दुआ मांगते है,

बेकार है ये दुनिया वाले , एक मासूम से उसकी रुआ मांगते है॥

——————————

बेवफाओं के लिए जान देना बेकार होगा

अगर जान देने का इतना ही शौक है ,

तो अपने माँ बाप के लिए दो, 

दुवाओं में आपके लिए सारा जहां होगा

———————————

जियो जी भरके अपनी जींगड़ी को ज़िंदगी एक तोहफा है,

कारों जीवन में नेक काम, किसने आपको रोका है॥

—————————

जो लोग जीवन से हार जाते है ,

वो मौत को गले लगते है

जो लोग जीवन जीते है ,

वो जीवन की बाजी जीत जाते है॥

———————————–

मुझे कोई गम नहीं जहर पीने का , क्योकि मेरा अलग ही अंदाज था जीने का

में जीतना जिया खुशी से जीया,जीतना जहर पीया जीने के लिए पीया॥

————————————

क्या करूँ में ऐसी जिदंगी जीकर

मारता भी नहीं हूँ जहर पीकर॥

——————————–

आज नजरों से ताक मुझ ये उड़ता हुआ एक परिंदा है

भले वो दुनिया के लिए मर चुकी

लेकिन मारे ख़यालों में आज भी वह जिंदा है॥

————————————–

मौत एसी चीज है जो बड़ा सुकून देती है ।

पूरी ज़िंदगी तो हमे बेचेनी और खून देती है॥

——————————-

कंबक्त जमाने को मौत का आना भी जरूरी है ,

जिदंगी का जाना भी जरूरी है।

लोग चाहते नहीं है मारना,

पर क्या करें दोस्तों यह सबकी मजबूरी है।

———————————

अपनी मौत का हमे कोई गम नहीं ,

जिदंगी हमारी किसी बेवफा से कम नहीं ।

—————————————–

दिल की बात उसने कभी हमे बताई नहीं ।

हमने उसके अलावा किसी और को चाहिए नहीं ॥

————————————–

हम नादानी में प्यार कर बैठे

तो जमना था हमारी जवानी का ।

मेरी मौत से अंत हुआ मेरे प्यार भरी कहानी का॥

——————————

मेरी बरबादी देखकर वो खुश हो रही थी।

मेरा घर जला था वो सो रही थी,

फिर से समय ने पलटी मारी

उड़का घर उडजा में हर रहा था वो रो रही थी॥

———————————–

ना समुद्र की पहचान है  ना नदी की पहचाना है।

मुझे अंजान पसंद नहीं मुझे मेरे जान पसंद है ॥

——————————–

हद से ज्यादा ना किसी को जताओ

हद से ज्यादा ना किसी को सताओ

अपने दिल का दर्द ना छुपाओं

क्या हुआ तेरे साथ मुझे खुलकर बताओं॥

अचानक मौत पर शायरी

अचानक मौत पर शायरी

————————–

कुछ लोगों को भ्रम है ,

कि जिदंगी बहुत खूबसूरत है ,

जिनके सीने मे दर्द है ,

पूछा जाकर उनसे ,

जिदंगी कितनी बदसूरत है।

—————————-

तेरी बातों को याद करके ,

फिर से मरने का दिल करता है ।

सँजोकर पुरानी यादों को दिल में

 हद से गुजरने को जी करता है ॥

———————————

तड़फ के जीने से तो अछा है मर जाना

कमबखत दर्द से तो छुटकारा मिल जाएगा ।

हमे ना दे पानी मर जाने दे ,

पर उस फूल को तो खिल जाने दे॥

Maut Quotes in Hindi

Maut Quotes in Hindi

मौत पर शायरी के कुछ सर्च —

Shayari for Maut

Maut Shayari in Hindi

Maut Shayari in English

Marne Wali Shayari | मरने वाली शायरी

Maut Shayari 2 Line | मौत शायरी दो लाइन

Death Shayari in Hindi

Shayari on Maut

अचानक मौत पर शायरी

अलविदा मौत शायरी

Maut Quotes in Hindi

चिड़िया पर शायरी

परिंदा पर शर

The post मेरी मौत तेरे लिए शायरी, मौत पर शेर Death Shayari in Hindi appeared first on Sapne mein.

]]>
https://www.sapnemein.com/death-shayari-in-hindi/feed/ 2
अलविदा जिंदगी , मौत पर शायरी Maut par shayari Hindi https://www.sapnemein.com/maut-shayari/ https://www.sapnemein.com/maut-shayari/#comments Sat, 15 Mar 2025 18:22:52 +0000 https://www.sapnemein.com/?p=15835 मौत जीवन का आखरी पड़ाव है। ये एक ऐसा पड़ाव है जिस पड़ाव पर व्यक्ति कभी झूठ नहीं बोलता है। उस समय उसके मुंह से निकालने वाले हर एक लब्ज की कीमत होती है। हर एक आवाज उसके दिल से निकलती है। जब टूटे दिल की आवाज सीने से बाहर आती है । तो शायरी […]

The post अलविदा जिंदगी , मौत पर शायरी Maut par shayari Hindi appeared first on Sapne mein.

]]>
मौत जीवन का आखरी पड़ाव है। ये एक ऐसा पड़ाव है जिस पड़ाव पर व्यक्ति कभी झूठ नहीं बोलता है। उस समय उसके मुंह से निकालने वाले हर एक लब्ज की कीमत होती है। हर एक आवाज उसके दिल से निकलती है। जब टूटे दिल की आवाज सीने से बाहर आती है । तो शायरी बनती है। तो हम आपके लिए ऐसी शायरी लाएँ है। जिसे लिखने वाले ने अपनी आखरी दिनों में लिखी थी। उसके कुछ ही दिनों बाद अपने प्यार के खातिर उसने खुद को मिटा दिया।

ए मौत तूने मुझे बहुत तड़पाया  है ,

तुझसे मिलने लिए मैंने क्या क्या आमाया है ।

———————————————-

रूक जाएगी जिस दिन सांसें मेरी

तो मेरी मौत समझ लेना ,

जमाने को दिखाने के लिए ही सही ,

कम से कम एक बार रो लेना ।

अलविदा जिंदगी , मौत पर शायरी Maut par shayari Hindi

—————————————————-

जो मेरी नहीं हुई वो तेरी क्या होगी ,

 जब मिलुंगा मौत से तो देरी क्या होगी ।

इंतजार कर रहा हूँ उस पल का वर्षों से ।

बिना आँखों के दुखुंगा, देखने में देरी क्या होगी

———————————————-

बेवफाओं को गले लगाने से अच्छा है ,

मौत आ जाए ।

धोका मिलने से पहले 

हमे  ये सोच आ जाए ।

———————————————-

मरने के बाद तो दुश्मन भी मातम मनाएंगे ,

अब तू क्या रो रही है मेरी मौत पर ।

हम जा चुके इस दुनिया से दूर ।

अब तो हम मौत का भी जश्न मनाएंगे ।

——————————————-

तुम चाहों  या ना चाहो हमे ,

पर हमारा दिल तो चाहता है ,

दुनिया में हसीनाएँ बहुत है,

हमे केवल तुम्ही भाता है ॥

——————————————-

जीवन दिया ऊपर वाले ने ,

मौत दी नीचे वाले ने ,

आखर मरकर ही समझ आया मुझे ।

क्या रखा है इस पखाने में

—————————————

चाहे तू प्यार कर ,

चाहे इकरार कर ,

झूठे प्यार के वादे करके

ना तो मेरा शिकार कर ॥

—————————————-

मन ही मन हम उसे भर लेते है अपनी बाहों में ,

हम तो मर ही चुके थे उनके प्यार में ।

वो शादी करके चली गई

हम भटकते रहे उनकी यादों की राहों में ॥

————————————-

हम दिल के बुरे नही थे ,

हमारी तो किस्मत खराब थी ।

मौत बनकर आई थी वो मेरे ज़िंदगी में ,

लेकिन वो मौत भी मेरे लिए लाजवाब थी॥

————————————————

हर दिन चीता पर कोई न कोई जलता रहेगा ॥

आज मेरे बारी तो कल तेरी बारी ,

ज़िंदगी का सफर यूं ही चलता रहेगा॥

——————————————–

दुनिया में सबसे वफ़ाई करने वाली ही है, मौत

जो जीते जी आपके पीछे पड़ी रहती है,

मरने के बाद भी चैन की नींद देती है॥

——————————————

ठिकाना चाहिए दिल में आने के लिए

बहाना चाहिए दिल रुलाने के लिए ।

मौत का बहाना चाहिए सुलाने के लिए ॥

—————————————————

वो मुझे देखकर इस कदर संवार गई ।

पसीना मेरे को आया वो निखर गई

यादों में छूता रहा उसे ।

हकीकत में छूआ तो तो टूटकर बिखर गई ॥

——————————————————

तुम्हारे लिए मर गए है लेकिन

 अभी हम जिंदा है ।

दिखा ना सके हम अपने प्यार को

इसलिए हम थोड़ा शर्मिंदा है ॥

———————————————————-

तेज आंधियां भी चट्टानों का कुछ नहीं बिगड़ सकती ,

तुम क्या हमे बर्बाद करोगी अ जानेमन ,

हमारा तो मौत भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती ॥

——————————————————

जख्मों से हमारे जमीन खून से तर हो गई ,

थे हम मौत के करीब ।

पर हमारे करन उनकी ज़िंदगी बेहतर हो गई ॥

एक सच ने हमे चोका दिया

जिदंगी ने हमें हर बार धोखा दिया ,

हमे सिकवा नहीं मौत से ।

मौत ने हमे कई बार मौका दिया ॥

—————————————————–

वो तो बेवफा है, कब तक जीते रहोगे उसका बोझ लेकर ।

क्या मिलेगा तुझे अपनी ज़िंदगी खोकर ॥

————————————————–

हमे कुछ उम्मीद नहीं इस जमाने से ।

हमे कोई गम नहीं उसे भूलाने में ।

हम एक ही पागल थे इस जमाने में ।

क्योकि हमे मजा आता था उस बेवफा को चाहने में,

हमारा दिल जलता था उसे देखकर ,

कबख्त उसे मजा आता था हमे जलाने में॥

मौत पर शायरी

————————————————–

किसी का सुख तो किसी का दुख जाताना पड़ेगा।

एक दिन हमे दुनिया को छोडकर जाना पड़ेगा।

———————————————

उसने हमे दर्द दिये और हम सहते गए ,

पुराने खंडर की तरह थे हम उनके साथ

वो नया बनती गई और हम डहते गए॥

तेरे से बढ़कर हमारा कोई यार नहीं था ।

इसलिए जिदंगी से कभी प्यार नहीं था ,

मौत तो एकदिन सभी को आनी है मेरे दोस्त

इसलिए मेरी साँसों पर मेरा अधिकार नहीं था॥

——————————————————-

दोस्तों क्या दिया है हमे  इस बेरहम ज़िंदगी ने

धोके पर धोके मिले है प्यार की इस बंदगी में ॥

——————————————-

हादसा ज़िंदगी का दूसरा नाम है।

मौत तो हादसे के नाम से बदनाम है॥

—————————————————-

मांगने  से भीख भी नहीं मिलती।

तो प्यार की भीख कहाँ मिलेगी।

तू ज़िंदगी मांग रहा है, बेरहम जमाने से ,

यहाँ पर तो मांगने पर मौत भी नहीं मिलती॥

—————————————————

मेरी मौत के बहाने लाख है ।

मगर जीने की वजह कोई नहीं ,

ज़िंदगी में तकलीफ बहुत है पर दर्द कुछ नही,

नमक लगाने वाले बहुत है घावों पर , पर हमदर्द कोई नही ॥

————————————————————

जो ऊपर वाले को याद करने लग जाता है ॥

जो मौत से प्यार करने लग जाता है ॥

छोड़ आता है सारे सपने जीवन के ,

फिर वो नई खोज में लग जाता है॥

————————————————

उसे मेरी मौत का सदमा लगा है ,

उसकी आँखों से लहू बने लगा।

पहले मुझे देखती तक नहीं थी वो

अब में उसे जान से प्यारा लगने लगा॥

दुनिया से दूर चले जायंगे छोडकर तेरा शहर

फिर भी तेरी याद आई तो हो जायंगे मिटते के ढेर।

———————————————-

जब से हमने तेरी महोबत का जहर पीया है ।

कसम खुदा की, हमने एक पल भी चेन से नहीं जीया है॥

———————————————-

ना जिदंगी भाती है ,

ना हमे मौत आती है ,

दिन भर उदास रहता है मन मेरा

हर वक्त तेरी याद आती है॥

————————————————

जी लिया जितना जीना था ,

पी लिया जितना पीना था।

जब मौत का पैगाम आया तो याद आया

की मुझे तो गैरों के लिए जीना था ॥

——————————————

कोई किसी के लिए नहीं मारता ।

हर कोई अपनी मौत मारता है ।

कोई किसी पर मारता है, तो कोई किसी के लिए मारता है॥

———————————–

दोस्ती बन गई है मतलब की ,

तो दो साथ कौन दे।

रिसते बन गए है बनावट के तो मुस्कान कौन दें।

फोटो बन गई है सजावट की तो यादें कौन दे।

बंधु बन गए स्वार्थ के तो साथ कौन दे॥

——————————–

जो सपने मे देखा ,

वो दिन आज आया है ,

मरने का वक्त

बड़े दिनों बाद आया है।

मेरे मरने के बाद वो कमाल करेगी।

मिटाएगी मेरा नाम अपने हाथ से ,

फिर से वो अपने होठ लाल करेगी।

ढूंढेगी एक नया शिकार तरकस में

अब किसी नए को कंगाल करेगी॥

रोचक शायरी —

परिंदे से संबन्धित श्यारी

चिड़िया श्यारी

मौत शायरी

The post अलविदा जिंदगी , मौत पर शायरी Maut par shayari Hindi appeared first on Sapne mein.

]]>
https://www.sapnemein.com/maut-shayari/feed/ 4
Meri maut par shayari मेरी मौत पर शायरी 300 + https://www.sapnemein.com/meri-maut-par-shayari/ https://www.sapnemein.com/meri-maut-par-shayari/#respond Tue, 11 Mar 2025 01:27:31 +0000 https://www.sapnemein.com/?p=15826 मौत जीवन का आखरी सत्य है। मौत सभी को आनी है । मौत के आखिरी पलों में इंसान जो भी बोलता है या जो भी लिखता है उसमे किसी प्रकार की लग लपट नहीं होती है। उसमे अपने दिल के अरमान होता है। क्योकि इंसान मरते समय कभी झूठ नहीं बोलता है। वही बोलता है […]

The post Meri maut par shayari मेरी मौत पर शायरी 300 + appeared first on Sapne mein.

]]>
मौत जीवन का आखरी सत्य है। मौत सभी को आनी है । मौत के आखिरी पलों में इंसान जो भी बोलता है या जो भी लिखता है उसमे किसी प्रकार की लग लपट नहीं होती है। उसमे अपने दिल के अरमान होता है। क्योकि इंसान मरते समय कभी झूठ नहीं बोलता है। वही बोलता है जो उकसे दिल में चल रहा होता है। जब एक व्यक्ति मौत के नजदीक हो व उसके सभी साथी उससे दूर हो तो वह अपने दिल के अलफाज कागज पर लिखता है , तो उसमे कितनी हकीकत और कितना दर्द होता है । तो पढे मेरी मौत पर शायरी meri maut par shayari .

अ मेरी जिंदगी तुम कब मेरी जिंदगी में आएगी ।

हो जाऊंगा दुनिया से रुकसत तब वो ,

मेरी मौत पर वो जश्न मनाएगी ।

मरने के बाद में तो नहीं देखुंगा तुझे जानेमन ,

भूलकर तुम मुझे किसी और को चाहेगी ।

————–

चने वालों ने देखा तमाशा मेरी मौत का ,

क्या उम्मीद रखें जानवरों जैसी सोच का ।

Meri maut par shayari

—————–

आज नहीं तो कल मौत को आना ही है ,

एक ना एक दिन ईद दुनिया को छोडकर जाना ही है ।

फिर क्यों दिल लगाए इस दुनियाँ से ,

एक न एक दिन सभी को अलविदा कह जाना ही है ।

—————-

जिदंगी सुलगती  रही , तेरे दिल में नफरत की आग जलती रही ॥

तुम्ने की मेरे मौत की साजिस ,

फिर भी मेरे दिल में तेरे प्यार की जोत जलती रही ॥

—————-

मेरे मरने से पहले मेरी मौत का मातम करने लगी ।

हमे अंदेसा हो गया उनके प्यार का,

हमे छोडकर वो चुपके चुपके कीसी और प्यार करने लगी॥

—————-

ऐसी जिदंगी से मौत आ जाए तो बेहतर है ,

जिल्लत भजी ज़िंदगी से तो मौत बेहतर है ।

कर कोई नया सवेरा मेरी ज़िंदगी में ए मेरे मालिक

नहीं चाहिए एसी ज़िंदगी ए मेरे मालिक ,

 ऐसी ज़िंदगी से तो मौत बेहतर है

तुम बाहों में हमारे, प्यार किसी और से,

ये हमारे बस की बात नहीं,

पल पल मरने से अछा है एक साथ मौत देदे,

रो जी जी कर मारना मेरे बस की बात नहीं  ॥

—————-

मेरी जिदंगी मे चैन और सकून नहीं ,

अब हमें मौत चाहिए  ज़िंदगी पर हमे अब यकीन नहीं ।

—————–

जब वक्त खराब हो तो

जहर पीने से मौत कहां आती है ,

चाहे लाख करो मरने की कौशिश

समय से पहले मौत नहीं आती है ।

————-

तुझे भूलाने के लिए पी रहा हूं मैं ,

मेरे लिए जीवन क्या बड़ी चीज है ,

 में पल पल तुझे दूर हो रहा हूँ

मेरे लिए मौत क्या बड़ी चीज है ॥

—————-

जशन मनाना यारो मेरी मौत पर ,

मिले लाखों लोगों को खुशी मेरी मौत पर ,

लोगो कहेंगे में मर गया हूँ ,

हंसी आती है मुझे एसी सोच पर ॥

————-

तेरी बदनामी के डर से पी रहा हूँ,,

मेरे कारण तू बदनाम ना हो

इसलिए में कल से जीना छोड़ रहा हूँ ॥

———————————–

बिना चाहत के कोई सँवरता नहीं ।

बिना प्यार के कोई डरता नहीं ।

बिन मौत कोई मरता नहीं ,

बिना स्वार्थ के कोई प्यार करता नहीं ।

—————-

दिल धड़कना जरूरी है जिंदा रहने के लिए ,

प्यार महोबत कुछ नहीं होता ,पैसा जरूरी है साथ रहने के लिए ।

में तुझसे प्यार करती हूँ बाबू , ये सब अच्छा लगता है कहने के लिए ॥

——————

जितना जीना था जी लिया ,

फिर जो हाथ मे लगा उसे पिलिया ।

—————

जब मौत लिखी होती है हाथों की लकीरों में ।

फिर क्या रखा है तकदीरों में ।

—————-

तेरी याद मे मरे जा रहे हैं ,

चढ़ ही नहीं रही साली ,

पैग पर पैग धरे जा रहे हैं।

————–

ले जाकर मौत मेरा क्या करेगी,

मेरे आगे पीछे कोई रोने वाला नहीं ।

तू मुझे क्या डराएगी ए ज़िंदगी

ये सब तेरे को बहुत महंगा पड़ेगी॥

—————

तू कहे तो खुदखुशी कर ले हम ।

पर तेरे बिना मजा नहीं आयेगा।

मर जाएँगे हम अकेले ।

मेरे मरने के बाद तुझे कौन सताएगा॥

—————–

हमने जीवन में कभी शराब नहीं पीई थी,

हमने अकेले ज़िंदगी कभी जीयी  नहीं थी ॥

पर तेरे बिना अकेले जीना पड़ेगा।

जहर जिंगी का पीना पड़ेगा ॥

—————–

फिर रोएगी तू बेहताशा ,

जब दुनिया देखेगी मेरी मौत का तमाशा ।

——————

क्या पता पुलिस की गोली से मर जाएं ,

क्या पता खून की होली से मर जाएं ,

हम आजाद परिंदे है मेरी जान ,

हम किसी की चुनरी पर या किसी की चोली पर मर जाये ॥

—————-

मौत तो एक दिन सबको आनी है ,

खत्म होगी एक दिन सब की कहानी है।

——————

जिदंगी ने गम क्या कम दिये हैं,

तुम क्या दुखी करोगी मुझे ।

हम पूरी जिदंगी दुखों के सहारे जीए है ॥

ये शायरी आपका दिल पसेज देगी

परिंदा शायरी

चिड़िया पर शायरी

कटे पंख परिंदा शायरी

The post Meri maut par shayari मेरी मौत पर शायरी 300 + appeared first on Sapne mein.

]]>
https://www.sapnemein.com/meri-maut-par-shayari/feed/ 0
Akhilesh Yadav New contact number अखिलेश यादव की सम्पूर्ण जीवनी https://www.sapnemein.com/akhilesh-yadav-new-contact-numbe/ https://www.sapnemein.com/akhilesh-yadav-new-contact-numbe/#respond Wed, 05 Mar 2025 02:53:19 +0000 https://www.sapnemein.com/?p=15774 Akhilesh Yadav New contact number and biography दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि अखिलेश यादव का फोन नंबर क्या है, अखिलेश यादव का मोबाइल नंबर क्या है। दोस्तों अगर हम कोई राजनीतिक चर्चा कर रहे होते तो अखिलेश यादव का नाम हमारी जुबान पर न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। आज के राजनेता […]

The post Akhilesh Yadav New contact number अखिलेश यादव की सम्पूर्ण जीवनी appeared first on Sapne mein.

]]>
Akhilesh Yadav New contact number and biography दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि अखिलेश यादव का फोन नंबर क्या है, अखिलेश यादव का मोबाइल नंबर क्या है। दोस्तों अगर हम कोई राजनीतिक चर्चा कर रहे होते तो अखिलेश यादव का नाम हमारी जुबान पर न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। आज के राजनेता का दूसरा नाम अखिलेश यादव है। अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा भारत जानता है।

जब आप अपने पसंदीदा नेता के बारे में सब कुछ जान लेते हैं तो हमारे मन में एक इच्छा होती है कि काश हम अपने नेता से फोन पर बात कर पाते। उन्हें बधाई दे पाते। अपने परिवार की शादी में किसी बड़ी हस्ती को आमंत्रित किया जाता। दोस्तों जब हमें कोई नेता पसंद आता है तो हम उससे मिलना चाहते हैं। मिलकर कुछ बातें करना चाहते हैं। लेकिन दोस्तों आप जानते हैं कि एक राज्य के मुख्यमंत्री के सिर पर बहुत जिम्मेदारी होती है। इसलिए उनके पास एक आम आदमी के लिए अपना कीमती समय निकालने का समय नहीं होता। क्योंकि मुख्यमंत्री किसी का निजी नहीं हो सकता। पूरे राज्य के बारे में सोचना होता है। इसके साथ ही जो व्यक्ति जितना मशहूर होता है। उनके दुश्मन बहुत ज्यादा हैं। इसलिए हर कोई अखिलेश यादव जी से नहीं मिल पाता। लेकिन चुनाव के दौरान सरकार सभी मंत्रियों की एक सूची जारी करती है, जिसमें मंत्रियों का पता, फैक्स नंबर, फोन नंबर और कुल संपत्ति देनी होती है।

जो अभी भी इंटरनेट पर पड़ी हुई है। हम आपको इस लेख में अखिलेश जी यादव के बारे में सारी जानकारी साझा करते हैं ताकि आपको अखिलेश जी से जुड़ी सारी जानकारी एक ही जगह मिल सके। अगर आपको अखिलेश यादव का कांटेक्ट नंबर या उनसे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। आपको अपने सुपरस्टार अखिलेश यादव से मिलने का कोई न कोई रास्ता जरूर मिल जाएगा।

अखिलेश यादव कौन है ?

अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं जिन्हें आज हर कोई जानता है। अखिलेश जी एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता का नाम मुलायम सिंह यादव है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं और आजमगढ़ से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। इसके अलावा इससे पहले अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वैसे तो समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का श्रेय मुलायम सिंह यादव को जाता है।

लेकिन अखिलेश यादव जी ने इस पार्टी में आकार पार्टी को एक नई पहचान दी। पूरी समाजवादी पार्टी में युवा नेताओं की गिनती में उनका स्थान सबसे पहले आता है। 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की हार हुई। फिर भी अखिलेश यादव जी लोगों के दिलों में छाए हुए हैं। क्योंकि अखिलेश जी एक अच्छे वक्ता हैं और एक जननेता होने के साथ-साथ समाज से जुड़े हुए हैं

Akhilesh Yadav contact numbe

अखिलेश यादव के बारे में समानय जान

अखिलेश यादव का जन्म 15 अक्टूबर 1965 को उत्तर प्रदेश के गौरीगंज गांव में हुआ था। वे मुलायम सिंह यादव, जो उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, और प्रतिभा सिंह के पुत्र हैं। अखिलेश की माँ की मृत्यु तब हो गई थी जब वे मात्र तीन वर्ष के थे, और बाद में उनके पिता ने दूसरी महिला से विवाह कर लिया। अखिलेश ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ के होली फैमिली स्कूल से पूरी की और फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ वर्षों तक वकील के रूप में काम किया। 1995 में, अखिलेश राजनीति में शामिल हो गए जब वे समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए और सीतापुर निर्वाचन क्षेत्र से इसके उम्मीदवार के रूप में संसदीय चुनाव लड़ा। वे साठ हज़ार से अधिक मतों के बहुमत से संसद के लिए चुने गए।

Akhilesh Yadav mobile number/ Akhilesh Yadav New Phone number

दोस्तों हम जानते हैं कि अखिलेश यादव आज समाजवादी पार्टी के बहुत लोकप्रिय नेता हैं। जीतने भी मशहूर हैं, उनसे संपर्क करना इतना आसान नहीं है। क्योंकि पढ़ाई या कार्यभार बढ़ने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। जब भी आप अखिलेश यादव से संपर्क करना चाहें तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप सीधे अखिलेश यादव से संपर्क नहीं कर सकते। उनसे मिलने के लिए पहले उनके पीए से संपर्क करना होगा। उसके लिए भी हमें कोई खास वजह बतानी होगी। फिर एक दिन आप अपना अपॉइंटमेंट टाइम निकालकर अपॉइंटमेंट ले पाएंगे। तभी हम अखिलेश यादव से मिल सकते हैं।

Akhilesh Yadav contact numberNew phone number 0522-2235477
0522-2235454
Akhilesh Yadav Manager contact number9013180048
According to Diphupoly.in
Akhilesh Yadav whatsapp number yout smaj vadi PartiUP: Join Now
Samajwadi party : 
 Join Now(Taken from
Whatsapp Group Links)
Akhilesh Yadav office contact numberOffice Number –   8887150999
Residency Landline Number0522-2238496
Samajwadi party Lucknow contact number (Google map)Samajwadi Party
19, Vikramaditya Marg, Lucknow Utar Pradesh
Call Center Number : 0522-2217020
 : (0522)-2235454
Samajwadi party New Delhi contact number (Google map)Samajwadi Party
18 Copernicus Lane, New Delhi
 : (011)-23386842
 : (011)-23382430

New contact –
0522-2217020
(0522)-2235454
Samajwadi parti contact number011-23386842 
Akhilesh Yadav Helpline Number+91-8005140000
Personal Number0522-2217020
Residency Fax Number011-23382430

Akhilesh Yadav contact number

समाजवादी पार्टी का फोन नंबर

दोस्तों अगर आप समाजवादी पार्टी के किसी नेता से मिलना चाहते हैं। उनसे बात करना चाहते हैं या समाजवादी पार्टी के अच्छे दोस्त बनना चाहते हैं तो आपको पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पार्टी की सदस्यता लेनी होगी। इसके साथ ही आप पार्टी ऑफिस में भी संपर्क कर सकते हैं। ऑफिस में जाने के बाद आपको ऑफिस में पार्टी को कोई खास वजह बतानी होगी, ताकि आप समाजवादी पार्टी के नेता से मिल सकें। अगर आप बड़ी नीता से मिलना चाहते हैं तो आपको पहले छोटे कार्यकर्ताओं से मिलना होगा। या फिर आप घर बैठे समाजवादी पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कांटेक्ट नंबर पर कॉल कर सकते हैं, जो नंबर आपको इंटरनेट पर पहले से ही मिल जाएगा।011-23386842

अखिलेश यादव का social media acount

अखिलेश यादव अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं और लोगों की चर्चाओं में भी सक्रिय रहते हैं। अगर आपको उनकी आलोचना करनी है या किसी तरह का सुझाव या सवाल पूछना है तो आप ईमेल के जरिए उनसे संवाद कर सकेंगे। इसके अलावा, वे कई नेटवर्किंग साइट्स पर भी लिस्टेड हैं, इसलिए अगर आपको अपने नेता से कोई मुद्दा साझा करना है तो ईमेल के जरिए संदेश भेजना सबसे अच्छा रहेगा।

अखिलेश जी हम इन माध्यमों से मिल सकते है ।

By Contact number

By Twitter

By Instagrame

By Facebook

By Whatsapp number

By Email address

By Facebook

अखिलेश यादव का whats app Number

दोस्तों, अखिलेश यादव का व्हाट्सएप नंबर आपको नहीं मिल सकता। क्योंकि वह एक राजनेता हैं और सुपरस्टार के नंबर निजी होते हैं। अगर किसी को उनका नंबर मिल गया तो दिक्कत हो जाएगी। लोग इतने कॉल करने लगेंगे कि पूछो मत, इस वजह से इस तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं होती। कई संपर्क नंबर नीचे दिए गए सरकारी पोर्टल से लिए जाते हैं, इसे आज़माएँ –

8887150999

Akhilesh Yadav का whats app ग्रुप और लिंक

Samajwadi DigitalForce :  Join Now

Samajwadi party :  Join Now

Samajwadi DigitalForce :  Join Now

AKHILESH YADAV FANS TEAM: Join Now

Samajwadi Party:  Join Now

yout smajvadiPartiUP

BRANDED_SAMAJWADI_PARTY

Akhilesh Yadav की जीमेल आईडी Email id

दोस्तों अगर हम अखिलेश यादव की ईमेल आईडी की बात करें तो अखिलेश यादव का ईमेल एड्रेस भी उपलब्ध है। वैसे तो हमने कई तरह के सोशल मीडिया और ब्लॉग पर देखा है लेकिन आपको अखिलेश यादव की कोई ईमेल आईडी नहीं मिल पाती है।

E-mail id- yadavakhilesh@gmail.com

samajwadipartynewdelhi@gmail.com

Akhilesh Yadav की official website

दोस्तों अगर आप अखिलेश यादव से संपर्क करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए ईमेल पर मेल कर सकते हैं। और अगर आपकी कोई बात है तो हो सकता है आपको रिप्लाई भी दिया जाए। लेकिन अगर आप अपनी बात अखिलेश यादव तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप ये तरीका भी आजमा सकते हैं।

samajwadiparty.in

official website-https://samajwadiparty.in/

party website -www.samajwadiparty.in

E-mail id- yadavakhilesh@admin

samajwadiyuvjansabha@gmail.com

Party YouTube Channel-youtube.com/user/samajwadipartyIndia

समाजवादी पार्टी का नारा

Creating a socialist society with secular and democratic outlook.

अखिलेश यादव का Instagram handle

आज हमें इंटरनेट पर कई इंस्टाग्राम पर अखिलेश यादव के नाम से दो-तीन अकाउंट मिल जाएंगे, जिन पर आप अपने पसंदीदा राजनेता अखिलेश यादव को फॉलो कर सकते हैं। जिससे आप हर तरह के अपडेट से जुड़े रहेंगे। जब भी कोई नया अपडेट आएगा तो आप उससे वंचित नहीं रहेंगे। अखिलेश यादव नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर…. पोस्ट हैं और इसके…k फॉलोअर्स,… फॉलोइंग हैं।

socialist_akhileshyadav/?hl=en

अखिलेश यादव से हम facebook के माध्यम से मिल सकते है।

दोस्तों अगर आप अखिलेश यादव से संपर्क करना चाहते हैं तो आप फेसबुक के जरिए कर सकते हैं। उनको 511,630 लोग लाइक करते हैं, 7.8 मिलियन लोग फेसबुक पर उनको फॉलो करते हैं। अगर आप उनके बारे में जानना चाहते हैं तो आप उनको फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं। और यहां पर वो अपनी जिंदगी से जुड़ी जानकारियां अपडेट करते रहते हैं।

दोस्तों अखिलेश यादव का फेसबुक पेज भी है। और आप इस पेज पर संपर्क कर सकते हैं। आप यहां पर जाकर अखिलेश यादव को फॉलो कर सकते हैं। और यहां पर अखिलेश यादव कई तरह की चीजें भी शेयर करते रहते हैं। जैसे कि किस इवेंट के अंदर कब जाना है। इससे आपको पता चल जाएगा कि भारतीय राजनेता अब क्या कर रहे हैं?

वैसे तो अखिलेश यादव फेसबुक पर काफी एक्टिव रहते हैं। शायद उनको बहुत कम समय मिलता हो। लेकिन अगर आप अखिलेश यादव से जुड़ना चाहते हैं तो आप उनको फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं, आप अखिलेश यादव के नाम से दूसरे फेसबुक अकाउंट देख सकते हैं।

अखिलेश यादव को ट्विटर के माध्यम से मिल सकते है ।

दोस्तों अगर आप अखिलेश यादव से संपर्क करना चाहते हैं तो ट्विटर आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है। वजह ये है कि अखिलेश यादव ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं। और समय-समय पर वो ट्वीट भी करते रहते हैं। ट्विटर के जरिए आप अखिलेश यादव की विचारधारा को आसानी से जान सकते हैं। और उन्हें फॉलो भी कर सकते हैं।

दोस्तों अखिलेश यादव ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और अगर आप उनसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं। उनके ट्वीट देखने पर पता चलता है कि वो कुछ भी हिंदी और अंग्रेजी में लिखते हैं। उनके सारे ट्वीट अंग्रेजी और हिंदी में होते हैं। ट्विटर पर अगर आप अखिलेश यादव के फैन हैं तो आप उनसे ट्विटर पर संपर्क कर सकते हैं और उनसे संपर्क करके अखिलेश यादव की गतिविधियों के बारे में भी जान सकते हैं। अखिलेश यादव से संपर्क करने का ये बहुत अच्छा जरिया है। @samajwadiparty एक असली ट्विटर अकाउंट है इस अकाउंट पर 25.7K ट्वीट

Tweets by @samajwadiparty

Tweets by hi party-@samajwadiparty

25.7K Tweets,54 Following, 73.6M Followers

know your favourite real hero with contact number

अखिलेश यादव का पता

अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के मुख्य अध्यक्ष हैं और अगर आप अखिलेश यादव जी से मिलना चाहते हैं तो आपको समाजवादी पार्टी के कार्यालय जाना होगा। समाजवादी पार्टी का कार्यालय उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मौजूद है। अगर आप उत्तर प्रदेश की किसी नीति से नाखुश हैं तो आप अपनी शिकायत विपक्ष के नेता अखिलेश यादव तक पहुंचा सकते हैं। अखिलेश यादव तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आप उनके कार्यालय में जाकर उनसे संपर्क कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Akhilesh Yadav Office Adress19, Vikramaditya Marg, Lucknow Call Center Number : 0522-2217020 : (0522)-2235454
Samajhvadi Party Office AdressSamajwadi Party 18 Copernicus Lane, New Delhi : (011)-23386842

Akhilesh Yadav contact number

Akhilesh Yadav की शारीरिक विशेषताएं

Hight5.7 inch aprox
Waight70kg
Body mesurment40-30-14
Waist30 Inch – 76cm (Small)
Chest40 inch
skin colourindian Brown
 Eye colourblack
Blood group
B (+ve)
 Hair colourBlack
Dress SizeN/A
Body typemedium
S*xual OrientationStraight
S*xualityMale
Shoe size9
Shoe Size9
Thigh sizeN/A
T20 International Shirt NumberN/A
Biceps and arms size(XL)
TatooN/A
ComplexionFair

Akhilesh Yadav contact number

Akhilesh Yadav की चल और अचल संपती

चल संपत्ति – चल संपत्ति वह चीज है जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है – चाहे वह कोई चीज हो, कोई व्यक्ति हो या कुछ और। इसमें कार, घर और पैसे जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं। चल संपत्ति के कई अलग-अलग अर्थ होते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किससे पूछते हैं। कुछ लोग चल संपत्ति को ऐसी चीज के रूप में देखते हैं जिसका उपयोग पैसा बनाने के लिए किया जा सकता है। वे कार या घर बेच सकते हैं और जो पैसा कमाते हैं उसका उपयोग बेहतर जीवन जीने के लिए कर सकते हैं। अन्य लोग चल संपत्ति को ऐसी चीज के रूप में देखते हैं जो महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन्हें स्वतंत्रता देती है।

वे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं क्योंकि वे अपनी वर्तमान स्थिति से दूर जाना चाहते हैं या क्योंकि वे एक नई जगह पर एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। कारण जो भी हो, चल संपत्ति हमेशा किसी न किसी के लिए कुछ मायने रखती है। अचल संपत्ति – अचल संपत्ति किसी भी भौतिक या कानूनी इकाई को संदर्भित करती है, जैसे कि भवन या भूमि, जिसे स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है। अचल संपत्तियों को उनके उपयोग के आधार पर विभिन्न तरीकों से वर्गीकृत किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अचल संपत्ति को उसके उपयोग के अनुसार वर्गीकृत किया जा सकता है: आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक या कृषि। अचल संपत्ति को उसके स्वामित्व के अनुसार भी वर्गीकृत किया जाता है: किसी व्यक्ति, कंपनी या सरकार के स्वामित्व वाली निजी संपत्ति; और किसी निगम या नगर पालिका के स्वामित्व वाली अचल संपत्ति।

दोस्तों, आप जानते हैं कि अखिलेश यादव एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। वर्तमान में अखिलेश जी के पास अचल संपत्ति के रूप में 17.22 करोड़ रुपये और चल संपत्ति के रूप में 8.33 करोड़ रुपये से अधिक है। मीडिया खुलासे के अनुसार डिंपल यादव के पास 2774.674 ग्राम सोने के सिक्के और 203 ग्राम मोती और 127.75 कैरेट हीरे भी हैं।
अखिलेश यादव पर 17.2 लाख से अधिक की देनदारी है और अखिलेश जी की पत्नी डिंपल पर 14.26 लाख से अधिक की देनदारी है। इसके साथ ही अखिलेश जी की पत्नी डिंपल के पास आभूषण के रूप में 59 लाख रुपये के आभूषण हैं।

Akhilesh yadav का निजी जीवन

DOB (date of birth )
1 July 1973
(49 yeaes acording to 2023)
निक नाम टीपू
Country (Nationality)India (indian)
ProfessionIndian politician ,
Favourite PoliticianRam Manohar Lohia
Roll in politicianLeader of samajwadi parti
राजय उतर प्रदेश
Birth placeEtawah, Uttar Pradesh
Home townEtawah, Uttar Pradesh
QualificationGraduation, Master’s Degree in Civil Environmental Engineering
Master’s Degree in Environmental Engineering
शिक्षा yes
school/College / universityDholpur Military School, Dholpur, Rajasthan, University of Mysore, Mysore, Karnataka, India
University of Sydney, Australia
Religionहिन्दू
Casteयादव
पार्टी Samajwadi pary
Zodiac sign/Sun sign
Cancer

Akhilesh Yadav contact number

Akhilesh yadav का भूतकल और परिवार

Akhilesh Yadav family
पिता Mulayam shigh yadav
माता Mlati devi
भाई Prateek yadav
Sister in lawअर्पणा यादव
भाई अर्जुन यादव
पुत्री Aditi yadav tina yadav
Grand fatherSughar Singh Yadav
पत्नी दिपाल यादव
step-motherSadhana Gupta 
ससुर N/A
Mother in LawN/A
देवर N/A
Sister-In-LawN/A
भाई Prateek Yadav
चाचा Shivpal yadav

Akhilesh Yadav contact number

Akhilesh yadav का स्थायी पता

Akhilesh Yadav Permanent address5, Vikramaditya Marg, Lucknow, Uttar Pradesh
Home townUtter pradesh
Residence addressVikramaditya Marg, Lucknow
Akhilesh Yadav office address19, Vikramaditya Marg, Lucknow Call Center Number : 0522-2217020 : (0522)-2235454
current address5, Vikramaditya Marg, Lucknow, Uttar Pradesh
Samajwadi party office address19, Vikramaditya Marg, Lucknow
Home town addresss  Lucknow
Birth place address1 July 1973 in Saifai, Etawah District, Uttar Pradesh
samajwadi parti New delhi address18 Copernicus Lane, New Delhi

Akhilesh Yadav contact number

Hobbies

Playing Cricket

Playing Football

Listening Music

Reading

Watching Films

अखिलेश यादव की शिक्षा नीति

अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को भारत के उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गाँव में मालती देवी और पिता मुलायम सिंह यादव के घर हुआ था, अखिलेश को जन्म देते समय मालती देवी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। 2003 में मालती देवी का निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव के सार्वजनिक जीवन में व्यस्त होने के कारण अखिलेश का पालन-पोषण उनके नाना-नानी ने किया। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में पूरी की, इटावा-शहर में अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने जयपुर के मिलिट्री स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने जेएसएस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और मास्टर डिग्री और विश्वविद्यालय से पर्यावरण इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की।

school- Dholpur Military School, Dholpur, Rajasthan

College- University of Mysore, Mysore, Karnataka, India, University of Sydney, Australia

Education Qualification- Master’s Degree in Civil Environmental Engineering, Master’s Degree in Environmental Engineering

अखिलेश यादव का राजनैतिक कॅरियर ।

दोस्तों ऐसा माना जाता है कि उनका राजनीतिक सफर इतना कठिन नहीं रहा क्योंकि वह एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी को मजबूत किया था उनके एक चाचा शिवपाल यादव भी समाजवादी पार्टी में हैं सबसे बड़ी बात यह है कि साल 2000 में अखिलेश यादव 13वीं लोकसभा के उपचुनाव में कन्नौज से हार गए थे। इसके चलते अखिलेश यादव ने साल 2000 से 2001 तक नैतिक सदस्य के तौर पर काम किया। इसके बाद अखिलेश यादव उर्वरक, नागरिक आपूर्ति और सार्वजनिक वितरण समिति के सदस्य के तौर पर रह चुके हैं।

इसके बाद साल 2004 के अंदर वह दूसरे कार्यकाल के लिए 14वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव नगरीय विकास विभागों के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था संबंधी समिति, पर्यावरण, वन समिति, विज्ञान और औद्योगिक समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। इसी क्रम में साल 2005 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर काम करते हुए समाजवादी पार्टी का नेतृत्व किया था।

इसके चलते समाजवादी पार्टी में कोई लहर देखने को नहीं मिली और फिर से एक नए राजनीतिक सफर की शुरुआत हुई। 2009 से 2012 के बीच उन्होंने 15वीं लोकसभा का चुनाव जीतकर अपना कार्यकाल पूरा किया। 10 मार्च 2012 को वे उत्तर प्रदेश मानसमाजवादी पार्टी के नेता बनकर उभरे और इसके साथ ही उन्हें समाजवादी पार्टी का नेता भी चुन लिया गया। इसके चलते 2012 के अंदर अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुन लिए गए। मई 2022 में यादव ने अपने परती के सभी चुनाव जीतने के बाद कन्नोज संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद अपने मन के आखिरी समय में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बन गए। 10 अक्टूबर 2022 को अपने पिता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उन्होंने वामदल पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली।

अखिलेश यादव के कांटैक्ट की हमे क्यों जरूरत है ?

नमस्कार दोस्तों, हम सभी जानते हैं कि अखिलेश यादव कौन हैं। अखिलेश जी हमारे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समावादी पार्टी के अध्यक्ष हैं और समाजवादी पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। जो लोग अखिलेश जी से अपनी और अपने राज्य की समस्याओं पर चर्चा करना चाहते हैं, राज्य के समग्र विकास के लिए सुझाव देना चाहते हैं। इसके साथ ही जो लोग उनके प्रशंसक हैं वे उन्हें बधाई देने के लिए या अपनी सदस्यता जताने के लिए उनका फोन नंबर ढूंढते हैं, लेकिन उन्हें फोन नंबर नहीं मिल पाता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने स्टार से मिल सकते हैं और आपको ऐसा नंबर भी देंगे, जिसकी बदौलत आप बात कर पाएंगे। जबकि कई लोग सोशल मीडिया के जरिए अखिलेश यादव तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करते हैं। जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट डालते हैं। जिसमें सरकार की कमियों को दूर करने के लिए सुझाव दिए जा सकते

हम समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से कैसे मिल सकते है ?

अगर आप अखिलेश यादव से व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अखिलेश यादव के कार्यालय से बात करनी चाहिए। आप नीचे उनका पूरा पता देकर अखिलेश यादव से संपर्क कर सकते हैं, हम आपको इस लेख के माध्यम से समाजवादी पार्टी का सदस्य कैसे बनें इसकी भी जानकारी देंगे। इसके साथ ही हम समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश और दिल्ली कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं। अखिलेश यादव किसानों को फसल बीमा, युवाओं को रोजगार और वृद्ध महिलाओं को पेंशन दे रहे हैं। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि यह रथ यात्रा उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद भी जारी रहेगी। जिसके लिए अखिलेश यादव अपनी बस में विजय मार्च पर निकले थे। इस रथ यात्रा के दौरान लगातार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलते रहे। अखिलेश लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रहे थे।

हम समाजवादी पार्टी को कैसे join कर सकते है ? (Samajwadi party online membership)

दोस्तों हमारे भारत में लोकतंत्र है और इस वजह से हर इंसान को अपने मत का स्वतंत्र रूप से इस्तेमाल करने का अधिकार है। भारत का नागरिक किसी भी पार्टी का सदस्य बन सकता है। और किसी भी पार्टी में शामिल हो सकता है। अगर आपको समाजवादी पार्टी पसंद है तो आप बिना किसी मंजूरी के ऑनलाइन जुड़कर समाजवादी पार्टी के सदस्य बन सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा


  • 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या पीसी के किसी भी ब्राउजर में समाजवादी पार्टी टाइप करना होगा।
  • 2 फिर आपके सामने समाजवादी पार्टी की आधिकारिक साइट का लिंक दिखाई देगा जैसे www.samajwadiparty.in।
  • 3 जब आप समाजवादी पार्टी के लिंक पर माउस बटन या लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आप समाजवादी पार्टी की आधिकारिक साइट पर पहुंच जाएंगे।
  • 4 फिर आपको आधिकारिक साइट के ऊपर साइकिल का निशान दिखाई देगा। उसके नीचे आपको साइट का मेन्यू बार दिखाई देगा।
  • 5 मेन्यू बार में आपको होम, अबाउट, डेवलपमेंट इनिशिएटिव, मीडिया, पार्टी से जुड़ें और संपर्क जैसे कई विकल्प दिखाई देंगे।
  • 6 जब आप पार्टी से जुड़ने के लिए माउस ले जाएंगे, तो आपको सबमेनू के रूप में बनें सदस्य दिखाई देगा। आपको उस नाम पर क्लिक करना होगा।
  • 7 क्लिक करने पर आपके सामने एक फोरम दिखाई देगा जिसमें आपको कई डेटा भरने होंगे जैसे-
  • नाम, ईमेल, फोन, राज्य का नाम, गांव/शहर का नाम, जिले का नाम और निर्वाचन क्षेत्र का नाम।
  • 8 ये सभी विवरण सही-सही भरकर फोरम में सबमिट करना होगा।
  • 9 उसके बाद ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा, उसे दर्ज करके सबमिट करना होगा। फिर
  • थैंक यू फॉर मेम्बरशिप नाम प्रदर्शित होगा।
  • 10 ऐसा करके आप सोशलिस्ट के सदस्य बन जाते हैं

Controversies

2014 में, बॉलीवुड फिल्म ‘पीके’ की पायरेटेड कॉपी डाउनलोड करने और देखने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 2016 में, कैराना मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर मीडिया पर उनकी अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की गई थी। 2013 में, आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के बाद वे विवादों में घिर गए थे।

अखिलेश यादव के बारे में लोग ये प्रशन पूछते है।

अखिलेश यादव से हम कैसे मिल सकते है ?

अखिलेश यादव एक सरल और मिलनसार राजनेता हैं लेकिन उनसे मिलने के लिए आपको अपॉइंटमेंट लेना होगा और उस अपॉइंटमेंट को तय करने के लिए आपको उनके कार्यालय के फोन नंबर पर कॉल करना होगा।

अखिलेश यादव कितने पढे लिखें है ?

जेएसएस ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से सिविल पर्यावरण इंजीनियरिंग की है और उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय से पर्यावरण इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री भी हासिल की है। वह एक उच्च शिक्षित व्यक्ति हैं।

अखिलेश यादव के पिता का क्या नाम है ?

अखिलेश यादव के पिता का नाम मुलायम सिंह यादव है। यानी अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं। एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

अखिलेश यादव कौन है ?

अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री थे। वे समाजवादी पार्टी में सबसे युवा मुख्यमंत्री थे। वर्ष 2023 के अनुसार उनकी आयु 50 वर्ष हो चुकी है।

अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच विवाद

दोस्त अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच तनातनी के बारे में हम सभी अच्छे से जानते हैं। लेकिन हकीकत में अब ऐसा लग रहा है कि दोनों साथ आने वाले हैं। वैसे भी शिवपाल यादव की मजबूरी बन गई है। अखिलेश की साइकिल पर सवार होना। इटावा में जब दोनों साथ आए तो अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गए। आपको पता ही होगा कि मुलायम परिवार में आपसी खींचतान के चलते शिवपाल के करीबी नेता पार्टी छोड़कर चले गए। लेकिन अब अखिलेश को लगता है कि सत्ता में आने के लिए शिवपाल यादव आदि को पार्टी के अंदर आना पड़ेगा। तभी वे चुनाव जीत सकते हैं। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल यादव सपा में शामिल नहीं होंगे, गठबंधन कर सकते हैं।

अखिलेश यादव के बारे में अनसुने राज ।

1 समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव सिगरेट, बीड़ी या तंबाकू का सेवन करते हैं – पता नहीं

2 अखिलेश यादव शराब पीते हैं या नहीं – कभी देखा या सुना नहीं

3 जब अखिलेश केवल पाँच वर्ष के थे, तभी उनकी माँ का साया उनके सिर से उठ गया था। वे पाँच वर्ष के ही थे, जब उनकी माँ का निधन हो गया।

4 मुलायम जी से हुए सभी बच्चे शिवपाल के घर में पले-बढ़े।

5 कुछ शिवपाल जी ने पालन-पोषण में अपनी जान दे दी। अपने बच्चों और अपने बच्चों के बच्चों में कभी भेदभाव नहीं किया।

6 अखिलेश ने मायावती के शासनकाल में 2007 में उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपनी भूमिका जारी रखी।

अखिलेश यादव राजस्थान के धौलपुर में सैनिक स्कूल में पढ़ते हैं।

वे सिडनी में पढ़ते हैं।

अखिलेश यादव को क्रिकेट और फुटबॉल बहुत पसंद है।

अखिलेश यादव के आदर्श राम मनोहर लोहिया हैं।

लोकसभा में प्रवेश करते समय उनकी आयु केवल 27 वर्ष थी; उत्तर प्रदेश के कन्नौज से उपचुनाव जीतने के बाद।

वे समाजवादी पार्टी के नेता हैं।

जब वे 2012 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने 38 वर्ष की आयु में उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री होने का खिताब हासिल किया।

इनके नंबर भी जाने

डिघा होटल का एड्रैस फोन और डिघा बीच के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

IAS मनीषा गुलाटी की जीवनी और फोन नंबर 

उन फिल्मों की पाकिस्तानी अभिनेत्री नादिया नाइस के कांटैक्ट और सम्पूर्ण जानकारी…

Akhilesh Yadav New contact numbe

Note–

इस लेख (अखिलेश यादव) का उद्देश्य किसी की निजी जानकारी सार्वजनिक करना नहीं है। इस लेख का उद्देश्य आपके पसंदीदा राजनेता अखिलेश यादव के बारे में बताना है। हर प्रशंसक अपने पसंदीदा नेता के बारे में जाने को तैयार रहता है। इस लेख में आपको जो भी जानकारी बताई गई है वो सभी इंटरनेट से ली गई है। अगर इस लेख से किसी की भावना आहत हुई है। इसके लिए हम क्षमा चाहते हैं। अगर आपको लगता है कि कोई तथ्य गलत या अच्छा नहीं है।

जिससे आपकी भावना आहत हुई है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में उस तथ्य या पैराग्राफ के बारे में लिखकर भेजें। आज हमने दुनिया के सबसे प्रतिबद्ध नेता अखिलेश यादव से संपर्क करने के बारे में जाना, हमने जाना कि हम अखिलेश यादव से कई तरीकों से मिल सकते हैं। अगर आपको हमारी पोस्ट “अखिलेश यादव का फ़ोन नंबर” में कोई ऐसा तरीका लगता है जो आपको सूट करता हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। दोस्तों आप ये सोच रहे हैं कि हमें अखिलेश यादव के निजी नंबर क्यों नहीं दिए गए। क्योंकि ऐसा करने से उनकी जान को बहुत बड़ा खतरा है। इसलिए हम उनका निजी नंबर नहीं दे सकते। अखिलेश यादव का मोबाइल नंबर

धन्यवाद दोस्तों

The post Akhilesh Yadav New contact number अखिलेश यादव की सम्पूर्ण जीवनी appeared first on Sapne mein.

]]>
https://www.sapnemein.com/akhilesh-yadav-new-contact-numbe/feed/ 0
Aletta ocean contact number ,phone,email,whats app,social media and biography https://www.sapnemein.com/aletta-ocean-contact-number/ https://www.sapnemein.com/aletta-ocean-contact-number/#respond Sun, 16 Feb 2025 17:39:30 +0000 https://www.sapnemein.com/?p=15779 Aletta ocean contact number -दोस्तों आज कोई ऐसा होगा जो महान p- स्टार Aletta Ocean को नहीं जानता होगा। Aletta एक ऐसी p- स्टार है जिसने कुछ ही समय में p- दुनिया में अपनी जगह बना ली है। उस दौरान हम जिस व्यक्ति को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं उससे मिलने या बात करने की […]

The post Aletta ocean contact number ,phone,email,whats app,social media and biography appeared first on Sapne mein.

]]>
Aletta ocean contact number -दोस्तों आज कोई ऐसा होगा जो महान p- स्टार Aletta Ocean को नहीं जानता होगा। Aletta एक ऐसी p- स्टार है जिसने कुछ ही समय में p- दुनिया में अपनी जगह बना ली है। उस दौरान हम जिस व्यक्ति को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं उससे मिलने या बात करने की हमारी इच्छा जागृत होती है। तब हम उस पसंदीदा व्यक्ति के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में कांटेक्ट नंबर ईमेल नंबर, फैक्स नंबर, मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर और ग्रुप नंबर या लिंक, सोशल मीडिया लिंक आदि के बारे में बताएंगे। aletta ocean को इनस्टॉल करने के लिए। ताकि आप अपने मन की अधूरी इच्छा को पूरा कर सकें। तो चलिए दोस्तों Aletta Ocean के बारे में सब कुछ जानते हैं।

अलीटा ओसियन के बारे में सब कुछ/अलीटा ओसियन का फोन नंबर

एलिटा ओसियन हंगरी की एक पोर्न अभिनेत्री हैं। यह एक पोर्नोग्राफ़िक अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई क्षेत्रों में कई पुरस्कार जीते हैं। एलेटा ओसियन आज दुनिया की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। एलेटा ने 2007 में पोर्नोग्राफ़ी इंडस्ट्री में कदम रखा था। एलिटा सबसे ज़्यादा सक्रिय पोर्न स्टार्स में से एक हैं। एलेटा ने अब तक 215 पोर्नोग्राफ़िक फ़िल्मों में काम किया है। एलेटा ओसियन का जन्म हंगरी के बुडापेस्ट के वरगा परिवार में हुआ था। एलेटा का जन्म 14 दिसंबर 1987 को हुआ था। एलेटा ने स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई के दौरान मॉडलिंग शुरू कर दी थी। एलेटा ने उन्नीस साल की उम्र में मिस टूरिज्म हंगरी का खिताब जीता था। उन्होंने मिस हंगरी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था। वह मिस हंगरी के खिताब से बस कुछ ही दूर रह गई थीं। मिस हंगरी में उन्हें छठा स्थान मिला। एलेटा ने 2007 में पोर्नोग्राफ़ी फ़िल्मों में काम करना शुरू किया था। एलेटा ने पोर्नोग्राफ़िक फ़िल्मों में वाहवाही पाने का श्रेय अपने एक्स बॉयफ्रेंड को दिया है। उन्होंने खुद यह बात बताई है। लेकिन एलेटा पूरी कहानी बताने से मना कर देती हैं। एलेटा ने कहा कि यह एक लंबी कहानी है। एलेटा सबसे प्रसिद्ध पोर्नोग्राफी फिल्म सितारों में से एक थी। 2010 में, एलिटा ने विदेशी कलाकारों के लिए AVN पुरस्कार जीता। एलिटा ने अपनी कई पोर्नोग्राफी फिल्म कंपनियों में काम किया है। जो इस प्रकार है-

एलेटा ओसियन ने पेंट हाउस और हंगेरियन प्लेबॉय में भी पोज दिए। एलिटा ने 2010 में एक विदेशी-शॉर्ट प्रोडक्शन में सर्वश्रेष्ठ सेक्स सीन जीता।

Aletta ocean contact number ,phone,email,whats app,social media and biography

अलीटा ओसियन की विशेषता

एलेटा की आंखें उसकी खासियतों में से एक हैं, उसकी हरी कामुक आंखें हैं जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इसके अलावा एलेटा की आंखों में बिल्ली जैसी चमक है जो हर किसी को आकर्षित करती है। एलेटा की हाइट 5 फीट 8 इंच है। और उसका वजन 132 पाउंड है। आज एलेटा के पास शरीर और दौलत दोनों है। एलेटा के लंबे काले बाल हैं जो हर किसी को अपने जाल में फंसाने के लिए काफी हैं। एलेटा अपने जीवन में सबसे आपत्तिजनक फिल्म स्टार्स में से एक है। एलेटा को असल जिंदगी में एनल सेक्स पसंद है। वह अपनी असल जिंदगी में एक हाई क्लास एस्कॉर्ट के तौर पर भी काम करता है।

अलीटा ओसियन की बायोग्राफ़ि

Real nameDora varga
Aletta ocean nick name or other nameDoris Aletta alien, Aletta Florencia and Artemis gold
Aletta professionAd**t film actress
p industry nameAletta ocean
लिंग महिला
स्टार साइन  Nakshatra
देश  Hungary
कैपिटल बुडापेस्ट
नागरिकता  फ्रांस
Ethnic groupWhite people

Aletta Holly soul says

हर व्यक्ति आत्मा है लेकिन हमारी दृष्टि सकारात्मक होनी चाहिए।

अलीटा ओसियन की सोसियल मीडिया की प्रोफ़ाइल

Twitter account- twitter.com/alettaoceanAXAXAX

Facebook account- facebook.com/aletta{DOT}ocean{DOT}16

Gmail account – send mail on website bookalettaocean{DOT}com

Instagram account- instagram.com/alettaoceanafficial1/?hl=en

Socialbakers account- socialbakers{DOT}com/statistics/twitter/profiles/detail

Whotwi account – whotwi{DOT}com

Youtube- youtube.com/allitaocean

अलीटा ओसियन की एप्लिकेशन

Private LWP: Aletta Ocean

Aletta Ocean

अलीटा ओसियन का पता

Residence- Beverly hills, California , united states

अलीटा ओसियन की ओफिसियल website

Allitaoceanlive(dot)com

Alleta contact number , contact link and Scott number

  • whats app group – groupsor
  • Phone number (e*cort service number) +3630948****
  • Mobile number for e*cort-(according to alllondone*corts.com to seem in advertisement)
  • +0791267****,
  • +44774846****,
  • +44744448****,
  • 02031515***,
  • 0753812****,
  • 0759084****,
  • 1212470****,
  • whats app chat by group link
  • Telegram link – aletta telegram link
  • contact link- aletta pintrest link

ईमेल द्वारा एलेटा महासागर के अनुसार कैसे मिलें

1 सबसे पहले गूगल सर्च इंजन पर जाएं।

2 गूगल एड्रेस bookalettaocean{DOT}com/contact-me टाइप करें।

3 लिंक http://bookalettaocean{DOT}com/contact-me पर क्लिक करें।

4 आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपने चार डिटेल्स डाली हैं। जिसमें आपको अपना नाम, अपनी जीमेल आईडी, सब्जेक्ट और मैसेज डालना होगा।

5 ये सभी डेटा भरने के बाद आपको राइट मार्क पर टिक करना होगा और सेंड पर क्लिक करना होगा।

अलीटा ओसियन की शारीरिक बनावट

ऊंचाई 170 cm
शरीर का आकार 170 cm
Bust39
 कमर 26
 हिप का आकार 37
चली का साईज 34E
आँखों का रंग Hazal blue
बालों का रंग Dark black
बॉडी का प्रकार Slim
Dress sizeHer dress size is 6 us
s**ualityStraight
जूतों का आकार Alleta wears a shoes size in 9 us
Zero size N/A
वजन 55 kg , 121,275 ibs

क्या अलीटा ओसियन ने इस्लाम धर्म को फोलो किया

Ans- नहीं, वह इस्लाम का पालन नहीं कर रही है वह एक ईसाई महिला है

अलीटा ओसियन के चेहरे की बनावट

Aletta face shapeOvel
आँखों का रंग Hazel color
बालों का रंग Dark brown
एडी की ऊंचाई मध्यम
Dimple statusनहीं
BeardN/A

अलीटा ओसियन की शिक्षा

एलेटा ओसियन को बिजनेस की शिक्षा मिल गई थी, इसलिए उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद बुडापेस्ट बिजनेस स्कूल में एडमिशन ले लिया। आखिरकार उन्होंने एडुट फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए बिजनेस स्कूल को अलविदा कह दिया और एडुट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया। और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अलीटा ओसियन का निजी जीवन

जन्म की तारीख 14 December 1987
आयु 33 year
जन्म स्थान Budapest in Hungary
Zodiac signSagittarius  
NationalityHungarian
Home town placeBudapest
कॉलेज और यूनिवर्सिटी Budapest business school Hungary
Education qualificationDegree in business
Debut2007 as a p star
धर्म Atheist
आदतें Cumming, thai boxing, cooking

अलीटा ओसियन की गुप्त बातें

वह व्यायाम के साथ केवल प्राकृतिक उत्पाद का उपयोग करती हैं, यदि आप प्राकृतिक सौंदर्य चाहते हैं तो आपको आहार के साथ दैनिक व्यायाम करना चाहिए और प्राकृतिक उत्पाद का उपयोग करना चाहिए, रासायनिक सौंदर्य केवल समय को कम करता है लेकिन प्राकृतिक सौंदर्य वास्तविक आंतरिक सौंदर्य देता है।

अलीटा ओसियन के शरीर के टेटू

कलाई पर एक शिलालेख “स्वावेज”, उसकी पीठ पर एक टैटू।

अलीटा ओसियन द्वारा जीते गए इनाम और उपलब्धियां

एलेटा ओसियन उनका असली नाम नहीं है, एलेटा ओसियन का असली नाम डोरा वर्गा है।

डोरा को एड**ट इंडस्ट्री ने एलेटा ओसियन नाम दिया था।

एलेटा ओसियन ने 2010 में फीमेल फॉरेन परफॉर्मर ऑफ द ईयर और फॉरेन शॉट प्रोडक्शन में बेस्ट एड**ट सीन के लिए AVN अवॉर्ड जीता था।

एलेटा ओसियन को मिस हंगरी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में छठा स्थान मिला था, जो सफलता के काफी करीब था।

एलेटा एस्कॉर्ट सर्विस भी देती हैं। , एस्कॉर्ट सर्विस के कारण।

एलिटा प्रति घंटे 1000 डॉलर से ज्यादा चार्ज करती हैं।

What is E*cort Service?

यह एक ऐसी सेवा है जिसमें हमें फोन या किसी फेसबुक या व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल गर्ल या कॉल बॉय की आपूर्ति की जाती है, जो लड़के या लड़कियों को sx करने के लिए उपलब्ध कराया जाता है, इस सेवा को हम Ecort सेवा कहते हैं और यह क्षेत्र एक काम है और इसे अवैध रखें, हमें इससे दूर रहना चाहिए और यह समाज के लिए घातक है।

प्रेम प्रसंग और एलेटा ओशन के बारे में अधिक जानकारी

s**ual orientation – straight
वौवाहिक स्थिति – अविवाहित
Affairs/boyfriend-Roman (Roman singer)

अलीटा ओसियन का परिवार

माता का नाम – N/A
पिता का नाम -N/A
खुद का नाम -N/A
भाई -N/A
बहिन का नाम -AND/A
दादा जी का नाम क्या है – okc

अलीटा ओसियन की प्रसिद्ध चीजें

फाविरेट एक्टर – keiran lee, scott nails, danny mountain
Favorite p actress- Alaska diamond
Favorite p studio – Braz

अलीटा ओसियन विशिष्ट विशेषताएं

fuller lips

Voluptuous figure

green blue eyes

अलीटा ओसियन का काम धंधा

p star (p-ography)
Glamor Modeling
Work start/work period-2007
money factor of aletta ocean
Net worth (approx) – 5 million dollars as of 2019

अलीटा ओसियन के होठों का राज

Her lips was natural hot, after some time she surjury her lips after surgery she looks like a gorgeous women.

अलीटा ओसियन के बारे में अनसुने राज

क्या एलेटा धूम्रपान करती है – हाँ
क्या एलेटा शराब पीती है – हाँ
पी इंडस्ट्री में आने से पहले, वह एक अच्छी मॉडल थी और 2006 में मिस हंगरी ब्यूटी कॉन्टेस्ट के फाइनल में पहुँची थी।
उसे पी एक्टर्स से एक बॉयफ्रेंड मिला, वह अपने इंडस्ट्री के ज़रिए पोर्नोग्राफी में आई।
वह अपने बॉयफ्रेंड के ज़रिए पोर्नोग्राफी में आई जो उस समय एक पी एक्टर था।
उसे अपने लुक के कारण कुछ जटिलताओं का सामना करना पड़ा। इसलिए उसने 2008 के मध्य में लिप जॉब करवाया और आधे साल बाद उसके स्तनों को बड़ा किया गया।

अलीटा ओसियन किस साबुन से नहाती है ?

वह केवल प्राकृतिक उत्पाद का उपयोग करती है, वह रासायनिक साबुन का उपयोग नहीं करती है, वह प्राकृतिक चीजों का उपयोग करती है जैसे नीम, गेदर, पंजा, पौधों की जड़ें आदि।

अलीटा ओसियन Identifier/ and valid ID number

1. VIAF ID Number- 4784158006001502100001

VIAF ID (Virtual International Authority File) एकाधिक नाम प्राधिकरण फ़ाइलों को एकल OCLC-होस्टेड नाम प्राधिकरण सेवा में संयोजित करता है।

2. GND ID – 1203176163

(Gemeinsame Normdatei identifier)—identifier for the German National Library

3. Quora topic ID-Aletta-Ocean

4. RedTube ID – aletta+ocean

5. CSFD person ID-85376

6.EGAFD ID-a01283

(European Girls Ad**t Film Database)

7. Freebase ID – /m/09v3btl

8. IAFD female performer ID – Doris Hun

9. IMDb ID-nm3045853

(आईएमडीबी, पूर्णतः इंटरनेट मूवी डेटाबेस, वेब साइट जो लाखों फिल्मों और टेलीविजन कार्यक्रमों के साथ-साथ उनके कलाकारों और क्रू के बारे में जानकारी प्रदान करती है। यह नाम इंटरनेट मूवी डेटाबेस का संक्षिप्त रूप है।)

10. Instagram username-alettaoceanofficial1

11. Kinopoisk person ID-1724238

12. Ad**t Film Database actor ID-46968

13. AWMDB performer ID-1457

(Numerical identifier for a p-nographic actor in the Adu*t Web Movie Database.)

14. xHamster performer ID- aletta-ocean

15. You p ID- 394

16. Penthouse ID – Alleta Ocean

17. p hub ID – aletta-ocean

18. TMDB person ID(The Movie Database)-135659

19. Twitter username-

20. AVN Performer ID- 298820

(numerical identifier for a p ographic actor on the Ad**t Video News’s official website)

6. CineMagia person ID-305122

नोट- इस पोस्ट में दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध डेटा से संकलित जानकारी का एक सेट है। हमारी पोस्ट का उद्देश्य किसी की निजी जानकारी को सार्वजनिक रूप से साझा करना नहीं है। इस पोस्ट का उद्देश्य आपके पसंदीदा कलाकार के बारे में जानकारी देना है ताकि आप अपने पसंदीदा कलाकार के बारे में सब कुछ जान सकें, इसके अलावा, इस पोस्ट में अपने पसंदीदा कलाकार से जुड़ने के कई तरीके भी दिए गए हैं। अगर यह पोस्ट किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाती है, या अगर किसी को लगता है कि इस पोस्ट में कुछ गड़बड़ है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

दोस्तों, आज हमने Aletta ocean contact number के बारे में जाना, कि किन माध्यमों से हम अपनी सुपर स्टार aletta ocean से मिल सकते हैं, चैट कर सकते हैं, या अपनी पसंदीदा अभिनेत्री से मिल सकते हैं। दो दोस्तों आज की हमारी पोस्ट aletta ocean contact number आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको हमारी पोस्ट aletta ocean contact number पसंद आई है, तो इस पोस्ट का लिंक अपने दोस्तों को भेजें ताकि आपके दोस्त भी अपने पसंदीदा कलाकार से बात कर सकें।

The post Aletta ocean contact number ,phone,email,whats app,social media and biography appeared first on Sapne mein.

]]>
https://www.sapnemein.com/aletta-ocean-contact-number/feed/ 0