OK Definition -All correct
दोस्तों बहुत सारे वर्ड है जिनको हम बोलचाल की भाषा में बहुत ज्यादा काम में लेते है जब तक कोई हमे इसके बारे में सवाल नहीं पूछ लेता तब तक हम इन वर्ड के बारे में बिलकुल नहीं सोचते है जैसे हम OK शब्द का उपयोग बहुत ज्यादा करते है किसी की खेरियत पूछते है तो सामने वाला कहेगा की सब OK है ,जब कोई हमसे पूछ ले की OK का full form क्या होता है तो हमरे दिमाग में कई सारे सवाल आते है जैसे –OK का full form क्या होता है ,OK शब्द का इतिहास क्या है ,OK word की शुरुआत कैसे और कब हुई ,OK का प्रयोग कब और कैसे किया जाता है,OK को किसी भी भाषा के साथ mix करके बोला जा सकता है OK का हिन्दी में सामान्य अर्थ है सब कुछ ठीक है या किसी कार्य को अनुमती देने के संधर्भ में OK का प्रयोग किया जाता है- दोस्तों हम देखते है की इंग्लिश में बहुत सारे अपवाद पाये जाते है हम लाख कौशिश करने के बाद भी हम इंग्लिश का निचोड़ नहीं निकाल सकते है।
full form for OK का इतिहास
OK का full form सामान्य अर्थ में All correct है लेकिन हमरे दिमाग में आता है की k का अर्थ correct कैसे हो गया correct होना चाहिए, सन 1838–39 मैं English के शब्दों को गलत spieling में लिखने का fashion था जिस fashion के चलते OK को all correct कहते थे ।
इसके चलते सन 23 मार्च 1839 में पहली बार एक America के अखबार ने OK को Oll correct के रूप में लिख कर प्रकाशित किया और इसी प्रकार कुछ ही दिनों में एक postern morning newspaper ने इसे OK घोसीत कर दिया इस प्रकार ये OK पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गया ,इस प्रकार हम देख सकते है की सन 1839 में OK का जन्म हुआ था और आज तक हम OK बोलते आ रहे है ।
OK का full form क्या है? (OK full form in Hindi )
दोस्तों हम जब छोटी कक्षा में थे तो हमारे दिमाग में एक शब्द आता था OK, हम देखते थे की किसी भी spelling का short form उस spelling के प्रथम corrector लेते है लेकिन OK की full form all correct हमे पचती नही थी कई बार हम टीचर से भी पूछते भी थे लेकिन संतुस्टी जबाब नहीं मिलता था ।
लेकीन दोस्तों इस दुनिया के बहुत से लोगों का यह माना है की OK शब्द Okay का short form है जिसके का हिन्दी में अर्थ ठीक-ठाक है निकलता है लेकिन ये भी पूर्ण रूप से सही नहीं है OK का इतिहास बहुत पुराना है।
दोस्तों आज हम आपको इस लेख में OK का फुल form क्या होता है के बारे में बताने वाले है और साथ में हम इस बात की भी चर्चा करेंगे की OK की उत्पाती कैसे हुई और OK के कुल कितने full form होते है और कोनसा full form उचित है और किस condition पर कोनसा काम में लेना चाहिए तो दोस्तों जानते है OK ka full form kya hota hai तो शुरू करते है ।
क्या IP की full form internet protocol होती है सही जाने ..
OK का पूरा नाम क्या है full form for OK with detail
दोस्तों सामान्य रूप से OK का full form All Correct है जिसका उपयोग सामान्य तौर पर हमारे आस-पास बोलचाल की भाषा में इसका उपयोग किया जाता है वैसे देखें तो दोस्तो OK शब्द ऐसा है जो की दुनिया में सबसे ज्यादा बोला जाता है जब भी हम अपनी बात को खत्म करते है तो OK बोलते है इस OK की बात को BBC और बहुत सी site और समाचार पत्र में उल्लेख किया जा चुका है की सबसे ज्यादा बोले जाने वाला शब्द है Hello है और इसके बाद बोले जाने वाला दो नंबर पर OK आता है, वैसे देखते तो दोस्तों OK शब्द English language का है लेकिन इस OK
दोस्तों साधारण बोलचाल की भाषा OK शब्द का बहुतायत उप्योग किया जाता है लेकिन OK का उपयोग करेक्ट वाकय के लिए नहीं किया जाता है OK शब्द का उप्योग बोलचाल की भाषा के अलावा समाचार पत्रों, किताबों इंटरनेट और इसके अलावा इस OK का उपयोग शहर के लोग बहुत ज्यादा करते है क्योकि वो English तो बोलते है लेकिन correct नही बोलते है वो केवल stylist English या अन्य भाषा में English के शब्द मिलकर बोलते है इसके कारण वो OK का उप्योग बहुत ज्यादा करते है ।
लेकिन दोस्तों हम OK का उप्योग बहुत ज्यादा करते है लेकिन इसका कोई ठोस एक अर्थ नहीं निकलता है क्योकि OK का उप्योग कंडिशन के हिसाब से अलग-अलग किर्या में जाता है और कंडिशन के हिसाब से OK शब्द का अर्थ बदल जाता है ।
आमतोर पर बहुत से लोग OK शब्द का प्रयोग किसी कार्य को स्वीकृति देने के लिए करते है जैसे आपका काम हो गया है OK तुम जा सकते हो । OK का इतिहास बहुत पुराना है और लोग इस ok के बारे में confuse है की OK का full form क्या है अगर OK का full form All Correct है तो क्यो है और सभी के मन में ये जानने की इच्छा रहती है लेकिन हमको इस संबंध में पूरा डाटा नहीं मिलता है,तो दोस्तों आज हम जानने की कौशिश करेंगे की आखिर इसका राज क्या है ।
क्या सच में OK का full form होता है ? Is there really a full form of OK?
दोस्तो हम OK को अलग-अलग कंडिशन के हिसाब से use करते है तो उसके अनुसार OK के कई सारे अर्थ निकलते है तो हमारे दिमाग में ये सवाल आता है की क्या वास्तव में OK का full form होता है दो दोस्तों बतादु की OK का full form एक नहीं बलकी कई सारे होते है और कई सारे अर्थ निकलते है । इसका कारण ये है की OK शब्द का उपयोग अलग-अलग तरीकों से किया जाता है जबकि OK का कोई विशेष अर्थ नहीं निकलता है ।
लेकिन इतिहास के जानकारों के अनुसार OK शब्द के बहुत सारे full form बताये गए ही लेकिन फिलहाल हम OK शब्द के हिन्दी भाषा में कितने होते है इस बात से अवगत करायेंगे और आपको बताएँगे की इसके कितने सारे अर्थ निकलते है और किस स्थिति में ।
OK का फूल फॉर्म हिन्दी में (full form of OK in Hindi)
दोस्तों साधारणतय हम OK का अर्थ हिन्दी भाषा में हाल-चाल पूछने के लिए किया जाता है या अपने हाल बताने के लिए किया जाता है OK को हिन्दी में सब ठीक है या सही है कहा जाता है हाल चल पूछने में जैसे क्या तूम OK हो ,वापिस जवाब में, OK हु । या हम किसी हाल को पूछते है की जैसे सब OK है क्या ।
बहुत से कॉलेज विधालय और बहुत से लोगों द्वारा बताया जाता है की OK शब्द okay का short form है लेकिन वही OK का इतिहास उठाकर देखा जाये तो OK शब्द किसी शब्द का short form नहीं है बल्कि OK शब्द का full form निकलकर आता है । निसकर्ष पर चलते है तो हमको पता चलता है की OK शब्द का साधारणतय अर्थ All correct निकलकर आता है ।
ओके का फुल फॉर्म क्या है ? full form for OK Hindi (All Correct)
दोस्तों हम OK की full form all correct मान लेते है लेकिन हमारा दिमाग इस बात को नहीं पचा नहीं पाता है अगर हम एक पाँचवी कक्षा के बच्चे को ये बात बताएगे तो जो आपके मन में सवाल है वही सवाल वह बच्चा करेगा की all correct का ac की full फॉर्म होना चाहिए ,ना की OK जबकि OK की full फॉर्म तो all correct होनी चाहिए ,तो दोस्तों हम आपको इस बात से अवगत करां दे की एक तरफ ऐसा माना जाता है की इस के उतपती गलती हुई थी और दूसरे तरफ इतिहासकारों का मानना है की इस OK की उत्पती गलती से ना होकर मज़ाक रूप में हुई थी और बाद में ये OK शब्द इतना पोपुलर हुआ की आज पूरे विश्व में प्रचलीत है ।
दोस्तों दुनिया में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा Chinese है लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा English भाषा का प्रयोग होता है और इंग्लिश भाषा का OK एकमात्र ऐसा शब्द है जो की दुनिया में सबसे ज्यादा उप्योग में लिया जाता है और दोस्तो आपको हम इंग्लिश की कई सारी OK ki full form से अवगत करवाएँगे,लेकिन सामान्य OK का full form All Correct है ।
OK शब्द की उत्पती का इतिहास (History of the origin of the word OK )
दोस्तों OK शब्द का इतिहास आज से लगभग 181 साल पुराना माना गया है,इतिहासकारों के अनुसार सबसे पहले OK शब्द की उत्पती 19वी शताब्दी में में अमेरिका देख में हुई थी ,दुनिया में बहुत से लोगों का मानना है की OK शब्द की उत्पती उकसे गलत उचारण के कारण हुई और आगे चलकर ये शब्द प्रसिद हो गया, लेकिन ये मानना गलत है क्योकि इतिहासकारों के पुख्ता सबूत के कारण ये कहा जा सकता है OK शब्द की उत्पती गलत उचारण के कारण हुई थी बल्कि OK शब्द की उत्पती व्यंग्य या मज़ाक के तौर पर होना बताया गया है 19 वी शताब्दी में OK शब्द को व्यंग्य के तोर पर उप्योग में करना प्रचलीत था लोग जान बूझकर OK शब्द का मज़ाकिया अंदाज में उच्चारन करते थे।
इतिहासकारों के अनुसार ऐसा माना जाता है की सर्वप्रथम सन 1839 मैं चार्ल्स गरडोन ग्रीन के ऑफिस में OK शब्द को मज़ाकिया नदाज में उप्योग में लिया गया था उन्होने बोस्टन मॉर्निंग पोस्ट में 23 मार्च 1839 में एक लेख संपादित किया जिसमे उन्होने oll korrect शब्द का प्रयोग किया था ।
उन्होने जान-बूझकर all correct शब्द का गलत उचारण oll correct किया ताकि लोगों का ध्यान उस की तरफ चला जाये और लोग उस को मज़ाकिया अंदाज में ले और लोग उस पर कई सारे कमेंट करें ।
All correct का हिन्दी में अर्थ है सब ठीक है, इकसे बाद इस मजाकिया व्यंग्य के बाद oll correct के short form OK का use किया जाने लगा और देखते-ही देखते इस OK शब्द का उप्योग पूरे अमेरिका में फैशन के तौर पर प्रयोग होने लगा और दोस्तो ये OK (all correct) अपवाद होने के कारण पुरनी दुनिया में इस्तना फ़ेमस हुआ की इस शब्द का उपयोग आज सारी दुनिया करती है ।
जा लोगों के पास समय बहुत कम है इसलिए हर बात को शॉर्ट फोरम में लिखते है आज कल तो ओके की short form भी बना ली है इंका उपयोग whatsap,Facebook इस प्रकार की बहुत से सोश्ल मीडिया है जिस पर Chat करते समय OK को k के रूप में लिखना शुरू हो गया है ।
आप अपने आस-पास बहुत से ऐसे प्रॉडक्ट देखें होगे जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में OK लिखा होता है तो उस उस क्षेत्र में OK का अर्थ objection killed होता है यानि कोई आपत्ती शेष नहीं ।
OK के अन्य full forms (All full form of OK )
दोस्तों OK के कई सारे full form होते है और इंनका उपयोग उस स्थिति के अनुसार होगा है । तो चलिये जानते है OK के कई सारे अर्थ –
1 All correct
2 All clear
3 Objection killed
4 Okay
5 Objection knock
OK शब्द का वाक्यो में प्रयोग (Use of the word OK in sentences)
OK शब्द का प्रयोग अलग-अलग स्थिति में किया जाता है वो स्थिति निम्न प्रकार है –
सामान्य हाल-चाल पूछने में Use of OK to ask common movements
1 क्या तुम OK हो अर्थात क्या तुम सही हो ।
2 सब-कुछ OK है यानि सब कुछ ठीक-ठाक है।
3 में OK हूँ यानि मैं ठीक हूँ ।
4 मेरा काम OK चल रहा है यानि मेरा काम ठीक चल रहा है ।
5 में अपने गाड़ी कल ठीक कराई थी आज मेरे गाड़ी की कंडीसन ok है ।
6 मेरी तबीयत एकदम OK है ।
7 मेंने तो अपना सारा काम OK कर रखा है ।
स्वीकर्ती या सहमती जताने के लिए OK का प्रयोग (Use of OK for Acceptance and Agreement )
1 OK तुम जा सकते हो ।
2 OK यार में तेरे साथ हूँ ।
3 OK भाईजान में चलता हूँ ।
Statement के लिए OK का प्रयोग (Use of OK for statement )
जहां हम किसी स्टेटमेंट को खतम करते है तो अंत में OK लगाते है यानि इतना ही statement है बात खतम
1 तुम्हें मेरे बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है OK.
2 कल सुबह 6 बजे आना है OK.
3 अगर आप कल समय पर नहीं आए तो आपकी एक दिन की तंख्वाह काट ली जाएगी OK .
साधारण अर्थ में OK का प्रयोग (Use of OK in simple sentence )
1 OK में चलता हु।
2 OK यार फिर मिलेंगे ।
3 Ok बाय फोने रखता हूँ ।
OK के लिए काम ,में आने वाले sign
1 अंगूठा दिखाकर OK दर्शना
दोस्तों जब आपके पस्स काम करने वाला होता है और हम उसके काम की सराहना करते है तो हम कहते है की आपने बहत बढ़िया किया तो हम अपने हाथ का एक अंगूठा दिखाकर उस सामने वाले आदमी को उसकी काबिलियत का अहसास दिलाते है की आपने बहुत बढ़िया किया ।
जब एक ने अपने बॉस के लिए बहुत बढ़िया काम किया तो बॉस अपने क्ल्लाइंट को साहस देते हुए कहते है की बहुत बड़िया कम किया (Good job )।
2 दो अंगूठे दिखकर OK कहना
दोस्तों डबल अंगूठे दिखाकर ok कहने का मतलब है की कोई आपको साहस दिखाने के लिए प्रेरित करता है और आपको धेरै रखने के लिए भी कह रहा है , जब मोदी कोई लीडर अपने टीम को संबोधित करता है और चलते कहता है ok मेरे जाबाज़ सिपाहियों में चलता हूँ। इसके साथ ये ok का sine साइन आपके अंदर जज्बा भरने के लिए भी काम में लिया जाता है ।
3 अंगुली और अंगूठे से OK बनाना
दोस्तों ये ओके हम अपने हाथ की अंगुलियों और अंगूठे से बनाते है जब भी हमारे पास काम करें वाला कोई अच्छा काम करता है और वो काम हमको बहुत पसंद आता है तो हम उस काम को कहते है एकदम OK है और साथ में OK का हाथ से निसान भी बनाते है ।
मेरे को याद है की जब मेरे sister ने मेरे लिए पनीर की सब्जी बनाई तो मर एक टूकड़ा पनीर का टुकड़ा मुँह में लिया तो मेरी sister ने पूछा कैसा है तो में अपने हाथ से OK का निसान बनाते हुए कहा OK है ।
दोस्तों आज हमे full form for OK Hindi से संबंधी बहुत सारी जानकारी प्राप्त की हमे OK का इतिहास,OK का जन्म, OK का वाक्यों में प्रयोग OK का हिन्दी में प्रयोग, OK के अन्य अर्थ इस प्रकर हमे full form for OK से संबधि जानकारी प्राप्त की। इस हमारे आर्टिकल की ये विशेषता है की आपको full form for OK से संबंधी जानकारी पाने के लिए आपको अलग-अलग साइट में नहीं जाना पड़ेगा एक ही जगह आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
अगर आपको इस आर्टिकल में किस प्रकार की त्रुटी नजर आए तो आप हमको कमेंट बॉक्स में लिख सकते है हम सुधर करने की कशिश करेंगे।
अगर आपको किसी भी प्रकार की full form की जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में अपना शॉर्ट फोरम लिखेँ और ये बात जरूरी लिखें की किस फील्ड में आपको full form चाहिए ।
यदि आपको हमारी OK की full form से संबनधित पोस्ट full form for OK कैसी लगी अगर आपको हमारी अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट करके बताएं अच्छी लगी और आको हमारी पोस्ट पढ़कर आपका ज्ञान बढ़ा है तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों को भेजें ताकि वो भी OK की फुल्ल फोरम जान सके और अपने ज्ञान में इजाफा कर सके ।
धन्यवाद ।