दोस्तों हमारे धर्म में और हमारे जीवन में चाँद का अलग ही महत्व है चाँद हमे शीतलता प्रदान करता है और हमारे मस्तिस्क को ठंडा रखने का काम करता है हमारे में की उतेजना को भी नियंत्रण रखता है चाँदनी रात की नींद सबसे अच्छी मानी गई है । आज हम ख्वाब में चाँद देखने की ताबीर के बारे में बात करने वाले है ।
इस्लाम धर्म में चाँद का अलग ही महत्व है ईद का चाँद को देखने के लिए हर एक मुसलमान बेकरार है।और चोदवी का चाँद इस प्रकार चाँद को एक पाक साइन माना जाता है जब की बात करे हिन्दू धर्म की तो चाँद के कई रूप माने जाते है। पूनम का चाँद,हिन्दू औरतों के लिए कार्वाचोथ का चाँद बड़ा महत्व रखता है ,हर बच्चे के लिए चन्दा मामा,और शादी शुदा जोडा चाँद में अपने हमराह को देखता है और हर प्रेमी चाँद में अपने प्रेमिका को देखता है ।
अगर सपने में आपको चाँद दिखाई देता है तो इसका मतलब ये हर बार शुभ हो ये जरूरी नहीं है वो तो चाँद की स्थिति पर निर्भर करता है और हर धरर्म की अपनी अलग मान्यताएं है चाँद को कई रूपों में देखा जाता है।
उगता हुआ चाँद,छिपता हुआ चाँद,चन्द्र ग्रहण,दो चाँद ,चाँद का टुकड़ा,छाने में चेहरा देखना,चाँद काला पड़ना,चंद का चमकना,चाँद पर लटकना,आधा चाँद,लाल चाँद,रमजान में चाँद,गर्भवती द्वारा चाँद देखना,ईद का चाँद आदि दो दोस्तों आज हमे इस पोस्ट में चाँद से जुड़े हुए कई सपनो के बारे में बात करनेंगे-
ख्वाब में चाँद देखने की ताबीर Khwab mein chand dekhne ki Tabeer
यदि सपने में आप चाँद को देखते है तो ये सपना छिपे हुए, रहस्यमय पहलू का प्रीतिनिधितव करता है । ये सपना मुखय रूप से सतरी रहसय और आत्मिक अन्तर्ज्ञान से जुड़ा हुआ हो सकता है । इसके अलावा सपने में चंद देखना बदल्ते हुए मूँड को भी दर्शाता है । अगर एक पूर्ण सफ़ेद चाँद आपके ऊपर से गुजर रहा हिय तो इसका अर्थ अहि की जलद ही आपके मन की सारी इच्छाये पूर्ण होने वाली है ।
ख्वाब में चाँद में अपना चेहरा दिखाई देना Khwab mein chand mein apna chehra dekhna
दोस्तों हम बचपन से ही चाँद को बहुत ही शुभ मानते है हम जब छोटे होती है। तो चाँद को मामा मानते है। हमे कहानियों में सुनने को मिलता है की चन्दा मामा,और किसी का खूबसूरत चेहरा होता है तो हम कहते है की चाँद सा चेहरा,इस प्रकार हम और जब हमारी सादी हो जाती है तो हम हम अपने शोहर को चाँद के रूप में देखते है।
यानि जब आपका शोहर आपसे दूर होता है तो आप चाँद को निहारते हुए आप अपने सोहर को याद करते है। इसलिए वास्तविक जीवन में हम अपने चाँद को अपने करीबी के रूप में देखते है।
दोस्तों वास्तविक जीवन में चाँद को देखना शुभ संकेत माना जाता है और जब चाँद के अंदर हम किसी अपना चेहरा देखते है तो ये हमारे लिए बहुत अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की जो आपको व्यक्ति आपको चाँद में दिखाई देता है उसकी आने वाले कुछ ही समय में मौत होने वाली है।
दोस्तों इस प्रकार के बुरे ख्वाबों से बच्चने के लिए आपको अपने रसूल को पहले से ज्यादा याद कने की जरूरत है और अंजाने में कोई भी आपने हाथों से गुनाह हो गया है तो उससे आपको तोबा करनी है ।
ख्वाब में खुद को चाँद पर लटकता हुआ दिखाई देना khwab mein khud ko chand par latakte dekhna
ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है की अगर सपने में आप चाँद के ऊपर चड़ गए हो और आप जब उतने की कौशिश करने लगे तो आप का पैर रपट गया और आप नीचे गिरने ही वाले थे की आपको चाँद की किनारा हाथ लग गया और आप चाँद के कोर्नर के लटक गए तो ये सपना इस बात को बताता है की आगामी दिनों में आपको ढेर सारा धन मिलने वाला है।
अगर आप लटकने के दौरान आप चाँद से निचे गिर जाते है तो इसका मतलब है की आप हाथ लगी दौलत खो
अगर आप किसी के पास नोकरी कर रह है तो आपका रबाब आप के काम से खुश होकर आपकी तनख़्वाह कई गुना बढ़ाने वाला है,अगर आप अपना जीवन दरिद्रता और गरीबी में बीता रहे है और आपको ये सपना आ जाता है तो इसका मतलब है की आपकी गरीबी जल्द ही खतम होने वाली है ।
khwab mein chand dekhne ki tabeer
इस्लाम धर्म में 786 का क्या मतलब है?
दोस्तों जब भी हम इस्लाम धर्म को मानने वाले के घर के आगे से गुजरते है तो उसके घर पर 786 बड़े ही शान से लिखा होता है। मिसलीम गाड़ियों और बहुत सारे पाक जगहों पर भी 786 लिखा होता । तो इसे देखर आपके दिमाग में एक प्राशन आया होगा । की ये 786 क्या है । आखिरकार इस 786 का मतलब क्या है । या फिर ये कोई अलाह का कोड है। दोस्तों ऐसा बताया गया है की 786 इस्लाम धर्म के ग्रंथ की एक आयात की संकया है। ऐसा माना जाता है 786 नंबर की आयात को इतना ज्यादा पाक माना गया है। इस 786 नंबर की आयात को कहीं पर नहीं लिखा जाता। क्योकि अगर कागज या घर पर लिख दिया जाएगा। तो जब वो कागज जमीन पर कचरे में जाएगा तो उस आयात का अपमान होगा, जब मकान फोड़े जानेंगे तो इस आयात का पमना होगा। इसलिए इस आयात को सम्पूर्ण न लिखकर एकवल मात्र ही उस आयात की संख्या लिख दी जाती है।
ये आयात निम्न है, हम इसे कोई कागज पर नहीं लिख रहे है। ये इंटरनेट पर डाटा के रूप में पड़ी रहेगी, इसका कोई अपमान नहीं कर पयाएगा –
‘बिस्मिल्लाह अल-रहमान अल-रहीम’,,
इसके अलावा ऐसा भी बताया जाता है की इस को अरबी में लिखा जाए तो इंका योग 786 होता है।
सपने में काला चाँद देखना black moon in dream
दोस्तों हमे पता है की एक हफ्ते धीरे-धीरे चाँद चमीकिला होता जाता है और अपनी रोसनी बढ़ाता जाता है और फिर वापिस अपने रोसनी कम करता-करता एकदम डार्क हो जाता है लेकिन दोस्तों हमे पता है की ये प्रोसैस धीरे-धीरे चलता है।
लेकिन जब आप सपने में इसके विपरीत देखते है की चाँद पहले तो एकदम चमकदार और पूरा गोल था लेकिन पता नहीं चाँद कुछ ही पलों में एकदम कला पड़ जाता है और आपने चारों और अंधेरा ही अंधेरा छा जाता है।
तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की आगामी दिनों में आपको अपने ही नुकसान पहुंचाने वाले है आप अपने परिवार जनों की कितनी भी भलाई कारों लेकिन आपके परिवारजन आप की सब भलाई पर पानी फेर देंगे और आपके सभी अच्छे कामो को नकार देंगे यानि आपकी किसी भी अच्छाई का कोई भी मौल ना समझेंगे।
अगर आप जनता के वजीर है तो इस प्रकार का सपना आपके लिए चिंता का विषय बन जाएगा क्योकि ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आपके प्रजा आपको नुकसान पहुंचागी और आपके द्वारा किए गए सभी कामों को नाकार देगी और आपको एक अंजान की तरह दुत्कार देगी।
चाँद का सूरज में तब्दील होना देखना moon convert in sun in dream
हम जानते है की चंद्रमा शांती और शीतलता का प्रतीक माना जाता है। और चाँद मन की शांती को दर्शाता है जबकि सूरज हमे गर्मी देता और सुरज क्रोध और धन की हानी का सूचक है अरु चाँद धन की प्रापती का सूचक है लेकिन सपने में ये इसका अर्थ उल्टा हो जाता है।
जब आप सपने में देखते है की एक चाँद आपकी आँखों के सामने देखते-देखते सूरज में तब्दील हो जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत दर्शाता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आगामी दिनों में आपको धन और धान की प्रापती होने वाली है वो भी अपने परिवार वालों से किसी अंजान से नहीं, अगर आप छानी को सूरज में एकदम धीरे-धीरे बदलते हुए देखते है।
तो आपको अपनी माँ का प्यार मिलेगा जिस प्यार से आप वंचित रह गए थे ,अगर चाँद तेजी से सूरज में बदल जाता है तो ये इस बात को दर्शाता है की आपको अपनी पत्नी से लाभ मिलने वाला है वो प्यार के रूप में हो सकता है या आर्थिक रूप में हो सकता है यानि आपकी बीवी किसी सरकारी पद नियुक्त हो सकती है ।
लेकिन कई लोगों को पसंद नहीं है औरत की कमाई खाना लेकिन सपने तो सपने ही होते है और उनका अर्थ भी कुछ विशेष होते है कोई सपना हमे पसंद हो या ना हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जैसे मेंने सपने में देखा की एक काले साँप को में अपनी गोद में खिला रहा हूँ जबकि मेरे को तो साँपों से बहुत डर लगता है गोद में खिलाना तो दूर की बात मे साँप के पास भी नहीं जा सकता है ।
इन सपनों को भी जानें ….
ख्वाब में चाँद का चलना देखना khwab mein chand ka chalna
आप सपने में को तेजी से बादलों में चलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है की आगामी दिनों में आपको किसी दुरसे की माँ के लिए प्यार होगा और किसी दुरसे की माँ में आपको अपनी माँ नजर आएगी और आपका अपनी माँ के प्रती स्नेह बढ़ जाएगा,इसके अलावा सपने में चांद और सूरज एक साथ दिखाई देता है।
तो ये आपके लिए पिता के स्नेह की और इसारा करते है की भविष्य में आपको पिता का सहारा और स्नेह मिलने वाला है इसके साथ अगर सपने में आप चाँद में अपने पिता की तस्वीर देखते है तो आगामी दिनों में आपके पिता की मौत हो जाएगी,या किसी भी परिवार जन की तस्वीर देखना अशुभ संकेत कमाना जाता है ।ख्वाब में चाँद देखने की ताबीर।
सपने में टूटा हुआ चांद दिखना Tutate chand ko dekhna matlab
ज्योतिस शास्त्र अनुसार सपने में चांद का टुकड़ा देखना सतर्कता को दर्शाता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में बहुत बड़ी प्रेसानी का आगमन होने वाला है इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए | आप पहले से किसी कार्य में लगे हुए है उस दौरान सपने में आपको चाँद का टूटा हुआ टुकड़ा दिखाई देता है तो उसमें बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं अगर आप उस कार्य मे सफलता उम्मीद कर रहे थे तो आने वाले दिनों में आपकी उम्मीद्द टूट सकती है | आपको सतर्क रहना चाहिए कि यह वादा है जानबूझकर कोई दूसरा व्यक्ति ला रहा है जिससे आप असफल हो | ऐसे मैं आपको मैंने देखी लोगों पर ध्यान रखना चाहिए की यह सब बाधाएं कौन कर रहा है | इसीलिए सपने में चांद का टूटना अशुभ संकेत माना जाता है |
गर्भवती महिला द्वारा चाँद में खुद की परछाई देखना Garbhwati mahila dwara khwab mein chand ki parchhai dekhna
अगर आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आपको एक बड़ा सा चाँद दिखाई देता है और आप देखते है की आप जैसे-जैसे चल रहे है वैसे-वैसे आपकी परछाई चल रही है जमीन के साथ-साथ आपकी परछाई चाँद पर भी चल रही है जिस प्रकार आप करते है आपकी परछाई भी आपकी नकल करती है वो भी चाँद पर,दोस्तों किसी पढे लिखे को ये सपना थोड़ा अजीब लगता होगा की और वो सोचता होगा की चाँद पर हमारी पचाई कैसे पड़ती होगी।
अगर पड़ती होगी तो इतनी छोटी की हमको दिखाई नहीं देती है तो दोस्तों बता दूँ की ये सपने है सपने में कुछ भी हो सकता है और हर एक सपने का कुछ ना कुछ अर्थ होता है।
आगर कोई गर्भवती महिला को ये सपना आता है तो आने वाले दिनों में उसको एक खूबसूरत बेटा पैदा होने वाला है जो की भविष्य में आपका और आपके परिवार का नाम रोशन करेगा,अगर आपकी पहले से कोई संतान है तो ये सपना आपके बच्चे की खुशी को दर्शाता है। की आगामी दिनों में आपके बच्चे को ढेर सारी खुशियां मिलने वाली है ।
सपने में बादलों या चाँद पर चलना देखना Khwab mein khud ko chand par chalte dekhna
आप अपने सपने में बादलों में चल रहे है और चलते-चलते अचानक आप चाँद पर चलने लग जाते है तो इस प्रकार का सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके दुश्मन आपका कुछ नहीं बिगाड सकते है अगर आपके पहले से कोई दुश्मन है तो वो आने वाले दिनों में आपके सामने वशीभूत यानि आपके गुलाम होंगे।
अगर आप चलते-चलते चाँद पर लड़खड़ा जाते है तो इसका मतलब है की आप के दुश्मन आपको किसी साजिस में फंसा करके आपका अहित कर सकते है ।
ख्वाब में चंद्रमा को अपने हाथों में पकड़ने की ताबीर Moon catch in your hand in dream
दोस्तों आप सपने में देखते है की आप चलते हुए चाँद को अपने हाथों में पकड़ लेटे है तो ये आपको इनाम प्रापती का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आगामी दिनों में आप किसी पूंजीपती या किसी सरकारी संस्थान द्वारा सम्मानित होने वाले है।
सममान के रूप में आपको कोई पूंजीपती बड़ी नोकरी का ऑफर देदे या सरकार आपके कीसी बड़े पद पर नियुक्त कर सकती है।
अगर आप को कोई लड़की आपको चाँद का खिलोना गिफ्ट भेंट करती है तो इसका मतलब है की कोई लड़की आपको अपनी जान से भी ज्यादा चाहती है आप उसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे है आप जानकर भी अंजान बने हुए है ।
यात्री द्वारा ख्वाब में चाँद देखना Seeing moon in dream by traveler
अगर आप एक यात्री है और सपने मे आपको चाँद का दीदार हो जाता है तो इसका मतलब है की आपकी यात्रा असफल होने वाली है और साथ जिस वहाँ में आप यात्रा कर रहे है उसका विनाश होने वाला है तो आपको इस प्रकार से सपके के बुरे प्रभावों से बचने के लिए आपको अपने अल्लाह या भगवान को याद करना चाहिए।
हो सके तो अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए विराम देदे,ताकि बुरी घड़ी निकाल जाये और आप शुभ समय मे प्रवेश कर जाएँ।
इसके अलावा ये सपना कोई बीमार या कमजोर आदमी देख लेता है तो इसका ये सपना उस कमजोर आदमी के लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है की कुछ ही दिनों में वो कमजोर आदमी मरत्यु के नजदीक होगा वो भी किसी अनहोनी के शिकार के साथ।
सपने में चाँद को बादलों में ढका हुआ देखना (sapne me adha chand dekhna )
Sapne Me Half Moon Dekhna In Hindi अगर कोई सपने में चाँद को देखता है और देखता है की आधा चाँद बादलों में छुपा हुआ है तो ये सपना आपके लिए थोड़े समय के लिए अशुभ संकेत माने जाते है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आगामी जीवन में आपको कोई छोटी सी बीमारी अपने पंजे में जकड़ने वाली है,आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है क्योकि ये बीमारी आपके जीवन में कुछ ही दिनों के लिए रहेगी ।
बादलों में से चाँद देखना khwab mein chand ko badlon mein dekhna
सपने में को चाँद साफ नहीं दिखाई देता है आप देखते है की चाँद बादलों में छुपा हुआ है और बादलों के अंदर से धुंधला-धुंदला दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अपनी नोकरी छीनने के संकेत काओ दर्शाता है की आगामी दिनों में आपसे कोई नोकरी छिनने वाला है.
यही सपना ऊपर वाले सपने के बिलकुल जैसा ही है।
अगर कोई बीमार आदमी सपने में चाँद को धुंदला बादलों में छिपा हुआ दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आपको धन्न की हानी होने वाली है यानि आपके पास पहले से मौजूद धन भी गवाना पड़ सकता है ।
ख्वाब में अचानक चाँद का गायब होना khwab me chand ko gayab hote dekhna
सपने में आप देखते है की अचानक आपकी नजरों के सामने चाँद गायब हो जाता है तो ये सपना एक व्यवसाई के लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आगामी दिनों में आपका व्यवसाय रूक जाएगा और आप कंगाल हो जाओगे।
या आगामी जीवन में जो आपको मिलने वाला है वो अभौतिक होगा अच्छा होगा या बुरा होगा वो सब आपकी किस्मत पर निर्भर करता है।
अगर इस प्रकार चाँद का गायब होने के बाद आपको कुछ ही समय में चाँद वापिस दिखाई देने लग जाएगा तो इसका मतलब है की आपका व्यापार फिर से चलने लगेगा और आपकी ज़िंदगी फिर से पटरी पर लॉट आएगी।
सपने में दो चांद देखना Sapne mein Do chand dekhna
दोस्तों स्व्पन शास्त्र अनुसार सपने में एक से ज्यादा चांद देखना हमारे लिए अशुभ संकेत माना जाता है | सपने में दो चांद देखने का अर्थ यह है कि आज का वर्तमान समय कठिन चल रहा है | जिसके दौरान आप गलत निर्णय ले सकते है ,हो सकता है कि आप निर्णय लेने में बहुत सोच विचार करते हैं | आज जब आपको सही निर्णय लेना है तो आप कंफ्यूज हो जाते हैं | फैसला नहीं देने के कारण हो सकता है कि आपको छोटी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है | तो दोस्तों इस प्रकार सपने में दो चाँद देखना शुभ संकेत नहीं माना जाता है ।
सपने में चमकीला चाँद देखना sapne me safed chand dekhna
अगर आप लंबे समय से कीसी विवाद में फंसे हो और आपको लंबे समय से न्याय नहीं मिल रहा हाओ और सपने में आप एक बड़ा सा सफ़ेद चाँदी के रंग का चमकीला चाँद दिखाई देता है तो इसका मतलब है की जल्दी ही आपके लटके हुए मामले का निपटारा होने वाला है।
अगर यही चाँद कोई गरीब आदमी देख लेता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हो तो ये सपना उसके भागी को खोलने वाला होता है की आने वाले समय में उसके भाग्य बादल जाएंगे ।
घर के अंदर से चाँद देखना khwab mein ghar ke andar se chand dekhna
आपको खवाब आता है की आप अपने आँगन के अंदर खड़े है और आप आँगन के अंदर खड़े होकर चाँद को देख रहे है तो इसका ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत को दर्शाता है की जल्दी ही आपके घर में कोई मेहमान या यात्री आने वाले है।
अगर आप सपने में आगन मे खड़े होकर कला धुंधला चाँद देखते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपका खोया हुआ साथी आपके घर में मेहमान के रूप में आने वाला है ।
ख्वाब में जमीन पर चाँद उतरते हुए देखना Khwab mein Chand ko jameen par girta ya utarta dekhna
अगर आप सपने में चाँद को धरती पर उतरते हुए देखते है या चाँद को धरती की ऊपर गिरते हुए देखते है तो ये सपना नकारात्मक अर्थ को दर्शाता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आगामी दिनों में आपके कीसी नजदीकी रिसतेदार के माँ की मृत्यु होने वाली है।
अगर वो चाँद आकार आपके घर में गिरता हुआ नजर आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी माँ मृत्यु को प्राप्त हो जाएगी।
रमजान के महीने में ख्वाब में चाँद देखना Ramjan ka chand dekhne ki tabeer
अगर कोई बीमार आदमी रमजान के महीने में अपने ख्वाब में चाँद को आसमान से नीचे उतरते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में उस बीमार आदमी में बीमारी ठीक होने वाली है इसके विपरीत चाँद को आदमान में ऊपर की और बढ़ते हुए देखते है तो एक स्वस्थ आदमी के बीमारे होने के संकेत को दर्शाता है ।
बढ़ता हुआ या घटता हुआ चाँद देखना khwab mein chand dekhne ki tabeer
सपने में एक अद्रचंद्रमा महीने के अंत तक अवरोही कर्म में घटते हुए दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शूभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आगामी दिनों में आपका कोई बिछड़ा हुआ साथी मिलने वाला है या आपका परिजन विदेश की यात्रा करके वापिस लोटने वाला है ।
अगर चाँद को घटते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आप आपका कोई साथी या परिजन विदेश की यात्रा पर जाने वाले है और वापिस आपके पास नहीं आने वाले है,इस प्रकार ये सपना अशुभ संकेत माना जाता है ।
सपने में हाथो या घूटनों पर चाँद उतरना Moon on your hand in dream
ख्वाब में चाँद आसमान से उतरकर आपके घूटनों में या आपके हाथों में आ जाता है तो ये सपना आपके जीवन में बहुत सारी खुशियाँ भर देगा ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी शादी किसी एसे इंसान से होने वाली है जिसके बारे में आपने सपने सजोए थे।
अगर आप अविवाहित लड़के है और आप सपने में एक उज्ज्वल चाँद को अपने हाथों में उतरते हुए देखते ही तो इसका मतलब है की आपको चाँदनी के समान सुंदर दुल्हन मिलने वाली है ,और शादी-शुदा इंसान को दिख जाये तो इसका मतलब है की आपकी शादी शुदा जीवन में प्यार बढ्ने वाला है ।ख्वाब में चाँद देखने की ताबीर
ख्वाब में चाँद निकलते हुए देखना khwab mein chand dekhne ki tabeer
सपने में देखते है की की आप अपने घर में खड़े है और आप् देखते है की चाँद निकालना शुरू ही होता है जब निकालना शुरू होता है तो उसकी चाँदनी पूरी तरह से नहीं बिखरती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है।
की आप अपने जीवन में नई शुरुआत करने जा रहे वो शुरुआत किसी धंधे या व्यापार की हो सकती है,या अगर आप पहले से उस काम पर लगे हुए और तो इसका मलतब है की आप एक उचित ऊंचाई पर पहुँचने के लिए नए कदम उठाने वाले है ।
ख्वाब में चाँद से बाते करना Talking with moon in dream
एक विजिटर ने लिखा की मेरा नाम अफजल है और एक दिन जब में उठा तब मेरी अम्मी ने मेरे को बताया की तुम रात को नींद में बड़बड़ा रहे थे और आप चाँद से बातें कर रहे थे तब में मेरे सपने का अर्थ किस ज्ञानी आदमी से पूछा तो उसने मेरे को बताया की ये सपना आपके लिए शुभ संकेत है।
आने वाले दिनों में आपको कोई सरकारी नोकरी मिलने वाली है तब मेंने कहा की में तो 10वी पास हूँ मेरे को कोन सरकारी नोकरी देगा, फिर दुसरे दिन मेरे घर सरकारी फरमान आया जिसमे मेरे को रेल्वे की नोकरी का जॉइनिंग लेटर था।
मेंने चार साल पहले राइलवे D ग्रुप का पेपर दिया था और पेपर देकर भूल गया था मेरे को ऊमीद नहीं थी की इसका कोई जबाब आयेगा या नहीं ।
गर्भवती महिला द्वारा चाँद पकड़ना seeing moon in dream by pregnant ladies
अगर आप एक गर्भवती महिला है और आप सपने में देखती है की आप अपने दोनों हाथ चाँद तक पहुंचाने केई कौशिश कर रही है लेकिन आप उस चाँद को पकड़ नहीं पाता हो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके गर्भ में एक लड़का पल रहा है।
अगर आप सपने में चाँद को अपने हाथ में पकड़ लेती है तो इसका मतलब है की उकसा होने वाला लड़का बड़ा ही चमत्कारी होगा।
सपने में खुद को चाँद या सूरज पर जाना Go on moon or sun in dream
अगर सपने में कोई आदमी अपने आप को चाँद या सूरज पर ले जाता है या चाँद की यात्रा करता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों मै उसके हाथों से कोई बड़ा पाप होने वाला है और उस पाप की सजा आपको इनहि कुछ दिनों के अंदर मिलने वाली है तो आपको एसे कार्यों से बचनेकी जरूरत है जो की अधार्मिक हो ।
अपने आपको चाँद के सामने खड़ा हुआ पाता है khwab mein khud ko chand ke samne khade hue pana
अगर कोई इंसान सपने में अपने आप को चाँद के सामने खड़ा हुआ पाता है तो ये सपना आपके माता-पिता के फ़ेवर में है ये सपना आपके माता-पित के सम्मान को दर्शाता है आगामी दिनों में आप कुछ एसा करने वाले है जिससे आपके माता-पिता को बड़ी खुशी होगी।
चाँद को दो हिस्सो में टूटते हुए देखना khwab mein do chand dekhna
ये ख्वाव आपके लिए बहुत ही अशुभ माना जाता है इस ख्वाब का सायद ही कोई इलाज हो आप अपने ख्वाब में देखते है की आप अपने घर की छत पर खड़े है और चाँद का दीदार कर रहे है और देखते-देखते ही चाँद दो हिस्सों में विभाजित हो जाता है या आपको दो चाँद दिखाई देते है।
तो इस सपने का अर्थ है की आगामी दिनों में आपके ऊपर शैतानी कहर बरसने वाला है जिसके कारण आपको इतने दुख झेलने पड़ेंगे की आपकी ज़िंदगी मौत से भी बदतर हो जाएगी ।
सपने में चंद्र ग्रहण देखना Sapne mein chand grahan dekhna
ख्वाब में देखते ही की चाँद देखते देखते काला पड़ जाता है या चाँद लाल हो जाता है,फिर चाँद एकदम पारदर्शी हो जाता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय मैं आपके जीवन में बहुत सारे बदलाव होने वाले है ।
वो बदलाव सकारात्मक होंगे या नकारात्मक ये सब आपको ही निर्धारित करना होगा अगर आपने अच्छे कर्म किए है तो उसका फल सकारात्मक होगा और बुरे कर्म कर रखे है तो उसका फल नकारात्मक होगा ।
क्या ख्वाब में मेहँदी लगाना बुरा संकेत है जानें
ख्वाब में लाल अर्धचंद्र देखना khwab mein lal chand dekhne ki tabeer in hindi
अगर सपने में आप लाल अर्ध चंद्र देखते है तो ये आपके लिए और आपकी पत्नी के लिए अशुभ संकेत दर्शाता है अगर आपकी पत्नी गर्भवती है तो इसका मतलब है की आपकी पत्नी का जल्द ही गर्भपात हूने वाला है ।
अगर सफ़ेद चाँद गर्भवती महिला की गोद में आकार गिरता है तो इसका मतलब हा की अल्लाह की रहमत आपके बच्चे के साथ है और अल्लाह आपकी बच्चे को हर मूसिबत से बछयेगा।
अर्धचंद्राकार चाँद को जमीन पर गिरते हुए देखना Half moon on ground in dream
अगर आप एक बच्चे की माँ हो और सपने में जिस प्रकार तारा टूटकर जमीन पर गिरता है उसी प्रकार सपने में चाँद दूतकर जमीन पर गिरता हुआ दिखाई देता है तो ये सपना उस माँ के लिए बहुत बड़ा अपसगुण माना जाता है जिस माँ को ये सपना आया है और उस बच्चे की जान जाने के खतरे को दर्शाता है ये सपना बताता है की सपने देखने वाले के बच्चे की कुछ ही दिनों में मौत हो जायेगी।
अगर कोई विद्वान इस प्रकार का सपना देखता है तो इसका मतलब है की तो उसकी विद्वता को कलंक लाग्ने का संकेत देता है ।
ख्वाब में ईद का चाँद देखने की ताबीर khwab mein eid ka chand dekhne ki tabeer
दोस्तों इस्लाम धर्म में ईद के चाँद को बहुत ज्यादा पाक माना जाता है और ईद के चाँद को देखने वाला अपने आपको खुशकिस्मत मानता है,अगर यही चाँद आपको सपने में दिखाई देता है तो आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपने धर्म के मार्ग से भटक रहे है,तो ये ख्वाब आपको सही मार्ग पर लाने के लिए एक चेतावनी का काम करता है।
दोस्तों इस प्रकार का सपना आपको आ जाता है तो एक बार अपने खुदा का नाम लेकर अपने आपका मुआइना करने और देखने की में कोई एसा काम तो नहीं कर रहा हु जो की गैर इस्लामिक है अगर कोई एसा काम मिल जाये तो उस काम से तोबा करने नहीं तो आपके साथ बुरा हो सकता है।
सपने में चाँद का टूकता जमीन पर गिरते देखना khwab mein chand ka tukda girte dekhna
अगर सपने में आप देखते है की आसमान एकदम नीला है और चाँद पर एक काला ध्बा बन जाता है और एक चाँद का टूकता टूटकर जमीन पर गिर जाता है तो ये सपना दो प्रकार के अर्थ देता है पहला है की अगर गरीब ये सपना देखता है।
तो इसका अर्थ है की आगामी दिनों में वो धनवान बन जाएगा, दूसरा यही सपना अगर कोई महिला देखती है तो इसका अर्थ है की आगामी दिनों में उसका पती मर जाएगा।
हज के महीनों में अर्धचंद्र देखना Hazz ke mahine mein chand dekhna
अगर रमजान के महने या हज के महीने में किसी को अर्धचंद्र दिखाई देता है तो इसका ये अर्थ है की आगामी दिनों में आपको हज की यात्रा का संयोग बनने वाला है,यानि अलाह की स-जमी पर आपके पैर टिकने वाले है आप वो खुश किस्मत इनसान होंगे जो की अलाह को प्यारा हो ।
ख्वाब में चौथ का चांद देखना Karwa Choth moon in dream meaning in Hindi
यदि सपने में आपको चौथ या करवा चौथ का चाँद दिखाई देता है ततो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत की और इसारा करता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको खूब सारा धन मिलने वाला है । जिससे आपको अपने परिवार में लोगों खो झूमते हुए देखोगे , आपका जो भी काम पैसों के कारण अटका हुआ है वो पूर्ण हो जाएगा ।
इसके साथ ही आने वाले समय में आपको कोई उच्च सम्मान मिलना संकेत देता है ये सपना । जिसस समाज और गाँव में आपका नाम चमकने वाला है । साथ में आपको खूब मान -सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी । तो ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है ।
ख्वाब में पूर्णिमा का पूरा चाँद देखना Seeing the full moon dream in Islam
sapne me fool moon dekhna अगर सपने में किसी एसी जगह से गुजर रहे होते है जहां पर जंगल ही जंगल हो और आप जंगल पर कर रहे हो। आपको किसी रोसनी जी जरूरत नहीं है आपके ऊपर चाँद की इतनी रोसनी पड़ती है जैसे दिन हो आप जब चाँद की तरफ देखते है तो आप देखते है की चाँद का आकार सबसे बड़ा है और वो चाँद अपना पूरा प्रकाश धारती पर बिखेर रहा हो तो।
ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है,ये सपना बताता है। की आप अपने जीवन में एक एसे इंसान का चुनाव करने वाले है जो आपके लिए सौभाग्य को लाने वाला माना जाता है की वो आपके जीवन में अपार खुशियाँ भर देगा,
इसके साथ-साथ ये इस बात का भी संकेत देता है की आपका होने वाला मशीहा या आपका प्रधान बहुत ही अच्छा होगा।
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट ख्वाब में चाँद देखने की ताबीर आपको कैसी लगी आप हमें comment करके बताएं अगर हमारी पोस्ट ख्वाब में चाँद देखने की ताबीर अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक को अपने शेर करे ताकि वो भी अपने ख्वाबों का सही अर्थ जान सके ,और आपको किसी कभी प्रकार का सपना आता है तो आप हमे comment बॉक्स में लिख सकते है ।