किसी को परमानेंट भूलाने का तरीका (कोई ट्रिक नहीं )kisi ko bhulane ka tarika
कि हम किसी को भूलना तो चाहते हैं, हम चाहते हैं कि वह इंसान हमे याद न आये । हम की हम उस इंसान को अपने दिलों दिमाग से पूर्ण रूप से निकाल दें ,लेकिन फिर भी वह
चीज या वह इनशान हमारे ऊपर छाया रहता है। नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में , आज हम बात करने वाले है । की हम किसी इंसान या किसी घटना को पूर्ण रूप से कैसे भूल सकते हैkisi ko bhulane ka tarika
अगर आप किसी से नफरत करते थे या किसी से प्यार करते थे । उसे आप बिलकुल पसंद नहीं करते है। आप उसे भूलाकर एक नई शुरुआत करना चाहते है । आप लाख कौसिश करते है , इतनी कौशिश करने के बाद भी आप नाकामयाब रहते है। आप जिस व्यक्ति को भूलने की कौशिश करते है वो उतना ही ज्यादा याद आता है। हम जितनी ज्यादा कौशिश करेंगे , वो हमे और ज्यादा याद आयेगा। उसकी याद हमारे दिमाग में हर समय चलती रहेगी । तो हम ऐसा क्या करें की उसे भूल जाये। बहुत से लोग तो ऐसे होते है, की जिस व्यक्ति को भूलाना चाहते है। उनकी याद से जुड़ी हुई सभी चीजों को जला देते है या नस्ट कर देते है। जिससे उनके दिल को कुछ समय के लिए तसली मिल जाती है। लेकिन जैसे ही अंदर की आग शांत हुई ।

फिर से उसी की याद आने लग जाती है। जबकि कई लोग किसी घटना या किसी इंसान को भूलने के के लिए शराब का सहारा लेते है । शराब में भी वही बात है, की जैसे ही शराब का नशा उतरता है फिर से उसी की याद आने लग जाती है। हम आपको इस विडियो में यही समझने की कौशिश कर रहे है की किसी को पूर्ण रूप से भूलने का ये सही तरीका नहीं है। हम किसी को जितना ज्यादा भूलने की कौशिश करते है वो उतना ही ज्यादा याद आता है , न चाहते हुए भी बार बार उसी की याद आती है। कई लोग भगवान से शिकायत करते है, हे भगवान आपने पुरानी यादों को भूलने के लिए डिलीट बटन क्यों नहीं दिया ।
कई लोग साइक्लोजी डॉक्टर के पास जाते है, दवा खाते है लेकिन उससे भी सम्पूर्ण इलाज संभव नहीं हो पाता है। अगर हमे मुखय बीमारी का इलाज करना है तो हमे उस बीमारी की जड़ तक जाना पड़ेगा। क्योकि कोई बीमारी तभी ठीक हो पाती है जब उस बीमारी की जड़ का पता चले। जब तक उस बीमारी का बेसिक क्लियर नहीं होगा तब तक कोई इलाज नहीं होगा। अगर हम किसी इंसान को देखना नहीं
चाहते जिस इंसान ने हमारे साथ कुछ बुरा किया हो कुछ गलत किया हो। अब वह इंसान जो भी रह हो, आपका बॉयफ्रेंड रहा , आपकी गर्लफ्रेंड रहा हो, रही हो। आपका पती
वाइफ, कोई भी इंसान रहा हो। आपका दोस्त रहो । जब उसने हमारे साथ गलत किया। तो एक गलत इंसान के साथ या फिर मतलबी इंसान के साथ रहने का तो मतलबी नहीं है । तो इससे तो अच्छा है । कि हम उसको भूले, अब बोलने के लिए क्या है । उसको उस इनशान को माफ करना पड़ेगा । अगर आप किसी भी इंसान को अपडेट करना चाहते हैं ,तो सबसे पहले आपको उस इंसान को माफ करना पड़ेगा। आप सोचते है की उसे बिना माफ किए बिना भी हम उसे भूलकर आगे बढ़ जाये तो ये नहीं होगा।
हम चाहते है की हम जिस इंसान को भूलना चाहते है उसके प्रति हमारे दिल में नफरत या प्यार बना रहे और हम भूल जाए। ये कभी नहीं होगा। किसी ने हमारे साथ गलत किया है । और आप कहते है हम उसे माफी देदे । तो ऐसे मे हमारे दिल में उसके प्रति और ज्यादा नफरत भर जाएगी। जिससे हम उसे भूलने की जगह और ज्यादा याद करने लग जाते है। जब तक हम किसी को प्यार करना या नफरत करना नहीं छोड़ेगे या उसे माफ नहीं करेंगे । तब तक हम उस व्यक्ति को नहीं भूल पाएंगे।
आप ये काम मेरे कहने पर न करें। आप एक बार ऐसा करके देखिये। में गारंटी के साथ कहता हूँ। की निश्चित ही आपके मन को शांती का नुभाव होगा । आप मन में विसवास रखते हुए आगे बढ़े। आपके साथ जो भी हुआ है उसे भगवान की मर्जी मानकर आगे बढ़े। आप उसके प्रति अपने दिल में नफरत ना रखे। आप ये विसवास रखें की ऊपर वाले के घर में देर है अंधेर नहीं। ऊपर वाले की अदालत में कोई रिस्वत नहीं चलती। एक ना एक दिन उसे भी अपने कर्मों की सजा मिलेगी। हा ये अलग बात है की कर बार कामों को सजा मिलने में थोड़ा समय लग जाता है। जब ऊपर वाले की लाठी पड़ती है । तो उसमे किसी प्रकार की आवाज नहीं होता है। लेकिन वह लाठी इनशाफ एकदम सही करती है। अगर आपके साथ किसी ने गलत किया है। निश्चित ही उसे अपने कर्मों की सजा मिलेगा।
जैसे अगर आपको किसी लड़की ने धोका दे दिया। आप पहले उस लड़की से बहुत ज्यादा प्यार करते थे। अब आप उस लड़की से बहुत ज्यादा नफरत करने लग गए है। हमे पता है उस लड़की ने मेरे साथ गलत किया है। जबकि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। हम उसके बारे में दिन रात सोचते रहते है। वह अपना करियर चुनकर चली गई। आपको अपनी गलतियों का एहसास हो रहा है। आप भी उससे नफरत के चलते अपने केरियर पर ध्यान देने लग जाते है। लेकिन आप उससे नफरत करने के बावजूद भी दिमाग से निकाल नहीं पा रहे है। हमने उस इंसान को कैई सालों से अपने दिलों दिमाग में जमा करके रखा है। तो वो एक साथ कैसे दूर हो सकता है ।
इसको भूलने का एक ही तरीका है की आप उस इनशान को माफ कर दें, जिसने आपके साथ बुरा किया हो। ऐसा कहते है की आपके बदन में आग सी लग जाती है।आ इसे ऐसे हो सकता है की गलती सामने वाले की हो और हम उसे माफ कर दें। तो दोस्तों इसका यही एक उपाय है। आपको उस इंसान को माफ करना पड़ेगा । दिल में ऐसा मानना पड़ेगा की वह इंसान नासमझ था। अगर आप चाहते है की मेरे दिल में उसके प्रति प्यार या नफरत बनी रहे। में उसे कौसता रहूँ और बाहर से उसे भूल जाउ, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता ।
कहने का अर्थ है की अगर आपको किसी को भूलना है तो खुद को बड़ा दिल दिखलाते हुए सामने वाले को माफ करना होगा। तभी आप उसे भुला पाएंगे। हो सके तो अपने आपको अकेला ना छोड़ें।
दोस्तों अगर आपके जीवन में ईसीए प्रकार की कोई समस्या है तो आप हमे comment box में अपनी समस्या लिखकर भेजें। जल्द ही हम उस विषय पर post लेकर आएंगे। तो दोस्तों मिलते है अगली post में एक नए टोपिक के साथ। तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत , ध्नयवाद दोस्तों।kisi ko bhulane ka tarika
किसी को भी भुला देने वाला विडियो! Motivational Video for Forgetting Someone you Loved: Breakup Video
How to forget someone you loved? How to move on after break up? How to forget someone after breakup? किसी को भूलने का तरीका
#peopleskills#strongpersonality#depression#attachment#relationship#peopleskills#mindset#depression#love#loneliness#maturity#anxietyrelief#lifeadvice#strongpersonality#truelove#breakup#people
जीवन में सुख दुख का समय बराबर होता है, तो दुख का समय लंबा क्यों लगता है