कुत्ते से संबन्धित शुभ संकेत 11 , कुत्ता से जुड़े शकुन-अपशकुन
नमसकार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में, आज हम आपको कुत्तों से जुड़े हुए 10 शुभ संकेत के बारे में बताने वाले है, जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। अगर आप इन दश संकेत को जान लेते है, तो भविष्य में आने वाले संकट के बारे में आपको पहले ही अंदेशा हो जाएगा। जिससे आप सचेत और सतर्क हो सकेंगे। दोस्तों ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। इसलिए इस पोसते को अंत तक पढे । तो चलिये दोस्तों कुत्ते से संबन्धित एक-एक संकेत के बारे में विस्तार से जान लेते है ।
1. कुत्ते को भोजन कराना शुभ संकेत ।
यदि आप कुत्ते को भोजन कराते है तो ये आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है, इसका अर्थ है की वर्तमान समय आप पर जो भी संकट है, वो दूर हो जाएँगे । और भविष्य में कोई बड़ा संकट नहीं आएगा। इसके साथ ही आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। इसका अर्थ है की आपके हर काम में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा । इसलिए कुत्ते को भोजन करना हमारे लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। आपको जब भी मौका मिले कुत्ते को जरूर भोजन कराये। इससे आप पर भगवान की कृपया बनी रहगी, क्योकि कुता भैरव बाबा और शिनि महाराज प्रिय है।
2. यात्रा के समय कुत्ते का भोकना ।
अगर आप यात्रा पर जाने के लिए आप घर से निकलते है, तभी कुत्ता ज़ोर-ज़ोर से भोंकने लग जाता है। तो सकुन शास्त्र के अनुसार ये बहुत ही शुभ माना जाता है। दोस्तों वैसे तो कई लोग इसे अशुभ बताते है लेकिन शुभ संकेत इसलिए है की ये कुत्ता आपको आगाह करने का काम करता है । की आप जिस यात्रा पर जा रहे है वो यात्रा सफल नहीं होगी, आप पर कई प्रकार के संकट आएगे ।
हो सके तो आप उस यात्रा को कुछ समय के लिए टाल दें। अगर यात्रा पर जाना बहुत जरूरी है तो आप थोड़े समय आराम करे और उसके बाद जल का सेवन करके भगवान का नाम लेवे, और फिर से यात्रा के लिए रवाना हो जाए । ताकी आपकी वो अशुभ घड़ी टल जाये, और आपका जीवन संकटों से बचा रहे।
3. कुत्ता आपको देखकर पुंछ हिलाता है ।
दोस्तो ये तो हम सभी जानते है की जब कुत्ता हमसे प्रेम करता है या हमसे कुछ आस रखता है । तो वही अपने प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए अपने स्वामी के आगे पुंछ हिलाता है। अगर आपको देखकर कोई कुत्ता पुंछ हिलाता है तो ये आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत होता है। ये सकुन शास्त्र के अनुसार अच्छा संकेत माना जाता है । तो इसके बाद आपको उस कुत्ते को भोजन करना चाहिए। ताकी कुत्ते की आत्मा तृप्त होकर आपके लिए दुआ करें। इस प्रकार आपके मन में सकारात्मक भाव बना रहगा।
4. कुत्ते को खुजली करते हुए देखना।
जब हम कुत्ते को खुज्ली करते देखते है तो हमारे दिमाग में ये भाव आता है, की कुत्ते को गंदगी के कारण खुजली आ रही है। इसलिए कुत्ते की खुजली को हम हीन भावना से देखते है। दोस्तों अगर आप कुत्ते को सुबह के वक्त खुजली करते हुए देखते है, तो ये आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। सकुन शास्त्र के अनुसार, ये धन प्रापती का संकेत देता है। तो इस प्रकार ये आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
5. कुत्ते को रोटी देना क्या मतलब ।
कुत्ते को रोटी देना शुभ माना जाता है । यदि वर्तमान समय में जो शत्रु आप पर हावी है, वो आप पर हावी नहीं होगा, इसके बाद आपके शत्रु का विनाश हो जाएगा या आपके शत्रु का मन पूर्ण रूप से परिवर्तित हो जाएगा। जिसके चलते आपके दुश्मन आपके दोस्त भी बन जाएँगे। अगर आप बहुत सारे कुत्तों को एक साथ रोटी देते है, तो इसका अर्थ है की आपके कर्तव्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। अतः सकुन शास्त्र के अनुसार ये शुभ संकेत है।
6. कुत्ते के मुंह में हड्डी देखना ।
अगर आप एक कुत्ते को मुंह में हड्डी दबाये हुए देखते है, या एक कुत्ते को हड्डी खाते हुए देखते है, तो ये अति शुभ माना जाता है। अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है, आपको रास्ते में एक कुत्ता मिल जाता है जो अपने मुंह में हड्डी दबाये हुए है। तो इसका मतलब है की, हमारी यात्रा मंगलमय होने वाली है। हमारे रास्ते में जितनी भी कांटे रूपी मूषिबतें थी, वो मूषिबत अब खतम हो जाएगी।
class="wp-block-heading">7. कुत्ते द्वारा घर में हड्डी लेकर आना।
अगर एक कुत्ता आपके घर में हड्डी लेकर आ जाता है, तो ये अशुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है की आप पर बहुत बड़ा धन संकट आ सकता है । हो सकता है की आप पर कर्ज का बोझ भी पड़ जाये। तो इसके बाद आपको भैरव बाबा की पूजा करनी चाहिए ताकी आप पर आने वाला संकट टल जाये।
8. कुत्ते को पानी पीते हुए देखना ।
अगर आप एक कुत्ते को पानी पीते हुए देखते है तो ये आपके लिए शुभ होता है। इसके विपरीत अगर कुत्ते को गंदा पानी पीते देखते है तो ये आपके लिए अशुभ होता है। इसलिए आपको गर्मियों के मौसम में जगह-जगह पर जानवरों के लिय पानी के पात्र भरकर रखने चाहिए । ताकी आप पर हमेशा भगवान का आशीर्वाद बना रहे। यदि आप कुत्ते को नाली का पानी पीते हुए देखते है, तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
या आपकी आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ा सकती है। अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है, तो आपके पैसे या पर्स खो सकता है। तो सकुन शास्त्र के अनुसार कुत्ते को गंदा पानी पीते देखना अशुभ होता है। इसके विपरीत अगर हम सपने में कुत्ते को साफ पानी पीते हुए देखते है, तो इसका अर्थ है की आप जिस काम के लिए घर से निकले है, वो काम सफल होने वाला है।
9. कुत्ते का रोना कैस होता है ।
दोस्तों हमे पता है की कुत्ते का रोना शुभ नहीं होता है। जब भी हमारे घर के आस-पास कोई कुत्ता रोता है तो हम उसे डांटकर भगा देते है। ताकी उसके मुंह से निकलने वाली नकारात्मक शक्ति वहीं पर खतम हो सके। ऐसा माना जाता है की जिसके घर के पास कुत्ता रोता है उसके घर में मृत्यु तक हो सकती है। तो इसलिए कुत्ते का रोना शुभ नहीं माना जाता। लेकिन दोस्तों आपको एक बात बता दूँ ,की कुत्ते का हर समय रोना अशुभ नहीं होता है ।
क्योकि कई बार कुत्ता चोट और भूख के कारण भी रोता है। तो उस समय कुत्ते को भगाने की वजाय आप उसे कुछ खाने को दें, ताकी आपको कुछ पुण्य अर्जित करने का मौका मिल सके। ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं आएगी। अगर रात के समय कुत्ता ऊपर मुंह करके रोता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में किसी की मौत हो सकती है। तो उस दौरान कुत्ते को भागा दें।
10. कुत्ते का घर में बच्चा देना।
अगर आपके घर में कोई कुतिया आकर बच्चे पैदा कर देती है तो ये आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। क्योकी कुत्ती उस जगह पर बच्चे देती है जो जगह बहुत ही ज्यादा सुरक्षीत और सकारात्मक ऊर्जा से भरी हो। भले इन्सानो को सकारात्मक ऊर्जा का एहसास ना होता हो। लेकिन जानवरों को इसका पहले ही एहसास हो जाता है। कुत्ते का घर में बच्चा देना , इस बात को दर्शाता है की आपके घर में प्रेम प्यार लंबे समय तक बना रहेगा । अगर पहले से घर में कलेश चल रहा है, तो वो कलेश खतम हो जाएगा।
11. कुत्तों की लड़ाई देखना ।
अगर आप सुबह के समय कुत्तों को लड़ते हुए देखते है, तो सकुन शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर में या किसी पदोशी के घर में लड़ाई देखने को मिल सकती है। अगर बहुत सारे कुत्तों को लड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आप जल्द ही किसी दंगे में जख्मी हो सकते है। अगर आपके आस-पास कोई दंगा हो जाता है तो आपको उस दंगे से बचकर रहना चाहिए।
सपनों का क्या अर्थ है ?
कुत्ते को देखना कैसा होता है ?
तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी, अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखें। आप इन दश संकेतों में से कोनसे संकेत से संतुष्ट है और कौनसे से नहीं। आज से पहले कौनसे संकेत ने आपके जीवन को प्रभावित क्या। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी , अगर पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेर करें । ,धन्यवाद दोस्तों ।