अचानक मौत पर शायरी , आखिरी शब्द Marne wali shayari girl
ऐ मौत तू ही आकर मुझे सुलजा
जीवन को तो देख लिया।
ए मेरी फुटी तकदीर आकार मुझे सलहा
साफे बेवफाओं को तो देख लिया ॥
———————————–
नए आशिक तो हर रोज मिलते है
पर तेरी तरह किसी पर मरा नहीं जाता।
कोई और नहीं करता दर्द देने की हिम्मत
तेरे अलावा किसी और का दर्द सहा नहीं जाता ॥

——————————————–
में मौत हो गया एक बेवफा का कहर देखकर
एक मासूम को मार दिया जहर देकर ॥
——————————————
उन्होने साथ जीने मरने का वादा किया
कुछ ही दिनों में मुझे छोडने का इरादा किया ।
वो कहते है मन भर गया है तेरी वफा से
तुमसे प्यार हमने हद से ज्यादा किया ॥
——————————————-
भले वो मेरे मौत का इंतजार कर रही है ।
छुप छूप कर आज भी वो मुझसे प्यार कर रही है॥
——————————————
हमने उसे लाख मना किया था
फिर भी वो हमे दिल दे बैठे ,
हमारा नाम तो मौत की लिस्ट में था
हमरे लिए तुम खुद को क्यों लुटा बैठे ॥
——————————————-
हम झिल्लत की जिंदगी जी रहे है ।
कास हमे अपकी सौगात आ जाये ।
हम बहुत पीते है तुम्हारी याद में
ताकी हमे जल्दी मौत आ जाय॥
————————————
सुना था मौत के बाद जिंदगी संवर जाती है,
अगर मिल जाये कोई सच्चा चाहने वाला तो ज़िंदगी निखर जाती है ।
ध्यान रखना इन प्यार के रस्तों का
अगर कोई आशिक बीच में छोकर चला जाये तो
पुरी ज़िंदगी बिखर जाती है॥
———————————————
खुशी जीवन की सौगात होती है
मौत के बाद भी असली जिदंगी की शुरुआत होती है॥
————————————
जिंदगी पत्थर हो जाती है , जब कोई अपना रूठ जाता है ।
चला जाता है जब कोई जिंदगी से तो जिदंगी मौत से बदतर हो जाती है ॥
—————————————
हम हर रोज जाते थे मौत का सामना करने के लिए
साली मौत हमे आती ही नहीं थी ।
वो कंबक्त हर रोज आती थी मंदिर में
हमरे जीवन की कामने करने के लिए
———————————–
जब तक जान है तेरा दीदार करेंगे हम ,
मरकर भी खुद से ज्यादा प्यार करेंगे हम ।
————————————
चलते रहना है इस जीवन के इस डगर में ।
चाहे कैसे भी रुकावट आ जाये जीवन के सफर में ,
साथ देना है एक दूसरे का अंधी के इस भँवर में ॥
———————————
जिंदगी हमे ऐसा कर देती है ।
जब वो हद से ज्यादा दर्द देती है ,
मौत जीवन का मरहम कर देती है॥
————————————-
जी चाहता है की उसके लिए मर जाऊ
मरने से पहले सब कुछ उसके नाम कर जाऊ॥
—————————————–
न जाने जिंदगी किस गुनाह की सजा दे रही है ।
लोग कहते है हमे ज़िंदगी से सिकवा है
उन्हे क्या पता ,मौत ज़िंदगी से ज्यादा मजा दे रही है॥
—————————————
गिरते हुए कोई कोई संभाल नहीं सकता है ।
बिना पैरों के कोई चाल नहीं सकता है ।
लाख कौशिश करलो बचने की ,
अगर मौत लिखी है ज़िदगी में तो कोई टाल नहीं सकता ॥
—————————————–
दिन रात उसके नाम से जिया करते थे हम
उसका नाम लेकर पिया करते थे हम
वो क्या दिन थे दिन रात उसका नाम लिया करते थे हम
मौत से कैसा डरना ये तो कुछ मिनटों का खेल है ।
डरना तो ज़िंदगी से है क्योकि ये अदखुली जेल है ॥
———————————–
जब में ना रहूँगा तो वो खूब रोएँगे
मेरे जाने के बाव वो यादें संजोयंगे ,
ये तो जीवन का सच है, आज में सोया हूँ
कल वो भी कब्र में सोएँगे॥
———————————-
मेरे टूटे दिल से लाखों सवाल ना पुछो
रोते हुए दिल के हाल ना पुछो
————————————
मौत झट से आ जाती है ।
खेलती कुड्डी ज़िंदगी को तबाह कर जाती है ॥
————————————
हम सपने सजोते है लाखों जीवन में
एक मिंट में वो सभी को खा जाती है
मौत बस अचानक आ जाती है ॥
—————————————-
ना आसमां मे उड़ने का ख्वाब देखा होता ।
तेरे को पाने की खुसी में ना इतना दर्द सहता होता ,
तुझसे प्यार न करता तो जिंदा होता ॥
————————————-
अगर दम है तेरी वफाओं में तो मुझे भूलकर देख ।
बार बार याद आऊँगा चाहे मेरे फोटो को कितना भी फेंक ।।
———————————–
हम तेरे प्यार में रोज सँवरते है
तेरे प्यार में मरने का इरादा रोज करते है।
कमबख्त जीने की चाहत जाती ही नहीं ।
लाख मरने की कौशिश करता हूँ पर मौत आती ही नहीं॥
——————————–
उसे बताना मौत का सौदागर कैसा होता है,
हर रोज जी जीकर मरना कैसा होता है ॥
—————————-
ना हमे दर्द देगी ना हमे सताएगी।
मौत तो वो चेन की नींद है जो पालक झपकते ही आएगी ॥
—————————
हमे उसने इस कदर लूटा,
उसने बना दिया मुझे झूठा,
कबकत मेरा दिल उस पर आया,
उसी दिन से मेरा नसीब फूटा॥
————————————
ज़िंदगी आगे बढ्ने नहीं देती है फिर भी चलता जा
खुदा का नाम लेकर अपने कर्म किए जा ।
———————–
तेरी आशिक़ी में कई पंछियों ने जान ग्वाइ ,
हमने छोड़ दिया था तुमको कबका ,
भले फिर से ज़िंदगी वापिस उसी मौत पर ले आई
———————
याद रखना ख्वाबों में हमे मरने जा रहे है हम,
हो गई गलती हमसे, मरने जा रहे है हम ।
मेरे टूटे हुए खँड़रों का साफ कर देना
हो गई हो तो कोई गलती मुझे माफ कर देना॥
———————————
छोडकर चली गई तूम मुझे इस हालत में ।
याद रखना कोई सिक्का नहीं चलता उस अदालत में ॥
————————————–
कुछ पल की ज़िंदगी है खुलकर जी लो
यारों के साथ बैठकर दो घूंट पी लो,
——————————
उम्र गुजर गई नखरे उसके सहते सहते ,
एक दिन वह खुद गुजर गई ,
तुम बेकार हो यह कहते कहते ।
जीवन में सारा दर्द सहना पड़ेगा ।
जब दर्द बरदास नहीं होता तो उठा ले खुदा कहना पड़ेगा॥
——————————-
मेरी चीता को तभी आग लगाएगी
जब मेरी याद तेरे दिल से चली जाएगी॥
——————————————-
जब हमसे प्यार नहीं तो तो अपना बनाया क्यो था
जब दर्द ही देना था दो सिने से लगाया क्यों था ।
जब हम पर एतबार नहीं तो तो दिल लगया क्यों था ॥
————————————–
दो पंक्तियों में ज़िंदगी का सार है।
यही जीवन नहीं मृतु और यही संसार है॥
————————————-
सामने मौत खड़ी है फिर भी मुस्कुरा रहे है ।
मौत हो हम हँसके गले लगा रहे है ॥
आराम से दो घूंट ना पी सके
हम तेरे बीना जी न सके ,
———————————-
अगर दिल मे है जरा सा प्यार ,
तो हमारी मौत पर आ जाना बस एक बार ।
—————————-
वो जो कभी मेरी जिदंगी हुआ करती थी ,
वो किसी और की हो गई।
बहुत तलासा हमने उसको ,
पता नही मेरे किस्मत की चाबी कहाँ खो गई
मौत पर शायरी के कुछ सर्च —
Shayari for Maut
Maut Shayari in Hindi
Maut Shayari in English
Marne Wali Shayari | मरने वाली शायरी
Maut Shayari 2 Line | मौत शायरी दो लाइन
Death Shayari in Hindi
Shayari on Maut
अचानक मौत पर शायरी
अलविदा मौत शायरी
Maut Quotes in Hindi
https://9humantypes.com/9-spiritual-gifts – Efficiency enhancement
https://www.forkyouspoonme.com/2020/04/29/hello-world/#comment-8640 – Personal therapy 55aaf66
Не упустите шанс посетить 9 интернациональный детский фестиваль в Санкт-Петербурге, и.
9 детский фестиваль в Санкт Петербурге http://www.en.neva-art.ru/ .