X

MBBS full form with detail (MBBS का फुल फॉर्म )

दोस्तों हम जब भी बीमार होते है और डॉक्टर के पास अपनी तबीयत दिखाने जाते है तो सबसे पहले डॉक्टर के कमरे के आगे लिखा होता है doctor ——- MBBS तो हमारे दिमाग में आता है, की ये कोई बड़ा डॉक्टर है, चाहे हम कम पढे-लिखे हो हमारे दिमाग में एक सवाल आता है की ये MBBS  क्या है। या जो लड़के या लड़की आज 10वी या 12वी क्लास में है और उनसे उनसे कोई पूछता है की आपका सपना क्या है तो वो बोलते है मेरे को MBBS यानि doctor बनना है तो उनसे कोई MBBS की full form पूछ लेता है तो पोपट बन जाता है तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में MBBS की फुला फोरम के बारे में बात करेंगे की MBBS full form क्या होती है।

इसके अलावा आपको किसी प्रकार की फूल फॉर्म search करनी है तो आपको google एड्रैस बार में जाकर आपको लिखना है sapnemein.com/full form of …….

MBBS full form (MBBS ka full form)

MBBS का full form bachelor of medicine and bachelor or surgery है, MBBS   चिकित्सा और शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल college द्वारा प्रदान की गई एक विशेष प्रकर की स्नातक डिग्री है।

MBBS के नाम से ही स्पस्ट होता है की इसमे दो डिग्री साथ में combined होती है।

1 bachelor of medicine and

2 bachelor of surgery

इन दोनों को एक साथ जोड़कर MBBS बना दिया है MBBS की पढ़ाई के दौरान आपको bachelor of medicine और bachelor of surgery दोनों की पढ़ाई कराई जाती है और साथ में आपको ट्रेनिंग भी दी जाती है । जो देश USA शिक्षा प्रणाली का अनुसरण करते है उसको डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) नमक डिग्री दी जाती है जो की MBBS डिग्री के तुली मानी जाती है, और जो देश UK शिक्षा प्रणाली का अनुसरण करते है वो इसे MBBS बोलते है । MBBS को कई तरीके से रिप्रेसेंट किया जा सकता है जो की लैटिन भाषा से जुड़े होते है जैसे MBBS, MB chB, BMBS, MB Bch(Oxon), MB Bch, MB Bchir .

MB chB-(Medicine Baccalaureus et Baccalaureus Chirurgiae.)

MBBS   में आपको chemistry, physic biology और English पढ़ाई जाती है।

MBBS क्या है ? (What is mbbs)

दोस्तों MBBS का पूर्ण रूप है बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी है । MBBS का लैटिन भाषा में अर्थ है मेडिकिना बाक्लायुरियस,बक्लुरेयस चीरूरगिया और बैचलर ऑफ सर्जरी है। MBBS 12वी क्लास पास करने के बाद मेडिकल कॉलेज में स्नातक पूरी करने के बाद दी जाने वाली एक डिग्री है,इनको अलग-अलग देशों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है इंडिया में MBBS, चीन में BMED (bachelor of medicine ) तथा कुछ देशों में MD(doctor of medicine) के नाम से जानी जाती है ।

MBBS करने के सदर्भ में सवाल –

दोस्तों अगर आपको MBBS की डिग्री करनी होती है तो आपके दिमाग में कई प्रकार के सवाल होंगे जिनमे-

MBBS क्या है?

MBBS कोनसी डिग्री है ?

MBBS full form क्या है ?

MBBS डिग्री को करने में कितना समय लगता है ?

MBBS डिगरी करने के लिए योगिता क्या होनी चाहिए ?

MBBS डिग्री करने के बाद किस क्षेत्र में आप जोब कर सकते है ?

MBBS करने के बाद private सैक्टर में क्या जॉब है ?

MBBS के बाद सरकारी क्षेत्र के क्या जॉब होगी ?

MBBS का भविष्य कितना उज्ज्वल है ?

एक MBBS की सरकारी और प्राइवेट सैक्टर मीन महीने की कितनी सेलरी होगी?

भारत MBBS के लिए कोनसे कॉलेज उतम श्रेणी के है?

MBBS की फीस क्या होगी ?

MBBS में admission के लिए आको क्या करना होगा ?

कोनसी परीक्षा देनी होगी जिसे आप MBBS में प्रवेश हो पाओगे?

MBBS की तैयारी के लिए आपको क्या पढ़ना होगा ?

MBBS course की अवधि कितनी होगी?

MBBS करने के लिए 10वी और 12वी में कितने प्रतिसत अनिवार्य है ?

आपकी जॉब profile  क्या होगी?

MBBS में रोजगार के क्षेत्र कौन-कौन से होंगे ?

किन-किन सब्जेक्ट से आप MBBS कर सकते है ?

आज इस article में हम इन सभी इन्फॉर्मेशन शेर करेंगे-

Eligibility criteria for NEET or MBBS (MBBS के लिए योगयता)

1 12 वी class में कम से का 50% marks होना अनिवार्य है ।

2 कक्षा 12 वी में English subject होना अनिवार्य है ।

3 12वी में science होना जरूरी है ।

4  chemistry, physics, botany, zoology आदि विषय के साथ 12वी  उतिर्ण की हो ।

5 student नामांकन के समय कम से कम 17 वर्ष का होना अनिवार्य है ।

6 इसले अलावा MCI (Medical Council of India) द्वारा घोसित योग्यताए होनी अनिवार्य है ।

MBBS college में प्रवेश प्रकिर्या

दोस्तों MBBS कॉलेज में प्रवेश के लिए सबसे पहले तो आप 12वी class 50% अंकों के साथ जिनमे biology, physics, chemistry आदि होना अनिवार्य है ।

दोस्तों किसी भी MBBS  कॉलेज हो उसमे आप direct admission नहीं ले सकते है अगर आप सरकारी कॉलेज में प्रवेश करना चाहते है तो आपको सबसे पहले AIIMS ( All India Institute of Medical Sciences) का exam देना पड़ता है, और उसकी रेंकीग बहुत हाइ जाती है, हमारे भारत मे बहुत कम MBBS colleges होने के कारण government college में admission मिलना बहुत ही मुसकिल होता है ।

आजकल गैर सरकारी कॉलेज MBBS के लिए entrance exam NEET (NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST),JIPMER,AFMC का exam करवाती है जिसको पास करके आप private college में admission ले सकते है दोस्तों private college में admission लेना किसी भी माध्यम वर्गीय परिवार के लिए बहुत महंगा पड़ता है ।

NEET क्या है ? (NEET kya hai)

NEET का पूर्ण रूप (National Entrance cum Eligibility Test) है NEET एक entrance परीक्षा है जिसके द्वारा हमको BDS, MBBS post graduate या किसी भी सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में प्रेवेश लेने से पहल ये entrance exam पास करनी पड़ती तब जाकर हमको मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलता है। NEET की परीक्षा NTA (National Testing Agency) द्वारा हर साल भारत के विभिन हिस्सों में कारवाई जाती है ।

NEET full form

NEET का पूर्ण रूप (National Entrance cum Eligibility Test) है NEET एक entrance परीक्षा है ।

NEET के लिए पात्रता (eligible for NEET)

1 NEET का exam देने वाला भारत का नागरिक होना चाहिये ।

2 वह मूल रूप से भारत का निवसी हो और भारतीय होना अनिवार्य है ।

3 सभी वर्गों के लिए उसकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।

4 जनरल के लिए आयु सीमा 25 वर्ष,आरक्षित वर्ग के लिए आयु शिमा 30 वर्ष आरक्षित है ।

5 12वी पास भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, इंग्लिश, और एक वैकल्पिक subject के साथ उतरीं होना अनिवार्य है ।

12th percentage required for NEET

12वी में सामान्य के लिए 50% अंक होना अनिवार्य है,शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति के लिए 45% आंक होना अनिवार्य है जबकि OBC,SC,ST के लिए 40% अंक ही काफी है ।

MBBS course की अवधि (Duration of MBBS course)

दोस्तों आपको MBBS की डिग्री करने में कुल मिलाकर 5.5 वर्ष लग जाएगे जिसमे 4.5 वर्ष शैक्षणिक शिक्षा और 1 वर्ष internship का होगा, अगर इसके बाद आपको master डिग्री चाहिए तो आपको दो वर्ष का समय और देना पड़ेगा जिससे आप MD (masters/postgraduate degree) बन जाओगे यानि मैडिसिन क्षेत्र में आपको मास्टर डिग्री हासिल हो जाएगी,आप MD  की डिग्री तभी हासिल कर सकते है जब आप पहले से MBBS डिग्री धारक हो ।

Bye का full form जाने…..

MBBS के पाठयकर्म (MBBS syllables year wise)

दोस्तों MBBS  के पाठ्यकर्म के दौरान साइन्स से संबंधीत कई विषयो का अधध्यन करवाया जाता है-

MBBS के प्रथम वर्ष में तीन subject anatomy, physiology and biochemistry की पढ़ाई कारवाई जाती है ।

MBBS के दूसरे वर्ष में pathology, microbiology, pharmacologyऔर forensic medicine के बारे में अधध्यन करवाया जाता है,इस प्रकार दो वर्षो तक नैदानिक विषय की पढ़ाई करवाई जाती है ।

तीसरे वर्ष में निवारक और सामाजिक चिकित्सा नेत्र विज्ञान और इसके साथ ENT भी सामील है ।

इस प्रकार अंतिम वर्ष छात्र मैडिसिन,सर्जरी ,बाल रोग,प्रसुती, और स्त्री रोग का आध्यन किया जाता है ।

अंतिम वर्ष हर छात्र को internship करनी अनिवार्य होती है ये पैटर्न इंडिया का है विश्व के विभिन देशों में ये अलग-अलग हो सकता है ।   

MBBS college fee government and private college

दोस्तों एक सामान्य मधयम परिवार का आदमी MBBS करने की सोचता है तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनोती फीस की होती है और इसके साथ-साथ आपको कड़ी मेहनत भी करनी पड़तीहै।

अगर आप कम पैसों में MBBS करना चाहते है तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगीऔर Ranking टॉप करना पड़ेगा तब आपका नंबर सरकारी कॉलेज में आयेगा और सरकारी कॉलेज में फीस 30000 से लेकर 1 लाख सलान तक हो सकती है और कम या ज्यादा आपके कॉलेज पर निर्भर करेगा ।

इसके विपरीत private college की फीस तो आसमान को छूती है बात करें गैर सरकारी college की फीस की तो वो 10 लाख से 50 लाख सलाला तक हो सकती है ।

आप MBBS की पढ़ाई कहाँ करना चाहते है आपके बजट पर निर्भर करता है अगर आपके पास सरकारी कॉलेज के पैसे भी नहीं है तो आपके पास आखिरी रास्ता है वो है AIIMS का दोस्तों आपको तो पता है की AIMS की सीट बहुत कम होने के कारण आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और आपको top Ranking करना पड़ेगा अब जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । AIIMS के अंदर आपकी फीस मात्र 6000 रुपए है ।

Top MBBS college in India (top 10 medical colleges in India)

1 All India institute of medical sciences (AIIMS) Delhi

2. King George medical university, Lukhnow

3. Sanjay Gandhi postgraduate institutes of medical sciences, Lukhnow 

3. institute of liver and biliary sciences, Delhi

4. Amrita vishwa vidyapeetham, coimnatpre

5. Post graduate institute of medical education and research(PGIMER), Chandigarh India

6. Kasturba medical college Manipal

7. Christian medical college, Vellore

8. Jawaharlal institutes of postgraduate medical education &Research (JIPMER) Pondicherry

9. Banaras Hindu universities Varanasi

10. Post graduate institute of medical education and research (PGIMER), Chandigarh India

MBBS करने के बाद job profile-

दोस्तों आप MBBS  करने के बाद आप निम्न पद पर नियुक्त हो सकते है आप निम्न प्रकार के doctor बन सकते है

Physician

Physiologist

E.N.T specialist

Chief medical officer

Gastroenterologist

General practitioner

Hospital Administrator

Chiropodist

Dermatologist

Entomologist

Gynecologists

Neurologist

Nutritionist

Obstetrician

Orthopedist

Pediatrician

Pathologist

General surgeon

Resident medical officer

Medical admitting officer

Clinical laboratory scientist

Anesthetist or anesthesiologist

Psychiatrist

Radiologist

Bacteriologist

Cardiologist

MBBS करने के बाद रोजगार के अवसर

दोस्तों दोस्तों आज के समय रोजगार की बहुत ज्यादा समस्या रहती है लेकिन MBBS करने के बाद आपके लिए रोजगार के बहुत सारे अवसर खुल जाते है जिनमे आप जन सेवा करते-करते खूब सारा पैसा कमा हकते है जिनमे-

Nursing home

Medical colleges

Hospitals

Polyclinics

Research institutes

Non-profit organizations

Pharmaceutical & biotechnology companies

Health centre

Laboratories

Private practice centre

Biomedical companies

MBBS salary detail (MBBS doctor salary in India)

दोस्तों आपको अपने पद के अनुसार वैतन मिलेगा ,अगर आप MBBS करने के बाद आपकी जॉब किसी सरकारी अस्पताल लगती है तो आपकी स्टार्टिंग सैलरी 30 से 35 हजार के बीच रहेगी।

इसके अलावा अगर आप किसी private हॉस्पिटल में जॉब करते है तो आपकी सलाई 1 लाख से 3 लाख के बीच हो सकती है।

आप अपना खुद का क्लीनिक खोलते है तो आपकी आप इस field में जन सेवा करते हुए खूब पैसा कमा सकते है ।

MBBS किए हुए किसी भी व्यक्ति को मेडिकल फील्ड में मेडिकल ऑफिसर, जनरल फील्ड ऑफिसर, जनरल फिजीसीयन, हैल्थ केयर रिसर्च और कंसल्टेंट आदि की जॉब आसानी से मिल सकती है ।

क्या आप OK का full form जानते है click here

MBBS के बारे में लोगों के द्वारा पूछे गये प्रशन-

Q.1 USA में MBBS का क्या मतलब है?

Ans. अमेरिका देश में चिकित्सा की UG कोर्स को MD कहा जाता है यानि USA का MD इंडिया के MBBS के बराबर होता है ।

Q. 2 MBBS  और MD में उच्चतर कोन होता है?

Ans. भारत में MD को MBBS से उच्च्तर माना जाता है MBBS या UG कोर्स है जो की 12वी पास के बाद किया जा सकता है MBBS को आगे बढ़ाने के लिए NEET UG की परीक्षा देनी पड़ती है। इंडिया में आप एक बाद MBBS का कोर्स करने के बाद NEET PG का exam देने के बाद MD यानि आप PG का कोर्स कर सकते है ।

Q. 3 क्या एक MBBS एक डॉक्टर है?

Ans. हर एक MBBS एक एलोपैथिक डॉक्टर है और एलोपैथिक पदती आधुनिक पदती है जबकी यूनानी होम्योपिथिक और आयुर्वेदिक आदि पुरानी पद्दती है कोई भी MBBS किया हुआ व्यक्ती अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकता है ।

Q. 4 सर में 12वी पास हु MBBS करने के लिए में क्या करूँ?

Ans. आपको MBBS कॉलेज में admission लेने हेतू आपको एक NEET का entrance exam fight करना पड़ेगा जिसके बाद आपको MBBS College allot होगी जिसमे आप लगातार 5.5 साल study करके MBBS यानि डॉक्टर बन सकते है ।

Q. 5 sir क्या में MBBS पाँच साल में कंप्लीट कर सकता हूँ?

दोस्त भारत में MBBS  की कोर्स की अवधि 4.5 वर्ष है जिसके बाद 1 वर्ष का internship अनिवार्य है तो internship को मिलाकर 5.5 वर्षों में आपकी MBBS पूरी हो जागी बशर्ते की आपको NEET में पास होना जरूरी है ।

Q. 6 सर क्या हम बिना NEET की परीक्षा दिये MBBS जॉइन कर सकते है क्या ?

Ans. MBBS में प्रवेश से पहले आपको entrance exam (NEET या AIIMS) पास करना जरूरी है इसके बिना आप MBBS नही कर सकते ।

Q. 7 MBBS में कौन-कौन से सब्जेक्ट है ?

Ans. MBBS में कई सारे सब्जेक्ट है जिनमें – Anatomy, biochemistry, physiology, forensic medicine and toxicology, microbiology, pathology, pharmacology, anesthesiology, community medicine, surgery, psychiatry, pediatrics, otorhinolaryngology, orthopedics, ophthalmology, obstetrics and gynecology, medicine, dermatology and venereology etc.

Q. 8 MBBS के लिए सबसे अच्छा देश कोनसा है?

Ans. MBBS के लिए भारत के अलावा चीन,फिलीपींस MBBS के लिए सबसे अच्छे विकल्प है, Uzbekistan में Taskand academy, AL FARABI KAZAKH NTIONAL UNIVERSITY KAWAKHSTAN सबसे अच्छे विकल्पों में एक है ।

Q.9 MBBS पूर्ण करने में कितना समय लगता है ?

Ans. MBBS का कोर्स 4.5 वर्ष का है और internship को मिलाकर कुल 5.5 वर्ष लग जाते है

Q. 10 सर MBBS की कुल फीस कितनी है?

Ans. MBBS कोर्स के लिए अलग अलग निर्धारित फीस है सरकारी कॉलेज में फीस 10000 से लेकर 50000 रुपए प्रती वर्ष है, जबकि निजी मेडिकल कॉलेज में 800000 रुपए से शुरू होकर 2200000 रुपए तक फीस लग सकती है ।

Q.11 MBBS की fees सबसे कम कोनसा देश लेता है ?

Ans. Kyrgyzstan and Uzbekistan बहुत कम फीस में MBBS कोर्स करवाता है।

Q.12 MBBS  करने के बाद कोनसे देश में ज्यादा वैतन मिलता है ?

Ans. दोस्तों अलग-अलग देशो में वितान का अलग-अलग आधार है USA, UK, Australia, Germany, Canada, Italy आदि देशों में अच्छा वैतन मिल सकता है।

Q.13 MBBS  के students को कितने घंटे पढ़ना पड़ता है ?

Ans. MBBS के students को कम से कम हर रोज 4 से 6 घंटों तक selfstudy करनी पड़ती है ।

Q.14 MBBS में सबसे ज्यादा कठिन subject कोनसा है?

Ans. MBBS में सब्स ज्यादा कठिन subject Microbiology है।

,दोस्तों MBBS की full form internet पर लोग कई तरह से सर्च करते है जैसे – MBBS full form in Hindi, MBBS की full form क्या है, MBBS full form क्या है, full form of MBBS in English, full form of MBBS in Hindi, MBBS full form in Hindi ,MBBS क्या होता है,MBBS ka pura nam kya hai, MBBS kya hota hai ।

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट MBBS full form आपको कैसी लगी अगर आपको हमारी पोस्ट mbbs full form अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को लाइक करें ,अगर इस पोस्ट को पढ़ने पर आपके ज्ञान में वर्धी होगी है तो इस पोस्ट (MBBS full form ) की link को अपने दोस्तों में शेर करें ताकि आपके दोस्त भी mbbs की full फॉर्म से संबंधी सही जानकारी लाए सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Related Post