आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में । आशा करते है की भगवान की दया से सब अच्छे ही होंगे । और हमारी पोस्ट आपको निश्चित ही पसंद आएगी, सम्पूर्ण जानकारी के लिए विडियो के अंत तक बने रहिए। बात करते है मोहिनी मंत्र की, दोस्तों नाम से ही स्पस्ट होता है। की ये मंत्र किसी को अपनी और मोहित करने का काम करेगा। ये मंत्र आज से हजारों वर्षों पहले तांत्रिकों द्वारा उपयोग किया जाता था। वो जंगल में अकेले रहा करते थे।
जब उनको स्त्री वासना घेर लेती तो तो अपनी वासना दूर करने के लिए इसका उपयोग किया करते थे। लेकिन दोस्तों इस मंत्र का उपयोग आज के समय लोग अपने मनपसंद प्यार को पाने के लिए करते है । अगर आप किसी लड़की को दिल से चाहते है । और वो आपकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है । उस समय में अगर आप मोहनी मंत्र का उपयोग करते है, तो आप उस महिला को मोहित कर सकते है। ये मंत्र इतना शक्तिशाली है की उस महिला के मन में आपके प्रति दीवानगी छा जाएगी और वो आपसे मिलने और बातें करने के लिए बैचेन हो जाएगी। ध्यान रहे की आप इस मंत्र का सकारात्मक तरीके से उपयोग करें।
मोहनी मंत्र आपको बर्बाद भी कर सकता है । जाने किस स्थिति में
अगर इस मंत्र का उपयोग आप अपनी वासना की पूर्ति के लिए करते है तो ये मंत्र आपको बर्बाद भी कर सकता है। अगर वो महिला एक बार आपकी तरफ मोहित हो गई । तो उससे पीछा छूड़ाना बहुत मुसकिल हो जाएगा। आप उसे छोडना चाहेंगे। लेकिन वो आपको नहीं छोड़ेगी। इसलिए इस मंत्र का उपयोग करने से पहले सोच लें की आपको उससे शादी भी करनी पड़ सकती है। दोस्तो अगर आपकी कोई एसी महिला मित्र है जिसे आप पाना चाहते है। तो कमेंट बॉक्स में अपना और अपने प्यारे साथी का नाम लिखें । हम आपके और आपके साथी के नाम का मोहनी मंत्र जाप करेंगे । जिससे आपका प्यार आपकी तरफ मोहित हो जाएगा।
बात करते है की मंत्र का उपयोग और कैसे करें ।
दोस्तों मोहिनी मंत्र के लिए ये जरूरी है की वो आपका साथी दिन में या कभी कभार आपके सामने आता है। जरूरी नहीं है की आपसे उनकी बात होती हो । अगर उनसे आपकी बात न होती हो तो भी चलेगा। अगर आपका साथी आपके सामने हो, आप एक दूसरे के आमने सामने हो, अगर दोनों के बीच दूरी हो तो भी चलेगा ।
अगर आपकी उनसे कभी कबार पात होती हो तो आपके लिए और भी अच्छा होगा। माना की आपका साथी आपकी ऑफिस में आपका बॉस हो या आपके साथ काम करने वाली हो । तो जब भी वो साथी आपकी आँखों के सामने हो या आपसे कुछ बात कर रही हो तो आप मन ही मन मोहिनी मंत्र का जाप करना शुरू कर दें । मंत्र जाप करते समय आपका साथी आपकी तरफ मुंह किया हुआ होना चाहिए। अगर आपका साथी आपकी तरफ पीठ किया हुआ है। तो उस समय ये मंत्र काम नहीं करेगा।
जब भी आपका साथी यानी आप जिसे चाहते है । वो आपके सामने आए आप मन ही मन मोहिनी मंत्र का जाप करें । अगर आपको सामने वाले का नाम पता है ,तो ये मंत्र और ज्यादा प्रभावी हो जाएगा। आपको मन ही मन में अपने साथी का नाम लेना है और उसको देखते हुए, ओम मोहिनी महा मोहिनी अमृत वासिनी, मंत्र बोलना है । अगर मंत्र बोलते समय आपका साथी आपकी तरफ देख रहा है तो आपके लिए और भी ज्यादा अच्छा है। ध्यान रह की मंत्र बोलते समय सामने वाले को पता नहीं चलना चाहिए। आपको ये मंत्र मन ही मन बोलना है।
अगर आप अपने साथी से दिन में चार या पाँच बार मिलते तो तो मन ही मन इस मंत्र को दोहराएँ। आप इस मंत्र को जितनी बार दोहराएंगे, आपके साथी के मन में आपके प्रति उतना ही ज्यादा प्यार बढ़ेगा । और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा की उसके उपर मोहिनी मंत्र प्रभावी हो रहा है। अगर आपका साथी आपका पड़ोसी या आपका कोई रिसतेदार हो तो आप उस मंत्र को दिन में दश से बीस बार दोहराएँ ।
class="wp-block-heading">मोहिनी मंत्र कब ज्यादा प्रभावी होगा
अगर आप सामने वाला इंसान आपकी तरफ देख रहा है। या आपकी उनसे नजर मिल जाती है तो उस समय दोहराए गए मोहिनी मंत्र का प्रभाव बहुत ही ज्यादा देखने को मिलता है। इस प्रकार आप अपने चाहने वाले इंसान को मोहिनी मंत्र के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। आज जब से इस मंत्र को बोलना शुरू करेंगे आपको इस मंत्र का प्रभाव शीघ्र ही पता चलने लग जाएगा।
आपका साथी धीरे धीरे आपमें रुचि लेना शुरू कर देगा। उसका ध्यान धीरे धीरे आपकी तरफ होने लगेगा। जैसी इच्छा आपके मन में उठती है उसी प्रकार सामने वाले की मन में भी आपसे मिलने और बातें करने की इच्छा जागृत होने लग जाएगी। आपकी तरह उसका मन में आपके लिए बैचेन होने लग जाएगा। आपको किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करणी है। आपको सच्चा प्यार पाने के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करणी पड़ सकती है।
इसके साथ ही आप अपने साथी को प्रभावित करने के लिए इत्र का उपयोग भी कर सकते है। जहां तक हो सके तो आपको गुलाब का इत्र उपयोग में लेना चाहिए। क्योकि इत्र सामने वाले इंसान को मस्त कर देगा। उसके मन में फालतू के विचार नही आएगे । उसके मन में विचार होगा की ये इत्र की खुसबु कहाँ से आ रही है। अगर आप अपने साथी से दूर है तो भी इत्र की खुशबू उसे आकर्षित करके पास ले आती है। ध्यान रहे गुलाब का ओरिजनल इत्र ही होना चाहिए।
मोहिनी मंत्र साधने से पहले ये बात जान लो नहीं तो पछतावा होगा
दोस्तों अगर आप अपनी वासना की पूर्ति के लिए इस मंत्र का प्रयोग करना चाहिते है । तो ये साधना आपके लिए नहीं है। क्योकि ये आपके लिए बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। क्योकि एक बार कोई महिला हो गई तो बाद में वो आपका पिच्छा नहीं छोड़ेगी। काम वासना के लिए तो इस साधना को केवल बड़े तंतिक ही करते है। क्योकि उनको सभी प्रकार की सीधी प्राप्त होती है। जिससे वो अपना बचाव भी कर लेते है ।
दोस्तों अगर आपको हमारी ये मोहनी मंत्र से संबन्धित पोस्ट आपको कैसी लगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट को की लिंग को अपने दोस्तों के साथ शेर करें । साथ में कमेंट बॉक्स में अपना और अपनी प्रेमिका का नाम जरूर लिखें । ताकी हम आपके लिए मोहनी मंत्र की साधना कर सके।
mohini-vashikaran-mantra-can-change-life-this-powerful-mantra-can-keep-favorite-person-under-control-forever