दोस्तों अगर आप phd full form या PhD से संबंधीत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप एक सही वैबसाइट पर आए है, इस पोस्ट में हम आपको PhD की full form और PhD से जुड़े हुए सारे तथ्य क्लियर करेंगे और आपके मन में phd full form से संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल है तो हम उन सवालों के जबाब भी देंगे। दोस्तों पुराना समय में शिक्षा प्रापती का सोभाग्य सभी को नहीं मिलता था, जिसको मिलता वह बड़ा किस्मत वाला माना जाता था, और उस समय शिक्षा का मूल उद्देस्य पैसा कमाना नहीं था शिक्षा का उद्देश्य आपको एक अच्छे इंसान के रूप में बदलना था ।
लेकिन दोस्तों आज के समय शिक्षा का उद्देस्य केवल एक अच्छी नौकरी पाना ही नहीं है बल्कि आज के समय नौकरी के साथ उच्च सम्मान पाना होता है, और जिसके पास उच्च डिग्री है या कोई विशेष योग्यता है तो उसको समाज में विशेष सम्मान मिलेगा। दोस्तों PhD एक ऐसा विकल्प है जो की समाज में आपको एक विशेष सम्मान दिला सकता है, PhD करके आप उच्च समान के साथ एक उच्च स्तर का जीवन जी सकते है, और इसके साथ साथ एक मान-सम्मान वाला काम करते हुए एक अच्छी नौकरी कर सकते है।
PhD करने के लिए आपको धैर्य रखने के साथ-साथ कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, तब जाकर आप ये डिग्री हासिल कर सकते हो, विदेशो में तो बहुत से लोग PhD करते है लेकिन भारत में बहुत ही कम लोग है जो PhD करना चाहते है क्योकि इस डिग्री को करने के लिए धैर्य बहुत जरूरी है,शॉर्ट कट का कोई विकल्प नहीं है ।
दोस्तों कोई आदमी अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाता है तो हमारे दिमाग में एक ही इमेज बनती है की ये कोई बड़ा डॉक्टर है,लेकिन जब हम उसके बारे में जानते है तो हमको पता चलता है की वो किसी मेडिकल फील्ड में डॉक्टर नहीं है फिर भी उसके नाम के आगे डॉक्टर लगा होता है तो इसका मतलब है की उसने PhD कर रखी है इसलिए उसके नाम के आगे डॉक्टर लिखा होता है और उसकी भूमिका एक शोध करता के रूप में होती है, जैसे मैंने बहुत से ऐसे महान व्यक्तियों के बारे में पढ़ा है जो मेडिकल फील्ड में कोई डॉक्टर नहीं थे लिकिन उंसके नाम के आगे डॉक्टर लगा होता था जैसे-
डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम आजाद
डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा
डॉक्टर जगदीश चंद्र बसु
डॉक्टर CV रमन
डॉक्टर मनमोहन सिंह
डॉक्टर भीम राव अंबेडकर आदि ।
Phd full form (phd का full form क्या है )
दोस्तों इंसान के मन में सब कुछ जानने की इच्छा होती है वो ही इच्छा उस इंसान को महान बनाती है, हम किसी भी प्रकार की पढ़ाई करते हो जब तक हमारे दिमाग में कोई डाउट रह जाता है तब तक हम संतुष्ट नहीं होते है। कई बार हम अपने मन को समझाने की कौशिश करते है लेकिन फिर भी हमारा मन उस बात को नहीं स्वीकारता है जैसे कोई हमसे पूछ ले की ok की full क्या होती है तो हम उसे अपने हिसाब से समझाने की कौशिश करते है, की किसी को perfect बताने के लिए हम OK बोलते है। लेकिन हमारे मन को पता है की सामने वाले बंदे ने तो सिर्फ ok की full form पूछि है इसी प्रकर हम जिस subject की पढ़ाई करते हे तो हमको उस subject या उसके बारे में बारीकी से बारीकी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। बात करने PhD की तो हमको पता है की PhD एक प्रकर की Research डिग्री है इस प्रकार की डिग्री करने के बाद आप शोध कर्ता बन जाते है ।
PhD –Doctor of philosophy
यानि एक शोधकर्ता इसे हिन्दी में विध्या चिकित्सक कहा जाता है यानि वो किताबों से अधध्यन करने के बाद इस काबिल बन जाता है की वो नई रिसर्च कर सकता है और नइ चीजों की खोज करके वैज्ञानिक बन सकता है । PhD की full form डॉक्टर ऑफ फिलोस्फी है यानि यह एक doctorate डिग्री है इसको doctorate of philosophy भी कहा जाता है यह विश्वविधालयों द्वारा प्रदान की जाने वाले एक उच्च स्तर की शेक्षणिक
PhD क्या है?
दोस्तों PhD का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक ही सवाल आता है की ये PhD क्या होती है? PhD एक उच्च स्तर की डिग्री है, जिसे पूरा करने में कई साल लगते है और ये डिग्री आप किसी विषय के साथ कर सकते है, और इस डिग्री के करने के बाद आपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते है जैसे डॉक्टर शंकर गुप्ता, PhD शिक्षा के क्षेत्र में चलने वाली सबसे बड़ी डिग्री मानी जाती है ये आपको किसी प्रतिस्षठित university द्वारा प्रदान की जाती है।
दोस्तों कोई नई खोज होती है या किसी नई चीज का आविष्कार PhD धारक के द्वारा ही संभव है। PhD डिग्री का उद्देश्य शोध कर्ता और वैज्ञानिक की नई पीढ़ी विक्षित करना होता है यानि जो आगे भविष्य में वैज्ञानिक बनेगे वो PhD होल्डर ही होंगे।
किसी कॉलेज में professor या lecturer बनना है तो आपके पास PhD की डिग्री होना अनिवार्य है अगर आपके पास कोई विषय में कोई PhD डिग्री होगी तभी आप किसी कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर विराजमान हो सकते है, या किसी किसी रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक शौध कर सकते है। आप जिस विषय में PhD करते है उस subject में आपका इन्टरेस्ट होना जरूरी है और साथ साथ में आपका उस subject का भरपूज ज्ञान होना जरूरी है तभी आप उस subject पर commend कर पाएंगे और उस subject के expert कहलाएंगे।
आपका सपना PhD करने का होता है तो आप पहले 12वी में वही subject चुने जिस subject में आपको PhD करनी है । कहने का मतलब आप जिस subject में PhD करना चाहते है वो subject आपके 12वी क्लास में होना जरूरी है और आप जिस subject में आप PhD करना चाहते है वो subject आपके ग्राजुएशन और MA के अंदर होना जरूरी है और उस subject के प्रती आपका रुझान भी होना जरूरी है तब आप PhD करनेगे तो आपके लिए PhD करना आसान हो जाएगा।
PhD के संदर्भ में सवाल
PhD क्या है?
PhD कोनसी डिग्री है?
PhD की फूल फ़ॉर्म क्या होती है?
PhD करने में कितना समय लगता है?
PhD करने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए?
PhD करने के बाद आप किस फील्ड में जॉब कर सकते है ?
PhD होल्डर के लिए सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में क्या जॉब है ?
PhD का भविष्य कितना उज्ज्वल है ?
PhD करने के क्या फायदे होंगे ?
NET क्या है ?
Phd की तैयारी कैसे करें?
PhD के लिए आवशय documents कोन-कोनसे है?
PhD करने के बाद आपकी सैलरी सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में कितनी हो सकती है ?
PhD करने के लिए भारत में कोनसे कॉलेज उतम श्रेणी के है?
PhD करने की सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज में फीस कितनी होगी?
PhD में admission के लिए आपको क्या करना पड़ेगा?
क्या PhD में प्रवेश के लिए entrance exam देना पड़ेगा?
Entrance exam के लिए आपको क्या पढ़ना पड़ेगा?
PhD कोर्स की अवधि कितना होगी?
PhD प्रेवेश के लिए कितने प्रीतशत अंक चाहिए?
PhD के बाद आपकी जॉब प्रोफ़ाइल क्या होगी ?
PhD में रोजगर के कोन-कोनसे क्षेत्र होंगे ?
किसी-किस subject में आप PhD कर सकते है?
PhD का इतिहास(History of PhD )
वलिंगटोन बाथमेकर,हंट,मेक क्लॉथ ऐंड साइकस के अनुसार दुनिया की पहली PhD पेरिस में प्रदान की गई थी ।
PhD का हिन्दी अर्थ
पीएचडी को हिन्दी में विद्यावाचस्पति है या ग्रीक में PhD का का शाब्दिक अर्थ है दर्शन जो की ग्रीक भाषा के दार्शनिक से आया है और जिसका शाब्दिक अर्थ है ज्ञान का प्रेम
PhD करने के फायदे
1. PhD करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाएगा चाहे आपने किसी भी विषय से PhD की डिग्री की हो,जरूरी नहीं है की आप आप हॉस्पिटल वाला डॉक्टर हो , जो PhD कर लेता है वह अपने नाम के आगे PhD लगा सकता है जैसे डॉ. APJ अब्दुल कलाम ,दो cv रमण आदि ।
2. आप PhD करने के बाद अपना खुद का रिसर्च सेंटर खोल सकते हो या आप किसी चीज पर सोध कर सकते है।
3. आप नई चीज का आविष्कार कर सकते है ।
4. आप पुरानी चीज में अपनी खोज के द्वारा नया बदलाव कर सकते है ।
5. आप पुराने कान्सैप्ट में बदलाव कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको प्रूफ देना पड़ेगा।
6. PhD करने के बाद किसी भी पोजिसन के लिए जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है ।
7. PhD करने के बाद आप किसी भी जॉब के लिए आप पर्फेक्ट हो जाओगे।
8. PhD करने के बाद आपकी पोजिसन में सुधार आ जाता है ।
9. PhD करने वाले को create of information भी कहते है ।
10. PhD करने के बाद आप अपने फील्ड में expert कहलाएंगे।
11. PhD एक हाइ डिग्री है जिसके कारण आपका स्टेटस भी हाइ होता है ।
12. PhD करने के बाद आप कीसी कॉलेज में फ़्रोफेसर बन सकते है ।
13. PhD करने के बाद आप नया कान्सैप्ट दे सकते है ।
14. PhD करने के बाद आप आपको नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा बड़ी से बड़ी नौकरी आपको आसानी से मिल जाएगी ।
PhD करने के बाद रोजगार के क्षेत्र
दोस्तों PhD करने के बाद आपके लिए रोजगार के बहुत से क्षेत्र खुल जाएंगे। आज कल ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है की जिस बंदे ने PhD की है और उसके पास कोई रोजगार नहीं है, आप सरकारी या निजी क्षेत्र में जाओगे तो आपको हर क्षेत्र में PhD धारक ही मिलेंगे जाइनसे बैंकिंग,फ़ाइनेंस, मेडिकल, लेंगवेज़,शाहित्य जैसे सभी क्षेत्र में आपको 90 प्रतिसत PhD धारक ही मिलेगे, इसके अलावा आपको निम्न क्षेत्र में जॉब मिल जाएगा जिनमे है –
1 कानूनी संस्थाओं में
2 consultancy में
3 प्रकाशन ग्रहों में
4 अनुसंधान संस्थानों में
5 दार्शनिक पत्रिकाओं में
6 शैक्षिक संस्थानों में
7 मानव सेवा आयोग में
8 अखबार और पत्रिकाओं में
9 इंजीनियर टेक्नोलोजिस्ट में
10 सोधकर्ता संस्थान में
PhD करने के बाद जॉब प्रोफ़ाइल (job profile for PhD holder )
उपन्यासकर
लेखक
संपादक
आलोचक
व्याख्याता
प्रोफेसर
वैज्ञानिक
शोधकर्ता
मानव सेवा कार्यकर्ता
कंसल्टेंट
इंजीनियर
टेक्नोलोजिस्ट
पत्रकार
व्यंग्यकर्ता
दार्शनिक
परीक्षण और विकाश इंजीनियर
उत्पाद्द विशेषज्ञ
डिजाइन विशेषज्ञ
एलेक्ट्रिक उताड़ डीजाइनर
स्कूल का परिंसिपल
PhD कैसे करें
दोस्तों कोई काम तक मुसकिल लगता है जब तक वो काम हमको नहीं आता है जब वो काम हमको आने लग जाता है तो वही कम आसान हो जाता है इस दुनिया में बहुत से लोग है जो बड़ी-बड़ी डिग्रीयां प्राप्त करना चाहते है नाम कमाना चाहते है, और साथ में बहुत सारा पैसा कमाना चाहते है लेकिन जब बात मेहनत की आती है तो वो मेहनत की जगह शॉर्ट कट रास्ता ढूँढने लग जाते है ।
दोस्तों आपको है पता है की सफलता को कोई शॉर्ट कट नहीं है आप धैर्य के साथ मेहनत करते जाओ सफलता अपने आप ही मिल जाएगी,सफलता मेंने पर ख्याती और पैसा अपने आप मिलने लग जाएगा ।
दोस्तों अगर आप लंबे समय के लिए प्रसिद्ध और पैसे कमाना चाहते हे तो आप को शॉट कट को भूल जाओ। क्योकि सफलता का कोई shortcut नहीं है,लेकिन सफलता के रास्ते बहुत सारे है, अगर हम सफल होने के लिए गलत रास्ता चुन लेते है तो हम सफलता से वंचित रह जाते है तो उस स्थिति में हम कहते है इस काम या डिग्री में कुछ नहीं रखा है जबकी मेहनत करने वालों के लिए कोई काम हार्ड नहीं होता है ।
इंसान के विफल होने का एक ही कारण है गलत रास्ते का चुनाव – कई बार हम मेहनत बहुत ज्यादा करते है लेकिन मेहनत के लिए रास्ता गलत होता है मेहनत के लिए साहि रास्ता नहीं मिलता है इसलिए हम गलत फील्ड में मेहनत करते है जिसके कारण हमको असफल होना पड़ता है ।
बहुत से इंसान होते है जिनमे मेहनत करने की लगन होती है, लेकिन पता नहीं होता है की मेहनत कैसे और किस फील्ड में करें ।
अगर आप PhD करना चाहते हे वो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा,आपको step-by step एक-एक काम करना होगा तभी आप PhD कर पाओगे
1. 12वी कक्षा पास करें
दोस्तों आप उस विषय में PhD करें जिस विषय में आपका इन्टरेस्ट हो, ये सोचकर PhD ना करे की इस विषय में ज्यादा स्कोप हैं, नहीं तो PhD आपके लिए सरदर्द हो जाएगी।
अगर आपको PhD करनी है तो आपको कक्षा 12वी से पहले ही निर्णय लेना पड़ेगा की आपको किस विषय में PhD करनी है। जिस विषय में आप PhD करना चाहते है वो विषय 12वी क्लास में होना चाहिए, यानि उस विषय पर आपकी जबर्दस्त पकड़ होनी जरूरी है तभी आप उए विषय में PhD करें और कुछ नया कर सकते है ।
आप 12वी क्लास्स में अच्छी तरीके से पढ़ाई करें ताकि आपको 12वी में 70% से अधिक अंक प्राप्त हो सके,आपको PhD करने के लिए कम से कम 12वी कक्षा में अच्छा सकोरे होना जरूरी है।
2 स्नातक उतरीं करने
दोस्तो आपको 12वी कक्षा पास करने के बाद आपको अपनी कॉलेज की पढ़ाई यानि सनातक में वही subject केवे जो subject आपने 12वी क्लास में ले रखें हो उनमे उनही विषयों को ज्यादा महताव दे जिनमे आपकी रुची सबसे ज्यादा हो या जिन विषयों में सबसे ज्यादा प्रतिशत अंक बने हों। उनही विषयों में स्नातक करने जिन विषयों में आपके 60% से अधिक अंक हो ।
जब आपण पाले से ही टार्गेट डिसाइडेड कर लिया तो आपको सनातक में मन लगाकर पढ़ाई करनी है और इसकी तैयारी उच्च सत्तर के आधार पर करनी है ताकि आपको उस विषय में बारीकी से बारीकी ज्ञान हो सके आपको उस विषय में आधार मजबूत करना पड़ेगा।
3 स्नातकोतर उतिर्ण करें
आपको स्टेप बाई स्टेप कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर आप एक अच्छे स्नातकोतर कॉलेज में प्रवेश कर पाएंगे और प्रवेस करने के बाद आपको कड़ी मेहनत करनी है इसमे आपको 55% अंकों से अधिक अंक लाना जरूरी है तब जाकर आप PhD के लायक बनोगे।
दोस्तों आप कहोगे की यार 55% अंक मामूली से बात है लेकिन याद दिलादू दोस्तों MGSU जैसी university मे 55% अंक लाना भी कठिन बात है क्योकि महाराजा गंगासिंह यूनिवरसिटि की कॉपी बहुत हार्ड चेक होती है और ये यूनिवरसिटि ज्यादा अंक नहीं देती है।
इसलिए ये मत मानो की 55 % अंक लाना मेरे बाएँ हाथ का खेल है, आपको तो ये मानकर चलना है की मेरे को तो PhD करनी है, इसलिए आपको स्नातकोतर के विष्यों का गहन अध्यन करना पड़ेगा तब जाकर आप PhD के काबिल बन पाओगे।
4 UGC NET परीक्षा उतरीं करें
आप स्नातकोतर करने के बाद आप सीधे ही PhD में प्रेवेश नहीं ले सकते है आपको इसके लिए एक पात्रता परिक्षा देनी पड़ेगी जिसे NET (National eligible test) कहते है। NET का exam देने के लिए आपके स्नात्कोतर में आपके 55% अंक होना आवशक है
UGC NET एक पात्रता परीक्षा है जो की साल में दो बार आयोजित की जाती है। आपको PhD करनी है तो आपको पहले UGC NET पास करना होंगी और जब आप NET क्लियर कर लोगे तब जाकर आप PhD करने के पात्र होंगे, अन्यथा आप PhD के पात्र नहीं होंगे।
अगर आपने पहले से ही नेट की तैयारी कर रखी है तो आप आप पहली नेट की परीक्षा में पास हो जाएँगे। अन्यथा आपको कई PhD में प्रवेश के लिए कई बार NET की परीक्षा देनी पड़ेगी।
5 PhD प्रवेश परीक्षा उतरीं करें
दोस्तों पहले तो PhD करना इतना कठीन नहीं था लेकिन अब PhD करना आपके लिए बहुत ही ज्यादा कठिन हो गया है, अब आपको UGC NET क्लियर करने के बाद हर university अपने सतर पर PhD entrance exam करवाती है और entrance exam में मेरिट निकाली जाती है जिस university या कॉलेज में जितनी शीट होती है उतने ही लोग PhDके लिए admission ले पाते है, अगर मेरिट में जिसका नम्बर आ गया वह PhD करने के लिए कॉलेज में इंटर हो जाएगा । हर यूनिवरसिटि अपने-अपने स्तर पर exam करवाती है जिसके आधार पर आपको कॉलेज अललोट होती है ।
इस प्रकार आप कॉलेज entrance exam देकर आप exame में पास हो जाओगे तब जाकर आपको उस कॉलेज में admission मीलेगा जिसमे आप PhD करना चाहते है ।
अपने आपको PhD के लिए कैसे तैयार करें
दोस्तों PhD करना कोई छोटी opportunity नहीं है आपको अगर PhD करनी है तो आपको अपना करियर पहले से ही डिसाइड करना पड़ेगा की मेरे को PhD करनी है,और किस विषय में PhD करनी है ।
PhD करने में आपके लगभग 10 वर्ष लग जायंगे क्योकि PhD की शुरुआत होती है 10वी कक्षा के बाद, आपको मौका मिलता है अपने मन पसंद subject को चुनें जिसके दौरान आप commerce, science, और arts के subject चुन सकते है इस प्रकार आप 11वी कक्षा को PhD की सुरुयात मान सकते है क्योकि आप 11वी के अंदर वही subject लेंगे जिनमे आपकी विशेष रुचि हो ।
इस प्रकार कक्षा 12वी में गहन अध्य्य्न करते हुए 12वी क्लाश 60% से अधिक अंकों के साथ क्लियर करें
क्या आपको ok का full form है link
IP एड्रैस का क्या अर्थ है अपने फोन का आईपी एड्रैस जाने….
bye-bye का kyo बोलते है इतिहास और full form जाने…
MBBS का पूरा नाम क्या होता है जाने …
PhD डिग्री के कोर्स में सब्जेक्ट
अगर बात करने मेडिकल क्षेत्र में तो अगर कोई व्यक्ती भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान,और जीव विज्ञान होना जरूरी है तभी आप डॉक्टर बन सकते है और तभी आपके नाम के आगे डॉक्टर लग सकता है । इसके विपरीत अगर आप साइन्स वाले subject से बिलोंग नहीं करते हो, तो यानि आप आर्ट्स या कॉमर्स वाले subject से बिलोंग करते है तो भी आप PhD करने एक डॉक्टर की उपाधि हासिल कर सकते है ।
दोस्तों PhD करने के लिए हमार पास बहुत से subjects है आप चाहे जिस subject में PhD कर सकते है, बस एक शर्त है की graduation में वो subject आके पास होना जरूरी है। हर एक बंदे को PhD के लिए UGC नेट का पेपर देना तो पड़ता है, कई कॉलेज subject के अनुसार पनी अपनी कॉलेज एंट्रैन्स exam करवाती है और जिसकी रैंक ऊपर जाएगी उसी के अनुसार कॉलेज में admission मिलेगा और इसके अलावा बहुत सी ऐसी कॉलेज है जो बंदे की मास्टर डिग्री के प्रतिसत के आधार पर ही प्रवेश देते है, PhD करने के लिए निम्न विषय है –
1 आंकड़े
2 finance
3 physic
4 रसायन विज्ञान्
5 लेखांकन
6 अर्धशास्त्र
7 गणित
8 अभियांत्रिक
9 जीव विज्ञान
10 जैव प्रोद्योगिकी
11 स्वास्थय सेवा प्रबंधन
12 संगठनात्मक व्यवहार
13 PhD हिन्द विषय में
14 PhD अँग्रेजी विषय में
15 PhD कृषि विज्ञान में
16 PhD इतिहास से
17 PhD होम साइन्स से
18 PhD फ़ाइन आर्ट यानि ललित कला से
19 PhD सर्जरी से
20 PhD भूगोल से
21 PhD जुलोजी से
22 PhD account से
23 PhD जीव विज्ञान से
24 PhD कैमिस्ट्रि से
25 PhD फार्मेसी से
जब आपने पहले से डिसाइड कर लिया की मेरे को PhD करनी है तो आप 12वी कक्षा के दौरान जब भी आपको समय मिले आप बीच-बीच में PhD के बारे में जानकारी लेते रहें या PhD के पुराने पेपर पढ़ते रह साथ में UGC NET और college PhD entrance exam के पपेर्स का को सोल्व करने की कौशिश करे, तब जाकर आपको पता चल जाएगा की PhD की तैयारी के लिए हमको कितनी मेहनत करनी पड़ेगी, और इसमे अच्छी performance करने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा।
पुराने PhD के पेपर पढ़ने के लिए आपके पास आज बहुत बड़ा साधन इंटरनेट है जिसके जरिये आप PhD के पुराने पेपर देख सकते है और उसी के अनुसार आप PhD के टाइम से पहले ही अपने आप को तैयार रख सकते है, इसके अलावा दूसरे विकल्पों में आप कोचिंग या टूसन कर सकते है ।
PhD के लिए योग्यता
दोस्तों भारत में कोई व्यक्ति PhD करना चाहता है तो उसके लिए कई सारी योग्यता होना जरूरी है जो की निम्न है-
1 PhD के लिए आपकी graduation होना जरूरी है ।
2 PhD करने के लिए आपके पास पोस्ट ग्राजुएशन यानि मास्टर डिगरी होना जरूरी है ।
3 पोस्ट ग्राजुएशन डिग्री में आपके 55 से 60% अंक होना जरूरी है ।
4 PhD में प्रेवेश लेने के लिए आपको UGC NET की परीक्षा देना जरूरी है
5 UGC नेट की परीक्षा देने के बाद आपको एक entrance exam देना जरूरी है तब आप PhD में बैठ सकते है । बहुत सी college बिना NET के ही entrance test के आधार पर admission देती है ।
6 जिस विषय में आप PhD डिग्री करना चाहते है वो subject आपके ग्राजुएशन में होना जरूरी है ।
7 PhD करने के लिए आपके अधिकतम आयु 55 वर्षों से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
PhD के लिए अन्य entrance exam
दोस्तों ज़्यादातर UGC NET परीक्षा के बारे में बताते है आपको अगर PhD करना है तो आपको NET की परीक्षा क्लियर करनी पड़ेगी, दोस्तोंNET की एक वर्ष में दो बार जो की जून और दिसंबर माह में कारवाई जाती है, दोस्तों PhD में admission के लिए NET के अलावा अन्य exam भी होते है जो की NET की तरह ही होते है जो निम्न प्रकार है –
JRF
DBI
NCBS
ICMR JRF
JNJ PHD
इन में से किसी भी exam को clear करने के बाद आप PhD में admission ले सकते है, PhD अलग-अलग subject में की जाती है तो तो उसके अनुसार अन्य प्रकार के exame भी होते है। जैसे हम अगर Engineeting में PhD करना चाहते है तो आपको PhD entrance exame देना पड़ता है जिसे GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) कहते है ।
PhD करने का समय
दोस्तों अगर आप PhD पुरल्ल टाइम करना चाहते है तो आपको PhD करने में 4 से 5 साल लगेंगे या अगर आप गहन आध्ययन करते है तो आपको लगभग 5 साल से भी ज्यादा लग सकता है ।
और इसी के दौरान आपको PhD के साथ आपको उसी विषय में खोज करने का मौका दिया जाता है ,जिस विषय में आप PhD कर रहे है ।
PhD के लिए शुल्क
दोस्तों हर एक कॉलेज की PhD डिग्री फीस अलग-अलग होती है अगर बात करने नॉर्मल तो एक PhD के लिए सामान्य फीस लगभग 1.5 से 3 लाख के मध्य मानी जाती है ।
ये आप पर निर्भर करता है की आप किस कॉलेज से PhD करना चाहते है, आप जिस कॉलेज से PhD करना चाहते है आप उस कॉलेज के ओफिसियल website पर जाकर फीस चेक कर सकते है ।
हम यहाँ दो-तीन कॉलेज के फीश के बारे में बता देते है-
Amity University
स्वदेशी कैंडिडैट के लिए
1 Registration fee -10000/- Indian rupees
2 security deposit- 10000/- Indian rupees
3 academic fees- अकादेमिक फीस कैम्पस के हिसाब से लगती है कोई college कितना सानदार है या कितनी ज्यादा facility provide करवाता है ।
Noida campus- नोइडा कामपुस के अंदर 55000/- प्रत्येक सेमेस्टर के लगते है अगर आप PhD इसी campus से पार्ट टाइम करना चाहते है तो 33500/- प्रत्येक सेमेस्टर के लगेंगे ।
Jaipur,Gurgaon,and lucknow campus– इस PhD कॉलेज के कैंपस ज्यादा अच्छे नहीं है,तो इनकी फीस थोड़ी कम है 40000/- full time पढ़ाई और वो भी एक सेमेस्टर के लिए है , और अगर आप पार्ट टाइम PhD करना चाहते है तो आपकी फीस 25000/- हर semester के लगेंगे ।
Mumbai, Gwalior, Raipur campus- इन campus में इतनी ज्यादा facility नहीं होने के कारन आपकी PhD की फीस प्रत्येक महिने 30000/- रुपए लगेगी, अगर आप इसी कैम्पस से PhD पार्ट टाइम के रूप में करते है तो आपकी फीस 20000/- प्रत्येक semester लगेंगे ।
विदेशी कैंडिडैट के लिए PhD फीस
1 Registration fee- 10000/-
2 security deposit – 10000/-
3 अकैडमिक fee– अगर आप विदेशी नागरिक है तो आपके लुए ये फीस की राशि बढ़ जाती है अगर आप full time PhD करना चाहते है तो आपके प्रत्येक semester की फीस 750000/- लगेगी, और अगर आप पार्ट टाइम PhD करना चाहते है तो 50000/-रुपए प्रत्येक सेमेस्टर के लगेंगे ।
जब आप कोर्स पूरा कर लेते है तो उसके बाद जो अपकी security fee के पैसे आपको वापिस मिल जाएँगे ।
PhD करने के लिए जरूरी दस्तावेज़
दोस्तों आज कल किसी संस्थान में चले जाओ आपको दस्तावेज की तो जरूरत पड़ती ही है, इसलिए आपको PhD करने के लिए निम्न दस्ताएज की जरूयत पड़ेगी जो निम्न है –
1 आधार कार्ड– दोस्तों आधार एक बेहतरीन आईडी है तो आप जब भी कॉलेज जाओ तो आफ्ना आधार कार्ड लेजाना ना भूलें ।
2 intermediate certificate– आप PhD में admission लेते है तो आपका एक मुख्य दस्तावेज़ 10वी क्लास की मार्क शीट या सर्टिफिकेट लगाना जरूरी है, जो की कॉलेज अपने पास रखेगी, यानि intermediate का certificate या मार्क शीट आपको कॉलेज में जमा करवानी पड़ेगी।
3 graduation certicicate– आप जब भी PhD के admission के लिए जाते है तो आपको graduation की मार्क शीट लेकर जाना जरूरी है, क्योकि ये आपकी PhD का आधार है जिससे आप PhD कर रहे है ये आपके ग्राजुएशन होने का प्रूफ है ।
4 पोस्ट graduation certificate– एक मुख्य डिग्री जो की आपके पास होना बहुत जरूरी है, जिसके बिना आप PhD में admission नहीं ले सकते ,जब भी आप PhD admission के लिए जाओ तो आपके पोस्ट ग्राजुएशन की डिग्री साथ में लेकर जाना अनिवार्य है ।
PhD University in India
दोस्तों अगर आपको इतिहास,sociology,और economics, हिन्दी या English में PhD करनी हो तो ये university सबसे बेस्ट है –
1 Delhi University Delhi
2 Jawaharlal Nehru university, Delhi
3 Banaras Hindu university , New Delhi
4 Jamiya millia islamia university, New Delhi
5 Aligarh Muslim university, Aligarh
दोस्तों इसके अलावा अगर आपको science में PhD करना चाहते है तो ये कॉलेज बेस्ट है-
Indian institute of science
University of Mumbai
Top IITS of India
Top 10 PhD university of India
1 Amity university, Noida
2 Jawaharlal Nehru university
3 Chennai mathematical institutes
4 Indian statistical institutes (ISI)
5 KCG college of technology research
6 Tata institute of fundamental research
7 Indian institute of science Bangalore
8 Jamia milia islamia university New Delhi
9 Institute of genetic Engineering Badu –Kolkata
10 Institute of technical and professional studies Kolkata
PhD से संबन्धित लोगो द्वारा पूछे गए प्रशन
Q 1 भारत की पहली PhD होल्डर महिला कोन थी?
Ans. कमला सोहोनि पहली भारतीय महिला है ,जिनसे PhD की डिग्री हासिल की ।
Q 2 PhD का अर्थ क्या है ?
Ans PhD का शाब्दिक अर्थ है डॉक्टर ऑफ फिलोसफ़ी ,इसका अर्थ दर्शन से लिया गया है जो की प्राचीन ग्रीक भाषा के दार्शनिक शब्द से आया है जिसका अर्थ है ज्ञान का प्रेम ।
Q 3 क्या PhD धारक को डॉक्टर कहा जा सकता है /?
Ans हाँ दर्शन शास्त्र के अनुसार PhD डिग्री अर्जीत करता उसे दर्शन शास्त्र का चिकित्सक कहा जाता है,प्राचीन काल में डॉक्टर का मूल रूप शिक्षक था।
Q4 PhD के बाद क्या आता है ?
Ans PhD के बाद सबसे ज्यादा मांग वाली नोकरियों में कॉलेज के प्रोफ़ेसर,औधोगीक R&D ,लेब प्रोफेसन ,स्टार्ट अप संरक्षक ,औधोगिक अनुसंधान ,विकाश संगठन,डिजाइन ,रणनीतियों की बैठक में भाग लेना आदि है ।
Q 5 PhD कितने साल में कंप्लीट की जा सकती है ?
Ans full time PhD करते है तो आपको तीन या चार साल में आपकी PhD हो सकती है ,जबकी आप अगर part time से PhD करते है तो आपको लगभग छः से सात वर्ष का समय लग सकता है, और कुछ स्टूडेंट अपने दम पर खूब मेहनत करके चार साल में अपनी PhD पूर्ण कर लेते है ।
Q6 क्या प्रोफ़ेसर डॉक्टर से ऊंचा होता है ?
Ans प्रोफ़ेसर डॉक्टर से ऊंचा होता है क्योकि एक डॉक्टर बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और प्रोफिसर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है ।
Q 7 दुनिया का पहला PhD holder कहाँ का था ?
Ans कीथ एलन नोबल के अनुसार पहली डोक्ट्रेट की डिग्री मधायकालीन में पेरिस में विश्वविधालय द्वारा प्रदान की गई थी ।
Q 8 PhD और डॉक्टर में क्या अंतर है ?
Ans PhD और डॉक्टर के बीच अंतर केवल अध्य्य्न के फोकस और तरीके में होता है ।
Q 9 PhD की फुल फॉर्म क्या है ?
Ans PhD की फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलोस्फ़ी है ।
Q 10 PhD छात्रो को क्या कहा जाता है ?
Ans जो छात्र PhD का स्टूडेंट है उन्हे doctoral student या phd स्टूडेंट कहते है ।
11 Mphil और PhD में कोनसा अच्छा है ?
Ans एमफ़िल PhD की तुलना में कम उनती योग्य है एमफ़िल में दो साल और PhD में चार साल लगते है ,Mphil में PhD की तुलना में सोध बहूत ही कम है ।
Q 12 डॉक्टर किसे कहा जा सकता है ?
Ans एक आदमी को डॉक्टर की उपाधि तब मिलती है जब वह 5 से 8 तक किसी विषय में अध्य्य्न करते हुए किसी सामाजिक,भौतिक या प्रकाशित शोध करते हुए अपनी PhD पूर्ण करता है तो वह व्यक्ति अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकता है ।
Q 13 स्त्री रोग विशेस्ज्ञ को क्या कहते है ?
Ans एक महिला डॉक्टर जो की महिला के प्रजनन सिस्टम का ज्ञान रखती है ,महिला के रोग गुप्त रोग का ज्ञान रखती है उसे Gynecologist कहते है ।
Q 14 क्या PhD नौकरी की गारंटी देता है ?
Ans कोई भी PhD करने वली संस्था अधिक सैलरी वाली जॉब की गारंटी नहीं देता है, अगर कोई कॉलेज गारंटी देता है तो वो केवल प्लेसमेंट की गारंटी ही देता है ।
Q 15 क्या में PhD तीन साल में कर सकता हूँ?
Ans कुछ देशों में PhD का कोर्स तीन से पाँच वर्ष का होता है और कई देशों में PhD करने में लगभग पाच से आठ साल लग जाते है, मैकवेरी विशविधालय ने PhD का टाइम तीन वर्ष डिसाइडेड किया गया है ।
Q 16 किस फील्ड से PhD करे ताकि जिससे सबसे ज्यादा सैलरी मिलें ?
Ans (STEM) science,technology, Enginering, and mathematics में PhD करने पर आपको सबसे बेहतर सैलरी मिलती है, आज इलैक्ट्रिकल अँड कम्प्युटर engineering अमेरिका की सबसे आकर्षक PhD मानी जाती है, जिसमे आपको शुरुआती वैतन लाभग 102000 अमेरिकी डॉलर है ।
Q 17 भारत का पहला PhD होल्डर कोण था ?
Ans कृष्णानंदा हेगड़े जिनहोने इतिहास में मंगलोर से PhD की थी ।
Q 18 कोनसा देश PhD के लिए अच्छा है ?
Ans जर्मनी देश PhD के लिए अच्छा है । इसके बाद –
Denmark
France
Finland
Sweden
Belgium
Hungary
Italy
दोस्तों आप हमे phd full form के बारे में जाना इसके साथ हमने पीएचडी क्या होती है पीएचडी करने के क्या फाड़े होते है आर पीएचडी करने की पूरी प्रकीर्या के बारे में जाना ,दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट phd full form कैसी लगी आप हमे comment करके बताना,अगर हमारी पोस्ट phd full form से आपके ज्ञान में जरा सी वर्धी हुई है या आप इस आर्टिकल से संतुसत होते है तो आप इस र्टिकल के लिंक अपने दोस्त को सेंड करने ताकि आपका दोस्त भी पीडीएच के बारे में पूरी डीटेल जान सकें ।
धन्वयवाद दोस्तों ।