सपनें में पैर देखना इसका मतलब क्या होता है
दोस्तों सपनों की अनोखी दुनिया में आपका स्वागत है। दोस्तों हमारी दुनियाँ के पार भी एक दूसरी दुनियाँ है उसे सपनों की दुनियाँ कहते है। दोस्तों दुनियाँ में कोई घटना बिना किसी कारण नहीं घटती है। फिर सपनों के घटना का कारण क्यों नहीं हो सकता है। सपनों के पीछे भी बड़ि शक्ति काम करती है। आज हम बात करेंगे की सपने में पैरों को विभिन्न अवस्थाओं में देखना कैसा होता है।
सपने में पैर देखना कैसा है
दोस्तों आपको सपने में अगर पैर दिखाई देते है तो ये सपना साधारणतय शुभ संकेत माना जाता है, जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में अपोकों नई खुशियाँ मिल सकती है। आप जिस नई जगह की तलाश वर्षों से कर रहे थे। तो तलास खतम होने वाली है। अगर आप नए काम की तलाश में है तो आने वाले दिनों में आपको मनपसंद का काम मिलेगा । इसके साथ ही आपके तरक्की चार गुना तक हो सकती है।
सपने में खूबसूरत पैर देखना कैसा है
दोस्तों अगर आपको सपने में एक महिला के सुंदर पैर दिखाई देते है, तो ये सपना हमारे लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ बहुत सारी खुशियाँ आने वली है। भूतकाल में आपकी जो भी इच्छाएन अधूरी रह गई थी। वो जल्द ही पूर्ण हो जाएगी।
अगर आपके घर में लंबे समय से शादी का आयोजन नहीं हुआ हो या लंबे समय से शादी या सगाई अटकी हुई है। तो इस सपने के बाद शादी से संबन्धित काम बन जाएगा। अगर आपके घर में आशान्ति रहती है और उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है , तो इस सपने के बाद आपके घर में शांति का वास हो जाएगा।
सपने में खराब पैर देखना कैसा है या सपने में फटी एड़ियाँ देखना
दोस्तों एड़ियाँ फटना या किसी के पैर गंदे होना या टेड़े मेडे होना कोई बुरी बात नहीं है। ये उस परमात्मा की दें है। लेकिन दोस्तों यदि आपको सपने में खराब पैर दिखाई देते है। तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना अशुभ घटना को दर्शाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे काम करने पद सकते है। जो आज तक आपने कभी नहीं किया था। आपको इस सपने के बाद अपने दिमाग को नकरतमकता से दूर रखना है। इसके अलावा अगर आपको सपने में फटी हुई एड़ियाँ दिखाई देती है। तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में दरिद्रता पैर पसारने वाली है। याना मेहनत करने के बाद भी आपके घर से गरीबी खतम नहीं होगी। आपके सारे प्रयाश विफल हो जाएँगे।
सपने में पैरों को आते देखना कैसा है
अगर सपने में पैर आपके पास आते हुए दिखाइ देते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ माना जाता है। क्योकि ऐसा माना जाता है। पैर आने का अर्थ है की धन लक्ष्मी आपके घर आने वाली है। लेकीन स्व्पन शास्त्र के अनुसार आपको जीवन में फिर से नया मौका मिलने वाला है। इसके चलते आप अपना वो सपना पूर्ण कर सकते है जो अधूरा रह गया था। अगर आप किसी प्रकार का बीजनेस करते है, तो इस सपने के बाद आपको बिजनेस में बहुत बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है।
सपने में घर से पैर बाहर जाते देखना
दोस्तों फिल्मों में आपने कई बार देखा होगा की पैर लगातार आपकी तरफ आ रहे है। देखने में ये सपना जितना डरावना है। उतना ही अशुभ भी है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आप मानसिक रूप से बीमार होने वाले है। आपको लगतरार धन की कमी महसूस होती रहेगी। अगर आपने कोई कर्ज ले रखा है। तो वो कर्ज आप चुका नहीं पाएगे और आपका कर्ग मूल से पांच गुना हो जाएगा।
class="wp-block-heading">सपने में पैर छूना कैसा होता है
दोस्तों हिन्दू संस्कारों के अंदर अपने से बड़ों का पैर छूने का रिवाज है। ताकी व्यक्ति के अंदर कभी भी घमंड ना आ सके। आप सपने में देखते है की आप अपने घर के बुजुर्गों का पैर छू रहे हॉते है। तो ये सपना आ आपकी आध्यात्मिक उन्नती को दर्शाता है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके अंदर ऐसा बदलाव होगा की आप दुख में भी मुसकुराना सीख जाएँगे। आपका स्वभाव दूसरों की मदद करने वाला बन जाएगा। जब भी आप किसी दुखी व्यक्ति को देखेंगे तो आप बिना मदद किए नहीं रह सकेंगे।
इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आपके हाथों से ऐसा धार्मिक कार्य होने वाला है। जिसके चलते पूरे गांव में आपकी वाह वाही होगी।
सपने में काले पैर देखना कैसा होता है?
दोस्तों काली नाम लेते है ही हमे माँ काली का रूप नजर आने लगता है। क्योकि काली माँ का विकराल रूप किसी को भी डरा सकता है। अगर आप सपने में देखते है की आपके घर के मुखी दरवाजे पर कोई आया है। आप उस व्यक्ति का चेहरा नहीं दिखाई देता , केलव उसके पैर मात्र ही दिखाई देते है। पैर एकदम काले रंग जैसे होते है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। जिसके चलते हुए आपके घर में मनमुटाव व झगड़े जैसी आफत आने लग जाएगी। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको माँ काली का पाठ करना शुरू कर देना चाहिए। ताकी आपके घर से बीमारी और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहे।
सपने में कुमकुम के पैर देखना कैसा है
दोस्तों जब भी हमारे घर में कोई मेहमान आता है या कोई बच्चा पैदा होता है। तो हम अपने घर के आँगन में कुमकुम के पैर बनाते है । क्योकि हमारी मान्यतों के अनुसार कुमकुम के पैर भगवान के पैर माने जाते है। जब भगवान ने कई रूपों में अवतार लिया था , उस उस समय घर में कुमकुम के पैर बने थे। बात करते है सपने की, अगर आप देखते है की आपके घर में कुमकुम के पैर बने हुए है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में भगवान साकसात आपके घर में किसी न किसी रूप में आने वाले है। अगर आप उनको पहचान लेंगे तो आपका जीवन धन्य हो जाएगा। ये सपना घर में लक्ष्मी के आगमन का संकेत भी देता है। हो सकता है की आपको कोई ऐसी लौटरी लग जाये। जिससे आपका पूरा जीवन बादल जाये। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। हर त्योंहर पर अपने घर में कुमकुम के पैर जरूर बनाएँ।
सपने में छोटे बच्चे के पैर देखना कैसा होता है
दोस्तों छोटा बच्चा सबसे पहले अपने हाथ पाँव मारना सीखता है। जब हमारा नवजात बच्चा हाथ पैर मारता है। तो हमे बहुत ज्यादा खुशी मिलती है। क्योकि बच्चे की छोटी छोटी खुशी हमे इतनी बड़ी खुशी दे देती है । जिसका कोई मुलय हमारे पास नहीं होता है। अगर आपको सपने में नवजात बच्चे के पैर दिखाई देते है। तो ये सपना घर में नहीं खुशिया आने का संकेत देता है। जिसके चलते हुए आपके घर में कोई नन्हा बच्चा पैदा हो सकता है। इसके अलावा जमीन जायजाद से जुड़ी खुशी खबरी भी मिल सकती है। अगर एक गर्भवती महिला सपने में नन्हें बच्चे के पैर देखती है। तो आने वाले दिनों में उसे सनतान के रूप में लड़का पैदा हो सकता है।
अगर सपने में एक छोटा बच्चा घुंघुरू बजाता हुआ आँगन में चल रहा है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपने घर वालों से इतना मान-सम्मान मिलेगा , जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की थी। यानी आपको लोग पहले की तुलना में कई गुना मान- सम्मान देने लग जाएगे।
Does your blog have a contact page? I’m having a tough time locating it but, I’d like to shoot you an email. I’ve got some recommendations for your blog you might be interested in hearing. Either way, great blog and I look forward to seeing it improve over time.