सपने में पेशाब करते देखना Sapne mein paisab karte dekhna(Dream about peeing or urine )
जिस चीज से हम नफरत करते है या जिस चीज को हम गंदा मानते है वही चीज हमारे लिए उतनी ही ज्यादा उपयोगी होती है । जैसे पेशाब, मल, जूते-चपल,कचरा, गुप्तांग, सफ़ाईवाला आदि । इनके बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है , कई चीजें उपयोगी दिखने वाली इतनी उपयोगी नहीं होती है जितनी दिखती है । दोस्तों आज हम सपने में पेशाब देखना सपने के बारे में जानेंगे की सपने में पेशाब देखना या सपने में पेशाब करते देखना व सपने में खुद को पेशाब करते देखना कैसा होता है । साधारण अर्थ में सपने में पेशाब देखना या सपने में खुद को पेशाब करते देखना शुभ संकेत माना जाता है । दोस्तों इसके अलावा सपने में पेशाब या मूत्र देखने से संबन्धित कई प्रकार के सपने हमे देखने को मिलते है , जिनमे कई सपने डरावने और कुछ सपने सधरना होते है , डरावने सपने जैसे सपने में मूत्र के साथ खून निकालना, सपने में सफ़ेद पेशाब आना, सपने में काले रंग के पेशाब लगना, सपने में पेशाब की ठेली लटकते देखना, सपने में पेशाब साफ करते देखना , सपने में पेशाब पीते देखना, सपने में खुद के कपड़े पेशाब से गीले देखना , सपने में चूल्हे में पेशाब करना इस पकार सपने में पेशाब देखने से संबन्धित कई सपने है तो छिलिए दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानते है –
सपने में पेशाब देखना Sapne mein paisab dekhna
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में आपको पेशाब के बारे में सपना आता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । अगर आप सपने में पेशाब को देखते हैं तो ऐसा सपना धन लाभ को दर्शाता है जिससे आपके सारे आर्थिक कार्य पूर्ण हो जाएँगे । इसके साथ ही आपको कुछ ही दिनों में अचानक से बहुत सारा धन प्राप्त होगा और आपके सम्पूर्ण परिवार में खुशी का महोल होगा ये प्रभाव तब होगा जब आप पेशाब देखते है लेकिन आप इस सपने में आपको पेशाब का कोई लक्षण नजर नहीं आता है । की पेशाब पीला है या सफ़ेद , पेशाब करते समय तकलीफ हो रही है या नहीं । दोस्तों इस प्रकार से सपने में पेशाब देखने से संबंहित कई प्रकार के सपने हमे देखने को मिलते है और सभी सपनों का अलग-अलग अर्थ होता है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।
सपने में खुद को पेशाब करते देखना Sapne main khud ko pesab karte dekhna
दोस्तों अगर आप एक पुरुष है आप सपने में देखते है की आप किसी साफ-सुथरी जगह पर पेशाब कर रहे है तो ये स्व्पन विज्ञान के अनुसार एक शुभ संकेत माना जाता है । साधारण अर्थ में ये सपना धन लाभ का संकेत देता है । की आए वाले कुछ ही दिनों में आपको लीगली तरीके से बहुत सारा धन प्राप्त होने वाला है । अगर आप सपने में पेशाब करते समय रिलेक्स फील करते है तो ये सपना आंतरिक मन की शांती को दर्शाता है । आने वाले समय में आपके जीवन में कुछ ऐसे कार्य प्रारम्भ होने वाले है जिनके चलते आपको एक मानसिक संतुष्टी मिलेगी । जिसके कारण बड़े से बड़े दुख को भी आप आसानी से झेलने में सक्षम हो जाएँगे ।
अगर आप एक महिला है और सपने में आप खुद को पेशाब करते हुए देखते है तो ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप आप खूब पैसा खर्च करते वाले है । इस सपने से आपको घबराने की जरूरत नहीं है । क्योकि आप जितना पैसा खर्च करोगे उससे कई गुना पैसा आपको वापिस मिल जाएगा , आपको आने वाले समय मे आपको आर्थिक लाभ होने वाला है । आप जितना भी पैसा खर्च करोगे आपको उतना ही ज्यादा लाभ मिलेगा ।
सार्वजनिक सोचालय में पेशाब करना Sapne mein sochlay me pesab karna
आप यदि खुद को एक सार्वजनिक सोचालय मे पेशाब करते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप कुछ मामलों में गोपनियता रखना चाहते है । लेकिन आने वाले दिनों में आपकी गोपनियता का राज खुलने वाला है । आप जिस बात को वर्षों से छिपाते आए हो वो बात अब सार्वजनिक होने वाली है । कुल मिलाकर ये सपना आपको अपने राज खुलने का संकेत देता है । अगर आपको लगे की आपके राज खुलने के कारण लोगों को बहुत बड़ा धक्का लग्ने वाला है । तो आप अपने दोस्तों को अपने राज खुद ही बतान दे ।
class="has-text-color wp-block-heading" style="color:#00b2ff">सपने में किसी दूसरे इंसान को पेशाब करते देखना Sapne me dusre insane ko peshab karte dekhna
दोस्तों आप सपने में एक अंजान इंसान को पेशाब करते हुए देखते है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । शुभ संकेत तो ये है की आने वाले समय में आपको खूब सारा धन प्राप्त होने वाला है । लेकिन अशुभ संकेत ये है की आपको जो धन प्राप्त होगा वो गैर कानूनी तरीके से प्राप्त होगा । तो इस सपने के बाद आपको पहले के मुक़ाबले बहुत ज्यादा सावधान होने की जरूरत है । क्योकि ये गैर कानूनी तरीके से मिला हुआ धन आपके लिए बहुत बड़ी मूषिबत खड़ी कर सकता है ।
अगर सपने में आपको कोई रिसतेदार पेशाब करते हुए दिखाई देता है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले समय में आपके पैसों की बर्बादी होने वाली है । आप अपना पैसा अनुचित चीजों पर खर्च करने वाले है , आपको इस अनुचित खर्च का बाद में पछतावा होगा । इस सपने के बाद आपको अपने पैसे सोच-समझकर ही खर्च करें ।
खुद को बूंद के रूप में पेशाब करते देखना Sapne me peshab ki bunden dekhna
आप सपने में खुद को एक दीवार के पास खड़े हुए पेशाब करते हुए देखते है । आप देखते है की आप आप पेशाब करते है तो आपको पूर्ण रूप से पेशाब नहीं कर पाते है । आपको पेशाब नहीं लग पाता है । आप पेशाब बूंद के रूप में करते है तो ये सपना आपके ऋण के भूगतान को दर्शाता है । की आने वाले समय में आप अपने ब्याज को पूर्ण रूप से चुका पाएंगे । आपको अपना ब्याज चुकाने में कोई परेसानी नहीं होगी ।
आपको सपने में पेड़ के पत्तों पर पेशाब की बूंदें दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका अटका हुआ पैसा मिलने वाला है । आपको अपनी मेहनत का फल जल्द ही मिलने वाला है ।
सपने में कपड़ों में पेशाब निकल जाना Sapne me khud ko kapdon me peshab karte dekhna
एक विजिटर का सपना – सर मेरा नाम डेविड एलेक्ट्रा है, में रूस आर्मी के अंदर अंदर काम करता हूँ । कल मेरी ट्रेनिंग चल रही थी । ट्रेनिंग के दौरान में काफी थक चुका था। में अपने रूम में आते ही सो गया । मेरे साथ वालों ने मेरे को खाना खाने के लिए जगाने की कौशीश की लेकिन थकान ज्यादा होने के कारण मेरे नींद ही नहीं खुली । तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है । सपने में मेरे साथ बहुत ही गंदी हरकत हुई । जो की आजतक मेरी रियल लाइफ में नही हुई । इसके लिए मेरे को सभी साथियों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ा ।
मैने सपने में देखा की मेरे को ज़ोरों से पेशाब लग रहा है । में पेशाब करने के लिए बाथरूम की तरफ दौड़ता हूँ । तभी अचानक से पेशाब का तेज दबाव मेरे पेट पर पड़ता है और इस प्रकार बाथरूम तक पहुँचने से पहले ही मेरे पेंट में ही पेशाब निकाल जाता है । इस प्रकार सपने में अपने कपड़ों में ही पेशाब कर लेता हूँ । तभी मेरे अंखे खुलती है तो मे देखता हूँ की मेरा बिस्तर और मेरी पेंट पूरी तरीके से पेशाब में गीली हो चुकी है । में अपने कपड़े बदलने वाला था इतने में ही मेरे चार दोस्त मेरे कमरे में आ जाते है । और सभी मेरा मजाख उड़ान लग जाते है । तो गुप्ता जी सपने में अपने कपड़ों में पेशाब करते देखना क्या संकेत देता है । कृपा करके मेरे इस सपने का अर्थ बताएं ।
Ans. आप सपने में देखते है की पेशाब आपके कपड़ों में ही निकल जाता है । या आपने पेशाब से गीले हुए कपड़े पहने रखने है तो ये सपना आपके मन के अंदर पैदा होने वाली हलचल को बताता है की आपका रवैया सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित हो रहा है । आप अपने जीवन के अंदर कुछ चीजों और विचारों से परेसान है आप अपने राज खुलने के डर से डरते है । की अगर मेरी सच्चाई सभी के सामने आ गई तो लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे । तो दोस्त आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है । आपको सच्चाई का सामना डटकर करना है ।
सपने में आप पेशाब कर रहे होते है और जब आपकी आँखें खोलती है तो आपके कपड़े गीले मिल्ते है, कई बार ऐसा ही होता है सपने में हम किसी की साथ काम वासना में लिप्त नजर आते है । लेकिन जब हमारी काम वासना चरम सीमा पर होती है , और हमारा जोस जिस समय टूट जाता है , तभी अचानक हमारी आँखें खुल जाती । तब हम देखते है की हमारे कपड़े गीले हो चुके है । इसे nightfall कहा जाता है । दोस्तों ऐसा माना जाता है जब होम सोते है तो हम आलसय के कारण मूत्र नहीं त्यागते है , जिसके कारण हमारे ब्लाडेट पर ज्यादा दबाव बढ़ जाता है , और जब हमे इस प्रकार का सपना आता है । जिसमे हम खुद को पेशाब करते हुए देखते है ।
तो उस समय हम देखते है की हम बाधरूम में पेशाब कर रहे है लेकिन हमारा भौतिक शरीर बाथरूम में ना होकर बिस्तर पर होता है । जब बिस्तर हमे गीला लगता है तब पता चलता है की हम बडरूम में नहीं बल्कि बिस्तर पर है । इसके अलावा कई बार हमे night fail जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है । ऐसा उस स्थिति में होता है जब हम जरूरत से ज्यादा असलील फिल्मे कितबे और कहानिया पढ़ते है । असलील पॉर्न film देखने के कारण हम शारीरक रूप से तो सहवास नहीं करते है । लेकिन मानसिक रूप से सहवास कर रहे होते है ।
उस समय में हमारा वीर्य बाहर निकालने के लिए उत्तेजित होता है । वो हमारे शरीर से तो संचरित हो चुका होता है । केवल बाहर निकालने की देरी होती । उस समय हमरे अंडकोश पर फुल्ल दबाव होता है । उस स्थ्थि के बाद अगर हमको कोई ऐसा सपना आता है जिसमे हम किसी की साथ सहवास करते हूँ नजर आते है । उस स्थिति में night fail हो जाती है। क्योकि हमरे शारीर में निचित जगह होती है वीर्य को रोके रकने की , इसके बाद अगर और ज्यादा दवाब पड़ेगा जिससे अपने आप ही वीर्य का सखलन हो जाता है ।
कोई इंसान सपने में आपके ऊपर पेशाब कर देता है Sapne mein koi aap par peshab kar deta hai
आप सपने में किसी यात्रा पर नए कपड़े पहन कर जा रहे होते है । आप जैसे ही किसी तंग गली से गुजरे है तो अचानक से एक अंजान इन्ससान आपके ऊपर पेशाब फेंक देता है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है , ये सपना पारिवारिक रिस्ता बिगड़ने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी पत्नी आपसे नाराज होने वाली है । या यूं कह सकते है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कुछ ऐसा काम होने वाला है , जिससे आपके और आपकी पत्नी के बीच काफी तनाव बढ़ जाएगा । तो ये सपना अपने रिस्तों को बचाने और रिस्ते की तरफ ध्यान देने के लिए प्रेरित करता है ।
सपने में शैतानी पत्थर पर पेशाब करते देखना Sapne me bhutiya pathtar par peshab karna
एक विजिटर का सपना – सर मेरा नाम अविनाश भार्गव है में राजस्थान के अलवर जिले का हूँ । में एक विज्ञान का टीचर हूँ । पहले मुझे सपनों के बारे में कोई इन्टरेस्ट नहीं था । में हर सपने को विज्ञान की दृस्टी से देखता था । मेरे को कई प्रकार के सपने आते थे , कई सपनों का मेरे जीवन पर सकारात्मक और कई सपनों का मेरे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता था । लेकिन में एक विज्ञान का शिक्षक होने के नाते में इन चीजों को मानना नहीं चाहता था । क्योकि मेरे को इस बात का डर था की लोग क्या कहेंगे , की एज विज्ञान का शिक्षक होने के बावजूद भी गुरुजी ऐसी बातों पर विसवास रखते है तो , वो बच्चों को विज्ञान कैसे पढ़ा पाएंगे । लेकिन एक बार मेरी मुलाकात एक एक भगवाधारी साधू से हुई । उनके पास हर विज्ञान के सवाल के जवाब का तोड़ था , उनकी बातों से में प्रभावित हो गया गया और अध्यातत्मिक चीजों में विसवास करने लगा ।
दोस्तों अगर आपको आध्यात्म्कि चीजों पर विसवास नहीं तो ये आपकी कमी नहीं है आपके ज्ञान की और आपके शिक्षक की कमी है , क्योकि आजकल आपको आध्यात्मिक ज्ञान देने वाले शिक्षण नहीं मिलेंगे । जिससे आप आध्यामिक ज्ञान से वंचित रह जाते है , और सब कुछ विज्ञान को ही मानने लगते है ।
गुप्ता जी सर मेरे को कल एक अजीब सा सपना आया , सपने में मैंने देखा की में एक काले ऊबड़-खाबड़ पत्थर पर पेशाब कर रहा हूँ । अचानक से वो पठार हिलने लग जाता है । में डर के मारे हाथो-हाथ दौड़कर अपने घर चला आता हूँ , ये बात में जब में अपने घर वालों को बताता हूँ तो पता चलता है की वह एक भूतिया पत्थर था । मेरे घर वालों ने बताया की उस पत्थर में कई सालों से एक शैतान को कैद किया हुआ है । तो गुप्ता जी सर आप मेरे इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें । मेरे को इस इस सपने के बाद थोड़ा डर लग रहा है । मेरे मन में कई तरह के नकारात्मक विचार आ रहे है । क्या मेरे हाथों से कोई अपराध तो नहीं होने वाला है । क्या मेरे हाथों से किसी का अपमान तो नहीं होने वाला, क्या मेरे हाथों से कोई नकारात्मक शक्ति जागृत होने वाली है ।
Ans- नमस्कार भार्गव जी आप सपने में किसी काले शैतानी पत्थर पर बेशब कर देते है तो ये सपना आपके लिए नुकसान का संकेत देता है । इस सपने के बाद आपके घर की शांती भंग हो जाएगी । जिसके चलते आप्क घर में गृह कलेश बढ़ेगा इसके साथ ही आप अपनी मर्यादा को देंगे । और आप अपने बड़े और छोटों के साथ मारपीट शुरू कर देंगे । भार्गव आपको इस सपने के बाद आपके ऊपर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव काफी बढ़ जाएगा । तो आपको इन नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव को कम करने के लिए ऐसे देवी-देवताओं की पाठ-पूजा करनी शुरू कर देनी चाहिए , जिनके हाथों में शस्त्र हों ।
आपको कोई सपने में पेशाब करने से रोकता है Sapne me peshab karne se mana karna
आप सपने में किसी दीवार के पास पेशाब कर रहे होते है अचानक एक इंसान एक घर से निकालकर आता है और आपको डांटने फटकारने लग जाता है। आपको पूर्ण रूप से पेशाब तक नहीं करने देता है । इस कारण आपको अपने पेशाब बीच में ही रोकने पड़ते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके लिए धन हानी होने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके धन का एक बड़ा हिस्सा खोने वाला है । या यूं कह सकते है की आने वाले समय में आपका धन कोई अंजान इंसान चुराने वाला है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने से आपको सतर्क हो जाना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में आपका ये सपना आपको बहुत बड़ी आर्थिक हानी देगा ।
सपने में पेशाब रोकना Sapne me peshab dabana
आप सपने में खुद को ऐसे शहर में देखते है , जहां पर आपको पेशाब करने की जगह नहीं मिल पा रही है । आप लंबे समय से पेशाब को दबाये बैठे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । शुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आपके पास गैरकानूनी धन आने वाला है। जिसके चलते आप कुछ समय के लिए माला-माल हो जाओगे । अशुभ संकेत ये है की आपको बहुत सारा धन तो मिल जाएगा , लेकिन आप उस काले पैसे को छूपाने में नाकामयाब हो जाओगे ।
आगर आप सपने में पैशाब को कई घंटों से दबाये बैठे है और अंत में आपको जगह मिल जाती है तो इसका अर्थ है की आपके पास जिंतना भी black money है वो white money में बदल जाएगा ।
सपने में देवी-देवताओं की मूर्ति पर बेशाब करते देखना Sapne me bhagwan par peshab karna
दोस्तों हर धर्म के अंदर अपने देवताओं को खुद से ज्यादा पवित्र माना जाता है । कोई भी इंसान अपना अपमान तो सहन कर पाता है लेकिन अपने भगवान का अपमान कभी सहन नहीं कर सकता है । दोस्तों कोई भी इंसान ऐसा करना तो दूर की बाद अपने भगवान के बारे में ऐसे विचार तक नहीं सोच सकता है । दोस्तों सपने में आप ऐसा सपना देख लेते है जिसमे आप अपने अष्ट देवताओं के मूर्ती पर पेशाब कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है ।
अगर इस प्रकार का सपना कोई निर्धन इंसान देख लेता है तो आने वाले समय में वो और ज्यादा गरीब हो जाएगा आने वाले समय में उसे खाने के लिए भोजन तक नहीं मिलेगा । अगर कोई धनवान इंसान इस प्रकार का सपना देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में माँ लक्ष्मी नाराज हो जाएगी । जिसके चलते उसके घर में पैसों को किल्लत आ जाएगी । आपका बना-बनाया काम बिगड़ जाएगा ।
इसके साथ ही ये सपना बताता है की आने वाले समय में कई प्रकार की बीमारियाँ आपको अपने चपेट में ले लेगी । आपका जीवन धीरे -धीरे मृत्यु की तरफ बढ़ जाएगा ।
दोस्तों इस प्रकार का सपना देखने पर आपको अपने कुलगुरु से सलाह लेने की जरूरत है । इस सपने के बाद आपको अपने उन देवताओं को याद करने की जरूरत है , जिनको आप भुला चुके है जिन देवताओं को आपके दादा–पड़दादा याद किया करते थे , आप पुरने देवताओं के स्थान पर नए देवताओं को बैठा चुके है ।
अगर आप किसी की सलाह नहीं चाहते है या आप अपने इस सपने को किसी को नहीं बताना चाहते है तो आपको इस सपने के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए लगभग तीन महीने तक चींटियों को दाना डालना चाहिये , इसके साथ गायत्री मंत्र का भी जाप करना चाहिए ।
सपने में घर या दुकान पर पेशाब करते देखना Sapne me dukan ya ghar me peshab karna
आप सपने में किसी अंजान इंसान के घर में या किसी दुकान के अंदर पेशाब करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का गा संकेत देता है की आने वाले समय में आपका विवाह उसी घर में होने वाला है जिस घर में आप पेशाब कर रहे थे। या जिस दुकान में आप पेशाब कर रहे थे उसकी बेटी से आपको जल्द ही विवाह हो।
पेशाब करता हुआ घोड़े का सपना Sapne me peshab karta hua ghoda dekhna
सपने में अगर आपको पेशाब करता हुआ एक घोड़ा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनॉ संकेत देता है , शुभ संकेत तो ये ही की आने वाले समय में आप एक सानदार ट्रिप या यात्रा पर जाने वाले है । लेकिन आपको इस यात्रा के कारण बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप घोड़े के पेशब को किसी बर्तन में स्टोर कर रहे है तो इसका अर्थ है की जल्ध ही आपके भाग्य जाग जाएगे यानी आपके अटके हुए कार्य पूर्ण होने वाले है ।
सपने में बिल्ली का पेशाब देखना Sapne me billi ko peshab karte dekhna
दोस्तों बिल्ली का स्वभाव ज्यादातर झगड़ालू होता है तो सपने में आपको बिल्ली दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके घर में झगड़ा हो सकता है । अगर सपने में आपको एक पेशाब करती हुई बिल्ली नजर आती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में जिस रह पर चल रहे है वो गलत राह है । आने वाले समय में आपको इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते है । इस सपने के बाद आपको एक बार अपने वर्तमान स्थिति की जांच करने की जरूरत है। की आप किस स्थिति में है । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में गलत संगत या गलत रास्ते के कारण आपको भारी नुकसान उठाना पड़ेगा ।
सपने में खुद को मस्जिद के पास पेशाब करते देखना Sapne me masjid me peshab karna
मित्रों जिस प्रकार हिन्दू धर्म का पवित्र स्थान मंदिर होता है उसी प्रकार मुस्लिमों का पवित्र स्थान मस्जिद को माना गया है । मुस्लिम धर्म के लोग नवाज पढ़ने के लिए या ईबादत करने के लिए दिन में चार बार मस्जिद में जाते है । मुस्लिम जब भी नवाज पढ़ने के लिए मस्जिद में जाते है तो वो कभी भी अपने हाथ -पैर और चेहरा धोना कभी नहीं भूलते । मुस्लिम धर्म के अंदर सबसे नापाक चीज पेशाब को मानते है। कोई भी मुस्लिम पेशाब करने के बाद हात धोना कभी नहीं भूलते है । सुनत का कान्सैप्ट भी पूर्ण रूप से पाक करने से संबन्धित है । कई लोग इसे मुस्लिम धर्म की निशानी मानते जो की गलत कान्सैप्ट है ।
दोस्तों अगर हम वास्तविज जीवन में हम किसी मंदिर या मस्जिद के अंदर पेशाब करते है तो हमारे लिए ये बड़ा ही अशुभ कार्य माना जाता है । इससे आप पर अल्लाह या भगवान दुखों का कहर बरसाने लग जाते है । इसके अलावा दोस्तों अगर सपने में आप किसी मस्जिद में या मस्जिद की दीवार में पेशाब करते हुए नजर आते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में अपको एक गुणवान संतान की प्रपती होने वाली है । जो आगे चलकर आपका नाम रोसन करेगा ।
सपने में पेशाब करने में काठीनता होना Sapne me peshab karne me sanasya hona
दोस्तों आप सपने में देखते है की आपको ज़ोरॉ से पेशाब लग रहा है , लेकिन जब आप सपने में पेशाब करते है तो आपको पेशाब करने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है , या पेशाब करने में आपको बहुत ज्यादा जलन होती है । या आप पेशाब तो करने की कौशिश करते है लेकिन आप पेशाब कर नहीं पाते है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बडी परेसानी का सामना करना पड़ सकता है । तो इन सपनों के बाद आपको अपनी परेसानी को दूर करने की जरुरत है । की जल्द आप अपनी समस्या पर काम करना शुरू कर देना चाहिए ।
सपने में खरगोस को पेशाब करते देखना Sapne mein khargos ko pesab karte dekhna
आपको सपने में कोई खरगोस दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है स्व्पन शास्त्र का दावा है की सपने में खरगोस देखना जीवन में प्रगती उन्नती और सुखी जीवन बिताने का संकेत देता है । इसके अलावा दोस्तो सपने में आपको पेशाब करता हुआ खरगोस दिखाई देता है तो ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले समय में आप कुछ इसे कारी करेगे जीकसे कारण आपके पास खूब सारा धन इकठ्टा हो जाएगा, लेकीन इस धन के कारण आप और बहुत ही घमंडी और अहंकारी हो जाओगे ।
इसके साथ ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले समय में आप गलत कार्यों में पड़ने वाले है । या यूं कह सकते है की आने वाले समय में आप जुआ , लॉटरी और दो नंबर के धंधे शुरू करने वाले है । जिससे आप खूब सारा धन तो इकठ्ठा कर लोगे लेकिन आप अपनी जिंदगी का वास्तविक सुख खो दोगे ।
सपने में खुद को पेशाब साफ करते देखना Sapne me pesab saaf karte dekhna
आप खुद को सपने में एक सफाई वाले के रूप में देखते है , आप टॉइलेट के अंदर लोगों का मूत्र साफ कर रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको मेहनत के मुक़ाबले बहुत कम पैसे मिलने वाले है । अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी नौकरी में बड़े पद पर कार्यरत है , तो आने वाले समय में आपका डेमोसन होने वाला है ।
इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी जीवनी चलाने के लिए छोटे-से छोटे कार्य भी करने पद सकते है । इस सपने के बाद आपको अपने कार्य क्षेत्र पर पहले के मुक़ाबले ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है । नहीं तो आने वाले समय में आपको बहुत बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है ।
सपने में आप देखते है की आपने एक स्थान पर पेशाब कर दिया है और आप खुद अपने हाथों से ही अपना पेशाब साफ कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसा कार्य होने वाला है जिससे आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा ।
स्कूल के अंदर पेशाब करते देखना Sapne me school me peshab karna
सपने में आप खुद को एक छोटी स्कूल में पेशाब करते हुए देखते है तो इसका अर्थ अहि की आने वाले समय में आपकी बचपन की यादें फिर से लोट आएगी । या हम ये कह सकते है की आने वाले समय में आपके जीवन में बचपन का दोस्त आने वाला है । जिसके आने से आपकी सारी बच्चपन की याद तरोताजा हो जाएगी ।
इसके अलावा गर आप अपने दोस्तों के साथ स्कूल में खुले आसमान के नीचे पेशाब कर रहे होते है तो ये सपना आपको अपनी समय सीमा को स्थापित करने और अपने कार्यक्षेत्र को चिन्हित करने का प्रायास रहे है । आने वाले दिनों में कोई आपके व्यापार में मध्यस्था करने की कौशिश करेगा । लेकिन आपको मध्यस्त्थता बुलकुल भी पसंद नहीं आएगी ।
सपने में चूल्हे में पेशाब करना देखना Sapne me chulhe me peshab karna
दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म के अंदर चूल्हे और आग को बहुत ज्यादा पवित्र माना जाता है । ऐसा माना जाता है की आग के अंगार तपकर हर चीज पवित्र और शुद्ध हो जाती है । हमारे घर में जब भी कोई पवित्र काम या पाठ-पूजा की जाती है तो अग्नि की पूजा की जाती है । हिन्दू धर्म को मानने वाला कोई भी इंसान ऐसा काम करना तो दूर की बात । ऐसा ख्याल मन में भी नहीं लाता है ।
दोस्तों सपने में आप खुद को किसी पवित्र जगह या किसी चूल्हे में पेशाब करते हुए नजर आते है तो ये सपना आपके लिए काफी नुकसान दायक माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देतता है ई आने वाले दिनों में आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है । वो नुकसान आर्थिक या धार्मिक हो सकता है । तो इस प्रकार का सपना आने पर आपको सूर्यभगवान की पाठ-पूजा करनी प्रारम्भ कर देनी चाहिए । ताकी अगनी देव का क्रोध कम हो सके । इसके साथ भी आपको हर रोज सुभह सूर्यभगवान को जल अर्पण करना चाहिए । ताकी आपके सपने का नकारात्मक प्रभाव का हो सकें ।
इन सपनों को भी जाने …
- सपने में सांड देखना
- सपने में गर्भवती महिला देखना,खुद को गर्भवती , कुँवारी लड़की को ,पुरुष को ,बलात्कार
- सपने में बैंगन देखने के 50 अर्थ
- सपने में झाड़ू देखने के 30 संकेत
- सपने में खून देखना
- सपने मे चूहा देखना
- सपने में मेहंदी लगाना,लगवाना,मेहंदी लगे हाथ
- सपने में जनाजा,ताबूत,मैयत देखना
- सपने में दांत देखना,टूटना
सपने में पेशाब की बदबू आना Sapne me peshab ki badbu ana
सपने में आप एक टॉइलेट में जाते है तो आपको बहुत ज्यादा बदबू आ रही होती है तो ये सपना आपके लिए अच्छा सपना नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी प्रतिष्ठा दांव पर लगने वाली है । तो इस सपने के बाद आपको अपनी प्रतिष्ठा बचचाने के लिए अथक प्रयाश करने की जरूरत है । तो ये सपना आपको बताता है की जल्द ही आपकी इज्जत पर दाग लगने वाले है । तो आपको इस सपने के बाद अपनी मान-मर्यादा और इज्जत के प्रती सकिर्य होने की जरूरत है ।
सपने में पेशाब की थेली लगी हुए देखना Dream about urine bag
नमस्कार राजीव जी सर मेरे मेरा नाम गिब्स है में स्लोवाकिया का रहने वाला हूँ । में एक मोल के अंदर अंदर एक स्वीपर की नौकरी करता हूँ । मेरे को किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं है फिर भी कल मेरे को एक अजीब सपना आया था । सपने में मैंने देखना की में अस्पताल के आगे घूम रहा हूँ और मेरे को पेशाब की थेली लगी हुई है । मेंने उस पेशाब के बाग को अपने हाथों में ले रखा है । लोग मेरी तरफ देख रहे है । मेरे को इस सपने से बहुत ज्यादा डर लग रहा है। क्योकि अगले महीने के अंदर मेरी शादी होने वाली है । मेरे को इस बात की चिंता हो रही है की क्या आने वाले समय में मेरे को कोई बड़ी बीमारी होने वाली है । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।
Ans नमस्कार गिब्स सपने में आप खुद को एक मरीज के रूप में देखते है की आपको पेशाब की थेली या बैग लगा हुआ है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है की आने वाले समय में आप्क कई प्रकार की परेशानियों और चिंताओं से जूझने वाले है । मुखय रूप से चिंता का कारण आपके पड़ोसी होंगे । जो आपका लगातार ताने देंगे जिससे आप डिप्रेसन में आ सकते है । तो दोस्तो ये सपना आपको सचेत करने का काम भी करता है की आने वाले दिनों में आप चिंता में डूबने वाले है । तो आपको इस सपने से एक हिंट मिल जाता है जिससे आप खुद को इसके लिए तैयार कर लेते है । आपको किसी प्रकार की कोई physically बीमारी नहीं होने वाली है । आपको बार खुद को सकारात्मक विचारों से औत-प्रोत रखना है ।
गर्भ की जांच के लिए पेशाब जांच करवाना
सपने में कब्र या कब्रिस्तान पर पेशाब करना Sapne me kabr par peshab karna
लोग जिंदा लोगों के मुक़ाबले मृत लोगों का ज्यादा मान-सम्मान करते है । हर वर्ष अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाकर अपने श्रद्धा-सुमन आर्तपित करते है । साथ में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांती के लिए ऊपर वाले से दुआ करते है। कब्रिस्तान या कब्र को पवित्र स्थान माना जाता है । सपने में आप देखते है की आप जान-बूझकर किसी कब्रिस्तान में एक कब्र पर पेशाब करते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप ऐसे दोस्तों का चयन करने वाले है जो की आपके लायक नहीं होगा ।
या आप एक दूष्त या पापी दोस्त का चुनाव करेंगे । तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । इस सपने के बाद आपको किसी भी प्रकार के दोस्त को चुनने से पहले उसके भूत या भविष्य के अंजाम को जान लेना अति आवशयक है । नहीं तो इस दोस्ती की आपको बहुत बाड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ।
सपने में बच्चे को पेशाब करते देखना Sapne me peshab karta hua bachcha dekhna
अगर आप एक नव वैवाहिक स्त्री है और सपने में एक छोटे बच्चे को पेशाब करते हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आप के बच्चे को जन्म देना चाहती है । कहने का अर्थ है की आपके मन में एक बच्चे की इच्छा है । अगर यही सपना के बचके की माँ देखती है तो इकसा अर्थ है की आने वाले समय में आपका बच्चा सरारत की चलते कोई नुकसान करने वाला है ।
यही सपना किसी पुरुष को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में वह एक पिता बनने वाला है । यही सपना किसी अविवाहित लड़के या लड़की को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको अपने परिवार में पैदा होने वाले बच्चे की खुशी मिलने वाली है । या यूं कह सकते है की जलद ही आपके परिवार में एक बच्चा पैदा होने वाला है । तो दोस्तों सपने में किसी बच्चे को सुसू करते हुए देखना पूर्ण रूप से शुभ संकेत माना जाता है ।
सपने में खुद को पेशाब पीते देखना Sapne me peshab pite dekhna
दोस्तों इस पकार के सपने को लोग शर्म के मारे कम सर्च मारते है । सायद ही कोई इंसान होगा जिसे अपने पेशाब पीना पसंद हो , अगर आप पेसाब पीने के बारे में सोचते है तो भी आपको बहुत बुरा फ़ील होगा । दोस्तों सपनों का क्या सपनो पर हमारा नियंत्रण नहीं होता है । वो हमारी पसंद या नापसंद पर निर्भर नहीं करता है । सपने में आप देखते है की आप पेशाब कर रहे है और साथ में आप अपना पेशाब पी रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ।
ये सपना परेशानियों को आमंत्रण देने का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई सारे कष्ट और परेशानियाँ एक साथ आने वाली है । कोई भी इंसान अपनी मर्जी से पेशाब नहीं पीना चाहता है , अगर पीता है तो इसका अर्थ है की या तो उसके ऊपर कोई भरी दबाव है या उसके ऊपर वो किसी बीमारी का शिकार है । इसी प्रकार ये सपना सलाह देंने का काम करता है की आने वाले दिनों में आपको भी कठीन से कठीन पृस्थिथी से लड़ने के लिए खुद को तैयार रखने की जरूरत है ।
सपने में खुद को अंजान जगह पर पेशाब करते देखना Sapne me khud ko agyat sthan peshaab karte dekhna
दोस्तों अगर आप एक पुरुष है सपने में आप खुद को एक अंजान जगह पर पेशाब करते हुए देखते है तो ये सपना पुरुष के लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय एक ऐसी महिला से शादी करने वाले है जो काफी दुखी है । और आप उस दुखी महिला को बहुत सारी खुशी देंगे ।
इसके विपरीत आप अगर एक महिला है और खुद को अंजान स्थान पर पेशाब करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप एक सुंदर और बलवान बच्चे को जन्म देने वाले है ।
सपने में पेशाब में खून आना Sapne me khoon me peshab ana
दोस्तों खून की उल्टी होना या पेशाब के साथ खून आना बहुत ही डरावना होता है , खोकी खून की उल्टी या खूनी पेशाब आना गर्मभीर स्वस्थय को दर्शाता है । जिस इंसान के पेशाब में खून निकालने लग जाता है , उसकी हालत मौत से बदतर हो जाती है। उस स्थिति में उस इंसान को जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलना ही पड़ता है । दोस्तों हमारे दिल में अगर खूनी पेशाब का ख्याल आने पर भी हमे दर लगने लग जाता है ।
आप अगर एक मेहनती इंसान है । आप सपने में देखते है की आप जब पेशाब करने के लिए जाते है तो आपके पेशाब के साथ खून निकल्ने लग जाता है तो ये सपना आर्थिक तंगी झेलने को दर्शाता है की आने वाले समय में आपके बुरे दिन शुरू होने वाले है । जिसके चलते आपको कठीन परिश्रम के बावजूद भी अपनी मेहनत का फल नहीं मिलेगा । पहले वही काम करने के लिए आपको आधी मेहनत करनी पड़ती थी । इस सपने के बाद आपको उसी काम को करने के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ेगी ।
इसके साथ भी ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आपको मेहनत करने के बाद भी असफलता का सामना करना पड़ेगा , जिससे आप शारीरिक और मानशिक रूप से टूट जाओगे ।
इस सपने के बाद इस सपने के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए आपको अपने इष्ट देव को याद करना पड़ेगा , आप जिन देवी देवताओं को भूल चुके है , एक बार फिर से आपको उनही देवी-देवताओं का सुमिरन करना होगा । आप भौतिक दुनिया के चलते भगवान को पुराने जमाने का मानने लगे है , आप उस इंसान को पिछड़ा हुआ मानते है जो भगवान की बात करता है , आप कहते है की में पढ़ा लिखा हूँ इन बातों को नहीं मानता हूँ , आपने देखा है की हम कितने ही मोर्डन क्यों न हो जाये लेकिन हमारे भगवान वही रहेगे । क्या आपने मोर्डन जमाने के भगवान देखने है । तो आपको इस सपने के दुष्प्रभाव से बच्चने के लिए अपने कुल देवताओं को याद करने के जरूरत है ।
सपने में कोई कुत्ता आप पर पेशाब कर देता है Sapne me kutta pesab kar deta hai
सपने मे आप देखते है की आप एक पेड़ के नीचे आराम कर रहे होते है और अचानक एक कुत्ता आता है और आपको कोई वस्तु समझकर आपके ऊपर पेशाब कर देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप भावनात्मक रूप से बोझ महसूश करने वाले है । कहने का अर्थ है की आने वाले समय में आपके दिमाग में भावनात्मक लोड बढ्ने वाला है । इसके साथ-साथ आपके ऊपर कई भावनात्मक विचार थोपे जाएँगे । तो दोस्तों इस प्रकार देखे तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत है , क्योकि इस सपने से हमे आने वाले भावनात्मक दवाब को समझने के लिए समय मिल जाता है । जिससे हमारे दिमाग का लोड नाममात्र ही रह जाएगा ।
सपने में कुए मे पेशाब करते देखना Sapne me kue me peshab karna
दोस्तों इस प्रकार के सपने सायद ही कोई इंसान देखना चाहता है लेकिन सपने हमसे पूछकर थोड़ी आते है । वो तो कैसे ही हो सकते है । अगर आप सपने में खुद को कीसी कुए के अंदर पेशाब करते हुए नजर आते है तो ये सपा आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में अवैध रूप से अर्जित किया हुआ धन खर्च करने वाले है ।
अगर आप किसी अंजान इंसान को कुए के अंदर पेशाब करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आयेगा जो आपको ठग लेगा । तो आपको इस प्रकार के सपने के बाद सावधान होने की जरूरत है ।
सपने में पेशाब करते समय आनंद महसूस करना Feel enjoy during pee in dream meaning
आप सपने में देखते है की आप पेशाब करते समय सीटी बजा रहे है , या सपने में पेशाब समय बहुत ज्यादा रिलेक्स महसूस कर रहे है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना मुख्य रूप से आपको सावधान करने का काम करता है । ये सपना आपको बताता है की आने वाले समय में आपकी सारी जमा पूंजी , झूठे सुख के लिए खर्च हो जाएगी और आपको पता तक नहीं चलेगा , तो इस सपने से आप सबक ले सकते है । की जल्द ही आप अपने पैसे ऐसी जगह ना खर्च करें ,जहां पैसे की कोई वेलयु ना हो ।
सपने में आप अगर खुद को आराम से पेशाब करते देखते है , जैसे-जैसे आप पेशाब निकलते है आप आनंद महसूस करते है तो इसका अर्थ है , की जल्द ही कोई अंजान इंसान आपके पैसे एंठने वाला है ।
सपने में पेशाब आना Sapne me peshab ana
नींद में आप ऐसा महसूस कर रहे है की जैसा आपको ज़ोरों से पेशाब लग रही है तो ये सपना बताता है की की आप अन्य लोगों के दयनीय रवैये को अवशोषित कर रहे है । यानी आने वाले समय में आप गलत लोगों के रवैये को अपनाने वाले है । आपको पता है की ये आदमी गलत है फिर भी आप उस इंसान का अनुसरण करने वाले वाले है । तो मित्रों इस सपने के बाद आपको सचेत हो जाना चाहिए । आप जिन लोगों को हेरो मानते है । उन लोगों का एकबार इतिहास उठाकर देख लें ।
ताकी आप गलत लाइन पर जाने से बच सकें । दोस्तों जो हमारी नजर में हीरो होता है हम उसी को फॉलो करते है , हम उसके जैसी चाल-चलन को अपनाते है , उसके जैसे बाल बनाते है , उसके जैसे कपड़े पहनते है ।पूर्ण रूप से उसी की तरह दिखना चाहते है । उनके किर्याकलापों को अपने जीवन में उतारते है । तो अपना हरो सोच समझकर चुने , क्योकि आने वाले समय में आप उनही की तरह बनने वाले है । फिर फर्क नहीं पड़ेगा की वो सही है या गलत । अगर आपका हीरो महान है तो आप एक महान इंसान बनोगे । अगर आपका हिरो एक बुरा इंसान है तो आने वाले दिनों में आप भी एक बुरे इंसाब बन जाओगे।
सपने में स्त्री का बार -बार पेशाब करना देखना Sapne me satri ladki ko peshab karte dekhna
अगर आप एक अविवाहित लड़की है और आप देखती है की आप बार-बार पेशाब करने के लिए जाती है तो ये सपना आपके लिए पुरुष के साथ दोस्ती का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आपके मन में पुरुष के साथ दोस्ती करने की इच्छा है । या आने वाले समय में आप किसी पुरुष के साथ दोस्ती करने वाली है । आने वाले समय में आपको एक पुरुष का सुख मिलने वाला है ।
इसके विपरीत अगर आप एक विवाहित महिला है और आप खुद को सपने में बार-बार पेशाब करते हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए पति शुख की प्रपती का संकेत देता है की आने वाले स्मय में आपको अपने पति का सुख मिलने वाला है , अगर आपका पति आपसे दूर है तो इस सपने के बाद जल्द ही आपका पति आपके पास होगा । इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।
सपने में बोतल या बर्तन में पेशाब करना Sapne me baratan me mutr karna
सपने आप खुद को एक बर्तन या बोतल के अंदर पेशाब करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आप एक सुंदर सुशील लकड़ी से शादी करने वाले है । अगर आप पहले से शादी शुदा इनसान और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप किसी अंजान महिला के चक्कर में पड़ने वाले है । ये कह संकेत है की आने वाले दिनों में आपको एक अंजान स्त्री से शारीरिक सुख मिलेगा ।
सपने में अपने पेशाब को छूते हुए देखना Sapne mein pesab ko spars karna
आप पहले तो मूत्र करते है और आब में आप उस मूत्र को अपने हाथों से छू कर देखते है । तो दोस्तों देखने मे तो ये सपना गंदा लगता है , लेकीन दोस्तों इस सपने का अर्थ सकारात्मक और शुभ ही माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको संतान के रूप में एक गुणवान बेटा पैदा होने वाला है । जिसके आने से आपके कई सारे सपने अपने आप ही पूर्ण हो जाएँगे ।
इसके अलावा आप पेशाब को अपनी जबान से चखते है तो ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आप किसी परीक्षण विभाग में नौकरी लग सकते है । तो सपने में पेशाब चखना भी शुभ संकेत माना जाता है ।
अपने चेहरे पर पेशाब लगाना Sapne me face par peshab lagate dekhna
आप ख्वाब में देखते है की आप अपने चेहरे पर पेशाब मल रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना आपके विचारों के सुधिकरण को दर्शाता है। की आने वाले समय में आपके अंदर जितनी भी नकारात्मक शक्तियाँ है वो सकारात्मक शक्ति में बदल जाएगी ।
इसके साथ भी ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में खुद को नकारात्मक भावनाओं से निकालने के साथ-साथ दूसरॉ को भी नकारात्मकता से बाहर लाएगे । इस प्रकार आप पहले के मुक़ाबले और अच्छे इनशान बन जाएँगे ।
मल-मूत्र को एक साथ देखना Sapne mein mal-mutr ko mila hua dekhna
अगर आप सपने में पेशाब और मूत्र को एक साथ मिले हुए या दोनों का घोल देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका साथी आपकी मदद करने के बहाने आपको धोका देकर आपके पैसे खा सकता है । तो आप किसी से मदद लेने से पहले चार बार सोच लें , की मदद करने वाला कोन है , मेरी मदद में उसका कोई स्वार्थ तो नहीं छूपा है।
सपने में पेशाब को जांच के लिए ले जाना Sapne me peshab le jana
आप सपने में देखते है की आप अपने पेशाब को किसी बोतल या किसी ढकन वाले पात्र में डालकर जांच के लिए ले जा रहे है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का का करता है , ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में अपनी आपनी सकारात्मक ऊर्जा को बर्बाद कर रहे है । आप जान-बूझकर नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा दे रहे है । इस सपने के बाद आपको अपने मन में आने वाले नकारात्मक विचारों को एक साइड में कर लेना चाहिए और आप अपनी सारी ऊर्जा सकारात्मक विचारों या सकारात्मक कार्यों में लगानी शुरू कर दें । जिससे आपकी ऊर्जा पूर्ण रूप से काम करेगी और अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा ।
सपने में गाय को पेशाब करते देखना Sapne me gomutr dekhna
आप यदी एक व्यापारी है आपके अंडर में कई कर्मचारी कार्य कर रहे होते है उस दौरान आपको सपना आता है जिसमे आप देखते है की एक गाय पेशाब कर रही होती है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके नीचे काम करने वाले लोग आपको धोका दे सकते है । इस सपने के बाद आपको अपने कर्मचारियों पर ध्यान देने की जरूरत है ।
सपने में चूहे का मूत्र देखना Sapne me chuhe ko peshab karte dekhna
अगर आप को सपने में चूहा दिखाई देता है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना सपना धोका-धड़ी को प्रदर्शित करता है , की आने वाले दिनों में आपको किसी से धोका मिलने वाला है । और धोका देने वाले कोई अंजान इंसान नहीं होंगे । धोका देने वाले आपके कार्यक्षेत्र ,परिवार या आपके परिवार के सदस्य हो सकते है ।
तो मित्रों इस प्रकार का सपना आपको सावधान करने का काम करता है । तो इस प्रकार का सपना आने पर आपको अपने परिवारजन और मित्रो से सावधान रहे और उन पर हद से ज्यादा विसवास ना करें ।
इसके विपरीत अगर सपने में आपको एक चूहा पेशाब करते हुए नजर आ जाता है । या आपको सपने में चूहे का मूत्र दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी मेहनत की कमाई को कोई चुराने वाला है तो आपको इस सपने से सावधान होने की जरूरत है ।
सपने में आँगन में पेशाब करते देखना Sapne me angan me peshab karna
सपने में आप अपने आँगन के फर्श पर पेशाब कर रहे है तो ये सपना आपके लिए कुछ करने और निराश न होने की प्रेरना देता है । ये सपना बताता ही की आने आने वाले दिनों में आपकी स्थिति खराब होने वली है लेकिन आपको इस स्थिति से निकालने के लिए थोड़ा इंतर्जार करना पड़ेगा । तब जाकर आप इस बुरी स्थिति से निकालने के लिए तैयार हो जाओगे और आप बड़े से बड़े संकट को आसानी से निपटा लेंगे ।
पेशाब की भरी हुई बाल्टी दिखाई देना Sapne me peshab se bhari balti dekhna
आप सपने में देखे है आप एक बाल्टी के अंदर पेशाब कर रहे होते है या आपको सपन में पेशाब से भरी हुई बाल्टी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके जीवन में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ्ने वाला है । तो ये सपना आपको जागृत करने का काम करता की आप जल्द ही अपनी नकारात्मक शक्तियों पर नियंत्रन करना होगा नहीं तो आने वाले समय में आपको इसका बहुत बड़ा हरजाना चुकाना पड़ सकता है ।
सपने में लंबे समय तक पेशाब करते देखना Sapne mein bahut jyada peshab karna
सर मेरा नाम नितीश देशाई है । में जोनपुर का रहेने वाला हूँ, में ऑनलाइन शेर का काम करता हूँ कल मेरे को अजीब सा सपना आया इस सपने को देखकर कभी तो मेरे को हंसी आती है और कभी इस सपने से मी को डर लगता है । की ऐसा कैसे हो सकता है । सपन में देखता हूँ की में एक देवार के पास में पेशाब कर रहा हूँ । में लगभग आधी घाटा से पेशाब कर रहा हूँ । लेकिन पेशाब खतम होने का नाम नहीं ले रहा है । देखते ही देखते पेशाब से एक छोटा तलब बज नाता है ।
राजीव जी ये सपना मैंने अपने दोस्तों को भी नहीं बताया । क्योकि ये सपना अपने दोस्तों को बता दूँ तो पाँच मिंट तक उनकी हंसी नहीं रुकेगी । गुप्ता जी सर मेरे को इस सपने से थोड़ा डर लग रहा है । क्या मेरे को पेशाब से संबन्धित कोई बीमारी तो नहीं लग्ने वाली है । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताए ।
Ans- नितीश भाई आपको इस सपने से डरने की बिलकुल ही जरूरत नहीं है । क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको आय का ऐसा स्रोत हाथ लग्ने वाला है । जो लंबे समय तक चलता रहेगा । इसमे आपको ज्यादा शारीरित मेहनत करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने के बाद आपको आपको सावधान होने की जरूरत है । क्योकि अगर आप अलर्ट नहीं रहे तो मौका आपके हाथ से निकल भी सकता है ।
सपने में सफ़ेद पेशाब देखना sapne me safed peshab lagna
वास्तविक जीवन में अगर आपको सफ़ेद पेशाब लगते है या पेशाब के साथ सफ़ेद पदर्श निकलता है तो ये आपके लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक माना जाता है , ये आपके शरीर की हड्डियों को कमजोर कर देता है , इससे आपके शरीर में कमजोरी आती है । जिससे आपकी चलने फिरने की भी हिम्मत नहीं रहती है । अगर आपके पेशाब के अंदर संकरमन है या आपकी किडनी में पथरी है तो आपके पेशाब का रंग बादल जाता है । चिलुरिया या सफेद पेशाब आमतौर पर पेशाब के साथ लिंफेटिक द्रव के मिश्रण का परिणाम माना जाता है ।
दोस्तों सपने में आप देखते है की आप जब पेशाब करते है तो पेशाब के साथ एक सफ़ेद रंग का द्रव निकलता है वो वीर्य ना होकर सफ़ेद पानी होता है तो ये सपना आपकी आलसी स्वभाव को बताता है की आने वाले समय में आप एक आलसी स्वभाव की इंसान बनने वाले है । आप बड़ा करने की सोचते है । लेकिन आप अपने विचारों को जमीनी आधार नहीं देते आई । आप अपने लक्ष्यों को प्रापती के लिय कोई काम नहीं करते है । तो इस सपने के बाद अपने विचारों को जमीनी स्तर पर लागू करें , तभ जाकर आप अपने लक्षयो तक पहुँच पाएंग ।
सपने मे नारंगी रंग के पेशाब करते देखना Sapne me orange rang ka peshab dekhna
ये सपना थोड़ा अजीब सा अर्थ देता है, सपने में आपको नारंगी रंग के पेशाब लगते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी बचपन में की हुई गलतियों का आपको फाइदा मिलने वाला है । ज़्यादातर बचपन में की हुई गलतियों पर इंसान को पछताना पड़ता है । लेकिन ये इस सपने के बाद आपको गलतियों से फाइदा मिलने लग जाएगा । वही गलती आपके लिए कामयाबी का रास्ता बन जाएगी ।
आपने मूर्खतापूर्ण कोई गलत काम कर दिया था तो आगे चलकर वही आप्क आपकी जिदंगी बदल देगा । इसके साथ-साथ ये सपना आपको उद्दार बना देगा । तो दोस्तो ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है । इसका मतलब ये नहीं ही आप वास्तविज जीवन में गलती करना शुरू कर दें की आने वाले समय में ये गलती हमारी कामयाबी बनेगी। सपने का अर्थ सकारात्मक होता है ।
सपने में पीले रंग के पेशाब देखना Sapne me pile rang ke peshab karna
आप सपने में देखते है की आपको पीले रंग के पेशाब कर रहे है । तो मित्रों ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में उलझनें बढ्ने वाली है । जिनके कारन आपका मानसिक तनाव बढ्ने वाला है । आपको ईस सपने के बाद उन घटनाओं की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है जिनसे आपकी भावनाएं आहात होती हो । आपको आने वाले दिनों में बदलाओ को स्वीकार करना होगा ।
सपने में काले रंग के पेशाब आना Sapne me kala peshab lagna
साधारन पेशाब का रंग नहीं होता है । पेशाब पारदर्शी होता है । सपने में अगर आपको काले रंग का पेशाब लगते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके विचार दूषित होने वाले है । जिससे आने वाले दिनों में आप एक बुरे इंसान बन जाओगे । जिसके कारण आपको लोगों को गालियां ही मिलेगी । तो मित्रों इस सपने के बाद अपने स्वभाव में सकारात्मक बदलाव लाना जरूरी है । साथ में अपने विचारों को शुद्ध करने का लगातार प्रयाश करना चाहिए ।
सपने में गुलाबी पेशाब करते देखना Sapne me gulabi pesab dekhna
सपने में आप जब पेशाब करते दिखाई देते है तो आप देखते है की आपके पेशाब का रंग गुलाबी होता है तो ये सपना आपको सावधान करने का काम करता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप लोगों पर जरूरत से ज्यादा दयालूता दिखते है। इस कारण आने वाले दिनों में लोग आपकी दयालुता का गलत फाइदा उठाने वाले है । तो दोस्तों आपको इस सपने के बाद दयालुता के साथ थोड़ा कठोर भी बनना पाएगा । तभी आप सभी जगह मान-सम्मान की प्रापती कर पाओगे ।
सपने में हरे रंग का पेशाब करते देखना Dream about green urine
आप सपने में खुद को हरे रंग का पेशाब करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए सकारात्मक चीजों के नकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है। आज आप अपनी सेहत बनाने के लिए जो चीजें खा रहे है तो आने वाले समय में आपके लिए चिंता का विषय बन जाएगी । यानी आज जो काम आप भलाई के लिय कर रहे है आने वाले समय में वही काम बुराई के रूप में उभरकर आने वाला है । इस प्रकार आने वाले समय में आपके सभी अच्छे कार्य बुरे कार्यों के रूप में तब्दील हो जाएगे ।
लाल रंग के पेशाब दिखाई देना Sapne me lal peshab dekhna
दोस्तों जब पेशाब के अंदर खून निकलने लग जाता है तब पेशाब का रंग लाल दिखाई देता है और एक जब पेशाब का रंग किसी कारन से लाल हो जाता है वो इतना लाल नहीं होता है , जितना लाल खून से होता है । अगर सपने में आपके पेशाब में खून निकालने लग जाता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको अपनी मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलेगा । इसके अलावा अगर आपको सपने में आपको थोड़े-थोड़े लाल पेशाब दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके व्यवहार में नकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे जिसके कारण आपको पारिवारिक समबंधों में समस्या का सामना करना पड़ सकता है ।
सपने में नीला पेशाब देखना Dream about blue pee
आज तक सायद ही किसी ने पेशाब का रंग नीला देखा होगा , जब हम किसी विशेष प्रकार की बीमारी से पेड़ित हो जाते है तो हमारे पेशाब का रंग हल्का नीला हो जाता है । हाँ सपने में नीले रंग का पेशाब करते जरूर देखा है । सपने मे खुद को नीले रंग का पेशाब करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले भविष्य में आप आपका मान-सम्मान करना बंद कर देंगे ।
हर कोई आयेगा और आपकी भावनाओं को आहात करके चला जाएगा । आपको अपने मान-सम्मान को बचाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । तो इस सपने के बाद आपको अपने मान-सम्मान को ब्च्चाने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ।
सपने में बैंगनी रंग का पेशाब करते देखना Sapne me baingani peshab dekhna
यदि आप सपने में खुद को बैंगनी रंग के पेशाब करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ईस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई अवसर आ सकते हिय जिससे आप जीवन की एक महान ऊंचाई पर पहुँच सकते है । आपको किसी भी अवसर को छोटा ना समझें । क्योकि हम कोई बड़ा या महान कार्य करना चाहते है तो इसकी शुरुआत छोटे कार्य से ही करते है ।
भूरे रंग के पेशाब के बारे में सपना Sapne me bhure rang ka peshab karna
भूरे रंग के पेशाब देखना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का सकेत देता हा की आने वाले दिनों में आपको एक बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है । जिसके चलते लोग आपका गलत फाइदा उठाएगे। अगर आप किसी दूसरे इंसान को भूरे रंग का पेशाब करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको बहूत बड़ा लाभ मिल सकता है ।
सपने में पेशाब के दाग या धब्बे देखना Sapne me mutr ke dag dekhna
आप अपने आप को एक गंदी जगह में लेते हुए देखते है , आप देखते है की आपके शरीर से बदबू आ रही होती है और आपके कपकों पर गंदे बदबूदार पेशाब के दाग-धब्बे बने हुए नजर आते है तो ये सपना आपके अशुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन पर नकारात्मक भावनाओं की छाप पड़ने वाली है , आप चाहकर भी इनसे नहीं बच सकते है । आप आने वाले दिनों में अपने आपको डेमोटिवेट होने से नहीं रोक पाएगे । इस सपने के बाद अपने आपको ज्यादा से ज्यादा सकारतमक रखने की कौशिश करें ।
इन सपनों के अर्थ भी जाने …
- भैंस देखना,हत्या,स्वारी,जुताई
- सपने में भाई देखना
- आटा देखना
- सपने में मोबाइल देखना, खोना,स्क्रीन टूटना, खरीदना
- जूता देखना,फटा हुआ,पुराना,चप्पल,सैंडल,खो जाना,दुकान,पहनना
- सपने में पायल देखना(Anklet),सोने की ,चाँदी की,पहनना,टूटना,बेचना,खरीदना
- साड़ी देखना,खरीदना,बेचना,चुराना ,सफ़ेद,काली,लाल (Sari in dream)
- सपने में शनि देव की मूर्ति मंत्र मंदिर तेल चढ़ाते देखना
- लड़की या बेटी को जन्म देना
- जेल जाना,जेल से भागना,जेल देखना
- सपने में पूजा करते हुए देखना या होते हुए देखना
मूत्र में जलन होने का सपना देखना Sapne mein mutr me jalan hona
सपने में आप देखती है की जब आप पेशाब करते है तो आपको पेशाब करने में बहुत ज़ोर लगाना पड़ता है । पेशाब करते समय आपको बहुत ही तेज जलन महशुश होती है। कहने का अर्थ है की सपने में आपको पेशाब में संकर्मन हो जाता है तो ये सपना आपके लिए पेरशानी और तनाव का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके दैनिक जीवन में प्रहसानी और तनाव बढ्ने वाला है। तो दोस्तों आपको भविष्य में आने वाली परेशानियों के लिए खुद को तैयार रखना होगा ।
दोस्तों आज हमने सपने में पेशाब देखना सपने के बारे में जाना हमने देखा की साधारण अर्थ में सपने में पेशाब करना एक शुभ संकेत माना जाता है, इसके अलावा पेशाब से समबाधित सपने है जिंनका अर्थ अशुभ होता है , दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपन में पेशाब देखना आपको कैसी लगी ? क्या इस आर्टिकल में आपको अपना सपना मिला अगर नहीं मिला तो आप अपना सपना हमे कोममेट बॉक्स में टाइप करके भेज सकते है । हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द देने की कौशिश करेंगे । आपको हमारा आर्टिकल सपन में पेशाब देखना या सपने में पेशाब करते देखना कैसा लगा । आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करें । अगर अच्छा लगा तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों में शेर करें ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें । इस आर्टिकल में को पढ़ने में आपको किसी प्रकार की परेसानी आ रही है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखे ।
धन्यवाद दोस्तों ।
Spne me Akbar pesab krne ke bad jb Jane vale the to fir bhutjor se pesab LG jati hai to usbkt besab ko contro krte krte nind Tut jati hai
Spne me ak dukan ke bahr pesab Krna or fir pesab krne ke bad lotne lgte hai to fir pesab bhut jor se LG jati hai to use hm control nhi kr pate hai or nind khul jati hai.
Yh spna sury udy ke bad 10:45 time me hue thi.
नमस्कार नीरज कुमार जी तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । शुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आपके पास गैरकानूनी धन आने वाला है। जिसके चलते आप कुछ समय के लिए माला-माल हो जाओगे । अशुभ संकेत ये है की आपको बहुत सारा धन तो मिल जाएगा , लेकिन आप उस काले पैसे को छूपाने में नाकामयाब हो जाओगे ।
आगर आप सपने में पैशाब को कई घंटों से दबाये बैठे है और अंत में आपको जगह मिल जाती है तो इसका अर्थ है की आपके पास जिंतना भी black money है वो white money में बदल जाएगा ।
Hello maine sapne me kisi or(husband ) ko dekha jo apna hi pesaab pi rahe they.
Or dar se meri nind khul gai ek ghreena wali dar se. Uthi toh time 3baj raha tha.
Ye sapna yesa kyn aagyal
आने वाले दिनों में आपके पती पर कोई भारी दबाव आने वाला है। हो सकता जिसके चलते उनकी मुसकीले बढ़ जाए।
Morning mai 5.45 maine dream dekha ki mai kitchen mai sink mai toilet kr rhi hu or khub toilet lg rha h bnd hi nhi ho rha h. Mere kitchen mai mandir bhi h. Or sapne mai mud mud ke mandir ki trf bhi dekh rhi hu or mn mai soch rhi thi ki piche mandir h. Jb sapne se ghabra ke udhi to dekha asli mai toilet thoda nikl bhi rkha tha. Mujhe ab soch soch ke dr lg rha h
गीता जी ये सपना नियंत्रण खोने का संकेत देता है। जिसके चलते हुए आप अपना नियंत्रण खोने वाले है।
Sapne me Maine khud ko or dusro ko ek jagah par pesab karte dekha or vaha thodi si doori par shivling bhi rakha hua h. Iska kya matlab hai.