सपने में मिठाई देखना , Sapne me mithai dekhna meaning Know, what is the sign of seeing sweets in a dream,दोस्तों हमारे त्योंहार बिना मिठाई के संभव नहीं है जब भी कोई त्योंहार आता है तो हमारे घर में बहुत सारी मिठाई बनती है ,त्योंहारों का नाम लेते है हमारे दिमाग में मिठाई खाने की इच्छा जागृत हो जाती है । मिठाई त्योंहारों का मजा कई गुना बढ़ा देती है त्योंहारों पर हम अपने परिजनों को मिठाई खिलाकर खुशियाँ बांटते है और मिठाई हमारे जीवन के अलावा रिसतों में भी मिठास घोलने का काम करती है । मिठाई हमारे लिए शुभ संकेत है ।बात करते है सपने की सपने में मिठाई देखना क्या अशुभ संकेत है ,तो दोस्तो अगर सपने में आपको मिठाई दिखाई दे देती है या आप सपने मिठाई देखने के बारे में जानना चाहते है इस पोस्ट को पूरी पढ़ें, आपको मिठाई से जुड़े हर सपने के अर्थ का पता चल जाएगा । तो दोस्तों शुरू करते है की सपने में मिठाई देखना कैसा होता है –
सपने में मिठाई देखना sapne mein mithai dekhna
दोस्तों स्व्पनशास्त्र या स्वप्नविज्ञान के अनुसार सपना एक सहयोग मात्र नहीं होता है सपने हमारे भविष्य से जुड़े हुए संकेतों को दर्शाते है जो की शुभ या अशुभ घटना का संकेत हो सकता है ,dream book के अनुसार हर एक इंसान को सपना आता है और हर एक सपने का स्व्पन विज्ञान के अनुसार अर्थ भी होता है ये सपना आपका भविष्य तय करते है ।
आप ये सोचकर अपने सपने को नजरंदाज ना करे की में तो विज्ञान का स्टूडेंट हूँ में इन चीजों को नहीं मानता ,क्योकि ये स्व्पन विज्ञान भी आपके विज्ञान के कई गुना ज्यादा कठीन होने के कारण आपके समझ से बहुत ही दूर है इसलिए आप इन सपनों को नकारते है ।
बात करते है सपने में मिठाई देखना की तो दोस्तों आपको बहुत से आर्टिक्ल मिल जाएगे की सपने में मिठाई देखना शुभ संकेत होता है लेकिन दोस्तों,क्या इतना जवाब काफी है सपने में मिठाई देखने के कई प्रकार है और उनेक अनुसार ही उन सपनों का फल हमको मिलता है ।
सपने में देखते है की आप किसी ऐसी जगह से गुजरते है की आपको बहुत प्रकार की मिठाई दिखाई देती है लेकिन आप ये decide नहीं कर पाते है की कोनसी मिठाई है ,तो ये तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है स्व्पंनशास्त्र बताता है की साधारण अर्थ की बात करने तो सपने में मिठाई देखना इस बात का संकेत देता है की आने वेल समय में आपका मान-समान काफी हद तक बढ्ने वाला है ।
सपने में मिठाई खाना देखना Eating sweets in a dream in hindi
अगर यही घटना सपने में दिखाई देती है ,या यूं कहे की सपने में आप देखते की आप मिठाई खा रहे होते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके बिगड़े हुए सारे काम बनने वाले है । अगर आपकी कई दिनों से तरक्की रुकी हुई है तो इस सपने के बाद आपकी तरक्की होने लग जाएगी । इसके अलावा ये सपना आपके मान-सम्मान में वर्धी और लाभ में वर्धी का संकेत देता है ।
दोस्तो हमारे वास्तविक जीवन में मिठाई का बड़ा ही महतव है ,जब भी हमारे घर में कोई छोटासा उत्सव तो या कोई भी छोटी-से छोटी खुशी का पल हो हम मिठाई खाकर या खिलाकर उस उत्सव का मजा डबल कर देते है, और हम देखे तो हमारे वास्तविक जीवन में मिठाई खाना एक खुशियों का प्रतीक है ।
अगर सपने मैं आप अपने किसी परिजन या दोस्तो को मिठाई खाते देखना अशुभ नहीं माना जाता है ये सपना माना जाता है की आने वाले समय में आपकी खुशिया कम होने वाली है कहने का मतलब है की आपके ही परिजन आपकी खुशियों को कम कर सकते है ।
अगर आप सपने में किसी अंजान इंसान को मिठाई खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ये सपना इस बात का संकेत करता है की जल्द ही आपका डिमोसन होने वला है ।
class="wp-block-heading has-text-color" style="color:#04b0fa"> सपने में मिठाई खिलाना देखना sapne mein mithai khilana dekhna
दोस्तों वास्तविज जीवन में हम किसी इंसान को मिठाई खिलते है तो हमारे लिए शुभ समाचार माना जाता है ये माना जाता है की हमारे घर में कोई खुशिया है। लेकिन दोस्तों सपने में आप अपने परिवर्जन या किसी दोस्त को मिठाई खिलाते हुए नजर आते है ,तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है, आने समय में आपके हाथो से एक बहुत बड़ी गलती होने वाली है जिस गलती के जिम्मेदार आप खूद होंगे ।
अगर आप सपने में किसी अंजान इंसान को मिठाई खिलाते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही कोई अंजान आपके साथ विसवाश घात करके आपको ठगने वाला है ।
सपने में मिठाई बनाते देखना sapne me mithai banate dekhna
आप अगर आर्थिक तंगी से गुजर रहे होते है उसके दौरान सपने में आप देखते है की आप एक हलवाई है, और आप तरह-तरह की मिठाई अपने हाथों से बना रहे है ,जबकि वास्तविक जीवन में आपको मिठाई बनाई बिलकुल भी नहीं आती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है, ये सपना बताताहई की आपको निकट भविष्य में सुख समृद्धि की प्रापती होने वाली है ,साथ ही में आपको ढेर सारा धन मिलने का संकेत भी देता है । अगर आप एक व्यापारी है तो ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपको व्यापार के क्षेत्र में बहुत फायदेमंद सौदा होने वाला है ।
अगर आपकी ज़िंदगी एकदम निरासा से गुजर रही है और आपको ये सपना आ जाता है जिसमे आप खुद को हलवाई के रूप में देखते है तो इसका मतलब है की कुछ ही समय में आपको बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है ।
इसके विपरीत आप किसी हलवाई को मिठाई बताते हुए देखते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके घर में कोई प्यारा सा मेहमान आपने वाला है ।
अगर आप हलवाई है है और सपने में आप खूद को मिठाई बनाते हुए देखते है, तो इन सपनों का कोई मतलब नहीं है ।क्योकि आप हलवाई है और आप दिनभर वही काम करते है, जिसके कारण आप सोते समय अपने दिन वाले काम को याद करते है। तो आपको उसी के अनुसार सपना आ जाता है और उन सपनों का आपके लिए कोई विशेष अर्थ नहीं है ।
सपने में धुआँ देखने का क्या अर्थ है ?
तुफाम के सपने का मतलब क्या होता है
सपने में मिठाई बांटते देखना sapne mein mithai bantna
जिस प्रकार हमरे वास्तविक जीवन में मिठाई बांटना शुभ संकेत होता है उसी प्रकार सपने में मिठाई बांटना भी शुभ संकेत देता है, अगर आप को लंबे समय से कोई खुशियां नहीं मिली है तो उस स्थिति में आप्को ये सपना आ जाता है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको कोई बधाई संदेश मिलने वाला है । अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी संस्थान में काम करते है तो ये सपना आपके प्रमोसन का संकेत देता है ,अगर आप एक बिसनेसमें है तो ये सपना आपके बिजनेस के सफल होने का संकेत देता है । अगर कोई सपने में मिठाई बांटने वाला दिखाई देता है और सपने में वो आपको मिठाई बाँट कर चला जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर भगवान की असीम कृपा बनी रहेगी ।
सपने में नारियल और मिठाई बांटते देखना Sapne me mithai bantte hue dekhna
अगर आप सपने में खुद को मिठाई और नारियल बांटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता हिय। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले डिनोनमें आपको कोई एसी शुभ सूचना मिलने वाली है जिसके चलते हुए आपके घर में आपके घर में खुशियाँ आएगी। ये सपना करियर बन्नी और व्यापार में बड़ी सफलता मिलने का संकेत देता हिय। अगर यही सपना कोई दरिद्र और गरीब इंसान देखता है। तो इस सपने के बाद आपका मान-सम्मान बढ़ेगा । इस प्रकार ये सपना आपके और आपके परिवार के लिए एक बधाई का काम करता है।
सपने हाथ से मिठाई गिर जाना sapne mein hat se mithai girna dekhna
सपने में आप देखते है की एक बड़े से बर्तन या डिब्बे में मिठाई डालकर आप अपने परिवार जन को देने के लिए जा रहे होते है अचानक आपके हाथ से बर्तन छूट जाता है और सारी मिठाई मिट्टी में गिर जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का आपके लिए दुर्भाग्य का संकेत देता है ।
अगर आप नौकरी करते है और सपने में मिठाई गिरने का सपना देख लेते है तो इसका मतलब है की आपको जल्द की सजिस के तहत नौकरी से निकाला जाएगा ।
अगर आप बुजनेसमेंन है तो ये सपना आपके बिजनेस के डूबने का संकेत देता है । की आने वाले समय में आपके बिनेस की छवि बहुत खराब होने वाली है जिसके कारन आपका बिजनेस डूब जाएगा ।
तो दोस्तों सपने में मिठाई गिरना किसी भी प्रकार से शुभ संकेत नहीं है सपने में मिठाई गिरना बुरा संकेत माना जाता है । तो दोस्तो इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको अपने ईस्ट देव की आराधना करनी चाहिए जिसके आपके इष्ट देव की कृपा आपके ऊपर बनी रहगी और आपके कष्ट काफी हद तक कम हो जाएगे ।
एक यूजर का सपना और परिणाम
एक यूजर ने मेरे को लिखा की सर मेरा नाम सौरभ जैन है में राजस्थान के एक छोटे से गाँव का रहने वाला हूँ, उन दिनों की बात है जब में राजस्थान के अलवर जिले में भिवाड़ि की एक कंपनी में काम करता था , जब मेंने दूसरी शिफ्ट की duty करके अपने कमरे पर पहुंचा और जब मेरे आँख लगी थी तब रात के 11 बज रहे थे, सोते ही मेरे आँख लग गई तभी मेरे को सपना आता है उसमे देखता हूँ की में अपने घर जा रहा हूँ और मेरे हाथ में एक बड़ा सा मिठाई का डिब्बा है और जैसे में घर के पासा पहुंचता हूँ तभी मेरी ठोकर एक पत्थर से लगती है ,और सारी मिठाई बिखर जाती है ,और जब में मिठाई को इकठ्ठी करने करने लगा था तो मेंने देखा की सारी मिठाई खराब हो चुकी थी ।
अगले ही दिन मेरे कंपनी से फोन आया की सोमवार से तुम कंपनी मत आना क्योकि हमको आपकी जरूरत नहीं है , मैंने कारण पूछा तो कुछ नहीं बताया ।
उसके कई दिनों बाद में देखा की यार उस सपने का मतलब क्या था । तो मैंने पाया की सपने में मिठाई गिरना नोकरी से निकालने का संकेत था साथ में उस सपने के प्रभाव को कम करने का उपाय भी था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।
सपने में मिठाई चुराना देखना sapne mein mithai churana
Dream book के अनुसार सपने में अगर खूद को एक चोर के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके लिये अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आप जीवन भर प्रेसानियों से भागते रेहोगे आपके मन को कभी भी शांती नहीं मेलेगी।
अगर सपने में खूद को एक मिठाई चोर के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , सपने में आप देखते है की आपको बहुत तेज भूख लगी है और आप मिठाई की दुकान पर जाते है और जाने के बाद आप हलवाई की नजर बचाकर कुछ मिठाई उठा लेते है और हलवाई तो पता ही नहीं चलता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही दुर्भागय का संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप के जीवन में जब तक प्रेसानिया आती रहगी तब तक आप छोटी-छोटी प्रेसानियो को खतम नहीं कर देते । आप एक प्रेसानी से निकलेंगे तभी कोई बड़ी प्रेसानी आपको फिर से घेर लेगी तो ये सपना इस बात को बताता है की आप आजीवन प्रेसानियों से घीरे रहेंगे ।
सपने में आप देखते है की आप खूद मिठाई नही चुराते है आप सपने में किसी और इंसान को मिठाई चुराते देखते है तो ये सपना आपके लिए प्रेरणा नकारात्मक संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपके आदत खराब होने वाली है हो सकता है आपकी बुरी आदतों के कारण आपको जैल जाना भी पड सकता है ।
तो दोस्तो इस सपने के बाद आपको बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है नहीं तो आपको इसका बहुत बडा नुकशान उठाना पड़ सकता है ।
सपने में मिठाई खरीदना देखना Sapne me mithai khridna
स्व्पन योतिष शास्त्र ये कहता है की अगर कोई इंसान सपने में खुद को मिठाई खरीदते हुए देखता है तो ये सपना उस इंसान के लिए बहुत ही शुभ संकेत होगा । सपने इस बात को बताते है की आने वाले समय में हमारे जीवना में क्या प्रभाव पड़ने वाला है या आने वाले समय में हमारे साथ क्या होने वाला है । अगर आप व्यापार से जुड़े है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आप्क व्यापार में बहुत ज्यादा तरक्की मिलने वाली है ।
अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी नोकरी करते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको परमोसन मिलने वाला है और आपकी तंख्वाह चार गुना बढ्ने वाले है साथ में आपको बड़ा पद भी मिलने वाला है ।
अगर यही सपना कोई महिला देखती है तो उसके लिए ये सपना बहुत बड़ी खूश खबरी की और संकेत करता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको जीवन की बहुत बड़ी खुशी मिलने वाली है जो की धन दौलत से भी बड़ी होगी ।
इसके साथ ये सपना आपके परिवार में खुशियाँ बढ़ने और तरक्की का संकेत देता है ।
सपने में मिठाई देना Dreaming about giving someone sweets
दोस्तों सपने आप किसी को मिठाई बाँट रहे है या सपने में आप किसी को उपहार के रूप में किसी को मिठाई का डिब्बा देते है और हाथो-हाथ आपके द्वारा दी गई मिठाई को वो इनसान खा लेता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप बहुत दयालु और विनम्र बनने वाले है , आप किसी को सलाह देंगे या आप किसी को अपने विचार कहनेगे तो आपके सामने वाला आपकी बहुत ज्यादा इज्जत करेगा । इसके साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की अगर आप किसी को लाभ के लिए आग्रह करोगे तो वो आपके आग्रह को ठुकराएगा नहीं ।
अगर आप सपने में किसी इंसान को मिठाई दान करते है या सपने में आप किसी को मिठाई देते है और सामने वाला मिठाई लेने से इंकार कर देता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपके द्वारा सफलता के लिए किए गए सब प्रयाश निरथक हो जाएंगे । और अगर आप किसी की मदद करना चाहोगे तो आने वाले समय में सामने वाला आपकी मदद को स्वीकार नहीं करेगा ।
सपने में मिठाई मिठाई और नारियल खाना कैसा होता है What is the meaning of eating sweets and coconut in dream
सपने में आप देखते है की आप नारियल और मिठाई हाथ में लिए हुए है । और साथ में आप नारियल की चिट्की और मिठाई खा रहे है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है। अगर आप सपने में भगवान को मिठाई और नारियल चढ़ा रहे होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके बिगड़े हुए काम बनने वाले है। अगर यही सपना कोई दरिद्र और गरीब व्यक्ति देखता है तो ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी गरीबी दूर हो जाएगी और देखते ही देखते आप एक अमीर इंसान बन जाओगे।
सपने में मिठाई का स्वाद लेना sapne mein mitahi ka swad lena
सपने में आप मिठाई खा रहे होते है और आप देखते है की आपको मिठाई बहुत स्वादिष्ट लगी या यूं कह सकते है सपने में आप स्वाद लेकर मिठाई खा रहे है तो इसका ये सपना आपके जीवन में बहुत ज्यादा महत्व रखता है ये सपना इस बात को बताता ही की जल्द ही आपके जीवन में रोमांस भरे दिन आने वाले है। साथ में ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन में प्यार और रोमांस की घोसना होने वाली है , या हम ये भी कह सकते है की आपके जीवन में एक प्यारा सा साथी आने वाला है जो आपको दुनिया भर की खुशियाँ देगा, और आपका जीवना romance से भर देगा ।
अगर सपने में स्वादिष्ट मिठाई किसी अन्य इंसान के साथ मिलकर खाते है तो इसका अर्थ है की कुछ ही दिनों में आप ऐसे इंसान से मिलने वाले है जिसे आप पहले से पसंद करते थे लेकिन किसी कारनवंश आपसे बिछुड़ गया,साथ में कुछ ऐसी बातें भी सामने आएगी जो आपको चोंका देगी ।
सपने में खट्टी मिठाई खाना देखना Dreaming about eating sour sweets
दोस्तों हमारे दिमाग में आता है की यार मिठाई तो मीठी ह होती है लेकिन बता दूँ दोस्तों बहुत सी मीठी खट्टी भी होती है, आम तौर मिठाई मिट्टी होती हा लेकिन उनमे कुछ खट्टा डाला जाता है जैसे खट्टी मीठी टॉफी वो भी तो मिठाई में आती है ।सपने में खुद को खट्टी मिठाई खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बहुत ज्यादा बीमार पड़ने वाले है । इसके अलावा ये सपना आपकी भावनाओं को आहात होने का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में कोई अंजान इंसान आपकी भावनाओं को आहात करने वाला है
अगर आप खूद को ढेर सारी खट्टी मिठाई खाते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपको निरासा हाथ लग्ने वाली है , साथ आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिससे आप कई दिनों तक नहीं उबर ने वाले हो ।
सपने में खुद को मिठाई बनाते देखना Sapne me mithai banana
नमस्कार दोस्तों आप सपने में खुद को मिठाई बनाते हुए देखते है या आप सपने में खुद को एक हलवाई के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक नए कार्य की शुरुआत करने वाले है। आप का पविषय सफलता के लिए तैयार खड़ा है। आपको इस सपने के बाद थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है। अगर आप थोड़ी और मेहनत कर लेते है तो निश्चित है आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा। अगर आप बहुत सारे लोगों को एक साथ मिठाई बनाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में एक बहुत बड़ा आयोजन होने वाला है। जिससे आपके परिवार की खुशी जुडी होगी।
सपने में बंदर देखने के विशेष अर्थ
सपने में हार्ड मिठाई खाना देखना eating hard sweet in dream
अगर आप लंबे समय से किसी बड़े संकट से गुजर रहे होते है अचानक आप सपने में देखते है की आप ऐसी मिठाई खाते है जो बहुत ज्यादा कडक है, इस मिठाई को खाने में आपके दांत कडक जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके ऊपर आई सारी मूषिबत अपने आप खतम हो जाएगी ,और आने वाले समय में आप अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी जिंदगी बिताएँगे ।
अगर शरीरीक और मनशिक रूप से कमजोर इंसान सपने में कडक मिठाई खाते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपकी शारीरिक ताकत बढ्ने के साथ आपकी मानशिक शक्ती भी बढ़ जाएगी ।
सपने में एक साथ बैठकर मिठाई खाना sapne mein ek saath mithai khana
आपको सपना आता है सपने में आप देखते है की हमारे घर में बहुत से लोग इकठ्ठे हुए है और आपके परिवार और कई अन्य लोग एक साथ बैठकर मिठाई खाते है या हम यूं कह सकते है की सारे परिवर्जन और मेहमान एक दूसरे के साथ मिठाई साझा कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की कुछ ही दिनों में परिवार में चल रहे रिसते को आप अगले स्तर पर ले जाना चाहते है, या यूं कह सकते है की आने वाले समय में आपके परिवार में चल रहा रिस्ता आगे बढ्ने वाला है ,जैसे आपके परिवार में मानो आपके भाई की सगाई हो चुकी है तो आने वाले कुछ ही दिनों में उनकी शादी होने वाली है ।
कभी-कभी ये सपना आपके बंधन को गहरा करने का संकेत देता है की आपका किसी के साथ लगाव बढ्ने वाला है आप किसी को नहीं चाहते है तो आने वाले दिनों में आप उसे चाहने लगेंगे ।
सपने में चमकदार मिठाई देखना
दोस्तों सपने में आप एक ऐसी मीठा को देखते है जो काँच की तरह चमक रही होती है तो इस प्रकार का सपना देखने का अर्थ है की आप अपने प्यार में कुछ ऐसा करने वाले है जिसके बाद आपको जीवन में बहुत बाड़ी खुशी मिलेगी। इसके अलावा ये सपना आपको सावधान करने का काम भी करता है। जिसके चलते बताता है की आप जोश-जोश के चक्कर में कोई बड़ी लापरवाही कर सकते है। जिसके कारण आपको भविष्य में एक साथ कई प्रेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अतः इस प्रकार के सपने के बाद सतर्क होना चाहिए।
सपने में मिठाई का डिब्बा देखना Dreaming about eating sweet box
सपने में अगर आप मिठाई का डिब्बा देखती है तो इसका मतलब है की आए वाले दिनों में आपको बहुत सुखद समाचार मिलने वाला है , जिसके चलते आपको कोई बधाई संदेश मिल सकता है जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे ।
अगर आप सपने में मिठाई के डिब्बे से मिठाई खा रहे होते है तो इसका मतलब है की आने वाले डीनो में कोई आपको पार्टी में आमंत्रण करने वाला है ,जहां आपकी ऐसे लोगों से मुलाक़ात हो सकती है जो आपके करियर बनाने और लक्षय की प्रापती में उनका बहुत बड़ा योगदान होने वाला है ।
कहने का मतलब है की आपके जीवन में कुछ ऐसे लोग आने वाले है जिनके आने पर आपके जीवन की दिशा ही बदल जाएगी, और वो इंसान आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा देगा ।
सपने में चोक्लेटी मिठाई देखना Dreaming about eating chocolate sweets
सपने में अगर आप चोक्लेटी मिठाई खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके और आपके करियर के लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके कार्य क्षेत्र में विस्तार होने वाला है । अगर आप कहीं पर जॉब करते है तो आपकी पदोनती होने वाली है ।
इसके साथ-साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आपका सामाजिक दायरे का भी विस्तार होने वाला है ।
अगर कोई बांदा सरकारी जॉब की तैयारी कर रहा है तो उसके लिए ये सपना बहुत शुभ संकेत माना जाता ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको बड़े औधे की सरकारी नोकरी मिलने वाली है ।
सपने में घर पर मिठाई बनाना Sapne me ghar par mithai banana
दोस्तो हमारे भारत मैं में संयुक्त परिवार की प्रथा रही है। आज भी गावॉ और छोटे शहरों में लोग संयुक्त परिवार में रहते है। संयुक्त परिवार में हर छोटे-छोटे त्योंहारों अपर घर पर मिठाई बनाई जाती है। बात करते है सपने की । अगर आप सपने में खुद को अपने घर पर मिठाई बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए सफलता प्रापती का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने वाला है। ये सपना आपके लिए मेहनत का फल मिलने को दर्शाता है। अगर आपने भूतकाल में कोई मेहनत की थी। आपको उसका फल नहीं मिला था। तो इस सपने के बाद आपको मेहनत का फल मिल सकता है। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
सपने में नापसंद मिठाई देखना sapne mein mitahi se ghrina karna
सपने में आप एक मिठाई की दुकान पर जाते है और आपको एक अजीब और अलग रंग की मिठाई नजर आती है और आप उस मिठाई को चखते है। तब आपको पता चलता है की ये तो आपकी सबसे नापसंद मिठाई है ,आप उस मिठाई को चखने के बाद उस मिठाई से घृणा करने लग जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप्को बिना संघर्ष किए ही बहुत सारा लाभ मिलने वाला है । इसके अलावा ये सपना आपके काम वासना में बढ़ोतरी का संकेत देता है जिससे आने वाले दिनों में आप अपने जीवन साथी को बहुत ज्यादा प्यार दे सकेगे और साथ में आपके वैवाहिक जीवन में रोमांस बहुत बढ़ जाएगा । और आपके रिसते में प्रेम की मिठास घूल जाएगी ।
इसके अलागा अगर अगर आपको वो मिठाई पसंद नहीं है फिर भी आप उस मिटाई को खाने की कौशिश करते है तो इसका इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको ऐसे काम करने पड़ सकते है। जो की आपको बिलकुल भी पसंद नहीं है, जिससे आपकी भावना आहात होने की संभाना बढ़ जाएगी ।
सपने में चॉकलेट खाना देखना sapne mein chocolate khana
दोस्तों चॉकलेट किसे पसंद नहीं ही छोटे हो या बड़े चोकोलेट सभी को पसंद है छोटे बचों को खूश करना हो तो उन्हे चॉकलेट दिला दो तो वो खूश हो जाते है । बात करने सपने की तो दोस्तों सपने में अगर आप खूद को चॉकलेट खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने दिनों में आपको बहुत सारा पैसा मिलने वाला है , अगर कोई अंजान इंसान आपको चॉकलेट खिलाता है तो इसका अर्थ है की अचानक आपको कोई बड़ी लॉटरी लग्ने वाली है ।
सपने में अगर आप किसी दूसरे इनसान को चॉकलेट खाते हुए देखते है तो ये सपना भी आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की कुछ ही समय में आपको एक ऐसा साथी मिलने वाला है जो की आपसे कई साल पहले बिछुड़ गया था , अरु जब भी वो आपसे मिलेगा आपकी आपको ऐसी खुशी देगा जिससे सुनकर आप अपनी खुशी को नियंत्रण में नहीं रख पाओगे ।
आप पुरुष है और सपने में अपनी girlfriend को गिफ्ट के रूप में चॉकलेट gift करते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है क्रिश्चन के अनुसार ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आपकी जोड़ी हमेसा बनी रहेगी और आपके प्यार के बीच कोई भी बाधा नहीं आएगी ।
अगर आप एक महिला है और सपने में किसी लड़के को gift के रूप में चॉकलेट भेंट करती है तो ये सपना आपको सावधान होने का संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपके साथ कोई छल होने वाला है ,जिसके आपको अपने परिवार वालों से काफी वाद विवाद झेलना पड़ सकता है । कहने का मतलब है की आने वाले समय में आपके घर वालों के साथ आपकी नाराजगी और लड़ाई हो सकती है ।
सपने में चमकदार मिठाई देखना sapne mein mithai ka dikhna
सपने में आपको कोई उपहार के रूप में चमकदार मिठाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है , ये सपना आपके प्रेम से जुड़ा माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता अहि की आने वाले समय में आपको कीसी के साथ प्यार वाला है , अगर आपको पहले से किसी से प्यार है तो ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपका प्यार आपके लिए कुछ ऐसा करने वाला है जिसके कारण आपको बहुत ज्यादा खुसी मिलने वाली है। अगर सपने में आप चिलकन वाला वेफ़र उतारे बिना ही मिठाई खा लेते है तो इस सपने का मतलब है की आने वाले दिनों में आप अपने जीवन में लापरवाह वाले खुशी के दौर से गुजरने वाले है जिसके बहुत सारी मस्ती और खुशी भारी होगी , लेकिन साथ में लापरवाही भी सामील होगी । तो इस इस प्रकार का सपना आने पर सचेत रहने की जरूरत को दर्शाता है ।
सपने मे बहुत ज्यादा चीनी वाली मिठाई खाना Eating too much sugar in dreams
सपने में आप देखते है की आप मिठाई की दुकान से एक डिब्बा लेकर आते है और जब आप उस डिब्बे से मिठाई निकाल कर खाते है तो आप्क देखते है की इस मिठाई में बहुत ज्यादा चिनी है । और इसको मुह में लेते ही वह मिठाई मुंह में फिरने लग जाती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको गंभीर बीमारिया हो सकती है ।
अगर सपने में आप जैसे ही मिठाइया को चखते है तो आपको पता चलता है की मिठाई एकदम फीकी है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपको कोई कीमती चीज मिलने वाली है ।
सपने में मिठाई पर चींटियाँ देखना Sapne me mithai par chiti dekhna
सपने में आप देखते है की रसोई में कई तरह की मिठाई पड़ी है । जैसे ही आप उस मिठाई को खाने के लिए अपने हाथ में लेते है । तो पता चलता है की इसमे बहुत सारी चींटियाँ लगी है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ बहुत बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है। इसके अलावा ये सपना कार्य में असफलता मिलने का संकेत भी देता है। अगर आप मिठाई को चींटियों सहित खा जाते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप जानबूझकर कोई ऐसा कांड कर रहे हो । आने वाले दिनों में आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
सपने में सड़ी हुई मिठाई खाना Eating rotten sweets in dreams
सपनेमें आप खुद को कई दिनों से पड़ी हुई खराब और सड़ी हुई मिठाई खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात की चेतावनी देता है की आपको आने वाले समय में मुसीबतों के लिए सचेत रहने की जरूरत है , क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके ऊपर बीमारी,दुर्घटना, मान हानी,वाद-विवाद, आर्थिक संकट, घर में कलेश आदि से संबन्धित संकट कभी भी आ सकता है । तो आपको इस सपने से बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है ।
सपने में मिठाई का खराब होना Dreaming of rotten sweets
आप सपने में किसी ऐसी डावात पर जाते है जहां पर आपको खराब मिठाई देखने को मिलती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मै आपके प्यार भरे रिसते खराब होने वाले है। पहले जो रिसते आपको अच्छे लगते थे या जो लोग आपको दिलोजान से चाहते थे। इस सपने के बाद आपको कम चाहने लगेंगे। हो सकता है की आने वाले दिनों में आपको मतभेदों का सामना करना पड़े।
इसके अलावा अगर आप सपने में खुद को सड़ी-गली मिठाई खाते हुए देखते हैट ओ ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना हमे इस बात की चेतावनी देता है की आपको आने वाले समय में बहुत सारी मूषिबतों का सामना करना पड़ेगा । क्योकि ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके ऊपर बीमारी दुर्घटना, वाद-विवाद, बीमारी और आर्थिक सनक्त आने का संकेत देता है। इसके साथ ही ये सपना गृह कलेश बढ्ने का संकेत भी देता है। ईस सपने के बाद आप छोटे विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की कौशिश करें । ताकी आने वाले दिनों में आपको कोई गलत खामियाना ना भुगतना पड़े।
सपने में नारियल का पेड़ देखना कैसा होता है Sapne mein nariyal ka ped dekhna
दोस्तों हिन्दू धर्म के अनुसार नारियल को श्री फल कहा जाता है , जिस प्रकार नारियल हमारे लिए पूजनीय होता है, उसी प्रकार नारियल का पेड़ भी हमारे लिए पूजनीय माना जाता है। दोस्तों अगर आप गहरी नींद में है और सपने में आप नारियल के पेड़ को देखते है। तो ये सपना आपके लिए इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाला कल आपके लिए बहुत ही शुभ होने वाला है । जिसके तहत आपके दिन की अच्छी शुरुआत होगी और आपको सुबह से ही लाभ मिलना शुरू हो जाएगा ।
अगर यही सपना किसी बीमार आदमी को आता है। वह अपने सपने में समुद्र के किनारे नारियल के पेड़ देखते है, तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपका स्वास्थ्य जल्द ही ठीक होने वाला है । और आप खुद को नारियल के पेड़ के पास खड़े हुए देखते है, तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी उम्र लंबी हो गई है। आपके ऊपर आने वली मूषिबत भी खतम हो गई है ।
सपने में चोकलेटी मिठाई देखना
सपने में आप देखते है की आप चोकलेती मिठाई खा रहे है। या आप चोकलेट से बनी हुई मिठाई खाते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है। ये सपना बताता अहि की आने वाले दिनों में आपको पददोनती मिलने वाली है। अगर आप कोई सरकारी या गैर सरकारी नौकरी करते है तो इस सपने के बाद आपको नौकरी में परमोसन मिल सकता है। अगर आप एक व्यापारी है तो इस सपने के बाद आपके व्यापार में तेजी देखने को मिल सकती है। इस प्रकार ये सपना उन्नती और प्रगती का संकेत देता है।
सपने में नापसंद मिठाई को देखना
आप सपने में ऐसी मिठाई को देखते है जो की आपको बिलकुल पसंद नहीं है। जिसे देखते ही आपको घृणा होने लगती है । नाम लेते ही आपको उल्टी होने लग जाती है तो ये सपना आपकी काम वासना में बढ़ोतरी का संकेत देता है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपकी काम से संबन्धित इच्छा पूर्ण हो जाएगी । अगर आप एक अविवाहित है तो ये सपना जल्द विवाह होने का संकेत देता है। जबकि अविवाहित व्यक्ति के लिए ये सपना खुशियाँ आने और रिसते मजबूत होने का संकेत देता है। अगर आपका साथी आपको छोडकर जा चुका है तो एक बार फिर से आपका साथी आपके जीवन में आ सकता है। बस आपको अपना घमंड कम करना होगा।
सपने में स्वादिष्ट मिठाई खाना Eating delicious sweets in a dream in Hindi
अगर आप सपने में खुद को मिठाई खाते हुए देखते है। आप देखते है की आपने ऐसी मिठाई अपने जीवन में कभी नहीं खाई है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता हिय। ये सपना बताता है की आने वाले जीवन में आपको प्रेम की नई रोशनी मिलने वाली है। अगर आप प्यार के प्यासे है तो आपको प्यारा साथी मिल सकता है। जो आपकी जिदंगी को रोमांस और प्यार महोबत से भर देता है। इसके साथ ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मे ऐसी घटना घटित हो सकती है। जिससे आपको एक नई रोशनी मिले यानी सफलता का आपका मार्ग प्रसस्त हो ।
सपने में सुंदर लड़की को मिठाई खाते देखना beautiful girl in a dream
स्व्पंन शास्त्र के अनुसार अगर सपने में आप किसी सुंदर लड़की को मिठाई खाते हुए देखते है तो आपके लिए ये सपना इस बात की भ्विष्यवाणी करता है की कुछ ही दिनों में आप प्रेमी के या शादी के बंधन में बंधने वाले है ।
इसके अलावा अगर सपने में वही सुंदर सी लड़की मिठाई खाती हुई नजर आती है , आप देखते है की वो सुंदर लड़की बहुत सारी मिठाई खा रही है , देखते-देखते मिठाई के कई बर्तन साफ कर देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप प्यार जैसी चीज से थकने वाले है ।
सपने में मेहमानों के साथ मिठाई खाते देखना Dreaming to eat sweets with guests
सपने एमिन आप देखते है की आप और आपके कई सारे मेहमान के गोल मेज पर बैठे है और वो आपके साथ मिठाई सांझा करके खाते है तो ये सपना आपके व्यवहार को बताता है की आप किसी अमीर आदमी के सामने अपने गरीब दोस्तों की चापलूसी करने लग जाते हो , और अपने आपको अच्छा और सर्वश्रेस्थ दिखाने के लिए आप अमीर आदमी के साथ अच्छा व्यवहार का ढोंग करते है । तो ये सपना आपको अपने व्यवहार में बदलाव आलें का संकेत देता है की जल्द ही आप अपने व्यवहार में बदलाव करने नहीं तो आपके सच्चे दोस्त आपके हाथ से निकाल सकते है केवल पैसों के लालची दोस्त ही आपके पास बचेंगे जो की आपका तब तक साथ देंगे जब तक आपके पास पैसे है ।
सपने में में हलवाई देखना Dreaming in confectionery
सपने में आप किसी हलवाई को मिठाई बनाते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए एक साहस भरा संकेत देने का काम करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आप एक कायर पुरुष से एक वीर पुरुष के रूप में तब्दील होने वाले है । और आप लोगों के लिए आंदोलन में भाग लेने वाले हो। अगर यही सपना कोई स्टूडेंट देखता है तो उसका मतलब है की आने वाले दिनों में आप संकलनकरता ,वैज्ञानिक, स्सहित्यिक, या आंदोलनकारी बनने का संकेत देता है ।
सपने में लड्डू खाना
दोस्तों लड्डू प्राचीन मिठाई में से एक मानी जाती है। भगवान गणेश जी के समय में मोदक बनाए जाते थे। कहा जाता है की गणेश जी को मोदक की मिठाइ बहुत ज्यादा पसंद है। सपने में लड्डू खाना हमारे लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर शुभ कार्य की शुरुआत वाले देवगणों की कृपया होने वाली है। जिसके चलते आपके घर से कभी भी खाने-पीने की सामाग्री खतम नहीं होगी।
अगर लंबे समय से आपकी शादी नहीं हो रही होती है उस दौरान सपने में खुद को बेसन के लड्डू खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी शादी किसी अच्छे घर में होने वली है। एक गर्भवती महिला के लिए ये सपना सुंदर और स्वस्थ संतान की प्रापती का संकेत देता है।
सपने में रिसतेदारों के साथ मिठाई खाते देखना
आप सपने में देखते है की आपके घर में बहुत सारे मेहमान आए हुए है। आप उन मेहमानों के साथ बैठकर मिठाई खा रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है। स्व्पन विज्ञान के अनसूर जल्द ही आपके नए रिसते बनने वाले है। आपके घर में कोई नया सदाशय जुड़ सकता है। जिसके चलते आपके बेटे-बेटी की शादी हो सकती है। इसी प्रकार ये सपना परिवार बढ्ने और परिवार में शांती बनने का संकेत भी देता है।
सपने में मिठाई की दुकान देखना sapne mein mithai ki dukan dekhna
इस्लाम के अनुसार अगर कोई इनशान ख्वाब में मिठाई की दुकान देखता है तो उसक लिए ये ख्वाब अच्छा संकेत देता है ये सपना बताता है की आने समय में उसके ऊपर अलाह की मेहरबानी बनी रहेगी और ,उसके जीवन में जितनी भी जायज इच्छा बची हुई थी वो आने वाले समय में पूरी होने वाली है ।
अगर यही सपना कोई हिन्दू देख लेता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये सपना उसके मनसिक शांती का प्रतीक माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में उसको आध्यात्मिक ज्ञान की प्रापती होने वाली है ।
सपने में कड़वी मिठाई खाना Eating hard sweets in a dream in Hindi
दोस्तों हमे पता है मिठाई का अर्थ है मीठा । जिसे मिठाई कहते है वो मीठी होती है। लेकिन डोसोत्न आप सपने में एक एसी मिठाई खाते है । जो खाने में बहुत ज्यादा कड़वी लगती है तो तो ये सपना आपके जीवन में शुभ संकेत देता है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आप कुछ ऐसा करने वाले है जिससे वर्तमान में चल रही सारी परेशानी दूर हो जाएगी और आप जी भरके जीवन का आनंद लेंगे। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देया है की आने वाले दिनों में आपको खोई हुई ऊर्जा वापिस मिलने वाली है। आप जिस चीज को कई सालों से हासिल करने की कौशिश कर रहे थे। वो चीज अब आपको मिलने वाली है।
सपने में चोकोलेट खाते देखना Eating chocolate in a dream in Hindi
सपने में चॉकलेट खाना जीवन में विस्तार का संकेत देता है। सपने में मिठाई खाना आपको आपके कार्य स्थल पर पदोन्नति और आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि का अनुभव करवा सकता है।
सपने में चॉकलेट खाना आपकी क्रिएटिव क्षमताओं और समाज में दूसरों के साथ आपके अच्छे व्यवहार का संकेत हो सकता है।
सपने में चॉकलेट खाना किसी ऐसे इंसान से मिलने का संकेत हो सकता है जो आपके सपनों के कैरियर को बनाने में आपकी मदद कर सकता है और भविष्य में आपको अपने सपनों को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।
गर्भावस्था के दौरान सपने में मिठाई देखना Eating sweets during pregnancy
दोस्तों गर्भावस्था के दौरान महिलाऑ का रूटीन बदल जाता है। जब बच्चा पेट में होता है तो उस समय महिलाओं को चटपती चीज खाने की इच्छा होती है। अगर गर्भाव्स्था के दौरान किसी महिला को कोई चीज खाने की इच्छा हो जाती है तो उसके बाद उसके में ये इच्छा बार –बार उठती है । जब तक की वो उस चीज को खा ना लें। इस समय महिलाओं की सूंघने की क्षमता भी बढ़ जाती है। अगर किसी मिठाई की एक बार सुगंध आ जाती है तो उसे वही मिठाई खाये बिना रहा नहीं जाता है। बात करते है सपने की । अगर आप एक गर्भवती महिला है और आपको सपने में ढेर सारी मिठाई दिखाई देती है तो ये सपना उसके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप एक स्वस्थ बालक को जन्म देने वाली है। यानी आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है।
इसके अलावा अगर आप सपने में खुद को तरह-तरह की मिठाई खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में स्करात्मक बदलाव होने वाला है जिसके चलते हुए आने आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसके चलते आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ होगी। हो सकता है की आपको ऐसा बच्चा हो जो बहुत ही बुद्धिमानी और ताकतवर हो। अगर गर्भावस्था के दौरान आप सपने में खुद को सड़ी हुई मिठाई खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी खुशी मातम में बदल सकती है। आपको अपनी खुशियों का ख्याल रखना चाहिए।
गर्भवस्था के दौरान मिठाई खाते देखना Eating Sweets In Dream During Pregnancy
अगर आप एक pregnant महिला है और सपने में आप खूद को मिठाई खाते हुए देखती है , आप देखती है की आपके हाथ में मिठाई से भारी हुई प्लेट है और आप इस प्लेट से एक-एक मिठाई का टुकड़ा तोड़कर खा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की आने समय में आपको एक खूस खबरी मिल सकती हो जिसके दौरान आप एक सुंदर और ताकतवर लड़के को जन्म देने वाली है ।
सपने में आप सड़ी हुई मिठाई खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आपको सभी दुखों से छूटकारा मिलने वाला है और आपके मन में जो भी इच्छा या कामना थी वो जड़ ही पूरी हो जाएगी ।
दोस्तों गर्भावस्था के दौरान आपको किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि, आप जितनी ज्यादा चिंता करेंगे उतना ही नकारात्मक असर आपके बच्चे पर पड़ेगा ।
सपने में अपने पती की दुसरी शादी देखना
ख्वाब में खूद को दुल्हन बने हुए देखना
सपने में बच्चे को मिठाई खाते देखना Dreaming of a child eating sweets
सपने में आपको एक बच्चा दिखाई देता है आप देखते है की बच्चे के हाथ में एक मिठाई के रूप में लंबी दांडी वाली candy होती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है, ये सपना इस बात का बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसा मोड आने वाला है, है जिसके कारण आप अपने बच्चों से दूर होने वाले है, कहने का मतलब आने वाले दिनों में आप अपने बचकों का बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है क्योकि आपके बच्चे आपसे दूर हो सकते है । जिसके दौरान आपके बच्चों को कोई भयानक बीमारी लग सकती है या आपके बचे को कोई किडनेप कर सकता है या आपका बच्च किसी खतरनाक हादसे का शिकार हो सकता है ।
तो दोस्तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है, की इस प्रकार का सपना आने पर आपके बचे के ऊपर नकारात्मक शक्तीया ज्यादा प्रभावी है , तो इस स्थिति में आपको अपने बच्चे की ज्यादा देख-भाल की जरूरत है ।
इस स्थिति में आप अपने बचो की देखभाल करते हुए भगवान शिवजी की आराधना करें । हर सोमवार को सुबह-सुबह शिवलिंग पर फूल चदावे और पानी के साथ थोड़ा दूध मिलकर शिवलीग को तर्पण करें जिससे आपके बचे के ऊपर आए वाले संकटों का प्रभाव कम हो जाएगा।
सपने में रसगुल्ले खाना
आप सपने में रसगुल्ले का सेवन करते है तो इस तरह का सपना बहुत ही अच्छा माना जाता है। ये सपना अचानक से धन मिलने का संकेत देता है। इस सपने के बाद आपको अचानक से व्यापार में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है। अगर आपके कार्य क्षेत्र में समस्या चल रही होती है । उस दौरान सपने में आप खुद को रसगुल्ले खाते हुए देखते है तो आपको उन मूषिबतों का पता चल जाएगा । जिसके कारण मूषिबत आई है। इस सपने के बाद आपको खुश होना चाहिए । इसके साथ ही आपको व्यापार पर ध्यान देना चाहिए। अगर आप्को कोई कमी नजर आए तो आप तुरंत उस कमी को दूर करें। भूलकर भी उस कमी को नजर अंदाज ना करें।
सपने में गुलाब जामुन खाना कैसा होता है
आप सपने में गुलाब जामुन खाना हमारे लिए अच्छा संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार आपके हाथ से कोई ऐसा काम होने वाला है । जिससे आपका मान-सम्मान पहले के मुक़ाबले और ज्यादा बढ़ जाएगा। आप कोई ऐसा सराहनीय काम कर सकते है जिससे आपका मस्तक गर्व से ऊंचा हो जाएगा। अगर आप समूह में बैठकर गुलाब जामुन खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बड़ा आयोजन हो सकता है। जिसके सेंकड़ों मेहमान एकत्रित हो सकते है।
सपने में मिठाई बेचना selling sweets in dream meaning
अगर आप गहरी नींद में सो रहे होते है और सपने में अचानक आप देखते है की आप एक ठेले वाले है अपने ठेले पर मिठाई बेच रहे है तो ये सपना आपका भ्रम दूर करने का संकेत देता है ये सपना इस बात का साकेत देता है की आप जिन लोगों को अपना आदर्श मानते है वो वास्तव में वैसे है नहीं आप उनके बारे में पूरी डीटेल नहीं जानते है । जिन लोगों के लिए आपके दिल में एक प्रेमी या एक प्रकार की भागती है या जिन लोगों को आप आशावादी मानते है वो वास्तव में वैसे नहीं है ।
जिन लोगो को आप साहसी मानते है और आप मानते है की आप अगर वो आपके साथ है तो आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है जबकी आप उल्टा सोचते है। जब भी आपके ऊपर कोई बड़ी मुसीबत आई तो सबसे पहले वही लोग भागेंगे जिनको आप साहसी समझते है ।
सपने में बहुत सारी मिठाई देखना Sapne me bahut sari mithai dekhna
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग मैं आज हम जानने वाले है की सपने में अगर आपको एक साथ बहुत सारी मिठाई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए क्या संकेत देता है? शुभ संकेत देता है या अशुभ संकेत । अगर आप सपने में खुद को किसी बड़े मिष्ठान भंडार पर खोंमचों में लगी हुई बहुत सारी मिठाई दिखाई देती है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ कई बदलाव आएंगे । जिसके चलते आपका स्वभाव बड़ा चिड़चिड़ा हो जाएगा। आप इस सपने के बाद अपने स्वभाव को नियनत्रित करने की कौशिश करें। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसा उजाड़ होगा जिससे आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा घाटा लगेगा। तो आपको इस सपने के बाद सावधान और सतर्क होने की जरूरत है।
सपने में ढेर सारी मिठाई देखना sapne mein vibhin prakar ki mithai dekhna
सपने में आपको तरह-तरह की ढेर सारी मिठाई नजर आती है तो ये सपना अत्यधित्क फिजूलखर्ची और अर्थव्यस्व्था को दर्शाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप बहुत ज्यादा फुजूल खर्च करने है जिसके कारण आपके अर्थव्यसथा गरबड़ाने वाली है ।
अगर आप बहुत सारी मिठाई एक साथ खरीदकर आते है तो ये सपना आपके लिए खुश खबरी का संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आप बहुत ही ज्यादा धार्मिक होने वाले है जिसके कारण आपको कई प्रकार के फायदे होने वाले है , इससे आपके व्यवहार से कटुता का भाव बिलकुल ही खत्म हो जाएगा और आप एक आध्यात्मिक मार्ग पर चलना शुरू कर दोगे ।
सपने में सोते हुए मिठाई खाना Eating sweets while sleeping in dreams
दोस्तो जब भी हम अपने घर मरीन सो कर पानी पीते है या सोये-सोये खाना खाते है तो हमारे गार्जन हमको टॉक देते है , की ऐसा मत करो हम पूछते की क्यू तो उनसा जवाब होता है । की ये अशुभ सगुण माना जाता है। लेकिन जब सपने में आप देखते है की आप एक बेड पर सो रहे होते है और सोये-सोये मिठाई खा रहे होते है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेतन नहीं देता है ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है , जिसके दौरान ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके सारे राज खूलने वाले है। जिन राज को आपने वर्षों से छुपा रखा था ।
इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में वैसे काम होने वाले है जो की आपको पसंद नहीं है और आपके इच्छा के वीरुध काम होने वाले है । आपको जो काम पसंद नहीं है वो काम होंगे और इकस्के कारन आपका बना-बनाया करियर बिगड़ सकता सकता है ।
सपने में सफ़ेद मिठाई देखना Seeing white sweets in dream meaning
आपको सपने में बाजार में सज्जी हुई सफ़ेद मिठाई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट माना जाता है। ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आपके सारे बिगड़े काम बनने वाले है। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन में आगे बढ्ने वाले है। अगर आप सपने में खुद को सफ़ेद मीठे खाते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की कुछ ही दिनों में आप सरकारी सिकंजे से बाहर निकलने वाले है।
सपने में candy देखना sweet in dream in Islam
दोस्तो इस्लाम के अनुसार अगर कोई मुस्लिम अपने ख्वाब में अपने आपको candy खाते हुए देख लेता है तो ये सपना उसके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है , अगर कोई पुरुष सपने में खुद को केंडी खाते देख लेता है तो इसका मतलब है की जल्द ही उसके जल्द ही उसके घर से कोई शुभ संदेश आने वाला है । अगर यही सपना किसी महिला को आता है जिसका सोहर परदेश गया हुआ होता है । तब ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको सोहर सुख की प्रापती होने वाली है यानि आपका प्रदेश गया हुआ पती जल्द ही आपके बाहों में होगा। यानि ये सपना बिछ्डों को मिलाने का संकेत भी करता है ।
मुंह के मिठाई के टूकड़े चिपके हुए दिखाई देना Appearing sticking to pieces of the mouth.
सपने में आप देखते है की आप को मिठाई खाने से माना किया गया है फिर भी आप मिठाई खा लेते है और आप मिठाई खाने के बाद अपना मुह अच्छी तरह से पोंछ लेते है। फिर भी आपके मुंह पर मिठाई के टूकड़े चिपके हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए सावधानी बरतने का संकेत देता है। की आपको हर किसी को दोस्त को अच्छी तरह से परखने की जरूरत है, नहीं तो आपको कोई मित्र आपको धोका दे सकता है , जिसके कारण आपका आर्थिक और मानशिक नुकषाण हो सकता है ।
सपने में बर्फी देखना Sapne mein barfi dekhna
दोस्तों शादी विवाह में सबसे ज्यादा खपत बर्फी की होती है। क्योकि बर्फी को इतनी ज्यादा मीठी नई बनाया जाता है की वह मुंह में फिरने लग जाये। बर्फी को धीमी आंच के साथ सेका जाता है। आप सपने में किसी आयोजन में जाते है। वहाँ पर आपको बर्फी देखने को मिलती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता हा की आने वाले दिनों में आप खूब प्रगती करने वाले है। इसके साथ ही ये सपना रुके हुए काम बनने का स्नाकेट भी देता है। अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित है तो इस सपने के बाद आपकी वो बीमारी ठीक हो जाएगी। तो दोस्तों बर्फी से संबन्धित हर सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है।
सपने में लोलीपोप देखना Dreaming of lollipops
आपको लोलीपोप एक प्रकार की टॉफी है जिसके एक लंबी डंडी होती है और उसके ऊपर मीठी टॉफी की गोली को पिरोया जाता है, जिसे चूस कर खाया जाता है ,ये लोलीपोप वेस्टर्न देशो में ज्यादा प्रचलित है लेकिन आज हमारे भारत में भी ये काफी प्रचलैन में है । लोलीपोप को ज़्यादातर लड़कियां खाना पसंद करती है ।
सपने में आपको कोई लोलीपोप देता है अरु आप सपने में लोलीपोप खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना ईस बात का संकेत माना जाता है की आने वाले समय में आपके नीचे काम करने वाले आपके साथ धोका कर सकते है ,या वो आपको संतुष्टि लायक परिणाम नहीं देंगे ।
अगर सपने में कोई महिला खुद को लोलीपोप चूसते हुए देखती है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में वह पुरुष के प्यार से वंचित रहने वाली है , अगर कोई विवाहिता इस सपने को देखती है तो इसका मतलब है की उसे आने वाले समय में पती का सुख नहीं मिलेगा ।
सपने में मिठाइ बनाना क्या मतलब है Sapne me mithai banana kya matlab
दोस्तों आप सपने में खुद को मिठाई बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप एक नई शुरुरात करने जा रहे है जो आपकी सफलता के लिये महत्वपूर्ण होने वली है। अगर आप सपने में खुद को एक हलवाई के रूप में देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप व्यापार में खूब तरक्की करने वाले है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल सकता है ।
सपने में मिठाई पर चींटी लगी देखना Sapne mein sweet par chiti dekhna
दोस्तों चींटियों को मिठाई का बड़ा सोक होता है। जहां कहीं भी मिठाई जमीन पर बिखरी मिलती है या मिठाई का जब भी छोटा टुकड़ा जमीन पर गिर जाता है तो उसके चरों तरह बहुत सारी चींटियाँ लग जाती है। बात करते है सपने की , आप के हाथ से मिठाई का कोई टुकड़ा जमीन पर गिर जाता है । तो इससे पूरे टुकड़े पर बहुत सारी चींटी लग जाती है। तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके कारी में बाधा आने वाली है जिसके चलते आपको असफलता का स्वाद चखना पड़ सकता है।
अगर आप अपने घर में मिठाई बनते है या मिठाई का डिब्बा लाते है तभी उस मिठाई में बहुत सारी चींटियाँ लग जाती है तो ये सपना आपके लिए सतर्क होने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके ही लोग आपकी सराफ़त का गलत फाइदा उठाने वाले है। आप जिन लोगो को जितना ज्यादा मान-सम्मान दोगे, वो लोग उतने ही ज्यादा आपका फाइदा उठाएगे।
सपने में मिठाई चुनना Choosing sweets in a dream
सपने में आप देखते है की आपके सामने बहुत सारी मिठाई पड़ी है और आप इन सभी मिठाइयों में से अपने पसंद की मिठाई चुनते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको नुकसान होने वाला है लेकिन साथ में खुश खबरी ये होती की आपको कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा । अगर आपने कोई बिजनेस या कोई काम शुरू कर रखा है तो इस सपने के बाद वो आपका काम भी रुक सकता है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर अपने इन्वेस्ट को कुछ समय के लिए रोक देना चाहिये ।
दोस्तों आज हमने सपने में मिठाई देखना सपने के बारे में जाना हमने देखा की सपने में मिठाई देखना केवल शुभ संकेत मात्र ही नहीं देता बल्कि अशुभ संकेत भी देता है , आपको अपने सपने का कोनसा भाग इस आर्टिक्ल में मिला आप हमें कमेंट करके बताएं , अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को आपने दोस्तों में शेर करने ताकि वो भी अपने सपने का सही -सही अर्थ पता कर सकें । अगर आपको इस सपने में मिठाई देखने से संबन्धित सपना आता है तो आप हमे अपना सपना कमेंट बॉक्स में लिखें ।
धन्यवाद दोस्तों ।
View Comments (5)
आज मैंने सपने में दूसरे के घर अपने कुछ दोस्तो के साथ जाकर मिठाई खाया, और चोकलेटि मिठाई खाते देखा भी और खाया भी, इसका मतलब क्या होना चाहिए।
Meri mummy ne dekha ki sapne Mai ek padosan mithai baat rahi hai or mummy usse puch rahi hai ki kya good news hai toh vo kehti hai ki mai pregnant hu or delivery k liye gaaon chali jaaugi isiliye pehle hi mithai baat rahi hu
ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको अपने काम को करने के लिए कुछ एडवांस मिल सकता है। अगर आपने किसी लोन के लिए अपलाई कर रखा है तो वो लोन जल्द ही पास हो जाएगा।
This post has been immeasurably helpful for me, much appreciated.