सब्जी का नाम लेते है हमारे दिमाग मैं आलू नाम तो आ ही जाता है । आलू को सब्जियों का राजा भी कहा जा सकता है । क्योकि चाट पूर्ण रूप से आलू पर ही निर्भर करता है । आलू के बिना सब्जी अधूरी मानी जाती है । आलू एक सस्ती और हर मौसम में मिलने वाली सब्जी है । जिसे एक आम नागरिक आसानी से खरीद कर बहुत प्रकार की डिश बना सकता है । जब भाई हमारे घर में कोई आयोजन होता है तो सब्जी के रूप में आलू की सब्जी को प्रतिमिकता दी जाती है । क्योकि आलू सबकी फेवरेट सब्जी में आती है । ऐसा माना जाता है की आलू का उदगम दक्षिण अमेरिका और पेरु देश में हुआ था । इसके बाद भारत और चीन आलू की खेती करने लगे । आज वर्तमान में कई प्रकार की आलू की किस्म देखने को मिल जाती है । आलू उत्पादान में भारत की तीसरे स्थान पढ़ाई । ऐसा माना जाता है की पेरू देक्ष के लोग लगभग 700 साल पहले ही आलू की खेती किया करते थे । सपने में आलू देखना।
वर्तमान में आलू से कई प्रकार के पकवान बनाए जाते है ज्सिए वाडापाव,आलू समोसा, आलू भरी कचोड़ी, आलू टिकिया, आलू चिप्स, आलू पापड़, आलू भुजिया, आलू चोखा, पानी पूरी। आलू एक ऐसी सब्जी है जिसे हर प्रकार का इंसान खा सकता है ये हर किसी को आसानी से पच जाती है ।
सपने में आलू देखना इन हिन्दी Sapne me alu dekhna in hindi
स्व्पन विज्ञान के अनुसार आलू दिखना संयोग मात्र नहीं है ।सपने में आलू देखना शुभ और अशुभ अर्थ देता है दोस्तों हमारे स्व्पन शास्त्रों में आलू से संबन्धित यानी कंध मूल से संबन्धित व्याख्या देखने को मिल जाती है । आलू से संबन्धित सपना हर इंसान को देखने को मिल जाता है । लेकिन हर इंसान को आलू से संबन्धित अलग-अलग सपने देखने को मिलते है जैस सपने में आलू देखना, सपने में बड़ा आलू देखना, सपने मे आलू खाना, सपने में कच्चा आलू खाना, सपने में आलू का ढेर देखना, सपने में आलू की सब्जी देखना और खाना, सपने में आलू के पराठे खाना, सपन में काले सफ़ेद और पीले आलू देखना, सपने में आलू बेचना खरीदना, सपन में आलू की चोरी करना, सपने में आलू की खेती करना, सपने में आलू का खेत देखना, सपने में आलू काटना, सपने मे आलू छीलना,सपने में बहुत सारे आलू देखना आदि । इस प्रकार हमे आलू से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है । तो आज हम इस आर्टिकल में आलू से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।
सपने में आलू देखना शुभ और अशुभ संकेत Sapne me aalu dekhna kya sanket deta hai ?
जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलू होते है एक स्थिति में वह शुभ होता है तो दूसरी स्थिति में अशुभ जब सिक्के को हवा में उछला जाता है तो दो पक्ष का भविष्य तय करता है। वही सिक्का एक पक्ष के लिए शुभ होता है तो दूसरे पक्ष के लिए अशुभ होता है । शुभ और अशुभ सिक्के की स्थिति पर निर्भर करता है की सिक्का किस स्थिति में है । इसी प्रकार हर बुरा सपना भी हमारे लिए अच्छा होता है क्योकि सपने के संकेत से हमे आने वाली मूषिबतों का अंदेशा हो जाता है जिससे हमे संभालने का मौका मिल जाता है । जिस प्रकार हर रात के बाद दिन आता है यानी हर बुरे दिन के बाद अच्छे दिन आते है हमेसा बुरे दिन नहीं रहते है और ना ही हमेशा अच्छे दिन रहते है । अगर साधारण रूप में आपको आलू दिखाई देता है तो आपके लिए शुभ संकेत देता है और इसके विपरीत स्थिति में आलू अशुभ संकेत देता है । तो चलिये दोस्तों हम सभी सपन को को एक –एक करके जानते है की कोनसा सपना शुभ अर्थ देता है और कोनसा सपना अशुभ अर्थ देता है ।
सपने में आलू देखना Sapne me aalu dekhna
आपको साधारण रूप में आलू
सपने में बहुत सारे आलू देखना Sapne me aalu dekhna
दोस्तों आप सपने में एक साथ बहुत आरे आलू देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इस सपने का अर्थ है की आप आने वाले दिनों में अनुशासन विकसित कर रहे है । अभी कुछ ही समय में आपके पासा ऐसा मौका आयेगा जिससे आपको आगे बढ्ने का मौका मिलेगा और आप निश्चित तौर पर आगे बढ़ेंगे । आपको बस इस बात का ध्यान रखना है की आपके हाथ से मौका निकाल ना जाये । आपको मौके का भरपूर फाइदा उठाना है । अगर आप सफलता के अवसर से चूक गए तो आपको विफल होने से कोई भी नहीं बचा पाएगा । ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आपको समय रहते मौके का फायदा उठना है ।
इसके साथ ही ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने सामाजिक दायरे को मजबूत करने की जरूरत पड़ेगी । अगर आप सामाजिक दायरे को ठीक कर लेंगे तो आने वाले स्माय में आपका अच्छा चरित्र होगा और आपका भविष्य आपके हाथ में होगा ।
इस प्रकार यदि आप लोगो की नजर मैं अपना चरित्र अच्छा बना लेते है तो इसके बाद लोगो आपको बहुत ज्यादा पसंद करने लग जाएँगे , लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजों का बलिदान देना होगा । जिसके चलते आपके अंदर जिनती भी घमंड रूपी बुराई है उनको खतम करना होगा। आप अपने अंदर की बुराई को खतम कर लेते है और अंधविस्वास और पाखंड जैसी बुराई को दूर कर लेते है तो आपको हर इंसान पसंद करने लग जाएगा जिससे हर इंसान को आपके अंदर अछाई और एक उम्मीद नजर आएगी । तो दोस्तों सपने में बहुत सारे आलू देखना अपने अंदर सकारात्मक बदलाव अनुशासन विकसित करने और बुराइयों को खतम करने का संकेत देता है। इस सपने के बाद आपने ये काम कर लिए तो आपकी जिंदगी बहुत अच्छी हो जाएगी ।
सपने में आलू खाना Spne me kachche alu khana
आप सपने में आलू खाते हुए देखते है तो ये सपना कई प्रकार के अर्थों को व्यक्त करता है अगर सपने आप आलू को खा रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके कार्य के अंदर कई प्रकार की सफलता मिलने वाली है । आपको कुछ ही दिनों में एक बड़ी सफलता मिल सकती है अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में नौकरी कर रहे होते है और दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका वैतान बढ्ने वाला है । अगर आप सतर्क नहीं रहे हो आपकी मेहनत का फाइदा और कोई उठा लेगा । इसके अलावा आप सपने में खुद को आलू के छिलके खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी जीवन में धन से संबन्धित समस्याएँ दूर हो जाएगी ।
सपने कच्चा आलू खाना Sapne me kachche aalu khana
आप सपने मे खुद को कच्चे आलू को खाते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपका वर्तमान काम अच्छा नहीं चल रहा है । इस वजह से आपको आय के नए स्त्रोत की तलास करनी होगी । आने वाले दिनों में आपके पास आय का न्या स्त्रोत आयेगा जिससे आपको कई गुना ज्यादा लाभ मिलेगा जबकि समय के साथ आपक और भी अधिक धन मिलेगा । मतलब यही है। इस प्रकार ये सपना भी एक अच्छा संकेत देता है ।
सपने में जला हुआ आलू देखना Sapne me jala hua aalu dekhna
आपको सपने में जला हुआ आलू दिखाई देता है या आप सपने में देखते है की आप आलू पका रहे होते है और आपके ध्यान ना देने के कारण आलू जल जाते है तो ये सपना आपके पछतावे को दर्शाता है । की आपको अपने अवशरों का लाभ्न नहीं उठाने का पछतावा हो रहा है । हर एक इंसान के जीवन में कुछ अवशर ऐसे होते है जो की उसे बहुत अधिक लाभ दे सकते है। लेकिन कई बार हमसे चूक हो जाती है जिससे हम उसका अवसर नहीं उठा पाते है बाद में हमे इसका बहुत ज्यादा अफसोस होता है । कई बार हमारे पास बहुत ज्यादा संभावना होती है उन संभावना में एक अवशर होता है और अन्य संभावनाएं होती है । तो हम इन संभावनाओं के चक्कर में अवशर को खो देते है और हमे पता तक नहीं चलता है । ये गलती हम ज़्यादातर जानबूझकर कर देते है । लेकिन बाद में हमको इसका बहुत ज्यादा पछतावा होता है ।
तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको पुरानी गलतियों को फिर से ना दोहराने की वजय उनही गल्तियो से सीख लेकर उनसे सीखना चाहिए । ना की उनही गलतियों को लेकर अफसोस करते रहे । गलतियों पर पछतावे पर अपना समय वेस्ट ना करते हुए कुछ नया करने की कौशिश करते ताकी भविष्य में आपके लिए कुछ अच्छा हो सके ।
इस सपने के बाद आपको चाहिए की आप किसी भी अवसर को हाथ से ना निकालने दें । आपको कैसा और कितना भी छोटा अवशर क्यों ना मिले आपको उसी अवहर को बड़ी ऑपर्चुनिटी मानकर उसका भरपूर फाइदा उठाने की कौशिश करे । अगर आप बार-बार अवहर से चूक जाते है तो आपको अपनी किस्मत को दोष देने का कोई हक नहीं है । क्योकि आप्क अवहसरों के प्रती लापता हो । आपको सतर्क रहना पड़ेगा तभी जाकर आप एक साथ बहुत सारा लाभ कमा पायोगे ।
सपने में आलू चिप्स खाना Sapne me aalu chips khana
Dreaming of potato chips आप किसी नए काम की शुरुयता करने जा रहे है । आप कोई नया धंधा खोलने जा रहे होते है या आप किसी यात्रा पर जाने की तयारी कर रहे है आपके मन मैं सफलता और असाफ़तला को लेकर चिंता के भाव उठ रहे है। उस दौरान अपने में आप खुद को आलू चिप्स खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप चाहे किसी भी प्रकार का कार्य शुरू करें । या आप किसी भी नए बीजनेस idea को लागू करे । आपके सभी प्लान सफल होंगे । यानी आप हर कार्य के लिए पूर्ण रूप से तैयार है ।
सपने में आलू बेचना Sapne mein Aloo Bechna
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार अगर हम सपने में खुद को आलू बेचते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बहुत सारी मूषिबतों में फँसने वाले है । इस सपने के बाद आप जिस किसी क्षेत्र में हाथ डालोगे आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा । इसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है । तो मित्रों इस सपने के बाद आपको आर्थिक से जुड़े हुए कामों को बड़े सावधानीपूर्वक करने होंगे । और आप खुद को मूषिबतों के सामने सकारात्मक रखने की कौशिश करें ।
सपने में आलू की कटाई या खुदाई देखना Sapne me aalu ki katai ya khudai dekhna
दोस्तों आपने वास्तविक ज़िंदगी में आलू की कटाई देखी होगी । या आपने सपने में आलू की फसल खोदकर आलू निकलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप नया रास्ता खोजने वाले है या यूं कह सकते है की आने वाले दिनों में आप नया रास्ता शुरू करें वाले है और आपने जो लक्षय निर्धारित कर रखा था आप उस लक्षय की तरफ तेजी से बढ्ने वाल है । आप जिस कार्य को पूरी होने की उम्मीद वर्षों में कर रहे थे वो काम अब कुछ दिनों में ही पूर्ण हो जाएगा ।
आप आलू की कटाई करते समय लोगो की सहायता ले रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता हा की आप अपने जीवन में सफलता प्रापती के रास्ते अप है और आप निशस्य ही सफल्ट होने जा रहे है । लेकिन दूसरी बात ये है की आपकी सफलता में एक साथ कई समस्या देखी जा सकती है । इस सपने के बाद आपको किसी भी चीज को चुनने से पहले दस बार सोचना होगा है क्या में जिस चीज को चुन रहा है वो सही है या गलत है ,में इस चीज या रास्ते को क्यों चुन रहा हूँ । मेरे पास कोई सॉलिड कारण होना चाहिए। आप चुनने से पहले अपनी बुद्धि और विवेक को काम में लेना है । अगर ऐसा करते है तो आपको सफल होने से कोई नहीं बचा पाएगा मूषिबत आपका कुछ नहीं बिगाड पाएगी ।
सपने में बहुत सारे आलू खरीदना Sapne mein bahut sare alu khardna
यदि आप सपने में बहुत सारे आलू खरीदते है तो यह एक अच्छा संकेत है इसका अर्थ है की आपको ठोस लाभ मिल सकता है । आपके लिए ये सपना एक भहतरीन अवसर को बताता है । इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आपको अप्रत्यासित लाभ जैसे लौटरी , जमीन जायदाद, विरासत, पुरुषकर, या उपलब्धि सामील है । कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कुछ ऐसा मिलने वाला है जिसकी आपको बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी । इस सपने के बाद आपकी रातो-रात किस्मत चमक जाएगी ।
सपने में आलू चोरी होना Sapne me aalu chori hona
एक विजिटर का सपना– नमकार गुप्ता जी सर मेंने आपका ब्लॉग कई बार विजिट किया है । मैंने पिछले दिनों में चार सपने आए थे आइने से तीन सपनों का अर्थ एकदम स्टिक बैठा था । जैसा आपने लिख रखा था वैसा ही मेरे साथ हुआ । मेरा नाम भी राजीव है में गुजरात के बदोदरा से बिलोंग करता हूँ । में पैसे से एक इंजीनियर हूँ । मैं इन बातों को पहले नहीं मानता था लेकिन मेरे सपने सच होने के बाद मुझको विसवास होने लगा है । कल में अपनी ऑफिस से रात को देर से लौटा । देरी होने के कारण हमने बाहर ही खाना खा लिया था । में कमरे पर आया और आकार मोबाइल चला रहा था । मेरे को पता तक नहीं चला की कब मेरे को नींद आ गई । तभी नींद में मेरे को सपना आता है सपने में अपने आपको में चोर के रूप में देखता हूँ । में देखता है की में सब्जी मंडी गया और मेने अपनी हाथ किस सफाई से बहुत सारे आलू चुरा लिए । तो सर इसका क्या अर्थ है । मेंरे को अपने आप पर हंसी आ रही है की मैंने सपने में आलू की चोरी की । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताएं ।
Ans- अविनास जी सबसे पहले तो आपका हम आपका स्वागत करते है। की आपने हमारे ब्लॉग को पढ़ा । आजकल बहुत कम लोग है जो सपनों पर भरोषा करते है । क्योकि लोग लगातार धार्मिक चीज से दूर होते जा रहे है । अगर आप वास्तविकता में पढे लिए है तो आपको धार्मिक ज्ञान होगा है । मुझे अफसोस के साग कहना पड़ता है की अगर आप धर्मिग ज्ञान से वंचित रह जाते है आप पढे-लिखे मूर्ख कहलाओगे । क्योकि आजकल ज़्यादातर बस पैसे कैसे कमाए जाये सही सिखाया जाता है । इसके अलावा और कुछ नहीं बच्चका है पढ़ाई में । अगर आप कितने भी पढे लिए हो अगर आप धर्मी ज्ञान को भी पढ़ लेते है तो आप वास्तविक इंसान होने के लाएक होंगे। फिर ऐसा कोई नही होगा जो आपको अपने मार्ग से विचलित कर दें । फिर आप एक वस्तिक इंसान बन जाओगे । वरना आप एक नोट छापने वाली मसीन बनकर रह जाओगे ।
बात कर रहे थे सपने की और कहाँ पर पहुँच गए । अविनास जी कई बार मन के भाव निकाल ही जाते है । इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिन में आपके ऊपर गंभीर समस्याओं साया पड़ने वाला है । आपको आने वाली समस्या का पहले ही एहसास हो जाएगा । तो इस सपने के तुरंत बाद अपने ऊपर ध्यान देना शुरू कर दें ।
सपने में आलू उगाते हुए देखना Sapne me aalu ugate dekhna
सपने में आप खुद को आलू उगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान स्थिति में सही स्थिति पर है और आप सही रास्ते पर जा रहे है । या आप पहले से जिस रास्ते पर चल रहे है तो आपको बिलकुल भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है क्योकि आप जिस रास्ते पर चल रहे है तो एकदम सही है । आपको वो रास्ता छोड़ना नहीं है क्योकि वही रास्ता है जिस पर चलकर आप आने वाले दिनों में एक सफल इंसान बनेंगे । इस सपने के बाद आपको अपने करियर को लेकर किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है आप लगातार वही काम करते रहो जो काम आप कई दिनों से कर रहे थे । सफलता का मूल मंत्र केवल मेहना ही नहीं बल्कि मन लगाकर की गई मेहनत है । अगर मन लगाकर मेहनत की जाए तो निश्चित ही तौर पर आप सफल होंगे ।
1 यदि सपने में आप अपने घर में क्यारी बनकर अपने लिए आलू उगा रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको घरेलू कार्यों में काफी फाइदा होने वाला है। आपकी फ्युचर लाइन सही है । कहने का अर्थ है की आप सही लाइन पर जा रहे है ।
2 इसके अलावा आप सपने में देखते है की आप किसी और के खेत में आलू उगा रहे होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपने फायदे के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी फाइदा पहुंचायेंगे। जिस जिस किसी जगह पर अपना काम करने के लिए जाएँगे अन्य दो लोगों का काम भी करके आएंगे ।
सपने में काले आलू देखना Black potato dream meaning
आप सपने में अगर काले रंग के आलू देखते है तो इसका मतलब है की आपको आने वाले दिनों में स्वास्थ्य से संबन्धित समस्या आ सकती है । अगर आपको पहले से कोई स्वस्थय से संबन्धित समस्या चल रही है । उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी स्वास्थ्य से संबन्धित समस्या विकराल रूप धरण कर सकती है। जिसके बाद आपको उस समस्या से निपटने में बहुत ज्यादा समय लगेगा । तो इस प्रकार ये सपना आपको स्वास्थय के प्रती सचेत करने का काम करता है ।
सपने में लाल आलू देखना Sapne me lal aalu dekhna
दोस्तों क्या आपने लाल टमाटर देखें है हमारे भारत मे तो ज़्यादातर भूरे आलू ही देखने को मिलते है । जबकि कई लोग लाल आलू की खेती करते है । विदेशॉ में ज़्यादातर लाल आलू खाये जाते है । अगर आप सपने में लाल आलू देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपना मन व्यापार में बना रहे है । आप व्यापार या बिजनेस के क्षेत्र में कुछ नया करने वाले है । तो इस सपने के तुरत बाद ही अपने बिजनेस की प्लानिंग शुरू कर दें । क्योकि आप अभी किसी भी प्रकार की नौकरी कर रहे है उससे आपकी पार नहीं पड़ने वाली है । क्योकि आगे चलकर आपको व्यापार या बिजनेस अवशय ही करना पड़ेगा तो आप आज से ही उसकी तैयारी में लग जाये जिससे आगे चलकर आपके दिमाग पर कोई भरी दबाव ना पड़ सके ।
सपने में सफ़ेद आलू देखना Sapne me safed alu dekhna
दोस्तो वास्तविकता में हमे सफ़ेद आलू नहीं देखने को मिलते है क्योकि सफ़ेद आलू होते ही नहीं है । हा एक आलू की किस्म ऐसी होती है जो लगभग सफ़ेद जैसी होती है लेकिन इसके अंदर भी पीला रंग मौजूद होता है । दोस्तों बात करे सपने के तो सपने में तो कुछ भी दिखाई दे सकता है और सपनों पर हमारा नियंत्रण भी नहीं है । सफ़ेद आलू दिखना शांती का प्रतीक माना जाता है । इस सपने का अर्थ है की आपको आर्थिक और भावनात्मक स्थिरता की तलास है । इसका अर्थ अहि की आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं चल र्ही है । आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहते है । इसके लिए आप प्रयाश करें । अगर वर्तमान स्थिति में आपका बीजने अच्छा नहीं चल रहा है तो आप उसी दिखा में काम करें जिस दिशा में आपको बेहतर परिणाम देखने को मिले ।
इसके साथ ही आपकी भावनात्मक स्थिरता भी जरूरी है है कई बार ऐसी चीजें होती है जो की हमारे दिमाग के अंदर उथल-पुथल मचा देती है । तो दोस्तों आपका मन भी अस्थिर हो रहा है आपके मन में भी किसी प्रकार की उथल-पुथल चल रही होती है तो आप उन चीजों से खुद को दूर रखेँ जो आपके मन को विचलित कर रही है । तो आपको इस प्रकार की चीजों से खुद को दूर रखना है और अपने काम पर फॉक्स करना है । इसके लिए आप योग के माध्यम से अपने मन को शांत और स्थिर कर सकते है ।
सपने में आलू काटना Sapne mein aalu Katna
आप सपने में खुद को एक चाकू से आलू काटते हुए देखते है । वैसे देखने में कोई बड़ा डरावना सपना नहीं ये साधारण सपना है लेकिन इस सपने का अर्थ साधारण नहीं है । ये सपना आपके लिए भविष्य में होने वाली हनी से सावधान करने की कौशिश करता है । ये सपना बताता है की इस सपने के बाद आपको व्यापार में कुछ दिनों तक पैसे नहीं लगाने चाहिए । अगर आप पैसे इन्वेस्ट कर रहे है तो आपको बहुत बड़ा नुसकान उठाना पड़ सकता है । तो इस सपने के बाद आपको सतर्क हो जाना चाहिए । कोई भी काम अनुमान के आधार पर नहीं करना चाहिए।
सपने में आलू उबालना Dream about potato boiling
सपने में आप देखते है की आप एक बर्तन में पानी डालकर आलू को उबाल रहे होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है । आप आने वाले कुछ ही दिनों में आत्मनिर्भर होने वाले है आप मनचाहे रास्ते पर चलने के लिए तैयार हो जाएँगे । आप कुछ ही समय में बड़े से बड़े फैसले लेने के लिए तैयार हो जाओगे। आप जिस मंजिल पर आगे बढ़ना चाहते है उस पर आप आसानी से चढ़ सकते है । इस प्रकार आप आने वाले दिनों में अपना रास्ता खुद को बनाना होगा ।
दोस्तों अपने इरादे सीमित ना रखे और हमेशा अपने ऊपर विशवास रखे और लगातार न्ये-न्ये challenge लेते रहे । आप इस बाद को याद रखिए की कर्म प्रधान होता है । कर्म के बिना आपको कुछ नहीं मिलेगा । और आप बहुत कुछ चाहते है तो आपको मन से कर्म करने पड़ेंगे तभी जाकर आपको उसका सम्पूर्ण फल मिल पाएगा ।
सपने में पका हुआ आलू देखना sapne me pakka hua aalu dekhna
सपने में आप देखते है की आपके घर के आँगन में पके हुए आलू या उबले हुए आलू से भारी हुई परात पड़ी है । तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप कुछ ही दिनों में खातों के खिलाड़ी बनने वाले है । यानी आप हर प्रकार के खातों से आराम से निपट लेंगे । बड़े से बड़ा खतरा भी आपके लिए कुछ नहीं होगा । आप अपने खारों को दूर करने के साथ-साथ दूसरे लोगों के खतरॉ को भी दूर करने में सक्षम होंगे ।
आप कड़ी से कड़ी चुनोती को भी आराम से स्वीकार कर लोगे इस प्रकार आने वाले दिनों में आपकी जीवन पूर्ण रूप से बदल जाएगा । तो दोस्तों ये सपना आपके अंदर सकारात्मक बदलाव को दर्शता है।
इन सपनों को भी जाने ….
- सपने में रंग करते देखना
- बिजली देखना
- सपने में सूरज देखना
- सपने में हनुमान जी देखना
- यमराज देखना
- बैंगन देखना
- सपने में उलटी करते देखना
- टमाटर देखना
- सपने में आम देखना
- अमरूद देखना
- भेंस देखना
सपने में गंदे आलू देखना Sapne me gande alu dekhna
बाजार में जो साफ-सुथरे आलू देखने को मिलते है वो वैसे ही साफ-सुथरे नहीं होते । जब उन्हे खेत की मिट्टी से निकाला जाता है तो उस समय वो मिट्टी से गंदे होते है । लेकिन बाद में उन्हे पानी से धोकर साफ किया जाता है । आप सपने में मिट्टी लगे हुये या गंदे आलू देखते है तो इसका अर्थ है की आप दूसरे इंसान से किसी बात को लेकर असहमत हो सकते है । यदि आप खुद को आलू की मिट्टी साफ करते हुए देखते है तो इसका अर्थ अहि की आप भले ही दूसरॉ की बातों से भले ही सहमत ना हो लेकिन आप लड़ाई झगड़े से बचना चाहते है इसलिए आप बहस से बचना चाहते है ।
दोस्तों हमारी आपस में लड़ाई क्यों हो जाती है हम दो इंसान को देखते है एक इंसान हमे बिलकुल भी पसंद नहीं आता है और दूसरा इंसान झट से पसंद आ जाता है । वही हम इन्सानो की लड़ाई और नापनदी की वजह है । हमे कोई इंसान बुरा क्यों लगता है । ये उसका दौष नहीं है ये हमारे मन का दोष है । क्योकि हम चाहते है की वो इंसान मेरे तरह सोचे मेरे तरह बाते करने । वो हर काम मेरी तरह करे । दोस्तों वो इंसान अलग है तो उसकी आदत भी अलग होगी , उस इंसान में ऐसी आदत है जो उसे बहुत पसंद है लेकिन वही आदत आपको पसंद नहीं है । इसलिए वह इंसान आपको बहुत ही बुरा लगेगा । आपकी विचारधारा और उसकी विचारधारा मेल नहीं खाती है इलकिए वो आप उसको पसंद नहीं करते है । जबकि अगर कोई इंसान मेरे जैसी विचारधारा को होगा वो मेरा दोस्त बज जाएगा । वो विचारधारा सही हो या गलत ये फर्क नहीं पड़ता है ।
सपने मे एक विशाल आलू देखना Sapne me ek bada aalu dekhna
दोस्तों सपने में आपको एक विशाल आलू दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनो संकेत देता है । अशुभ संकेत तो ये है की आने वाले इदनों में आपके जीवन में आपको बहुत सारी चुनोतीयों का सामना एक साथ करना पड़ेगा । लेकिन शुभ संकेत ये है की ये चुनोतियाँ आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी । आपको इन चुनोतीयों से किसी प्रकार की कोई हानी नहीं होगी । आपके अंदर जितनी भी शक्तियों है वो सभी शक्तियाँ एक साथ उजागर हो जाएगी । आपको इस सपने से खुस हो जाना चाहिए क्योकि आने वाले दिनों में आपके जीवन में कुछ समसयाये आएगी लेकिन वो समस्याएँ आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी । आप समस्या से घबराकर अपने कदम पीछे नहीं मोड़ोगे । आप उन समस्याओं से निपटने के लिए कुछ ना कुछ रास्ता अवशय ही निकाल लोगे ।
इस सपने एक बाद आपके सामने कोई भी समस्या आए तो आपको उचित कदम उठाना है और साहट में आपको मूषिबत से घबराने की जगह उन समस्या को समझकर जड़ से मिटाने की कौशिश करनी चाहिए ।
सपने में आलू छीलना Sapne me aalu cheelna
आप सपने में खुद को या किसी दूसरे इंसान को आलू छीलते हुए देखते है तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना अशुभ संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार भविष्य में आपको बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है । इस प्रकार आपकी दिक्कतें बढ़ती जाएगी और आने वाले समय में ये आपके जीवन और आपके काम धंधे को भी बुरी तरह प्रभावित कर देगी । जिससे आप किसी कार्य को सही समय पर नहीं कर पाओगे और इसके चलते आपको बहुत से काम बीच में ही छोडने पड़ सकते है । जिसके कारण आपको अपने काम का आधा पैसा भी नहीं मिलेगा और आप देखते ही देखते कर्ज में डूब सकते है ।
गर्भवती महिला द्वारा सपने मे आलू देखना Sapne me pregnant mahila dwara aalu dekhna
अगर आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आपको आलू दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आप एक स्वस्थ और हस्ट-पुष्ट लड़की को जन्म देने वाली है । दोस्तों हम किताबों में अखबारों में टेलीविज़न पर और दीवारों पर बड़े बड़े ज्ञापन देखते है । उसमे लिखा होता है की की बेटे बेटियों में कोई फर्क नहीं करना चाहिए । बड़े-बड़े लोग टीवी में आकार लड़के लकड़ी में भेदभाव ना करने का ज्ञान देते है । लेकिन बता दूँ दोस्तों ये चीज ज़्यादातर ज्ञापन और भाषणों में ही चलती वास्तविक ज़िंदगी में और ही कुछ चलता है । ज्ञापन देने वाले बड़े-बड़े प्रचारक के घर में भ्रूण हत्या देखने को मिल जाती है । जो चीज ज़्यादातर अखबार ज्ञापन और न्यूज में च्ल्ती है । जिस स्थिति को सुधारने की बात तो हर कोई करता है और वो बात अच्छी भी लगती है लेकीन वही स्थिति खुद पर आती है तो सारा ज्ञान धरा का धरा रह जाता है ।
बात करामात-बेटी तो घर की लक्ष्मी होती है
एक हमारे चाचा जी है वो बहुत ज्ञान पेलने वाले इंसान है । आप उसके पास खड़े हो जाओ आप पर ज्ञान की बारिश शुरु कर देंगे । आपको ज्ञान चाहिए या नहीं चाहिए इससे उनका दूर तक से कोई लेना देना नहीं है । वो बस अपने मन की भाड़ास निकाल लेते है । पिछले दिनों में में मेरे भाई को लगातार तीन लड़कियां हुई थी । तब हर बार हमारे चाचा जी की इंट्री हो जाती है और उनका ज्ञान अध्याय शुरू हो जाता है । उनका ज्ञान सुनते-सुनते दोपहर हो जाती है लेकिन उंसके ज्ञान में कोई कमी नहीं आती है वो लगातार बोलते है रहते है । चाहे उनकी बात को कोई सुने या ना सुने उन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता है । वो केवला बनावटी रट्टी-रटाइ बात लगातार बोलते ही रहते है ।
बेटियाँ किसी के भाग का नहीं खाती है , वो तो घर की लक्ष्मी है , एक बेटी पालने वाले को एक परिवार पालने जितना पुण्य मिलता है । भगवान बेटी उनही को देता है जिसमे बेटी पालने का साहस होता है । पारियों को पालने की औकात है किसी की नहीं होती है । बेटियों का तो घर मे चार दिन का बसेरा है । बेटियाँ तो वो चिड़िया है जो चार दिन में उड़ जाएगी । वो किसी की भाग्य का नहीं खाती है वो तो अपना भाग्य साथ में लेकर आती है ।
इस प्रकार की रटी-रटाइ बातों की बोचार कर देते है । अभी पिछले दिनों में उनके बेटे अविनाक को एक लड़की हुई तो वो अपनी पोती की बहुत ज्यादा बड़ाई कर रहे थे । हमारे सामने वही dialog लगातार चिपकाए जा रहे थे । हम उनके डियालोग से बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे । हम मन ही मन में सोचते है सोले को दो घुसे मारू तो सारा ज्ञान एक साथ बाहर आंकर गिर जाएगा । लेकिन क्या करने वो तो हमारे चाचाजी थे । इसलिए दो गुस्से तो दूर की बात हम उन्हे उनके नाम से भी नहीं बुला सकते है । हम खड़े-खड़े अपने गुस्से का जहर पी रहे थे ।
फिर लगभग एक साल बाद चाचा हमारे घर बिलबिलाते हुए आए । बोलने लगे पता नहीं ये कितनी रांड हमारे घर ही आएगी । उनको और कोई घर नहीं दिखाता है । हमने क्या सपने देखे थे सभी चकनाचूर हो गये । पता नहीं इन छोरियों के चकर में मेरे अविनास का क्या होगा । मेरा अविनास इन कलमुँही लकड़ियों की कैसे शादी करेगा, कैसे उनका लालन-पालन करगा, अगर एक लड़का लड़की हो जाती तो एक समपन परिवार बन जाता । अब तो मेरे को तीरसे नंबर पर ही लड़की ही दिखाई देती है । ये सोचकर मेरे को नींद नहीं आती है अगर अगली बार भी लड़की हो गई तो क्या होगा । मेरा घर इन लड़कियों से भर जाएगा। तभी मेरे चाचा के पास उनकी पोती यानि अविनास की लड़की आई और बोली दादा जी मेरे को लड्डू खाना है ।
तभी मेरे चाचाजी को गुस्सा आ जाता है । और वो गुस्से में अपने पोती को फटकारते हुए बोलते है मेरे बना ले लड्डू । में वही पर खड़ा था । पिछले डायलोग को याद करके मे अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहा था । तभी चाचा जी को मेरे पर गुस्सा आ गया और मेरे को खरी खोटी सुनाने लगे। कहने लगे तेरे को तीसरे नंबर पर लड़का हो गया तभी बात आने लगी तेरे को । तभी मैंने भी चाचाजी की खिंचाई करते हुए एक डियालोग चिपका ही दिया । चाचाजी लड़कियां तो घर की लक्ष्मी होती है ना, लड़कियों से किसका मन भरा है । इतने में चाचाजी ने अपनी छड़ी उठाई और गुस्से से हमारे घर के गेट से बाहर निकाल गए ।
तभी कहता हूँ दोस्तों कथनी और करणी में बहुत ज्यादा अंतर है । कई डियालोग बोलने में बहुत अच्छे लगते है लेकिन जब खुद पर बितती है सभी डियालोग भूल जाते है । इसलिए दोस्तों जितना जरूरी है उतना ही बोले जरूरत से ज्यादा ना बोले ।
सपने में आलू का ढेर देखना Sapne me aalu ka dher dekhna
आपको आलू का ढेर खेतों में देखने को मिल सकता है क्योकि जहां पर आलू उगाया जाता है वहाँ पर आलुओं को इकठ्ठा करके उनका धार लगाकर बोरियों में डाला जाता है । ढेर तो सब्जीमंडी में भी देखने को मिल जागा लेकिन आलुओं की बोरियों का ढेर देखने को मिलेगा । बात करें सपने की अगर आपको सपने आलू का ढेर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपका मान-सम्मान काफी ज्यादा बढ्ने वाला है । इसके अलावा आप जितना ऊंचा ढेर देखेंगे आपको उतनी ही बड़ी सफलता मिलेगी जिससे आपको उतनी ही बड़ी प्रतिस्ठा मिलेगी और आपकी गिनती उन इन्सानों में आ जाएगी । जो आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल बन जाएगी । लोग सफलता और इजाजतदारों के रूप में आपकी उपमा देंगे ।
सपने में आलू साफ करना Sapne me aalu ko saf karna
आप सपने में खुद को आलू की छँटाई या फिर आलू को पानी से साफ करने के बारे में सपना देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आप कुछ ऐसा कार्य करने वाले है जिससे आपकी छवि खराब होगी । आप कुछ ऐसा करोगे जैसे बात-बात पर झूठ बोलकर या बेकार तरीके से किसी से बात करकर ,किसी के साथ बदतमीजी करके किसी को धोका देकर आप अपनी छवि को बिगाड़ेंगे । दोस्तों आपको पता होगा की छवि एकमात्र आईसी चीज है जिसके दिमाग मैं बैठ गई उसके लिए वो सबकुछ होता है । वो उस इंसान की सकल सुरत नहीं देखगा बस वो उसी छवि को देखेगा जैसी उसके दिमाग मैं समाई हुई है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए एक सुझाव का काम करता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने अंदर कुछ सकारतामक बदलाव जैसे बात-बात पर कसम ना खाना , किसी को बिना कारण चीट करना और भी बहुत ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे आपकी छवि सुधर सके । वैसे दोस्तों आपको पता है की एक बार जब किसी का चरित्र खराब हो जाता है तो वो पहले जैसा कभी नहीं बन पाता है , तो आपको इस सपने से मौका मिल जाता है जिससे आप अपने चरित्र को खराब होने से बचा सकते है ।
कई लोग अज्ञान के कारण गलत काम करने लग जाते है बाद में जब उन्हे उस चीज के बारे में ज्ञान होता है तो वो खुद पर सरमिंदा होते है और अंदर ही अंदर घुटन महसूस करते है । उस स्थिति में उनके गुनाह भगवान माफ कर देते है । जबकी इसके विपरीत कई लोग ऐसे होते है वो ज्ञानी होने के बावजूद केवल अपने स्वार्थ के लिए गलत काम करते है तो वो उसके लिए और उसके कुल के लिए बहुत ही खतरनाक साबित होता है , आने वाले दिनों में उसका कुल खराब हो जाता है और उन लोगो को भगवान भी माफ नहीं करता जो लोग जान बूझकर बुरे काम करते है ।
कई बार ऐसा ही देखने को मिलता है की एक मूर्ख प्राणी हम से ज्यादा तरक्की कर लेता है तब हमारा दिमाग ये कहता की यार हमने भलाई का कटोरा लेकर क्या उखाड़ लिए । वो वैसे इंसान के पास तरक्की होती है लेकिन उसके पस्स आत्मिक शांती नहीं होती। वो बाहर से आपको खुश दिखाने की कौशिश करेगा ।
सपने में आलू में कीड़े दिखाई देना Sapne me aalu me kide dekhna
सपने में आपको आलू के अंदर कीड़े दिखाई देते है तो ये सपना आपकी बुरी शुरुआत को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आप जिस किसी नए काम की शुरुयात करोगे आपकी वो बुरी सूरात होगी । आप को किसी भी कार्य में शुरुआत में सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिलेंगे । आप लागातार कार्य करते रहेंगे तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। आपने अगर सही ढंग कार्य नहीं किया तो आपको शुरुआती दौनों में बहुत सारी परेशानियों का मुंह देखना पड़ेगा ।
अगर आप मेहनत करके अपने आपको अच्छे से पेस नहीं कर पाते है तो इसका अर्थ है की आपको अपनी प्रतिभा पर भरोषा नहीं है। आपको कीसी भी काम को करने से पहले अपनी प्रतीभा पर भरोषा करना होगा । तभी आप उस कार्य को सही तरीके से सर सकेंगे ।
ये सपना इस बात तो भी बताता है की आने वाले दिनों में आप आपने काम की ज़िम्मेदारी किसी और को सोंप देंगे जिससे आपके हर बिगड़े हुए मिलेंगे । और हर काम के नकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे । तो ये सपना अपने अंदर नकारात्मक आदतों को सुधारने का संकेत देता है । आपको पहले एक लक्ष्य पर ध्यान देकर उस पर काम करना है । जब आप उस लक्षय को हासिल कर लेते है तब आपको दुशरा लक्षय निर्धारित करना है ।
इसके साथ ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ बहुत बड़ा विसवषघात होने वाला है तो आपको ऐसे लोगों से बचकर रहना होगा जो आपको नुकसान पहुंचा सकते है । ऐसे लोगों की पहचान आपको ही करनी होगी ।
इन सपनों को भी जाने …..
- सपने में साँप देखना
- सपने में शादी देखना
- साँप का काटना
- सपने में मृत माता को देखना
- सपने में खुद को नंगा देखना
- नमक देखना
- सास बहू की लड़ाई देखना
- आत्महत्या देखना
- रावण देखना
- सपने में नदी में डूबना देखना
सपने में आलू की सब्जी बनाते देखना Sapne me aalu ki sabji banana
आप सपने में खुद को आलू की सब्जी बनाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई बहुत बड़ा कार्य होने वाला है । जिससे आपके घर में आप एक आदर्श और उच्च विचार वाले इंसान कहलाओगे । आपको बस लगातार मन से मेहनत करते रेहना है । इसके अलागा अगर आप अपने घर में किसी हलवाई को आलू की सब्जी बनाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में कोई आयोजन होने वाला है । जिसका संचालक आप होंगे वो आयोजन आपकी इच्छा पुर्ती के उपलक्ष्य में हो सकता है ।
सपने में आलू छीलना Sapne me aalu cheelna
आप सपने में खुद को आलू छीलते हुए देखती है तो ये आपके लिए शुभ संकेत नह देता है इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में एक बुरा समय आपके पास आने वाला है। तो आपको उस बुरे समय के लिए खुद को तैयार रहना होगा। आपको इस सपने के संकत से घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है । अगर आपने सुना की इस सपने का अर्थ तो बुरा है ये आपके लिए अशुभ इतना पढ़ते ही आप घबरा जाते है तो दोस्तों आपको चाहे कितना भी बुरा सपना क्यों हो आपको घबराने की जरूरत नहीं है , क्योकि हर बुरा सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । जिससे आपकों आने वाली मूषिबतों का पहले ही आभास हो जाता है । जिससे आपको मूषिबत से निपटने के लिए समय मिल जाता है ।
आप बुरे सपने से घबराइएगा नहीं क्योकि हर इंसान के जीवन एक ना के बार बुरा समय अवशय ही आता है । खुशी की बात ये है की बुरा समय हमेशान के लिए नहीं रहता है तो कुछ ही दिनों तक ही रहता है । कुछ समय बाद फिर से अच्छा समय आता है । भले ही बुरा समय हमे बहूत कठीन लगता है लेकी इसके बाद भी यदि आप मन से मेहनत करते रहे तो बुरा समय आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा ।
बुरे समय के अंदर कोई हादसा , आर्थिक प्रेसानी, अचंक्त धन खतम होना, कोई बड़ा लाइलाज बीमारी लगना या किसी हादसे का शिकार होना सामील है । तो दोस्तों इस सपने से घबराइएगा नहीं क्योकि हर काली रात के बाद सवेरा होता है ।
सपने में आलू खरीदना Sapne me aalu kharidna
सपने में आप देखते है की आपके घर के पास कोई सब्जी बेचने वाला आता है और आप आलू खरीदने के लिए उसके पास जाती है और आलू खरीदने लग जाते है तो ये सपना आपको सुझाव देंने का काम करता है । ये सपना इस बात का सुझाव देता है की आप अपना कार्य खुद करें । आप अपनी ज़िम्मेदारी किसी और के ऊपर लादने की कौशिश करेंगे तो आने वाले दिनों में आपके लिए भारी पड़ने वाला है । अगर आपके अंदर निर्णय लेने की क्षमता नहीं है तो आप पहले छोटे-छोटे निर्णय लेते-लेते बड़े बड़े-बड़े निर्णय लेवे ताकि । आप खुद को बड़े निर्णय लेने में सक्षम कर सको । इससे आपका आत्मविसवश बढ़ जाएगा। आपके द्वारा लिए गए शुरुआती निर्णय सभी सही नहीं होंगे । आप धीरे-धीरे निर्णय लेने में expert हो जाएँगे । तो मित्रों ये सपना आपको अपने निर्णय खुद लेने का सुझाव देता है ।
सपने में सड़े हुए आलू देखना Sapne me sade aalu dekhna
दोस्तों हर किसी की ताजी फ्रेश चीज ही अछी लगती है आप यदि सपने में सड़े गले आलू देखते है तो इस सपने एक बाद आपको किसी वाद-विवाद में नहीं उलझना चाहिए। अगर आपके साथ कोई वाद-विवाद करता है तो आपको विवादों से बचना चाहिए । आपके परिवार के सदाशय के बीच अगर तू-तू मे-में हो जाती है तो आपको जल्द ही झगड़ा खतम कर देना चाहिए। आपको लड़ाई को लंबी नहीं बधानी चाहिए । क्योकि ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपको किसी परिवार के सदस्य के साथ झगड़ा होने वाला है ।
आप ईस सपने के बाद इस बाद का ध्यान रखे की आप किसी झडगे के जिम्मेदार ना हो या आप कोई भी ऐसा कार्य ना करें । जिससे ये लगे की झगड़े की वजह आप हो । आप झगड़ों से बचकर रहना चाहिए इसी में आपकी और आपके परिवार की भलाई है ।
इसके अलावा आप देखते है की आपके घर के अंदर खराब आलू पड़े-पड़े सुख गए है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आपका भाग्य खराब चल रहा है । इसलिए आपको और ज्यादा सावधानी रखनी होगी । इस सपने के बाद आप कोई नई चीज खरीदने वाले है या अपना पैसा बाजार में निवेस करने वाले तो आपको कुछ समय तक रूक जाना चाहिए। क्योकि ये सपना आपके खराब वर्तमान को दर्शाता है । फिर भी आप अपनी रिस्क पर पैसा इन्वेस्ट करते है तो पहले मार्केट सर्वे अवशय ही कर लें ।
सपने में आलू पराठा खाना Sapne me alu ke parathe khana
सपने में आलू के पराठे खाना शुभ संकेत की और इशारा करता है । यह सपना में यह संदेश देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा और आपका कई दिनों से रुका हुआ पैसा भी मिलेगा । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कुछ ऐसा कार्य करोगे जिसके कारण चारों और आपका नाम चर्चा में रहने वाला है। जिससे आप बहुत ज्यादा प्रसिद हो जाओगे । तो दोस्तो आपको बस एक ही काम करना अपने आपको घमंड से बचाकर रखना होगा। नहीं तो आपकी सफलता और प्रसिद्धि का कोई फायदा नहीं ।
सपने में आलू की सब्जी खाना Sapne me aalu ki sabji khana
स्व्पन विज्ञान के अनुसार जिस प्रकार आलू की सब्जी बनाना शुभ संकेत होता है उसी प्रकार सपने में आलू की सब्जी खाते देखना भी शुभ संकेत को इंगित करता है । ये सपना इस बात को बताता है की वर्तमान समय इन्वेस्ट के लिए बहुत ही अच्छा है । अगर आप इस समय कुछ पैसे निवेश करते है तो आपको इसका बहुत ही जल्दी और बहुत बड़ा फाइदा देखने को मिलेगा । आपका धन कुछ ही दिनों में निवेश से दोगुना हो सकता है । लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है । निवेश करने से पहले एक बार मार्केट एनालिसिस जरूर कर लें। क्योकि अगर आप ऐसे क्षेत्र में निवेश कर देते है जिसका मार्केट बिलकुल खत्म है तो इससे आपको घाटा लग सकता है ।
इसके अलावा आप सपने में खुद को आलू की सब्जी बनाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई बहुत बड़ा कार्य होने वाला है । जिससे आपके घर में आप एक आदर्श और उच्च विचार वाले इंसान कहलाओगे । आपको बस लगातार मन से मेहनत करते रेहना है । इसके अलागा अगर आप अपने घर में किसी हलवाई को आलू की सब्जी बनाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में कोई आयोजन होने वाला है । जिसका संचालक आप होंगे वो आयोजन आपकी इच्छा पुर्ती के उपलक्ष्य में हो सकता है ।
सपने में आलू एकत्रित करना Sapne me aalu collect karna
सपने में आप आलू को खोदकर एक स्थान पर आलू का ढेर करते लगते हुए देखते है आप देखते है की आप किसी खेत के अंदर लगे हुए है तो ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है । आलू जीतने अधिक खेत में होंगे आपकी वर्धी और स्मृधी उतनी ही अधिक होगी । सपने में इस प्रकार एक भौतिक संपती के बारे में संकेत देता है आप जीवन में कोनसा काम कर रहे है । वह काम आपका सफल हो सकता है । जिससे की घर की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आयेगा ।
इस सपने के दौरान आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है बस आप मेहनत करते जाओ। आपकी आर्थिक स्थिति काफी सही हो जाएगी। इसके कहलते आप जल्द ही सफल होंगे । तो दोस्तों ये सपना आपके जीवन को खुशहाल बनाने का संकेत देता है ।
महिला द्वारा सपने में बड़ा आलू खान Sapne me mahila dwara bada aalu khana
यदि आप एक महिला और सपने में आप खुद को विशाल आलू को खाते हुए देखती है । आप देखती है एक कमरे के जितना बड़ा आलू होता है और आप उस आलू को तलवार से काटकर खा र्ही होती है तो ये संकेत आपके लिए अछा संकेत देता अहै ये सपना आपकी उन्नती और प्रगती का संकेत देता है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की जल्द ही आपका भाग्य जागने वाला है । इस प्रकारा ये सपना आपके भाग्य का साथ देने और परेशानी दूर होने का स्नाकेट देता है । इस सपने के बाद आपको अपने काम पर पहले के मुक़ाबले और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ।
सपने में सड़े-गले आलू खाना Sapne me sada hua alu khan
Dream about rotten potato दोस्तों सड़ी हुई चीज किसी को भी पसंद नहीं क्योकि सड़ी ही चीज हमरे मन को विचलित कर देती है जिसे देखकर ही हमारे मन को घरीना होती है । आप सपने में खुद को गले सड़े हुए आलू खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपका भाग्य खराब चलने वाला है ।
इस सपने के बाद आपको अपना पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा ध्यान रखना होगा । आप किसी काम को करते है तो पूर्ण रूप से सोच-समझकर करने नहीं तो आपके बहुत बुरा हो सकता है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आप आने वाले दिनों में हर काम को गलत तरीके से करने वाले है । जिससे आपको मेहनत करने के बाद भी पूर्ण फल नही मिलेगा ।
सपने में आलू की खेती करना Potato farming in dream meaning
दोस्तों रोजगार लेना या देना कभी बुरा नहीं हो सकता है । रोजगार से ही हमको भोजन मिलता है । अगर आप आलू की खेती करते है तो आप खुद तो रोजगार पाते है इसके साथ-साथ कई लोगों को आप रोजगार देते है । इस काम से आपको अपने ऊपर गर्व होना चाहिए । यही काम आप सपने में देख्ते है तो ये आपके लिए उल्टा अर्थ देता है । क्योकि दोस्तो सपने तो सपने ही होते है । अच्छा दिखने वाले सपने का अर्थ शुभ हो ये जरूरी नहीं । सपने में आप खुद को आलू की खेती करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आपको एक सफल इंसान बनने के लिए पहले के मुक़ाबले दोगुनी मेहनत करनी पड़ेगी । आप जैस-जैसे आगे बढ़ते जाओगे आपकी रह और ज्यादा मुसकिल होती जाएगी । लेकिन जब आप अपने आपको काबिल बना लोगे तो आपको कोई भी मूषिबत बड़ी नहीं लगेगी ।
सपने में आलू बोना Sapne me aalu bona
अगर आप एक किसान है और सपने में आप खुद को अपने खेत के अंदर आलू उगते हुए या आलू बोते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको अपनी फ़सल के बहुत अच्छे भाव मिलने वाले है , आने वाले दिनों में आपका आर्थिक ढांचा और ज्यादा मजबूत होने वाला है । इसके अलावा अगर सपना देखने वाला एक बीजनेसमें है तो उसके लिए भी ये सपना शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले समय में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए शुभ समय है इस सपने के तुरंत बाद आप अपने पैसे निवेश कर सकते है । अगर यही सपना किसी विधार्थि को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको पढ़ाई में अव्वल श्रेणी प्राप्त होंने वाली है । इसके अलावा आप जिस क्षेत्र में मेहनत कर रहे है कुछ ही दिनों में आपके पास जबर्दस्त मौका मिलने वाला है । आपको इस बात का ध्यान रखना है की मौका आपके हाथ से निकाल ना जाये ।
सपने में आलू की बोरी देखना Sapne aalu se bhari beg dekha
आपने कभी सपने में आलू से भरी बोरी देखी है अगर देखी है तो आपको इस सपने से बहुत ज्यादा खुश हो जाइए क्योकि आप दुनियों के उन इंसानो की गिनती में आते है जो बहुत ज्यादा खुश नसीब है । ये सपना आपके क्रेक्टर के बारे में बताता है । ये सपना बताता है की आप एक बहुत ज्यादा हंसमुख इंसान है । बहुत से लोग आपके पास बैठकर आपसे बातें करना चाहते है । तो दोस्तों जो भी इंसान आपके साथ बातें करना चाहता अहै आप उस इंसान को एक बार मौका अवशय ही दें ।
सपने में आलू भूनना Sapne me aloo bhunna
सर मेरा नाम अविनाश शर्मा है में हरियाणा के रोहतक का रहने वाला हूँ । में अपने खेत में रहता हूँ और कल जब में रात को अपने खेतो में पानी दे रहा था तब मेरे को सपना आया । सपने में मैंने द्खा की मैं अपने घर के आँगन में बने हुए चूल्हे के बैठा हूँ । और चूल्हे की रख के अंदर आलू को भूनने के लिए ड़ाल रहा हूँ । जबकि वास्तविक जीवन में मेरे को आलू पसंद नहीं है तो आप कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।
Ans-नमसकार अविनाश जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में खुद को आलू भूनते हुए देखते है । अविनास जी आपने तो हमको हमारे बचपन की याद दिला दी । हम अपने बचपन में आलू खाने के बहुत ज्यादा शोकीन थे । जब मेरे माँ हमारे खेत मे काम करने चली जाती थी उस समय में पीछे से चूल्हे में आलू शेककर काया करता था । फिर मेरे को मेरे माँ डाटती थी । की ज्यादा आलू ना खाया कर नहीं तो शरीर में ज्यादा गर्मी पैदा कर देगा । अविनास जी ये सपना आपके व्यवहार को बताता है की की आपके सामने चाहे कितनी भी बड़ी समस्या आए आप उसे चुटकियों में हल कल लेते है आप बहुत खुश इंसान है आप तो बार दुखी होने का दिखावा करते रहते है ।
सपने में कोई महिला खुद को आलू उबालते हुए देखे Sapne me mahila dwara alu ubalte dekhna
कोई महिला सपने में खुद को आलू उबालते हुए देखती है तो ये सपना महिलाओ के लिए किसी वरदान से कम नहीं है । क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक आत्मनिर्भर महिला बनने वाली है । आपके मन में जितनी भी प्रकार की महत्वकांक्षा है आप कुछ ही दिनों में सभी को पूरी करने में सक्षम होंगी । लेकिन आपको इस सपने के बाद कुछ मेहनत तो करनी पड़ेगी क्योकि कर्म का सिदाँत तो सभी जगह लागू होता है । लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कुछ इच्छयाएँ ऐसी होती है जो कभी पूरी नहीं होती है । या जिंन इच्छायो का पूरा ना होना अच्छा माना गया है । तो आपको कुछ इच्छाओं पर नियंत्रण होगा ।
सपने में अंकुरित आलू देखना कैसा होता है? Sapne me ankurit aaloo dekhna
सपने में आपको उगे हुए आलू या अंकुरित आलू दिखाइ देते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना हमारे लिए उन्नती और प्रगती का संकेत देता है। आपको इस सपने के बाद थोड़ा धीरज रखने की जरूरत पड़ेगी। क्योकि जिस प्रकार बीज से अंकुर निकलते है रु फिर भीज से पौधो व पौधे से पेड़ फुल्ल फल बनते है । यानी उन्नती के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पद सकता ही। लेकिन दोस्तों अंकुरित आलू सेहत के लिए अच्छे नहीं माने जाते है।
सपने में जमीन से आलू निकालना Sapne me jamin se aalu nikalna
दोस्तों जैसा कि हमे पता है की आलू एक कंद वाली सब्जी है । यानी आलू पौधे की जड़ में लगते है और आलू पूर्ण रूप से मिट्टी में गड़े हुई मिलते बाद में आलू को खोदकर मिट्टी से बाहर निकाल लिया जाता है । बात करे सपने की तो । यदि सपने में आप खुद को आलू की खेती करते हुये या आलू को जमीन से बाहर निकलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत ही देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने काम का पूर्ण फल मिलने वाला है । यानी आपने कई काम किए लेकिन आप उन कामों को भूल गए है । आप उन कामों से फल की इच्छा छोड़ दी थी । इस सपने के बाद आपको इसका फल मिल जाएगा । इस प्रकार ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है । क्योकि ये सपना कार्यों के सफल होने और पुराणे कार्यों के फल मिलने का संकेत देता है ।
अगर आप किसान है और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपनी फसल का डेढ़ गुना दाम मिलने वाला है । आपको फसल पैदावार के अंदर पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा सकारात्मक संभावना देखने को मिलेगी ।
सपने में आलू देखने निम्न संकेतो को दर्शाता है
1 बड़े समारोह में सामील हो सकते है
नमस्कार दोस्तों आप जब सपने में खुद को आलू की सब्जी और पूरी साथ में खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़े आयोजन का हिसा बन सकते है। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आप किसी के मेहमान के रूप में किसी शानदार यात्रा पर जाने वाले है जहां पर आपका खूब मान-सम्मान होगा।
2 माँ अन्नपुरना देवी का आशीर्वाद मिलना
हम जानते है की हम हमारे भगव्ना को ऐसी वस्तुये प्रशाद के रूप में अर्पण नहीं करते है। फिर भी हमे इस प्रकार का सपना दिखाई दे देता है जिसमे आप देखते है की आप माँ अनपुरना को आलू से बने व्यंजन का भोग लगा रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर माँ अन्नपुरना मेहरबान होने वाली है। जिसके चलते आप पर माँ अनपुरना का आशीर्वाद बना रहेगा और आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
3 विवाहो योग का संकेत
दोस्तों अगर आपको सपने में एक जुड़वा आलू दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। विवाहित व्यक्ति के लिए ये सपना प्यार-प्रेम बढ्ने का संकेत देता है। जबकि अविवाहित व्यक्ति के लिए ये सपना विवाह योग को दर्शाता है। अतः आपको इस प्रकार के सपने से खुश होना चाहिए। इस सपने के बाद अगर आप किसी भूके जानवर को रोटी दे देते है तो इस तो आपका सपना प्रबहवि हो जाएगा और आपको सपने का फल जल्द ही मिल जाएगा।
4 मेल-जोल बढ्ने का संकेत
अगर आपके घर में आलू के स्वादिष्ट पकवान बन रहे है । तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके कोई ऐसा आयोजन होगा। जिसके चलते आपके घर पर सैंकड़ों लोग इकट्ठे होंगे। इसमे वे लोग भी सामील होगे । जिनके मन में आपके प्रति लंबे समय से द्वेष चल रहा है। लेकिन इस सपने के बाद आपका द्वेष खतम हो जाएगा।
5 मान-सम्मान कम होने का संकेत
सपने में आप आलू पर लगी हुई फफ़ुदी देखते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत एटा है की आने वाले दिनों में अपने ही लोग आपका मान-सम्मान करना बंद कर देगे। जो पहले आपको हर काम के लिए बार-बार पूछते थे । तो इस सपने के बाद आपकी पूछ खतम हो जाएगी। अगर आप खुद को सड़े हुए आलुओं पर लेते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप जानबूझकर अपने ही हाथों से अपना अपमान करने लग जाएगे। अतः आपको द्यान रहना चाहिए की मैं कोई ऐसा काम तो नहीं कर रहा हूँ जिससे मेरी पूछ कम हो रही है।
6 घर में बीमारी बढ्ने का संकेत
अगर आपके घर में सड़े हुए आलुओं की बोरी पड़ी है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपको सचेत और सावधान करने का काम करता है। ये सपना बता है की आने वाले दिनों में आप कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त होने वाले है या हम कह सकते है की आपके घर में एक साथ कई लोग बीमारी से प्रभावित हो जाएगे।
आज हमने सपने में आलू देखना सपने के बारे में बात की आमने देखा की बहुत से सपनों का अर्थ शुभ ही होता है जबकि कई सपने ऐसे है जिंका अर्थ अशुभ होता है । दोस्तों आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला हमे कमेंट बॉक्स मैं लिखकर भेजें। अगर आपको अपना सपना सपने में आलू देखना आर्टिकल में नहीं मिला तो आप हमे comment box में लिखकर भेजें । जिससे हम आपके सपने का अर्थ भी आपको जल्द से जल्द बता सके । कमेंट बॉक्स में अपनी राय अवशय दें । ताकि हमे अपनी खामियों को सुधार सके ।
धन्यवाद दोस्तों ।