सपने में अंधेरा देखना कैसा होता है Sapne me andhera dekhna(Darkness)
सपने में अंधेरा देखना कैसा होता है Sapne me andhera dekhna-नमस्कार दोस्तो हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है आज हम सपने में अंधेरा देखना कैसा होता या सपने में अंधेरा देखना क्या मतलब होता के बारे में जानने वाले है । दोस्तों अंधेरे का नाम लेते ही हमारे हमारे दिमाग में कई प्रकार की तस्वीरे अंधेरे के साथ-साथ आती है जैसे पुराने खंडहर और उनमे लटकते हुए चमगादड़, अमाव्ष्याकी काली रात, डरावनी आवाजें, रोटी हुई बिल्ली, अमास्व्या की काली रात , ऊपर से डरावनी कहानिया सब याद आती है । दोस्तों ऐसा माना जाता है डर रात के अंधेरे में ही ज्यादा प्रभवी होता है । तांत्रिक शक्तियाँ व नकारात्मक शक्तियाँ ज़्यादातर रात के अंदेरे में ही प्राभवी होती है । इसके साथ ही नकारात्मक शक्तियाँ हमारे ऊपर उस समय प्रभवित होती है जब अमास्य की काली रात हो और ऊपर से हमारे दिल में डर हो ।
दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसार हमे सपने में जो भी दृश्य दिखाई देते है उनका हमारे वास्तविक जीवन में कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार वर्तमान भूत और भविष्य को मिलकर सपने का अर्थ बंनता है । अगर आपको सपने में अंधेरा दिखाई देता है तो ये सपना आपेक लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में नकरतमक बदलाव होने वाले है । दोस्तों इस आर्टिकल में अंधेरे से संबन्धित बहुत सारे सपनों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है ।
सपने में अंधेरा देखना कैसा होता है Sapne me andhera dekhna
Darkness in dream meaning and interpretation-दोस्तों सायद ही कोई होगा जिसे अंधेरा पसंद हो सभी लोग अंधकार से प्रकाश की और लौटना चाहते है । जिस प्रकार अंधेरा हमारे लिए अशुभ माना जाता है उसी प्रकार अगर सपने में आपको अंधेरा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है इस सपने के दौरान आने वाले कुछ ही दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है । अगर आप सपने में खुद को अंधेरे में कैद देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाल दिनों में आपके जीवन में ऐसा इंसान आने वाला है जो आपको धोका देगा जिससे आपकी ज़िंदगी बर्बाद हो जाएगी । इसके साथ ही ये सपना आपके दुखभरा समय आने का संकेत भी देता है यह सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । इस सपने के बाद आपको हर समय सतर्क रहने की जरूयत है । अगर आपको डरावना सपना आता तो आप कई प्रकार के उपाय कर सकते है जिससे आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएँगे ।
बुरे सपने रोकने के बेहतर उपाय – click here
सपने में अंधेरे से बाहर आना Sapne me andhere se bahar aana
आप सपने में देखते है की आप किसी जंगल से गुजर रहे होते है जंगल इतना ज्यादा गहरा होता है की दिन में भी रात जैसा महोल दिखाई देता है आप जल्दी करके उस अंधेरे को पार कर लेते है ताकि आपको अंधेरे से डर ना लगे तो ये सपना मूषिबतों से छूटकारा पाने का संकेत देता है की आने वाले दिनों मेन आपको सब प्रकार की डरावनी मुसीबतों से छूटकरा मिलने वाला है । इस सपने के बाद आपका अच्छा जीवन शुरू हो जाएगा , और आपको जीवन की वो खुशियाँ मिलने लगेगी आज तक जिन खुशियों से आप वंचित थे ।
सपने में अचानक से दिन में आंध्रा होना कैसा होता है ?
नमस्कार सर मेरा नाम नीरज अत्री है। कल रात को मेरे को एक सपना दिखाई दिया। जिसमे में देखता हूँ की में अपने खेतों में फसल काट रहा हूँ। तभी अचानक से एक छोटा सा हवा का झोंका आता है। तभी अचानक से दिन में अंधेरा हो जाता है। में वही पर खड़ा खड़ा ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगता है। तभी मेरी मान मेरे पास आती है। इतने में वापिस दिन हो जाता है। यानी दिन में एक मिंट के लिए पूर्ण आंध्रा हो जाता है। अंधेरा इतना ज्यादा गहरा था की में एक मीटर से ज्यादा दूरी तक देख नहीं पा रहा था। तो सर ये सपना क्या संकेत देना चाहता है। कृपया करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये।
Ans- नमस्कार नीरज जी आपको जिस प्रकार का सपना दिखाई दिया है। उस प्रकार की घटना मेरे वास्तविक जीवन में घट चुकी है। आपको सपने में दिन में अंधेरा दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए एक बदलाव की चेतावनी है। ये सपना बताता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन में इतना जलदी बदलाव देखने को मिलेगा। अगर आप उस बदलाव के साथ खुद में बदलाव नहीं करते है। तो जल्द ही आपको बहुत बड़े नुकसान से गुजरना पड़ेगा । हो सकता है, आप कुछ ही दिनों में बेरोजगार हो जाये। तो इस सपने के बाद आप एक विकल्प पर काम न करें, आपको अपने पैसे किसी दूसरे क्षेत्र में भी इन्वेस्ट करने होंगे। ताकी एक फील्ड बर्बाद होने पर आप पूर्ण बर्बाद न हो।
सपने में अंधेरे में रोशनी दिखना Sapne me roshani dikhai dena
दोस्तों यदि आप सपने में देखते है की आपके चारों और अंधेरा ही अंधेरा होता है । आप अंधेरे में चलते जा रहे होते है आपको पता नहीं चलता की आप किस दिशा में जा रहे होते है । तभी आपको अंधेरे में छोटी सी रोशनी दिखाई देती है इसके बाद आप उस रोशनी की तरफ चलने लग जाते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हों वाली आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा । अगर आप रोशनी का पीछा करते हुए उस रोशनी के छोर तक पहुँच जाते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे जगह से या ऐसे लोगों से सहायता मिलने वाली है जिनसे आपको बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी ।
सपने में दिन में अंधेरा छाना Sapne mein din mein andhera hona
दोस्तों आप सपने में देखते है की आप किसी जगह काम कर रहे होते है अचानक से दिन रात में बदल जाता है दिन के अंदर ही कुछ सेकंड के लिए तारे दिखाई देने लगते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना दुख दर्द, गरीबी, दरिद्रता और धन के अभाव को दर्शता है की आने वाले दिनों में आपकी जिंदगी में ऐसे खराब दिन देखने पड़ सकते है जिसके चलते हुए जिसके चलते हुए आपको पैसे उधार लेने पड़ सकते है या आपको अपना घर खर्च चलाने के लिए किसी से पैसे ब्याज पर उठाने पड़ सकते है । जिससे कुछ ही दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो जाएगी की आपको कोई ब्याज पर भी पैदा देने को तैयार नहीं होगा । इस सपने के बाद आपको पैसे से स्मबंधित लेंन-देंन पर विशेष ध्यान रखें, अगर आप किसी को पैसे देते है या किसी से पैसे लेते है तो आप उसे लिखित में कुछ सबूत के तौर पर लें ताकी उसे पैसे न लौटने का डर लगता रहे ।
सपने में घर में अंधेरा देखना Sapne me ghar me andhera dekhna
आप सपने में देखते है की आपके घर में बिलकुल अंधेरा हुआ पड़ा है आपके घर में नाम मात्र की भी रोशनी नहीं है जबकि आपके आस-पदोष के अंदर बहुत रोसनी है । आप सपने में देखते है की केवल आपका ही एक मात्र घर बचा हुआ है जिसमे रोशनी नहीं है यो सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है जिसमे परिवार सम्बन्धों का टूटना, जीवन में आने वाली परेसनी, पाई हुई चीज होना आदि सामील है । इसके अलावा भी ये सपना पाई हुई चीज के खोने का संकेत देता है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए किसी अंगल से शुभ संकेत नहीं देता है ।
सपने में अंधेर दूर होना Sapne me andhera dur hote dekhna
सपने में आप देखते है की आपका अंधेरा दूर होते हुए दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सफलता प्राप्त होने वाली है । इसके साथ ही ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको खूब तरक्की होने वाली है । तो आपको इस सपने के बाद खूब तरक्की मिलने वाली है ।
अगर आप सपने में ऐसा कुछ करते है जिससे आप अपने हाथों से अंधेरा दूर कर देते है तो ये सपना ईस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ होने वाला है जिससे आप खूब तरक्की से गुजरने वाले है ।
सपने में अंधेरे के कारण कुछ भी दिखाई ना देना Sapne me kuch dikhai na dena
आप सपने में खुद को ऐसी जगह पर पाते है जहां पर आपको अंधेरे के कारण कुछ भी दिखाई नही देता ही अंधेरा इतना ज्यादा होता है की आपको अपने हाथ या भी दिखाई नहीं देते है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में अपना जीवन खुद नहीं जी रहे है आप अपना जीवन लोगों के कहने पर जी रहे है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका जीवन और ज्यादा कठीण होता चला जाएगा । आप का खुद से नियंत्रण एकदम से खतम हो जाएगा । तो इस सपने के बाद अगर अच्छा और स्वतंत्र जीवन जीना चाहते है तो आपको सारे निर्णय खुद ही लेने होंगे ।
सपने में अंधेरा हो जाना Sapne mein andhera ho jana
सपने में अचानक से अंधेरा हो जाता है तो ये सपना आपके लिय असफलता का संकेत देता है की आने वाले दिनों में अंधेरा होने वाला है । इस्के साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपको बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है ।
अमावस्या की रात का महत्व-
एक सवाल आपके मन में हमेसा आता ही होगा की काली शक्तियो अमावसहया को ही ज्यादा प्रभावी होती है । दोस्तों अमास्या की रात में समुद्र के पानी का लेवल जवार भाटे के कारण बहुत ज्यादा बदल जाता है , हमे पता है की हमारा शरीर लगभग पानी से ही बना है । अमस्वया की रात को जब समुद्र के पानी में इतना ज्यादा बदलाव आता है तो निश्चित ही तौर पर हमारे शरीर में बहुत सारे ऐसे बदलाव होते है । जिसके कारण हमरे ऊपर नकारात्मक शक्तियाँ ज्यादा प्रभाव डालती है
सपने में अंधेरे में गुम हो जाना Sapne me andhere me gum ho jana
एक विजिटर का सपना – नमस्कार पंडित जी मेरा नाम मोहमद अजीज है में राजस्थान के अलवर के औधोगिक क्षेत्र में रहता हूँ . अलवर की एक व्हिकल कंपनी में में सुपरवाईजर की पोस्ट पर हूँ । हमारी कंपनी में बहुत ज्यादा काम रहता है इसलिए कई बार तो हमे दिन में डबल ड्यूटी भी करणी पड़ती है । कल हमने लगातार 22 घंटे काम किया इसके बाद हमारी छुट्टी हुई
तब छूटी होते में कोंपनी की बस में बैठा तो बैठते ही मेरे को ठंडी हवा लगी और मुझे नींद आ गई । नींद में मेरे को एक सपना आता है की में और मेरा दोस्तो गुरमीत एक एक नहर के किनारे-किनारे चलते हुए एक झड़ियों वाले जंगल में पहुँच जाते है । मेरा दोस्तो मुझे जाने के लिए माना करता है । लेकिन में गुरमीत को जगल में बहुत दूर तक ले गया । हम जैसे जैसे आगे बढ़ते जाते अंधेरा भी बदता जाता है । फिर मैंने गुरमीत को कहा चल गुरमीत जहां पर हमे आग जलती दिखाई दे रही है । हम लास्ट वहाँ तक जाएँगे , जैसे-जैसे हम आगे चलते जाते वो आग भी आगे चलती जाता है ।
हम लगभग उस आग को पकड़ने के लिए दो घंटे से चल रहे थे । तभी अचानक से वो आग बुझ जाती है और हमारी आंखो के सामने अंधेरा छा जाता है । तभी में डर के मारे गुरमीत को आवाज लगाता हूँ । तो मेरे को गुरमीत की आवाज ऐसे सुनाई देता है जैसे वो मेरे से पचास मीटर दूर हो । में कहता हूँ गुरमीत मेरे से दूर क्यो जा रहे है । गुरमीत कहता। अजीज तुम कहाँ हो मेरे को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है ।
मेरे को ये तक मालूम नहीं की तुम किस दिशा में हो । जहां से तेरी आवाज आ रही है वहाँ पर तो दीवार है । तभी अचानक से तेज रोसनी होती है और मेरे को गुरमीत खून से लथपथ दिखाई देता है और में ज़ोर से चिल्लाता हु । तभी बस ड्राइवर अचानक बस को ब्रेक मारता है । बस में बैठे सारे लोग मेरे तरफ देखने लग जाते है तभी मेरे दोस्त गुरमीत ने मेरे को पानी पिलाया । तब मैंने गुरमीत को देखा तो वो सही-सलामत था । तभी तुरमित मेरे को पूछता है क्या हुआ अजीज कोई डरावना सपना था क्या । मैंने कहा हाँ यार ।
सर सपने में अंधेरे में गुम होना क्या संकेत देता है क्या में अपनों को खोने वाला हूँ । या मेरे जीवन में कोई विचित्र घटना घटित होने वाली है । या मेरे साथ कोई हादसा होने वाला है । जब तक आप मेरे सपने का जवाब नहीं देते है तब तक में कंपनी नही जाऊंगा ।
Ans-नमस्कार अजीज की आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में । आप सपने में देखते है की आपका दोस्त अंधेरे में खो जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने दिनों में आपके जीवन में ढेर सारी मूषिबतें एक साथ आने वाली है जिससे आपका मनोबल टूट सकता है । तो आपको इस सपने के बाद अपने विचारों को नकरतमक नहीं होने देना है ।
आपको किसी के साथ बात करते समय अपने गुस्से को नियंत्रण मे रखना है । अगर आप अपने गुस्से को नियंत्रन में नहीं रखते है तो आने वाले दिनो में आपके जूनियर आपकी पिटाई कर देंगे । जिससे आपकी मान-मर्यादा सब मिट्टी में मिल जाएगी ।
सपने में अंधेरे में भूत देखना Sapne me andhere me ghost dekhna
दोस्तों हमने आज तक जितनी भी भूत-प्रेत से संबन्धित कहानियाँ सुनी ही उन सभी कहानियों में एक कॉमन चीज थी वो थी अंधेरा, इसके अलावा जितनी भी फिल्में नाटक या सीरियल देखना सभी के अंदर भूत के सात रात कोमन थी । दोस्तों ऐसा माना जाता है डर के लिए अंधेरा जरूरी है और ये भूत इसी का फाइदा उठाते है । जब हमारा डर बढ़ता है तो भूतों की ताकत बढ़ती है ।
क्या आपने किसी भूत को दिन में महसूस किया है। सायद नहीं लेकिन दिन में मैंने सपने में भूत जरूर देखना। दोस्तो बात करते है सपने की आप सपने में देखते है की रात के समय अंधेरे में आपको एक भूत का आभास होता है तो ये सपना आपके पसीने छूड़ा देगा , क्योकि इस प्रकार का सपना आने पर हम बहुत ज्यादा डरने लगते है जो हरकत नींद में होती है कई बात तो वो हरकत हमारी बॉडी के साथ होने लगती है और डर के मारे हमारी चीख निकल जाती है ।
आपको सपने में अंधेरे वाला भूत दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर अंचहाई मूषिबतों का पहाड़ टूटने वाला है , और ये मूषिबत आपके परिवर को छोडक्कर केवल आपको ही चपेट में लेगी । इसके साथ ही ये सपना मानसिक तनाव बढ्ने का संकेत भी देता है ।
इन सपनों का अर्थ भी जाने ….
- धुआँ देखना
- सपने में आग लगना देखना
- आग बुझाते देखना
- सपने में मृत पिता को देखना
- मरी हुई माँ को देखना
- सपने में पति की दूसरी शादी देखना
- प्रेमिका को देखना
- सपने में रोना
- सपने में बंदर का काटना कैसा होता है
- साँप का काटना कैसा होता है ?
सपने में अंधेरे में चलना Sapne me andhere me chalna
सपने में आप देखते की आप लगातार अंधेरे में चल रहे होते है । आपको मंजिल का पता नहीं है आपको कुछ दिखाई नहीं देता है फिर भी आप अंधेरे में लगातार आगे बढ़ते जा रहे है तो ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है । अगर आप सपने में किसी के साथ अंधेरे में बढ़ रहा है तो इसका अर्थ है की आप जल्द ही गलत निर्णयो के कारण अकेले होने वाले है । इस प्रकार आप कुछ दिनों बाद नकारात्मक शक्तियों से गुजरने वाले है ।
सपने में अंधेरे से डरना Sapne me andhere se darna
अंधेरे से डरना एक समान्य बात है जब हमारे चारों और अंधेरा छा जाता है तब हमे कोई वस्तु दिखाई नहीं देती है उस समय हमारा दिमाग प्रत्येक्ष चीज के बारे में नहीं सोचता है । अंधेरे के वो सभी डरावनी बातें याद आती है जो आपको जिससे हमे डर लगे । दोस्तों जब हम डरे हुए होते है तो हमारा दिमाग कहता है की हमे भूतों की बातों को याद नहीं करना है या में डरावनी बातों को याद नही करूंगा , ऐसा सोचने पर हमे और ज्यादा डरावनी बातें याद आने लग जाती है ।जब आपको डर लग रहा होता है तो आप अपने मन को दूसरी जगह पर लगाने के लिए अपने आपको दिलशा दिलाते है की आप अपने मृत दादा जी को याद नहीं करेगे, ऐसा सोचते है हमारे दिमाग में दादाजी से संबन्धित सभी डाटा निकलकर हमारी आँखों के सामने घूमने लग जाते है और हमे ज्यादा डर लगने लग जाता है ।
बात करते है सपने की तो दोस्तों आप सपने में खुद को अंधेरे से डरते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है , ये सपना आपके मनोबल के बारे में बताता है की आप का मनोबल वर्तमान समय में बहुत ज्यादा कमजोर है । आप छोटी से परेशानी से भी हार मान लेते है तो आपको इस सपने के तुरंत बाद खुद में सकारात्मक सुधार करने की जरूरत है ।
सपने में अंधेरे में रोसनी करना Sapne me andhere me roshni karna
आप सपने में खुद को अंधेरे दूर करते हुए देखते है , आप देखते है की आप सामने बहुत ज्यादा अंधेरा है आप अंधेरा दूर करने के लिए दीपक या मोमबती जलाते है है तो ये सपना आपके लिए शुभ सनकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलने वाला है। जिसके चलते हुए आपकी सभी योज्न्ये किरयान्वयन होने वाली है । इसके साथ ही ये सपना उन्नतई प्रगती और तरक्की का संकेत देता है ।
सपने में आँखों के सामने सब कुछ धुंधला हो जाना Sapne me ankho ke samne dhundhlapan chana
रीना जी बीजनोर से लिखती है की सर मेरा नाम रीना चौधरी है में डांस क्लास चलाती हूँ । कल मेरे को एक सपना आ जिसमें मैंने देखा की में अपने घर के पास वाली गली से जा रही थी तभी अचानक से मौसम बदल जाता है । मेरे को सब कुछ धुंधला नजर आने लग जाता है । तो ये तभी मेरे को एक अजीब सी चीज दिखाई दी जिस देखकर में चीखी। तभी मेरे नींद खुल जाती है तो ये सपना क्या संकेत देता है ।
Ans- नमसकर रीना जी सपने में आपको अंधेरे की जगह धुंधलापन दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जिसके चलते हुए आपको पहले जितना लाभ कमाने के लिए दो गुना काम करना पड़ सकता है ।
सपने में अंधेरी रात देखना Sapne me andheri rat dekhna
दोस्तों वैसे रात भी दो प्रकार की होती है अब आप कहोगे की हमने तो सुना त रात काली होती है । जी हा दोस्तो रात जो रात एकदम काली होती है उसी अमावस्या की रात कहते है जिसमे चंद्रमा बिलकुल भी दिखाई नहीं देता है और दूसरी रात जिसमे चाँद दिखाइ देता है जिसमे है बिना बलब जलाए खुले आसमान के नीचे सामान्य काम कर सकते है उसे पूर्णिमा की रात कहते है । आप को सपने में अमावस्या की रात दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवना में अकेलापन होने वाला है । अगर आप अमस्या की रात को भूल-भुलैया में फसते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी आसंजस में फसने वाले है ।
सपने में अंधेरे में किसी को देखना Spane me kisi ko andhere mein dekhna
सपने में अंधेरे में किसी और व्यक्ति को देखना किसी के द्वारा आपको हानी पहुँचाने, धोका , विसवासघात, शत्रुओं के आप पर हावी होने और चिंता का संकेत देता है । ये सपना इस बात को भी बताता है की वर्तमान समय में आपके साथ जो भी हो रहा है वो अच्छा नहीं हो रहा है । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता हिय की आपको नए मित्र बनाते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए ।
सपने एएन यदि अंधेरे में कोई आप पर आकार्त्मिन कर तो येसपना आपके आस-पास होने वाले खतरे कोदर्शाता है की वर्तमान समय में आपके आस-पास बहुत ज्यादा खतरा है । जिससे आने वाले दिनों में आपको रुकावट परेशानी और और कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है । साथ ही ये सपना आपके अंदर के दर और असुरक्षा की भावना को भी दर्शाता है ।
नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में अंधेरा देखना सपने के बारे में जाना , हमने देखा की सपने में अंधेरा देखना अशुभ संकेत देता है जबकि सपने में अंधेरा दूर होना शुभ संकेत की और इशारा करता है । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में अंधेरा देखना कैसी अलगी अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमारी पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों में शेर करें ताकी वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें । दोस्तों क्या आपको इस पोस्ट सपने में अंधेरा देखना से संबधित अपना सपना मिला । अगर मिला तो हमे comment box में धन्यवाद लिखकर भेजें । अगर आपको इस पोस्ट मैं अपना सपना नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें । ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।
धन्यवाद दोस्तों ।