X

सपने में बच्चा खो जाना,चोरी होना,मर जाना (Sapne me bachcha khona)

दोस्तों माता-पिता के लिए सबसे बड़ी दौलत उसकी औलाद होती है । जिसने अपने कंधों पर अपने बच्चों का शव उठाया है उनसे पूछिये की अपने बच्चो के खोने का दर्द क्या होता है । अगर हमे सपने में हमारे अपने बेटे या बेटी की मौत या सपने में बच्चा खो खाने का सपना आता है तो ये सपना मात्र ही हमको दुखी कर देता है । सपने में अगर आपका बच्चा खो जाता है तो इस सपने से हमे बहुत ज्यादा दुख होता है । अगर वास्तव में खो जाये तो । दोस्तों आज हम सपने में बचा खो जाना सपने के बारे में बात करेंगे । सपने में अपना बच्चा खो जाना शुभ संकेत होता है या अशुभ संकेत । सपने में बच्चा खोने से संबन्धित कई सपने देखने को मिलते है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में बच्चा खो जाना Sapne me bacha kho jana kaia hota hai

दोस्तों आप आप सपने में देखते है की अचानक आपका बच्चा कहीं खो जाता है आप सपन में उसे अपने घर में ढूंढते है लेकिन आपको वो बच्चा नहीं मिलता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात को बताता है की आपको वर्तमान समय में कोई चिंता सता रही है । आप किसी एसी परेसानी में फसे है । जिनका आप चाहकर भी हल नहीं निकल पा रहे है । तो दोस्तों आपको इस सपने के बाद खुद की जांच करनी होगी और देखना होगा है की मैं ऐसी कोनसी परेसानी में फंसा हूँ । आपको परेसानी से निकालने के लिय मेहनत और तसल्ली की जरूरत पड़ने वाली है, आप ऐसी प्रेसानी में पड़ेंगे जिससे आपकी मदद करने वाला कोई नहीं मिलेगा । इसमे आपको खुद ही मेहनत करनी पड़ेगी ।

सपने में बच्चा चोरी होना Sapne me bacha chori hona

दोस्तों सपने में आप देखते है की आपका बच्चा खेल रहा होता है और अचानक एक अंजान व्यक्ती आता है, और आपके बच्चे को kidnap कर लेता है तो दोस्तों ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । सपने में अपने बच्चे को किडनेप होने का सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी खुशियों को किसी की नजर लग्ने वाली है । कुछ ही दिनों  में आपके ऊपर एक साथ कई सारी मूषिबतों का पहाड़ टूटने वाला है ।

यदि सपने में आप अपने बच्चे को किसी परिचित व्यक्ति द्वारा किडनेप करते हुए देखते है तो ये सपना आपको सचेत रहने की चेतावनी देता है की आप जल्द ही संभल जाएँ। क्योकि कोई आपके खिलाफ आपका ही परिवार वाला सड्यंत्र रच रहा है । इस सपने के बाद आपको बहुत ज्यादा सचेत हो जाना है तभी आप दुश्मन के सड्यंत्र से बच पाएंगे । तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का संकेत माना जाता है ।

सपने में गर्भवती महिला का बच्चा खो जाना या गर्भपात होना Baby lost in dream or dream about abortion

अगर सपना देखने वाली कोई गर्भवती महिला है और वो सपने में देखती है, की किसी हादसे के कारन उसको गर्भपात करवाना पड़ रहा है ,इस दौरान उसका बच्चा खत्म हो जाता है। तो ये सपना उस् महिला के लिए भयानक निरासा का कारण बन सकता है । हालांकि इस सपने के बारे में आपको अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है।  क्योकि ये सपना आपने वाले समय में आपके सफल परिणाम को दर्शाता है, ये आपको यह बताता है की आपके साथ कुछ ऐसा हो सकता है जिससे आपको लगेगा की आपके साथ कुछ गलत हुआ है लेकिन वो सब आपकी भलाई के लिए ही होगा ।

इसके अलावा सपने में आप देखते है की आपके

बच्चा होने वाला होता है तभी कुछ समय पहले आपके पेट में ही बच्चा खत्म हो जाता है तो दोस्तों इस सपने से आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है , ये सपना इतना ही दर्शाता है की आपको बच्चे के जन्म के समय में बहुत ज्यादा पीड़ा होने वाली है । लेकिन बाद में सब-कुछ ठीक हो जाएगा और आपका होने वाला बच्चा एकदम स्वस्थ होने वाला है ।

सपने में खुद को बच्चे के रूप में देखना Sapne me khud ko bachche ke roop me dekhna

दोस्तों हर इंसान अपने बचपन को कभी नहीं भुला पाता है , बचपन में उसके पास साधनों का अभाव था लेकिन फिर में आप उन्हे पूछते है तो हर एक इंसान एक ही बात कहेगा की , वो दिन तो वो दिन ही थे। हर इंसान का बचपन सानदार ही होता है । बचपन में किसी प्रकार की कोई टेंसन नहीं होती थी । और हर एक इंसान का यही सपना होता है की एक बार उसे खोया हुआ अपना बचपन मिल जाये । हर इंसान अपने बचपन को बहुत ही याद करता है । और कई बार हमे अपने बचपन से संबन्धित सपने आ जाते है । इस प्रकार के सपने आने का यही कारण होता है की आप अपने बचपन को बहुत ही ज्यादा मिस करते है ।

सपने में आप अपने आपको बचपन के अंदर एक छोटे बच्चे के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके परिवार मे ऐसा कुछ होने वाला है जिसके कारण आपको अपने बचपन के दिन वापिस याद आने लग जाएँगे , या फिर ऐसा कह सकते है की जल्द ही आपके परिवार में ऐसा मेहमान या बच्चा आने वाला है जिसके साथ खेलकर आप अपने बचपन के दिनों को फिर से इञ्जोय कर सकते है , तो ये सपना आपके लिए खुशियाँ लेकर आयेगा ।

सपने में किसी पिता से पुत्र खो जाना Sapne mein apna bachaa khona

सपने में कोई पिता अपने बच्चे को शॉपिंग या मेले में लेकर जाता है, वहाँ पर वह अपने बच्चे को खो देता है तो ये सपना आपके वास्तविक जीवन में अपनी क्षमताओं से निराश होने का संकेत देता है ।

कहने का मतलब है की आने वाले समय में आपके पास क्षमता और रुपए पैसे होंगे लेकिन आपके पास जो होनी चाहिए थी वो खुशी नहीं होगी और आने वाले समय में आप अकेले ही जीवन यापन करने वाले है ।

सपने मैं अपने बच्चे को गिरते हुए देखना Sapne mein bachche ko girte dekhna

ऐसे सपनों से हर माँ-बाप का दिल दहल जाता है, कोई भी माता-पिता ऐसे नहीं है जो की अपने बच्चे के चोट लगते हुए देखे , सपने में आप अपने बच्चों को किसी ऊंचे स्थान से गिरते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अपनी संतान के विषय में चिंता को बताता है । ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना मुसकीलों और असफलताओं की और इसारा करता है । कहने का मतलब अगर सपने में आप अपनी संतान को किसी भी प्रकार की चोट लगते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आँने वाले समय में आपको असफलता का सामना करना पड़ सकता है ।

सपने में बच्चे को गिरते देखना अपने परिवार जनों से दूर होने का संकेत भी देता है । की आपके जीवना में कई प्रकार की मुसीबतें आएगी जिसके कारन आप अपने माता-पिता से दूर हो सकते है ।

इसके अलावा सपने में आप किसी बच्चे का घाव या खून निकलते हुए देखते है तो इसका मतलब ये नहीं होता की बच्चे को नुकसान होने वाला है , इस का ये मतलब है की कुछ ही समय बाद आपको कई सारी मूषिबतों का सामना एक साथ करना पड़ सकता है ।

तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आपको अपने बचों का नहीं बल्कि अपना खुद का बहुत ज्यादा ध्यान रखे की जरूरत है नरही तो आपका बुरा हो जाएगा ।

इन सपनों को भी जानें….

सपने में खोये हुए बच्चे का मिलना Sapne me khoya hua bachcha milna

आप वास्तविक जीवन मे किसी बच्चे के माता या पिता है और सपने में आप देखते है की आपका बचका कहीं पर खो गया है । कुछ समय बाद आपको अपना बच्चा वापिस मिल जाता है तो ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है , ये सपना आपको हिम्मत न हारने के लिए प्रेरित करता है । इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपके ऊपर कोई प्रेसानी आएगी लेकिन वो प्रेसानी लंबे समय तक नहीं टिकेगी । थोड़ीसी मेहनत करते ही आपको उस प्रेसानी का हल मिल जाएगा । आपको तो बस उस प्रेषाणी के लिए थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी । तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है ।

सपने में बच्चे को मरते देखना Sapne mein bachche ko marte dekhna

ख्वाब में आप देखते है की आप एक बहुत व्यस्त इंसान है आपके सामने आपका बच्चा बहुत तनाव पूर्ण जीवन जी रहा है और आपके पास बच्चे को संभालने के लिए समय नहीं है, आप केवल अपने काम में इतने busy है की आप अपने बच्चे को नहीं देख पा रहे है । आप अपनी आँखों के सामने अपने बच्चे को मरने के लिए छोड़ देते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान के बार में नहीं सोच रहे है आप केवल भविष्य के बारे में सोचते है । आप अपने और अपने परिवार के भविष्य के बारे में सोच रहे है और आपके पास आपने बच्चों के लिए वर्तमान समय नहीं है।

तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपने परिवार और भविष्य के बारे में बाद में सोचे और पहले उनके वर्तमान के बारे में सोचें , क्योकि आप उनके भ्विशय के लेकर बहुत ज्यादा उलझे हुए है । तो दोस्तों आप पहले वर्तमान की सोचें अगर वर्तमान की जरूरत पूरी हो रही है उसके बाद भविष्य के बारे में सोचें ।

सपने में अपने बेटे को मरे हुए देखना Dead son in dream meaning

अगर आप एक बेटे के माता-पिता है और सपने में आप अपने बेटे को कई बार मरे हुए देख लेते है तो आप बहुत ज्यादा घब्ररा जाते है ,आप अचानक रात को जागकर अपने बेटे को देखते है जब आप्को तसल्ली हो जाती है । तब जाकर आपके दिल को तसल्ली होती है ।

तो बतादूँ दोस्तों इस प्रकार के सपने के बारे  में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि ये सपने इसलिए आते है। क्योकि आप अपने बेटे को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित रहते है , और वो भले ही बड़ा कुन ना हो जाये लेकिन आप ऊसे एक छोटा बच्चा ही मानते है ।

दोस्तों इस प्रकार के सपने लगभाग हर माँ-बाप को आते है क्योकि वो हर समय अपने बच्चे के बारे में चिंता करते रहते है । चाहे उनका बच्चा कितना ही बड़ा क्यूँ ना हो जाये । तो मित्राओं आपको बेवजह अपने बेटे के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकी आपका बेटा अब बड़ा हो चुका है और वो अपना ख्याल खुद रख सकता है ।

सपने में तुमने किसी और के बच्चे को खो दिया Sapne me kisi aur ke bachche ka khona

एक विजिटर का सपना  सर मेरा नाम रमजान खान है में राजस्थान के चुरू जिले का निवासी हूँ , में pwd विभाग में एक engineer की पोस्ट पर तैनात हूँ । मेरे duty एक जंगली गाँव में लगी हुई है , कल हमे ऐसी खबर रोज सुनने की मिलती है की आज जंगली जानवर ने किसी के घर में हमला कर दिया । और किसी बच्चे को मार दिया । इसलिए हम साम होने के बाद अपने किराए के घर से बाहर नहीं निकलते है । कल मेरे को अपने बच्चों की चिंता हो रही थी । तभी मैंने अपनी बीवी को फोन करके अपने बचकों का जायजा लिया । मेरी बीवी ने बताया की दोनों बच्चे ठीक है और अभी सो रहे है ।

इस प्रकार अपने बच्चो के बारे में सोचते-सोचते मेरे आंखेँ लग गई । तभी मेरे को एक डरावना सपना आता है । में किसी पार्क में घूमने के लिय जाता हूँ । में किसी पडोसी के बच्चे को अपने साथ घूमाने ले जाता हूँ । में पार्क के अंदर एक पेड़ की छाँव में घास में पैठकर व्यायाम करने लग जाता हूँ और कुछ ही मिनटों के बाद में उस बच्चे को देखता हु तो वो बच्चा मेरे को नहीं मिलता है , मेरे को पड़ोसी के बच्चे की बहुत ज्यादा चिंता होती है । मेने उस बच्चे को पूरे पार्क में ढूंढ लिया लेकिन मेरे को बचा कहीं नहीं मिला ।

तभी मेरा रूम पार्टनर मेरे को जागा देता है की उठ जा सुबह हो गई है  । अपना फ़ेस धोकर चाय पी ले । तभी मैंने उए सामने वाले पड़ोसी के बच्चे को खेले देखा । तभी मेरे को तसल्ली हूई की बच्चा तो यहीं है । तो गुप्ता जी मेरे इस सपने का क्या अर्थ है हो सकता है कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताएं ।

Ans. नमस्कार रमजान सर हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है । आप सपने में देखते है की आपके हाथों से अपने पड़ोसी का बच्चा खो जाता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है, ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में लोग आप से नफरत करने लग जाएँगे , आपके परिवार वाले और रिसतेदार आपको दराने के लिए धमकी देना शुरू कर देंगे । वो आपकी तरक्की से जालना शुरू हो जाएंगे ।तो इस सपने के बाद आपको धीरज से काम लेना है , अगर आपको कोई धम्की देने की कौशिश करें तो आप जल्द से जल्द उसका पता करें की धम्की क्यों दी जा रही है । आपको साहस से काम लेना पड़ेगा ।

दोस्तों आज हमने सपने में बच्चा खो जाना सपने के बारे में बात की ।क्या आपको इस पोस्ट में अपना सपना मिला । अगर नहीं मिला तो आप हमे अपना सपना कमेंट बॉक्स में टाइप करके भेजें , अगर मिल गया है तो आप हमारी पोस्ट सपने में बच्चा खो जाना पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों में शेर करे ताकि वो भी अपने सपने का अर्थ जान सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (5)

  • Sir humne sapna dekha ki humari didi ka beta kho gya h to please hume btaiye ye sapna koi dikkat to nhi Dene wala h hum log kuch hi dino me vaishnodevi jaa rahe h to aisa to nhi ki koi sanket ho humare liye

    • ye sapna apke liye sachet ka kam karta hai, ki aap wartman ssamay mein koi badi galti kar rhe hai .

  • Sir Maine sapne me apni baachi ko apne samne hi marte huae dkha h 2 bar jaise sapne me b sapna dkha h like ek bar sapna dkha or dusri bar sb jante huae vhi ghatna dohrai gye ho...plz btaye sir

Related Post