X

सपने में सांड देखना Sapne me sand dekhna/Sapne mein bail dekhna

सपने में सांड देखना, सपने में बैल देखना, Sapne me sand dekhna, Bull in dream meaning in Hindi बैल को बहुत सी संस्कृति में एक पवित्र पशु माना गया है फारस , मिस्र बेबीलोनिया आदि में बैल को एक उच दर्जे का पशु माना जाता है । मिस्र की सभयता के अनुसार बैल को बलीदान के रूप में उपयोग लिया जाता था, इसाई धाम में बैल को बल और मान जीवन की शक्ती का प्रतीक माना गया है । बहुत सी ऐसी संस्कृति है जिनमे सांड को पुरुष की प्रजनन शक्ति से जोड़कर देखा जाता है और कई ऐसी संकसृति है जहा पर बैल को ईश्वर की शक्ति के रूप में प्रकट किया जाता है , बैल हमेसा से ही पूजनीय माने जाते थे और आज भी है इसका उदाहरण हड़प्पा सभ्यता में देखने को मिलता है हड़पा की खुदाई में सांड छपी हुई सील मिली है । जो ये दर्शाता है प्राचीन काल में बैल को ईश्वरीय शक्ती का प्रतीक भी माना जाता था । आज हम सपने में बैल देखना सपने के बारे में बात करेंगे ।

की सपने में बैल देखना क्या संकेत देता है । सपने में बैल देखने से संबन्धित बहुत सारे सपने है जैसे-सपने में बैल देखना, सपने में सांड देखना, सपने में बैल का पीछा करते हुए , सपने में काला बैल देखना, सपने में बैल से हल जोतना, सोने के सिंग वाला बैल देखना, बैल को मिट्टी उछालते देखना,सपने में बैल बेचना , सपने में बैल की बली देना ,सपने में बैल का झुंड, सपने में बैल का कटा हुआ सर, सपने में बैल , सपने में नदी बैल देखना, सपने में सांड को लड़ते देखना ,चारा खाते, पानी पीते , लड़ते देखना इस प्रकार सपने में सांड देखने से संबन्धित बहुत सारे सपने है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानते है ।

सपने में सांड देखना Sapne me sand dekhna/sapne me bail dekhna in Hindi

दोस्तों जिस प्रकार हिन्दू धर्म के अंदर गाय को माता का स्वरूप माना जाता है , इसी प्रकार सांड या बैल को हिन्दू धर्म के अंदर पूजनीय माना जाता है । बैल को भगवान की प्रिय सवारी नंदी के रूप में देखा जाता है । साधारण रूप में सांड को शांती का प्रतीक माना जाता है । कामशस्त्र के रचनाकार नंदी बैल को ही माना जाता है, बैल को महिष भी कहा जाता है ।

साधारण रूप से बैल किसानो के खेत में बोझा धोने और हल चलाने के लिए काम में लिया जाता है । आप अगर एक किसान और सपने में आपको बैल के दर्शन हो जाते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके खेत में पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा पैदावार होने वाली है ।

इसके अलावा इसी संपने को कोई व्यापारी देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में भगवान शिव और नंदी की कृपा से उसके व्यापार में कई गुना तक बढ़ोतरी हो सकती है , और आपका व्यापार दिन दोगुनी-रात चोगुना बढ़ेगा ।

अगर आप भगवान शिव के भक्त है आपको सपने में सांड के दर्शन होते है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। सपने में सांड दिखना भगवान शिव के समीपता को दर्शाता है , ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में भगवान आपको अपने भगतों की उचतम श्रेणी में रखेंगे । आपके उपर भगवान शिव की असीम कृपा बरसने वाली है, आप आध्यात्मिक ज्ञान के चलते भगवान शिव की समीपता का आनंद ले सकेंगे।

सपने मे हल जुड़ा बैल देखना Bull in dream/ Dream about bull or ox

सपने में आप एक बैल को हल से जुड़े हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है । इसके साथ ही ये सपना इस बात को दर्शाता ही की आन वाले समय में आपको ऐसी ट्रैक मिलने वाली ही जिसके चलते आप कुच्छ ही समय में मालामाल

हो जाओगे ।

अगर आप सपने में अपने बैलों से खेत को जोतते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके ज्ञान में वृद्धि होने वाली है । अगर आप हल जोतते समय आपने हल से दो बैल जोड़ रखे है तो ये सपना ज्ञान और समृद्धि का संकेत देता है ।

सपने में सोने के सिंग वाला बैल देखना Sapne mein godan sing wala bail dekhna

सपने आपको सोने के सिंग वाला बैल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है । ये सपना बताता है की आप अक्सर धन के बारे में चिंता करते रहते है । आप हमेशां दुनियाँ की चकाचौंध देखकर दुखी होते रहते है । आप हर चीज को दिल पर ले लेते है । आप हर चीज को देखकर ये सोचते है की ये चीज कब मेरी होगी । तो ये सपना इस बात की सलाह देता है की आप को व्यर्थ की चिंता छोड़ देनी चाहिए ।

आप हर समय लाभ की दृष्टी से सोचना छोड़ दीजिये। आप केवल अपने कार्यक्षेत्र में ही लाभ के बारे में सोचिए । सामान्य जीवन में आप हर चीज में लाभ के बारे में ना सोचे । तो ये सपना इस बात को बताता है की  आपको हर समय पैसों के बारे में नहीं सोचना चाहिए । अगर आपको जिंदगी में वास्तविक खुशी चाहिए तो आपको हर चीज को इंजोंय करना चाहिए । चाहे वो दो रुपए की चीज हो या दो लाख की ।

सपने में काला सांड देखना Sapne mein kala sand dekhna

आपको सपने में यदि काला सांड दिखाई देता हिय तो ये सपना आपके लिए सुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर शत्रुओं का आकर्मण होने वाला है । तो इस सपने के बाद आपको सजक रहना पड़ेगा । अगर आपको काले सांड का झुंड दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने परिवार वालो की सजिस में फसने वाले है । तो आपको इस सपनेके बाद अपने दोस्तों और परिवारजनों से संभालकर रहना होगा ।

सपने में बैल के साथ खेलना Play with bull in dream meaning

दोस्तों अपने टेलीविज़न या मोबाइल में सांडों की लड़ाई तो देखी होगी एक आदमी सांड के आगे लाल कपड़ा हवा में लहराता है और इस लाल कपड़े के कारण सांड उग्र हो जाता है और लाल कापके पर सांड सर करता है । मुख्य रूप से सांडों की लड़ाई का खेल स्पेन में खेला जाता है । सांडों की लड़ाई का खेल स्पेन की संस्कृति का एक हिसा है । ये खेल केवल मनोरंजन के लिए खेला जाता है इस खेल में सांड की जान नहीं ली जाती है । लेकिन कई बार इस खेल में इंसान की जान भी चली जाती है । स्पेन में सांडों की लड़ाई को bullfighting कहा जाता है ।

दोस्तों सपने में आप खुए को एक सांड के साथ खेल खेते हुए नजर आते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर चाहे कितनी भी बड़ी मुसीबतक्यों ना आए आप उस मुसीबत का सामना आसानी से कर पाएगे । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी आपको आभाष करता है की आप वर्तमान में मुसीबत से गुजर रहे है लेकिन आपकी ये मुसीबत कुछ ही दिनों की है ।

अगर आप एक डरपोक इंसान है और सपने में आप सांडों के साथ खेलते हुए देख लेते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप एक निडर इंसान बन जाओगे ।

सपने में सांड बेचना Sapne me bail ko bechna

सपने में आप देखते है की आप के पास बहुत सारे बैल है । आपके पास सांड खरीदने वाला एक ग्राहक आता है , आप इस ग्राहक को अपना बैल बेच रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । शुभ संकेत तो ये है की आने वाले समय में आपके जीवन में रोमांटिक पल आने वाले है । जिससे आपको बहुत ज्यादा खुशियाँ मिलने वाली है । अशुभ संकेत ये है की आपको रोमांटिक पल से खुशियाँ मिलेगी वो कुछ ही समय के लिए होगी । आपको कुछ समय बाद इन खुशियों के पलों पर खेद महसूस होगा । आप सोचेंगे की क्यों मेरे ज़िंदगी में कुछ ही समय के लिए खुशियाँ आई । अगर ना आती तो मेरे लिए बहुत अच्छा था ।

सपने में बैलगाड़ी देखना Sapne me bail ko bailgadi kheechte dekhna

दोस्तों बैलगाड़ी का प्रचलन आज का नहीं है कई हजारों साल पहले के ग्रन्थों में बैलगाड़ी का जिक्र मिल जाता है। पहले के जमाने में समाना ढोने के लिए बैलगाड़ी का उपयोग किया जाता था, मोहनजोधड़ो ,हड़पा, कालीबंगा आदि में सांड की मूर्ती और बैलगाड़ी के साक्षय देखने को मिल जाते है ।

अगर कोई विधार्थी सपने में बैलगाड़ी देख लेता है तो ये सपना उसके लिय प्रगती और अच्छे परिणाम को दर्शाता है की की आने वाले समय में आपको परीक्षा में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है । साथ-साथ में ये सपना स्टूडेंट को लगातार कार्य करते रहने के लिए प्रेरित करता है । अगर बैलगाड़ी को धीरे-धीरे चलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको सफलता तो जरूर मिलेगी लेकिन आपको उसके लिए लगातार मेहनत करते रहना पड़ेगा । ना तो आपको रुकना है और ना ही आपको तेज दौड़ना है , आपको बैल की भांती लगातार चलते रहना है ।

अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में और उस दौरान आपको बैलगाड़ी दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी उन्नती और प्रगती होने वाली है । आपको बस मन से लगातार एक ही काम में लगे रहना है । प्रगती के साथ ये सपना प्रमोसन और तंख्वाह बढ्ने का संकेत भी देता है।

सपने में बैल को बांधना sapne mein sand ko rasse se bandhna

सपने में बैल पकड़ना-आप सपने में बैल को पकड़ते है या एक बैल को रस्सी या चैन से बांधते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नही देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप इतने लाचार होने वाले है की आप चाहकर भी किसी की मदद नहीं कर पाएंगे । या यूं कह सकते है की आने वाले दिनों में खुद को इतना असहाय महसुस करोगे की आप को खुद पर शर्म महसूस होने लग जाएगी ।

इसके अलावा ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की आने वाले दिनों मे आपके बारे में लोग गलत गपसप फैला देंगे , जिसे सुनकर आपको बहुत बुरा लगेगा ।

सपने में बैल की बली देते हुए देखना Sapne me bail ki bali dekhna /dream about a bull being sacrificed

दोस्तों आज से कई सालों पहले जब लोग जादू मंत्र, टोने-टोटके पर ज्यादा विसवाश रखते थे । उस समय लोग पशुबली में ज्यादा विसवास रखते थे । जब लोग अपने अलाह  या भगवान से कुछ मनन्त मांगते थे जब मन्नत पूरी हो जाती थे । तब अपने भगवान या अलाह को खुश करने के लिए लोग पशु बाली दिया करते थे । लेकिन आज कल धार्मिक स्थान पर बली देने पर बैन लगा दिया गया है । पुराने जमाने में भी बकरा, मुर्गी और भेंसे की बली दिया करते थे । सांड या गाय की नहीं , क्योकि सांड या गाय बहुत ही पवित्र पशु माने जाते थे ।

दोस्तों सपने में आप एक बैल की बली देते हुए देखते है तो ये सपना आपकी इच्छा शक्ति की कमी को दर्शाता है । ये सपना दर्शाता है की आपकी इच्छा शक्ति या निर्णय लेने की शक्ती बहुत ज्यादा कम हो गई है । अब आप छोटे से छोटा निर्णय भी आसानी से नहीं ले पाते है । आपकी इच्छा शक्ति और प्रेरणा मर से गई है, आप हर चीज को नकारात्मकता की दृष्टी से देखने लगे है । तो दोस्तों ये सपना आपको अपनी इच्छा शक्ति, प्रेरणा और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है । ये बताता है की आपके पास इन गुणों की कमी है ।

सपने में सांडों का झुंड देखना Dream about herd of bull

ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी कई ऐसी परियोजना सफल हो सकती है जो कई सालों से अटकी हुई है । बस आपको एक काम करना है , आपको अपनी रणनीती बदलनी होगी । जिस्क चलते आपको अपनी योजना को सफल बनाने के लिए व्यक्तियों की संख्या बढ़ानी होगी। अगर आपने वायक्तियों की संख्या बढ़ा ली तो आपको जल्द ही एक बड़ी सफलता मिल जाएगी ।

अगर आप सपने में खुद को कई सांडो के बीच में चलते हुए देखते है या यूं कहे की आप खुद को बैलों के झुंड में चलते हुए देखते है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कुछ नया नहीं कर पायोगे । आप लोगो के काम को कॉपी करोगे । कहने का अर्थ है की आप आने वाले दिनों में नाम नहीं कमा पाओगे । हो सकता है आप खूब पैसा कमा लें ।

बिना सिंग वाला सांड देखना Sapne mein bina sing wala sand dekhna

सपने में आप को एक ऐसा सांड दिखाई देता है जिसके सिंग नहीं होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत और आपके दुश्मनों के लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने आले समय में आपका शत्रु कमजोर पड़ने वाला है और आप अपने शत्रु के मुक़ाबले मजबूत बनने वाले है । आपका शत्रु चाहकर भी आपका कोई बड़ा नुकसान नहीं कर पाएगा। अगर आपको सपने में एक सिंग का सांड दिखिई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपने दुश्मन को एकदम कमजोर समझने की गलती करने वाले है । जिसके कारण आपको इसका बहुत बड़ा हरजाना भरना पड़ सकता है ।  

सपने में भूरा सांड देखना Sapne me brown sand dekhna

 ज्योति शास्त्र के सानुसार सपने में अगर आप एक भूरे बैल को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी योजना एक अच्छा परिणाम लेकर आएगी। आप जिस प्रोजेक्ट पर कई सालों से मेहनत कर रहे है । उसका आपको कुछ ही दिनों में लाभ मिल जाएगा । इसके साह भी ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने विचारों के दम पर कुछ नया और उत्कृष्ट करने वाले है । जिकसी प्रसंसा दूर-दूर तक फैलेगी ।

सपने में शांत सांड को देखना Sapne mein saant bail ko dekhna

दोस्तों सांडों का स्वभाव ज़्यादातर झडगलू होता होता है वो एक दूसरे को देखकर झगड़ पड़ते है । सपने में आप आपको एक स्थान पर शांत बैठा हुआ सांड दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले जीवन में आपके अंदर विराजमान नकारात्मक शक्तियों गुस्सा, चिड़चिड़ापन, झगड़ालू सावभाव आदि का हास होने वाला है ।

अगर आप कई दिनों से एक किसी बीमारी से पीड़ित है और सपने में आपको शांत स्वभाव का बैल दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप मानसिक रूप से स्वस्थ हो जाओगे और जो थोड़ी बहुत बच्ची हुई बीमारी कुछ ही समय में अपने आप ही ठीक हो जाएगी । अगर आप लंबे समय से पारिवारिक कलह से गुजर रहे होते है उस सपने में आपको ये सपना आता है तो इकसा अर्थ है की जल्द ही आप कलह से बाहर निकालने वाले है ।

किसी निर्बल इंसान के लिए शांत सांड निर्बलता को दूर करने और शक्ती बढ्ने का संकेत है की आने वाले समय में आपकी शक्ती बढ़ जाएगी और आप बड़े से बड़े इंसान या किसी भी ताकतवर इंसान का सामना आसानी से कर पाओगे ।

सपने में विनम्र बैल देखना Sapne me vinamr bail dekhna

अगर आप अपने जीवन से बहुत ज्यादा परेशान चल रहे होते है या आप सफल होने के लाखों प्रयास कर चुके होते है हर बार आपको नाकामयाबी का सामना ही करना पड़ता है । आप परेसानियों से थक चुके होते है उस दौरान सपने में आपको अपने घर के बाहर गली में एक विनम्र स्वभाव का एक सांड दिखाई देतता है । आप उस सांड के सिर को स्पर्श करते है तब वो सांड अपनी गार्डन आपकी तरफ बढ़ा देता है , तो ये सपना फिर से आपके अंदर एक नई जान फूंकने का काम करता है । ये सपना बताता है की आप जिस काम को छोडना चाहते है उस काम को कभी मत छोड़ना क्योकि कुछ ही दिनों में आपको उसी काम में बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है ।

अगर आपने कई एक काम में कई साल लगाने के बाद उस काम को छोड़ देते है तो उस मेहनत का फाइदा और कोई उठा लेगा है । अगर आपने जितनी मेहनत की है उसकी बस दस प्रतिसत और मेहनत की जरूरत है अगर आपने कर ली तो आप समाज में सबसे अलग छवि बना लोगे । इस प्रकार ये सपना आपके अंदर हिम्म्त फूंकने का काम करता है ।

सपने में दौड़ते हुए बैल दिखाई देना Running bull in dream meaning

 मित्रों सपने में आप ऐसा दृश्य देखते है की आपके आगे-आगे कई बैल दौड़ रहे है और आप इन बैलों के पीछे-पीछे दौड़ रहे है तो ये सपना आपके लिए शभ संकेत देता है ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आपकी वर्तमान स्थिति बहुत अच्छी चल रही है । आपको छोटे-मौटे संकट से घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है । आप की ज़िंदगी में जीतने भी संकट आ रहे है आप उन संकटों का सामना बिना किसी की मदद कर रहे है । कहने का अर्थ है की आपके अंदर आने वाले दिनों में बड़े से बड़े संकट को झेलने की क्षमता आ जाएगी ।

सपने में खुद को बैल में बदलते देखना Sapne me bail me badalna /Dreaming of turning into a bull

दोस्तों आपने सुना होगा की लोग खुद को बिल्ली में बदल लेते है , कई कहानियों में सुना होगा की लोग अमवस्या को भेड़िया बन जाते है । सपने में आप देखते है की आप अचानक खुद को एक सांड के रूप में बदलते हुए देखते है । आप देखते की आपके शरीर में अचानक बदलाव होने लगते है। देखते ही देखते आप आप एक सांड में बदल जाते है । तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना ईस बात का संकेत देता है की आने आले समय में आपके घर में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे । जिसके चलते आपके घर में देवताओं का वास होने वाला है जिससे आपके घर में धन-दौलत की कोई कमी नहीं आएगी

अगर आपके घर के रिस्तों में खिचताण चल रही होती है तो इस सपने के बाद आपके घर का महोल बिलकुल शांत और अच्छा हो जाएगा । ईस सपने के बाद आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए बेहतर साधन उपलब्ध करवा सकेंगे । जिससे आपका पूरा परिवार खुश हो जाएगा । दोस्तों इस सपने के बाद आप बाजार से कोई वस्तु खेरीदें तो ऐसी-वैसी चीजें ना खरीदें केवल गुनवाता वाली चीज ही खरीदें ।

सपने में बैल का सर दीवार पर लटका हुआ देखना bull’s skull hanging on wall in dream meaning

दोस्तों कई लोगों को प्राकर्तिक चीजों का बड़ा सोक होता है। कई लोग अपने घर में शेर की खाल या सर लटकाए रखते है । वो लोग ये दिखने की कौशिश करते है की हमारे पुरखे कितने बहादूर थे । की वो शेर का शिकार भी कर लिया करते थे । कई लोग अपने घर को डरावना रूप देने के लिए जंगली जानवरों की खोपड़ी , भेड़िये का सिर, हिरण का सर, शेर की खाल , सांड का सर, सांड के हड़ियों का ढांचा  आदि दीवार पर लगाए रखते है । या फिर कारीगरी से लकड़ी या सीमेंट बजरी से निर्माण करवाते है ।

दोस्तों सपने में अपने घर की दीवार पर सांड का कटा हुआ सर ,सांड की हड्डी की खोपड़ी, या सांड की खाल इनमे से किसी एक को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये एक शिकारी के आपके लिए और एक शिकारी के लिए एक ट्रॉफी की तरह माना जाता है । तो इस प्रकार ये सपना आने वाले भविष्य का संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको एक महान और उत्कृष्ट विरासत मिलने वाली है । जो की धन-संपदा,जमीन, चल-अचल संपती, या किसी भौतिक रूप में भी हो सकती है ।

हम आपको ये नहीं बता सकते की किसके मृत्यु के बाद आपको ये सब मिलने वाला है । य सब आपको ही निर्णय लेना पड़ेगा की ऐसा कोनसा करीबी या दूर का रिसतेदार है जिसकी मृत्यु से हमे इतना बड़ा लाभ होने वाला है ।

सपने में सिंग टूटा हुआ बैल देखना Sapne me sand ka sing tuta hua dekhna

सपने में आप एक ऐसा बैल देखते है जिसका एक सिंग टूटा हुआ है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । शुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों मे आप पर कोई संकट आने वाला है । शुभ संकेत ये है की वो संकट अस्थाई होगा कुछ ही दिनों में आप उस संकट को दूर कर देंगे । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आप पर कितना भी बड़ा संकट क्यों  ना आ जाये आप उस संकट का हँसते-हँसते सामना कर पाओगे ।

सपने में नंदी बैल देखना Sapne me shiv ka nandi dekhna

सपने में आपको जब भगवान शंकर जी का प्रिय बैल नंदी दिखाई देता है तो ये सपना आपके  लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की जड़ ही आपकी किस्मत बदलने वली है । जिसके चलते , आपको आने वाले समय में भौतिक और सांसारिक दोनों खुशी एक साथ मिलने वाली है ।

सपने में लड़ते हुए सांड देखना Sapne mein do bail ko ladte dekhna

फ्रेड के अनुसार सपने में अगर आप दो बैल को आपस में लड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिय शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर ऐसी मुसीबत आ सकती है । जिसके कारण कोर्ट कचहरी या सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ सकते है ।

अगर आप दो से अधिक सांड को सपने में लड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में लड़ाई झगड़े होने वाले है । तो इस सपने के बाद आपको अपने आप पर संयम रखने की जरूरत है , अगर अपने क्रोध को नियंत्रण नहीं रखेगे तो आने वाले समय में आपका कारी बिगड़ने वाला है । इस सपने के बाद अपने घर वालों के प्रती को भी निर्णय ले वो सोच समझ कर लें । नहीं तो इसका आपको बहुत बड़ा हरजाना उठाना पड़ेगा ।

सपने में राक्षसी या बहूरंगी बैल देखना Dream about multi color bull or devil bull

 आपको यदि सपने में बहूरंगी बैल दिखाई देता है । आप देखते है की बैल की तवचा कई रंगों से मिलकर बनी होती है । देखने में ये बैल एक दानव जैसा लग रहा होता है तो ये सपना आपके लिए अपशकुन  माना जाता है । ये सपना बीमारी, उदासी, थकावट, निंद्रा, आलस्य आदि दुर्गुणों का आपके जीवन में प्रवेश को दर्शाता है । की आने वाले दिनों में ये दुर्गुन आपके जीवन को अस्त-व्यस्त करेंगे।

इसके अलावा ये सपना आपको इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आप शक्तिहीन होने वाले है । इसके अतिरिक्त आने वाले समय में आपके कार्यक्षेत्र पर घर के अनसुलझे मुद्दों के कारण  बहुत बड़ी गड़बड़ी होने वाली है । जिसके चलते आपका खुद पर से नियंत्रण खो जाएगा। इस प्रकार आप एक हिंसक इंसान बन जाएंगे । तो इस सपने के बाद आपको वर्तमान स्थिति में बदलाव करना शुरू कर देना चाहिए ।

अंजान इंसान पर बैल का हमला करते देखना Dreaming of a bull attacking somebody

सपने में आप देखते है की बीच रास्ते पर एक खूंखान सांड किसी अंजान इंसाफ पर सींगों से हमला कर देता है तो ये सपना आपके व्यवहार को बताता है । ये सपना बताता है की आने वाले वाले समय में आपका व्यवहार बहुत ज्यादा जिद्दी और सनकी होने वाला है । जिसके कारन आपके प्रिय लोग आपसे आहात हो सकते है । कहने का अर्थ है की क्रूर व्यवहार के चलते आप के हाथों से ऐसी गलती होने वाली है । या आपके मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकलने वाले है । जिसके चलते आपके प्रिय साथी का आपके हाथों से अपमान हो जाएगा।  जिससे उसकी भावना आहात हो जाएगी । तो दोस्तों ये सपना आपको इस बात की चेतावनी देता है की समय रहते आप अपने व्यवहार को बदलीये नहीं तो आने वाले समय में आप अपने सारे प्रिय रिसते नाते खो चुके होंगे

इन सपनों को भी जानें-

सपने में हॉस्पिटल देखना

सपने में रुई देखना 

सपने में ताला देखना,तोड़ना, खोलना

सपने में पहाड़ देखने के 50 सपने 

सपने में गुरुद्वारा देखना

सपने में सफ़ेद सांड देखना white bull in dream meaning

दोस्तों सफ़ेद रंग शांती और सादगी का प्रतीक माना जाता है । सपने में आपको एक सफ़ेद रंग का सांड या बैल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । सपने में आपको बैठा हुआ सफ़ेद सांड दिखाई देता है तो इकसा अर्थ है की आने वाले समय में आपके पड़ा बहुत सारा धन जम्मा होने वाला है । जिस्क चलते आपकी सारी आर्थिक प्रेषाणी दूर हो जाएगी । इसके अलावा चलता हुआ सफ़ेद सांड दिखाइ देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने कार्य क्षेत्र में खूब तरक्की करने वाले है ।

अगर आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आपको सफ़ेद सांड के दर्शन हो जाते है तो ये सपना आपके लिए भोले बाबा का वरदान माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बच्चे के रूप में एक शक्तिशाली बेटे का जन्म होने वाला है । जो बच्चा पैदा होगा वो कोई सामान्य बच्चा नहीं होगा। वो एक शक्तिशाली पुत्र होगा, जो की आने वाले समय में अपनी अलग ही पहचान बनाएगा ।

सांड को मारने का संपना देखना sapne me sand ko marna

दोस्तो हिन्दू धर्म के अंदर सांड को मारना तो दूर की बात अगर गलती से हमारा पैर लग जाता है तो अपने आपको पाप का भागी समझा जाता है । दोस्तों सांड को भगवान का दूत माना जाता है । हिन्दू धर्म के लोगों को हर एक सांड में नंदी का रूप दिखाई देता है । सपने में आप एक सांड को जान से मार देते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का रूप माना जाता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपको कोई जान से मारने की धम्की देने वाला है । तो दोस्तों आप इस धम्की को खाली ना समझें ,क्योकि आने वाले समय में आपके ऊपर संकट आने वाला है ।

सपने में बैल सांड को चारा खाते देखना Sapne mein bail ko chara khate dekha

दोस्तों हमरे धर्म के अंदर गाय को माता के समान बताया गया है । जब भी हमारे घर में रोटी बनती है तो पहली रोटी गाय के लिए होती है । साथ में हर रोज सांड को एक गुड का टुकड़ा दिया जाता है । शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है की रोटी पर पहला हक गाय या सांड का होता है । अगर आपको काली गाय या सांड मिल जाये तो शास्त्रों की दृष्टी से बहुत ही शुभ माना जाता है । जब भी कोई बड़ा त्योंहर आया है तो लोग बड़े बड़ी संस्था को पैसे दान ना करके गायों के लिए घास या सूखा चारा गिराते है ।

सपने में आप एक सांड को चारा खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नामा जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके रूके हुए सभी काम बन जाएँगे । अगर आप सांड को सूखा चारा खाते देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके जीवन में कई छोटी-मोटी दिक्कत आएगी। लेकिन कुछ ही दिनों में आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे । यानी आपको अंत में एक महान सफलता मिलेगी जिसकी आपने कल्पना तक नहीं के थी ।

सपने में बैल को गाय के साथ संभोग करते देखना Seeing a bull mating with a cow

दोस्तों सपने में आप एक गाय और एक सांड को संभाग करते हुए देखते हिय तो ये सपना साधारण अर्थ में सुख और समृद्धि का संकेत देता है । अगर आप एक व्यापारी है और सपने में आप एक गाय और एक सांड को आपस में संभोग के अंदर डूबे हुए देखते है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है आने वाले समय में आपको एक व्यवसायिक परियोजना का भूगतान करना होगा । एक निवेशक के लिए ये सपना किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ये सपना बताता है की निवेश के लिए ये बहुत ही बढ़िया समय है । आप जितना ज्यादा पैसा निवेश करेंगे उतना ही आपको अच्छा लाभ मिलेगा ।

घायल या बीमार बैल देखने का सपना क्या कहता है ? Injured bull in dream meaning

Sapne me bimar ya ghayal bail dekhna- सपने में आप एक घायल या बीमार बैल को देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वास्तविक जीवन में रुचीं न रखकर आप काल्पनिक जगत में ज्यादा रुचीं रखते है । आप जिन लोगों को बहुत ज्यादा बुरा समझते है वो लोग वास्तव में बुरे नहीं है ।इस प्रकार ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपका दिमाग एक जंगली जानवर जैसा होने वाला है । आपके विचार इतने बुरे होने वाले है । जिसके कारण आपके रिसते टूट जाएंगे । आने वाले समय में आपको अपने पार्टनर पर धोका देने का सक पैदा होगा । जिसके कारण आप दोनों के बीच काफी तनाव पैदा हो जाएगा । तो ये सपना कहता है की आप अपने पार्टनर पर फालतू का सक करना छोड़ दें । ये सपना आपको संभालने का मौका देता है ।

सपने में गाय और बैल को साथ में देखना Saad aur gay ko sath me dekhna

दोस्तों सपने में आप एक गाय और एक बैल को एक पीपल के पेड़ के नीचे एक साथ बैठे देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सपना माना जाता है । अगर आप विवाहित है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके दांपत्य जीवन में सुख और शांती की प्रापती होने वाली है । अगर आपके बीच कोई छोटा-मोटा झगड़ा चल रहा है तो आने वाले समय में ये झगड़ा खतम हो जाएगा। अगर आप अविवाहित है और सपने में आप एक बैल और एक गाय को एक साथ जोड़े से बैठे हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बधाई संदेश लेकर आयेगा, ये सपना दर्शाता है की जल्ध है आपकी सुंदर और सुशील कन्या से सगाई होगी जो की आपके और आपके परिवार के लिए बहुत बड़ी खुशी होगी ।

मोटे बैल का सपना देखना Dream about thick bull

दोस्तों अगर आप ज़िंदगी में बहुत ज्यादा परेशान चल रहे होते है  । आपके जीवन में गरीबी ने कदम जला लिया हो । आप महंगाई से बहुत ज्यादा परेशान चल रहे होते है । उस दौरान सपने में आपको मोटा बैल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में महंगाई कम होने वाली है । आप जिस चीज को सबसे ज्यादा काम लेते है उस चीज के दाम कम होने वाला है । इसके साथ ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने आले समय में आपको एक नया रोजगार मिलने वाला है । जिसके चलते आप अपने घर का खर्चा चलाने के साथ पैसे जमा करना भी शुरू करने वाले है । कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी सारी वित्तीय प्रेषाणी खतम हो जाएगी ।

एक पागल बैल का सपना देखना Dream about mad bull

एक पागल बैल का सपना देखना आपके लिए शुभ संकेत नही देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपनी नियंत्रण रखना से बाहर होने वाले है । आप अपने सही मार्ग से भटकने वाले है । आपको कोई कितनी ही अछी बात बता दे । या फिर आपको कोई कितना ही समझा दे आप नहीं समझोगे । तो ये सपना आपको चेतावनी देता है की जलद ही आप अपने अंदर सकारात्मक सुधार कर लें नहीं तो आने वाले समय एन आपके साथ बुरा हो जाएगा।

सपने में बड़े सिंग वाला सांड देखना Sapne me bade sing wala sand dekhna

यदि सपने में आपको बड़े सिंग वाला सांड दिखाई देता है तो स्वपनशास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको आपके रिस्तेदार या सगे-संबंधी बहुत बड़ा नुकसान पहुँचाने वाले है । तो इस सपने के बाद आपको अपने रिसतेदारों और दोस्तों से संभलकर रहना होगा ।

बहुत सारे बड़े सिंग वाले सांड आपको सपने में दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की जल्द है आप चारों तरफ से अंजान दुश्मनों से घिरने वाले है । इस सपने के बाद आपको अपने व्यवहार में बदलाव करने होगे। तभी जाकर ये सिलसिला मिटेगा ।

यदि आपको सपने में मुड़े हुए सिंग वाले बैल दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने आले समय में आपके दुश्मन आप पर छिपकर वार कर सकते है ,तो आपको अपने दुश्मनॉ की हर एक चल पर नजर रखनी होगी ।

सपने में कमजोर या पतला बैल देखना Sapne me kamjor bail dekhna

मित्रों सपने में अगर आपको कमजोर या पतला बैल दिखाई देता है तो ये सपना आपको भविष्य में आने वाले संकट के लिए सचेत करने का काम करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने आले समय में आपकी मुसकिल बढ्ने वाली है । आने वाली मुसीबत पैसों से संबन्धित हो सकी है। अगर पतला सांड आपके पास दौड्ता हुआ आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपकी मुख्य जरूरतों के सामान का भाव बढ्ने वाला है । इसके साथ ही ये सपना वित्तीय परेसानी आने का संकेत देता है । तो इस सपने के बाद आपको फिजूलखर्ची बिलकुल ही बंद कर देनी चाहिए । क्योंकि ये सपना आपके लिए आर्थिक संकट लेकर आता है ।

सपने में सांड को मिट्टी उछालते देखना Sapne me bail dwara mitti khodna

आप देखते है की सपने में एक बैल बड़े गुस्से में है । ज़ोर-ज़ोर से अपने सर से मिट्टी अपने शरीर पर उछाल रहा है । या सपने में जमीन खोदता हुआ सांड दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको भौतिक धन और लाभ मिलने वाले है । इसके साथ भी ये सपना वित्तीय स्थिति में सुधार का संकेत भी देता है । इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत ही माना जाता है ।

सपने में सांड को खिलाना Sapne mein sand ko kuch khilana

दोस्तों हमारा धर्म  जीवेसु दया कुरु, की धारणा पर आधारित है , हमारे धमे में ये कहा गया है की हमेसा जीवों पर दया करनी चाहिए । वो चाहे गया हो या बकरी कोई फर्क नहीं पड़ता है । हमारे धर्म ने सभी पृथ्वीवासियों को एक मंत्र दिया है वो है “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेतऊँ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ” अथार्त अर्थ – “सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े।”

हमने सम्पूर्ण सनसार को ये मंत्र दिया है जबकि ये मंत्र किसी धर्म में नही है, सभी धर्म अपने-अपने धर्म तक ही सीमित है । सायद ही कोई ऐसा धर्म होगा जो सम्पूर्ण संसार को एक साथ लेकर चलता हो ।

सपने में आपने अपने हाथ में एक वस्तु ले रही है और उस वस्तु को सांड खा रहा है , लेकिन ये मालूम नहीं की ये वस्तु क्या है। तो दोस्तों सपने में आप सांड को कोई वस्तु खिला रहे है तो ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है । स्व्पन शस्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ बहुत बड़ा विसवाषघात होने वाला है । तो ये सपना इस बात के लिए आपको चेतावनी या सलाह देने का काम करता है। की आप किसी पर भी जरूरत से ज्यादा विसवास ना करें ।

ज्यादा विसवास करोगे तो आप उसके अधीन हो जाओगे और एक दिन जब आपका विसवास टूटेगा तो आप भी पूरी तरीके से टूट जाओगे । अगर आप किसी के प्यार में और सपने में आप अपने हाथों से एक बैल को कुछ खिला रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप अपने प्यार को आज़माकर देख लो । नहीं तो बहुत देर हो जाएगी । तो ये सपना आपको सावधान करने का संकेत देता है ।

सांड को पानी पीते हुए देखना Sapne me sand ko pani pite dekhna

सपने में आप एक बैल को किसी तलब से पानी पीते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ सपना माना जाता है। स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने में आप किसी सांड या बैल को पानी पीते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने लाले समय में आर्थिक लाभ होने वाला है। इसके अलावा अगर सपने में कई सारे बैल को पानी पीते हुए देखते है और उनके साथ गवाले को भी देखते है तो इसका अर्थ अहि की आने वाले समय में आपके ऊपर भगवान शिव की कृपा बरसने वाली है ।

जिसके चलते आपको आध्यात्मिक ज्ञान की प्रापती होने वाली है ।जो की आपको आने वाले समय में सांसारिक मोह माया से दूर लेकर जाएगा । आपको इस सपने के बाद आपको इतनी ज्यादा खुशी मिएगी । जिस खुशी से आज तक आप वंचित थे ।

अगर सपने में गाय और बैल दोनों को साथ में पानी पीते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका जोड़ा मजबूत होने वाले है , अगर आपका साथी आपसे नाराज चल रहा है और आपको सपने में गाय और बैल को एक साथ पानी पीते हुए देख लेते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका रूठा हुआ साथी आपके बहुत ज्यादा प्यार करने लग जाएगा । इसके साथ ये सपना प्रेम संबंध मजबूत होंने का संकेत देता है ।

सांड को दूध पिलाते देखना Sand ko dudh pite dekhna

आप सपने में खुद को किसी सांड को दूध पिलाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कुछ रोमांटिक होने वाला है । जिसके चलते आपके और आपके परिवार को इस रोमांटिक पल से बहुत ज्यादा खुशियाँ मिलेगी । इसके साथ भी ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आप पहले के मुक़ाबले कुछ ज्यादा ही रोमांटिक होने वाले है । आपका कड़वा स्वभाव नर्म होने वाला है । आपकी रुचि ऐसे कामों में बढ्ने वाली है। जो प्यार मोहबत और रोमैन्स से जुड़े हो ।

समान से लद्दा हुआ बैल दिखाई देना Sapne mein saman se lada hua bail dikhai dena

हमे पता है की बैल का उपयोग सामान्यतः बोझा ढोने के लिए काम में लिया जाता है । कई सदियों साए सवारी के लिए बैलों का ही उपयोग किया जाता था । दोस्तों सपने में यदि आपको समान से फुल्ल लदा हुआ बैल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपका परिवार पूर्ण रूप से धन-धान्य से समपन होने वाला है।

आप लंबे समय से जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे है । आने वाले समय में आपको उस क्षेत्र में निश्चित ही कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है , अगर आपको सफल होने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है तो आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है । क्योकि आपको सफल होने में जितना ज्यादा समय लगेगा वो वो सफलता उतनी ही मजबूत होगी ।

सपने में सांड का हमला करते देखना Sapne mein sand ka hamla karte dekhna

एक विजिटर का सपना सर मेरा नाम राघव चेतन है । में कनाडा में रहता हूँ कल मेरे को एक सपना आया सपने में मैने देखा की में अपने गाँव के चोक पर बैठा हूँ । में अपने मित्रों के साथ बातें कर रहा था। अचानक एक खूंखार सा सांड मेरे ऊपर हमला बोल देता है । में उससे बचने की खूब कौशिश करता हूँ । इस प्रकार लड़ते-लड़ते सांड मेरे सीने पर अपने दोनों सींगो से वार करता है । में ज़ोर से चिल्लाता हूँ । वो चीख मेरी वास्तविक चीख थी । इसलिए मेरा सपना टूट जाता है ।

मेरे को कनाडा में रहते हुए बीस साल हो गया जब में सात साल का था तब तब से हम कनाडा में रह रहे है । सपने में मेंने देखा की जब मेरे पर वो सांड हमला कर रहा था तब में लगभाग बीस साल का था । ये कैसे संभव हो सकता है । इस सपने को लेकर में थोड़ा असमंजस्य में हूँ , कृपा करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये ।

Ans. राघव चेतन जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये संपना आपको चेताने का काम करता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने आले वमय में आपके ऊपर बहुत बड़ी मुसीबत आने वाली है । वो मुसीबत किसी पुराने दुश्मन के सड्यंत्र के हमले से उत्पन्न होगी । इसलिए आपको इस सपने के बाद बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है ।

इस सपने के बाद आपको अपने दुश्मनों से तो सावधान रहना है साथ में अपने दोस्तों में छूपे हुए दुश्मनो से भी सावधान रहना होगा । आपको किसी भी अंजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना है । चाहे आपका कितना ही सचा मित्र ही क्यों ना हो सभी राज की बात उसे ना बताए ।

सपने में विशाल सांड देखना Sapne mein bahut bada sand dekhna

आप सपने में ऐसा सांड देखते है जिसका आकार सभी सांडों से बहुत बड़ा होता है , वो देखने में एक हाथी जैसा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपने जीवन में बहुत बड़े सपने देख रखेँ है आप के इन सपनों को पूर्ण करने के लिए आपको फले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर आप अपने सभी सपने पूर्ण कर पाएंगे ।

ये सपना आपको और ज्यादा मेहनत करने के लिय प्रेरित करता है । आपके अंदर ज्यादा पाने की इच्छा है लेकिन उसके मुकाबले आपकी मेहनत बहुत ही कम है । अगर आप लगातार एक ही कार्य में कई दिनों तक लगे रहे तो आपको एक दिन निश्चित ही सफलता मिलेगी।

सपने में एक बैल आपको टकटकी लगाकर देख रहा है Bull standing firmly or gazing

दोस्तों सपने में आपको एक ऐसा बैल दिखाई देता जो मूर्ति की तरह एक जगह खड़ा है तो ये सपना बताता है की आप स्मृधी और सुखी जीवन के साथ किसी तर्क और संघर्ष के जीवना में है । अगर बार-बार सांड आपको देख रहा है तो इसका अर्थ है की आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी तर्क या संघर्ष के बीच में है । यानी आप अपने परिवार वालों को समझाने के लिए कई प्रकार के तर्क दे चुके है। फिर भी आपके परिवार वाले आपकी बात नहीं मान रहे है । वो लगातार बुरे परिणामों की और जा रहे है ।

अगर एक मोटा  बैल या सांड आपको लगातार टकटकी लगाए हुए बहुत देर से देख रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपनी बात रखने या अपनी बात किसी दूसरे इंसान को समझाने में असमर्थ होंगे।

इसके अलावा ये सपना आपके जिद्दी व्यवहार को भी बताता है की आने वाले समय में आपका व्यवहार बहुत ज्यादा जिद्दी किस्म का होने वाला है । जिसके चलते आप सही फ़ेलसे लेने में खुद को असमर्थ महसूस करोगे । तो इस सपने के बाद आपको अपने व्यवहार को बदलने की आवशकता है ।

सपने में बछड़ा दिखाई देना Sapne me bachda dekhna

आप गहरी नींद में सो रहे होते है और सपने में आपको एक छोटा सांड यानी बछड़ा दिखाई देता हिय तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको विरासत में बहुत सारा धन मिलने वाला है ।

अगर आप न्ये काम कोशुरु करने की प्लानिंग कर रहे है। आप पैसों की तंगी के चलते नया काम शुरू नहीं कर पा रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आप जल्द ही काम को शुरू करने पैसों की चिंता ना करे । क्योकि आने वाले समय में आपको अपने पुरखों की संपती मिलने वाली है । या हम कह सकते है की जल्द ही आपको खोई हुई विरासत वापिस मिल सकती है ।

अगर आप सपने में बच्चे को उछल-कूद करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको ज़िंदगी में आने वाले बदलाव के लिए खुद को तैयार कर लें । क्योकि जल्द ही आपको कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाला है । तो इस सपने के बाद आपको उतार-चढ़ाव से घबराना नहीं है । क्योकि इन उतार-चढ़ाव के बाद आपकी जिंदगी बहुत ही मजेदार बनने वाली है ।

विभिन्न रंगों के बैल देखना –

1 सपने में काला सांड देखना-

सपने में यदि काला सांड दिखाई देता हिय तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर शत्रुओं का आकर्मण होने वाला है । तो इस सपने के बाद आपको सजक रहना पड़ेगा । अगर आपको काले सांड का झुंड दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने परिवार वालो की सजिस में फसने वाले है । तो आपको इस सपनेके बाद अपने दोस्तों और परिवारजनों से संभालकर रहना होगा, अगर आपने थोड़ी से लापरवाही बरती तो आपको इसका बहुत बड़ा हरजाना उठाना पड़ सकता है।

2 सपने में सफ़ेद बैल देखना-

सफ़ेद रंग शांती और सादगी का प्रतीक माना जाता है । सपने में आपको एक सफ़ेद रंग का बैल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत देता है । सपने में आपको एक स्थान पर बैठा हुआ सफ़ेद सांड दिखाई देता है तो इकसा अर्थ है की आने वाले समय में आपके पास बहुत सारा धन जमा होने वाला है । जिसके चलते आपकी पैसों से संबन्धित सारी समस्यायेँ दूर हो जाएगी । इसके अलावा चलता हुआ सफ़ेद बैल दिखाइ देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने कार्य क्षेत्र में खूब तरक्की करने वाले है ।

3 सपने में ब्राउन सांड देखना –

शास्त्रों के सानुसार सपने में अगर आप ब्राउन रंग का बैल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी योजना एक अच्छा परिणाम लेकर आएगी। आप जिस प्रोजेक्ट पर कई सालों से मेहनत कर रहे है । उसका आपको कुछ ही दिनों में भरपूर लाभ मिल जाएगा । इसके साथ ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने नए विचारों के दम पर कुछ नया और उत्कृष्ट करने वाले है । जिकसी प्रसंसा दूर-दूर तक फैलेगी ।

4 सपने में लाल सांड दिखाई देना

दोस्तों क्या आपने अपने जीवन में कभी लाल रंग का सांड देखा है। अगर देखा है तो हमे कमेंट करके बताए , मैंने तो अपनी ज़िंदगी में लाल रंग का सांड केवल चित्रों और सपने में देखा है । क्या वास्तव में लाल रंग का सांड होता है ? अगर आपको पता हो तो कमेंट बॉक्स में हमे लिखना की लाल सांड कहाँ पाये जाते है । हमने भूरा सांड तो देखा है । आपने वास्तविक जीवन में सांड देखना हो या ना देखा होगा लेकिन सपने में तो देखा ही होगा ।

मित्रों अगर आपको सपने में लाल रंग का सांड दिखाई देता हा तो ये सपना आपकी गहरी और मजबूत भावनाओं का संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपने जीवन साथी से मजबूत भावनाओ से जुडने वाले है । इसके अलावा अगर सपने में आपको एक चलता हुआ सांड दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके अंदर सुस्ती खतम हो जाएगी और आपके अंदर एक नई प्रकार की ताजगी जगने वाली है । आपके अंदर किसी काम को करने का नया जुनून पैसा होने वाला है ।

5 पीले रंग का सांड देखना

सपने में आपको पीले रंग का सांड या पीले रंग के सांड की मूर्ती दिखाई देती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना किसी बहुत बड़े अपशगुन को बताता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है । की आने वाले समय में आप बीमार पड़ सकते है। तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए ।

अगर वास्तविज जीवन में आप एक व्यापारी या सेवादाता है और किसी व्यवसाय में सकिर्य रूप से भागीदारी निभा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात की भविष्यवाणी करता है की आने वाले दिनों में आपको अपने व्यवसाय में एक बड़ी कामयाबी मिलने वाली है ।

इसके अलावा अगर आप अवसाद में डूब रहे है उस दौरान सपने में आप एक पीले रंग का सांड देख लेते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी पीड़ा पहले के मुकबले कई गुना बढ्ने वाली है ।

खेत में बैल चरते हुए देखना Dreaming of a bull grazing in the field

अगर आप एक व्यापारी है और सपने में आप देखते है की किसी खेत में बैल चर रहे है तो ये सपना शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार में बहुत बड़ा घाटा लग्ने वाला है । इसके लागा आपका परिवार सुखी है और आप सपने में देखते है की आपके खेत में बहुत सारे बैल चर रहे है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में किसी चीज को लेकर असहमती पैदा होने वाली है ।

कोई किसान सपने में अपने खेतों में बैल चरते हुए देख् लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले में आपकी फसल को भरी नुकसान होने वाला है । तो किसान के लिए ये सपना स्ंभल्ने का मौका देता है । इसके साथ-साथ ये सपना प्राकर्तिक आपदा या धन के नुकसान का संकेत भी देता है ।

सांड से लड़ाई करने का सपना देखना Sapne mein sand se ladai karna

आप सपने में खुद को एक मोटे सांड से लड़ाई करते हुए देखते है और आप देखते है की वह सांड जंगली होने के साथ-साथ  बहुत ज्यादा खूंखार भी था । आप सपने में सांड के साथ कई देर तक संघर्ष करते है । आप सांड को मारना तो नहीं चाहते है पर अगर आप ने उस सांड को नहीं मारा तो वो आपको मार देगा, इस प्रकार सपने में आप खुद का बचाव करते हुए एक सांड लड़ाई करते हुए मार गिराते है। तो ये सपना आपके लिए होसला बढ़ाने का काम करा है ।

ये सपना बताता है की चाहे आपके जीवन में कितनी ही बड़ी मुसीबत क्यों ना आ जाए आप हर एक मुसीबत का सामना करने के लिए तैयार है । इसके साथ भी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको जल्द ही रुके हुए कार्य को फिर से शुरू कर देना चाहिए । जिससे आपको सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी ।

सपने में बुल को चार्जिंग अवस्था में देखना A bull ready for crossing in dreaming

एक विजिटर का सपना । सर मेरा नाम रिचड़ मेक है में दक्षिण अफ्रीका देश का निवसी हूँ । कल दोपहर को में जल्दी ही अपने काम से घर लॉट आया था । मैने दोपहर का लांच खाया और सो गया । तभी मेरे को एक सपना आता है । जिसमे हम देखते है की हमारे घर में एक गाय बंधी है और वो ज़ोर-ज़ोर से आवाज कर रही है । तभी हमने अपने पड़ोस वाली आंटी से पूछा । आंटी पता नहीं इस गाय को क्या हो गया ये सुबह से ज़ोर-ज़ोर से बोल रही है । तभी मेरे आंटी ने पापा से कहा एसे सांड के पास लेकर जाना पड़ेगा । तब पापा ने कहा की हम इसे एक घंटा में सांड के पास लेकर जाएँगे।

तब मेरे दिमाग में ये बात आ रही थी की गाय को दिक्कत होने पर डॉक्टर को दिखना चाहिए । सांड इसका इलाज कैसे करेगा । तभी थोदी देर बाद पापा ने कहा चलो रिच्ड इस गाय के गले में एक रसा डालों और इसे एक सांड के पास लेकर चलते है । थोदी देर बाद हम हमारी गाय को लेकर एक किसान के फार्म हाउस चले गए । वहाँ पर हमने देखा के एक बड़ा मोटा तगड़ा सांड हमारी गाय को देखकर फुल्ल चार्ग हो गया । कहने का अर्थ है की वो सांड हमारी गाय के साथ काम वासना भोगने के लिए उत्तेजित था । वो बार-बार ऐसी हरकत कर रहा था। की जिससे मेरे को मेरे पापा के सामने अपना सर शर्म से झुकाना पड़ रहा था ।

वो बार-बार अपनी गाजर को अंदर-बाहर कर रहा था । जैसे ही हमने उस हमारी गाय को उस बाड़े के अंदर भेजा सांड उछलकर हमारी गाय के ऊपर चड़ गया । इतने में ही सांड का पानी निकाल गया यानी सांड डिस्चार्ज जिससे सांड शांत हो गया है । तभी से हमारी गाय भी ज़ोर-ज़ोर बोलने से रुक गई । तो सर मेरे को सपने के अंदर एक सांड को बहुत ज्यादा उत्तेजित  असस्था में देखता हु । तो ईस सपने का क्या अर्थ है । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपा करें।

Ans. दोस्त आप जैसा सोच रहे है इस सपने का वैसा अर्थ नहीं है, ये सपना ना ही आपकी काम वासना को दर्शाता है और ना ही आपकी शर्मिंदगी को दर्शाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको अनेक ऐसे मुद्दों से बहुत ही शांती से निपटना होगा । जिसमे काफी उत्तेजना भरी होगी । आपको आने वाले समय में अपनी समस्या को खुद ही निपटना होगा। आप पर ऐसी समस्या आने वाली है। जिसके चलते आप किसी की सहायता तक नहीं ले पाएंगे।

सपने में सांड के हमले से बच जाना Sapne me bail ke hamle se bach jana

एक विजिटर का सपना,मेरा नाम सोमवीर है में हरियाणा के करनाल का रहने वाला हूँ में एक रेसलर हूँ । कल मेरे को शाम को में अपनी दौड़ पुरी करके घर आया तब मेरे को तेज बुझार हो गया । तभी मेरे को खाना खाये बिना ही नींद आ गई । तभी मेरे को एक सपना आता है । सपने में देखता हु की में रेस के मैदान में दौड़ रहा हूँ अचानक मेरे साथ एक विशाल काला सांड दौड़ने लग जाता है अचानक मेरा ध्यान उ स सांड की तरफ जाता है तो में उससे अलग होने की कौशिश करता हूँ। तभी सांड मेरे पीछे दौड़ने लग जाता है । सांड बार-बार मेरे को टक्कर मरने की कौशिश करता है । हर बार में उस सांड से बच जाता हूँ ।

तभी सांड अपने चार कदम पीछे लेकर मेरे पर ज़ोर से हमला करता है । तब जल्दी से में दीवार पर चढ जाता हु । और उसके हमले से बाल-बाल बच जाता हु। अगर में दीवार पर ना चढ़ता तो सपने में मेरे मौत निश्चित थी । जबकि हमारे हर में डो सांड है , जिसे हम खेत के कार्य में काम लेते है । तो सर मेरे इस सपने का अर्थ बताए की सपने में सांड से बचना क्या संकेत देता है ।

Ans. नमस्कार सोमवीर जी सपने मे में आप सांड के हमले से बच जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको सफलता या जीत मिल सकती है । आप रेसलर के फील्ड में मेहनत कर रहे है तो आने वाले समय में आप एक महान रेसलर बनोगे और अपने गाँव का नाम रोशन करोगे । अगर आप एक स्टूडेंट है तो आने वाले समय में आपको बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते है । आप किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में काम करते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको परमोसन मिल जाएगा । तो दोस्तों इस सपने के आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है ।

सपने में पीला सांड देखना Sapne me pila sand dekhna

एक सपना आप देखते है जिसमें आपको पीले रंग का सांड या पीले रंग के सांड की मूर्ती दिखाई देती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना किसी बहुत बड़े अपशगुन को बताता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है । की आने वाले समय में आप बीमार पड़ने वाले है ।

अगर आप एक व्यापारी है और किसी व्यवसाय में सकिर्य रूप से भागीदारी निभा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात की भविष्यवाणी करता है की आने वाले दिनों में आपको अपने व्यवसाय में एक बड़ी कामयाबी मिलने वाली है ।

इसके अलावा अगर आप अवसाद में डूब रहे है उस दौरान सपने में आप एक पीले रंग का सांड देख लेते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी पीड़ा पहले के मुकबले कई गुना बढ्ने वाली है ।

सपने में एक क्रोधित बैल देखना Sapne mein gussel sand dekhna

आप को सपने में एक ऐसा सांड दिखाई देता है जो बहुत ज्यादा गुससेल है , बैल आपको मारने के लिए आप पर क्रोधित हो रहा है तो ये सपना आपके लिए अच्छा नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में कई परेसानी आ सकती है । जिससे आपका सुख-चैन छीना जा सकता है । यही सपना कोई बीमार इंसान देख लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों मे उसकी बीमारी और गंभीर होने वाली है । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके परिवार में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है ।

गर्भावस्था के दौरान सपने मे सफ़ेद सांड देखना Pregnancy ke dauran sapne me safad sand dekhna

सिंगमंड फ्रायड के अनुसार गर्भावस्था के दौरान सपने में आपको सफ़ेद सांड दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक लड़के को जन्म देने वाली है । आपकी डिलीवेरी साधारण रूप से होगी । आपका पैदा होने वाला बच्चा सुंदर सुशील और देवीय शक्तियों के साथ पैदा होगा । जो आगे चलकर आपका नाम रोसन करेगा ।

तो इस सपने के बाद आपको अपने बच्चे के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है आपको अपने होने वाले बच्चे के बारे में सोचने की जरूरत है । आप को इस सपने के बाद अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।

सपने में एक बैल को छूना Sapne me sand ko sparsh karna

सपने में आप एक बैल को छू रहे है तो ये खुशी का प्रतीक माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको एक ऐसे उत्सव में आमंत्रित किया जाएगा जिसका आपको कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं। आने व्लाए समय में आपका कोई रिस्तेदार किसी बड़े उत्सव का आयोजन करेगा। जैसे ही आपको पता चलता है कि आपको आमंत्रित किया गया है, आप अपने संगठन के लिए योजना बनाना शुरू कर देंगे, उपहार, कपड़े और मिठाइयाँ खरीदना शुरू कर देंगे ।

सपने में सांड की स्वारी करना Sapne me sand ki swari karna

दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म के अंदर गाय और सांड को बहुत ही पवित्र जानवर माना गया है । सांड या गाय पर सवारी तो दूर की बात अगर गलती से सांड या गाय को हमारा पैर स्पर्श भी हो जाता है तो हम अपने आपको पाप का भागी समझते है । हम बैलगाड़ी जोड़कर सांड की सवारी कर सकते है । हिन्दू धर्म के अंदर सांड या नंदी की सवारी एकमात्र भगवान शिव ही कर सकते है । नंदी को भगवान का सबसे प्रिय माना जाता है । इसलिए हम बैल या सांड को भगवान शिव से जोड़कर देखते है । इसलिए सांड को पैर लगाना भगवान शिव के पैर लगाने के बराबर है । इसलिए अगर गलती से हमारा गाय या बैल के पैर लग जाता है तो हमे बहुत बड़ा दोष लगता है ।

लेकीन वास्तविक और सपने में बहुत ही अंतर है , वास्तविक जीवन में बैल की सवारी करना अशुभ माना जाता है । जबकि सपने में अगर हम बैल की स्वारी कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है क आने वाले जीवन जितनी भी परेसानी आएगी वो सभी प्रेषाणी कुछ ही समय खत्म हो जाएगी । इस सपने के बाद आप बड़ी से बड़ी मुसीबत को आसानी से सोलव कर पाएंगे । अगर आप किसी कार्य की लगातार तैयारी कर रहे है तो आने वाले दिनों में आपको एक महान जीत मिलने वाली है । इस सपने के बाद आपको हर काम अपनी इच्छा अनुसार होने वाला है ।

सांड को तिलक लगाना Sapne mein sand ko tilak lagana

दोस्तों सपने में सांड को तिल्लक लगाना पूजा का ही हिसा है । हम सांड की पूजा करने के बाद अलविदा के रूप में सांड को तिल्ल्क लगाते है । तो ये सपना भी सपने में सांड की पूजा करते देखने के बराबर ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बततः की आने वाले दिनों में आपको भगवा शिव का सानिध्य प्राप्त होने वाला है । इसके साथ-साथ आपको भगवान का आश्रिवाद मिलने वाला है जिसके चलते आपके घर में कभी भी सुख, सम्मपति औ वैभव की कमी नहीं होगी ।

सांड की पूजा करना Saad ki pooja ka sapna dekhna

जिस प्रकार सपने में हम सपने मे देवी-देवताओं की पूजा देखते है और वो हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है । इसी प्रकार सपने में आप सांड देवता यानी नंदी महाराज की पूजा करते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मन की शांती मिलने वाली है । जिससे आपके जीवन में पैदा होने वाले सभी संकट एक साथ कटने वाले है ।

सांड की मूर्ती देखना Statue of bull in dream meaning

सपने में आपको एक बड़ी सी सांड की मूर्ती दिखाई देती है तो ये सपना बताता है की आप स्मृधी और सुखी जीवन के साथ किसी तर्क और संघर्ष में टीके रहने का संकेत देता है । की आने वाले समय में आपकी स्थिति बदल सकती है । वो सकारात्मक या नकारात्मक हो सकती है । बस आपको हर स्थिति में धेरै बनाए रखना जरूरी है ।  आपने देखा होगा की शेर मार्केट में सांड की मूर्ती का नीसान उपयोग में लिया जाता है । क्योकि ये आपको लगतार इस बात के लिए मोटिवेट करता है की आपको हमेसा उतार चढ़ाव के लिए तैयार रहना है ।  

सपने में सांड का पीछे भागना Sapne mein bail ko piche daudte hue dekha/Dream of a bull chasing

आप अपने सपने में देखते है की आपके पीछे कोई सांड भाग रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मे कुछ अच्छा होने वाला है । अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी नौकरी में और सपने में आप देखते है की एक सांड आपका पीछा कर रहा होता है । तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका परमोसन होने वाला है । अगर आप व्यापारी है और आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में व्यापार में अन्य दिनों के मुक़ाबले कई गुना तक फाइदा मिलने वाला है ।

सपने में सांड या बैल खरीदना Dream about buy ox

सपने में आप एक बैल खरीदने का सपना देखते है तो ए सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी संभालेंगे । आप आने वाले दिनों में आप कई ऐसे लोगो की सहायता करेंगे। जिनको सहायता की जरूरत हो। इस प्रकार ये सपना आपके चरित्र में छुपी हुई सभी बुराइयों को खतम करने का संकेत भी देता है ।

अगर आप सपने में किसी और को बैल खरीदते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में यथार्थवादी होना पड़ेगा । केवल अच्छे इरादों से काम नहीं चलेगा।

सपने में मरा हुआ बैल दिखाई देना Dead bull in dream meaning

सपने में आप देखते है की एक रास्ते पर एक बड़ा सा बैल मरा पड़ा है तो ए सपना आपे लिए अशुभ संकेत देता है ये फ्राएड के अनुसार ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में सूखा या अकाल पड़ने वाला है तो आपको आने वाले समय की पहले से तैयारी करनी होगी । इसके अलावा कोई बैल किसी हादसे में मरा हुआ दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको कोई व्यक्तिगत हानी हो सकती है । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपका जीवन बहुत ज्यादा कष्टदाई होने है ये कष्ट , किसी बीमारी, आर्थिक तंगी, या जख्म हो सकता है । तो आपको इस सपने के बाद अपने आप पर पहले से कई गुना ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा ।

सपने में बैल को पीछा करते देखना Sapne mein bail ka picha karna/ Sapne me sand ka piche panda

जब बिल आपसे चिड़ जाता है तो बैल आपका पीछा करता है और आपका तब तक पीछा नहीं छोडता जब तक आप उस की पहुँच से बाहर ना चले जाओ । सपने में आप देखते है की आप किसी कच्चे रास्ते से जा रहे होते है आप देखते है की एक बैल धीरे-धीरे आपके पीछे-पीछे चलता है । अचानक आप महसूस करते है बैल आपका पीछा कर रहा है  जैसे जैसे आप अपनी गती बढ़ाते है वैसे-वैसे बैल भी अपनी गती बढ़ाता जाता है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपको खूब उन्नती मीलने वाली है । अगर आप किसान है तो ये सपना आपके लिए अधिक पैदावार होने का संकेत देता है की अबकी बार आपके खेत में बहुत अच्छी पैदावार होने वाली है ।

अगर आप किसी निजी क्षेत्र में किसी चीज के मालिक है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पाक कंपनी और वर्कर्स की संख्या बढ्ने वाली है। जिससे आपको करोड़ों का लाभ होने वाला है । अगर लंबे समय से किसी की गुलामी करते है आप उस गुलामी से आजाद होना चाहते है लेकिन आप चाहकर भी गुलामी से आजाद नहीं हो पाते है । तो इस सपने के बाद आपकी जल्द ही ऐसे इंसान से मुलाक़ात होगी । जो आपको गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने में आपकी मदद करेगा । तो आपके लिए ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है ।  

सपने में बैल का मीट खाना Dream about eat bull’s meat

दोस्तों दुनिया में बहुत ले गाय या सांड का मीट खाने के लिए काम में लेते है । इंग्लिश में गाय के मीट को बीफ कहते है । लोग तो अंजाने में गाय का सांड का मीट खा लेते है । हिन्दू धर्म के अंदर का मीट खाना तो दूर की बात । अगर गाय को हम बुरे इरादे से या गाय या सांड को पैर भी लगते है । तो ये हमारे हिन्दू धर्म का अपमान समझा जाता है । दोस्तों वास्तविक जीवन में गाय का मीट खाना बहुत ही अशुभ माना जाता है , ऐसा माना जाता है की गाय या सांड का मीट खाने वाले को नक्र में भी जगह नहीं मिलती है ।

लेकिन दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी की की सपने में अगर आप गाय या सांड का मीट खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समम में आपका स्वास्थय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इसके अलावा ये सपना आपकी लंबी उम्र की कामना भी करता है । अगर आप सपने में बैल का कच्चा मीट खाते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपेक मजबूत और भावुक इन्सान बनने वाले है ।

सपने में मरा हुआ काला बैल देखना Sapne mein mara hua kala bail dekhna

दोस्तों सपने में अगर हमको काला बैल दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में हम पर दुश्मनों का आक्रमण होने वाला है । यानी आने वाले दिनों में कोई दुश्मन आपको हानी पहुंचा सकता है । इस्क अलावा सपने में आपको एक मरा हुआ काला बैल दिखाई देता है तो ये सपना आपकी आंतरिक कमजोरी को दर्शाता है । आने वाले समय में आपके ऊपर आंतरिक कमजोरी हावी होने वाली है । तो ये सपना आपको इस बात की सलाह देता है की आपको अपनी कमजोरी के प्रति स्तर्क होने की जरूरत है । आपको अपनी वास्तविक ताकत को पहचान्नी होगी । आप जल्द ही अपनी वास्तविक शक्ति को पहचानकर अपनी खोई हुई ऊर्जा या ताकत को एक जगह पर खर्च करें ।

इसके अलावा आपको ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आपके जीवन में ऐसा भी वक्ती है जो आपके जीवन में हेरफेर कर रहा है या आपको धोका दे रहा है । तो दोस्तों आपको इस सपने के बाद अपनी आँखें खुली रखनी है। अगर आपने ज्यादा लापरवाही बरती तो आने वाले दिनों में आपको इसका बड़ा हरजाना भूकत्ना पड़ सकता है ।  

सपने में एक बैल को चिल्लते देखना Dream about bull shouted

सपने में आपको एक बैल के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है जैसे जैसे की बैल पर कोई जंगली शिकारी हमला करके उसे घायल कर रहा है या बैल का निर्दय मालिक बैल को कोड़ों और डंडे से पीट रहा है , तो पारंपरिक रूप से अत्यधिक प्रतिकूल शगुन का रूप माना जाता है । सपने में पीड़ित जानवर का रोना आपके लिए अपरिहार्य खतरे की भविष्यवाणी करता है जो इसे सुनने के लिए पर्याप्त रूप से असहाय था, इस प्रकार आने वाले भविष्य में बेहद सतर्क रहने और अपने आस-पास होने वाली हर चीज पर सावधानीपूर्वक ध्यान देने का सुझाव देता है। इस सपने के बाद आपको बहुत ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है ।

सपने में आवारा लाल बैल देखना Sapne me awara lal sand dekhna

सपने में आप को ऐसे बिल दिखाई देते है । जिंका कोई मालिक नहीं है । और ना ही उन बैलों को मार्गदर्शन करने के लिए कोई गवाला है । बिना दिशा निर्देश के इधर-उधर घूमते हुए आप्क  आवारा बैल दिखाई देते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपके पदोशी शहर या गवन किसी संकरमन वाली बीमारी के चपेट में आने वाले है ।

आने वाले समय में आपके पड़ोसी गाँव पर कोई देवीय प्रकोप का खतरा मंडराने वाला है । जिसके कारण आपके पड़ोसी गाँव या मोहले की आधी आबादी खतम हो सकती है। साथ में जान-माल की भी बहुत ज्यादा हानी होगी। ईस सपने के बाद आपको महामारी के प्रती सतर्कता बरतनी होगी । आपको किसी भी महामारी, प्राकर्तिक आपदा, और देवीय प्रकोप को हल्के में नहीं लेना चाहिए ।

एक बैल आपको सींगों में उठा लेता है Bull lifting you with its horns

आपको एक सपना आता है जिसमे आप देखते है की आपको एक बैल अपने सिंघों में डालकर हवा में ऊंचा उठा देता हैं या एक सांड आपको अपने सींगों में डालकर हवा में फेंक देता है , जैसे कि एक बैल की लड़ाई के दौरान या खेत पर टकराव के दौरान कई अर्थ बताता है । उनमें से पहला भविष्यवाणी करता है कि आने वाले भविष्य में आप अपने साथी, सहकर्मियों या व्यवसाई साथी के साथ टकराव पैदा हो सकता है । जिससे अपने पार्टनर के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है । यह संकट अंततः उस बिंदु तक बढ़ सकता है जब आप इस टीम में काम करने में सक्षम नहीं होंगे या यहां तक ​​कि आपके वरिष्ठों द्वारा निकाल दिया जाएगा। यही सपना कोई गर्भवती महिला देखती है तो सपना उच गुणवत्ता वाले बेटे को जन्म देने वाली है ।   

मित्रों आज हमने सपने में बैल देखना सपने के बारे में बात की हमे देखा की साधारण अर्थ में सपने में बैल देखना एक शुभ संकेत माना जाता है । आपको हमारी पोस्ट सपने में बैल देखना या सपने में सांड देखना आपको कैसी लगी । अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में बैल देखना अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखें , आपको हमारी पोस्ट सपने में बैल देखना में आपका सपना मिला या नहीं , अगर आपको अपना सपना नहीं मिलता तो आप आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना लिख कर भेजें । ताकि हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सके । अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में बैल देखना आपको अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों को शेर करे ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (42)

  • Sir meko sapne me बैल दिख रहे है 2 din se pr dono baar unko pit ta hi dekha h mne nhi pita pr m bohot chillayi enko chhod do sir meko bohot dar lgra h spna kesa h jarur btana... M ekdm bebas thi dono sapno me.

    • साक्षी जी सपने में आपको एक बैल के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है जैसे कोई बैल को पीट रहा हो, सपने में पीड़ित जानवर का रोना आपके लिए अपरिहार्य खतरे की भविष्यवाणी करता है जो इसे सुनने के लिए पर्याप्त रूप से असहाय था, इस प्रकार आने वाले भविष्य में बेहद सतर्क रहने और अपने आस-पास होने वाली हर चीज पर सावधानीपूर्वक ध्यान देने का सुझाव देता है। इस सपने के बाद आपको बहुत ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है ।

  • मेरी बहन ने सपने में देखा क एक षांध मुझे भगा रहा है और जब मैं गोल्ड का माला पहन लेता हु तो वो मुझे छोड़ देता है| कृपया इस सपने का अर्थ बताये|

  • Sapne mein sand ko apna raasta rokna dekhne ka kya mtlb hota h... Raaste m sand h Or wo sab ko jaane dera h siwaye mere or bad m usse bach kr nikal leti hu... Is sapne ka kya matlab h

    • सुजाता जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके व्यवहार में नकारात्मक परिवर्तन आने वाला है जीकसे चलते हुए आप कुछ ही दिनों में एक सनकी और खडूस इंसान बन जाओगे ।