बकरी का बच्चा देखना मासूमियत,कोमल,निर्मल,सवच्छ, रक्षाहींन,ओच्छेपना, अपने आप को छोटा मानना,चंचलता, लापरवाह,बचपन,गर्भ, नयापन,ऊर्जावान आदि का संकेत देते है।
दोस्तों सपने में आप को कुछ भी दिखाई दे सकता है क्योंकि नींद के बाद हमारी सोच हमारे नियंत्रण से बाहर हो जाती है और सपनों पर हमारा नियंत्रण नहीं रहता है और हमे अच्छे और बुरे सपनों का सामना करना पड़ता है।
बच्चे किसको प्यारे नहीं लगते है? दुनिया में सायद ही कोई ऐसा होगा जिसको छोटे बच्चे प्यारे ना लागतें हो ,बच्चे किसी इंसान के हो या किसी जानवर ,यहाँ तक के जहरीले जावनरो के बच्चे भी हमें अच्छे लगते है और वास्तव मे जो चीज अच्छी होती है या सुंदर होती है ये जरूरी नहीं की सपने में भी उस चीज का संकेत शुभ हो ।
सपने में बकरी का बच्चा देखना
प्रतिकात्मक अर्थों मे बकरियाँ विभिन्न अर्थ रखती है , बकरियां कई प्रकर के विचारो और अवधारणाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं, कई प्रतीकात्मक अर्थों के बीच, बकरियां , प्रजनन क्षमता, संतुलन ,जिज्ञासा, जीवन शक्ति, आशा, भाग्य, , खोज, अन्वेषण, अंतर्ज्ञान, और साहस का प्रतिनिधित्व करती हैं।
अपने आप को छोटा महसूस करने का संकेत
दोस्तों आप जब किसी बकरी के छोटे बच्चे को मायूस स्थिति मे किसी स्थान पर बेठे हुए देखते हो तो ये सपना आप के लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना अपने आप को छोटा महसूश होने का संकेत देता है ये सपना आपको नकारात्मक दिशा की और ले जाने की कौशिश करता है ।
ये सपना लगातार आपको ये चेताने की कौशिश करता है की आप अभी छोटे हो और किसी भी काम करने के लिए उस काम के काबिल नहीं हो और उस काम को करने के लिए आप पूरी तरह से अशमर्थ हो, आपसे ये काम नहीं होगा या आप किसी काम के काबिल नहीं हो ये सपना ये बताने की कौशिश करता है की आप किसी भी काम को नहीं कर सकते आपके अंदर काम को करने का पूर्ण सामर्थय नहीं है ।
बकरी का बच्चा देखना अपने आप को रक्षाहीन समझना
दोस्तों सपने में आप किसी मासूम बकरी की बच्चे को किनही नेश वाले जानवरों या मांस खाने वाले जानवरों के बीच फँसा हुआ देखते हो तो ये सपना आप के लिए बडा ही अशुभ संकेत माना जाता है ,ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप चारों और से बुरे लोगों से घीरे हुए हो आप चाहकर भी इन बुरे लोगो से निपट नहीं सकते हो,
आप एसी स्थिति में फँसे हो जहां आप को ऐसा महशुश होता है की आज का सूरज तो देख लिया पता नहीं कल का सूरज देख पाऊँगा या नहीं आप अपने आप को लाचार और चारों और से दुश्मनों से घीरे हुए मशुश करते हो ,दोस्तों इस प्रकर का सपना आने पर आप को एसे लोगों से सावधान होने की जरूरत है जो जहरीले स्वभाव के है और आपका खाकर आपकी ही कनी काटते है ।
सपने में बकरी का काटा हुआ सर या बलि देखना का मतलब
एक बकरी का बच्चा देखना लापरवाही का संकेत
दोस्तों सपने में आप किसी नन्हें बकरी के बच्चे को आँगन मे इधर-उधर टहलते हुए देखते हो तो ये सपना आप के लिए ना तो शुभ संकेत है और ना ही पूरी तरह से अशुभ संकेत है ये सपना अपने आप को लापरवाह होने का संकेत देता है ये सपना ईस बात की और संकेत करता है की आने वाले दिनो में आप का काम बिगड़ने वाला है।
आप किसी काम में मन लगाकर काम नहीं करते हो आप हर एक काम में लापरवाही करते हो,अगर आप इस प्रकार लापरवाही करते रहोगे तो आने वाले दिनो में आप को किसी बड़े अर्थीक संकट का सामना करना पड सकता है ,तो दोस्तो इस प्रकार का सपना आपको सचेत करता है की लापरवाही ना करे , ये सपना लापरवाही को सुधारने का संकेत करता है।
class="wp-block-heading has-vivid-cyan-blue-color has-text-color">पतली और मोटी बकरी देखना
दोस्तों सपने में आप किसी बकरी को देखते हो और आप देखते हो की बकरी बहुत बड़ी और मोटी है तो ये सपना आपके विलासी जीवन को प्रकट करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनो मे आपको काम शक्ति की प्राप्ती होने वाली है और आपका जीवन भोग विलाश से भरा हुआ होगा, इसके विपरीत अगर सपने में आप किसी दुबली-पतली बकरी को देखते हो तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत की और इसारा करता है ये सपना ईस बात को दर्शाता है की आने वाले समय में आप को कई सारी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है ।
सपने में बकरी का बच्चा देखना चंचल मन का संकेत
मित्रों आपके सपने मैं कोई बकरी का छोटा बच्चा आपके घर में खेलता हुआ या बकरी का बचा आपके आंगन में उछल कूद करता हुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपको बताने की कौशिश करता है की आप एक चंचल मन के युवा हो और आप की ये चंचलता लोगों को बहुत अच्छी लगती है जिसके कारण आप का लोगों के साथ अच्छा व्यवहार बना रहेगा और आने वाले समय में आप के दिन बड़े ही खुसी से बीतेंगे।
खूँटे से बंधा हुआ बकरी का बच्चा देखना
दोस्तों इंसानी बच्चे जानवरों के बच्चों में बहुत ज्यादा फर्क होता है। इंसान का बच्चा अपने पैरों पर चलने के लिए एक साल तक का समय ले लेता है । जबकि जानवर का बच्चा पैदा होने के 2 घंटे में ही अपने पैरों पर चलने लग जाता है। बात करते है, तीन चार दिन में तो वह इतना ज्यादा बदमास हो जाता है की उसे खूँटे से बांधना पड़ता है। सपने में आप देखते है की एक छोटा सा बकरी का बच्चा खूँटे से बंधा हुआ है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कुछ एसी घटना घटित होगी जो आपको पसंद नहीं होगी। एक बार आपको बहुत ज्यादा दुख देगी। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसी घटना का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है।
बकरी द्वारा इंसानी बच्चे को जन्म देना
दोस्तों क्या आपने कैसी घटना देखी है जिसमे एक बकरी के इंसानी बच्चे को जन्म दें। दोस्तों ये अप्रकर्तिक घटना संबव तो नहीं है लेकिन दोस्तों कई बार ऐसा देख्ने को मिलता है एक बकरी का बच्चा एक इंसानी बच्चे की तरह ही दिखाई देता है। बात करते है सपने की, अगर सपने में आप देखते है की एक बकरी को बच्चा होता है और वो बच्चा एक इंसानी बच्चे की तरह ही होता है। तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है । अब तक जिस चीज के बारे में आप कल्पना मात्र कर रहे थे। आने वाले दिनों में घटना आपके जीवन में घंटने वाली है ।
सपने में बकरी का बच्चा देखना विडियो
फिर से बच्चा बनने की इच्छा
दोस्तों सपने मे आप किसी बकरी के बच्चे को पूरी आजादी के साथ बकरी के साथ घूमते हुए और साथ-साथ में बकरी को बच्चो को अपनी माँ के साथ खुशी से नाचते हुए देखते है तो ये सपना आप को अपने बच्चपन की यादों में लॉट जाने की और संकेत करता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आप इस adult का जीवन जीते-जीते थक गए हो,
आप अपने बच्चपन की सुनहरी यादों को याद मैं रखना चाहते हो और आप चाहते हो की भगवान एक बार आप को फिर से बच्चा बनाएं,तो दोस्तों अगर आप इस प्रकार का सपना देखते हो तो ये सपना इस बात को भी इंगित करता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बचपन का कोई दोस्त या कोई साथी मिलने वाला है जो आपके बचपन की यादों को ताजा करेगा।
गर्भवती महिला के द्वारा बकरी का बच्चा देखना
दोस्तों आप आगर गर्भवती महिला है और आप सपने में किसी बकरी के बच्चे को देखते है तो इस प्रकार का सपना आपके लिए सकारात्मक संकेत देता है ये सपना यह संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपने बच्चे के साथ लाड़ प्यार से जीवन काटेंगे और अभी आपके गर्भ में पल रहे बच्चे का सवास्थय एकदम ठीक है आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है ।
सपने में बकरी के बच्चे को दूध पीते देखना
स्व्पन शास्त्र आप एक बकरी के बच्चे को दूध पीते हुए देखते है तो ये सपना आपकी छूपी हुई इच्छा जागृत करने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके मन के अंदर कई दिनों से जो भावना छूपी हुई है वो जागृत होने वाली है। अगर आप एक अविवाहित महिला है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप शादी के बंधन में बांधने के लिए तैयार हो जाएगी।
अगर आप एक विवाहित महिला है तो इस सपने के बाद आपके मन में के बच्चे को जन्म देने की भावना हो जाएगी। यही सपना किसी पुरुष को आता है तो ये सपना उसके लिए मन के अंदर भरी हुई नकारात्मक ऊर्जा के खत्म होने का संकेत देता है।
डिलिवरी के दौरान मरती हुई बकरी दिखाई देना
सपने में आप किसी बकरी के बचच्चे को जनम होते हुए देखते है और आप देखते हो की बच्चे के जनम से समय बकरी की हालत खरब हो गई है और बकरी मरने की कगार पर है बकरी मर रही है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही अशुभ संकेत माना जाता है अगर आप एक गर्भवती महिला है और ये सपना देखते है तो इसका मतलब है की आपका होने वाला बच्चा ओपरेसन से होगा या आने वाले समय मैं गर्भपात हो सकता है ।
अगर आप शादीशुदा महिला है और आप गर्भवती नहीं है आपको ये सपना आ जाता है तो ये सपना आपके गर्भ के खिलाफ हमला होने का संकेत देता है यानि आपको संतान शुख की प्राप्ती के चांस बहुत कम है ।
सपने में बकरी का सफ़ेद बच्चा देखना
सपने में आप बकरी के सफ़ेद बच्चे को देखते हो तो ये सपना आपके दृढ संकल्प को व्यक्त करता है ये सपना संकेत देता है की आपकी आपकी भावना सपस्ट होने की आवशकता को व्यक्त करता है अगर आपका संकल्प दृढ है तो आप किसी भी नामुंकिन काम को आसानी से कर सकते है ये सपना इस बात की और इसारा करता है आने वाले समय में आपके जीवन में एसी भी स्थितियाँ आने वाली है जिसमें आप को दृढ संकल्प की जरूरत पड सकती है ,
इसके अलावा ये सपना अपनी जोखिम के प्रती डर का प्रतिनिधित्व करता है साथ-साथ ये सपना आपको हतास भी कर सकता है ।
बेबी बकरी के बारे में सपना
ये सपना एक विकासशील रिसते या स्थिति पर ध्यान आकर्षित करता है, आप अपना रूप पाने के लिए अपनी उपस्थिति का उपयोग कर सकते है, यह सपना इस बात संकेत करता है की आप अपने गुस्से को अप्रभावी तरीके से व्यक्त कर रहे हैं ये सपने नयेपन को बनाए रखने की और संकेत करता है इसके साथ-साथ ये सपना आपको प्रजनन क्षमता को खड़ा करने का संकेत देता है ये सपना इस बात का भी प्रतिनिधित्व करता है की आप जिन मुद्दों से बच्ने की कौशिश कर रहे है उन मुद्दों को जल्दी-से जल्दी निपटा लेवें ।
सपने में बकरी के बच्चे को टोकरी में बैठे देखना
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में, दोस्तों बकरी का बच्चा बचपन से ही बदमास होता है। अगर सपने में कोई बकरी का बच्चा टोकरी में खेलता हुआ नजर आता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।
इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके घर में कोई विशेष आयोजन होने वाला है। अगर आप भी बकरी के बच्चे के साथ टोकरी में बैठे है तो इसका अर्थ है की आने दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आने वाला है जो अपने साथ ढेर सारी खुशियाँ लेकर आने वाला है। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
सपने में बकरी का काला बच्चा देखना black baby goat in dream
सपने में आप किसी बकरी के काले बच्चे को देखते है तो ये सपना गोपनियता के लिए आपकी इच्छाओं को इंगित करता है इसके साथ –साथ ये सपना अपने जीवन की नई शुरुआत करने और पुरानी आदतों को और बुरी आदतों को छोड़ने और आगे की ज़िंदगी में रास्ता साफ करने की और संकेत देता है ।
ये सपना आपके स्वस्थय को खराब होने की और संकेत करता है ये सपना आपको बताता है की आने वाले दिनो में आपको स्वास्थय खराब हो सकता है और आप किसी नॉर्मल बीमारी जैसे सर्दी जुखम से गृस्त हो सकते है, मुखय रूप से ये सपना नकारात्मकता को दर्शाता है ।
सपने में बकरी की सवारी करना Goat riding in dreams
सपने में बकरी को घोड़े की तरह काम में लेना यानि सपने में आप किसी बकरी के ऊपर सवारी करते हो तो ये सपना आपके अप्रत्याशित यौन बुठ्भेड़ को परदर्शित करता है ।
दोस्तों आज हमने सपने में बकरी का बच्चा देखना के बारे में बात की दोस्तों आप को हमारी पोस्ट कैसी लगी आप आप हमे बताएं और आपको किसी भी प्रकार के सपने है तो आप हमारे site को wisit करें और आप हमें अपने सपने के बारे में comment करके बताएं , अगर ये post आपको अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की link को अपने दोस्तों को भेजो ताकि वो भी अपने सपने के बारे में सही अर्थ जान सकें।
important post….
सपने में लाल बंदर देखने का अर्थ Red monkey in dream
सपने में काला कुत्ता देखना,काटना,हमला व पिच्छा करना, मरा हुआ