X

सपने में बारात देखना शुभ या अशुभ (स्व्पन शास्त्र )Sapne me barat dekhna

सपने में बारात देखना Sapne me barat dekhna, sapne mein barat dekhna-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आज हम जानने वाले है की सपने में बातर देखना कैसा होता है शुभ होता है या अशुभ । दोस्तों जब इंसान नींद अवस्था में होता है तो उसे सपने में कुछ ना कुछ दिखाई देता रहता है या उसे किसी ना किसी चीज के सपने आते है , अगर हम उन सपनों का सही समय पर सही अर्थ जान लेते है तो हम उन सपनों के आधार पर उचित समाधान किया जा सकता है सपने का सही अर्थ जानने के लिए सपप्ना पूरा याद रहना अनिवार्य है ।

सपने में आपको बारात दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ बुरी दुर्घटना घटित होने वाली है । तो इस सपने के बाद आपको संभालने का पूरा मौका मिल जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपको कोई ऐसी खबर सुनने को मिल सकती है जिसके चलते हुए आपका बना-बनाया काम बिगड़ जाएगा ।

दोस्तों हमे बारात से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है जैसे सपने में बारात देखना, सपने में अपनी बारात देखना, सपने में बारात मैं नाचना, सपने में बारात में मिठाई खाना, सपने में दूसरे में जाना, सपने में खुद की बारात देखना आदि । तो चलिये दोस्तों एक –एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में बारात देखना शुभ या अशुभ Sapne me barat dekhna

दोस्तों सपनों की दुनिया में आपका स्वागत है सपने हर इनसान को देखने को आते है चाहे वो स्व्पन शास्त्र पर विसवाश करे या ना करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है । दोस्तों ज्यादार लोग उनही सपनों को ज्यादा महतव देते जो सपने बहुत ज्यादा डरावने होते है । ऐसे सपनों की तरफ ध्यान नहीं देते है जो साधारण हो । जरूरी नहीं है की हर शुभ दिखने वाले सपने का अर्थ सुभ हो । जैसे सपने में बारात देखना हमारे लिए शुभ नहीं बलकी अशुभ संकेत देता है ।

सपने में बारात देखना Sapne me barat dekhna

दोस्तों हर एक इंसान में सबसे बड़ी खुशी का दिन होता है उसकी शादी । शादी एक ऐसा दिन है जिस दिन से उसकी जिदंगी में बहुत बड़ा परिवर्तन आना शूरु हो जाता है ,शादीशुदा इंसान एक जिम्मेदार इंसान मिलेगा । है एक इंसान की इच्छा होती है की उसकी शादी बड़े धूम-धाम से हो और साथ,बैंड-बाजे भारती और ढेर सारे मेहमान शादी मे शमील हो । दोस्तों हर इंसान की सबसे बड़ी खुशी है , बारात से शादी की शोभा बढ़ जाती है । दोस्तों आपको ये जानकार टाजूब होगा की सपने में अगर आपको बारात दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर कोई घोर सकट आने वाला है । तो ये सपना आपके लिए ये सपना अशुभ संकेत देता है ।

photo from

सपने में किसी और की बारात जाते हुए देखना

आप सपने सपने में देखते है की आपके घर के बाहर किसी अंजान व्यतिक  की बारात जा रही है। गली में धूम धड़का है । दूल्हा घोड़ी पर बैठा है बाराती नाच रहे है तो ये सपना आपके लिए देखने में शुभ संकेत प्रतीत होता है लेकिन ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत है, ये सपना बताता है आने वाले दिनों में आपको अपने काम से संबन्धित कोई बुरा समाचार मिल सकता है। आपके कार्यक्षेत्र पर कोई ऐसी घटना घटित हो सकती है। जिसमे आपका नाम सामील हो सकता है। अतः आपको इस प्रकार के सपने से सावधान होने की जरुरत है ।

सपने में बारात में सेहद का सेवन करना Sapne me barat me sehad khana

दोस्तों हमे पता है की बारात मैं जाने वालों को तरह-तरह की मिठाइयाँ खिलाई जाती है ना की सेहत , हाँ ऐसा हो सकता है की आपको सगुण के लिए लिए सेहद खिलाया जा सकता है । सपने में आप

बारात मैं जाते है और वहाँ पर आपको मिठाई की जगह सहद परोसा जाता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपके घर में शादी से संबन्धित खुशियाँ आने वाली है । अगर आप अविवाहित है तो ये जल्द ही आपकी शादी हो सकती है अगर आप विवाहित है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में शादी  हो सकती है ।

ये सपने क्या कहते है?

सपने में बारात खाली हाथ वापिस लौटना Sapne me barat wapis lotna

दोस्तों ऐसा सपना किसी भी लड़के का दिल दुखा सकता है। क्योकि जब कोई दूल्हा दुलहन लेने के लिए जाता है तो उसके साथ बारात में लगभग 100 आदमी तो जाते है। उस दौरान अगर दुल्हन साथ जाने से मना कर दे । या दुलहने वाले शादी से इंकार कर देते है तो इससे दूल्हे का सार्वजनिक अपमान हो जाता है । बात करते है संपने की अगर आप सपने में खुद की बारात को खाली हाथ वापिस लौटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना आपको चेतावनी देता है की आने वाले दिनों आपके साथ वाले लोग गलती करने वाले है इसकी सजा आपको मिलेगी। तो इस सपने से आपको सावधान और सचेत होने की आवशयकता है।

सपने में बैंड-बाजा देखना Sapne me bend baja dekhna

दोस्तों अगर आप एक अविवाहित व्यक्ति और सपने में आपको बैंड-बाजा और बारती दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको शुभ समाचार मिलने वाला है हो सकता है की आपकी शादी हो जाये ।

अगर एक विवाहित व्यक्ति अपने सपने में बैंड-बाजे देख लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका अपनी पत्नी से मोह कम होने वाला है । इस प्रकार का सपना विवाहित व्यक्ति के लिए मोहभंग होने का संकेत भी देता है ।

सपने में बारात में पुलिश आना Barat me police ana

दोस्तों वैसे पुलिश हमारी सुरक्षा के लिए है। अगर यही पूलिश हमारे शुभ कार्यों में आती है तो पुलिश का कोई सम्मान नहीं करता है। सपने में आप देखते है की आपकी शादी हो रही है और तभी आपकी शादी में पुलिश आ जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। आपके परिवार में अभी भी कई लोग है जो आपके साथ होने का ढोंग करते है। वो नहीं चाहते है की आपके घर में कोई शुभ काम हो। अतः आप चिकनी चुपड़ी बातों वाले लोगों को अपना कोई भी प्लान ना बताएं।

सपने में किसी की बारात जाते देखना Sapne me barat jate dekhna

नमस्कार दोस्तों आप सपने में किसी की बारात जाते हुए देखते है तो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है, ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आपको कोइ ऐसा समाचार मिलने वाला है जिसे सुनकर आप स्तब्ध रह जाओगे । या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है , हो सकता है की आपके सामने आपकी प्रेमिका की विदाई हो जाये और आप कुछ ना कर पाएँ । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से आपकी सबसे प्यारी चीज निकल्ने वाली है और आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे , क्योकि आपकी प्यारी चीज के पीछे कई लोग होंगे और बचाने वाले  आप एक होंगे । अब आपको ही पहचानना है की आपकी वो प्यारी चीज कौनसी है ।

सपने में बारात में लड़ाई होना

आप सपने में है की आप किसी की बारात में जाते है और आपके साथ वालों ने खूब दारू पी रखी है। जिसके कारण बारात वाले लोगो की लड्की वाले लोगों से झड़प हो जाती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी छोटी सी गलती के कारण आपका दोस्त या आपके परिजन बहुत बड़ी मूषिबत में आ सकते है। अतः आपको इस सपने के बाद सचेत और सतर्क होने की आवशयकता है।

सपने में बारात में नाचना Sapne me khud ko barat me nachte dekhna

दोस्तों दोस्त या रिसतेदार की शादी का नाम लेते है ही हमे नाच-गाना सबसे पहले याद आता है क्योकि जब हमारे परीवार में शादी होती है तो शादी के आठ-दश दिन पहले ही नाच-गाने का प्रोग्राम चलने लग जाता है । आप सपना देखते है जिसमे आप खुद को बारात में नाचते हुए देखते है तो येसपना आपके लिए देखने में तो शुभ सनकेत देता है क्योकि हम नाच –गाना तभी करते है जब हम बहुत खुश होते है । लेकिन ये सपना उल्टा संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बुरी खबर मिलने वाली है तो आपको इस सपने के बाद पहले से और ज्यादा सावधान और सतर्क हो जाना चाहिए ।

सपने में बारात में जाना Sapne me barat me jana

आप सपने में किसी और की बारात में जाते हुए दिखाइ देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिन आपके लिए शुभ नहीं होंगे , आने वाली हर खुशी में विघन पड़ने वाला है हो सकता की आपको कोई ऐसी खबर मिल सकती है जिसको सुनने के बाद आपकी सारी खुशियाँ धरी की धरी रह जाएगी ।

इसके साथ ही ये सपना अरमान टूटने का संकेत देता है । आप लंबे समय से जिस चीज की आस लगाए बैठे थे , आप जिस चीज के बारे में विचार कर रहे थे आने वाले दिनों में आपके वो सारे सपने अधूरे रहने वाले है । आपकी उन सभी योजनाओं पर पानी फिरने वाला है । या हम कह सकते है आप जिस प्लानिंग से अपना काम कर रहे है उस फील्ड में कानून बदल जाएंगे, जिससे आपको फिर से एक बार और मेहनत करनी पड़ेगी ।

बारात में दुल्हन को घोड़ी पे सवार देखना

दोस्तों आजकल लड़कियां लड़कों की बराबरी के चक्कर में घोड़ी पे सवार होती है । जो की सही नहीं है, अगर आपको लड़को की बराबरी ही करनी है तो और भी बहुत से काम है जिनमे आप बराबरी कर सरक्ती है। ये तो बस एक दिखावा या ढोंग है। आप आर्थिक रूप से बरबरी कर सकती है। आप लड़कों के काम कर सकती है। मेरा मानना है की आप सांस्कृतिक ढांचे के मजाख ना करे। कई चीज ऐसी होती है जिसको वैसी की वैसी सविकार करने में लाभ है।

ये काम सिर्फ सुरखिया बटोरने के लिए किए जाते है। इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं होता है। हा आप इसे प्रतीक के रूप में ले सकते है की लड्की और लड़के में कोई भेद नहीं है। लेकिन आप प्रकृति को झुठला नहीं सकते है। क्योकि वास्तविक जीवन में लड़के और लड़की में भेद होता है। वो भेद प्राकर्तिक होता है जो की शारीरिक और मानसिक तौर पर भी दिखाई देता है। हम लकड़ियों के खिलाफ नहीं है लेकिन प्रकर्ति लेकीन प्रकर्ति को भी नहीं नकारा जा सकता ।

आप एक लड्की को चाहे कितनी भी लड़के की तरह पालों लेकिन उसके लड्की वाले गुण अपने आप ही प्रभावी हो जाएगे। बात करें सपने की , अगर आप सपने में देखते है की आपके घर के आगे से बारात जा रही होती है। बारात में घोड़ी पर दूल्हे की जगह दुल्हन बैठी होती है तो ये सपना आपके मन के कपट को और झूठ को दर्शाता है। की आप वास्तविक जीवन में कुछ और है और जबकि आप दिखाना कुछ और चाहते है। आप एक दोगले स्वभाव के व्यक्ति है। जिससे समाज में आपका मान-सम्मान कम हो जाएगा। अतः इस सपने के बाद आपको बड़े फैसले खुद ही लेने पड़ेंगे। तभी आपकी बातों में दम होगा।

सपने में बारात में राजशाही का सेवन करना

 दोस्तों अगर आपकी शादी नहीं हो रहा होती है उस दौरान आपको सपना आता है जिमसे में आप बारात में भोजन करते हुए दिखाई देते है। आप भोजन के रूप में राजशाही भोजन का सेवन कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी खुशी खबरी मिलने वाली है। जिसके चलते आपकी शादी ऐसी लड़की से होने वाली है । जिसकी अपने कल्पना कर रखी है। यानी इस सपने के बाद शादी से संबन्धित आपकी सभी खवाहिस पूर्ण हो जाएगी।

नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में बारात देखना सपने के बारे में जाना की सपने में बारात देखना कैसा होता है । हमने देखना की सपने में बारात देखना एक शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने अशुभ समाचार मिलने का संकेत देता है । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखे। अगर आपको हामारी पोस्ट में में बारात से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें । ताकी आप भी अपने सपने का पूर्ण अर्थ जान सकों ।

धन्यवाद दोस्तों ।