X

सपने में बर्फ देखना क्या मतलब अद्भूत रहस्य 20 सपने , Seeing snowfall in dream in Hindi

सपने में बर्फ देखना कैसा होता है , Dream about snowfall in Hindi, Seeing ice in dream meaning- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आज हम जानने वाले है की सपने में बर्फ देखना कैसा होता है? या सपने में बर्फ देखना इसका क्या मतलब है। दोस्तों हमे पता है की बर्फ हमे अच्छी भी लगती और बर्फ हमारे लिए परेशानी का कारण भी बनती है वो तो स्थिति पर निर्भर करता है । की आप किस स्थिति में या आपकी क्या स्थिति है। स्थिति के अनुसार सपने का अर्थ भी बदल जाता है।

यही बर्फ आपको गर्मी में राहत देती है। जबकि वही बर्फ शर्दी में आपको घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर देती है। बर्फ से संबन्धित सपना आपको कहीं पर मजबूर होने का संकेत देता है जबकि कहीं पर ये सपना निरंतर आगे बढ्ने का संकेत देता है जबकि कई बार ये सपना आत्मनियंत्रण का संकेत भी देता है।

बर्फ पानी का ठोस रूप होता है। जब पानी जीरो डिग्री से नीचे अधिक ठंडा किया जाता है तो वह पानी बर्फ में बादल जाता है। दोस्तों हमारे जीवन में वैसे कोई आवशकता नहीं है। क्योकि ये हमारे जीवन का हिस्सा नहीं है। दोस्तों आज हम आपको बर्फ से संबन्धित सपनों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

सपने में बर्फ खाना Eating ice in dream in dream meaning in Hindi

दोस्तों गर्मियों में बर्फ खाना किसे पसंद नहीं है । सायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसे बर्फ पसंद ना हो । आप सपने मे देखते है की ठंड का मौसम और आप बर्फ के बड़े बड़े टुकड़ों को अपने दांतों से फोड़कर खा रहे है । तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना आपको ये बताना चाहता है की आने वाले दिनों में आपको लोग आपके व्यवहार के कारण खूब परेशान करने वाले है। आपको लोगो के साथ सोच-समझकर व्यवहार करना चाहिए। क्योकि आने वाले दिनों में आप अपने आपका गुस्सा सबसे बड़ा दुश्मन बनेगा ।

आप गुस्से में लोगो जो कोई बात कह देंगे और आपके दिखावटी दोस्त आपकी बातों का मुदा बनाकर आपको और ज्यादा क्रोधित करने की कौशिश करेंगे। आपको उत्तेजित करने में उनको मजा आने लगेगा। जिसके कारण आप मजाख के पात्र बन जाएगे। आप जिन लोगों से दूर रहेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा। इसके अलावा ये सपना मानसिक तनाव और मान सम्मान में गिरावट का संकेत भी देता है। इस सपने में बाद आपको संभलने की जरूरत है।

अगर आप गर्मियों के मौसम में किसी को बर्फ खाते हुए देखते है या आप गर्मियों में बर्फ खाने के मजे ले रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके विचारों में शीतलता देखने को मिल सकता है। इसके अलावा ये सपना आपकी जीवन शेली में सर्जनात्मक बदलाव को भी दर्शाता है। इस सपने के बाद आपके अंदर एक एसी जागरूकता आएगी जिसके चलते आप कुछ ही दिनों में बड़े से बड़े निर्णय ले लेंगे ।

सपने में बर्फ साफ करना Sapne me khud ko barf saf karte dekhna

आप सपने में देखते है की आपके घर में बहुत सारी बर्फ पड़ी हुई है आप इस बर्फ को घर से हटा रहे है तो ये सपना आपको बताता है की आने वाले दिनों में आप अपनी मूषिबत को करने के लिए अथक प्रयश करेंगे। आपका प्रयाश भी सफल हो जाएगा। इस सपने के बाद आप्क खुद को बहुत थका हारा महसूस करने लग जाएगे। अगर आप सपने में किसी अंजान व्यक्ति की बर्फ साफ करने में मदद कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी समस्या आप अकेले हल नहीं कर पाएगे। आप समस्या को हल करने में अपना ज्यादा समय बर्बाद ना करें । हो सके तो आप दूसरों की मदद ले ।

ताकी वही काम करने में आपको कम से कम समय लग सके। आप सपने में खुद को दूसरों के घर से बर्फ हटाते हुए देखते है। आप सपने में खुद को एक नौकर के रूप में देखते अहित ओए सपना बताता है की जल्द ही आप एक निराशावादी व्यक्ति बन जाएगे। जब किसी काम में थोड़ा भी ज्यादा समय लगेगा तो ये आपकी बरदस्त से बाहर होगा। तो इस सपने के बाद आप अपने मन को नियंत्रण में रखे और ऐसी आदत डाले की आपका काम भी बन जाये अरु सामने वाले को बुरा भी ना लगे।

class="wp-block-heading">सपने में बर्फ की नदी देखना Dream about ice river in dream in Hindi

अगर आपको सपने में एक ऐसी नदी दिखाइ देती है जिसका पानी बर्फ के रूप में जमा हुआ है । आप उस पानी पर चल भी सकते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ संकेत दोनों देता है। अशुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आप अपने स्वार्थ के लिए अपने घर वालों से दूर जाने वाले है। आपका दूर जाना आपके लिए बहुत ही दुखदाई होगा। लेकिन दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत भी देता है जिसके चलते आने वाले दिनों में आप आप उस लक्षय को प्राप्त कर लेंगे जिसे आप प्राप्त करना चाहते है। कहने का अर्थ है की आप आर्थिक रूप से सफल हो जाएगे ।

आपकी अलग एक बड़ी पहचान बन जाएगी। लेकिन आप अपने दोस्त और अपने परिवर्जन से दूर हो जाएगे । दोस्तो इस सपने के बाद अगर आपको सफलता के लिए अपने घर वालों से दूर होना पड़े तो निसंकोच दूर हो जाइए । क्योकि इसमे आपकी भलाई छुपी हुई है।

अगर आप सपने में खुद को बर्फ की नदी पर दौड़ते हुए दिखाइ देते है तो ये सपना आपको संतुष्टी करने की सलाह देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप सफलता प्राप्त कर लेंगे । लेकिन आप बड़ी से बड़ी सफलता से संतुष्ट नहीं होगे। आप और बड़े व्यक्ति बनना चाहेंगे। आप केवल सफलता पर ध्यान देगे। जिसके कारण आपके सारे प्यार भरे रिसते पीछे छूट जाएगे। तो आपको सफलता के साथ-साथ रिस्तों पर भी नजर रखनी होगी।

सपने में पहाड़ों की बर्फ पिंगलते देखनगा Sapne me barf ke pahad pighalna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप एक बर्फीले पहाड़ को निहार रहे होते है तभी पहाड़ की बर्फ तेजी से पिंघलने लग जाती हैट ओ ये सपना नहीं आशा और प्रगती सका संकेत देता है। इसके साथ ही ये सपना जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होने का स्नाकेट भी देता है। बर्फ पिघलते समय आपको तेज धुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके करियर में सकारतमका बदलाव को दर्शाता है। बर्फ का पानी पिंघलकर एक झील या नदी का आकार ले लेता है तो सका अर्थ है की आने व्लाए दिनों में आप बड़ी चुनौतियों को पर करके अपनी मंजिल पर निश्चित ही आप  पहुँच जाएगे।

सपने में बर्फ की बारिश होते देखना Sapne me snowfall dekhna in Hindi

दोस्तों जिन देशों में snow fall होता है उन लोगो के लिए बड़ी मूषिबत बनी रहती है। लेकिन जी देशों में बर्फ नहीं गिरती है। वहाँ के लोग ऐसे देशों में जाकर गर्मियों की छुट्टी इञ्जोय करते है। अगर आप सपने में खुद को ठंडे प्रदेश में देखते है। जहा पर शुष्क बर्फ गिर रही होती है तो ये सपना आपके लिए सकारात्मक सपना माना जाता हिय। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक ऐसी यात्रा पर जाने वाले है । जिसमे आपके परिवर्जन या दोस्त भी सामील हो सकते है। आपकी यात्रा आपको जीवन भर याद रहेगी। ये यात्रा आपके घूमने से संबन्धित होगी। लेकिन इस यात्रा से आपको आर्थिक लाभ भी होगा है। अगर आप अविवाहीत है तो ये सपना अच्छी नौकरी लगने का संकेत भी देता है।

इस सपने के बाद में आपका सोया हुआ भागय उदय हो जाएगा और आप धीरे-धीरे सफलता की और अपने कदम बढ़ाते चले जाएगे। अगर बर्फ गिरने के कारण आपका जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके चलते आने वाले दिनों में आपको नकारात्मक विचार घेर सकते है। अगर लंबे समय तक आपका अहित होता रहेगा जिसके कारण आप नानसिक रूप से खुद को तनवग्रस्त महसूस करेंगे।

सपने में बर्फ में गिरना Sapne mein barf me girna

आप सपने में देखते है की आप किसी बर्फीले जगह से गुजर रहे होते तभी आपका शुष्क बर्फ के अंदर पैर धसक जाता है तू आप बर्ग में गिर जाते है तो ये सपना आपको सचेत करने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई मूषिबत आ सकती है। अगर आप पूरे बर्फ के अंदर समा जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको संभल्ने तक का मौका नही मिलेगा ।

आप मूषिबत आने से पहले ही सतर्क हो जाइए। जब आप बर्फ में गिरते है और गिरते ही आप उठ जाते है आपको किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आती है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी समस्या का हल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। जब आप सपने में आप किसी अंजान व्यक्ति को बर्फ से बाहर निकलते है या आप उसकी मदद करते है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आपकी बाधाएँ दूर हो जाएगे।

सपने में बर्फ पर चलना What does it when I walking on ice in dream meaning

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में खुद को बर्फ पर चलते हुए देखना कैसा होता है। आप सपन एमें देखते है की आप बर्फ के ऊपर चल रहे होते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कठीण कार्य मिल सकते है। जिसके कारण आपके ऊपर काम का बोझ पहले की तुलना में दुगुना हो जाएगा लेकिन।

लेकिन आपको मेहनत का फल उतना ही मिलेगा। इस सपने के बाद आपको हिम्मत से काम लेने की जरूरत है। अगर आप उसी कामे में थोड़े दिन टीके रहते है तो आने वाले दिनों में आपको मेहनत से ज्यादा फल मिलना शुरू हो जाएगा। आप इसे परीक्षा की घड़ी भी मान सकते है। इस सपने से आपको सबक लेकर अपने आपको मजबूत करने की कौशिश करें। इस प्रकार ये सपना आपको कठीण से कठीण काम को करके सफलता हासिल करने का संकेत देता है।

सपने में बर्फ में खो जाना Missing in ice in dream meaning

जब आप सपने में खुद को बर्फ में खेलते हुए देखते है। तभी आप देखते है आपके साथ वाला इंशान बर्फ में कहीं खो गया है। तो ये सपना आपके लिए सी बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपके सामने कई ऐसी मूषिबत होगी जिसका इलाज सीधे तरीके से नहीं हो पायगा। इसके साथ ही ये सपना आपक्व निजी जीवन और व्यवसाय में किसी ऐसे व्यक्ति को भूल सकते है जिसको आपने इतनी ऊंचाई पर पहुंचा दिया।  

सपने में बर्फ जमाना Sapne me barf jamana

आप सपने में देखते है की आप अपने घर के फ्रीज़ में बर्फ जमाने के लिए पानी के प्याले भरकर फ्रीजर में रखते हैट ओ ये सपना आपके लिए अति उतम सपना माना जाता है। ये सपना हमे इस बात का संकेत देता हिय की आने वाले दिनों में आपको और आपके पूरे परिवार को एक ऐसी खुशी मिलने वाली है जितनी खुशी आज तक के जीवन मे नहीं मिली है। अगर आपके जीवन में कोई विवाद चल रहा होता है।

उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना विवाद खतम होने का संकेत देता है। आपको इस सपन एके बाद में कठीण से कठीण मुद्दो को प्यार से निपटाने की कौशिश करणी चाहिए। ये सपना मान-सम्मान बढ्ने और रिस्तों में सुधार का संकेत देता है। अगर आप सपने में खुद को बर्फ के ऊपर बिना जूतों के चलते हुए दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको जीवन के ऐसे दौर से गुजरना पड़ेगा जो लोगो को देखने में बहुत आसान लगेगा। लेकिन वो कठीन दौर आपके लिए किसी श्राप से कम नहीं होगा।

सपने में बर्फ का पिघलना Sapne mein barf ko pighalte dekhna

आप सपने में देखते है की आपके पस्स एक बर्फ का बड़ा टुकड़ा है आप उसके जल्दी से जल्दी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे है । लेकिन बर्फ बहुत जल्दी-जल्दी पिंघल रही है। आपको ऐसा लगता है जैसे उचित स्थान पर ले जाने से पहले बर्फ पूरी खतम हो जाएगी। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है।  ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको किसी प्रकार की हानी का सामना करना पड़ सकता है। या हम कह सकते है की आपको मेहनत के बावजूद भी असफलता का और नाकामयाबी का सामना करना पड सकता है।

इस प्रकार के सपने के बाद आपको भगवान पर भरोसे रखने के साथ-साथ नितय कर्म में लगे रहे। ताकी कठीण परिस्थित आपका कुछ ना बिगाड़ सके। इस सपने के बाद में आपका इच्छाई और भगवान पर से विसवास भी उठ सकता है। तो इस अपने के बाद अपने विसवास को डगमगाने से रोकने का प्रयाश करें।

इन सपनों के अर्थ भी बताए…….

सपने में डामर देखना

स्व्पन में सीढ़ी देखना

मंदिर की सीधी देखना कैसा होता है

खुद को लाल लहंगे में देखना

क्या कुत्ते रसगुल्ले खा सकते है जाने।

आम का सपना क्या संकेत देता है

मक्का खाना कैसा होता है

सपने में तेंदुआ देखना

पूलिस का सपना क्या संकेत देता है,

सपने में में शंमशान घाट देखना

गुलाल का सपना देखना

मूंगफली का सपना क्या संकेत देता है।

सपने में कीचड़ देखना क्या संकेत देता है।

सपने में सड़क पर बर्फ देखना Sapne mein sadak par barf dekhna

दोस्तों पश्चिमी देशों में रात के समय बर्फ गिरती है। जिसके कारण सड़क और घर पूर्ण रूप से बर्फ से ढके जाते है। लेकिन अगर आप ऐसी जगह रहते है जहां पर बर्फ देखने को नहीं मिलती है। फिर भी आपको ऐसा सपना आता है जिसमे में आप देख्त है की पूरी रोड बरफ से ढकी हुई है। ये सपना हानी को प्रदर्शित करती है। आपको आने वाले दिनों में बहुत बड़े दुख का सामना करना पड सकता है। हो सकता है की आपका प्यारा साथी आपको छोडकर चला जाये। इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आपकी सफलता में छोटी-छोटी कई मूषिबत आती रहेगी। अगर आप इन मूषिबतों को बहना बना लेते है तो आपका भविष्य गर्त में चला जाएगा।

अगर आप सड़क पर पड़ी बर्फ के पर चल रहे है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आपकी यात्रा में कोई रुकावट आ सकती है। अगर आप सपने के अगले दिन किसी यात्रा पर जाना हो या कोई नया काम शुरू करना हो तो आप से एक दिन के लिए निरस्त कर दीजिये ।

सपने में गंदी बर्फ देखना Dream about muddy ice

वैसे बर्फ का रंग सफ़ेद होता है। जैसे ही वह पानी में परिवर्तित होती है तो वह परदर्शित हो जाती है। आप सपने में देखते है की आपके आस पास बर्फ पड़ी है वो बर्फ सफ़ेद रंग की न होकर मटमेले रंग की है तो ये सपना आपके लिए डर का प्रतीक माना जाता है। जिसके चलते आप अपने ही फैसलों से भ्रमित और चकित हो सकते है। अगर आप बर्फ का पिघला हुआ गंदा पानी पी रहे है तो ये सपना देखने में अशुभ लगता है लेकिन ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक विनम्र और विनीत व्यक्ति बनने वाले है। जिससे आप प्रशंसा के हकदार होंगे । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है।

सपने में बर्फ का पहाड़ देखना Sapne me barf ke pahad dekhna

दोस्तों ऐसा हमारी पृथ्वी की भगोलिक स्थिति इस प्रकार है की इसके ऊपर का लगभग 75 प्रतिसत भाग पानी है । इसमे से बहुत सा पानी बर्फ के पहाड़ के रूप में है। अगर ये सभी बर्फ के पहाड़ पिंघल जाये तो हमारी धरती पूरी डूब जाएगी। बात करते सपने की । अगर आपको सपने में एक बर्फ का पहाड़ दिखाइ देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसी घटना घटित होने वाली है जिसके आपका मोह कम हो सकता है। या हम कह सकते है आपको चाहने वाला इंसान आपके साथ कोई धोका कर सकता है।

जिसके कारन आपको आर्थिक लाभ तो होगा लेकिन आप आंतरिक मन से टूट जाएगे। इस सपने का ये लाभ है की इसके कारण आपके जीवन में जो भी घटना घटित होगी। जिससे आपके जीवन में ऐसा बदलाव आयेगा की आप अपना ध्यान पूर्ण रूप से एक चीज पर लगा पाएंगे। आप अपने निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए पहले के मुक़ाबले कई गुना मेहनत करने लग जाएगे। इसके साथ ही आपको आध्यात्मिक शुख मिलना शूरु हो जाएंगे। आपा बनावटी वसूलोन और झूठे दिखावटीपन से दूर हो जाएगे । आपको एकांत अच्छा लगने लगेगा। तो दोस्तों ये आप पर निर्भर करता है की आप इस सपने को शुभ मानते है या अशुभ ।

सपने में बर्फ का पुतला देखना Seeing snowman in dream meaning in Hindi

दोस्तो स्नोमेन का अर्थ है बर्फ से बनाया गया एक विशेष प्रकार का पुतला। जब हम बच्चे थे तो मिटते के घरोंदे बनाते थे । इसी प्रकार बर्फ में रहने वाले व्यक्ति बर्फ का गुढ़ा यानी स्नोमेन बनाते है और उस पर कंकड़ पत्थर रखकर उसके आंख मुंह बनाते है। कई लोग इसकी चोंच बनाकर उसे चिड़िया के आकार में बनाते है । तो ये सपना देखने में भले शुभ संकेत है लेकिन ये सपना इस बात का संकेत देता है। आप आने वाले दिनों में खुद को खुश करने की कौशिश करेंगे लेकिन आपको वो खुशी नहीं मिल पाएगी जो आप पीछे छोडकर आ चुके है।

स्व्पन शास्त्र के अनुसार स्नोमेन का सपना भावनात्मक रूप से बंद व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है । जो धानता और उदासीन है । ये आप हो सकते है या हो सकता है की आपके पास कोई व्यक्ति हो जो आपकी मदद करे और आपका उस पर ध्यान ही ना हो।

अगर आप स्नोमेन के साथ खेल रहे होते है तो ये सपना बताता है की आप दूसरों के सामने खुश होने का झूठा दिखावा कर रहे है जबकी आप अंदर से दुखी होंगे । इस सपने के बाद आप अपनी भावनाओं को दबाने के स्थान अपर अपने भावों को अपने मित्र और अपने घर वालों को बताए। ताकी आप वास्तविक खुशी के करीब हो सके। यदी आप सपने में एक हस्ता हुआ स्नोमेन बनाते है तो ये सपना बताता है की आप जल्द ही ऐसी चीज खोजने में लगने वाले है जो पैसे से ज्यादा प्यारी हो , निश्चित ही आप उस चीज को खोज लेंगे।

सपने में बर्फ पर नगे पैर चलने का मतलब walking on ice on bare feet in dream meaning in Hindi

एक सपना आप देखते है जिसमे आप खुद को बर्फ के ऊपर नंगे पैर चलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए चिंता युक्त समय आने का संकेत देता है। जो होने वाला है आपके साथ अच्छा नहीं होगा। इसके अलवावा सपने खुद को बर्फ के पर्वत पर नंगे पैर चलना अध्यातिमिक अनुभव को भी बताता हिय । ये सपना आपको सुझाव देता हिय तो की आपको अपने खर्च खर्चे की तरीके में सकारात्मक बदलाव करने की जरूरत है।

इसके अलावा ये सपना बताता है की आपने जो अतीत में कड़ी मेहनत की है आपको उस कड़ी मेहनत का सकारात्मक परिणाम देखने को मिलने वाला है। हो सकता है की आप सर्जवनिक रूप से पुरुषकृत भी हो। । अगर नंगे पैर चलते समय आपके पैरो के खून के निशान बन रहे है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर कोई ऐसा संकट आने वाला है जो आपको धीरे-धीरे बरबादी के गर्त में लेकर जाएगा।

सपने में बर्फ का पानी होते देखना Sapne me barf ka pani bante dekhna

स्व्पन में आप देख्ते है की बर्फ लगातार पानी में बादल रही है तो ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में अधिक खराब हो सकती है। आपने आज तक जीतने भी पैसे इकट्ठे किए है वो पैसे कुछ ही दिनों में आपकी बीमारी और फिजूल खर्च हो सकत है। इस सपने के बाद आपको अपने धन को बचाकर रखना चाहिए। और अपने धन का दुरुपयोग करने से बचे।   

सपने में बर्फीली सड़क पर गाड़ी चलाना Sapne me barfili sadak par gadi chalana

जब आप सपने में खुद को ऐसी जगह पर गाड़ी चलाते हुए देखते है। जहां पर लगातार बर्फ गिर रही है। आप देखते की रोड पर बर्फ की मोटी-मोती परत जमी हुई है । फिर भी आप उस सड़क पर गाड़ी कहला रहे है तो ये सपना आपको सावधान और जागरूक करने का काम करता है। की आने वाले दिनों में आप किसी गलत चीज का अनुसरण करने वाले है। तो इस सपने के बाद किसी भी चीज का अनुसरण करने से पहले उसके बारे में थोड़ा जान ले । ताकी आप मूर्ख लोगो को फॉलो ना करे।

सपने में बर्फ का तूफान देखना Sapne me barf ka tufan dekhna

दोस्तों जहां पर शुष्क बर्फ होती है उस जगह पर बर्फीली तूफान आते रहते है । तूफान बवंडर के रूप में होता है जो अपने साथ सब कुछ उड़कर ले जाते है। आप को सपने में एक बरफीला तूफान दिखाई देता है तो ये सपना आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय अच्छा होने वाला है। अगर आप सपने में खुद को बर्फ के तुफान में फंसे हुए दिखाई देते है तो ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर कोई बड़ी मूषिबत आने वाली थी लेकिन वो मूषिबत अब तल जाएगी।

इस प्रकार के सपने के बाद आप मूषिबत से डटकर सामना करने में सक्षम हो जाएगी। आपके सामने चाहे कितने भी बड़ी चुनौतियाँ क्यों ना हो आप हर परिस्थिति में उसका सामना कर पाएगे । इस सपने के बाद जो भी करना होगा आपको ही करना होगा क्योकि आपकी मदद कोई नहीं करेगा। आप अपने इष्ट देव को याद करते हुए आगे बढ़े । ताकी आप मूषिबत रूपी अंधकार को आसानी से पार कर सके।

सपने में खुद को बर्फ से घिरे देखना Surrounding by ice age in dream meaning in Hindi

आप खुद को एसी जगह पर फंसे हुए देखते है । जहां पर चारों और से आपको कोई दिखाई नहीं देता है। जहां तक आपकी नजर जाती है। वहाँ तक आपको सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई देता है। यानी आप खुद को बर्फ से घिरे हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप को बहुत सारे ऐसे लोग मिलेंगे जो आपको फालतू की राए देंगे और उनकी राय को मानने के बाद आपका करियर चोपट हो जाएगा। तो इस सपने के बाद आपको अपने निर्णयों पर ध्यान देने की जरूरत है।

सपने में किसी बर्फ पर खेल प्रतियोगिता देखना Seeing compotation on ice in dream meaning

 आप सपने में देखते है की एक प्रतियोगीता बर्फ के अंदर हो रही है। बहुत से लोग प्रतियोगीता में भाग ले रहे है और बहुत से लोग प्रतियोगी को देख रहे हियाई तो ये सपना इस बात का संकेत देता अहि की आपको आराम आराम करने की तिर्व इछा होने वाली है। या हम कह सकते है की आपकी समसाया लगभग खतम होने को है। आपको आने वाले दिनों में पूर्ण रूप से आराम मिलने वाला है। आपने भविषय से जो भी उम्मीद लगाई थी वो उम्मीद पूर्ण होने वली है। अगर आप भी उस टीम में सामील है तो ये सपना समस्या पर काबू पाने का संकेत देता है। आप हर समस्या का कुछ ना कुछ तोड़ जरूर निकाल लेंगे।

सपने में अपने बालों को बर्फ से ढकते हुए देखना Sapne me sar par padi barf dekhna

आप सपने में देखते है की बर्फ के कारण आपके बाल पूर्ण रूप से सफ़ेद हो जाते है। यानी आपके बालों पर बर्फ की परत जाम जाती है तो ये सपना आपको निकट भविषय में खुशियाँ दिलाने का काम करता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके हाथो से एक ऐसा कारनामा होगा जिसके कारण आप कुछ ही दिनों में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो जाएँगे।

अगर आप बर्फ के साथ खेल रहे है एक दूसरे के बालों में शुष्क बर्फ डाल रहे है तो ये सपना दर्शाता है की जल्द ही ही आपको कोई खुश खबरी मिल सकतेया हिय। अगर आपने अपने बाल जानबूझकर सफ़ेद बर्फ में रंग लिए है तो इसका अर्थ हियकी आप जाने वाले समय में नया कौशल खोजने वाले है।। तो आपको इस सपने से खुशी होना चाहिए। अगर आप एक व्यापारी या नौकरी करते है तो ये सपना बड़े पद पर पहुँचने और अपने लक्षय की प्रापती का संकेत देता है ये सपना।

सपने में बर्फ में खेलना Sapne mein barf mein skating karna

दोस्तों आप संपने में देखते है की आप बर्फ के पहाड़ों पर घूमने की लिए जा रहे है । आप एक-दूसरे पर बर्फ के गोले मार रहे है । इसके साथ ही आप शुष्क बर्फ में फिसलने का मजा ले रहे है तो ये सपना आपके लिए धन लाभ का संकेत देता है। जिसके अनुसार आप जीवन में आगे बढ़ते हुए सुख-समृद्धि प्रपट करेंगे। जब आपको सुख समृद्धि मिलेगी तो इसका आभि आपके पूरे परिवार को मिलेगा। अगर आप छोटे बच्चों को बर्फ में खेलते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके घर वो खुशियाँ आने वाली है।

जिस खुशी को आपने कई दशों पहले महशूस किया था। अगर इस सपने को देखने वाला इंसान बुजुर्ग है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आ जाएगी। जिस्क चलते आपके घर में कोई छोटा बच्चा पैदा हो सकता है या आपके घर में शादी-विवाह जैसी खुशियाँ आ सकती है। अगर आप अपने बचके के बालों में बर्फ डालकर उन्हे सफ़ेद करना चाहते है तो इसका अर्थ है की आप जीवना में कौशल ढूँढना चाहते है। वर्तमान कौशल से आप खुश नहीं है।

सपने में हिम स्खलन देखना Sapne me him sakhlan dekhna

दोस्तों जिस प्रकार भू स्खलन होता अहि उसी प्रकार हिम स्खलन भी होता है। जब जमीन अंदर की तरफ धस जाती है या या कोई पहाड़ का टुकड़ा खिसकर या टूट कर रास्ते में आ जाता है जिसे भू सखलन या लेंड स्लाइड कहा जाता है। जब बर्फ के पहाड़ से बड़ा टुकड़ा टूटकर नीचे की गिरता है। या जब बर्फ अधिक मात्रा में जमा हो जाती और वह एक साथ इतना वजन सहन नहीं कर पाती तो त्तोकर पहाड़ से नीचे गिरने लगती है जिसे हिम स्खलन कहा जाता है। बात करें सपने की अगर आपको सपने में हिम सखलन दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको भावनात्मक उयर व्यवसायिक दोनों तरफ से नुकसान होने वाला है। जिसके चलते आपको कोई एसी बुरी खबर मिल सकती है। जिसके बारे में आपने सोचा तक नहीं था। अगर आप हिमसखलन के शिकार होती है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़े हादसे के शिकार हो सकते है। अगर भूसखलन के हादसे में आप खुद को बचते देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप असामानी रूप से किसी ऐसे हादसे से बचने वाले है जिसके बारे में आपने कल्पना नहीं की थी।

सपने में पेड़ों पर बर्फ जमी देखना Sapne mein ghas par jami hui barf dekhna

दोस्तों बर्फीले इलाको में पेड़ों पत्तों पर बर्फ जमना कोई नई बात नहीं है और उस जगह पर पेड़ भी उसी तरह के होते है । जिन पर बर्फ का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यदि आपके यहाँ कभी बर्फ नहीं जमती है । जनवरी के महीने में अगर आपको थोड़ा तापमान कम देखें को मिलता है। फिर आप सपने में आपको पेड़ों और पौधों पर जमी हुई बर्फ दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है।

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका स्वस्थय बहुत अच्छा होने वाला है। यदि आप किसी बीमारी से गुजर रहे होते है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी बीमारी ठीक हो जाएगी ।आप खुद को इस सपने के बाद तरोताजा महसूस करेंगे। इस सपने के बाद आपका आलस छू-मंत्र हो जाएगी। इसके साथ ही कार्य में लागातार सफलता मिलने का संकेत भी देता है।

सपने में बर्फ में पैरों के निशान देखना कैसा होता है? Sapne me barf me pairo ke nishan dekhna

आप सपने में किसी ऐसी जगह पर जाते है जहां पर चारों और बर्फ ही बर्फ गिर र्ही होती है। जहां पर आपको देखने के लिए कोई इंसान नजर नहीं आता है। उस दौरान आपको किसी इंसान के पैरों के निशान दिखाई देते हैट ओ ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन में को ऐसा व्यक्ति प्रवेश करेगा । जो आपके कार्यों में हस्तक्षेप करेगा । जिसके कारण आपके पुराने रिस्तों में भी दरार आनी शुरू हो जाएगी। जिससे आप अपने ही लोगो से दूर होते चले जाएगे। जब आप सपने में उन कदमों पर कदम मिलकर चलते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की भविष्य में लोग आपको नीचा दिखने की कौशिश करेंगे।

सपने में बर्फ की दीवार देखना Dreaming of Ice wall

नमस्कार दोस्तों आपने सुना होगा की टुंड्रा प्रदेश में रहने वाले लोग बर्फ के घरों में रहते है । वहाँ के लोग बर्फ की मोती-मोटी सिल्लियों से अपना घर बनाते है जिनहे इग्लू के नाम से जाना जाता है। दोस्तों यदि आपको सपने में बर्फ की दीवार या इग्लू दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही एक बड़ी सफलता आपका ही इंतजार कर रही है। कहने का तात्पर्य है की आने वाले दिनों में आपके पास सफलता के कई अवसर होंगे । आप किसी भी प्रकार का बहाना बना सकते है। लेकिन अगर आप बिना बहाने आगे बढ़ते है तो निश्चित ही ऐसी सफलता मिलेगी । जिसके पूरा गाँव सराहने लगेगा।

संपने में बर्फ से ढका हुआ अपना घर देखना Sapne me apne ghar ko barf se Dhaka dekhna

आप को एक सपना आता है जिसमे आप देखते है की आपके घर वाली जगह पर तेजी से शुष्क बर्फ गिरने लग जाती है और आपका घर पूर्ण रूप से बर्फ में गुम हो जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की जल्द ही आपको एक बहुत बड़ी आर्थिक हानी का सामना करना पद सकता है। इस सपने के बाद आपकी खुशियों से भारी जिदंगी बुरी तरीके से बर्बाद हो जाएगी । अगर आपको अपना घर बार में धंसा हुआ महसूस होता है तो ये सपना हमे बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में  वाद-विसाद बहुत ज्यादा बढ़ जाएगे , जिसके कारण आप मानसिक तनाव से गुजरेंगे। इस प्रकार देखते ही देखते आपके विचार नकारात्मक होते चले जाएगे।

सपने में बर्फ पर बैठना Sapne me barf par baithna

आप सपने में खुद को बर्फ के बड़े से टुकड़े पर बैठे हुए देखते है तो ये संपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके एक साथ कई बड़े दुक्ख झेलने पड़ सकते है। आप अपने फील्ड वर्क में काम करने की कोई कमी नहीं छोड़ेगे फिर भी आप कामयाब नहीं हो पाएगे। आप जैसे ही काम शुरू करेंगे आपको बहुत सारी रुकावट आपको रोक लेंगी। इस सपने के बाद आप किसी भी व्यक्ति अपर जरूरत से ज्यादा विसवास न करें।

अगर आप बर्फ के टिल्ले से खुद को फिसलते हुए देख्त है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपका विसवास टूटने वाला है। जिससे आप मानसिक, आत्मिक उर शारीरिक रूप से डिस्टर्ब हो सकते है।

सपने में धूप में हमकती हुई बर्फ देखना Sapne me dhoop me chamakti barf dekhna

नमस्कार दोस्तों आप सपने में देखते है की आपकी आँखों पर सफ़ेद बर्फ की रोशनी गिर रही है। जिसके कारण आपकी अंखे बंद हो रही है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है की आने वाले दिनों में आप किसी ऐसे उत्सव में सामील होने वाले है जिसमे जन्म दिन शादी या धार्मिक आयोजन हो सकता है। इसके अलावा अगर आपको सपने में बर्फ की झिलमिलाहट दिखाई देती है तो ये परिवार के साथ मेत्रीपूर्ण संबंध बनने और प्यार के इंतजार के खतम होने का संकेत देता है । अगर आप किसी क्षेत्र में खुद को अकेला महसूस कर रहे है तो इस सपने के बाद आपको ऐसे लोगो से भी मदद मिलेगी जो जिसे आप पसंद नहीं करते है। क्योकि वो लोग काफी घमंडी है।

सपने में बर्फ के नीचे दबे इंसान देखना Sapne mein barf mein fasne ka matlab

आप सपने में देखते है की आपके पैर बर्फ में फसे हुए है तो इसका अर्थ है की आप जागृत अवस्था में बहुत अधिक बोझ महसूस कर रहे है जिसके चलते आप ऐसा महसूस कर रहे है की की जैसे आप पर कोई बोझ पड़ रहा है या आप खुद को दम घुटा हुआ महसूस कर रहे है । अगर आप बर्फ में धसक जाते है आपको मौत नजर आने लग जाती है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपना कर्तव्य निभाने में सक्षम नहीं होंगे। इस सपने के बाद भी आपको आशावादी बना रहना होगा ।

अगर सपने में अपने घर को पूर्ण रूप से ढाका हुआ देखते है और आप जब बाहर जाने की कौसिश करते है तो आप विफल रहते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार होने वाले है । इसके साथ ही आपको एक कठीण परिस्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है आपको इस सपने के बाद धीरज रखने की जरूरत है।

सपने में स्कीइंग करते देखना Sapne me skiing karna In Hindi

जो लोग पश्चिमी देश से बिलोंग करते है उनको स्कीइंग के बारे में पता है लेकिन जो लोग पूर्वी देशों से बिलोंग करते है वहाँ पर गर्मी वाला क्षेत्र है उसको सायद ही इस चीज के बारे में पता हो। दोस्तों कई बार कन्फ़्यूजन हो जाता है । स्केटिंग को स्कीइंग बोल देते है। दोस्तों स्केटिंग के दौरान एक विषश प्रकार के जूते धारण किए जाते है। जिसके नीचे टायर लगे रहते है। जिस्क द्वारा पकी सड़क पर दौड़कर मजे लिए जा सकते है । जबकि स्कीइंग बर्फ के पहाड़ों में की जाती है । इसके लिए विशेष प्रकार के स्लेपर होते है जो जूतों के नीचे पहने जाते है जिससे व्यक्ति का बेस अधिक हो जाता है और हाथ में तो कुससे लिए जाते है जिसे बर्फ में घुसोकर आगे बढ़ा जाता है।

जिस प्रकार नाव में बैठकर चपु चलाये जाते है उसी प्रकार बर्फ में कुससे पिरोकर आगे बढ़ा जाता है और इससे स्लीपर बर्फ पर फिसलती है। बात करें सपने की अगर आप सपने में खुद को स्कीइंग करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप जिन बाधाओं पर काबू पाना चाहते है। उन पर काबू नहीं कर पाएंगे। आज तक आप जिस मामले में असफल रहे है और सफलता की उम्मीद करते है तो आप एक बार फिर से असफल रहेंगे। तो इस सपने के बाद खुद पर काबू करे। ताकी भविष्य में कोई परेशानी ना आ सके।

सपने में स्नो और आइस दोनों देखना Dream about snow and ice

नमस्कार दोस्तों आप सपने में खुद को ऐसी जगह पर देखते है जहां पर हल्की –हल्की शुष्क बर्फ गिर रही हो और साथ में बूँदा-बाँदी भी हो रही हो तो ये सपना आपके शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ जाएगा। अगर आप किसी से प्यार करते है तो आने वाले वाले दिनों में आपकी मुलाक़ात उस प्रेमी या प्रेमिका से हो जाएगी। अगर आप का साथी आपसे दूर है उस दौरान आपको सपने में गिरती हुई शुष्क बर्फ दिखाइ देती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका साथी आपकी बाहों में होगा। इस प्रकार ये सपना प्रेम और प्यार से जुड़ा हुआ है।

सपने में खुद को बर्फ के पहाड़ों पर से उड़ते देखना Sapne me barf se dhake kshetra ke upper se udte dekhna

दोस्तों ये सपना कल्पनात्मक जैसा मालूम होता है। आप सपने में खुद को एक पक्षी की तरह हवा में बर्फीले पहाड़ों के ऊपर से उड़ान भरते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत देता है जिसके अनुसार आपको प्रेम जीवन में अपार सफलता मिलेगी। आप जिस इंसान को प्रेम करते है आने वाले दिनों में वही व्यक्ति आपका जीवन साथी होगा। अगर आप पहेल से विवाहित है तो इस सपने के बाद आपके जीवन में मधुरता और कोमलता आएगी।

अगर आप सपने में अपने साथी के साथ हवा में उड़ रहे होते है। तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके सफलता की उस ऊंचाई पर पहुँच जाएगे जिसके आप कई साल पहले कल्पना कर रहे थे। अगर आपके जीवन में प्यार –म्होबत से संबन्धित समसया चल रही होती है तो इस सपने के बाद वो समस्या अपने आप ही बंद हो जाएगी।

सपने में बड़े-बड़े बर्फ के टुकड़े देखना Sapne mein barf ke tukde dekhna

आपको सपने में एक साथ बहुत सारे बर्फ के टुकड़े दिखाई देते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में प्रतिकूल घटना घटित होने वाली है। अगर आप हिमपात होते देखते या सपने में आप आसमान से बड़े बड़े बर्फ के टुकड़े गिरते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको उन बातों का पछतावा होगा जो आपने गलती और क्रोधवस बोल दी थी।

अगर स्नौफल के रूप में आप बड़े-बड़े हिमपात गिरते हुए देखते है देखने में ऐसे लगता है जैसे कोई बड़ी-बड़ी रज़ाई गिर रही है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके सामने ऐसी समस्या आने वाली है। जिसकी तरफ आपका ध्यान नहीं होगा। यानी समाया ऐसी होगी जो आपको वर्तमान समय में ज्यादा परेशान नहीं करेगी। लेकिन भविष्य में ये समस्या बहुत बड़ा रूप ले लेगी। तो इस सपने के बाद जल्द से जल्द समस्या का निपटारा करें ।

सपने में बर्फ देखना निम्न संकेत को इंगित करता है-

सकारात्मक ऊर्जा फैलाते रहेंगे

अगर आप बर्फ को अपने सर पर ढोते हुए नजर आते है तो ये सपना सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आप जैसा ही काम करोगे उसका आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। इसके अलावा ये सपना आपकी सकारात्मक सोच को भी दरठाता है।

सुख समृद्धि का दौर आयेगा

दोस्तो अगर आप सपने में देखते है की आप बर्फ से विशेष प्रकार की निर्णन करते जिससे आपको खुशी मिलती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सुख समृद्धि देखने को मिलेगी। आप अगर पहले से दुखी और आपको इस प्रकार का सपना दिखाइ दिया तो समझ जाना की आपके जीवन में कुछ नया होने वाला है । एकबार आपको ये नयापन अच्छा ना लगे लेकिन बाद में आप का ये नयापन आपके लिए बेहतर साबित होगा।

हिम्मत और ताकत का संकेत

अगर आप सपने में खुद को रास्ते से बर्फ के बड़ी चट्टानों को अपने हाथो से हटाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में अपक्की शारीरिक कमजोरी दूर हो जाएगीय इसके साथ ही आपके अंदर ताकत हिम्मत और नई ऊर्जा विक्षित हो जाएगी। जिसके चलते आप आधुनिक से आधुनिक काम को भी बड़ी कुशलता के साथ कर पाएगे।

भय से छूटकारा पाने का संकेत

बर्ड से जुड़े ये सपने भय से छूटकरा पाने का संकेत देता है जिसमे आप खुद को बर्फीली पहाड़ों में शारीरिक मेहनत का काम करते हुए दिखाई देते है। इसके अलावा अगर आपको बर्फली जगह पर भी पसीना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके आईसी शक्ति विशित होगी । जैसी शक्ती आपके आस-पास वाले किसी इंसान के अंदर नहीं है।

आपको सावधान करता है ये सपना

आप अगर खुद को बर्फ के अंदर फंसे हुए देखते है तो ये सपना आपको सावधान करने का काम करता है की आने वाले दिनों में आप किसी ऐसी मूषिबत में फंस सकते है । जीससे बाहर निकालने का केवल एक ही प्रकार का रास्ता हो और वही रास्ता गुलामी से होकर गुजरता हो। और आपको किसी प्रकार से गुलामी पसंद ना हो। अगर आप खुए को बर्फीली जगह पर गाड़ी चलाते हुए देखती है तो ये सपना भी आपेक सावधान होने का संकेत देता है।

तिर्व इच्छा के साथ समस्या खतम होने का संकेत

अगर आपके मन में किसी फलती चीज को लेकर तिर्व इच्छा है और आप उस इच्छ को पूर्ण करना चाहते है । है उस दौरान आपको सपना आता है जिसमे आप खुद को या किसी टीम को बर्फ के मैदानों में खेलते हुए देखते है तो या आप प्रतियोगीता में भाग लेते हुए देखते है तो इससे आने व्लाए दिनों में आपकी तिर्व ईचा के साथ समस्या खतम हो जाएगी। जिस चीज पर आप नियंत्रण नहीं रख पाते थे । इस सपने के बाद आप आसानी से नियंत्रण कह पाएगे।

उत्सव में सामील होने का संकेत

अगर आपके सपने में बर्फ को चमकती हुई धूप के रूप में देखते है तो इसका अर्थ है । या आपकी आँखों पर सूरज की रोशनी बर्फ से टकराकर पड़ती है। जिससे आपको कुछ नंजर नहीं आता है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आप किसी उत्साह यानी शादी-विवाह, जन्म दिन, पार्टी या धार्मिक आयोजन में सामील होने वाले है।

सम्बन्धों में मेत्रीपूर्ण भाव देखने को मिलेगा

जब आप के सामने झिलमिलाती हुई बर्फ दिखाई देती है। बर्फ जिस तरह से चमकती हुई दिखाई देती है जिस तरह लहरदार पानी दिखाइ देता है । तो इस सपने के बाद आपके सम्बन्धों में सकारात्मक संबंध देखने को मिलता है। जिससे चलते आने वाले दिनों में आपके बिगड़े हुए रिस्तों में फिर से नई झलक देखने को मिलेगी।

रिस्तों पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होगा

अगर सपने में आपको शुष्क बर्फ में छापे हुए इंसान के पैरों के निशान दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वला दिनों में आपके परिवार में ऐसा व्यक्ति आयेगा जो आपके रिस्तों में कन्फ़्यूजन करेगा । और आपके रिस्तों गलत फहमी डालकर आपके रिस्तेदारों को आपके खिलाफ कर देगा। इस सपने के बाद आप किसी दूसरे व्यकी की लगाई-बुझाई पर विसवास न करके आप सीधे ही उस व्यक्ति से बात करके देखे।

लक्ष्य प्रापती का संकेत

हर काम का कोई ना कोई लक्षय होता है और हमे हर काम से उम्मीद होती ह। लेकिन कान्फम नहीं होता है की इस आपको लक्ष्य की प्रपती होगी या नहीं होगी। लेकिन जब आप सपने में बर्फ से पूर्ण ढके हुए पहाड़ देखते है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप द्वारा निर्धारित किया हुआ लक्षय पूर्ण हो जाएगा। आपने जैसा सोचकर अपना काम शुरू किया था। उस काम में आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। आप अपने काम में संतोषजनक तरीके से सक्षम होंगे। बर्फ के पहाड़ से अगर आप फिसल जाते है तो ये सपना लापरवाही का स्नेत देता है।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में बर्फ देखना क्या मतलब होता है या सपन में बर्फ गिरते हुए देखना कैसा होता है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में बर्फ देखना कैसी लगी अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी या आपको इस पोस्ट में बर्फ से संबन्धित अपना सपना मिला तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ शेर करें ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। अगर आपको इस पोस्ट में बर्फ से संबन्धित सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजे। ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्दी से जल्दी दे सके।

धन्यवाद दोस्तों।