सपने में भुट्टा देखने का मतलब Sapne me bhutta dekhna– नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आज हम जानने वाले है की सपने में भुट्टा देखना कैसा होता है या सपने में मक्का का भुट्टा देखना क्या मतलब है। सायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने भुट्टा नहीं देता होगा। जब मकई की खेती का समय आता है तो बाजार में जगह-जगह आपको भुट्टे सेकते हुए ठेले वाले देखने को मिल जाएगे। दोस्तों मक्का के ऊपर लग्ने वाले सिट्टे को भुट्टा कहा जाता है। एक भुट्टे के आन्सर मक्का के सेंकड़ों दाने होते है।
भुट्टा खाने का जो मजा है वो मका खाने में नहीं है। दोस्तों हम कई बार भुट्टे से संबंहित सपने आ जाते है और हम इस सपने को साधारण मानकर इगनोर कर देते है । जो की सही नहीं है। हर सपने का अपना एक अर्थ और उद्देशय होता है ताकी हमे भविष्य के कुछ संकेत मिल जाये। आपको सपनों से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है। क्योकि सपने ज़्यादातर उनही लोगो को आते है जिन पर भगवान की विशेष कृपया होता है। क्योकि भगवान उनही का मार्गदर्शन करते है।
जो भगवान को प्रिय होते है। दोस्तों हमे भुट्टे से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है। जैसे सपने में भुट्टा खना , सपने में कच्चा भुट्टा खाना, सपने में पक्का हुआ भुट्टा खाना, सपने भुट्टे को भूनते देखना, सपने में भुट्टे की फसल देखना, सपने में खुद को भुट्टा खाते देखना आदि। तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।
सपने में भुट्टा देखना Sapne mein bhutta dekhna
दोस्तों सपने में कॉर्न देखना या सपने में भुट्टे को देखना ये हमारे लिए बहुत ही कीमती सपना माना जाता है। मक्का के साइट या मका के दानों के गुछों को भुट्टा कहा जाता है। एक भुट्टे के अंदर सेंकड़ों दाने होते है। सपने में भुता देखना जीवन में तरकी और सफलता का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होने वाले है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आपके साथ सब कुछ अच्छा होने वाला है। हमे भुट्टे से संबन्धित सपने निम्न संकेत देते है –
1. मन की इच्छा पूर्ण होने का संकेत
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार सपने में आप खुद को भुट्टे के खटे में खड़े हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अछा संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले वाले दिनों में आपके मन की सभी मनोकामना पूर्ण होने वाली है। आप लंबे समय से भगवान से जिस इच्छा के लिए जा रहे है। वो इच्छा जल्द ही पूर्ण हो जाएगी। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
2. एक साथ अधिक मुनाफा होने का संकेत
अगर आप सपने में खुद को भुट्टे की खेती करते हुए देखते है। या आप सपने में खुद को एक किसान के रूप में देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको एक ऐसी ट्रिक हाथ लगने वाली है। जिसके दम पर आप कुछ ही दिनों में लखपती हो जाएगे। अगर आप एक व्यापारी है तो ये समय आपके लिए निवेश के लिए सबसे अच्छा समय है।
3. योजना सफल होने का संकेत
लंबे समय से आपकी कोई योजना पेंडिंग पड़ी है या आपको मेहनत करने के बाद भी परिणाम नहीं मिला है तो इस सपने के बाद आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिल जाएगा। आपकी जो भी अधूरी योजना पड़ी है वो पूर्ण हो जाएगी। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मै आपको सरकारी योजना का लाभ मिलने वाला है। अतः आपको इस सपने के बाद सतर्क रहना होगा ताकी आपके हाथों से कोई मौका निकल ना पाये।
4. नया आय का स्त्रोत मिलेगा
नमस्कार दोस्तों अगर आपको सपने में पीले रंग की मक्का दिखाई देती है तो इस सपने के बाद आपको आय का ऐसा साधन मिलने वाला है। जिसके कारण आपकी आय पहले की तुलना में तीन गुना हो जाएगी। अगर आप पीली मकई को बचे रहे है तो इसका अर्थ है की आप जल्द ही कोई साइड बिजनेस करने वाले है। जिसके कारण आपके पास आय के कई सारे स्त्रोत होगे आपकी आय हर समय चलती रहेगी।
class="wp-block-heading">सपने में बिना दानों का भुट्टा देखना Sapne me bina dano ka bhuta dekhna
यदि आप सपने में कच्चे भुट्टे को देखते है जिसमे दाने नहीं बने हुए है तो ये सपना आपको बताना चाहता है की आप जिस फील्ड में काम करते है। उस क्षेत्र में फल मिलने में समय लग सकता है । आप किसी प्रकार की जल्दबाजी ना करें। नहीं तो आपको बड़ा नुसकान हो सकता है। आप जल्दबाज़ी में उस धन को भी खो बैठेंगे । जो वर्तमान समय में आपके पास है।
अगर आप एक ऐसा भुता देखते है जिसमे से दाने निकाल लिए गए है । तो ये सपना बताता है की आज जिस क्षेत में मेहनत कर रह है। वो आपकी मेहनत बर्बाद हो सकती है। आपको अपने व्यापार की रणनीति को बदलने की जरूरत है। अगर आप समय के अनुसार खुद को और खुद के वसूलो को नहीं बदलते है तो आप कुछ ही दिनों में बर्बाद हो जाएगे।
सपने में कच्चा भुट्टा देखना Sapne me kacha bhuta dekhna
आप सपने में कच्चे भुट्टे को देखते है जिसमे दाने नहीं पड़े, दाने इतने महीन है की आप इसे देख नहीं पाते है तो ये सपना आपको बताना चाहता है की आप जिस फील्ड में काम करते है। उस क्षेत्र में फल मिलने में समय लग सकता है । आप किसी प्रकार की जल्दबाजी ना करें। नहीं तो आपको बड़ा नुसकान हो सकता है। आप जल्दबाज़ी में उस धन को भी खो बैठेंगे । अगर आप मन को शांत रखकर काम करते है तो आप निश्चित ही सफलता हो हासिल करेंगे।
सपने में भुट्टा खाना sapne mein bhutta khana
यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को मक्का का भुट्टा खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए खुशी का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आप अपने परिजन या दोस्तों के साथ कहीं घूमने के लिए जा सकते है। इसके साथ ही ये सपना पुराने दोस्त और परिजन के मिलने का संकेत देता है। जिसके साथ समय बिताना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।
सपने में भुट्टा भूनते देखना
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार आप सपने में खुद को भुट्टे को सेकते हुए या भूनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत वाला सपना माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले समय में में आपको अपने कारोबार में बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है। जिसके चलते आप्की आय पहले की तुलना में डेढ़ गुनी हो जाएगी। इस सपने के बाद आप ज्यादा से ज्यादा अपनी पूंजी इन्वेस्ट करने की कौशिश करे, ताकी आपको भविष्य में इसका बड़ा लाभ देखने को मिल सके। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
अगर आप सपने में किसी और को मक्का की पोपकॉर्न बनाते हुए देखते है तो ये सपना बताता है। की आने वाले दिनों में आप किसी एसी जगह पर गूमने के लिए जा सकते है जो धार्मिक हो। जिससे आपको जीवन की वास्तविक खुशी मिलेगी। आप एक छोटे बच्चे की तरह हर खुशी को इंजोय करेंगे। जिसे आपको एक बार फिर से बचपन की खुशी मिल जाएगी।
इन सपनों के बारे में भी जाने…
सपने में भुट्टा खाना कैसा होता है ?
कुत्ता देखना किसका प्रतीक है ?
हनुमान जी को देखना कैसा होता है?
सपने में भुट्टा तोड़ना sapne mein bhuta todna
स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में आप खुद को मकई के खेत में भुट्टा तोड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आपने जो पिछले कुछ समय से मेहनत की है उस मेहता का फल मिलने वाला है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपका अटका हुआ धन भी मिल सकता है।
सपने में पॉप्कॉर्न देखना Seeing popcorn in dream meaning
सपने में पॉप्कॉर्न देखना वित्तीय और नैतिक लाभ मिलने का संकेत देता है। अगर आपने किसी व्यक्ति को लंबे समय से रिन दे रखा है तो आपको वो ऋण चुकता हो जाएगा। अगर आप पॉप्कॉर्न हवा में उड़ा रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप बेरोजगार हो सकते है। हो सकता है की आपका पुराना धंधा बंद हो जाये। अगर आप सपने में अपने प्रेमिक के साथ बैठकर पॉप्कॉर्न खा रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका कीमती समय बर्बाद हो जाएगा । आपने जो लकसाय निर्धारित कर रखे है । वो सारे लक्षय बीच में ही रह जाएगे। आपको इस सपने के बाद सचेत रहना चाहिए।
सपने में भुट्टे से दाने निकालना Sapne me bhutte ke dane ikkthe karna
सपने में भुट्टे से दाने निकलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत देता है। लेकिन देखने में ये सपना बुरा लगता है। क्योकि मकई के दाने निकालना कोई आसान काम नहीं है। एक-दो मक्का दे दाने निकालना तो आसान काम है लेकिन जब आपको बहुत सारी मक्का दे दी जाती है तो ये काम आपके लिए बहुत ही कठीन हो जाएगा। बात करें सपने की तो ये सपना बताता है की आपको इस सपने के बाद लंबे समय तक अपनी मेहनत का फल नहीं मिलगा। लेकिन जब आपको फल मिलेगा तो आपकी खुशी का ठिकाना ना रेहेगा। क्योकि आपको लंबी मेहनत का एक साथ फल मिलने वाला है।
सपने में कच्चा भुट्टा खाना Sapne mein kaccha bhutta khan
स्व्पन विज्ञान के अनुसार आप सपने में खुद को कच्चे भुट्टे खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपना अधिकतम समय छोटे बच्चों के साथ बिताने वाले है। अगर आप किसी प्रकार की नौकरी करते है तो आपका वर्क लोड कम हो सकता है। यदि आप बुजुर्ग है तो आपका रटायरमेंट हो सकता है।
सपने में मक्का इक्कठी करना Sapne mein makka iktthi karte dekhna
आप सपने में देखते है की आप ने एक बड़ा सा झोला ले रखा है । आप इस झोले में मक्का इकट्ठा कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सा दरीदता और गरीबी का संकेत देता है। आपके हालत कुछ दिनों में बदतर हो जाएगे। वर्तमान समय में आपके पास जितना भी धन है वो व्यर्थ ही खर्च हो जाएगा। अगर आप पहेल से गरीब है तो इस सपने के बाद आप पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाएगे।
निष्कर्ष-
हमने आज जाना की सपने में भुट्टा देखना कैसा होता है। साधारणा अर्थ में भुट्टा देखना शुभ संकेत माना जाता है। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में भुट्टा देखना आपको कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अछी लगी तो आप हमे कमेंट बॉक्स में ध्नयवाद लिखेँ। अगर आपको अपने सपने का अर्थ नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेज सकते है। हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब देने की कौशिश करेंगे।