सपने में भुट्टा खाने का मतलब क्या होता है? Sapne me bhutta khana -सपनों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज हम जानने वाले है की सपने में भुट्टा खाते हुए देखना कैसा होता है । या सपने में भुट्टा खाना कैसा होता है। सायद ही कोई इंसान होगा जिसे भुट्टे के स्वाद का पता ना हो। भुट्टा खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही ज्यादा स्वास्थवर्दक भी होता है। जब के मक्का के सिट्टे को अंगारों पर भूनकर नमक नींबू लगाकर तैयार किया जाता है तो उसे भुट्टा कहा जाता है। चलिये दोस्तों बात करते है सपने में भुट्टा खाना कैसा होता है?
सपने में भुट्टा खाना कैसा है ? Sapne me bhutta khana
सपने में कॉर्न खान या सपने में भुट्टा खाना देखना हमारे लिए बहुत ही शुभ और अच्छा संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको खूब तरकी मिलने वाली है। इकसे साथ ही बड़े अवसरों की प्रापती का संकेत भी देता है जिसेक चलते आपको जीवन में आगे बढ्ने के लिए कई मौके मिलेंगे। आपको बस इन मौकों का लाभ उठाना है। आप हर एक मौके पर नजर गड़ाकर रखेगे तो आपको निश्चित ही लाभ मिलेगा।
सपने में प्रेगनेंट को भुट्टा खाते देखना Sapne me garbhwati dwara bhutta khana
स्व्पन शास्त्र् के अनुसार अगर आपको सपने एक गर्भवती महिला को भुट्टा खाते हुए दिखाई देती है। इस सपने को आपको चेतावनी के रूप में लेना चाहिए क्योकि ये सपना हमे संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कोई खतरनाक रिस्क वाला काम करने वाले है । जिसके चलते हुए आपका मनोबल और धनबल दोनों खतम हो सकता है। इस सपने के बाद आपको अपने व्यपार और जॉब पर उचित ध्यान देना होगा। नहीं तो आप बेरोजगार हो जाएगे।
इन सपनों को भी जाने…
सपने में कच्चा भुट्टा खाते देखना Sapne me kacha bhutta khan
आप सपने में खुद को कच्चे भुट्टे खाते हुए देखते है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसर ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। ये सपना हमे बताता है की आने वाले दिनों में आप अपना अधिकतम समय छोटे बच्चों के साथ बिताने वाले है। इस सपने के बाद आपका कार्यभार कम हो जाएगा। अगर आप अधेड़ आयु के व्यक्ति है तो आपको नौकरी से छूटकारा मिल जाएगा। अतः ये सपना आपके लिए शुभ संकेत ही देता है।
सपने में मक्का की रोटी खाना कैसा होता है?
पंजाब में प्रसिद्द खाना मकके की रोटी और सरसों का साग होगा है। जब कोई विशेष त्योंहार का आयोजन होता है । तो घर में निश्चित ही मकके की रोटी बनती है। बात करते है सपने की, अगर आपने में खुद को मकके की रोटी खाते हुए देखते हैट ओ ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है आने वाले दिनों में आपको अपनी इच्छा अनुसार रोजगार मिलने वाला है। अगर आप किसी नौकरी कीतैयारी कर रहे है तो इस सपने के बाद आपको अपनी योगयता के अनसूयर मनचाहा पद मिल सकता है। हमारे कहने का मतलब ये कभी नहीं है की बिना मेहनत सब कुछ मिलेगा। कर्म का सिधान्त तो सभी जगह काम करेगा।
निष्कर्ष-
दोस्तों हमें देखना की सपने में भुट्टा खाना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। अगर आपको भुट्टे से संबंधती आपको कोई बुरा सपना आता है । तो आपको सबसे पहेल अपने कुल देवता को याद करना चाहिए । ताकी आपके बुरे सपने का प्रभाव थोड़ा कम हो सके। दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ सांझा करे। ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। अगर आपको इस पोस्ट में मक्का से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला है तो आप सपने को हमे भेजें। हम जल्द से जल्द सपने का अर्थ बताने का प्रयाश करेंगे।
धनयवाद दोस्तों।