नमस्कार दोस्तों sapnemein.com ब्लॉग मे आपका स्वागत है । आज हम जानेंगे की सपने में आकाशीय बीजली देखना या सपने में आकाशीय बिजली गिरते देखना क्या संकेत देता है । क्या सपने में बिजली गिरते देखना अशुभ संकेत देता है । तो चलिये दोस्तों बिजली से संबन्धित कई सपनों को विस्तार से जानने की कौशिश करते है । साधारण अर्थ में सपने में आकाशीय बिजली गिरते देखना अशुभ संकेत देता है । इसके अलावा बिजली से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है । जैसे सपने में बिजली गिरते देखना, सपने में बिजली की आवाज सुनना, सपने में खुद पर बिजली गिरना, सपने में बिजली चमकते देखना, सपने में बिजली गिरने से घर टूटते देखना, सपने में बिजली से आग लगना देखना।
सपने में बिजली गिरते देखना Sapne me bijli girte dekhna /Sapne me aasmani bijli girte dekhna
दोस्तों सपने में आप आकाशीय बिजली को जमीन पर गिरते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना परेशानियों का संकेत देता है । जिस प्रकार आकाशीय बिजली नुकसानदायक है उसी प्रकार सपने में आकाशीय बिजली गिरते देखना भी नुकसानदायक है । अगर आप अपने परिवार मे सुख शांती से जीवन व्यतीत कर रहे होते है उस दौरान सपने में आप आकाशीय बिजली को जमीन पर गिरते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी अपने परिवार के साथ अनबन हो सकती है जिसके चलते आपको अपने परिवार से बिछुड़ना पड़ सकता है ।
इसके साथ-साथ आपको आर्थिक परेशानियों से भी गुजरना पड़ सकता है । अगर आप अफेल एक अमीर इंसान होते है आपको ऐसा सपना आता है तो इसके बाद आपकी आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा दयनीय होगी की आपको बहुत ज्यादा गरीबी देखने को मिलेगी । इतनी ज्यादा की आपको अपने परिवार और खुद का भरण पोषण करना भी मुसकिल हो जाएगा । अगर आप एक व्यापारी या बीजनेसमें है तो ये सपना आपके लिए बिजनेस से संबंहित समस्याओं का सामना करने का संकेत देता है । ये सपना ऐसा संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बिजनेस में बहुत बड़ा लॉस होने वाला है जिसे आप रोकने में नाकामयाब होंगे ।
दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको जल्द ही कोई ऐसा निर्णय लेना होगा जिससे आपको संभल्ने के लिए थोड़ा समय मिल जाये । जिससे आप अपनी समस्याओं को आसानी से हल कर सके।
इस सपने के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए आपको अपने इष्ट देव की आराधना करनी चाहिए । साथ-साथ बारीस के देवता भगवान इन्द्र को खुश करने के लिए अपने घर में एक छोटी सी पूजा का आयोजन शुरू करना चाहिए । ताकि आपके घर से सारी नकारात्मक शक्तियों का घर से निकास हो सकें ।
सपने में बिजली देखना Sapne me bijli dekhna/Sapne me bijli chamakte dekhna
सपने में आप यदि आसमानी बिजली देखते है तो ये सपना अक्सर आपके लिए एक अच्छा सपना माना जाता है और ये सपना आपके लिए एक अल्पकालिक शुख प्रापती का संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको ऐसा सुख मिलने वाला है जो कुछ ही दिनों में खतम हो जाएगा । इसके साथ ये सपना आपके तकदीर के साथ खिलवाड़ करने का संकेत भी देता है की आपके डाकदीर कुछ ही समय के लिए बदलेंगे लेकिन कुछ ही समय में सब-कुछ नॉर्मल हो जाएगा । लेकिन आपको ये देखकर खुशी होगी की आपके जीवन में उस खुशी का कुछ अंश रह जाएगा जिससे आप प्रेरणा लेकर आप फिर से अमीर बन सकते है ।
सपने में बिजली से आग लगना देखना Sapne me bijli se aag lagna
दोस्तों सपने में आप देखते है की आपके घर में या आपके खेत में बिजली गिर जाती है जिससे आपके घर या खेत में आग लग जाती है । आपका घर या खेत की फसल धू-धू कर जलने लग जाती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके हाथों
तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर एक बार खुद को जांच कर ले । की में जो काम कर रहा हूँ वो सही है या नहीं अगर आपको लगे की ये काम गैरकानूनी है तो जल्द ही आपको अपने काम मे बदलाव करना चाहिए । वैसे ये सपना आपके लिये एक शुभ है क्योकि ये आपको गलती होने से पहले ही सचेत कर रहा है । तो तो दोस्तों इस प्रकार के सपने के बाद आपको एक बार कानूनी और गैरकानूनी में फर्क कर लेना चाहिए । आप अपना इग्गो त्यागकर एक बार खुद को देख लें की आप किस स्थिति में ।
सपने में पेड़ पर बिजली गिरते देखना Sapne me ped par bijli girte dekhna
आप सपने में देखते है की आपके सामने मूसलाधार बारिश हो रही होती है । और उस बारिश के चलते एक पेड़ पर बिजली गिरती है तो ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है ये सपना आपको सलाह देता है की आने व्लाए समय में आप अपने गुस्से का शिकार होने वाले है । जिसके चलते आपको छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना शुरू हो जाएगा जिससे आप कोई भी निर्णय सही तरीके से नही ले पाओगे जिससे आपको बहुत बड़ा आर्थिक और शारीरिक नुकसान होने वाला है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा । नहीं तो इस सपने के अनुसार आप बर्बाद हो जाओगे । आप सभी रिसते नातों को खो दोगे जिससे आपकी वास्तविक खुशी जुडी है ।
सपने में बिजली कड़कते देखना Sapne me bijli kadakte dekhna /Sapne me bijli ki garaj sunna
Sapne mein badal garajna दोस्तों सपने में आप देखते है की आपके खेतों की तरफ ज़ोर-ज़ोर से बिजली कड़कड़ाने की आवाज आती है । आपको ऐसा लगता है की आपके कहीं आस-पास ही बिजली गिरी है तो दोस्तों सपने में बीजली की कड़कड़ाने के आवाज आपके लिए किसी बड़े अपसगुण होने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपको बहुत सारे दुखों का सामना एक साथ ही करना पड़ सकता है ।
अगर आप अपना धंधा पार्टनर्शिप में करते है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी या सलाह का काम करता है ये सपना बताता है की आपको अपने बिजनेस पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा विसवास नहीं करना चाहिए । क्योकि आने वाले कुछ ही दिनों में वो आपका विसवास तोड़ने वाला है साथ-साथ आपको बहुत बड़े आर्थिक संकट में भी डाल सकता है । तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है की अभी आपके पास समय है आप अपने पार्टनर के प्रती सतर्क हो जाओ ।
सपने में बादल और बिजली देखना Sapne me badal aur bijli dekhna
आपको सपने में यदि बादल दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । लाल किताब के अनुसार सपने में बादल देखना उन्नती और प्रगती का संकेत माना जाता है । की आप जिस किसी क्षेत्र में कार्यरत है आने वाले दिनों में आपको उसी क्षेत्र में उन्नती मिलने वाली है । साथ में आपके घर में खुशियों का महोल भी बनने वाला है । अगर आप खुद को अकेला पाते है तो इस सपने के बाद में आपकी जिंदगी में भी कई आएगा जो आपका अकेलापन दूर करेगा ।
इसके विपरीत अगर आपको सपने में बादल और बिजली एक साथ दिखाइ देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका करियर खतम होने वाला है । आप के हर कार्य में कुछ ना कुछ गलती होने वाली है जिसके चलते आपको लोगों से बहुत ज्यादा फटकार सुन्नी पड़ेगी । इसके अलावा ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की जल्द ही आपका साथी आपको छोड़कर जाने वाला है । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में बिजली अरु बादल एक साथ देखना अशुभ संकेत देता है ।
सपने में बिजली चमकने के साथ बारिश होना Sapne me barish aur bijli dekhna
sapne me bijli ke saath barish dekhna –दोस्तों सपने में अगर आपको अकेली बिजली दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है इसके विपरीत अगर सपने में आपको बिजली दिखाई देती है लेकिन आपको बिजली के साथ-साथ बारिश होती हुई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ देता है । ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले समय में आपके ऊपर छोटी परेशानी आएगी लेकिन वो वास्तव में कोई परेशानी नहीं होगी । क्योकि ये आपके सफलता की शुरुआत होगी ।
आने वाले समय में आपको सफलता का रास्ता मिलने वाला है जीकसे ऊपर चलकर आप अपने सभी सपने पूर्ण कर सकते है । इसके अलावा ये सपना opportunity का सूचक भी माना जाता है की जल्द ही आपको एक बड़ी opportunity मिलने वाली है इस सपने के बाद आपको किसी भी opportunity को हाथ से नहीं निकालने देना है । उपलब्धता कैसी ही हो सकती है ये आपको पहचान करनी है । लेकिन ये बाद है उपलब्धता आपके फील्ड की ही होने वाली है ।
अगर आप किसी के प्यार में है और सपने में खुद को बारिश में भीगते हुए देखते है और साथ में कड़कती हुई बिजली भी देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप अपने प्यारे साथी के संग कहीं घूमने जा सकते है । अगर आप अविवाहिता है और सपने में अपने साथी के संग बारिश में नाह रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका विवाह अपने महचाहे साथी से होने वाला है । यानी आपके प्यार की जीत हो सकती है ।
इन सपनों को भी जानिए …
- सपने में साँप
- सपने में मृत माँ को देखना
- सपने में बैंगन देखना
- सपने में नदी देखना
- सपने में काली माँ देखना
- सपने में हनुमान जी देखना
- सपने में नींबू देखना
- सपने में उलटी करते देखना
सपने में अपने ऊपर आकाशीय बिजली गिरते देखना Sapne me apne upar bijli girte dekhna / Sapne mein khud par bijli girte dekhna
दोस्तों ये सपना थोड़ा अलग ही अर्थ देता है । दोस्तों साधारन अर्थ में सपने में आकाशिय बिजली देखना या बिजली गिरना अशुभ संकेत देता है जबकी सपने में खुद के ऊपर आकाशीय बीजली गिरते हुए देखना शुभ संकेत देता है । अगर आप बीमार चल रहे होते है उस स्थिति में सपने में आप देखते है की आपके ऊपर बिजली गिर रही है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके अंदर एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा जिससे आपकी बीमारी कुछ ही समय में ठीक हो जाएगी । इसके अलावा ये सपना सहनशील शकती बढ्ने का संकेत भी देता है ये सपना । जिसके अनुसार आने वाले समय में आपके अंदर ऐसी शकती विक्षित होने वाली है जिसके चलते आप बड़े से बड़े वार बीमारी को आसानी से झेल लोगे । तो इस सपकार ये सपना शारीरिक और मानसिक शक्ति के विकाश होने का का संकेत भी देता है ये सपना ।
सपने में बिजली गिरने से घर टूटना Sapne me bijli girne se ghar tootna
एक विजिटर का सपना-नमकार गुप्ता जी सर मेरा नाम अभिरंजन वाडेकर है में मेरठ सा रहने वाला है में पैसे से एक व्यापारी हूँ । मेरे बाजार में एक दुकान है । कल की बाद है दोपहर को मेरे दुकान पर कोई ग्राहक नहीं था । लगभग एक घंटे से में ग्राहकों का एक घंटे से इंतजार कर रहा था । तभी आलस्य के मारे मेरे को नींद आ रही थी । तभी मैंने अपना चेहरा ठंडे पानी से धोया । मैंने सोचा की मेरे नींद उड़ जाएगी लेकिन पता नहीं चला कब मेरे को नींद आ गई । मैंने सपने में देखा की में अपने आँगन में बैठकर बारिश का आनंद ले रहा था तभी जोरों से बिजली कड़कड़ाती है और बिजली मेरे घर के उपर गिर जाती है ।
जिससे मेरे घर के दो कमरे पूरी तरह ध्वस्त हो जाते है । तभी बिजली की कड़कड़ाहट से मेरे आंखे खुलती है तो में खुद को अपनी दुकान पर पाता हूँ । और जब मैंने घड़ी की सुई को देखा तो घड़ी के अंदर चार बज रहे थे । यानी में तीन घंटे से सो रहा था । तभी मेरे को चिंता हुई और मैंने अपनी पतनी को कॉल किया और उनसे अपने घर का जायजा लिया । मेरी पत्नी ने बताया सब कुछ ठीक है । तो गुप्ता जी सर आप मेरे को इस सपने का अर्थ बताने की करें ।, क्या मेरे घर वालों के साथ कोई अनहोनी होने वाली है । मेरे को डर लग रहा है कृपा मेरे सपने का जवाब जल्द से जल्द दें , धन्यवाद सर ।
Ans- स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने में बिजली गिरने से घर को टूटते हुए या ध्वस्त होते हुए देखना एक अशुभ सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता हैं कि आपको आने वाले समय में भरी आर्थिक नुकान का सामना करना पड़ सकता है। इस सपने के दौरान आपको धन की हानि हो सकती है। अगर आप एक कारोबारी है तो आने वाले समय में आपको करोबार में नुकसान हो सकता है । इसके साथ ये सपना ईस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी वजह से आपके परिवार को नुकसान हो सकता है । तो इस सपने से आपको सावधान रहना चाहिए ताकी आप सपने के बुरे प्रभावों से बच सकों ।
सपने में समुद्र में बिजली गिरते देखना Sapne me samudr mein bijli girte dekhna
आप सपने में देखते है की बिजली समुद्र में गिरती है और फिर गर्जन के साथ ऊपर उठती है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । अशुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में स्वास्थ्य और वित से संबन्धित समस्या आएगी और आपके दोस्त भी आपेक साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार करने लेगेंगे । शुभ संकेत ये है की जो भी आपके साथ कठिनाइ आएगी उसके कुछ ही पलों में आपको जबदस्त सफलता मिलेगी । यानी जैसे ही लहर रूपी समस्या खतम हो जाएगी और आपको इन सभी परेसानियों से कुछ ही समय में मुक्ती मिल जाएगी । इस प्रकार ये सपना शुभ और अशुभ दोनो अर्थ देता है ।
सपने में बिजली गिरने से हादसा होना Sapne me bijli se hadsa hona
सपने में आप देखते है की आप किसी वहाँ में बैठकर कहीं अपर जा रहे होते है और अचानक आपके वाहन पर या आपके विमान पर बिजली गिर जाती है जिससे आपके साथ दुर्घटना हो जाती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपको अपनी खोई हुई वस्ती को वापिस प्राप्त करने के लिए आप बड़े नुकसान के शिकार होने वाले। इस प्रकार ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है।
आकाशीय बिजली क्या है? What is lightning thunder?
आकाशीय बिजली वायुमंडल में विद्युत आवेश का डिस्चार्ज होना और उससे उतपन गर्जन या कड़कड़ाहट को को बिजली या आसमानी तड़ित कहते है । या कडकड़ाहट के साथ आसमान से गिरने वाली बिजली को तड़ित या आसमानी बिजली कहते है जब आसमान में बादलों के बीच टकराव होता है यानी घर्षण होने से अचानक एक एलेक्ट्रोस्टेटिक चार्ज निकलता है । यानी तूफानी बादलों के अंदर एक विद्युत आवेश पैदा हो जाता है तो ये टेरजी से आसमान से जमीन की तरफ आता है । इस समय हमे तेज कडक के साथ आवाज सुनाई देती है और बिजली की स्पर्किंग की तरह प्रकाश दिखाई देता है इस पुरी प्रकीर्या को आकाहसीय बिजली कहा जाता है ।
आकाशीय बिजली क्यों और कैसे बनती है? Lightning making process
पूरी प्रकिया-
1 आकाशीय बिजली उपरी हिस्से के बादल और नीचे के बादल के बीच विधुत आवेश के अंदर का परिणाम है ।
2 आकाशीय बिजली पैदा करने वाले बादल सामान्य रूप से लगभग 10 से 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर होते है , जिंका आधार भूमी से लगभग एक से दो किलोमीटर ऊपर होता है । उनके शीर्ष पर तापमान 35 डिग्री से 45 डिग्री तक होता है।
3 जलवायु ऊपर की तरफ उठने की परवर्ती रखता है यह तापमान मे कमी के कारण जल में परिवर्तन हो जाता है इसी प्रकीर्या में भरी मात्रा में ऊष्मा उतपन होती है , जिससे जल के अणु हवा में ऊपर की तरफ गती करने लगते है ।
4 जाइडे जैसे जल शून्य तापमान से कम ताप की और बढ़ते है जल की बूंदें छोटे बर्फ के क्रिस्टल में बदल जाती है । वे ऊपर की ओर बढ़ती रहती हैं, वे तब बड़ी मात्रा में इकठ्टा हो होती जाती हैं, जब तक कि वे इतने भारी न हो जाए कि नीचे गिरना शुरू कर दें।
5 यह एक ऐसी प्रणाली की और गती करते है जहां पर बर्फ के छोटे क्रिस्टल ऊपर की और , जबकी बड़े क्रिस्टल नीचे की और गती करने लग जाता है । जिसके चलते दोनों क्रिस्टलों के मध्य टकराव पैदा होता है इस प्रकार इलेक्ट्रॉन मुक्त होते है । यह प्रकीर्या विधुत स्पार्क समान कार्य करती है । गतीमान मुक्त एलेक्ट्रोन्स में और अधिक टकराओ हो जाता है और एलेक्ट्रोन्स बनते जाते है । इस प्रकार ये एक चैन रिएक्शन निर्माण का कार्य करती है ।
इस प्रकिया के कारण एक ऐसी स्थिति आ आती है जिसके चलते बादल की ऊपर परत धनात्मक रूप से चार्ज हो जाती है जबकि मध्यम परत ऋणात्मक रूप से चार्ज हो जाती है ।
6 इस प्रकार उच्च चार्ज होने के कार्न बादलों की दोनों परतों के बीच विशाल विधुत धारा लगभग लाखों एम्पियर में प्रवाह होने लगती है ।
7 जिससे भारी मात्रा में ऊष्मा उत्पन्न होने लगती है । जिससे दोनों बादलों के बीच वायु गर्म होने लगती है ।
8 इस भारी ऊष्मा के कारण दोनों परतों के बीच वायु का खाखा बिजली के गरजन के दौरान लाल रंग नजर आता है ।
9 जब गर्म हवा विस्तारित होती है तो आघात उत्पन्न करती है । जिससे गर्जन की आवाज सुनाई देती है ।
दोस्तों आज हमने सपने में बिजली गिरते देखना सपने के बारे में जाना । साधारना अर्थ में शुभ संकेत देता है , डोसोत्न आपको हमारी पोस्ट सपने में बिजली गिरते देखना पोस्ट में अपना सपना मिला या नहीं मिला आप हमे कमेंट करके बताए । अगर आपको हमारे आर्टिकल में आपका सपना नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द दे सकें ।
धन्यवाद दोस्तों ।
View Comments (18)
मेरे सपने में आकाश में खूब बिजली चमकती दिखी, फिर वह बिजली पेड़ों पर गिरनी शुरू हुई और फिर जोरदार आवाज के साथ मेरे सामने कुछ दूर पर गिरी और वहां से पलटकर मेरी ठुड्ढी पर आकर लगी। हालांकि स्वप्न में मुझे इससे हानी होती नहीं दिखी।
आशुतोष जी सपने में आप देखते है की आपके ऊपर बिजली गिरती है तो इसका अर्थ है की भविष्य में आपके शरीर में कई तरह के विकार पैदा होने वाले है । आपको अगर छोटी से बिमारी भी हो जाये तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क अरना चाहिए ।
Mene dekha ki bijli meri mosi ki ldki par giri me bchgyi
नमस्कार दिलजीत जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग मे। सपने में आप की मौसी पर बिजली गिरती हुई दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले है। जिसके चलते कुछ ही दिनों में आप उन कामों को कर पाओगे जिन कामों को करने में आप पहले असमर्थ थे।
Sir namaskar,
Maine sapne me dekha ki me unchi unchi buildings ke bich me park me baitha hu. Thodi der me 2 building par bijli girti hai. Uske baad park me girti hai jiska mujhe bhi tej jhatka lagta hai. Mere pass me ek ladka bijli le jhtke se mar jata hai or meri godi me gir jata hai. Uske bad me ek building ki basement parking ki traf bhagta hu to us building par bhi tej bijli girti hai, but tab mujhe kuch nahi hota or me bach jata hu. Uske kisi ne mujhe utha diya.. is ka kya matlab ho skta hai sir? Please guide kijiye...
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻