हर रोज सुबह की शुरुआत चाय से होती है । तो हम चाहकर भी खुद को चाय से अलग नहीं कर सकते । आज हम सपने में चाय देखना सपने के बारे में बात करेगे । की सपने में चाय देखना का क्या मतलब है । आपको बनी हुई चाय दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको मान-सम्मान , खुशी , दुखों का अंत आदि संकेत देता है । दोस्तों हमे सपने मे चाय देखने से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने आते है । जैसे सपने में चाय बनते देखना, सपने में चाय पीना, सपने में काली चाय देखना, सपने में चाय का गिलाश गिरना, सपन में चाय से जल्ना, सपने में क्या की दुकान देखना, सपने में चाय का खाली कप देखना, सपने में चाय का कप टूटना इस प्रकार के बहूत सारे चाय से संबन्धित सपने आते है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –
सपने में चाय देखना Sapne me chai dekhna in Hindi
स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने में अगर आपको चाय के दर्शन हो जाते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ सपना माना जाता है । ये सपना धन लाभ,परेसानी का अंत, सुख –शांती, परिवार में वर्धी, का संकेत देता है इसके अलावा आने वाले समय में आपका मान-सम्मान पहले के मुकबाले कई गुना तक बढ्ने वाला है । आप आने वाले दिनों में इतने ज्यादा प्रसिद्ध हो जाओगे की आपको शहर का हर के बालक जानने लगेगा ।
आप पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नए रिकॉर्ड स्थापित करोगे । जिससे आपको खूब बधाई और खूब तारीफ मिलेगी , तारीफ में आपके काम की खूब सराहना होगी । अगर इस सपने को कोई बिज़नस मेन देख लेता है तो आने समय में उसका business अपनी चरम सीमा तक पहुँच जाएगा । तो ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत दो दर्शाता है । इसके अलावा सपने में चाय देखने से संबन्धित कई सपने होते है , तो चलिये एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –
सपने में चाय बनाना Sapne me chai banana
स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने में खुद को चूल्हे पर चाय बनाते हुए देखना एक शुभ सपना माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको कोई बहुत बड़ी खुश खबरी सुनने को मिल सकती है ऐसी खुश खबरी जिसको सुनने के लिए सभी घर वाले तरस रहे है । सपना देखने वाला इंसान अगर अविवाहित है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उसकी शादी होने वाली है । अगर आप विवाहित है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में कोई नन्हा मेहमान आने वाला है। अगर आप लंबे समय से रोजगार पाने की तैयारी कर रहे है तो जल्ध ही आपको मनचाही नकारी मिल सकती है । तो दोस्तों ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है ।
सपने में चाय पीना Sapne me chai pina
स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में आप खुद को गरम चाय पीते हुए देखते है तो ये सपना हमे सतर्क करने का काम करता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको मदद के बहाने कोई आपको धोका देने वाला है । आपकी जीवन भर की कमाई हुई दौलत को कुछ ही समय में आपसे ठग सकता है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने के बाद आपको पहले के मुक़ाबले ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए । अगर आपने इस सपने के बाद भी आपने लापरवाही की तो आप अपनी बरबादी के जिम्मेदार खुद ही होंगे ,आप भगवान या अलाह को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते ।
सपने में चाय पीते देखना Sapne me chai pite dekhna
दोस्तों सपने में आप किसी और इंसान को चाय पीते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका मन आपके नियंत्रण से बाहर होने वाला है । जिसके चलते हुए आप लालच वंश बहुत बड़ी ठगी के शिकार
सपने में चाय का कप देखना Sapne me chai ka cup dekhna
सपने में आपको अगर चाय का कप दिखाई देता है जिसमे आपको ये दिखाई नहीं देता है की चाय का कप कितना भरा हुआ है और कितना खाली है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इसरा करता है की आने वाले दिनों में आपको लोग महत्व देना शुरू कर देंगे । जो लोग आपकी पहले इज्जत नहीं करते थे वो भी आपको आने वाले दिनों में मान–सम्मान के साथ बतलायेंगे ।
अगर आपको सपन में चाय से भरा हुआ कप दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी इज्जत बढ्ने वाली है । आप जिस काम को कर रहे है या अपने कार्य में आपको खूब प्रसंसा मिलने वाली है । इतना ही नहीं प्रसंसा के साथ आपकी तंख्वाह और ज़िम्मेदारी भी बढ्ने वाली है । इस प्रकार आपको खूब बधाइयाँ मिलने वाले है । जिसमे आपके लिए तारीफ के शब्भ ही सुनने को मिलेंगे । इस प्रकार सपने में चाय देखना या सपने में चाय से भरा हुआ कप देखना आपके लिए शुभ संकेत ही देता है ।
इन सपनों को भी जाने ….
- ज्यतिशास्त्र के अनुसार सपने में शेर देखना शुभ और अशुभ
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में रेल (Train) देखना
- शास्त्रों के अनुसार सपने में काली माँ देखना शुभ संकेत
- सपने में शिवजी के दर्शन शुभ संकेत
- सपने में शिवलिंग देखना शुभ और अशुभ
- सपने में पक्षी देखने के अर्थ
- शास्त्रों में सपने में दूल्हा देखना शुभ या अशुभ
- सपने में पानी देखने के अर्थ और मतलब
- चमगादड़ का सपना देखना शुभ या अशुभ
- उल्लू देखने के वास्तविक अर्थ
- कौवे(crow)का सपना अशुभ
- स्व्पन में सगाई टूटना का मतलब
- सगाई का सपना देखना
सपने में काली चाय देखना Sapne me kali chay dekhna
सपने में काली या ग्रीन चाय पीने का मतलब है आंतरिक सफाई। आप आंतरिक रूप से एक बहुत ही सुंदर व्यक्ति हैं या आप अपने आप को अच्छे के लिए बदलने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरों ने पहले से ही आप में अच्छाई देखना शुरू कर दिया है तो ये सपना आपकी बुरी आदतों के लिए बहुत ही अच्छा संकेत देता है ।
सपने में चाय गिरना Sapne me chai girna
सपने में चाय गिरना या सपने में चाय बिखरी देखना- आप सपने में देखते है की आपके घर के फर्श पर चाय बिखरी पड़ी है , चाय का कप फूटा पड़ा है । तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना बहुत ही बुरा संकेत देने वाला माना जाता है । इस सपने के अनुस्सार आने वाले समय में आपको मानसिक बीमारियों का शिकार होना पड़ सकता है । । अगर ये सपना एक उच्च मान-सम्मान वाले इंसान जैसे किसी बड़े अधिकारी नेता सरपंच , वकील या कोंपनी के बॉस को आ जाता है तो इसका अर्थ है की भविष्य में आपको अपने जूनियर के आगे अपमानित होना पड़ सकता है ।
इसलिए अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसके बाद सबसे पहले तो आपको अपना गुस्से को नियंत्रण व छोटी-छोटी बातों पर झगड़े को छोडना होगा साथ में किसी को बर्बाद करने के लिए अपना नुकसान होने से बचना है। क्योकि अपमानित होने और गलत फैसला लेने का कारण गुस्सा और किसी से ईर्ष्या करना है । तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ।
सपने में चाय पिलाना Sapne me chai pilana (Sapne me kisi ko chai dena)
सर मेरा नाम नवीन जांगीड़ है में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर का रहने वाला हूँ । में फिलहाल 12 वी कक्षा में पढ़ता हूँ । कल मे इंटरनेट पर सपनों के बार में पढ़ रहा था । अचानक मेरे को अपना सपना याद आया और तब में अपने सपने को गूगले सर्च इंजिन में डाला लेकिन मेरे को कहीं पर भी अपना सपना नहीं मिला । मेरे को सपना आया ही हम चार दोस्त घूमने के लिए एक ऊंची पहाड़ की चोट्टी पर पहुँच जाते है ।
तभी मेरे सभी दोस्त थक जाते है , तभी पहाड़ी के ऊपर एक चाय की दुकान नजर आती है तभी मेरे दोस्त मेरे को चाय पिलाने का आग्रह करते है , तब में अपने तीनों दोस्तों को अपने पैसे से चाय पिलाता हूँ । चाय पीते ही मेरे दोस्तों में सफुरती आ जाती है । गुप्ता जी सर मैंने इंटरनेट पर पहली बार कमेंट किया है तो जल्द से जल्द मेरे सपने का उत्तर दें।
Ans-नमस्कार नवीन जी में आपको बताना एक बात कहना चाहता हूँ । में कामना करता हूँ की आप पढ़-लिखकर एक बड़े अधिकारी बने, लेकिन अपने संस्कार और अपने भगवान व अपनी संकृति को कभी ना भूलें। अपनी स्ंकृती को बढ़ावा दें ताकी भारत का नाम पुरी दुनिया में बना रहे और भारत को लोग फिर से विश्वगुरु के रूप में देखे । बात करते है सपने की तो दोस्तों ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवना में कोई अच्छी घटना घटित होने वाली है । जिससे आपको और आपके पूरे परिवार को अपार खुशी मिलेगी ।
सपने में चाय पत्ती देखना Sapne me chai patti dekhna
सपने में आपको चाय पत्ती दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना हमे वर्तमान समय के बारे में बताता है , ये सपना बताता ही की वर्तमान में आप ऐसे लोगों के साथ जीवन गुजर रहे हो जो वास्तव मे अच्छे इंसान है । आपके अंदर जो कमियाँ लगातार दूर हो रही है । आप लगातार स्कारात्मक सोच की तरफ बढ़ रहे है । इसके साथ ही ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है ।
सपने में चाय से जालना Sapne mein chay se jalna
सपने में आप कहीं पर चाय लेकर जा रहे होते है अचानक आपका पैर फिसल जाता है । या आपकी किसी चीज में पैर उलझ जाता है या आपकी कहीं पर ठोकर लग जाती है जिससे आपके हाथ की चाय जमीन पर बिखर जाती है व कप टूट जाता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना आपके लिए विफलता का द्वार खोने का काम करता है । यानी इस सपने के बाद आपको कई सरी विफलता का मुंह देखना पड़ सकता है ।
जिसके चलते आपको कुछ ही समय बात आके जीवन में कई परेसानी एक साथ आएगी । अगर आप किसी की नीचे नौकरी करते है तो आपका कुछ ही समय में अपने बॉस से झगड़ा हो सकता है । इसके साथ ही आपको अपने परिवार वालों का विरोध भी सहन करना पड़ सकता है । इस सपने के बाद आपको अपने मन को शांत रखना है और चाहे कितनी भी मूषिबत आयें । साथ में अपने जुबान को नियंत्रण में रखे। गुस्से में आपकार किसी को ऐसा कुछ ना बोलें जिससे आपके करियर को नुकसान हो । साथ ही अपने मन में उत्तपन होने वाली ईर्ष्या के भाव को नियंत्रण रखने की कौशिश करें ।
सपने में चाय का टूटा हुआ कप दिखाई देना Sapne me chai ka tuta cup dikhai dena
दोस्तो सपने में चाय का कप दिखाई देना शुभ संकेत देता है । अगर सपने में आपको एक टूटा हुआ चाय का कप दिखाई देता है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना अशुभ माना जाता है । इस सपने के दौरान आने वाले दिनों में आपको बहुत सारी मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । जिसके चलते आपको अपने कार्य क्षेत्र में बेइज्जती और अपमान का सामना करना पड़ सकता है । पहले आपको जिस काम में शाबासी मिलती थी आने वाले दिनों में आपको उसी कार्य क्षेत्र में गालियां मिलेगी । इस सपने के बाद आपको अपने कार्य क्षेत्र पर ध्यान देने और बारीकी से परीक्षण करने की जरूरत है । हो सके तो आपको अपने गुस्से पर भी नियंत्रण रखना होगा ।
सपने में चाय बिस्कुट खाना Sapne me chai biscuit khana
सर मेरा नाम राधेश्याम ओचनी है में गाजियाबाद का रहने वाला हूँ । मेरे जीवन में परसानी खतम होने का नाम तक नहीं लेता है। मेरे जीवन में लगातार प्रेसानी आती रहती है । एक परेसानी खत्म नहीं होती उससे पहले दूसरी परेसानी आ जाती है । ऊपर से मेरे को अजीब–अजीब सपने आते है । कल मेरे को सपना आया जेसमे मैंने देखा की में अपने दोस्तों के साथ बैठकर चाय के साथ बिस्किट खा रहा हूँ । गुप्ता जी सर इस सपने का क्या अर्थ होता है ।
Ans.राधेश्याम जी आपके लिए ये सपना खुशखबरी की तरह काम करता है । ये सपना ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपको कोई बड़ी खुश खबरी मिल सकती है जिसके चलते हुए आपके बुरे दिन खतम हो जाएँगे । आपके जीवन में जितनी भी परेसानी चल रही है सभी प्रेसानीयों का अंत हो जाएगा । और साथ आपके मन में सुख और शांती का वास होगा । अब आपको लंबे समय तक परेसानी का मुंह नहीं देखना पड़ेगा । तो इस प्रकार आपको ये सपना शुभ संकेत देता है ।
सपने में ठंडी चाय देखना Sapne me thandi chai dekhna
दोस्तों आपको सपने में ठंडी चाय देखने को मिलती है आप देखते है की एक गिलास में चाय पड़ी है और उस चाय के ऊपर मलाई आ चुकी है और जब आपने चाय को हाथ से छूआ तो पता चला की चाय पानी की तरह ठंडी हो चुकी है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । जभी वास्तविक ज़िंदगी में ठंडी चाय हमारे लिए असुभ मानी जाती है । क्योकि वो हमारे स्वास्थय को बड़ा नुकसान पहुंचाती है । आप किसी प्रोजेक्ट में वर्षों से लगे है आपो कहीं पर भी सफलता के आसार नजर नहीं आ रहे उस दौरान आपको सपने में ठंडी चाय दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपका लंबे समय से अटका हुआ कार्य पूर्ण हो जाएगा और साथ में आपकी मदद के लिए कई लोग आगे आ जाएंगे ।
यही सपना किसी बेरोजगार इंसान को आता है तो इसका अर्थ है की जल्ध ही आपको ऐसा रोजगार मिलने वाला है जिससे आप अपना घर अच्छी तरह चलाने के साथ कुछ पैसे जोड़ भी लोगे। अगर आप आप किसी सरकारी या गैरसरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है उस दौरान आपको सपने में ठंडी चाय दिखाई देती है तो इसका अर्थ है जल्द ही आपको बड़े औधे की नौकरी मिलने वाली है । इसके अलावा ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की आपके जीवन में ऐसे लोगों का प्रवेश होने वाला है जो आपको करियर बनाने में आपकी मदद करेंगे । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाएगा । तो आपको ऐसे सपने से खुश हो जाना चाइए ।
सपने मे चाय उबलते देखना Sapne me chai ubalte dekhna
सपने में आपको उबलती हुई चाय दिखाई देती है तो ये सपना आपकी भावनाओं को नियंत्रत करने की क्षमता पर ध्यान आकर्षित करने का संकेत देता है ये सपना बताता है की आप अपनी नई जिम्मेदारियों से डरते है , आप उन जिम्मेदारियों का सामना नही करना चाहते है । आप बस उन जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाने की कौशिश करते है । आप अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं है । आप सिर्फ अपने ज्ञान को ही सर्वोपरि मानते है आप ये मानते है की जो मैं जानता हूँ वही सही है । लोगों को उसी पर विसवास कर लेना चाहिए । तो दोस्तों इस सपने के बाद एक बार खुद के अंदर झाकने की जरूरत है । आप एक बार खुद को देखने की क्या में अपने आपको धोका तो नही दे रहा हूँ ।
सपने में चाय पत्ती खाते देखना Sapne mein chai patti khana
आप सपने में खुद को चाय पत्ती खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत की और इसारा करता है ये साना इस बात की चेतावनी देता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपको हार का सामना करना पड़ सकता है । आप जिस फील्ड में काम करते हो क्षेत्र पूरी तरह से बर्बाद होने वाला है । इस प्रकार की स्थिति आने पर आपको घबाना नहीं है बलकी सकारात्मक सोच के साथ अपने काम में लगातार लगे रहना है । आपको ये सोचकर रुकना नहीं है की की ये फील्ड तो पूरी तरह बरबाद हो चुका है की किसी कार्य की सफलता के लिए ये मायने रखता है की आपको कितना कुछ आता है । मायने ये रखता है की आप उस कार्य में कितने दिन रेगुलर रहे ।
सपने में चाय की दुकान देखना Sapne me chay ki dukan dekhna
सपने में आपको चाय की दुकान के साथ चाय वाला दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । सपने में चाय वाला देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप दयालु इंसान बनने वाले है । आप आने वाले दिनों में जरूरत मंदों की मदद करोगे । जिससे आने वाले समय में आपके मन-मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा । जिससे आपको आंतरिक शांती का अनुभव होगा । इस प्रकार आपकी समाज में एक महान छवी बन जाएगी । इस प्रकार ये सपना आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है । अगर आप एक दुकान में खाली बैठे हुए चाय वाले को देखते है तो आने वाले दिनों में आप जरूरतमंदों को खाना खिलाओगे और साथ में आप गरीबों को वस्त्र भी भेंट करने वाले है ।
सपने में चाय पत्ती या चाय बेचना Sapne me chay bechna
आप सपने में खुद को एक ढाबे पर चाय बेचते हुए देखते है , आप देखते है की आप लोगों को चाय बनाकर लोगों को पकडा रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात की और इशारा करता है की आने वाले दिनों में आपको एक जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ सकता है । आप लंबे समय से जीत के लिए या कोई नौकरी प्रापती के लिए दिन-रात मेहनत में लगे है । उस समय आपको ये सपना आ जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ेगा आप जिस नौकरी की तैयारी कर रहे है वो नौकरी का सपना आपका अधूरा रहने वाला है । आपको मेहनत करने के बावजूद भी निरसा का सामना करना पड़ेगा । यानी आपका जीत् का सपना टूटने वाला है । तो दोस्तों इस सपने के बाद अपने काम की continuity को जितना ज्यादा बढ़ाओगे उतनी ही सफलता के चान्स बढ़ेंगे ।
सपने में चाय खरीदना Sapne me chay bechna
आप सपने में आप खुद को एक बड़ी सी दुकान से चाय पत्ती खरीदते हुए देखते है । आप देखते की आप एक बड़े से मोल से महंगी वाली चाय खरीदते है । दोस्तो देखने में आपको ऐसा लगता है सायद आप आने वाले दिनों में पैसों की बर्बादी करेंगे । सायद आपके बुरे दिन आने वाले हो। लेकीन इसका अर्थ बिलकुल ही उल्टा है । ये सपना सफलता प्रापती का संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ी सफलता हाथ लाग्ने व्लाई है । ऐसी सफलता आपके परिवार और गाँव में किसी ने प्राप्त न की हो । इसलिए आपका नाम लोग मान-सम्मान के साथ लेंगे । इसलिए आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए ।
इन सपनों को भी जाने ….
- सपने में खुद को दुल्हन बने हुए देखना
- सपने में सोना देखना शुभ और अशुभ
- सपने में नहाने के 42 शुभ और अशुभ संकेत
- सपने में छिपकली देखना
- सपने में चांद देखना
- सपने में मंदिर देखना
- सपने में जुड़वा बच्चे देखना
- सपने में पैसा देखना
- सपने में स्वर्ग देखना
- सपने में भूत देखने का मतलब
- सपने में केला देखना
- सपने में खुद को बीमार देखना या बीमारी देखना
- सपने में अपना घर देखना
- सपने में किसी का मर्डर करना
- सपने में अंगूर देखना
- सपने में आम देखना
- हाथी का सपना देखना शुभ संकेत
सपने में चाय से भरा कप देखना Sapnemein chai se bhara cup dekhna
स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपन में आपको एक चाय से फुल्ल भरा हुआ कप दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देने वाला माना जाता है । अगर आपको कोई आपकी इज्जत नहीं कर रहा होता है या आपकी बातों को कोई महत्व नई देता हो या आपकी बातों को म्जाख में ले रहे होते है उस समय आपको सपने में चाय से भरा हुआ कप दिखाई देता है तो इस सपने के बाद आपके जीवन में ऐसा बदलाव हो जायेगा , जिससे लोग आपको मान-सम्मान देना शुरू कर देंगे । आपकी बात को गौर से सुनेंगे और आपकी बातों को मजाख में ना लेकर अपने जीवन में लागू करने की कौशीस करेंगे ।
जो लोग आपके काम को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी किया करते थे आने वाले दिनों में सभी का मुंह बंद हो जाएगा , क्योकि आप जिस कार्य को कर रहे है उसमें आपको एक नया मुकाम हासिल होने वाला है जिससे आपकी क्याती काफी दूर तक फ़ेल जाएगी । जिससे लोग आपकी तारीफ पे तारीफ करेंगे । और आपके ही चरन कमलों पर चलेंगे । यानी आपको इतनी ज्यादा प्रसंसा मिलने वाली है जिसके कारण लोग आपको फॉलो करेंगे , इसलिए सपने में चाय से भरा हुआ कप दिखाई देना आपके लिए बहुत बड़ा शुभ संकेत है ।
सपने में चाय के साथ ब्रेड खाना Sapne me chay ke sath bred khana
आप सपने में खुद को चाय के साथ ब्रेड या डबल रोटी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा सपना माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके आपका भाग्य जागने वाला है । जिससे आपके हर काम आसान हो जाएंग । आपकी तकदीर आपका पूर्ण रूप से साथ देगी । जिससे आपके घर में पैसों की कोई कमी नहीं होगी ।
दोस्तों आज हमने सपने में चाय देखना सपने के बारे में बात की हम्ने देखा की सपने में चाय देखना शुभ संकेत माना जाता है , सपने में चाय देखना सुख-शांती , धन स्मृधी, और मन की आंतरिक शांती ,आर मान-सम्मान मिलने का संकेत देता है । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में चाय देखना आपको कैसी लगी , क्या आपको अपना सपना इस पोस्ट में मिला । अगर आपको अपना सपना इस पोस्ट में नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे अपना सपना टाइप करके भेज सकते है । अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप सपने में चाय देखना आर्टिकल की लिंक अपने दोस्तों में भेजें ताकी वो भी अपने सपनॉ का सही-सही अर्थ जान सके ।
धन्यवाद दोस्तों ।
View Comments (25)
hello sir , mene sapna dekha ki mei or mere sister chai ki dukan par gaye or ek chota ladka jo vaha kaam karta hai vo chai or bread lekar aaya hamare liye or hume khub hasa raha hai vo .........iska kya matlab hai please reply me.
ये सपना बताता है की जल्द ही आप एक दयालु इंसान बनोगे और आने वाले दिनों में आप इस काबिल बन जाओगे की आप कई दुखीं इंसान की मदद करने में सक्षम होंगे । अगर आप इस काबिल हो जाओ तो गरीब लोगों की सहता जरूर करना ।
Mene sapna dekha ke me apni Paso San ke vaha roj jake family ke sath chai piti hu.. Fir mere man me aya ke roj duper ki chai Pados me Pina Acha nai islye khud banane ka sochti hu par tab Meri ankhe khul gai
तृषा ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में बहुत ज्यादा लापरवाह है यही लापरवाही आपके लिए आने वाले दिनों मे भारी पड़ने वाली है ।
.aine dekha ki mn chai bana rahi thi aur kucch der chhor kr gyi use gas pr aur wo bahut der jlne k baad gir ke fail gya.
अंशु जी आप क्या कहना चाहते है एक बार फिर से अपना सपना टाइप करके भेजें । सपने में अगर चाय बना रही थी और वो छाग गिर कर बिखर जाती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपने जूनियर के आगे अपमानित होना पड़ सकता है ।