X

सपने में चना देखना, खाना Sapne me chana dekhna (Sapne mein chane dekhna )

दोस्तों चना खाना हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक है । चने की दाल में कई प्रकार के प्रोटीन पाये जाते है । जिस प्रकार चना खाना एक अच्छा संकेत है । क्या सपने में चना देखना भी अच्छा संकेत है । तो दोस्तों आज हम बात करेंगे सपने में चना देखना, सपने के बार में की सपने में चना देखना शुभ होता है या अशुभ । चने से संबन्धित हमे कई प्रकार के सपने आते है जैसे sapne me chana dekhna , sapne mein chane dekhna , सपने में छोले देखना, सपने में काले चने देखना, सपने में भुने हुए चने देखना इस प्रकार सपने में चना देखने से संबन्धित कई प्रकार के सपने दिखाई देते है । तो चलिये दोस्तो एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –

सपने में चना देखना Sapne me chana dekhna in Hindi

सपने में आपको चने दिखाई देते है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । सपने में चने देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको अपने बिजनेस या नौकरी में तरक्की मिलने वाली है । जिससे आपके पूरे परिवार में एक खुशी का महोल हो जाएगा । अगर आप का धंधा मंदा चल रहा होता है तो इस सपने के बाद आपको धंधा अच्छा चलने वागेगा, इसके अलावा ये सपना आर्थिक हालात सुधरने का संकेत भी देता है । दोस्तों इस प्रकार सपने में चने देखने से संबन्धित कई सपने देखने को मिलते है , तो चलिये एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में काले चने देखना Sapne me kale chane dekhna

आपको सपने में अगर काले चने दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए एक सुझाव का काम करता है ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सफलता मिल सकती है । बस एक शर्त है आपको पहले के मुक़ाबले और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । तब जाकर आप ऐसे मुकाम पर पहुँच जाओगे , जिस पर पहुँचने का सपना देखना था ।

आने वाले दिनों में आपकी ज़िंदगी पहले के मुक़ाबले थोड़ी कठीन होने वाली है । जो चीज आपको थोड़ी सी मेहनत करने पर प्राप्त हो जाती थी , आने वाले दिनों में उसी चीज को प्राप्त करने के लिए आपको लगभग डेढ़ गुनी मेहनत करनी पड़ेगी । साथ-साथ में लोगों के ताने भी सुनने पड़ सकते है । तो दोस्तों आपको अपनी किस्मत को दोष ना देकर अपने काम में लगातार लगे रहना है । तब जाकर आप वर्तमान स्थिति में बने रहेंगे और साथ-साथ बहूत बड़ी प्रगती का भी हिस्सा बनेंगे । तो इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेतों को दर्शाता है ।

सपने में हरा चना देखना Sapne me hara chana dekhna

सपने में आपको यदि हरे चने दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना आपके लिए धन लाभ का संकेत देता है । अगर आप किसी प्रकार की नौकरी करते है , या अपना व्यवसाय करते है उस दौरान आपको सपने में हरा चना या चले से लगी हुई फली(घेघरी) दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आपको जल्द ही अपने व्यवसाय में जबर्दस्त लाभ मिलने वाला है । आपकी आय पहले के मुक़ाबले कई गुना तक बढ्ने वाली है ।

अगर आप लंबे समय तक आप एक ही व्यवसाय या नौकरी में उस दौरान आपको सपने में हरे कच्चे चने दिखाई देते है तो इसका ये मतलब है की जल्द ही आपकी रुकी हुई तरक्की होने वाली है । आपकी पहले के मुक़ाबले बहुत ज्यादा प्रगती और उन्नती होने वाली है ।

यही सपना अगर एक विध्यार्थी को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों मे आपको बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते है , आप चीजों को पहले से जल्दी कैच कर लोगे । आपको परीक्षा में अच्छी परिणाम देखने को मिल सकते है ।  

सपने में चना खाना Sapne me chana khana

आप सपने में खुद को चने खाते हुए देखते है तो इस तरह का सपना हमारे लिए धन वर्धी का संकेत देते है । लेकिन जब हम वास्तविक ज़िंदगी में च्चने खाते है तो ये हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी सिद्ध होता है । चना हमारे शरीर को फुरती और मजबूती प्रदान करता है । जबकी चने में कोई स्वाद नहीं होता है । दोस्तों सपने में आप खुद को चना खाते हुए देखते  है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पास आय के बहुत सारे स्त्रोत होंगे ।

सपने में चना खाते देखना सपना आपको किस तरह आता माने ये रखता है । आप सपने में खुद को चना खाते देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत मा जाता हिय ये सपना आपको यह संकेत देता है की जल्द ही आपको कहीं से ढेर सारा धन प्राप्त होंने वाला है । अगर आपके परिवार में रुपए पैसे से जुड़ी हुई कोई समस्या चल रही है तो अजल्द ही आपको उस प्रेसानी से छुटकारा मिल जाएगा आपका व्यापार तेजी से चलेगा ।

सपने में चने की दाल देखना Sapne me chana dal dekhna

दोस्तों दाल को सब्जियों का राजा या प्रोटीन का भडार कहा जाता है । जब भी कोई इंसान बीमार पड़ता है तो डॉक्टर दाल खाने की सलाह देते है । दाल के अंदर बहुत सारे पोटीन होते है । दाल हमारे स्वस्थय के लिए बहुत लाभदायक होती है । लेकिन सपने में इसका अर्थ बिलकुल ही उल्टा होता है । सपने में आप यदि खुद को दाल खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको बहुत बड़ी अशुभ सूचना मिल सकती है। सपने में दाल खाते समय आपको हिचकी शुरू हो जाती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका स्वास्थय खराब होने वाला है ।

सपने में चने का खेत देखना Sapne me chane ka khet dekhna

आपको सपने में कोई चने का खत दिखाई देता हिय तो ये कोई एएम सपना नहीं है और इस प्रकार के सपने लगभग हर इंसान को देखने को मिलता है । लेकीन हर इन्सान् को चने से संबन्धित सपना अलग-अलग प्रकार से आता है । अगर आप एक कारोबार करने वाले इंसान है और सपने में आपको चने का खेत दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कारोबार में काफी फाइदा होने वाला है। इसके साथ ये सपना किसी बड़ी सफलता मिलन की उम्मीद को भी दर्शाता है ।

अगर आप किसी कोंपनी में लगे है या आप किसी तरह की नौकरी करते है तो आपको ये सपना नौकरी में तरक्की करने का संकेत देता है ।

अगर यह सपना कोई लड़की या कोई शादी सुदा महिला देखे तो उनके जीवन में तरक्की हो सकती है उन्हें इस समय पति से प्यार मिल सकता है इस समय अगर आपका व्यापार नहीं चल रहा है तो वह भी चलने लगेगा तो इस तरह से सपने में चना का खेत देखना भी बहुत ही अच्छा सपना होता है।

इन सपनों को भी जाने ….

सपने में सफ़ेद चने देखना Sapne me safed chana dekhna

दोस्तों चने की कई किस्म होती है सफ़ेद चना, लाल चना, भूरा चना, काला चना, हरा चना और हर चने का स्वाद भी अलग-अलग होता है । सपने में आपको यदि सफ़ेद रंग के छोटे चने दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ सपना माना जाता है ये सपना आपको धीरज बँधवाने का संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आप परेशानियों के साथ गुजरने वाले है वो परेसानी कानून संबंधी हो सकती है । आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते है ।

लेकिन आपको धीरज से काम लेना है आपको इन परेसानियों को देखकर चोकना नहीं है और ना ही इन प्रेसानियों से घबराना है । आपको इन परेशानियों से उबरने के लिए थोड़ा समय लग सकता है । थोड़े समय बाद ये सारी प्रेसानिया अपने आप कम हो जायेगी । और आपकी ज़िंदगी नॉर्मल हो जाएगी । इस प्रकार ये कोई संकट नहीं है केवाले आपकी ज़िंदगी में एक छोटा सा उतार-चढ़ाव है ।

सपने में अंकुरित चना देखना Sapne me ankurit chana dekhna

दोस्तों हर रोज चने खांना स्स्थवाय के लिए लाभदायक माना जाता है अगर कोई इंसान पानी में भिगोये हुए चने खता है  तो उससे शरीर में ताकत बनती है । अगर आप अंकुरित हुए चने दिखाई देते है तो ये आपके स्वास्थ्य में सुधार और नई ताकत व सफुरती प्रदान करता है । 

सपने में आप अंकुरित हुए चने को खाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपके सामने दिलचस्प प्रस्ताव आने वाले है। इस सपने के बाद आप ज़िंदगी को काटने की जगह इञ्जोय करेंगे । आप हर चीज को अपनी खुशी के लिए करनेगे । आप ज़िंदी के हर एक पल का मजा लेंगे ।

सपने मे गुड चना देखना Sapne me gud aur chana dekhna

दोस्तों सपने में आप गुड और चने को एक साथ प्रसाद के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । यही सपने को कोई अविवाहित कन्या या अविवाहित लड़का देख लेता है तो आने वाले दिनो में उन्हे एक सुंदर और सुशील,कर्मठ और धर्म पर चलने वाला जीवन साथी मिलेगा ।

अगर कोई विवाहित स्त्री इस सपने को देखती है तो आने वाले समय में उसके पती पर आने वाले सारे संकट अपने आप ही खतम हो जाएँगे सपना देखने वाली पर भगवान विष्णु और माँ संतोषी की कृपा बनी रहेगी ।

कोई विवाहित पुरुष इस सपने को देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका अटका हुआ सारा पैसा आ जाएगा । आपने शहर में जीतने लोगो को उधर में सामान दे रखा है उसकी सारी उधार कुछ ही दिनों में चुकता हो जाएगी ।

दोस्तों गुड का हिन्दू धर्म में सबसे बड़ा प्रसाद माना जाता है । आपने देखा होगा की जब एक पुजारी आपके घर पर किसी देव की पूजा करता है वो सुपारी को भगवान गणेश जी मानता है , और सुपारी के चारों और मोली लपेटता है उसे वस्त्र कहा जाता है । एक गुड की डली यानी टुकड़ा भगवान को अर्पित करता है जिसे प्रसाद कहते है।

गुड और चने का प्रसाद भगवान विष्णु औए माँ संतोषी का पसंदीदा प्रसाद है । माँ संतोषी को प्रसाद के रूप में गुड भूगड़ा अर्पित किया जाता है ।

गुड और चने के प्रसाद का चलन कैसे हुआ-

प्राचीन समय की बात है जब देवर्षि नारद मुनी भगवान विष्णुजी से आत्मिक ज्ञान प्राप्त करना चाहते थे । लेकिन तभी भगवान विष्णु जी नाराज जी को ये बात कहकर टाल देते है की आप आत्मज्ञान के योगी नहि हो पहले आप अपने आपको आत्मज्ञान के योग्य बनाओ । फिर नारद जी ने लंबे समय तक कठोर तपस्या की फिर भी वो आत्मज्ञान के योग्य नहीं बने ।

फिर नारद जी धरतीलोक की तरफ चल पड़े । नारद जी धरती लोक पर घूम रहे थे की अचानक नारद जी की नजर एक मंदिर पर पड़ी । तभी नारद जी ने देखा की मंदिर में साक्षात भगवान बैठे है और एक बुढ़िया अपने हाथों से उन्हे कुछ खिला रही है ।

 कुछ देर बाद विष्णु जी मंदिर से गायब हो गए । ताभी नारद जी ने बुढ़िया से पूछा आपने भगवान को कैसे खुश किया । और आप अपने हाथों से भगवान को क्या खिला रही थी । तभी बुधिया ने बताया की उसके पासा और कुछ नहीं है वो केवल गुड और चने खिला रही थी और भगवान खा रहे थे ।

 कहा जाता है की नारद जी बुढ़िया के तरीके से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए और वहीं पर बैठकर नाराज जी भी भगवन विष्णु जी की तपस्या करने लगे । साथ में वहाँ पर जीतने भी लोग होते सभी को गुड और चने का प्रसाद खिलाते ।

इस प्रकार लंबे समय की भक्ति से प्रसन्न होकर नारायण खुद प्रकट हुए और उन्हे सच्ची भक्ति का महत्व समझाया और कहा सच्ची भक्ति वाला ही ज्ञान का अधिकारी होगता है । तभी नारायण जी ने उस बूढ़ी महिला को वैंकुंठ धाम जाने का आश्रिवाद दिया और कहा की जब भी कोई मेरा भक्त प्रसाद के रूप में गुड और चना अर्पित करेगा उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी ।

तब से लेकर आज तक ऋषि-मुन्नी , पंडित, पुजारी और सभी लोग विष्णु जी को प्रशन्न करने के लिए गुड और चने का प्रसाद चढ़ाते है ।

सपने में भुने चने देखना Sapne me bhune chane dekhna

 आपको सपने में यदि भुने हुए चने यानी भुंगड़े दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देत्ता है । इस सपने के अनुसार आपकी स्थिति में सुधार होने वाला है । पहले आप में कोई इन्टरेस्ट नहीं रखता था , आने वाले दिनों में आपकी बुझ और पहुँच और ज्यादा बढ्ने वाली है ।

 आपको पहले कोई महत्व नहीं देता था। इस सपने के बाद आपकी खुद की एक पहचान होगी और आपको अपने नाम से नहीं बलकी पहचान की वजह से लोग जानेंगे । कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके अंदर सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, आपका रुतबा , रुपया पैसा, मान -सम्मान, इजजत, शोहरत, आपकी पर्सनलिटी, और आपके रहन-सहन और आपके बात करने के तरीके से लोग प्रभावित होंगे । इस प्रकार ये सपना आपके लिए बहुत शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आप लोगों के लिए एक सेलिब्रेटी बन जाओगे ।

सपने में हलवा और चना देखना Sapne mein halwa puri chana dekhna

सपने में आप देखते है की आपके घर की रसोई में हलवा और चना बन रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई धार्मिक कार्यकर्म का आयोजन होने वाला है । धामिक आयोजन में रतिजोगा, रात्री जागरण, स्वमनी, हवन , सुदर कांड, पाठ -पूजा आदी में से कोई आयोजन हो सकता है । जिससे आपके घर में पावित्र वातावरण बना रहेगा । तो ये सपना धार्मिक अनुस्ठान होने का संकेत देता है ।

सपने में पीले चने देखना Sapne mein pila chana dekhna

सपने में आपको गहरे भूरे पीले रंग के चने दिखाई देते है एक तो हल्दी लगे चने होते है और एक कुदरती पीले चने होते है । तो अगर आपको प्राकर्तिक पीले चने दिखाई देते है तो इसका अर्थ आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना धोका मिलने का संकेत देता है । अगर आप अविवाहित है और किसी लड़के या लड़की से प्यार करते है उस दौरान आपको सपने में पीले चने दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका प्यार आपके साह धोका दे सकता है ।

या यूं कह सकते है की आपका प्यार आपके प्रती वफादार नहीं है , वो केवल वफादार होने का दिखावा कर रहा है । तो मित्रों इस सपने के बाद आपको अपने प्यार को एक बार आज़माकर देख लेना ही उचित है । नहीं तो आपको बहुत बड़ा सदमा लगेगा ।

अगर आप विवाहित इंसान है और सपन में आपको पीले रंग के प्राकर्तिक चने दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार आने वाले समय में आपका पार्टनर आपसे रूठे वाला है । अगर सही समय पर अपने पार्टनर को नहीं मनाया तो ये रूठना आपके लिए रिसते टूटने तक पहुँच सकता है । आने वाले दिनों में आपके बीच तलाक तक की नौबत आ सकती है। तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको तुरंत अपने साथी से मिलकर या फोन पर उसके हाल-चल पूछना चाहिए । उस्से अपनापैन जताने की कौशीस  करें। अगर आपने कई महीने या साल नही संभाला तो आपका पार्टनर किसी दूसरे के प्यार मे पड़ सकता है ।

सपने में चने का पेड़े देखना Sapne me chane ka ped dekhna

सर मेरा नाम राजेश देवगन है में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से हूँ । में भुजिया बनाने वाली फेक्टरी में काम करता हूँ कल दोपहर को मेरा बॉस फ़ेक्टरी में नही था । तभी बॉस की कुर्शी पर बैठे-बैठे मेरी आँख लग गई । तभी मेरे को एक सपना आता है सपना ऐसा की किसी को बताने पर भी हंसी आती है । सपने में मैंने एक बड़े से चने के पेड़ को देखा । मेंने देखा की में उस चने के पेड़ पर चड़कर चने की फलियाँ घेगरी तोड़ रहा हूँ ।

तभी अचानक से मेरा बॉस आ जाता है और ज़ोर से मेरा नाम लेता है और कहता है राजेश कंपनी में सोने के लिए आते हो क्या । इतनेमे में उठकर दौड़कर आम पर लग जाता हूँ और अपनी गलती की अपने बॉस से माफी मांगता हूँ । ये सपना क्या संकेत देता है । मेरे को पता है की चने का पौधा होता है । पेड़ नहीं होता है तो इस सपने का क्या अर्थ है ।

Ans. इस सपने का अर्थ आपके बॉस या फेकटरी से संबंधीत नहीं , ये सपना आपके साथ चीटिंग करने से संबन्धित है । की आने वाले समय में कोई इंसान आपकी मदद के बहाने आपको लुभावनेपैन का सपना दिखाकर आपको लूटेगा। आपके पैसे ऐसी जगह इन्वेस्ट करवाएगा , जहां से आपको फूटी कोडी भी वापिस नहीं मिलेगी । तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का कम करता है ।

सपने में चने का पौधा देखना Sapne mein chnae ka paudha dekhna

आपको सपने में आपको चने का पौधे दिखाई देते है तो हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मन की शांती मिलने वाली है । साथ में आपके व्यवहार में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है । जिसके चलते आप चोटी-छोटी चीजों को महताव देना शुरू कर देंगे ।

सपने में लाल चने देखना Sapne me lal chana dekhna

सामान्य तौर पर लाल चने का उपयोग रसोई के व्यंजन में किया जाता है , इसके अलावा लाल चने का उपयोग पानी पूरी व चाट वाले ज्यादा करते है । अगर हम चने को अंकुरित करके खाते है तो ये हमारे लिए अधिक पोष्तिक्ता प्रदान करता है । ये चना अधिकतर भारत में पैदा होते है ये इथोपिया, मेक्सिको और ईरान में मिलने वाले काबुली चने का ही एक छोटा रूप है ।

सपने में अगर आपको लाल चना दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है , ये सपना आर्थिक लाभ से जूता है । इस सपने के दौरान आने वाले दिनों में आप किसी ऐसी चीज की बिक्री करने वाले है जो आपके पास पहले से प्रचुर मात्रा में पड़ी है । आपको ऐसा मौका मिलने वाला है । आप उसी चीज के पाँच गुने दाम उठाओगे । यानी आपको भाव बढ्ने के कारण आर्थिक लाभ मिलेगा ।

इसके अलावा येही सपना किसी ऐसे इंसान को आता है जो व्यापर तो शुरू करना चाहता है लेकिन पैसे के अभाव में व्यापार शुरू कर नहीं पाता है । तो आने वाले दिनों में उसको एक ऐसी opportunity मिलने वाली है । जिसके चलते हुए आपका धंधा शुरू हो जाएगा । आपको अधिक पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे । ये काम किसी स्कीम के तहत होने वाला है । आप किसी ऐसे स्कीम का हिस्सा बनोगे जिससे आपको कम पासों में बिजनेस शुरू करने का मौका मलेगा ।

दोस्तों इस सपने के बाद अगर आप कोई धंधा शुरू करने जा रहे है तो एक बार स्कीम  अवशय ही चेक कर ले । क्योकि उसके द्वारा आपको बहुत ही कम पैसे में बड़ा काम शुरू हो सकता है ।

इन सपनों को भी जाने ……

सपने में चने पकाते Sapne mein chane ka sag dekhna

आप सपने में देखते है की आप खाने के रूप में या सब्जी के रूप में चने की सब्जी बना रहे है तो ये सपना आपेक लिय शुभ संकेत देता है । ये सपना कोई रोगी इंसान देख लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उसकी सारी बीमारी अपने आप ही खतम हो जाएगी । अगर कोई कमजोर इस सपने को देखता है तो जल्द ही वह एक शक्तिशाली इंसान बन जाएगा । तो दोस्तों सपने में छोले या चने पकाते हुए देखना अधिक शक्ति और उच स्वास्थय का संकेत देता है ।

यदि आपको सपने में चने का आता दिखाई देता है या सपने में चने का बेसन देखते है। तो ये सपना आपके लिए अछा संकेत माना जाता है। ये संपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसा व्यक्ति आयेगा, जी आपके अंदर की अच्छाइयों को उभार देगा। कहने का अर्थ है की वर्तमान समय में आपके अंदर जितनी भी नकारात्मक शाकी या कमजोरी है वो दूर हो जाएगी । आप मानसिक रूप से मजबूत हो जाएगे।

सपन में छोले देखना Sapne mein kabuli chana dekhna (sapne mein chhola dekhna)

सपने में आपको बड़े चने यानी आपको सफ़ेद रंग के काबुली चने देखने को मिलते है तो ये सपना आपके लिए लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपना बिछड़ा हुआ दोस्त मिलने वाला है । आपको आपका दोस्तो आपकी मुसीबत में मदद करने वाला है । कहने का अर्थ है की आपको आपने दोस्तों का साथ मिलने वाला है । अगर आप किसी प्रेसानी में चल रहे होते है उस समय सपने में आपको काबुली चने दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक सच्चा मित्र आयेगा जो आपकी मदद करेगा । तो इस सपने के बाद आपको अपने दोस्तों का साथ मिल सकता है ।

सपने में गेहूं देखना Sapne me gehu chana dekhna

सपने में आपको गेहूं और चना एक साथ दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले कुछ ही समय में आपके घर पर कोई निमंत्रण आ सकता है । जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे ।

अगर आपके सपन में गेहूं और चने मिले हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपनी गरिमा बनाए रखने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ेगी ।

दोस्तो चनों की भी छोटी चोटी फली होती है, एक फली के अंदर दो या तीन चने होते है। चने की हरी फ़ली को घेघरी कहते है। आपको सपने में हरे चने की फली दिखाई देती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है।, वो बदलाव सकारात्मक होने वाला है। जिसके कारण आपके तन और मन दोनों को वास्तविक खुशी मिलेगी। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। अगर आप चने की फली में कीड़े देखते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका बना बनाया काम बिगड़ने वाला है।

आज हमने सपने में चने देखने के बारे में बात की , हमने देखा की सपने में चने देखना हमारे लिए शुभ होता है ,दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में चने देखना आपको कैसी लगी , आप हमे कमेंट करके बताएं । क्या आपको अपना सपना इस पोस्ट में मिला अगर मिला है तो कमेंट box कुछ सानदार कमेंट करें । अगर आपको सपने में चना देखना पोस्ट में आपका सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें । ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सके ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Related Post