सपने में छिपकली देखना Seeing lizard in dreamSapne me chipkali dekhna -दोस्तों सपने का अर्थ समझना और समझाना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योकि सपनों का अर्थ प्रतिकात्मक होता है और उसी के अनुसार हमको सपने का फल मिलता है। दोस्तों हमको जब कोई डरावना सपना आता है तभी हम सपने का अर्थ जानने के लिए उत्सुक होते है और जब हमको कोई अच्छा सपना आता है ।
तो हम उस सपने को नजर अंदाज कर देते है,जरूरी नहीं है की कोई सपना बुरा हो तो उसका अर्थ भी बुरा हो,इन सभी अछे सगुण और बुरे सगुण का अर्थ हमको स्वपनशास्त्र में मिलता है और स्व्पंशास्त्र कहता है की आप अपने सपने का सही अर्थ तभी पता hलगा पाएंगे जब आपको अपना सपना पूरा याद हो जैस सपने में छिपकली देखना,सपने में छिपकली का गिरना(chipkali),छिपकली का चलते देखना,छिपकली(lizard) का काटना,घूरना देखना, छिपकली का जहर छिड़कना,छिपकली का कंधे प गिरना इस प्रकार अगर हमको सपना पूरा याद होता है तो ही हम अपने सपने का सही अर्थ मालूम कर पाएंगे,
सपने में छिपकली देखना Seeing lizard in dream, Sapne me chipkali dekhna
इस प्रकार सपने में छिपकली दिखाई देती है तो आपको ये काम जरूर करने चाहिए शांत रहे ,अपने मन के विचारों को किसी के साथ साझा ना करें,अपने विचारों को अपने तक ही सीमित रखें,लोगों की सराहना करें,जीवन में बदलाव के लिए तैयार रहे,अपने कुलदेवता को याद करते रहें। तो दोस्तों चलिये सपने में छिपकली देखना सपने के प्रकार के बारे में वर्णन करते है ।
सपने में छिपकली को झपटते देखना lizard Pounce in dream meaning
दोस्तों हमको पता है की छिपकली कीट पतंगों को खा कर अपना पेट भर्ती है और किसी कीट पतंगों को शिकार करने के लिए वो अपनी जीभ का इस्तेमाल करती है छिपकली अपनी जीभ से कीट पतंगों पर झपटी है और उसे अपना आहार बना लेती है इस प्रकार की घटना हमको दैनिक जीवन में बहुत बार देखने को मिल जाती है तो हमरे जीवन इसका शुभ और अशुभ से कोई तालूक नहीं है ।
लेकिन यही घटना जब सपने में होती है तो इसका भी एक विशेष अर्थ होता है सपने में देखते है की कोई छिपकली दीवार पर बैठे कीट पतंगे को पहले तो बड़े गोर दे देखती है और मौका पाकर उस कीट को अपना शिकार बना लेगी है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही अशुभ सपना माना जाता है ये सपना बताता है की आपके घर में कोई बड़ी चोरी होने वाली है और अगर आपने घर की सुरक्षा में कमी छोड़ रखी है तो आपके घर में डाका भी पड़ सकता है ।
तो ये सपना आपको चेतावनी दे रहा होता है की आप एसे लोगों से सतर्क हो जाइए जो की कई दिनों से आपके घर पर नजर गड़ाए हुए है और मौका देखकर आपके घर चोरी करवा सकता है तो इस स्थिति में आपको एसे दोस्तों से दूर ही रहना चाहिए और अपने घर के राज किसी को शेर ना करें,और पैसे और गहने एक सुरक्षित स्थान पर रख देवे ताकि चोरों से बछाया जा सके ।
इसी प्रकार कोई छिपकली आपके ऊपर झपटती है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको कोई अपना शारीरिक चोट पहुंचा सकता है यानि कोई आपका मित्र आपको धोके से आपके साथ लेकर जाने ले जाएगा और आपको पिटवा देगा ।
छिपकली का एक स्थान पर खड़ी देखना See a lizard standing in a place
दोस्तों आप देखते है की आपकी घर की दीवार पर ट्यूबलाइट के पास एक छिपकली टकटकी लगाए किसी बड़े से कीट को देख रही है ईस कीट को वह छिपकली कई देर से देख रही है और छिपकली अपनी आँखें तक नहीं हिला रही ही तो ये सपना आपको किसी दुर्घटना से सुरक्षित होने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ किसी बड़ी वहाँ दुर्घटना हो सकती है इस समय में आपको किसी भी गाड़ी को चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए,
हो सके तो अपने यात्रा को एक या दो दिनों के लिए रोक देनी चाहिए अगर बहुत ही जरूरी हो तभी यात्रा करें और यात्रा करते समय किसी भी प्रकार का धूम्रपान या शराब का सेवन तो बिलकुल भी ना करें।
अगर ये छिपकली आपकी तरफ लगातार नजर से नजर मिलाये एक जगह पर स्थिर खड़ी है तो ये सपना आपकी संपती को नुकसान पहुंचाने का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति खराब होने वाली है और जो भी आपके पास धन पड़ा है वो अब खराब होने वाला है जैसे माल का गलना या सड़ना आदि ।
सपने में छिपकली का डरकर भागते देखना seeing lizard in dream is good or bad
जिस प्रकार इनसान छिपकली से डरता है उसी प्रकार छिपकली भी इंसान से डरकर भाग जाती है और अपनी जान बचाती है अगर सपने में आप देखते है की कोई छिपकली जमन पर आ जाती है और जब आप उस छिपकली के तरफ देखते है तो छिपकली आपसे डरकर दूर चली जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको जल्द ही बहुत लाभ प्राप्त होने वाला है जो की आपको किसी भी रूप में प्राप्त हो सकता है ।
अगर आप व्यापारी है और आपको सपने में दूर भागती हुई छिपकली दिखाई देती है तो इसका मतलब है की आपके व्यापार में जल्द फायदा होने वाला है आपके व्यापार की income चार गुना बढ्ने वाली है ।
इसके अलावा अगर कोई सरकारी या गैरसरकारी नोकरी करता है तो उसके लिये भी ये सपना शुभ संकेत देता है की आने जल्द ही आपका प्रमोशन हो जाएगा और आपकी ख्याती भी बढ्ने वाली है ।
स्व्पनविज्ञान के अनुसार ये सपना हर एक इंसान के लिए लाभकारी सिद्ध होता है ।
सपने में गर्भवती महिला द्वारा छिपकली देखना lizard during pregnancy in dream
अगर आपको गर्भावस्था के दौरान सपने में छिपकली दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है और आपके बच्चे के और भी अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में जो आपका बच्चा पैदा होगा उसके अंग विकार होंगे और इस प्रकार वो आपके लिए बहुत बड़ी प्रेसानी बन जाएगा,यदि गर्भवती के ऊपर छिपकली गिरती है तो इसका अर्थ है की आपको मारा हुआ बच्चा पैदा होने वाला है ,
तो इस प्रकार के सपने आने पर आपको सोमवार के दिन शिवजी के उपवास करने चाहिए जिससे आपके संकट दूर हो जाएँगे ।
सपने में छिपकली को पकड़ना catching lizard in dream
छिपकली एक जहरीला जीव है और कोई भी इस जीव को पकड़ना नहीं चाहता आप पकड़ना चाहे तो वो आसानी से हाथ नहीं आती है ,सपने में आप देखते है की आप को एक बड़ी और मोटी छिपकली बहुत प्रेसान कर रही है और आप उसे मरने की वजह उसे पकड़ रहे होते है तो दोस्तों ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपका अपने डर पर नियंत्रण का संकेत देता है की आप भविष्य में अपने डर पर नियंत्रण पा लेंगे चाहे किसी भी प्रकार का डर हो चाहे दुश्मन का डर हो या आर्थिक नुकसान का डर हो ,इस प्रकार आप छोटी-छोटी बातों पर परेसान होना छोड़ देंगे और बड़ी से बड़ी चुनोतियों का डटकर सामना करने में सक्षम होंगे ।
छिपकली से डरने का सपना Afraid of lizards in dreams
अगर सपने में देखते देखते है की एक छोटी से छिपकली आपका पीछा कर रही है और आप उस छिपकली से डरकर बाग रही है या आप अपने कमरे में छिपकली को दीवार पर देखते है और आपको उस कमरे में से कुछ सामान लाना है और आप डर के मारे उस कमरे में नहीं जाते है तो ये सपना आपको डरपोक साबित करता है ये सपना बताता है की आप एक डरपोक इंसान है आप एक छोटी से छोटी समस्या से बिना लड़े या बिना सुलजाए हार मान लेते है आप उस समाया का सामना नहीं करना चाहते है आप उस समस्या से सामना करने की वजय उससे बच्चने की तरकीब ढूंढते है।
तो दोस्तों अगर आपको सपने में छिपकली दिख जाती है और आप उस छिपकली से डरकर भाग जाते है तो आपको इस सपने से सबक लेना चाहिए ,दोस्तों हमे पता है ज़िंदगी एक संघर्ष है जब तक हम जीवित है हमको संघर्ष करते रेहना पड़ेगा,जिस दिन संघर्ष खतम उसी दिन से ज़िंदगी जीने की उम्मीदें खतम हो जाएगी,ये तो सत प्रतिसत सत्य है की हमारे जीवन में परेसानी तो आणी है तो दोस्तों आप के जीवन में अगर कोई प्रेसानी आ जाती है तो आप उस प्रेसानी की जड़ को समझो और उस प्रेसानी से भागने के वजय उससे डटकर मुक़ाबला करो,मुक़ाबला एसा करो की वो परेसानी फिर से लोटकर आपके जीवन में ना आ सके ।
सपने में छिपकली का डरकर भाग जाना The lizard runs away in the dream
दोस्तों दैनिक जीवन में ये सामान्य बात है की छिपकली इनशानों से डरती है और इंसान जब भी छिपकली के पास जाता है तो वो छिपकली डरकर भाग जाती है तो इस का कोई मतलब नहीं होता है ,अगर यही घाटना सपने में होती है आप देखते है की एक बड़ी मोती ताजी छिपकली दीवार पर बेठी है और जब आपने उस छिपकली को मारने की कौशिश की तो वो छिपकली आपसे डरकर भाग जाती है तो इस प्रकार का सपना हमारे लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाली दिन आपके लिए शुभ रहेंगे और वर्तमान में चल रही प्रेसानी भी खतम होने वाली है ।
,अगर आप पर छिपकली हमला करने वाली होती और बाद में अचानक वो अपना रुख बदलकर आपसे डरकर भाग जाती है तो इसका मतलब है की आप भविष्य में आने वाली दुर्घटना से संबंधी प्रेसानी दूर होने वाली है यानी आने वाले समय में आप किसी दुर्घटना के शिकार होने वाले थे इस प्रकार का सपना आपको दुर्घटना से बचाता है।
अगर आप किसी काम का start-up करते है और सपने छिपकली आपसे डरकर भाग जाती है तो इसका मतलब है की आपकी राह में आने वाले रोड़े अपने आप ही हट जाएँगे और आपके विकाश में किसी भी प्रकार के कोई भी बढ़ा नहीं रहेगी जिसके चलते आपके जीवन में मानशिक तनाव भी कम होने का संकेत संकेत देता है ।
सपने में छिपकली मारना killing lizard in dream
छिपकली को सपने में मारना बहुत ही अशुभ माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में मानशिक तनाव बढ्ने वाला है और आपका मन शांत होने वाला है स्व्पंशास्त्र भी यही कहता है की सपने में छिपकली मारना आपके मानशिक संतुलन को खो जाने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपना मानशिक संतुलन को खो दोगे जिससे आपको जलद ही क्रोध आ जाएगा जिससे आपके काम बिगड़ते ही चले जाएँगे और इस प्रकार आप बर्बादी के रास्ते पर चले जाएँगे ।
दो वैसे देखें तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है क्योकि ये आपको आपके भविष्य में आने वाली समस्याओं संकेत दे देता है जिससे आप इन समस्या से आराम से निपट सकते है और समय पर अपने आप में बदलाव करके बड़े नुकषाण से बच सकते है ।
इन सपनो से आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी के चक्कर में फसने की जरूरत है बस आपको अपने अंदर थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है जिससे आप बुरे सपने के प्रभाव से बच सकते है ।
सपने में छिपकली का रेंगते हुए देखना crawling lizard in dreams
मुख्य रूप से रेगने वाली जानवरो में से साँप एक मुख्य जीव है रेंगकर चलना उसका प्राकर्तिक गुण है और वो उस साँप की खुद की चल है वो किसी की नक़्क़ल नहीं करता है और दोस्तों यही काम अगर कोई छिपकली आपके सपने में करती है तो ये सपना आपके लिए बहुत बड़े अपसगुण का संकेत देता है क्योकि छिपकली का रेंगकर चलना उसका प्राकर्तिक गुण नहीं है वो रेंगकर चलने का बस नाटक कर रही है।
तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में जो आपके नजदीकी दोस्त है डबल्यूपी आपको धोका दे सकते है वो दोस्त जो कभी आपके दुश्मन हुआ करते थे और स्वार्थ के लिए आपका दोस्त होने का नाकट कर रहे है वो आपको कोई बहुत बड़ा धोका देने वाले है , अगर छिपकली सपने में रेंगकर झपटती है तो इसका मतलब है की वो नकली दोस्त आपके ऊपर मौका पाकर हमला कर सकता है ।
इस प्रकार ये सपना आपको ये संकेत देता की कोई तो है जो की आपको प्रगती करते हूँ नेही देखना चाहता है आपसे जलता है और वो चाहता है की ये मेरे से ऊपर कैसे जा सकता है ।
बुरे सपनों का उपाय –
दोस्तों अगर आपको छिपकली से संबन्धित सपना आता है तो इसके प्रभाव सकारात्मक या नकारात्मक हो सकते है । अगर आप ऐसे देवताओं की पूजा करना शूर कर देते है जिनका प्रतीक जहरीले जीव है । तो आने वाले दिनों में आपके सपने के नकारात्मक प्रभाव कम होने लगेंगे और सकारात्मक प्रभाव बढ्ने लगेगा। अगर आपको कुछ समझ में नहीं आता है तो आप अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना करनी शुरू कर देनी चाहिए। क्योकि इष्ट देव हमारे सबसे नजदीक होते है। इसके अलावा आप बुरे सपनों से बचने के कई उपाय कर सकते है। हम आपको नीचे एक पोस्ट का लिंक दे रहे है। जिस पर क्लिक करके आप सपके के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जान सकते है। जो तरीका आपको आसान लगे आप वही उपाय करें। निश्चित ही आपके सपने का प्रभाव कम होगा-
बुरे सपने के विभिन्न पकार के उपाय जानने के लिए उपाय देखें– click here
सपने में मरी हुई छिपकली देखना mari hui chipkali dekhna (Seeing dead lizard in dream in Hindi )
अगर सपने में आप एक मृत छिपकली को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपका साथी आगामी दिनों में आपको धोका देने वाला है जिसके चलते हुए वो आपके खिलाफ सजिस रचने वाला है ,
अगर छिपकली पूरी तरह से मारित मृत नहीं है वो तड़फ रही है तो इसका मल्त्ब है की कोई आपका अपना साथी आपके साथ विसवाश घात करणे वाला है ।
इसके विपरीत आप एक छिपकली को मृत अवस्था में देखते है और जब आप उस छिपकली के पास जाते है तो वो छिपकली उठकर भाग जाती है यानि वो मृत नहीं है केवल मरने का नाटक कर रही है तो ये सपना पती-पत्नी के रिसते में बनने का संकेत देता है की जल्द ही आपका पती या आपकी पती आपके साथ विसवाश घात करने वाली है यानि आपके विसवाश को तोड़ने वाली है जिसके चलते आपके साथी के गैर संबंध किसी दुसरे के साथ हो सकते है यानि आपकी पीठ के पिचछे किसी अन्य पुरुष या महिला के साथ संबंध हो सकते है ।
सपने में दो छिपकलियों को लड़ते देखना sapne me do chipkali ko ladte dekhna (fighting lizard in dream meaning)
दोस्तों सपने में आपके घर में दो छिपकली लड़ रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके घर में लड़ाई होंने का संकेत देता है की जल्द ही आपकी अपने घर वालों से लड़ाई होने वाली है और लड़ाई के वजह केवल आप होने वाले है क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके अंदर गुरूर है जिसके कारण आप अपने घर वालों की बात नही सुनते हो और आप सोचते है की मैं जो कहा है वही सही इसलिए आप अपने घर वालों के experience की कदर ना करके केवल अपने आप को सही मानते हो और सभी अपने घर वालों को गलत मान रहे हो ।
सपने में छिपकली काटना sapne me chipkali dekhna
साधारणतः सपने में छिपकली देखना शुभ संकेत,बीमारे से दूर होना,मानशिक स्थिति ठीक होना स्वास्थय में सुधार का संकेत देती है जबकि सपने मैं आपने देखा की कोई छिपकली आपको काट लेती है तो इसका मलतब है की जल्द ही आपका स्वस्थय खराब होने वाला है वो तो दोस्तों बदलते मौषम के अनुसार अपने आपमे कुच्छ बदलाव करे नहीं तो आपका फ्लूए जैसी बीमारी अपने कब्जे में लेने वाली है ।
सपने में छिपकली को शांत देखना Sapne me chipkali ko shant dekhna
आप सपने में देखते है की एक छिपकली दीवार पर एकदम शांती से बैठी है आपको एक टकटकी लगाकर देख रही है। तो ये सपना आपके लिए चेतावनी देता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन ऐसी परेशानी आने वाली है । जिसके आने से पहले आपको कोई संकेत नहीं मिलेगा । आप आपको इसका अनुभव होगा। अचानक से आपका परिवार उजड़ जाएगा। इस सपने के बाद आपको संभालने तक का मौका नहीं मिलेगा। तो इस सपने के बाद ऐसे लोगों पर नजर रखे जो आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाते है। आपके साथ आते-जाते है । आपके साथ इञ्जोय करते है। लेकीन ध्यान रहे की आपको कभी भी ऐसे लोगो को ऐसे आइडिया ना दे जिससे आपकी है वाट लग जाये। कई बार लोगो के साथ ऐसा होता है। हम अपने आइडिया को लोगो को बता देते है जिससे उसका बिजनेस गर्त में चला जाता है।
एक ब्लॉगर था उसका ब्लॉग बहुत अच्छा था उसमे किसी प्रकार का कोई ज्यादा कंपिटिसन नहीं था। उसका youtube पर एक चेनल भी था । उसने यूट्यूब अपनी साइट के बारे में लोगो को बताया और उसने कैसे सफलता प्राप्त की ऐसा भी बताया है। ऐसा करने पर दूसरे दिन से लोग लगे नए ब्लॉग बनने में और उसकी हेलथ से संबन्धित साइट को टार्गेट करने लगे । कुछ ही महीने में उसके ट्रेफिक को आधा कर दिया।
सपने में छिपकली का सिर पर गिरना देखना lizard falling on head in dream meaning
दोस्तों इस कई बार हम हमारे घर के कमरे का दरवाजा खोलते है और खोलते ही कमरे के किवाड़ पर चढ़ी हुई छिपकली हमारे सिर पर गिर जाती है जिससे एक बार तो हम गंभीर डर जाते है और बाद में हम इस घटना को हम नजरंदाज कर देते है ।
यही घटना यदि हमारे सपने में होती है तो इसके कई माइने होते है हिन्दू धर्म के स्वपनशास्त्रों के अनुसार अगर कोई चिपकाली हमारे सर पर गिरती है या हमारे बालों को छूती हुई तो ये सपना हमारे लिए अति अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आपके ऊपर कोई संकट आने वाला है ।
इसके अलावा सपने में कोई छिपकली हमारे काँधे पर या हमारे मस्तक पर गिरती है तो इसका मतलब है की हमारे आगामी जीवन में खुशियाँ आने वाली है और इसके चलते हमको बहुत जल्द बहुत सारी धन संपाती मिलने वाली है।
कोई मरी हुई या सुखी हुई छिपकली हमारे सिर पर गिरती है तो इसका मतलब है की हमारे जीवन हलचल मचने वाली है जिसके दौरान हमारी दुखों वाली पुरानी यादें ताजा होने वाली है यानि जिस दुख को आपने भुला दिया था वो दुख अब आपकी ज़िंदगी में वापिस आने वाला है ।
दोस्तों इस प्रकार सपने में अगर सपने में आपके ऊपर चिपकले गिरे तो आपको अपने ईस्ट देव को याद करना चाहिए और पानी के अंदर दो चार बूंद गंगाजल डालकर सनान करना चाहिए जिससे आपके ऊपर आने वाले संकटों को बोझा कम हो जाएगा ।
सपने में गिरगिट का रंग बदलना देखना spiritual meaning of chameleon in dreams
सपने में आप देखते की एक गिरगिट पेड़ पर बेठा और वो बार-बार अपना रंग बदल रहा है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है की आपके किसी मित्र को आपके की कामयाबी से जलन होने वाली है और वो दिखावटी रूप से आपके साथ होने का ढोंग करता है ।
और मौका मिलते ही वह अपनी औकात में आ जाएगा और अपना असली रूप दिखाएगा ।
छिपकली को हाथ पर बिठाना dreaming lizard
दोस्तों अगर सपने में कोई पुरुर्ष सपना देखता है की उसने एक छिपकली को पकड़ रखा है उस छिपकली को वह अपने हाथो में बैठकर घूमा रहा है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में कोई बहुत बड़ी मूषिबत आप अपने साथ लेकर चल रहे है और आपको पता नही है की मुसीबत कोनसी है कहा है तो दोस्तों इस स्थिति में आपको अपने आप का के आस-पास के दोस्तों और परिचितों का निरीक्षण करना चाहिए और देखना चाहिए की कोनसा एसा प्राणी है जो हमे नुकसान पहुंचा सकता है उस प्राणी को अपने आप से दूर कर देना चाहिए ।
सपने में छिपकली शरीर पर चढ़ना lizard climb on body in dream
आप सपने में किसी पेड़ की छाया में खड़े होते है और एक मोटी सी चिपकाली आपके पैर पर होती हुई आपके शरीर पर चड़ जाती है है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इसारे करती है ये छिपकली इस बात का संकेत करता है की जल्द आपकी किस्मत चमकने वाली है जिसके दौरान जल्द ही आप एक अमीर आदमी बनने वाले है ।
इसके विपरीत सपने में कोई छिपकली आपके शरीर पर से नीचे उतरकर भाग जाती है तो इसका मतलब है की जल्द ही आप गरीब होने वाले है आपके बिजनेस में जल्द ही बहुत बड़ा घाटा लाग्ने वाला है ।
इन सपनों के अर्थ भी जानें….
सपने में छिपकली को रेंगते हुए देखना Sapne mein chipkali ka rengna
स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में एक छिपकली को रेंगकर चलते हुए देखते है तो ए सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी किस्मत आपका साथ छोड़ें वाली है। जिसके चलते आपके साथ बहुत बुरा होने वाला है। आप जिन लोगों पर सबसे ज्यादा विसवास करते है। वही लोग आपके साथ विसवासघात करने वाले है। इस सपने के बाद आपको बड़ा नुकसान होगा। आप शारीरिक और मानसिक रूप से टूट सकते है। तो इस सपने के बाद आपको मानसिक रूप से स्ट्रॉंग होने की जरूरत है। इस सपने के बाद आप आपको साँप –बीछू वाले देवताओं की पूजा अर्चना करनी प्रारम्भ कर देनी चाहिए। जिससे आपके कष्टों में कमी देखने को मिले और आपको एक नई उम्मेद और हिम्मत मिले।
सपने में छिपकली को भगाना dreams of lizards in Hindi
दोस्तों सपने में अगर आप छिपकली को किसी लकड़ी से दूर भगा रहे होते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आप घर आई लक्षमी का अपमान कर रहे है आप लक्ष्मी का अपमान कर रहे है आप अपने हाथो से अपना बुरा खुद करने जा रहे है आपको पता है की ये काम करने से आपका बुरा ही होगा लेकिन आप् इस काम को जान-बूझकर कर रहे है ।
आप भविष्य में कुछ ऐसा करने वाले हो जीसके कारण अपने का कुछ बुरा हो जाएगा,तो दोस्तों आपको इस प्रकार के सपने आपने के बाद अपने दिमाग को काम लेना है और अच्छी तरह अच्छे बुरे की परख करके फिर किसी काम को अंजाम देवें ताकि आपका कम से कम बुरा हो सके ।
सपने में छिपकली की कटी हुई पुंछ देखना lizard tail in dream
दोस्तों छिपकली ही एक ऐसा जानवर है जिसका काटा हुआ अंग वापिस आ जाता है खास करके पुंछ बहुत बार हमारे सात एसा होता है जब हम अपने घर की खिड़कियाँ या दरवाजे खोलते है तो उसके बीच में छिपकली की पुंछ आ जाती है और पुंछ कट जाती है और हम इस घटना को ignore करके चले जाते है और इस का कोई मतलब नहीं निकलता है ।
अगर याही घटना हमारे सपने में होती है की हम सपने में देखते है की कोई छिपकली दरवाजे में आ जाती है और इस प्रकार छिपकली की पुंछ कटकर नीचे गिर जाती है और तड़फने लग जाती है तो ये सपना किसी पुरानी दर्द भरी याद को ताजा करने का संकेत देती है ये आपके जीवने में एक ऐसी घटना वापिस होने वाली है जिस दुखद घटना को आप भुला चुके थे ।
और आप उसी छिपकली को सपने में देखते है जिसकी पूछ कटी थे और वो अब वापिस आ गई है तो इसका मतलब है की आप जल्द ही कोइ नई शुरुआत करने वाले है और उसके परिणाम सकारात्मक होंगे, तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है की आप पहले क्या कर रहे थे और और अब आपके जीवना में आप कैसा बदलाव महसुस कर रहे है ।
सपने में छिपकली का झुंड देखना Heard of lizard in dream meaning
अगर आपको सपने में एक साथ बहुत सारी छिपकली दिखाई देती है या आपको सपने में छिपकलियों का झुंड दिखाई देता है तो ये सपना आपको सतर्क और सावधान करने की कौशिश करता है। की आप जिन लोगो के साथ है वो केवल दिखावटी लोग है। वही लोग मौका पाकर आपका फाइदा उठाने वाले है। इस सपने के बाद आप उन लोगो की पहचान करें। जितना हो सके उन लोगो से दूरियाँ बनाकर रखे। ताकी भविष्य में आपको धोको का सामना ना करना पड़े।
सपने में खुद को छिपकली में बलदलते देखना To turn into a lizard in a dream
आप खुद को सपने में एक छिपकलीमेन के रूप में देखते है आप देखते है की आप एक इंसान और आप किसी श्राप से आपका शरीर किसी छिपकली के शरीर में बादल जाता है आपके शरीर के नीचे इंसानी पैर होते है और आपके कमर के ऊपर का शरीर छिपकली के रूप में बदल जाता है ।
तो ये सपना आपके लिए आध्यात्मिक ज्ञान की प्रापती का संकेत देता है के जल्द ही आपको आध्यात्मिक ज्ञान की प्रापती हाने वाली है या आप जल्द ही एक ऐसी लंबी यात्रा पर जाने वाले है जो की आपके आध्यात्मिक जीवन से जुड़ी होगी ।
आने वाले दिनों में आप सांसारिक मोह माया सुख-दुख मोह प्यार घृणा आकर्षण से मुक्त होने वाले है यानि आप इसवार के नजदीक पहुँचने वाले है यानि अद्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से आप इसवार का दीदार कर सकेंगे ।
सपने में छिपकली का जमीन पर चलते हुए देखना lizard in dream
दोस्तों हमको पता है की छिपकली लगभग दीवारों पर ही देखने को मिलती है जमीन पर नहीं आती है जबकि जंगली छिपकली जमीन भी चलती ,घरेलू छिपकली जब अपना शिकार करती है तो जमीन पर आ जाती है तो ये तो ये हमारे लिए शुभ सगुण माना जाता है एसा माना जाता है की आप यात्रा करना शुरू कर सकते है ।
मित्रों सपने में आप किसी घरेलू छिपकली को शिकार के लिए जमीन पर चलते हुए या अपने शिकार को जकड़ने के लिए धीर-धीरे रेंगते हुए जमीन पर चलती है तो ये सपना आपके लिए भावनात्मक रूप से जुडने को दर्शाता है,की जल्द ही आपके जीवन में कोई एसा मनुष्य आने वाला है जो आपको भावनात्मक रूप समझेगा और आपसे बहुत ज्यादा प्यार करेगा ।
छिपकली को ठंडे खून वाली जीव माना जाता है इसलिए ये दर्शाता है की आपका प्रेमी,प्रेमि पत्नी आदि आपके ऊपर कभी भी कोई गुसा नहीं करेगा ।
अगर कोई लड़की कूवारी है और सपने में वह छिपकली को रेंगते हुए देखती है तो इसका मलतब है आगामी दिनों में उस कुवरी लड़की को ऐसा पती मिलने वाला आई जो कि एकदम शांत मन को हो ।
सपने में खुद को छिपकली पकड़े हुए देखना Seeing myself catching lizard in dream meaning
दोस्तों अगर अप किसी दूसरे व्यक्ति को छिपकली पकड़े हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में प्रतिसपर्दा में बने रहने के लिए आपको और ज्यादा साहस और हिम्मत जुटाने की जरूरत है। इस प्रकार ये सपना हमे शुभ संकेत नहीं देता है ।
जबकि आप सपने में खुद को एक जिंदा चिपकली पकड़े हुए दिखाइ देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार जो मूषिबत आपके काबू में नहीं है या आप जिस मूषिबत पर काबू नहीं कर पा रहे है । आने वाले दिनों में आपको मूषिबत पर काबु कर लेंगे। इसके साथ ही ये सपना अपने डर पर काबू पाने का संकेत भी देता है। भूतकाल में आप जिन चीजों से डरते थे । भविष्य में वही चीज आपके लिए एक हिलोने के बराबर होगी। आपका अनुभव लोगों पर भारी पड़ने वाला है।
सपने में छिपकली की आवाज सुनना lizards in dream
दोस्तों सपने में आप देखते है की छिपकली की आवाज एक अलग ही प्रकार की होती है अगर सपने में कोई छिपकली आवाज कर रही है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में लंबे समय से चल रही कलह अब खतम होने वाली है , यानि आपको जल्द ही झगड़े से मुक्ति मिलने वाली है और जल्द ही आपके परिवार में शांती बनी रहेगी ।
सपने में छिपकली का हमला dream of lizard attacking me
सपने में एक बड़ी सी छिपकली आपके ऊपर हमला कर रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आपको उस विषय का ज्ञान प्राप्त होने वाला है जिसके बारे में आप इछूक थे लेकिन आपको वो ज्ञान प्राप्त करना कठिन लगता था ,यानि आने वाले दिनों में आपका दिमाग इतना सक्षम होने वाला है की आपको किसी भी ज्ञान को समझने में समय नही लगेगा यानि आप एक चुटकी में उस ज्ञान को समझ लोगे ।
कहने का साफ-साफ मतलब है की जल्द ही आपका दिमाग विक्षित होने वाला है ।
यही छिपकली सपने में आपके दुश्मन पर हमला कर रही है तो इसका मतलब है की आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहें क्योकि आपके दुश्मन आप पर कभी भी हमला बोला सकता है आपका दुश्मन आपकी किसी बड़ी गलती का इंतजार कर रहा है ।
सुंदर छिपकली देखना To see beautiful lizard in dream
आप सपने में देखते है की छिपकली दिखाई देती है और आप उस छिपकली को देखकर बिलकुल भी नहीं डरते है ,आपको वो छिपकली बहुत सुंदर लगती है आपका दिल करता है की उस छिपकली को पकड़ लिया जाये,तो दोस्तो ये सपना किसी शुभ संकेत की और इसारा करता है ये सपना आपको आपके भविष्य में आने वाली बाधाओं मूषिबतों को आसानी से पार करने का संकेत देता की आपके जीवन में चाहे कितनी भी बड़ी समस्या आ जाये आप उस समस्या को आसानी से पार कर लेंगे ।
छिपकली का पीछा करना देखना chasing lizard in dream
दोस्त कोई छिपकली सपने में आपका पीछा कर रही है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कोई हर्ट करने वाला है और इसके साथ आपको आने वाले दिनों में धम्की मिल सकती ही वो धम्की किसी राजनैतिक पार्टी ,किसी गुंडे ,खेल के मैदान या स्कूली हो सकती है।
यदि कोई विशालकाय छिपकली आपका पिच्छा कर रही है तो ये सपना आपके लिए और अशुभ दोनों संकेत देता है अशुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आप बहुत बड़ी प्रेसानी से गुजरने वाले है जिसके चलते आपको बहुत बड़े विनाश से गुजरना पड़ेगा ,और अच्छा संकेत ये है की आप उस बुरी और विनाशकारी स्थिति को आसानी से संभाल लेंगे ।
सपने में किसी व्यक्ति को छिपकली पकड़े हुए देखना Sapne me chipkali pakadna
दोस्तों कई जीवा ऐसे होते है जो वास्तविकता में हमे काटते नहीं और ना ही हमे कोई नुकसान पहुंचाते है फिर भी हमे उन जीवों से डर लगता है। क्योकि उनका स्पर्श हमारे लिए बहुत गंदा होता है। जैसे अगर आपके शरीर पर कॉकरोच चढ़ जाता है तो आप झट से उसे हटाने की कौशिश करते है। भला उसने आपको काटा नहीं फिर भी आपके मुंह से चीख निकल ही जाती है। कॉकरोच हटने के बाद भाई हम कई देर तक ऐसा महसूस होता है की ये अभी भी मेरे शरीर पर है।
इसके बाद अगर आपको कोई कपड़ा भी स्पर्श करता है तो आपको ऐसा लगेगा की आपके शरीर पर कॉकरोच चढ़ गया है। आपके दिमाग में कॉकरोच की छवि बन चुकी है । जिसे आप बाहर निकालने में असक्षम है । इसे प्रकार अगर हम किसी छिपकली को फड़कते है या किसी व्यक्ति को छिपकली पकड़े हुए देखते है । तो हमे महसूस होता है की जैसे इस छिपकली को मैंने पकड़ रखा है । हम दूसरे के हाथ के अनुभव को अपने हाथ के रूप में अनुभव कर लेते है। जिससे हमारे चेहरे के हाव-भाव बादल जाते है।
दोस्तों बात करते है सपने की। अगर आप सपने में किसी व्यक्ति को चिपकली पकड़े हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप को निडर होने की जरूरत है। आपके अंदर वर्तमान समय में जो साहस है वो काफी नहीं है। क्योकि ये साहस कुछ ही दिनों तक टिक पाएगा। आपको प्रतिसपरदा में बने रहने केई लिए और ज्यादा निडर होना पड़ेगा। अतः ये सपना आपके लिए एक सलाह या चेतावनी का काम करता है।
छिपकली का शरीर पर रेंगना देखना lizards in dreams
दोस्तों सपने में कोई छिपकली आपके शरीर के किसी हिस्से पर रेंग रही है उससे संबन्धित कई सारे अर्थ निकलते है –
अगर कोई छिपकली आपकी पीठ पर रेंगती है तो इसका मलतब है की आपके साथ कोई धोका-धड़ी करने वाला है तो आपको एसे लोगों को पहचान करके अपने जीवन से बे-दखल कर देना चाहिए ।
अगर छिपकली आपके पैरों पर चड़ जाती है या आपके पैरों पर रेंगती है तो इसका मतलब है की आप जीवन के एक नवीनतम बिन्दु पर खड़े है और इस स्थिति में आपको बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए ।
जमीन पर रेंगती हुई छिपकली दिखाई देती है तो इसका अर्थ होगा की जल्द ही आपके जीवन में कोई एसा आदमी आने वाला है जो की आपके बहुत परवाह करेगा और आपका ख्याल अपनी जान से भी बढ़कर रखेगा ।
सपने में दो छिपकली देखना कैसा होता है? Sapne me do chipkali dekhna kya matlab
सपने में आपको दो चिपकली देखने को मिलती है तो इसका अर्थ है की आपने वाले दिनों में आपके और दूसरे परिवार के बीच अनबन होने वाली है। पहले बड़े प्यार से रहते थे । तो इस सपने के बाद इन दोनों परिवरों के बीच ऐसी दीवार बनने की संभावना है । जिसे दूर करने में आप सक्षम नहीं होंगे । अगर आप घर में किसी की सुनते है है और बड़े बुजुर्गों की इज्जत नहीं करते है तो घर में झगड़े होने की संभावना और ज्यादा बढ़ सकती है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । इस सपने के बाद में आपको अगर महसूस हो जाता है की मामला बिगड़ने वाला है । आपको तभी से सचेत हो जाना चाहिए। जब लड़ाई झगड़ा छोटे स्तर पर निपटती है तो आप उसे और ज्यादा हवा ना दें।
सोई हुई छिपकली देखना lizards dream
सपने में अगर आपको नींद में सोई हुई छिपकली दिखाई देती है तो ये सपना आपको ये संकेत देता है की आगामी जीवन में आपको किसी की मदद की जरूरत पड़ने वाली है , तो आपकी मदद करने के लिए कई लोग आगे आएंगे लेकिन आपको इस बात से सावधान रहने की जरूरत है की आपको किसी के साथ कोई भी राज की बात शेर ना करे,अगर आपके कोई पैसे मांगे तो आपको पैसे नहीं देने है पैसे देने पर वो इन पैसों का इस्तेमाल करके आपको ही नुकसान पहुंचाएगा।
नींद में छिपकली को देखना आपके लिए एक चुनोतीपूर्ण कार्य माना जाएगा ।
गतिहीन छिपकली का सपना देखना lizard means in Hindi
आप सपने में देखते है की एक छिपकली बहुत ही धीरे-धीरे चलती है तो इसका मतलब है की आप अकेले रहना पसंद करते है आप किसी के साथ जुडने में खुश नहीं है आने वाले दिनों में आप इस प्रकार के सभी रिसते तोड़ देंगे जो की आपको भीड़ का हिसा बनाए ।
सपने में तेज दोड़ती हुई छिपकली दिखाई देना lizard running in dream meaning
आप देखते है की कोई छिपकली फर्श पर तेजी से आगे बढ़ रही है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में कई सारी चीजें तेजी से आगे बढ़ रही है जिसके दौरान आपके जीवन में कठिन पृस्थिथियों का सामना करना पड़ सकता है ।
ताले या चट्टान के पीछे छिपी हुई छिपकली का सपना lizards meaning in Hindi
सपने में आप अपने घर में प्रवेश करते है और घर में प्रवेश करते है जब आप दरवाजा खोलने के लिए दरवाजे की कुंडी के हाथ लगाते है तो उसके निच्चे से छिपकली निकाल कर भागती है ,किसी पत्थर को उठाने पर उसके निच्चे से छिपकली निकलकर भागती है तो ये सपना इस बात को बताता है की आपके जीवन में कुछ समस्याएँ चल रही है केलिन आप उन समस्याओं को उजागर नहीं कर रहे है आप अपनी समस्याओं को छुपा रहे है जिसके नतीजे आपको जल्द ही भुगतने पड़ेंगे ।
दीवार पर चिपकी हुई छिपकली का सपना देखना what does it meaning when I see lizard on wall in dream
अगर आप एक छिपकली को दीवार पर चिपके हुए देखते है जब आप उस छिपकली को देखते है तो वो आपको एक टकटकी से साथ देखती है तो ये सपना आपको सावधान करने की कौशिश करता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आप किसी दुश्मन की सजिस के शिकार होने वाले है। इस सपने के बाद आप किसी पर आँखें मूंदकर विसवास ना करें। अगर आप आँखें मूंदकर विसवास करते है तो आने वाले दिनों में आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पद सकती है।
सपने में छिपकली का बच्चा देखना baby lizard meaning
सपने में छिपकली के बच्चे को देखना पारिवारिक संघर्ष का संकेत देता है की आगामी दिनों में आपको अपने परिवारजनों के किसी बात को लेकर संघर्ष से गुजरना पड़ सकता है इसमे आपका प्यार हो सकता है यानि आप अगर love marriage करना चाहते है तो इस स्थिति में आपको अपने पूरे परिवार के साथ संघर्ष करना पड़ेगा और सभी से अपनी बात मनवानी पड़ेगी यानि आपके जीवन में कष्ट आएंगे ,
या कोइ ऐसी बात या कुरुती जिसका आप विरोध करते है और विरोध के जरिये आप अपने अपने घर वालों के सामने उस कुरुती को गलत ठहराना चाहते है तो आपको सभी का विरोध झेलना पड़ेगा ।
सपने में बहुत सारी छिपकली देखना Lots of lizards in dream meaning
आप को सपने में बहुत सारी छिपकली एक साथ दिखाई देती है तो आपको बहुत ज्यादा सावधान होने की जरूरत है क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके आस-पास बहुत से लोग है और आपको लगता है की वो आपके साथी है यानि वो केवल दिखावट के ही साथी है वो मौका पाकर आपका ही फाइदा उठाएंगे तो आपको इस प्रकार के लोगों की पहचान करके आपको इन लोगों को अपनी ज़िंदगी से दूर कर देना चाहिए ।
सपने में पानी में गिरि हुई छिपकली दिखाई देना sapne me chipkali ka pani me girna
यदि आपको एक चिपकली पानी में गिरि हुई दिखाई देती है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका काम बिगड़ने वाला है। अगर वो छिपकली किसी छोटे पात्र में गिरि हुई और बाहर निकलने के लिए तड़फ रही है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके सभी प्रयास असफल होने वाले है। आप सफलता आके लिए जितनी मेहनत करेंगे वो सारी मेहनत बेकार चली जाएगी। इसके साथ ही ये सपना आपके मनोबल टूटने का संकेत भी देता है। अगर पानी के जग में छिपकली गिर जाती है तो ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है की आने वाले दिनों में आप् कोई गलत काम करने वाले है। इस सपने के बाद आपको एक बार अपने काम की जांच अवशय कर लेनी चाहिए।
सपने में पालतू छिपकली देखना seeing pet lizard in the dream
दोस्तों हमारे India में सायद ही कोई होगा जिसे छिपकली पालने का शोक होगा लेकिन पश्चिम सभयता वाले लोग साँप बिच्छू व छिपकली पालने का सोक रखते है ।
सपने में हम देखते है की हमारे घर में एक पालतू छिपकली है और आप उस छिपकली को अपने परिवार का सदस्य मानते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप प्रकर्ती की बड़ी इज्जत करते है आप एक प्रकर्ती रक्षक है।
इस प्रकार आपको प्रकर्ती से भरपूर लाभ मिलने वाला है इस प्रकार का सपना ये संकेत देता है की जब आप प्रकर्ती का संतुलन बनाने में योगदान दोगे तो प्रकर्ती आपको माला-माल कर देगी ,और आपका आने वाला कल सुखद और लाभ दायक होने वाला है ।
सपने में छिपकली की तस्वीर देखना या पेंटिंग बनाना sapne me chipkali dekhna
सपने में आप एक ऐसी जगह पर जाते है जहां पर छिपकलियों की बहुत सारी फोटो लगी होती है तो ये सपना आपके लिए बुरे संकेत की और इसारा करती है की आपके जीवन में नकारात्मक शक्तिओ का प्रेवेश शुरु होने वाला है ।
स्व्पन में आप छिपकली की पेंटिंग को अपने हाथ से स्पर्श करके देखते है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में मौत से संबन्धित खतरा है की आप अपनी मौत को डावात देने वाले है ।
सपने में आप खुद को एक पेंटर के रूप में देखते है और आप देखते है की आप एक छिपकली की पेंटिंग बना रहे है है और पेंटिंग बनाने के बाद उस पेंटिंग कुछ हलचल होने लगती है तो ये सपना बताता है की जाने अंजाने में आपके हाथो से कुछ एसी गलती होने वाली है जिसके कारण आपको अपनी जान भी गवानी पड़ सकती है ।
अगर आप सपने में छिपकली की तस्वीर से गर्दा (dust) साफ कर रहे है तो इसका मतलब है की आप किसी बड़ी मूषिबत को आगमन के लिए प्रेरित कर रहे है ।
सपने में छिपकली काटने पर आपको कुछ नहीं होता है इसका क्या अर्थ है ? Whats happen when a lizard bites me in dream
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है की आपके ऊपर एक छिपकली झपटती है और आपकी गर्दन पर काट लेती है । जिससे आपकी गर्दन पर एक छोटा निशान बन जाता है। और थोड़ा खून का निशान भी बन जाता है। तजुब की बात है की छिपकली काटने के बाद भी आपको कुछ नहीं होता है। तो ये सपना आपको सावधान करने की कौशिश करता है। की आने वाले दिनों में आपका कोई अंजान दुश्मन आपको बड़ा नुसकान पहुंचाने की कौशिश करने वाला है।
इस सपने के बाद अगर आप थोड़ी सतर्कता बरतते है तो वो आपको नुकसान नहीं पहुँच पाएगा। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। अगर छिपकली काटने से आपको चक्कर आ रहे है या आप बेहोश हो रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई दुश्मन हिड्न रूप से नुकसान पहुंचाएगा। जिस नुकसान का आपको इस समय पता नहीं चलेगा। जब आप इस बात को भूल जाओगे तब आपको इसका नुकसान दिखाई देने लगेगा।
धूप में गिरी हुई छिपकली दिखाई देना dead lizard in dream
कोई छिपकली आपके सपने में आती है और वो दो धूप में लेटकर अपने आपको गरम कर रही होती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इसारा करता है की जल्द ही आपके जीवन में कोई एसा मोड आने वाला है जो की आपके लिए बड़ा ही भाग्य साली साबित होगा ।
और आपको ये सपना दर्शाता है की आपको लंबी सफलता मिलने वाली है जिस सफलता को प्राप्त करने की इच्छा आपकी बचपन से ही थी ।
सपने में छिपकली का डरकर भागना Sapne mein chipkali ko bhagte dekhna
आप सपने में द्ख्ते है की आप छिपकली के पीछे लगे हुए है और छिपकली आपसे डरकर आगे-आगे भाग रहे है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना तरक्की और विकाश का संकेत देता है। अगर आप कोई सरकारी या गैरसरकारी नौकरी करते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी पदवी मजबूत होने वाली है। आपको कोई बड़ी पोस्ट मिल सकती है। अगर आप एक व्यापारी है।
तो ये सपना आपके व्यापार में नई उछाल देखने को मिल सकती है। जिससे आपके प्रतिस्प्र्दा वाले लोग आपसे कई गुना पीछे रह जाएगे। अगर आप खुद को चिपकली से डरकर भागते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके अंदर आपके अंदर घिन्न भावना पैदा होने वाली है। आप मन ही मन कीस व्यक्ति से नफरत करने लग जाओगे। आप उसका नाम तक नहीं सुनना पसंद करोगे ।
खाने में छिपकली का गिरना eating lizard in dream
दोस्तों हमारे यहाँ छिपकली खाना तो दूर के बात अगर छिपकली के हाथ भी स्पर्श हो जाता है तो हम हाथो को कई बार धोते है और छिपकली खाना कोई अच्छी बात नहीं है अगर छिपकली का जहर खाने में चला जाता है तो हम बहुत गंभीर बीमार हो सकते है या बीमारी से हमारी मौत भी हो सकती है ।
दोस्तों आप जब अपने घर में खाने पर बैठते है और जब कहना परोसते है तो पता चलता है की सब्जी में छिपकली मारी हुई पड़ी है तो ये सपना आपके लिए थोड़ा अजीब लगेगा ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है की भविष्य में आपको धन की प्रापती होने वाली है जिससे आपका भविष्य बहुत सुखद बनने वाला है ।
अगर आप सपने में छिपकली को खा लेते है तो इसका मतलब है जल्द है आप कोई महान कार्य को अंजाम देने वाले हो जिससे आपकी ख्याती बढ्ने वाली है ।
जाने इन सपनों के बारे में ….
सफलता का मंत्र क्या है ? Youtube पर कोई विडियो नहीं मिलेगा जानने के लिए पढ़ें ।
दोस्तों आपको यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे विडियो मिल जाएँगे जो आपको गुमराह करते है की आप ऐसा कर लो । जिससे कुछ ही दिनों में आप लाखों रुपए कमाएंगे। हर चीज को मेनुप्लेट करने का तरीका बताते है। लेकिन कोई ये नहीं बताता है की उसकी सफलता का क्या राज है। अगर बताता है तो वो एसी ही बाते बताता है जिससे उसका कोई नुकसान नहीं हो। सारे यौतुबर ब्लॉग बनाने की सलाह देते है। कोई भी youtuber ये बात नहीं कहता है। मैंने जैसा चेनल बनाया है । इसी विषय पर चेनल बनाकर लाखो कमा सकते है। उसे पता है की ऐसा करने पर लोग उसके ही कंपिटिसन में आ जाएगे। जो लोग सफलता के ऑनलाइन कोर्स बेचते है । वो सारे फेक होते है ।
आपने स्वतन्त्रता दिवास या गंतन्त्र्ता दिवस पर टीवी चेनल को खोलकर तो देखा होगा। उसमे आपको भारत का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलता है। क्या वो पूरा शक्ति प्रदर्शन है। नहीं जी , वो केवल छोटा सा डेमो है। कोई देश एसी बात नहीं बताता है जिससे दुशम देश को उसकी शक्ति का अंदाजा हो।
दोस्तों में आपको सफलता का मंत्र बताता हूँ । इसमे मेरा कोई नुकसान नहीं होगा । क्योकि ये मंत्र सभी लोग जानते है वो मंत्र है निरंतरता यानी continyuti । आप जिस किसी काम में लगे हो उस काम में लगातार लगे रहे । आप भूलकर भी अपना रास्ता ना बदले। अगर आप एक ही काम में लगातार लगे रहते है । आप सामने वाले को ना देखें वो क्या कर रहे है । आप बस अपने काम में लगे रहे । आप निश्चित ही सफल होंगे। इसके साथ एक चीज और है वो है लर्निंग । आप लगातार लगे रहते तो आप सफल होंगे । अगर और आगे बढ़ना है तो आपको साथ-साथ में उसी फील्ड से संबंधती पढ़ाई करते रहना पड़ेगा। क्योकि हुन्नर और अनुभव आपको जितनी ऊंचाई पर पहुंचाना था पहुंचा चुका है। अब आपको अधिक ऊंचाई पर आपका ज्ञान ही पहुंचाएगा।
लोग अपने कोर्स बेचने के लिए झूठ पर झूठ बोलते रहते है। ताकी आपकी दुकाने चल सके। वो अपनी कहानी बताते है तो उसने पूछना अपने कोनसा कोर्ष खरीदा था जिससे इतने सफल बने । सफल बनते है लोग अपने आइडिया से। अगर वो आइडिया सभी के सामने आ जाता है तो प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। आपने देखा होगा की लाखो लोग कोर्स खरीदते है । उमने से आप देखना टाटा बिरला कितने लग बनते है।
सपने में छिपकली का जोड़ा देखना dream about lizard
अगर आप सपने में छिपकली के नर और मादा जोड़े को देखते है तो ये सपना आपके लिए किसी चेतावनी से कम नहीं माना जाता है ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपके साथ कोई हादसा होने है जिससे आपको दोहरी हानी होने वाली है एक दो आपको किसी प्रकार की शारीरिक चोट पहुँचने वाली है दूसरा शारीरिक चोट के साथ आपको आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है ।
सपने में छिपकली को घर में घुसते देखना Sapne me chipkali ka ghar me ghusna
दोस्तों ये सामान्य से बात है की छिपकली ज़्यादातर रात के समय निकालकर आती है क्योकि राते के हमार एक निश्चित जगह पर रोशनी होती है । और उस रोशनी से आकर्षित होकर उसके आस-पास बहुत सारे कीड़े मकोड़े पतंगे इकत्रित होते है। वही पतंगे छिपकली का शिकार होता है। दिन के समय पूरे क्षेत्र में रोशनी रहती है तो पतंगे बिखरे हुए रहते है। हमे दिन के समय चिपकली देखने को नहीं मिलती है। शाम होते ही हमे लाइट के पास छिपकली देखने को मिल जाती है।
बात करते है सपने की अगर आप सपने में एक छिपकली को अपने कमरे में घुसते हुए देखते है। तो ये सपना देखने में अशुभ लगता है। पहली बात को छिपकली कीट पतंगों को खाती है इसलिए हमे ये बुरी लगती है जबकि दूसरी बात ये है की इसखी त्वचा बहुत ही गीली-गीली होती है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप घरेलू समस्या से घबराएँगे। आप चाहकर भी घरेलू समस्याओं का निपटारा नहीं कर पाएंगे। जब आप एक समस्या से बाहर निकलोगे तो दूसरी समस्या अपने आप ही आपके घर में आ जाएगी। इस प्रकार आप लंबे समय तक समस्या से घिरे रहेंगे।
छिली हुई त्वचा की छिपकली देखना lizard skin in dream meaning
सपने में आपको एक एसी छिपकली दिखाई देती जिसकी त्वचा छील गई है और देखने में वह एक मांस का टूकड़े जैसी लगती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं है ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आपको कोई बुरी खबर मिलने वाली है जिसके कारण आप आगामी जीवन में नाखुश होने वाले है ।
छिपकली सम्भोग करते हुए Lizard mating
कोई छिपकली किसी दूसरी छिपकली के साथ संभोग कर रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं दर्शाता है ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है की आप जल्द ही संभाल जाइए,क्योकि आपके प्रतीद्वंदी जल्द ही आपके ऊपर हमला बोलने वाले है और जो हमलावर होंगे वो ज़्यादातर आपके सर्कल के ही होंगे।
संभोग करती हुई छिपकली दीवार से नीचे गिर जाती है तो इसका मतलब है की जल्द आपके प्रीतिद्वंदी की हार होने वाली है ।
सपने में शरीर में छिपकली होना lizard in your body in dream
ख्वाब ने में आप नींद में सो रहे होते है और नींद में कोई छिपकली का बच्चा आपके मुँह ,में प्रवेश करके आपके पेट के अंदर चला जाता है,या कोई छिपकली का बच्चा आपके खाने के साथ या पानी के साथ आपके पेट में चला जाता है तो तो ये सपना अपने लोगों के द्वारा विश्वासघात करने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में कोई आपका दोस्त आपके साथ आपका विश्वास जीतने के लिए आपके साथ कुछ भी कर सकता है और जब वो आपका विश्वास जीत लेगा तब आपको मौका पाकर हानी पहुंचाएगा ।
सपने में छिपकली को शिकार करते देखना Sapne me chipkali ko shikar karte dekhna
आप सपने में देखते है की आपके घर के दीवार पर एक चिपकली कीट-पतंगो को झपटकर शिकार कर रहा है तो ये सपना देखने में अशुभ संकेत दिखाई देते है। लेकिन ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके विचारों में सकारात्मकता हावी होने वाली है। अगर आपके मन में अधिकतम नकारात्मक विचार है तो इस सपने के बाद उन नकारात्मक विचारों का खात्मा हो जाएगा। इसलिये ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। अगर सपने में एक बड़ि छिपकली दिखाई देती है और वो चिपकली आप पर झपटती है तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है जिसके चलते आने वाले दिनों में आपको वो इंसान नुकसान पहुंचा सकता है जिसे आप तुच्छ समझते थे।
घायल छिपकली का सपना देखना injured lizard in dream meaning
सपने में आप देखते है की कोई छिपकली हादसे का शिकार हो जाती है और वो पूरी तरह से मरी नहीं है और वो बुरे तरह से तड़फ रही है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है की जल्द ही आपके रिसते में दरार पैदा हो सकती है तो आपको अपने रिसतों को सही से समझना चाहिए अगर आपको लगे की रिसते में कड़वाहट है तो आपको उन लोगों से बात करनी चाहिए, आपको ये नहीं सोचना चाहिए की गलती सामने वाली की है बस आपको विनम्र होकर अपने रिसते को बचा सकते है ।
सपने में विभिन रंग की छिपकली देखना
दोस्तों सपने में छिपकली का रंग बहुत माइने रखता है हमने जो भी ऊपर छिपकली की बात की है वो घरेलू और काली छिपकली के बारे में बात की है,तो दोस्तों आइये विभिन्न रंगों वाली छिपकली के बारे में विस्तार से जानते है ।
सपने में लाल रंग की छिपकली देखना Red lizard in dream
ख्वाब में लाल रंग की छिपकली किसी काम को करने के लिए जुनून का संकेत देती है की आपके अंदर किसी कम को करने का जुनून कूट-कूट कर भरा हुआ है और आप के सामने जो भी समस्या आएगी वो आपके जुनून के सामने टिक नहीं पाएगी,यानि ये सपना आपके लिए शुभ साकेत है।
सपने में नीली छिपकली देखना Blue lizard in dream
स्व्पन में नीली छिपकली दिखाई देना इस बात का संकेत देता है की आपके जीवन मैं अधकार रूप अंधेरा जल्द ही दूर होने वाला है और आपके जीवन में ज्ञान रूपी प्रकाश फेलने वाला है ,जल्द ही आपके जीवन में ज्ञान रूपी प्रकाश फैलने वाला है ,
सपने में काली छिपकली देखना Black lizard in dream
आपको एकदम काले रंग की छिपकली दिखाई देती है तो इसका मतलाभ की आप के जीवन में कोई एसा समय आने वाला है जो की आप किसी को नहीं बाटाना नहीं चाहोगे । ये सपना आपकी जीवन के बहुत बड़े गहरे राज को दर्शाती है ।
सपने में नारंगी रंग की छिपकली देखना Orange lizard in dream
अगर आप के सपने में एक orange रंग की छिपकली दिखाई देती है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके जीवन में चल रही परेसानियों का अंत होने वाला है और आपका जीवन शुख्द बनने वाला है ।
सपने में बहुरंग की छिपकली दिखाई देना Multi color lizard in dream
आपको संपने में रंगबिरंगी यानि छापेदार छिपकली दिखाई देती है जिसके शरीर पर रंग बिरंगी रंग की धब्बे बने होते है तो ये सपना आपके जीवन के नए चरण को शुरू करने का सुझाव देता है ।
सपने में हरी छिपकली देखना Green lizard in dream
अगर आप हरे रंग की छिपकली देखते है तो इसका मतलब है की आप् आने वाले समय में घूमावदार काम करने वाले है यानि आपका कोई काम अटका हुआ है तो उस काम की इजाजत जलद आपको मिल सकती है ।
सपने में नारंगी और काले रंग की छिपकली दिखाई देना Orange black pattern
आपको सपने में एक एसी छिपकली दिखाई देती है जो की नारंगी रंग की है और उसके पुरे शरीर पर काले रंग के धब्बे बने हुए है तो ये सपना आपके जीवन में खुशी के अवसर को दर्शाता है की जल्द ही आपके जीवन में एक अनकही खुशी मिलने वाली है ,तो इस प्रकार ये सपना आपके लिए अच्छा शगुन माना जाता है ।
सपने में पीले रंग की छिपकली देखना Yellow lizard in dream
दोस्तों अगर आपके घर में कोई पीले रंग की छिपकली दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना दर्शाता है की आगामी दिनों में आपके घर में नए लोगों का प्रवेश हो सकता है और वो नए लोग आपके लिए बहुत ही शुभ होंगे नए लोगों के कारण आपका रुका हुआ कार्य फिर से शुरू हो जाएगा ।
सपने में छिपकली देखने के निम्न संकेत हो सकते है
1 नई योजना बनाने का संकेत
2 किसी को जोड़ने के लिए एक बंधन की आवश्यकता
3 अजनबी का भरोसा
4 आपके जीवना में आलस्य
5 विश्वासघात
दोस्तों आज हमने सपने में छिपकली देखना सपने के विभिन्न अर्थ जाने और हमने देखा की सपने में छिपकली देखना अशुभ के साथ शुभ संकेत भी देता है दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में छिपकली देखना कैसी लगी आप हमे कमेंट करके बताएं,अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की link अपने दोस्तों को भेजें ताकि वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें और भविष्य में आने वाले संकटों का सामना कर सकें ,अगर आपको किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप हमे comment box में लिखें ।
धन्यवाद ।
View Comments (91)
Great..thanks a lot for nice information in detail... Please tell the meaning of seeing a big lizard of size of big mouse. Thanks almighty bless you
किसी अनहोने का संकेत देता है ।
I saw a big , very big lizard in my dream ....the weather was nearly raining and it was cold outside and a big lizard, nearly to a shape of dog was walking there ....it was moving on it's 4 legs! But not harming anything and not even geting scared of our voice....it was moving through our brandha.
And then it nearly lay down in our garden and a man (don't know who he was) was trying to go near it....and the lizard was not reacting ...... I thought he was it's master and the lizard was his pet.
So, this was my dream, is this just a dream or an indication for future?
रमेश जी सपने में अगर आपको एक बड़ी और मोटी छिपकली दिखाई देती है ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपका अपने डर पर नियंत्रण का संकेत देता है की आप भविष्य में अपने डर पर नियंत्रण पा लेंगे चाहे किसी भी प्रकार का डर हो चाहे दुश्मन का डर हो या आर्थिक नुकसान का डर हो ,इस प्रकार आप छोटी-छोटी बातों पर परेसान होना छोड़ देंगे और बड़ी से बड़ी चुनोतियों का डटकर सामना करने में सक्षम होंगे ।
I saw in my dream a lizard climb someone, jumping like whale fish and running on floor, and fall on someone from terrace .
What is the meaning of that dream pls tell me
Shrankhala ji If you see a lizard walking on the ground in a dream, then this dream indicates that a person will come in your life in the days that will appreciate your feelings much.