सपने में कोर्ट देखना (स्वपन शास्त्र ) Sapne me court dekhna in Hindi
सपने में कोर्ट देखना क्या मतलब, सपने में कोर्ट कचहरी देखना Sapne me court dekhna in Hindi, Sapne me cort dekha -नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में, आज हम बात करने वाले है सपने में कोर्ट देखना या सपने में कोर्ट कचहरी देखना कैसा होता है , क्या सपने में न्यायालय देखना अशुभ है । इसके अलावा सपने में वकील देखना और सपने में जज देखना कैसा होता है के बारे में बात करने वाले है । दोस्तों स्व्पन विज्ञान के अनुसार हमे जो दृश्य सपने में दिखाई देते है वो कल्पनामात्र नहीं होते है । विज्ञान के पास भले ही स्टिक जवाब ना हो लेकिन स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने वर्तमान भूत को जोड़कर भविष्य में होने वाली घटना के लिए सूचित करता है । स्व्पन विज्ञान हर किसी के समझ में नहीं आती है क्योकि में दिखाई देने वाले सपने का अर्थ डाइरैक्ट नहीं होता है ।
कोर्ट का नाम लेते है ही हमारे दिमाग में दिमाग में वकील , पुलिश, हथकड़ी , कानून की किताब और परेशानियों की इमेज बनती है । क्योकि कोर्ट वही इंसान जाता है जिसके साथ नाइंसाफी हुई हो । न्यायपालिका को अँग्रेजी में court कहा जाता है । कोर्ट ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां आप न्याय पा सकते है । अगर कोई आपके अधिकारों का हनन करता हो या आप पर कोई गलत इल्जाम लगता हो तो आप बेझिझक कोर्ट में अर्जी दे सकते है । अगर आपको सपने में कोर्ट दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे । दोस्तों हमे कोर्ट से संबन्धित कई सपने आते है जैसे सपने में बंद कोर्ट देख्न , सपने में खाली कोर्ट देखना, सपने में कोर्ट में जाते देखना , सपने में कोर्ट से बाहर निकलते देखना, सपने में कोर्ट कचहरी देखना, सपने में जज देखना, सपने में वकील देखना, सपने में कोर्ट में आग लगना, सपने में कोर्ट में सजा होना, सपने में कोर्ट में केस जीतना , सपने में कोर्ट में केस हारना, सपने में कोर्ट में मुकदमा चलना, सपने में सुपरिम कोर्ट देखना, सपने में कोर्ट में केस लड़ते देखना, सपने में खुद को जज के रूप में देखना, सपने में खुद को वकील के रूप में देखना आदि । तो चलिये दोस्तों कोर्ट से संबंहित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।
सपने में कोर्ट देखना क्या मतलब Sapne me court dekhna in Hindi
सपने में आप कोर्ट देखते है तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । यदि आप अप पहले से कोई केस चल रहा होता है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अपने केस में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा जिसे तरह आपकी जीत हो सकती है । अगर आपको कई दिनों से चीट कर रहा होता है उस दौरना आपको सपने में कोर्ट दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए स्लाह का काम करता है ये सपना इस बात की सलाह देता है की अभी केस करने के लिए आपके पास उतम समय है । अगर आप इस सपने के तुरंत बाद केस दर्ज करवा देते है तो निश्चित ही केस आपके फेवर में हो सकता है ।
सपने में कोर्ट जाना Sapne me cort jana
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपनेमें डॉट कॉम में आज हम जानने वाले है की सपने में कोर्ट जाना कैसा होता है । दोस्तों हर इंसान यही दुआ करता है की उसे भगवान कोर्ट कचहरी से दूर ही रखे। क्योकि हम कोर्ट तभी जाते है जब हमे इंसाफ चाहिए होता है या हम किसी ने हमारे अधिकारों का हनन किया हो । बात करते है सपने की , तो दोस्तों अगर हम सपने में खुद को कोर्ट जाते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक और आधिकारिक नुकसान होने वाला है।
इसके अलावा हम देखते है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ गैरकानूनी घटना घटित होने वाली है जिसके चलते हुए आपको कानून का दरवाजा खटखटाना पड़ सकता है तो दोस्तों ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । इस सपने के बाद आपको अपने कार्य की एक बार जांच अवशय ही कल लेनी चाहिए ताकी अनजाने में भी आपसे कोई ऐसी गलती ना हो जिसके कारण आप पर कानूनी संकट आयें ।
इसके विपरीत अगर आप सपने में खुद को कानून के रखवाले के रूप में देख्ते है यानी आप खुद को कोर्ट में वकील के रूप में जाते हुए देखते तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कानूनी कार्य को हेंडल करने में एकदम सक्षम होगे और आपका मनोबल बढ़ेगा जिसके चलते आप किसी भी मूषिबत से आसानी से लड़ लेंगे ।
सपने में कोर्ट में गवाही देना Sapne me cort me gawahi dena
आप सपने में खुद को एक विटनेस के रूप में देखते है । आप देखते ही की एक कोर्ट में वकील आपके किसी घटना के बारे में तरह-तरह के सवाल पूछ रहा है तो स्व्पन शस्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए अशुभ स्नाकेट देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप किसी परेशानी में फसने वाले है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई अपराध हो सकता है जिस्क चलते हुए आपको कोर्ट कचहरी के च्कककर काटने पड़ सकते है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आपको पहले के मुक़ाबले ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है । आप किसी भी प्रकार के कार्य को करने से पहेल दो बार अवशय ही सोच लें ।
अगर आप के साथ गवाह के रूप में आपके कई सारे दोस्त भी खड़े है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप बिना किसी कारण विवादों में फस करते है । गलत कार्य करेगा कोई और भूतना पड़ेगा आपको । तो इस प्रकार का सपना बनावटी दोस्तों से दूर रहने का संकेत देता है ।
सपने में कोर्ट से बाहर निकलना Sapne me court se bahar nikalte hue dekhna
नमस्कार दोस्तों कैसे है आप ? आज हम जानने वाले है की सपने में आप खुद को कोर्ट से बाहर निकलते हुए देखना कैसा होता है, शुभ होता है या अशुभ । दोस्तों सपने में कोर्ट से बाहर निकलते देखना शुभ और अशुभ दोनों अर्थ देता है ये सपने की स्थिति पर निर्भर करता है की कोर्ट से निकलते हुए आपके चेहरे की भाव क्या है । अगर आप सपने में कोर्ट से बाहर निकलते समय एकदम खुश दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको मूषिबतों से छूटकारा मिलने वाला है । वर्तमान समय में आपके जीवन में जितनी भी तकलीफ़ें है वो सभी साथ खतम हो जाएगी और आपके जीवने में सुख-शांति का महोल बन जाएगा ।
अगर आप सपने में खुद को कोर्ट से बाहर निकलते समय दुखी और निरास देखते है तो ये सपना आपकी असफलता और नाकामबी को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको अपने क्षेत्र में विफलता का सामना करना पद सकता है तो इस् सपने से आपको सचेत हो जाना चाहिए ।
सपने में कोर्ट में भीड़ देखना Sapne me court me bheed dekhna
अगर आप सपने में कोर्ट को भीड़ से भरी हुई देखते है आप देखते है की अनय दिनों की तुलना मैं आज कोर्ट में बहुत ज्यादा भीड़ है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता अहिया ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मानसिक पीड़ा होने वाली है । अगर आप पहेल से मानसिक तनाव में चल रहे है तो आने वाले कुछ ही समय में आपके साथ कोई निर्मम घटना घटित हो सकती है । तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है ।
सपने में कोर्ट में केस जीतना Sapne me court me case jitna
आप सपन में खुद को मुकदमा जीतते हुए देखते है तो ये सपना आर्थिक रूप से लाभदायक माना जाता है । ये सपना इस बात की सूचना देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने वली है । इस प्रकार ये सपना अनोखी जीत मिलने का संकेत देता है तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में कोर्ट में हल्ला देखना Sapne me court me shor machate dekhna
ज्योतिस विज्ञान के अनुसार सपने में कोर्ट के अंदर हाला देखना हमारे लिए अशुभ संकेत माना जाता है , अगर आप खुद को कोर्ट के हल्ले में सामील देखते है तो तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर भरी मूषिबतें आने वाली है । मूषिबत के साथ आपका अपमान भी होने वाला है जिसके हालते हुए हुए आप लोगों की नजरों में तमासा बन जाएँगे । इस सपने के बाद आपको छोटे-छोटे तमाम कार्यों पर ध्यान देना होगा जो आपके लिए उपयोगी नहीं हो ।
अगर सपने में कोर्ट के अंदर हड़ताल होते हुए और बहुत सारी रेलियाँ देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में सासन व्यवस्था बिगड़ने वाली है हो सके तो आज से अपनी रक्षा के लिए खुद के बेस पर तैयारी करना शुरू कर दें, ताकी भविष्य में आप कानून के इंसाफ की जरूरत ना पड़ें ।
सपने में वकील को पैसे देना Sapne me vakil ko paise dete hue dekhna
आप सपने में देखते है की आप किसी वकील को पैसे दे रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है , अगर आप कड़ी मेहनत का कार्य कर रहे होते है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो ये सपना बताता है की आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने वाला है । दोस्तों आप किसी नए कार्य की शुरुआत करने जा रहे होते है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना दर्शाता है की आने वाले कई दिनों तक आपको लाभ नही होगा , लेकिन कुछ महीनों बाद आपको अपनी मेहनत के अनुसार लाभ होगा ।
इसलिए आपको इस प्रकार के सपने से खुश होना चाहिए । आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है । क्योकि लोग इस सपने को भविष्य में आने वाली मूषिबतों से जोड़कर देखते है क्योकि हम किसी वकील को पैसे तभी देते है जब हम किसी केस को लड़ने के लिए वकील को अपने पक्ष में खड़ा करते है ।
सपने में कोर्ट को जलते हुए देखना Sapne me court ko jalte hue dekhna
दोस्तों अगर किसी व्यक्ति को दूसरा व्यक्ति परेशान करने या उसके अधिकारों का हनन करे तो उसकी शिकायत लेकर वह न्यायालय के पास जाता है। ताकी उसको इंसाफ मिल सकें। अगर आप सपने में देखते है की आपकी आंखो के सामने कोर्ट जल रहा है । तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप छोटी-छोटी बातों पर क्रोधित हो सकते है । जिससे लगातार आपको आर्थिक नुकसान होता रहेगा ।
सपने में खुद को वकील के रूप में देखना Sapne me khud ko vakil ke roop me dekhna
दोस्तों आपको सपने में वकील दिखाई देता है तो ये सपना अशुभ संकेत देता है जबकि सपने में में आप एक वकील को फीस दे रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने वाला है । इसके अलावा अगर आप सपने में खुद को एक वकील के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना आपको इस बात के लिए सूचित करता है की आने वाले दिनों में आप के अंदर ऐसी क्षमता पैदा हो जाएगी जिसके चलते हुए आप बड़ी से बड़ी मूषिबत को चुटकियों में हल कर लोगे । आप किसी भी मूषिबत को पीठ दिखाकर नहीं भागोगे । अगर आप सपने में खुद को एक केस लड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप विजेता घौसित होने वाले है, आप आजीवन किसी के सामने नहीं झुकेंगे ।
इन सपनों के अर्थ जाने…..
- ये सपने देते है मौत के स्नाकेट
- प्रेमिका या दुल्हन मिलने के सपने
- सपने में शादी देखना कैसा होता है ?
- सपने में पानी में डुबना
- सपने में समुद्र देखना
- नदी देखना कैसा होता है जाने ..
- सपने में वर्षा देखना
- सपने में मरी हुई बिल्ली देखना
- सपने में बिल्ली देखने के 101 अर्थ
- सपने में गुलाबी साँप देखना
- सपने में काली बिल्ली देखना
सपने में कोर्ट में मुकदमा हार जाना Sapne me court me case har jana
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार सपने में मुकदमा हार जाना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । सपने में आप खुद को एक एक मुवकील की रूप में देखते है आप देखते है की लैम्बे समय से आपका केस चल रहा होता है और अचानक से आपको खबर मिलती है की आप केस हार गए है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ सकता है । इसके साथ ही ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपका बुरा समय शुरू होने वाला है ।
अगर आप सपने में खुद को एक वकील के रूप में देख्त है और आप देखते है की आप मुकदमा हार जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको मेहनत की कमी के कारण विफलता मिलने वाली है । इस सपने के तुरंत बाद मेहनत शुरू कर देनी चाहिए ताकी कोई ऐसा काम ना हो जिसे आप कर ना सकें । दोस्तों कई ऐसे सपने होते है तो हमे अंदर से तोड़कर रख देते है ।
हमे सबसे ज्यादा दुख तब होता है जब हम दिन-रात करके किसी काम को करते है और अंत में वो काम विफल हो जाता है । अगर हमे सफलता की उम्मीद है लेकिन हम उसमे जी-जान से मेहनत नहीं कर रहे। उस दौरान हमारी उम्मीद टूट जाती है तो हमे ज्यादा दुख नहीं होता है । क्योकि हमने इतनी मेहनत नहीं की हमारी उम्मीदें टूते ।
सपने में कोर्ट में मौत की सजा सुनना Sapne me court me saja hona
आप सपने में देखते है की कोर्ट किसी को मौत की सजा सुनाती है कैदी आपकी तरफ दुखी मन से देख रहा होता है । तो ये सपना आपके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी घोर संकट में फसने वाले है या हम कह सकते है की आपके हाथों से अनजाने में कोई बड़ा अपराध होने वाला है । तो इस सपने के बाद आप हर काम को सोच-समझकर करें ताकी आपके हाथों से कोई गलत कार्य ना हो सकें ।
अगर सपने में आप खुद को एक कैदी के रूप में देखते है आप देखते है की आपको जज के सामने पेस किया जाता है और जज आपको मौत की सजा सुना देता है तो ये सपना देखने में बहुत अशुभ लगता है लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना शुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके अंदर सकारात्मक बदलाव होंगे और वर्तमान समय में आपके अंदर जितनी भी नकारात्मक शक्तियाँ है वो अपने आप ही खतम हो जाएगी । और आपके विचार पहले की तुलना में और शुद्ध हो जाएँगे ।
सपने में कोर्ट रूम जाना Sapne me court room jana
नमस्कार दोस्तों आज हम जानने वाले की सपने में खुद को कोर्ट रूप में जाते देखना क्या संकेत देता है । आप सपने में खुद को कोर्ट रूम के अंदर अकेले जाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ बहुत बड़ा झगड़ा हो सकता है । तो ये सपना आपको सतर्क और सावधान करने की कौशिश करता है ।
सपने में एडवोकेट की पढ़ाई करना Sapne me advocate ki padhai karna
आप सपने में देखते है की आप law college में LLB यानी वकालत की पढ़ाई कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में जिस क्षेत्र में आप काम कर रहे होते है आपको उस क्षेत्र की पूर्ण जानकारी हो जागी और आप देखते है देखते कुछ ही दिनों में अपने फील्ड के मास्टर बन जाओगे । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी ऐसे कार्य की शुरुआत करने वाले है जिसके चलते हुए आप अपनी समस्या दूर करने के साथ-साथ दूसरो की भी समस्या दूर करने लगेंगे । इन समस्याओं को दूर करने पर आपको आर्थिक लाभ भी मिलेगा , आप कठीण से कठीण कार्य को भी बड़े आसान तरीके से कर पाएंगे ।
सपने में सुप्रीम कोर्ट देखना Dream about supreme court
दोस्तों हमारे भारत में कोर्ट के मुख्य तीन प्रारूप है कोर्ट , हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट । हम सपसे पहेल अर्जी कोर्ट में डालते है , अगर कोर्ट में हमारे मामले की सुनवाई नहीं होती है या हम कोर्ट के फैसले से संतुस्ट नहीं होते है तो हमे हाइ कोर्ट में अर्जी लगा सकते है अगर हमे वही पर भी संतुष्टि नहीं मिलती है तो हम अपनी याचिका suprime कोर्ट में लगाते है ।
दोस्तों बात करते है सपने की, अगर आपको सपने में सुप्रीम कोर्ट दिखाई देता है या आप खुद को सुप्रीम कोर्ट में जाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपका पाला किसी बड़ी मूषिबत से पड़ने वाला है । आने वाले दिनों में आप ऐसे लोगों से मूषिबत मौल लेने वाले है जो आपसे कई गुना ज्यादा ताकतवर है । तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का भी काम करता है की आप आने वाले दिनों में किसी इंसान को कमजोर समझकर पंगा ना लें नहीं तो आपको लेने के देने पड़ सकते है ।
सपने में कोर्ट का निर्माण करना Sapne me court construction dekhna
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की सपने में कोर्ट का निर्माण करना कैसा होता है या सपने में कोर्ट की बिल्डिंग बनाना क्या संकेत देता है । ज्योतिस शास्त्रों के अनुसार ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता ही की आने वाले समय में आपके हाथों से समाज में कोई ऐसा कार्य होने वाला है जिसका फाइदा पूरे समाज को होगा। जो लोग आपको पसंद नहीं करते थे इस सपने के बाद आपको पसंद करने लग जाएँगे ।
अगर सपने में आप खुद को कोर्ट की बिल्डिंग का निर्माण कार्य करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले है जिसके चलते हुए कुछ ही दिनों में आपकी प्रसिद्धि बढ़ जाएगी और देख्ते ही देखते आप लोगों की नजर में एक हीरों बन जाएगे जो , नकारात्मक विचारों से निकलकर भी आज सकारात्मक कार्यों से लोगों का भला कर रहे है ।
सपने में वकील को केस लड़ते देखना Sapna me vakil ko case ladte dekhna
स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने में वकील को कोर्ट में किसी मुद्दे पर बहस करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना इस बात का संकेत देता है की भविषय में आप आने वाली समस्याओं को समझने के लिए आपके पारिवारिक सदसय और मित्र आपकी सहायता करेंगे । यह एक अच्छा सपना माना गया है क्योकि आने वाले समय में जब भी आप पर कोई मूषिबत आएगी आपके साथ बहुत सारे लोग खड़े पाएंगे ।
सपने में जज की तरह जजमेंट देना Sapne me judgement dena
जब आप सपने में खुद को एक कोर्ट में जजमेंट देते हुए देखते हिय तो ये सपना आपके लिय शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में लोग आप पर बहुत ज्यादा भरोषा करने वाले है । यूं कहे की लोगों की आपसे बहुत ज्यादा ऊमीदे बढ़ जाएगी । वर्तमान समय में आप जो जगभलाई का काम कर रहे है आप इसको लगातार बढ़ाते रहें क्योकि आने वाले समय इसी कारण आपको खूब मान-सम्मान प्यार और पैसा मिलेगा । इसी प्रकार आप लोगों की भलाई से संबन्धित बड़े फैसले लेते रहे ताकी आप लोगो दिमाग में नहीं बलकी लोगों के दिल में रहने लग जाओ। इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है और साथ में आपको लोककल्याणकारी कार्य के लिए प्रेरित भी करता है ।
सपने में कोर्ट को खाली देखना Sapne me court ko khali dekhna
आशा जी हमे लिखती है सर मेरा नाम आशा कौशिक है में दीदारगंज की रहने वाली हूँ वर्तमान समय में कपड़े की दुकान पर काम करती हुईं । कल शाम को मेरे को एक सपना आया जिसमे मैंने देखा की में अपने बेग में बहुत सारी फ़ाइल भरकर कचहरी में लेकर जाती हूँ । तभी मे देखती हूँ की कोर्ट के सभी कमरे खुले है । सभी कमरों में पंखा चल रहा है लेकिन कोर्ट में कोई नहीं दिखाई देता है । में कई बार आवाज लगाती हुईं लेकिन मेरे आवाज का कोई उत्तर नहीं आता है । में आवाज लगाते-लगाते कोर्ट रूम के अंदर पहुँच गई । तभी अचानक से कोर्ट के दरवाजे बंद हो जाते । में ज़ोर से चिल्लाती हूँ और मेरे आंखे खुल जाती है तो इस सपने का क्या अर्थ है । कृपका करके मेरे सपने का अर्थ बताएं ।
Ans नमस्कार आशा जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपनेमेंडॉटकॉम में । आपको सपने में खाली कोर्ट दिखाई दी है तो इस सपने से आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योकि ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में सुख-स्मृधी बढ्ने वाली है । वरमान समय में आपके जीवन में जितनी भी प्रेषानी है वो अपने आप ही खतम हो जाएगी ।
आशा जी अगर आपको बुरे और डरावने सपने आते है तो आप रात को सोते समय भगवान शिव को याद करके सोएँ ताकी आप बुरे सपनों से बचे रहें ।
सपने में खुद को जज के रूप में देखना Sapne me khud ko judge ke roop me dekhna
जब आप सपने में खुद को जज के वेषभूषा में जॅज के रूप में कोर्ट में बैठे हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए उचतम शक्तियों के बारे में बताता है स्व्पन व्याख्या के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की जिस जगह या जिसके यहाँ आप नौकरी करते है वहाँ की बागडोर आपके हाथ में आने वाली है । जिसके चलते हुए आप अपने अधिकारों को खुलकर उपयोग में ले सकेंगे । अगर वास्तविक जीवन में आपकी बातों को कोई महत्व नहीं देता हो उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इस सपने के बाद आपको लोग मान-सम्मान देना शुरू कर देंगे और साथ में आपके फैसले को लोग अंतिम फैसला मानने लगेंगे । अगर आप एक स्टूडेंट है और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप एक अधिकारी बनने वाले है आपके नीचे बहुत सारे व्यक्ति काम करेंगे ।
सपने में जज को देखना Sapne me judge ko dekhna
दोस्तों अगर सपने में आप खुद को जज के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । अगर आप सपने में किसी और को जज के रूप में देखते है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी मेहनत बेकार जाने वाली है । आप जितनी भी मेहनत करेंगे उतनी ही आपकी अडचने बढ़ती जाएगी, आप किसी भी काम को सही समय पर देने में सक्षम नहीं हो पाओगे आपको हर काम में विफलता का ही सामना करना पड़ेगा । इस प्रकार सपने में जज को देखना अशुभ संकेत देता है ।
नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में कोर्ट देखना कैसा होता है या सपने में कोर्ट कचहरी देखना कैसा होता है । दोस्तों सपने में कोर्ट देखना शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर सकारात्मक बदलाव होने वाले है । आज की हमारी पोस्ट सपने में कोर्ट देखना आपको कैसी लगी आप हमे कमेंट करके अपनी राय दें । अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों में शेर करें ताकी आपके दोस्त भी कोर्ट से संबन्धित सपने के बारे में जान सकें । क्या आपको इस पोस्ट में कोर्ट से संबन्धित सपना मिला। अगर आपको इस पोस्ट में अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे comment box में अपना सपना टाइप करके भेजें ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।
धन्यवाद दोस्तों ।