X

सपने में दो सांप दिखे तो हो जाइए सावधान । Sapne mein do saap dekhna

सपने में दो साँप देखना, सपने में दो सांप को देखना, Sapne me do saap dekhna- सपने में दो साँप को देखना- नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnmein.com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है की सपने में दो साँप देखना कैसा होता है। या सपने में दो साँप देख्नने का क्या मतलब होता है। दोस्तों हमे पता है की साँप एक जहरीला जानवर है । ज़्यादातर केस में देखा जाता है की व्यक्ति साँप के काटने से नहीं बलकी साँप के काटने के डर से मर जाता है। साँप काटने पर उचित समय पर डॉक्टर की सलाह ली जाये तो आपकी जान बच सकती है।

दोस्तों हमे अगर सपने में साँप दिखाई देता है तो हम साँप वाले देवता को दोष मानते है जो की काफी हद तक गलत है। सपने में एक साथ दो साँप दिखाई देना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी तबीयत खराब होने वाली है। अगर आप एक साथ दो साँपों को लड़ते हुए देखते है तो ये विश्वासघात का संकेत देता है। दोस्तों Sapne me do sanp dekne या Sapne me two snakes dekhna से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है। तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है-

सपने में दो साँप को देखना What does it mean when you see two snakes in your dram ?

दोस्तों सपने में आपको एक साथ दो साँप देखने को मिलते है । आप अपने घर के के दरवाजे के पास बैठे होते है और अचानक आपको गेट के बाहर दो साँप एक साथ चलते हुए दिखाई देते है और अचानक वो दोनों साँप एक साथ गायब हो जाते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी तबीयत खराब होने वाली है । या आपके जीवन में स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा सामने आने वाला है ।

सपने में दो काले साँप देखना Sapne me do kale saap dekhna

दोस्तों आप सपने में दो काले नाग या दो काले साँपों को देखते है । हो सकता है की ये काले साँप का जोड़ा हो । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। अगर आप किसी से प्यार करते है तो उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अपना प्यार मिलने वाला है। अगर सपना देखने वाला कोई व्यक्ति शादी शुदा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके बीच मधूर संबंध बनने व्लाए है। जिसके चलते हुए आपका कम हुआ प्यार फिर से बढ़ जाएगा। इस प्रकार सपने में काले साँप देखना शुभ संकेत देता है।

सपने मे एक औरत को दो साँपों के साथ देखना A lady with two snakes appearing in a dream

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम बात करने वाले है सपने में एक अहिला को दो साँपो के साथ देखना कैसा होता है। अगर सपने में आपको कोई ऐसी महिला दिखाई देती है जिसने अपने हाथों में दो साँप पकड़ रखें है। और वो निडर होकर दोनों साँपों को प्यार कर रही है। तो ये सपना आपके लिए सामंजस्य मैं पड़ने का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बड़े सामंजस्य में पड़ने वाले है । की आने वाले समय में आपके सामने एक से बढ़कर एक ऑफर होंगे। दोनों ही ऑफर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे। आपको इन ऑफर में से किसी एक को स्वीकार करना है । ये ओफर आपकी पर्सनल जींदगी से जुड़े हो सकते है।

ये दोनों ही ऑफर आपके जीवन की दिशा तय करेंगे। तो दोस्तों इस सपने के बाद आप्को किसी भी प्रकार के ओफ्फर मिले उनमे से वही ऑफर चुने । जिनसे आपके जीवन की वास्तविक खुशी जुड़ी हो। आर्थिक खुशियाँ तो आती जाती रहती है। तो इस सपने के बाद आपको अपने निजी जीवन के प्रति थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है।

class="wp-block-image size-large is-resized">

सपने में दो साँप एक दूसरे को जान से मारे देते है इसका क्या अर्थ है? I saw two snakes killing each other, What does that symbolizes.

सपने में आप देखते है की दो साँप एक रास्ते पर लड़ रहे होते है । वो दोनों घंटों लड़ते है। घंटों लड़ने के बाद वो एक दूसरे को जान से खतम कर देते है । साँप की लड़ाई में दोनों साँप मारे जाते है। तो ये सपना भय और घृणा को दर्शाता है। यह उन संघर्षों का संघर्ष हो सकता है। जो आप अपने साथी मनुष्यों या उस संस्कृति से देखते है जहां आप बड़े हुए है । दोस्तों हमे पता है सपने में साँप देखना साधारण घटना है लेकिन ये हमारी संस्कृति से जुड़ा है। तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप घृणा के चलते अपना सब कुछ ऐसे लोगों के पीछे बर्बाद कर दोगे जो जो आपके दुश्मन हो।

सपने में दो साँपों को पेड़ पर लटके देखना sapne me sanp ko ped par latke dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है । आप सपने में देखते है की दो विभिन रंग के साँप पेड़ की डाल से लटक रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके मित्र या घर वाले ऐसा काम करेगे जिसकी आपको उम्मीद तक नहीं थी। आप पर किसी भी प्रकार का खतरा आने पर आपके परिवर्जन और आपके मित्रजन अप्रत्यक्ष रूप से आपके साथ होंगे।

जो लोग वर्तमान समय में आपसे नाराज है वो भी अप्रत्यक्ष रूप से आपकी कुछ ना कुछ मदद करते रहेंगे। इसके साथ ही ये सपना बिगड़े हूर रिस्तो  के फिर से सुधरने का संकेत भी देता है।  अगर दी साँप पेड़ के डाल पर बिलकुल आपके सर के पास लटक रहे है तो इसका अर्थ है की वर्तमान समय में आपके उपर आपके पित्र देव और आपके कुल देव का हाथ है। बड़ी से बड़ी मूषिबत आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी । आपको वो मात्र छूकर चली जाएगी।

सपने दो साँप के बच्चे देखना What does it mean when you see two baby snake in dream

नमस्कार दोस्तों आपको सपने में एक साथ दो साँप के बच्चे दिखाई देते अहित ओ ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना हमारे लापरवाह होने का संकेत देता है। ये सपना हमे इस बात की चेतावनी देता है की आप किसी भी समस्या को छोटा मानकर उसे ना छोड़ दें। क्योकि कोई भी समस्या छोटी नहीं होती। वो केवल दिखती छोटी है। अगर आपके भवन में एक महीन सी दरार आ जाती है तो आपके पूरे घर को गिरा देती है। वो दिखाई छोटी देती है लेकिन वो छोटी होती नहीं है। बात करें सपने के आपको साँप का बच्चा छोटा दिखाई देता है तो हमे ये साँप का बच्चा बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।

यही साँप का बच्चा जिस बड़ा होकर हमारे लिए बड़ा सनक्त बन जाएगा इसकी प्रकार जो बात अभी जीवन में छोटी मालूम हो रही है तो । वो आपको लगती हा की छोटी है लेकिन कुछ ही दिनों में इतनी बड़ी हो जाएगी की आप उसे संभाल नहीं पाएंगे , चाहे मूषिबत हो, शत्रु या कोई बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती ही जाएगी। तो दोस्तो अगर आपको सपने में दो साँप के बच्चे दिखाई देते है तो इस सपने को आप इगनोर ना करें । ये सपना आपके लिए चेतावनी है की आने वाले दिनों कई छोटी-छोटी मूषिबत आपके लिए बड़ी बन जाएगी।

सपने में दो साँपों को लड़ते देखना What does it mean if you dream a snake killing another snake?

स्व्पन में देखता है की आप किसी पतली गली में से जा रहे होते है , और अचानक लड़ते हुए दो साँप आपके सामने आ जाते है , वो लगातार एक दूसरे पर वार कर रहे होते है आप उन संपको के पास खड़े है फिर भी उन संपको को कोई डर नहीं है । वो दोनों साँप एक दूसरे पर अपने फन से लगातार वार करके एक दूसरे को जख्मी कर रखा है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ बहुत बड़ा विश्वाषघात होने वाला है । इसके अलावा आने वाले समय में आप किसी बहूत बड़ी धोका-धड़ी के शिकार होंने वाले है

सपने में हरे और भूरे साँप को लड़ते देखना What does it mean tp dream 2 snakes fighting a green mamba and a brown snake

दोस्तों अगर आपको बहुरंगी साँप लड़ते हुए दिखाई देते है या सपने में आपको दो रंग के साँप लड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए नकारात्मक फल देता है। ये सपना इस बात को बताता है की निकट भविष्य में आप निजी परेशानियों से घिरने वाले है। जिसके कारण आप्क आंतरिक मन से दुखी हो सकते है। अगर आप सपने में दो साँपों को आपस में लड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप गंभीर बीमारियों से घिरने वाले है । और आप जिन बीमारियों से घिरने वाले है वो बीमारियाँ साधारण नहीं होगी। वो बीमारियाँ पूर्ण रूप से जहरीली होगी । जिसका इलाज साधारणतय असंभव होगा।

इसके अलावा अगर आप सपने में दो साँपों को लड़ते हुए देखते है और एक साँप दूसरे साँप को जान से मार देता है। तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके शत्रु आप पर मौका देखकर हमला कर सकते है। या हम कह सकते है की की आपके दुश्मन आपके खिलाफ सड़यंत्र रच रहे है। इस सपने के बाद आपको अपने दोस्तों और दुश्मनों दोनों से सावधान रहें की जरूरत है।

अगर आप किसी कोंपनी या फार्म के मालिक है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है क जल्द ही आपकी कंपनी में बहूत बड़ा घोटाला होने वाला है । इसलिए समय –समय कंपनी में जाकर उनका जायजा लेते रहें ।

सपने में दो साँप पालना Sapne me do paltu sanp dekhna

दोस्तों लोगों का अजीब-अजीब शोक होते है । कई लोग कुत्ते पालते है, कई लोग बिल्ले पालते है। जबकि कई लोग अपने आपको दुनिया के सामने रखने के लिए या लोगों की प्रशासा पाने के लिए ऐसे खूंखार जानवर को पालते है जो कभी विसवास के लायक ना हो। दोस्तों बात करते है सपने की अगर आपको एक सपना आता है। जिसमे आप देखते है की आपने एक साँप को पालतू बना रखा है। आप उस साँप को अपने घर में पाल रखा है। उसे अपने ही हाथों से दुख पीला रहे है ।

तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। की वर्तमान समय में आप जिन लोगों पर हद से ज्यादा विसवास कर रहे है वो लोग विसवास के लायक नहीं है। आप उन लोग के लिए अपनी जान हथेली पर रख देंगे तभी वो पूर्ण रूप से आपके नहीं हो सकते है। वो  जब तक आपके साथ जब तक उनको आपने लाभ मिल रहा है। जब आपको लाभ मिलना बंद हो जाएगा तब उनका वास्तविक चेहरा दिखाई देगा।

सपने में दो बड़े साँपों को लड़ते देखना What does dreaming about two big snakes fighting

सपने में आप देखते है की दो साँप आपस में ही लड़ रहे है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है है की जल्द ही आपका कोई मित्र या परिजन आपको धोका देने वाला है । अगर आप कोई व्यापार कर रहे है उस दौरान आपको ये सपना आता तो इसका है की आपको व्यापार में हानी होने वाली है तो आपको उस समय अपने पैसे इन्वेस्ट नहीं चाहिए क्योकि वो समय आपके लिए अशुभ संकेत है ।

ये सपना आपको धोकेबाजों से बचने के लिए आपको चेतावनी है, जब आपके परिजन या दोस्त आपसे जरूरत से ज्यादा ही मीठा बोलने लग जाते है तो इसका तो समझ जाइए की वो आपको धोका देने की कौशिश कर रहे है । वो केवल दिखावट के ही अच्छे बन रहे है वास्तव में अच्छे नहीं है ।

सपने में एक साँप दूसरे साँप को काटता है और दूसरा साँप मर जाता है What does it mean to dream of two snakes, bitten by one snake and killed the other snake?

आप सपने में दो साँपों को एक दूसरे पर हमला करते हुए देखा है । आप देखते है की एक साँप दूसरे साँप पर इतना खतरनाक हमला करता है जिससे सामने  वाला साँप मर जाता है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके साथ आध्यात्मिक और शक्तिशाली विचारों का संघर्ष हो सकता है। आप्के जो भी विचार है आपके सामने वाला आपके विचारों को बेबुनियादी साबित करने की कौशिश करेगा। हो सकता है वो आपके विचारों को अपने तर्क और विचारों से काटकर आपको गलत साबित कर दें।

इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में दो शक्तिशाली आदर्श टकरा सकते है जिससे आप वर्तमान समय में झूम रहे है । हो सकता है आपके सामने वाला व्यक्ति आपका ही गार्जन हो। तो ये सपना सामने वाले व्यक्ति की भावनाओं को नुकसान मिलने का संकेत भी देता है। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से सामने वाले व्यक्ति का अपमान हो सकता है। इसे हम अपमान ना कहकर भावनाओं को ठेस बोल सकते है।

सपने में दो सांपों को आपस में लिपटे देखना sapne mein do sanp lipte hue dekhna

साँपों का आपस में लिपटना काम वासना को दर्शाता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपकी काम वासना चरम सीमा पर होने वाली है। वर्तमान समय में अगर आपकी काम वासना ढाल चुकी है तो इस सपने के बाद आपकी वासना फिर से जीवित हो जाएगी। अगर सपना देखने वाली कोई महिला है तो उसके लिए ये सपना एक चेतावनी या सलाह का काम करता है। क्योकि आपके हाथो से कोई ऐसी गलती हो सकती है जिसके कारण आपका पूरा व्यक्तित्व खराब हो सकता है। अगर आप किसी डंडे से लिपटे हुए सर्पकों को हटाने की कौशिश कर रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप को कोई शारीरक रूप से चोटिल करने वाला है। इस सपने से आपको सावधान हो जाना चाहिए।

सपने में दो साँप को जंगल में छोडना sapne mein do saapon ko jangal mein chodna

आप देखते है की आपने घर में दो साँप एक साथ आ गए है । आप उन दोनों सर्पों को किसी पात्र में डाल लेते है । क्योकि आपको उन साँपों पर दया आ जाती है। फिर आप अपने परिजन के साथ जाकर उन दोनों सांपों को जंगल में छोड़ आते है तो ये सपना देखने में दया भाव जैसा प्रतीत होता है । लेकिन इस सपने का अर्थ ऐसा कुछ नहीं है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कैसा गलती होने वाली है ।

जिसका आपको जीवन भर पछतावा होगा। हो सकता है की आप अपने किसी दुश्मन को मामूली समझकर छोड़ दें। इस प्रकार के सपने के बाद आपको किसी बात को हल्के में नहीं लेना है। अगर आप इस सपने के बाद किसी भी बात को हल्के में लेते है तो इसके जिम्मेदार आप होंगे। इस प्रकार ये सपना आपके लिए एक भविष्य को लेकर चेतावनी है।

सपने में साँप का जोड़ा देखने का मतलब क्या होता है। Dreaming of snake pair

दोस्तों आपने फिल्मों कहानियों में साँप के जोड़े के बारे में, नाग-नागीन के बारे में खूब सुना होगा। क्या वाटविकता में कभी नाग-नागिन देखे है। दोस्तो मैंने एक बार एक नाग-नगीन के जोड़े को देखा था । उसके बाद मेरे को इसके तीन दिन बाद एक सोने का झुमका मिला था। हो सकता है वो मात्र एक सहयोग हो। लेकिन आजतक मैंने इच्छाधारी नाग-नागीन नहीं देखें। बात करते है सपने की। अगर आपको सपने में नाग-नगीन का जोड़ा या साँपों का जोड़ा दिखाई देता है तो ये सपना आपेक लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आपको कही से शुभ समाचार मिलने वाला है। । इसके अलावा ये सपना छुपा हुआ धन मिलने का संकेत देता है जिसके चलते। आप कुछ ही दिनों में अमीर बन जाएँगे।

सपने में जुड़वा साँप देखना Dream about double snake

सपनेमें आप एक जैसे दो साँप दिखाई देते है । देखने में ऐसे लगते है जैसे ये जुड़वा साप है । या हम कह सकते है की सपने में जुड़वा साँप दिखाई देते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्ले दिनों में आपको ढेर सारा धन मिलने वाला है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में ऐसा वक्ती आपके जीवन में आने वाला है जिसके आने से आपका पूरा जीवन भी बादल जाएगा।

साँप से संबन्धित कुछ सपने ….

सपने में दो भूरे साँप देखना Sapne me do bhure sanp dekhna

अगर आपको सपने में दो भूरे रंग के सर्प दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माने जाते है। ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की जल्द ही स्वास्थय के प्रति आपके बुरे दिन शुरू होने वाले है। कहने का अर्थ है आप एक साथ कई बीमारियों के शिकार हो सकते है।

आपके अंदर ऐसी हालत होगी की जब आपकी एक बीमारी दूर होती तो आपको दूसरी बीमारी पकड़ लेगी। अगर भूरे साँप को अपने गले में डाल रखा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में अपनी मूषिबत के जिम्मेदार आप खुद होंगे। कहने का अर्थ है की आपको पता ही की इस गलती का ये अंजाम होगा । लेकिन फिर भी आप जोश ही जोश में ऐसी गलती करने वाले है जिसके कारण आपको बाद में बहुत बड़ा पाचवा होगा। तो इस प्रकार का सपना आने पर आपको सावधान और सतर्क होने की जरूरत है।

सपने में मैंने अपने नंगे हाथों से दो साँपों को मारा What does it mean if I kill a snake with my bare hands in my dream?

एक विजिटर थान मठुई राजस्थान से लिखते है- नमस्कार सर मेरा नाम विनय वर्मा है में हरियाणा के बॉर्डर से सटे गाँव थान-मठुई से बिलोंग करता हूँ। मेरे पिता एक टैलर है। मेरे पिताजी मेरे से जिस किसी काम की उम्मीद करते है वो काम बनने की वजय बिगड़ जाता है। मे हर बार अपने पिता को खुश करने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल करता हूँ। लेकिन में सोचता हूँ सकारतमक तरीका जबकि इसका परिणाम नकारात्मक मिलता है। कल में खेत में काम करने गया मैंने सोचा ढेत में काँटों का ढेर पड़ा है इसे जला दूँ ताकी किसी के पैर में ना चुभे, आग तेज हो गई और वो आग एक झोपड़ी में लग घई । जब तक में आग बुझता लगभग आधी झोंपड़ी जल गई।

कल रात में इसी के बारे में सोच रहा था की जब इसके बारे में पापा को पता चलेगा तब पता नहीं क्या होगा। इस प्रकार सोचते-सोचते रात के दो बज गये । में को नींद नहीं आ रही थे। लगभग तीन बजे मेरी आंखे लगी। तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है। सपने में देखता हुईं की हमारे घर में दो साँप आ गए है ।

में उन साँपों को मारने के लिए दौड़ता हूँ। मेंने इन साँपों को अपने नंगे हाथों से मार डाला। में अपने हाथ में किसी प्रकार की कोई लकड़ी नहीं ली। मेरे हाथ पर साँप का खून लग गया। तभी पिताजी ने आवाज लगाई । उठ जा विनय आठ बज चुके है खेत से घास नहीं लाना है क्या। सर मेरे को बहुत डर लग रहा है। क्या मेरे को खेत में साँपों से मुक़ाबला करना पड़ेगा । या पिताजी जाते है पता नहीं काया कहेगे । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताएं।

Ans-  नमस्कार विनज जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आपने बताया की आपका पहले से ही बुरा समय चल रहा है । आज जब भी सकारात्मक काम करने की कौशिश करते हो । अपने आप ही नकारात्मक हो जाता है। आपको इस सपने से घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका बुरा समय खतम होने वाला है। और वर्तमान समय में जितनी भी बाधाएँ है । आप उन सभी बाधाओं को आसानी से दूर कर लेंगे, आप कुछ ही दिनों में अपने पिता की नजरों में और सारे गाँव की नजरों में एक चरित्रवान व्यक्ति बनोगे जिस पर आपके पिता ओ गर्व होगा। या हम कह सकते है की की आने वाले दिनों में आपको सानदार अवसर मिलेगे। जिसके चलते आपके जीवन की दिशा पूर्ण बादल जाएगी।

सपने में दो सांपों को आपस में लिपटे देखना Sapne mein do sanp lipte hue dekhna

साँपों का आपस में लिपटना काम वासना को दर्शाता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपकी काम वासना चरम सीमा पर होने वाली है। वर्तमान समय में अगर आपकी काम वासना ढाल चुकी है तो इस सपने के बाद आपकी वासना फिर से जीवित हो जाएगी। अगर सपना देखने वाली कोई महिला है तो उसके लिए ये सपना एक चेतावनी या सलाह का काम करता है। क्योकि आपके हाथो से कोई ऐसी गलती हो सकती है जिसके कारण आपका पूरा व्यक्तित्व खराब हो सकता है। अगर आप किसी डंडे से लिपटे हुए सर्पकों को हटाने की कौशिश कर रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप को कोई शारीरक रूप से चोटिल करने वाला है। इस सपने से आपको सावधान हो जाना चाहिए।

सपने में सांप की पुंछ पकड़ना Sapne me sanp ki punch pokadna

नमस्कार दोस्तों अगर आपको सांप नुकसान पहुंचाने की कौशिश करता है तो उसको आप पुंछ से कभी मत पकड़ों क्योकि पुंछ से पकड़ते ही वो आपको डस लेगा, सांप को गर्दन से पकड़ना चाहिए ताकी वो चाहकर भी आपको काट ना सकें । आप सपने में एक सांप को पुंछ से पकड़ते हुए देखते है या आप सपने में देखते है की आपने एक साँप की पुंछ पकड़ रखी है तो ये सपना आपके लिए खुश खबरी देता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको अपने दुश्मन की कमजोरी हाथ लग्ने वाली है । जिसके चले हुए आपका दुश्मन चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा ।

सपने में दो साँपों को मारना What does it mean to dream of killing two snakes?

नमस्कार दोस्तों आप सपने में अपने हाथों से दो साँपों को मारते हुए देखते है तो ये सपना आम तौर पर साँप असफलताओं के डर, नुकसान और चिंताओं के डर का प्रेतीक है। अपने आप को साँपों को मारते हुए देखना यह दर्शाता है की आपने अपनी चिंताओं और खतरों को पहेल से भाँप कर खारों को दूर कर लिया है।
यदी आप एक महिला है और सपने में खुद को दो साँप मारते हुए देखती है तो ये सपना सबसे अधिक सहवास के खतरे को दर्शाता है , जो कामोर्य और महिला उत्पीड़न से जुड़ा होगा, इसके साथ ये बुरी स्थिति को पार करने का सुझाव भी देता है।

अगर आपने सपने में साँप को पूरी तरह से नहीं मारा है। आपने दो साँपों को बुरी तरह से घायल लिया हियाई तो इसका अर्थ है की आपका खतरा पूर्ण रूप से दूर नहीं हुआ है। ये खतरा कभी भी आप पर हावी हो सकता है। अगर आपने दो साँपों को पूर्ण रूप से खतम कर दिया है तो आप बेफिक्र हो जाइए । क्योकि आपकी मूषिबत कुछ महीनों तक खतम हो जाएगी।

सपने में दो सफ़ेद साँप देखना Dreaming of two white snake

दोस्तों लोग साँप के जोड़े से संबन्धित कई प्रकर से सपनों को सर्च करते है जैस- सपने में सांप का जोड़ा देखना, Sapne me do safed saap dekhna सपने में नाग नागिन को देखना आदि । इन सभी सपनों का एक जैसा अर्थ निकलता है। दोस्तों अगर सपने में किसी इंसान को एक साथ दो साँप या नान-नगीन का जोडा दिखाई दे देता है उसके मन में डर बैठ जाता है । की क्या मेरे से कोई बड़ी गलती होने वाली है । या अंजाने में मेरे हाथों कोई पाप तो नहीं हो गया है ।

तो मित्रों आपको इस प्रकार के सपने से डरने की बिलकुल ही जरूरत नहीं है । क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कहीं से खुश खबरी सुनने को मिल सकती है। इसके साथ ही ये सपना अचानक से धन प्रापती होने का संकेत भी देता है ।

अगर आपको सपने में सफ़ेद साँप का जोडा या सपने में आपको दो सफ़ेद साँप एक साथ दिखाई देते है तो आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए । क्योकि आप बहुत ही नसीब वाले है की आपको एक साथ दो साँप दिखाई देते है । अगर सपना देखने वाला इंसान अविवाहित है तो ये सपना उसके जीवन में विवाह के योग को दर्शाता है । है सपना अगर किसी विवाहिता को आता है।

तो इसका अर्थ है आने वाले दिनों में आपके पती का आपके प्रति प्रेम प्यार बढ्ने वाला है । इसके साथ ही आपके ऊपर भोलेनाथ की विशेष कृपा होने वाली है ।

अगर कोई गर्भवती महिला सपने में सफ़ेद सांप का जोड़ा देखती है तो इसका अर्थ है की आपकी पैदा होने वाली संतान दिव्य और चमत्कारी शक्तियों से परिपूर्ण होगी । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में दो भूरे साँपों को लड़ते देखना Sapne me do bhure saapo ko ladte dekhna

सपने में आप देखते है की कोई जानवर किसी भूरे रंग के साँप के साथ लड़ रहा हो और भूरे साँप ने उस जानवर को मर दिया है तो इस प्रकार का संपना इस बात की और संकेत देता है,

की कोई आदमी जो आपसे इशर्या रखता हो या बहुत जयाद ताकतवर व लालची हो वो आप पर पूरी ताकत के साथ हमला बोलकर आपको नुकशान पहुंचा सकता है । 

सपने मे आप देखते हो की आप चारों और से भूरे रंग के सांपों के झुंड से घीरे हुए हो तो इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपनी जींदगी मे भय का सामना कर रहे हो,

अगर साँप आक्रामक होकर आपके परिजन या दोस्तों का शिकार करता हुआ नजर आता है तो ये सपना कुछ चिंताओ का परतिनिधित्व करता है,

इसके अलावा इस प्रकार के सपनों से तुरंत लाभ प्राप्त करने के लिए बहुत चिंतित या व्याकुल हो सकते हैं। आपको बस धैर्य रखने की जरूरत है । आप अपने जीवन मे प्रगति करने के लिए आपको ध्यान देने की जरूरत है ।

सपने में मरे हुए दो साँप देखना Sapne me do mrit sanp dekhna

आप सपने में खुद को किसी खेत या जंगल से गुजरते हुए देखते है। आपको रास्ते में दो मृत साँप दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसा काम होने वाला है। जिसके कारण आपको कोर्ट- कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते है। इसके अलावा अगर सपने मे में मृत साँपों को अपने हाथ में पकड़ रखा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर कोई झूठा इल्जाम लग सकता है।। इस सपने के बाद आपको सतर्क और सावधान होंने की जरूरत है। अगर सपन में आप दो मृत साँपों के साथ खेल रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप कोई ऐसी गलती करने वाले है । जिसका आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।

सपने में दो हरे साँप देखना What does it mean when I see two green snake in dream

दोस्तो अगर आपको सपने मे हरे रंग के दो भूरे साँप दिखाई देते है। तो इसका मतलब होता की आपके साथ कुछ अशुभ होने वाला है। की आप चारों तरफ से अपने दुसमानों से घिरे हुए हो। तो दोस्तो इस स्थिति से बचने के लिए अपने मित्रो से सतर्क रहे।

ये एक प्रकार का शुभ संकेत भी हो सकता है ये दर्शाता है की आप कई सारे लोगो मे बड़ा महत्व रखते हो।  भीड़ मे आपकी एक अनोखी क़ीमत है। ये सपना आपकी लीडरशिप को देशता है।

सपने में दो सर वाला साँप देखना Seeing two headed snake in dream

सपने मैं दो मुँह  वाले साँप देखना आपके लिए थोड़ा असमंजस सा होता है । किसी दो चिजो मे से किसी एक को चुनना है। दो मुहै  वाला साँप एक मुहै  प्यार का जनून या आपको नए प्रेमी मिलने व दूसरा मुंह आप के केरियर बनाने की ओर प्रेरीत करता है।  

sapne me do saap dekhna

तो आपको इन दोने प्यार और अपने केरियर इन दोनों मे से किसी एक को चुनना है। तो दोस्तो आपको इस प्रकार के निर्णय के लिए तेयार रहे ओर सोच समझ कर निर्णय लेवे।  

सपने में दो लाल साँप देखना What does it mean when I see two red snake in dream

दोस्तो आगर आप सपने में दो लाल साँप देखते हो तो इसके कई  सारे मतलब हो सकते है की  आप बहुत खतरनाक स्थिति मे फसे है,आप चरो ओर से मुसीबत के घिर चुके हो। अब आपका जीवन संकट मे है। तो आपको अपने संकट की पहचान करके इन संकटो से बाहर निकाल जाना चाहिए। ओर इसका मतलब ये भी होता है की आप एक से अधिक जनूनों का पालन कर रहे हो तो आपके जनूनी कार्य अनियंत्रित हो सकते है, ढेर सारे साँप देखने का ये भी मतलब हो सकता है ,।

की आपकी यौन शक्ति यानि यौन इच्छाएं काबू से बाहर हो सकती है। ओर आप कुछ गलत काम कर बेठ  सकते हो। इसके अलावा अगर आप एक से आधीक साँपके बचो या एक से अधिक छोटे साँप देखते हो तो  इसका मतलब ये होता है  की आप कोई खतरे वाला काम कर रहे हो। तो आपको धयान रखना की कोई खतरे वाला काम ना करें।

सपने में दो साँप पकड़ना Dream about catching two snake

दोस्तों आप सपने में देखते है की आपने अपने हाथ में एक साथ दो साँपों को पकड़ रखा है तो देखने में ये सपना बहुत ज्यादा डरावना लगता है । लेकिन ये सपना आपके लिए कोई अशुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले है जिसके तहत आपके अंदर कुछ ही दिनों में मानसिक और शारीरिक शक्ति पहले की तुलना में कई गुना तक वर्धी होने वाली है। आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। अगर हाथ में पकड़े हुए साँप आपके लिए पालतू साँप की तरह है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में मूषिबत तो आएगी लेकिन आप उस मूषिबत को अपनी वाक्पटुता के कारण आसानी से सुलझा लेंगे।

sapne me do saap dekhna

सपने में साँपों की लड़ाई देखना What does it mean when you see snake fight

स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में बहुत सारे को आपस में लड़ते हुए देखते है। आप देखते है की बहुत सारे साँप आपस में लड़ रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना आपके लिए बुरे संकेत की भविष्यवाणी करता है , स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की निकट भविष्य में आपको एक साथ कई संकटों का सामना करना पड़ सकता है।

इस प्रकार के सपने आने पर आपको कुछ समय के लिए सतर्क अरु सावधान रहने की जरूरत है । ज्योतिस विज्ञान के अनसूयर ये सपने किसी अज्ञात परेशानी के सूचक माने जाते है । और सपना देखने वाला इंसान कुछ ही दिनों में बहुत सारी परेशानी से घिर सकता है , इस सपने के बाद आपको अपने जीवन के प्रति पहले से चार गुना सतर्क हो जाना चाहिए।

सपने में दो छोटे साँप देखना What is the meaning when my dream is about 2 little snakes?

सपने में आपको एक साथ दो छोटे-छोटे साँप जमीन पर चलते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको छोटी-छोटी बीमारियाँ घेरने वाली है। तो इस सपने के बाद आपको भगवान शिवजी की आराधना शूरु कर देनी चाहि। ताकी आपके कष्टों में थोड़ी कमी देखने को मिल सकें।

sapne me do saap dekhna

नमस्कार दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में जाना की सपने में दो साप देखना(Sapne me do saap dekhna) एक अशुभ संकेत देता है । जबकि एक साथ दो साँपों को लड़ते हुए देखना विस्वास्घात का संकेत देता है। इसी प्रकार सभी सपनों का अलग-अलग अर्थ है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों को शेर करे । ताकी आपके दोस्तों भी अपने सपने के बारे में विस्तारपूर्वक जान सकें। अगर आपको दो साँप से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें ताकी हम आपके सपने का जलद से जल्द जवाब दे सकें।

धन्यवाद दोस्तों।