सपने में डॉक्टर देखना कैसा होता है? Sapne me doctor dekhna in Hindi
सपने में डॉक्टर देखना, सपने में डॉक्टर को देखना, डॉक्टर को सपने में देखना, Sapne me doctor dekhna (Seeing doctor in dream meaning)-नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है । आज हम जानने वाले है की सपने में डॉक्टर देखना कैसा है शुभ होता है या अशुभ । दोस्तों कई सपने इतने डरावने होते है की हम उन सपनों का अर्थ जाने बिना ही उसे अशुभ सपने घोषित कर देते जैस सपने में डॉक्टर देखना, पुलिश देखना, जेल और वकील आदि । दोस्तों सपने का अर्थ सपने एक प्रकार और सपने में आपकी स्थिति पर निर्भर करता है की आप सपने में क्या कर रहे है या आपके साथ क्या हो रहा है । वैसे तो सपने में डॉक्टर देखना आंतरिक डर को बताता है जबकि सपने में खुद को डॉक्टर के रूप में देखना या डॉक्टर बन जाना शुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आप कुछ ऐसा कार्य करने वाले है जिसके चलते हुए आपको लाखों लोगों की दुआ मिलेगी और आर्थिक लाभ भी मिलेगा ।
दोस्तों डॉक्टर को नाम लेते ही हमारे मन में बीमारी, पीड़ा और बर्बादी की इमेज बनती है । क्योकि हम डॉक्टर के पास तभी जाते है जब हमे कोई बीमारी होती है, वैसे तो डॉक्टर हमारे लिए बहुत अच्छा होता है क्योकि भगवान के बाद हमे डॉक्टर का ही सहारा होता है जो हमारी पीड़ा को दूर करता है । डॉक्टर को लोग इसलिए बुरा मानते है या इसलिए दूर भागते है क्योकि डॉक्टर के चक्करों में हमारी जीवन भर की इकट्ठी की हुई दौलत खतम हो जाती है , एक इंसान अपने पेट को काटकर भविष्य के लिए कुछ रकम इकट्ठी करता डॉक्टरों के चक्रों में वो रकम कुछ ही पलों में खतम हो जाती है । लोग डॉक्टर से नहीं डरते है बलक्की खर्चे से डरते है । हमारे भारत में कई राज्य ऐसे है जहां पर सरकार सभी के लिए डॉक्टर और दवाई दोनों फ्री कर राखी है , यहाँ तक की आप अगर किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाते है तो इलाज के सारे पैसे सरकार देती है । इसमे सबसे अच्छी बात है की ये सुविधा सभी के लिए है चाहे वो बीपीएल हो या एपीएल ।
दोस्तों सपने में डॉक्टर देखने से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में डॉक्टर देखना, सपने में डॉक्टर को देखना, सपने में डॉक्टर से बातें करते देखना, सपने में डॉक्टर को ऑपरेशन करते देखना, डॉक्टर की मृत्यु देखना, सपने में डॉक्टर से मिलना , सपने में डॉक्टर की पढ़ाई करना, सपने में डॉक्टर बनना, सपने में दवाई देखना, सपने में हॉस्पिटल देखना, सपने में डॉक्टर का क्लीनिक देखना, सपने में डॉक्टर को मारना, सपने में बहुत सारे डॉक्टर देखना, सपने में खुद को डॉक्टर के रूप में देखना, सपने में नर्स देखना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानते है ।
सपने में डॉक्टर देखना Sapne me doctor dekhna
दोस्तों यदि आप गहरी नींद में सो रहे होते है उस दौरान आपको सपने में एक डॉक्टर दिखाई देता है तो यह सपना इस बात का संकेत देता है की आप हॉस्पिटल डॉक्टर पुलिश और कोर्ट कचहरी से डरते है । आपको डॉक्टर वकील या जज बनना पसंद है लेकिन आपको कोर्ट कचहरी बिलकुल भी पसंद नहीं है , आप पुलिस और कोर्टकचहरी के नाम से भी भयभीत हो जाते है । इस प्रकार ये सपना आपके अन्तर्मन के भय को दर्शाता है । आपको इन चीजों से डरना नहीं चाहिए आपके अंदर इनको लेकर जितना भी डर भय है आपको जलद ही उस डर भाय को दूर करना चाहिए । सपने मे डॉक्टर को देखना।
सपने में डॉक्टर देखना शुभ या अशुभ Sapne me doctor dekhna shubh ya ashubh
स्व्पन शास्त्र के अनुसार आप सपने में डॉक्टर देखना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है ये संकेत सपने की स्थिति पर निर्भर करती है की सपने में आपकी स्थिति क्या है या सपने में डॉक्टर की स्थिति क्या है । हम जानते है की जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार हर सपने के कम से कम दो पहलू तो जरूर होते है ।
सपने मे डॉक्टर से बातें करना Sapne me doctor se batein karna
सपने में आप खुद को डॉक्टर से बातें करते हुए देखते है या सपने में आप खुद को डॉक्टर से कन्सल्ट करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बहुत बड़ी मूषिबत मैं पड़ें वाले है । तो इस सपने के बाद आपको अपने कार्य करने से पहेल उस कार्य के बारे में जान लेना चाहिए ।
सपने मे बहुत सारे डॉक्टर देखना Sapne me bahut sare doctors dekhna
नमस्कार दोस्तों कई चीजें या करेक्टर ऐसे होते है जिनके सपनों से हम और ज्यादा डर जाते है । जैस सपने में खून देखना,सपने में किसी की मौत देखना, सपने में वकील देखना, सपने में पुलिश देखना, सपने में नर्स देखना या सपने में डॉक्टर देखना । जबकि जरूरी नहीं की इन सपनों का अर्थ नकारात्मक हो हो । अगर आप सपने में एक साथ बहुत सारे डॉक्टर देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में नई समस्या उत्पन्न होने वली है जिसके चलते हुए आप बीमारी से ग्रस्त होने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी कमजोर पड़ सकती है । इसके साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका मान-सम्मान भी खतरे में पड़ने वाला है । इस प्रकार अचानक से आने वाली समस्या के लिए आप दुखी और परेशान हो सकते है ।
सपने में डॉक्टर को अस्पताल में देखना Sapne me doctor ka hospital me dekhna
नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपनेमेंडॉटकॉम में आपका स्वागत है आज हम जानने वाले है की सपने में डॉक्टर को अस्पताल में देखना कैसा होता है । अगर आप वर्तमान समय में एकदम स्वस्थ होते है और उस दौरान आप सपने में एक डॉक्टर को अस्पताल में टहलते हुए देखते है तो ये स्पना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना आईए बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय खराब होने वाला है हो सकता है आपको कोई लाइलाज बीमारी अपने चपेट में लेले । इस सपने के बाद आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत और सतर्क हो जाना चाहिए । अगर आप थोड़ी ज्यादा लापरवाही बरतते है तो आप किसी बड़ी बीमारी के शिकार हो सकते है तो ये सपना आपके लिए सलाह या चेतावनी का काम भी करता है ।
सपने में एंबुलेंस देखना Sapne me ambulance dekhna
सपने में आपको रोड पर तेज गाती जी जाती हुई एम्ब्युलेन्स दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है ई आने वाले दिनों में आप किसी दुर्घटना या हादसे का शिकार होने वाले है । तो इस सपने के बाद आपको अपना विशेष ध्यान रखना होगा नहीं तो आप सड़क हादसे के शिकार हो सकते है । तो दोस्तों आपके लिए ये सपना एक चेतावनी का काम करता है । आप समय रहते संभल जाइए नहीं तो आपके साथ बुरा हादसा हो जाएगा ।
सपने में खुद को डॉक्टर के रूप में देखना Sapne me khud ko doctor ke roop me dekhna
अगर आप वास्तविक जीवन में डॉक्टर के क्षेत्र से बहुत दूर होते है और आप सपने में खुद को एक डॉक्टर के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसा कार्य होने वाला है जो जगभलाई का होगा । जिससे हजारों-लाखों लोगों का भला होगा और हजारों लोगों के दुवाओं के कारन आप कुछ ही दिनों में सफलता के शिखर पर पहुँच जाओगे ।
सपने में दवाई देखना Sapne me dawai dekhna
दोस्तों सपने में आपको दवाई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी सभी बीमारी ठीक हो जाएगी । अगर आप पहले से स्वस्थ इंसान है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका जीवन पहेल की तुलना में और ज्यादा सुखमय बनने वाला है , अगर आप सपने में खुद को दवाई लेते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको धन व्यापार में बहुत बड़ा लाभ होने वाला है ।
सपने में डॉक्टर का ऑपरेशन होना Sapne me operation hona
डॉक्टर गंभीर बीमारी की स्थिति में मरीजों का ऑपरेशन है आप सपने में डॉक्टर को ऑपरेशन करते हुए नही बलकी डॉक्टर का ऑपरेशन होते हुए देखते है तो ये सपना आपके ओवेर्कोन्फ़िडेंस को बताता है की आप दूसरेओन पर भरोसा करने के स्थान पर आप खुद पर जरूरत से ज्यादा भरोषा करते है । आत्मविसवास अच्छी चीज है लेकिन उस चीज को घमंड के साथ जोड़कर देखना अच्छी चीज नहीं है । अगर आपको लगे की में इस काम को संभाल नहीं पाऊँगा फिर भी घमंड के चलते उस काम में लगे रहते है तब तक वो काम बिगड़ ना जाये । तो दोस्तों ये सपना सलाह का काम भी करता है की आप उस काम को अपने दूसरे रिसतेदारों की हेल्प से करें । आप काम के अंदर अपनी ईगो को दूर रखें ।
इसके अलावा सपने में डॉक्टर का ऑपरेशन होते हुए देखना इस बात को भी दरशात हा की अकेले उस काम में सफल नहीं हो आपको निश्चित ही किसी की मदद लेनी पड़ेगी । अगर आप डॉक्टर का ऑपरेशन कर रहे होते है तो ये सपना सुझाव देता है की आप खुद को महत्व न देते हुए दूसरों के साथ समस्या मुख होने के लिए उच्चतम निर्णय लेना पड़े तो उच्च निर्णय लें । उसमे किसी प्रकार का कोई संकोच ना करें ।
सपने में डॉक्टर बन जाना Sapne me doctor ban jana
सपने में आप देखते है की आप एक डॉक्टर बन गए है या आप एक सरकारी डॉक्टर के रूप में पदग्रहन कर रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप उस कार्य में महान सफलता हासिल करने वाले है जिसमे आप पहले से कार्यरत है । अगर आप किसी और को डॉक्टर बनते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी सभी यौजनाये सफल होने वाली है । अगर आप पहले से डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे होते है और आप सपने में खुद को डॉक्टर बनने हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में मानसिक पीड़ा से ग्रस्त है । आप अपने करियर को लेकर बहुत ज्यादा चिंता में है ।
इन सपनों का अर्थ भी जाने ….
- सपने मे नीम का पेड़ देखना
- किसी का गले मिलना कैसा होता है
- सपने मे लोहा देखना
- पपीता देखना कैसा होता है
- सपने में नाव देखना
- सपने में आलू देखना
- सपने में घर की पुताई करना
- खुस का मंगलसूत्र देखना
- ख्वाब में बेड़ियाँ देखना
डॉक्टर बनने की प्रकीर्या और मापदंड
1 डॉक्टर बनने के लिए सभी विषयों के साथ दस्वी पास हो इसके साथ –
2 12 वी कक्षा विज्ञान के साथ पास हो जिसमे बयोलॉजी सब्जेक्ट अवशय हो , यानी विज्ञान (पीसीबी) हो ।
3 डॉक्टर बनने के लिए इंग्लिश आना बहुत जरूरी है । क्योकि ज्यादा तर बड़ी पुस्तकें इंग्लिश में ही मिलती है ।
4 intrens Exame NEET पास करना जरूरी है ।
5 इसके बाद आपको डॉक्टर के कोर्स को अच्छे से पास करना है
6 डॉक्टर का कोर्स पूर्ण होने के बाद दोक्टरों बनने के लिए intership करें ।
7 intership के बाद मेडिकल कोंसिलिंग ऑफ इंडिया से डिग्री मिलने के बाद आप डॉक्टर बन जाएँगे ।
सपने में डॉक्टर का क्लीनिक देखना Sapne me doctor ka clinic dekhna
Seeing a clinic in dream meaning- दोस्तों आपको सपने में डॉक्टर का घरेलू क्लीनिक दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको साधारण से बीमारी जकड़ने वाली है जिसमे जुखाम, खांसी और सरदार जैसी बीमारी सामील है । इस सपने के बाद आपको खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए, अगर आपको कुछ भी बीमारी के लक्षण दिखाई देते है तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह अवशय लें ।
सपने में किसी और को अस्पताल में देखना Sapne me kisi aur ko hospital me dekhna
दोस्तों आपने लोगों को ये कहते तो सुना ही होगा की भगवान इंसान को तीन से बचाएं जिनमे बीमारी , कोर्ट-कचहरी और पुलिश से , क्योकि इंसान को इनकी जरूरत तभी पड़ती है जब हम किस बड़ी मूषिबत में होते है । छोटी-मोटी बात के लिए कोई कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाता है । दोस्तों बात करते है सपने में आप सपने में किसी परिचित को हॉस्पिटल में काम करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है ककई आने वाले दिनों में आपको व्यापार और नौकरी धंधे क्षेत्र में बहुत बड़ा फाइदा मिलने वाला है ।
सपने में खुद को डॉक्टर रूम में देखना Sapne me khud ko doctor ke kamre me dekhna
दोस्तों डॉक्टर के पास कोई इंसान सोक से नहीं जाता है जब इंसान को गंभीर बीमारी होती है तब लोग डॉक्टर के पास जाते है । सपने में आप खुद को डॉक्टर के पास देखते है या सपने में खुद को डॉक्टर से बातें करते हुए देखते है तो आप इस सपने को नकारात्मक रूप से देखते है क्योकि डॉक्टर के पास जाना मतलब बीमारी , आर्थिक बोझ पीड़ा आदि की तस्वीर उभकर आती है इसलिए हम इस सपने को नकारात्मक नजरिए से देखते है। लेकिन दोस्तों सपने में खुद को डॉक्टर रूम में देखना शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई बड़ा कार्य होने वाला है । आप जो बड़ा कार्य करेंगे उससे कई लोगों का भला होगा और हजारों लोगों की दुवाएं मिलेगी । तो दोस्तों इस सपने को आप नकारात्मक नजरिए से ना देखें। क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।
सपने में खुद को अस्पताल के बिस्तर पर देखना Sapne me hospital me khud ko bistar pe dekhna
आप सपने में खुद को बिना किसी बीमारी के अस्पताल के बिस्तरों पर लेते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका झूठ आप पर बहुत भारी पड़ सकता है । जिस अवस्था का आप दिखावा कर रहे है वो अवस्था आपमे घटित होने वाली है । अगर आप सपने में खुद को बीमार देख्त है और आप बीमारी के दौरान खुद को कमजोर महसूस कर रहे है । आप बिस्तर पर सोये हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी बीमारी के शिकार होने वाले है । तो इस सपने के बाद आपको अपनी सेहत का ख्याल पहेल की तुलना में ज्यादा रखना चाहिए ।
अगर आप सपने में एक साथ बहुत सारे मरीजों को अस्पताल में फर्श पर लेते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में अनुसासन हीनता के कारण बहुत ज्यादा दुखी होने वाले है । तो इस सपने के बाद आपको खुद में जरूरी बदलाव करने होंगे ताकी आप बड़ी मूषिबत से बच सकों।
सपने में डॉक्टर को मारना Sapne me doctor ko pitna
आप सपने में देखते है की किसी बात को लेकर आपकी डॉक्टर के साथ झड़प हो जाती है । जिसके चलते हुए आप अपना आपा खो बैठते है और बिना किसी सोलिड कारण के आप डॉक्टर को पीटने लगे जाते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ स्नाकेट देता अहिया ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका गुस्सा लगातार बढ़ने वाला है जिसके चलते हुए आपके हाथों से ऐसे क्रोध के कारण ऐसे कांड होने वाले है जिसके लिए आपको सजा मिलेगी । इसके अलावा यह सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आपकी किसी की साथ हाथा-पाई होने वाली एही जिसके चलते हुए आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है । इस सपने के बाद आपको खुद का एक बार निरीक्षण करना चाहिए । देखना चाहिए की मेरे में क्या कमी है अगर आपको कुछ कमी महसूस होती है तो जल्द आप उस कमी को दूर करने का प्र्याश करें ।
सपने में डॉक्टर का मर जाना Sapne me doctor ki maut dekhna
जिस प्रकार सपने में डॉक्टर को मारना अशुभ संकेत होता है उसी प्रकार सपने में किसी डॉक्टर की मौत देखना या सपने मे किसी डॉक्टर का मर जाना भी अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके सपने टूटने वाले है या आपके सपने अधूरे रहने वाले है । आप लंबे समय से जिस प्रोजेक्ट या नौकरी की तैयारी कर रहे है उस समय आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की आपकी वर्षों की मेहनत पर पानी फिरने वाला है । इस प्रकार सपने में किसी डॉक्टर की मृत्यू होना अशुभ संकेत देता है । हमे पता है की भगवांन के बाद इंसान को जीवन देने वाला डॉक्टर ही होता है । इसलैये जो डॉक्टर हमारी जान बचाता है वो हमारे लिए भगवान से कम नहीं होता है ।
सपने में डॉक्टर को ऑपरेशन करते देखना Sapne me doctor ko operation karte dekhna
हितेश गुप्ता जयपुर से लिखते है- नमस्कार गुप्ता जी सर मेरा नाम हितेश गुप्ता है । में एक प्राइवेट बैंक में एक क्लार्क की पोस्ट पर हूँ । कल मेरे को तेज बुखार था इसलिए मेंने बैक से छूटी ले ली थी । में दिन भर बेडरेस्ट ही कर रहा था। दोपहर को मेरे को एक सपना आता है जिसमे में देखता हूँ की में एक ऑपरेशन थेटर के आगे खड़ा हूँ । डॉक्टर साहब एक मरीज का ऑपरेशन कर रहे होते है । तभी अचानक मरीज़ ज़ोर से चिल्लाता है । मरीज के चिल्लाने की आवाज से मेरे भी चीख निकल जाती है । तभी मेरी पत्नी दौड़कर मेरे पास आती है मेरी तबीयत चेक करती है । पत्नी ने मेरे को पूछा क्या हुआ कोई बुरा सपना था क्या । दो गुप्ता जी सपने में किसी मरीज का ऑपरेशन देखना क्या संकेत देता है । कृपया करके मेरे सपने जवाब दें ।
Ans- नमस्कार हितेश जी आपका स्वागत है हमरे ब्लॉग में आप सपने में किसी दूसरे मरीज का ऑपरेशन होते हुए देखते है तो इस सपने से आपको डरने या घबराने की जरूरत नहीं है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने हाथों से किसी बड़े काम को अंजाम देने वाले है । आप का जो काम लंबे समय से अटका पड़ा है आपको उस कार्य को जल्द ही शुरू करना पड़ेगा नहीं तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है । इसलिए इस सपने को एक अच्छा सपना माना गया है तो आपको इस सपने से खुध होना चाहिए ।
सपने में डॉक्टर की पढ़ाई करना Sapne me doctor ki padhai karna
नमस्कार दोस्तों आप सपने में खुद को डॉक्टर की पढ़ाई करते हुए देखते है । आप देखते है की आप मोटी-मोटी doctorate की किताबें पढ़ रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये आपको मेहनत करने के लिए तैयार करता है ये की आप वर्तमान समय में जो मेहनत कर रहे है वो मेहनत प्रायप्त नहीं है । क्योकि आने वाले दिनों में आप पर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी आने वाली है जिसमें भूल-चूक के लिए कोई जगह नहीं है । तो आपको इस सपने के बाद अपनी तैयारी और बढ़ा देनी चाहिए ।
अगर आप सपने में किसी अंजान व्यक्ति को डॉक्टर की पढ़ा करते हुए देखते है ये सपना आपको अपने कर्तव्यों के प्रति आपको सचेत करने का काम करता है । ये सपना इस बात के लिए आपको सचेत करता है की वर्तमान समय में आप अपने कर्तव्यों को अच्छे से नहीं निभा रहे है । आप अपने दायितवो को हल्के में ले रहे है । जबकि ये कर्तव्य आपके लिए बहूत जरूरी है । जब तक आप अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन नही करोगे तब तक आप एक जिमीदार इंसान नहीं बनोगे अगर जिम्मेदार नई बनोगे तब तक आप महान आदमी नहीं बनोगे ।
सपने में फर्जी डॉक्टर देखना Sapne me fack doctor dekhna
दोस्तों डॉक्टर का पड़ एक बहुत ही बड़ा पड़ है इस पद की ज़िम्मेदारी बहुत बड़ी है । क्योकि डॉक्टर की एक गलती से पैसेंट का जान चली जाती है । आपको इस दुनिया में हर कोई फेक दिखाई दे सकता है जबकि डॉक्टर नहीं हो सकते है । फेक डॉक्टर का मतलब पेसेंट की जान का खतरा । बात करते है सपने की अगर आप सपने में एक फेक डॉक्टर को देखते है या आप एक इंसान को डॉक्टर की वेस भूषा में देख्त है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ बहुत बड़ा धोका होने वाला है , आपका कोई निजी आपको सपने में आपका फाइदा उठा सकता है । इसलिए आपको अपने इस सपने के बाद सतर्क और सचेत होने की जरूरत है ।
सरकार की सबसे अच्छी योजना (इसे कहते है सरकारी योजना)
दोस्तों आपने अपने जीवन में कई हर प्रकार की सरकारे देखी होगी , और हर सरकार जनता से वोटों के बदले जनता को सुविधा देने का वादा करती है । कई सरकारे तो नौकरी देने का वादा करता है और कई सरकारी भता देने का वादा करता और गिने चुने लोगों को देती भी है । सरकारी जोयनाओं में बड़े बड़े वादे करती है और उन वादो कागजी करवाही में सफल भी दिखाती है लेकिन उनकी जमीनी सच्चाई कुछ और हो होती है । सरकारे घोसना करती है की अब हर किसी के पास होगा अपना घर । लेकिन बोलने से कुछ नहीं होगा उस योजना का फाइदा वही लोग उठाएंगे जिनके पास पहले से घर है । योजना के साथ-साथ सरकार उस योजना से संबंहित बहुत सारी सरतें भी लागा देती है । जिसके चलते उन सरतों को हर कोई पूरा नहीं कर पता है । जो लोग सरकार के पैसे खाना जानते है वही लोग इन योजनाओं का फाइदा उठाते है ।
में सरकार के उस काम की प्रसंसा करूंगा जो जनहित के लिए होगी चाहे सरकारी किसी भी पार्टी की हो । बात करते है राजस्थान की , वर्तमान समय में राजस्थान में सबसे अच्छी योजना है वो फी मेडिकल सुविधा ,काँग्रेस सरकार के चलते हुए सरकार ने राजस्थान के सभी लोगों के लिए फ्री मेडिकल सुविधा का वादा किया जिसका परिणाम ये है की आज राजस्थान के लोग डॉक्टर से बिलकुल भी नहीं डरते है । आपको चाहे कितनी भी बड़ी बीमारी क्यों नो आप सकारी हॉस्पिटल में जाइए जहां पर आपको बड़ी –बड़ी जाँचे, इंजेकसन और दवाई फ्री में मिलेगी , पहले हॉस्पिटल की पर्ची कटवाने के मात्र 10 रूपये लगते थे वर्तमान समय में वो 10 रुपए भी नहीं लगते है । सबसे बड़ी बात आपको हॉस्पिटल में अपना कोई डॉकयुमेंट नहीं दिखाना पड़ता है । इतना ही काफी है की आप राजस्थान के है । ये सुविधा सभी के लिए इसमे कोई सरतें लागू नहीं है । वरना सरकार की कोई भी ऐसी योजना नहीं होती है जिसमे शर्तें नहीं होती। वरना सरकार की योजना को पाने के लिए हमारा समय इन शर्तों को पूरा करने में लग जाता है ।
इसे कहते है जनहित की योजना । फिर पाँच साला बाद राजस्थान में भाजपा की सरकार आई और इसमे और सुधार किया जिसके चलते हुए उन्होने देखा की सरकारी हॉस्पिटल में भीड़ बहुत ज्यादा हो रही है तो उनहोने भामाशाह योजना लागू की जिसके चलते हुए आप अपना इलाज राजस्थान के बड़े से बड़े प्राइवित हॉस्पिटल में भी करवा सकते है जो आपका बिल बनेगा उसे सरकार वहाँ करेगी । इसके अंदर इतनी सी शर्त है की ये योजना बड़ी बीमारी के लिए है जिसमे आपको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ता है , कहने का मतलब कम से कम इतनी बड़ी बीमारी हो की आपको हॉस्पिटल में भर्ती हो .
दोस्तों गरीबों को महीने का पाँच किलों अनाज की जरूरत नहीं है वो इतनी तो मेहनत करना जानता है की वो अपने लिए दो वक्त की रोटी कमा लें । गरीब इनान की कमर तो तब टूट जाती है जब उसे पता चले की उसे कोई बीमारी है और उस बीमारी का खर्चा पाँच लाख रुपए है तो बीमारी के चक्कर में गरीब इंसान के घर और खेत बिक जाते है । तो में सरकार से अपील करूंगा को अगर आपको वास्तव में गरीब लोगों का भला करना ही चाहते है तो आपको ऐसी हो योजना लागू करने की जरूरत है जिसमे कोई शर्तें ना हो ।
मेरा सरकार के लिए अगला सुझाव ये है की आप किसानों की KCC देते है इसकी जगह हर किसान के खेत में सोलर ट्यूबवेल लगवा दे। सारी जमीन उपजाऊ हो जाएगी और कुछ ही सालों में प्रतिव्यक्ति आय अपने आप ही बढ़ जाएगी । इससे लोग बेरोजगार होने की शिकायत भी कम कर देंगे । इससे किसानों को रोजगार और राजयों की आय बढ़ेगी लोगों को रोजगार मिलेगा। खर्चा एक बार लगेगा उसका फाइदा लंबे समय तक मिलता रहेगा । में आशा करता हूँ की सरकार का अगला कदम यही हो ।सपने मे डॉक्टर देखना।
सपने मे डॉक्टर से मिलना Sapne me doctor se milna
आप डॉक्टर से तभी मिलते है जब आपको कोई बीमारी या तकलीफ होती है , आप सपने में देखते है की आप एक डॉक्टर से मिल रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ नहीं माना जाता हिय ये सपना आपको निराशा की तरफ लेकर जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में निरासा और असफलता का सामना करना पड़ सकता है । अगर आप किसी काम में दिन रात लगे हुए है आपको सफलता की बहुत बड़ी उम्मीद होती है उस दौरान आप सपने में खुद को डॉक्टर से मिले हुए देखते है तो जल धि आपकी उम्मीद पर पानी फिर जाएगा ।
अगर आप सपने में किसी अंजान व्यक्ति को डॉक्टर के पास बैठे हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जलद ही आपकी ज़िंदगी में ऐसा व्यक्ति आयेगा जो आपके सभी राज जानने वाला होगा और वो आपको जानबूझकर हानी पहुंचाने की कौशिश करेगा । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने के बाद आपको सावधान हो जाना चाहिए, और अपने धंधे के राज किसी को मत बताना चाहे वो कितना भी निजी क्यो ना हो ।
सपने में डॉक्टर को बीमार देखना Sapne me doctor ko bimar dekhna
आप सपने में बीमारी का इलाज करने वाले डॉक्टर को बीमार अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी तबीयत खराब होने वाली है । जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपको अस्पताल डॉक्टर या क्लीनिक के चक्कर लगाने पड़ सकते है । तो इस सपने के बाद आपको अपनी तबीयत का पहले की तुलना में ज्यादा ख्याल रखना होगा ।
सपने मे नर्स को देखना Sapne me nurse ko dekhna
सपने में आप किसी नर्ष को देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में स्कारात्मक बदलाव होने वाला है । अगर आप पहले से किसी बीमारी से पीड़ित चल रहे होते है उस दौरना आपको सपने में नर्स दिखाई दे देती है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता हिय ये संपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ये सपना बताता हा की जल्द ही आपकी वो बीमारी ठीक होने वाली है जो लंबे समय से चल रही थी । अगर हायही सपना किसी स्वस्थ इंसान को दिखाइड एटा है तो इस सपने के बाद उस इंसान के जीवन में ऐसे बदलाव आएंगे जिससे उसकी ज़िंदगी में खुशियाँ ही खुशियाँ भर जाएगी । और आपकी आर्थिक स्थिति में भी बहुत बड़ा सुधार देखने को मिलेगा ।
सपने में डॉक्टर को सुई लगते देखना Sapne me doctor ko sui lagate dekhna
नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आपका स्वागत है आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है की सपने में डॉक्टर को सुई लगते हुए देखना कैसा होता है शुभ होता है या अशुभ होता है । आप सपने में देखते है की एक डॉक्टर आपको सुई लगा रहा होता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता हिय ये सपना किसी रोग की उत्पती को दर्शाता है जिसके चलते आने वाले दिनों में आप किसी नई बीमारी से ग्रस्त होने वाले है । अगर बीमार व्यक्ति सपने में देखता है की एक डॉक्टर उसको सुई लगा रहा है तो ये सपना आपके लिय शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना अपने अंदर के डर को बताता है की आप बीमारी के प्रति अंदर से बहुत ज्यादा डरे हुए है ।
भारत में टॉप मेडिकल कॉलेज कौन-कौन से है
- AIIMS – All India Institute of Medical Sciences, New Delhi
- Armed Forces Medical College
- Christian Medical College
- Maulana Azad Medical College – MAMC
- Lady Hardinge Medical College – LHMC
नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में डॉक्टर देखना सपने के बारे में जाना की सपने में डॉक्टर देखना कैसा होता है । सपने में डॉक्टर देखना शुभ संकेत नहीं देता है . ये सपना अंतर्मन के भयभीत होने का संकेत देता है . ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में कोर्ट कचहरी और वकीलों से डरे हु है . दोस्तों कई अर्थों में ये शुभ संकेत देता है । दोस्तों सपने में डॉक्टर को देखना हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखें । क्या आपको डॉक्टर से संबन्धित अपना सपना इस पोस्ट में मिला अगर मिला तो आप हमे धनयवाद दें । अगर नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।
धनयवाद दोस्तों ।