Sapne me ghar bante dekhna सपने में खुद का मकान बनते देखना

Sapne me ghar bante dekhna सपने में मकान बनते देखना, सपने में घर बनते देखना– नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपनेमेंडॉटकॉम में आपका स्वागत है । आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है की सपने में खुद का घर बनते देखना कैसा होता है? या सपने में खुद का मकान बनते देखना कैसा होता है शुभ होता है या अशुभ । दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जो हमारे हमारे जीवन के मकसद या सपने होते है । जैसे में अपने माता-पिता के लिए एक अच्छा सा घर बनाऊँगा। उसी दौरान आपको सपने में खुद का घर बनते हुए दिखाई देता है तो ये सपना कुछ समय के लिए आपकी खुशी को कई गुना तक बढ़ा देता है । दोस्तों अगर आपके पास कच्चे मकान है या अच्छे मकान नहीं है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता हिय ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके आत्मविसवास में वर्धी का संकेत देता है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है । तो आपको इस प्रकार के सपने से बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है ।

सपने में घर बनते देखना Sapne me ghar bante dekhna

नमस्कार दोस्तों हर व्यक्ति का सपना होता है की उसके पास एक उच स्तर का जीवन हो जिसमे उच रहन-सहन के अंदर खुद का पक्का मकान हो । दोस्तों जो व्यक्ति नए मकान बनाने के बारे में सोचता है या नए मकान बनाने के बारे में विचार करता है तो उस समय इस सपने का कुछ अलग अर्थ होता है। लेकिन जब आपके पास पहले से पक्का घर हो और आप किसी प्रकार का विचार नहीं कर रहे होते है उस समय आपको सपना आता है जिसमे आप घर बनते हुए देखते है तो ये सपना बहुत अलग अर्थ देता है ।

आप सपने में देखते है की आपके ही मोहले में नया घर बन रहा है और आप ये नहीं जान पाते है की ये नया घर कौन बना रहा है । या आप खुद को उस कन्स्ट्रकशन स्थल पर देख्त है तो यह सपना आपके जीवन में नवनिर्माण का संकेत देता है । खुद को उस कार्य में सकिर्य देखते है तो ये सपना आपकी कड़ी मेहनत को दर्शाता है । इस सपने से अच्छी खबर  ये है की जल्द ही आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होगे । आपको अपने जीवन के बड़े पहलू की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है आप को बस छोटे-छोटे पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप एक निवेशक है और निवेश करने से पहले आपको सपने में घर बनते हुए दिखाई देता है तो आप बिना देरी किए हुए ज्लध निवेश करें , क्योकि ये सपना आपकी जमीनी लक्ष्यों को सफल होने का संकेत देता है , इसके अलावा ये सपना बड़ी सफलता मिलने का संकेत भी देता है । अगर आप कन्स्ट्रकशन के कार्य पर एक instructor के रूप में दिखाई देते है तो ये सपना आपकी अपनी क्षमताओं का बोध कराता है इसके साथ ही ये सपना आत्मविसवास बढ्ने का संकेत भी देता है ।

तो दोस्तों सपने में आप किसी और के मकान बनते हुए देखना शुभ संकेत देता है ,आपको इस सपने से बिलकुल भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है। ये सपना पूर्ण रूप से आपके पक्ष में है ।

सपने में खुद का घर बनते देखना Sapne me khud ka ghar bante dekhna

नमकसार दोस्तों हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आपका स्वागत है आज हम जानने वाले है की सपने में खुद का मकान बनते देखना कैसा होता है या सपने में खुद का घर बनते हुए देखना कैसा होता है । दोस्तों मकान बनना साधारण अर्थ मैं उन्नती और प्रगती का संकेत देता है । लेकिन जब सपने में आप खुद का घर बनते हुए देखते है तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है क्योकि अगर सपने में भी आपका घर का सपना पूरा होता है तो आपको वास्तविक खुशी के जैसी खुशी मिलेगी।

सपने में खुद का घर बनते देखना Sapne me khud ka ghar bante dekhna

अगर आप सपने मे देखते है की आपका नया घर बन रहा है आपके घर का कार्य प्रगती पर चल रहा है। आप सपने में खुद को कन्स्ट्रकशन के कार्य पर मौजूद देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपार सफलता मिलने वाली है । जिसके चलते हुए आप कुछ ही दिनों में सफलता के उस सिखर पर पहुँच जाएँगे । जिसे शिखर से आपको जीवन की बड़ी से बड़ी मूषिब्त छोटी लगेगी। इसके साथ-साथ ये सपना मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ्ने का स्नाकेट भी देता है। अगर आप किसी के यहाँ नौकरी करते है उस दौरान आपको सपना आता है जिसमे आपको खुद का घर बनते हुए दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका प्रमोसन होने वाला है ।

सपने में पुराने घर की जगह नया घर बनते देखना Sapne me purane makan ki jagah naya makan bante dekhna

दोस्तों इस दुनिया में बहुत ही कम लोग है जो अपने पुराने मकान गिराकर नए मकान बनाते है । क्योकि आजकल के महगाई के जमाने में एक बार घर बनना ही मुसकिल हो जाता है । तो तोड़कर मकान बनाता को बहुत बड़ा काम है । नसीब वाले होते है वो लोग जो अपने पुराने मकान को तुड़वाकर नए मकान बनवाने की हिम्मत रखते है । आप सपने में देखते है की आप जिन पुराने घर में रह रहे है उन घर को तोड़कर उसी जगह पर नया घर बनवा रहे है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना मान-सम्मान और तरक्की का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको तरकी के साथ-साथ खूब मान-सम्मान मिलने वाला है जो आपकी आय को पहले की तुलना में चार गुना तक बढ़ा देगा । इसके साथ ही ये सपना अवसर प्रापती का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सफलता पाने के कई सारे अवसर होंगे । आपको उन अवसरों में से एक असवार का चुनाव करना होगा ।

सपने में पुराने घर की जगह नया घर बनते देखना Sapne me purane makan ki jagah naya makan bante dekhna

सपने में नया घर खरीदना Sapne me naya ghar kharidna

सपने में नया घर बनवाना , सपने में न्या घर बनवाते देखना या सपने में नया घर खरीदना तीनों ही शुभ संकेत देता है । आप सपने में देखते है की आप एक बना बनाया नया घर खरीद रहे है । या आप एक नया फ्लॅट खरीद रहे है । आपको उस घर में जाने के बाद जरा भी कन्स्ट्रकशन का काम नहीं करवाना पड़ेगा । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कहीं से कोई खुश खबरी मिलने वाली है । अगर यही सपना किसी निवेश से पहले आता है तो इसका अर्थ अहि की आने वाले दिनों में व्यापार के क्षेत्र में आपको जबर्दस्त सफलता हासिल होने वाली है । अगर आप किसी कानूनी दांव पेच में फंसे है या किसी विवाद में फंसे है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है जिसमे आप खुद को नया फ्लेट खरीदते हुए देखते है तो कुछ ही समय आप इस सभी विवादो से दूर हो जाएओगे और सीधी साधी ज़िंदगी जीने लगोगे।

सपने में किसी और का नया घर बनते देखना Sapne me kisi or ka makan bante dekhna

दोस्तों सपने में आपको नए मकान दिखाई देते है तो ये दोनों प्रकार के सपने शुभ संकेत देते है । यदि सपने में आप खुद के नए मकान बनते हुए देखते या सपने में किसी और के नए मकान या घर बनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप स्व्भविक रूप से मेहनती इंसान बनने वाले है । जिससे आपके जीवन में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा । और देख्ते ही देखते आप ऐसे फैसले लेंगे जिससे आपकी किस्मत रातों-रात बदल जाएगी । ये सपना निवेशक के लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना जमीनी स्तर से जुडने और निवेश के अच्छे समय को दर्शाता है । अगर आप एक विफल इंसान है आप जिस किसी काम को हाथ में लेते है वो काम विफल हो जाता है या उसका ट्रैंड ही खतम हो जाता है उस समय आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना आपकी भ्विष्यकाल की सोच को विकसित करने का संकेत देता है । तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना भी आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव और जीवन में सुधार का संकेत देता है ।

सपने में नए घर में जाना Sapne me grah prawesh karte dekhna

आप सपने में देखते है की आप अपने नए घर में प्रेवेश ले रहे है । आप अपने पुराने घर से नए घर में खुशियों के साथ , नाचते गाते dj के साथ जाते हुए दिखाई देते है। साथ में ही आपका नया घर मेहमानों से भरा हुआ नजर आता है तो ये सपना आपके लिए भाग्य जागने का संकेत देता है । ये सपना बाटत अहि की आने वाले दिनों में आपका तकदीर आपका साथ देने वाला है । जिसके चलते हुए आपके जीवन में कुछ बड़ा और कुछ आश्चर्यजंक काम होने वाला है । यानी आने वाले दिनों में आपका पूरा परिवार खुशियों से भरा होगा। ये सपना आर्थिक लाभ और आय बढ्ने का संकेत भी देता है ।

सपने में नया घर देखना Sapne me naya ghar dekhna

आशुतोष झारखंड से लिखते है । सर मेरा नाम आसूतोष महिया है में झारखंड के दुमका जिले से हूँ। में बचपन से ही कच्ची बस्ती में रहता आया हूँ । आज तक हमारे पास एक भी पक्का मकान नहीं है । कल मेरे पिता पक्के मकान की योजना बना रहे थे । हम सभी परिवर्जन एक साथ बैठे थे । इसके बाद में अपने काम पर चला गया । और काम पर जाने के बाद सब्जियाँ बेचने लगा । कल मेरे सब्जियाँ साँय 8 बजे तक सारी बिक गई थी। में अपने घर आया और खाना खाकर सो गया । तभी मेरे को नींद में एक सपना आता है । जिसमे मेरे को एक नया घर दिखाई देता है । ऐसा लगता है जैसे वो हमारा घर है में उस घर को देखकर बहुत खुश होता हूँ। में उस खूबसूरत घर को हाथो से स्पर्श करके उसको महसूस कर रहा हूँ । तभी ममी ने आवाज लगाई आशुतोष चल उठ जा छह बज गए है काम पे नहीं जाना क्या। तभी मेरे को सपना टूटने का धोका हुआ । तो सर ये सपना क्या संकेत देता है । क्या मेरे को इसलिए ये सपना आता की हम कल मकान बनाने की बात कर रहे थे। कृपा करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये।

Ans – नमस्कार आशुतोष जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में । आप सपने में नए घर को देखते है तो ये सपना आपकी अन्तर्मन की दबी हुई भावनाओं को दर्शाता है । की आपके अंदर कुछ करने की इच्छा, अगर इसी प्रकार ये इच्छा कुछ दिन और चली तो आप कुछ ही दिनों में सुख और समृद्ध बन जाओगे । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सुख समृद्धि मिलने वाली है जिसके चलते हुए कुछ ही दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो जाएगा । इसके साथ ही आने वाले दिनों में आपका आत्मविसवास भी बढ़ेगा। ये सपना कन्स्ट्रकशन से संबन्धित नहीं है ।

सपने में इमारत बनते देखना कैसा होता है? Sapne me imarat bante dekhna

सपने में इमारत बनते देखना कैसा होता है? Sapne me imarat bante dekhna

सपने में इमारद या बिल्डिंग देखना शुभ माना गया है या अशुभ इस के बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है । दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में बड़ी इमारत देखना या गगनचुंबी इमारत देखना एक अच्छा सपना माना गया है । कई लोगों को रात में सोते समय ऐसे सपने देखने को मिलते है जिसमे उनको ऊंची-उंची इमारत बनते हुए दिखाई देती है तो ये सपना उस व्यक्ति के लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले कुछ ही दिनों में आप सफलता के ऊस शिखर पर पहुँच जाएगे । जिस शिखर पर पहुँचना आपके लिए पहले मात्र एक कल्पना मात्र थी। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा जितना पहेल कई सालों में नहीं देखने को मिला था। अगर सपना देखने वाला कोई इंसान बिज़नस से जुड़ा है वो सपने में इमारत देखता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको बिज़नस के क्षेत्र में अपार सफलता मिलने वाली है ।

सपने में कतार में घर बनते देखना Sapne me katar me ghar bante dekhna

आप सपने मे देखते है की आपकी आंखो के सामने एक साथ कई मकान बन रहे है । या हम कह सकते है की सपने में नवनिर्माण भवन की कतार दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी जीवन मैं बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है जिसके चलते हुए आप किसी नए बिजनेस में सामील होने वाले है । इस प्रकार ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ।

सपने में नया घर गिरते देखना Sapne me naya ghar girte dekhna

दोस्तों आपने सुना ही होगा की जीवन में घर तो एक ही बार बनता है । तो घर बनाने में किसी प्रकार की रिस्क नहीं ली जाती है । दोस्तों घर घर नहीं होता बलकी वो हमारी भावनाओं का घर ही होता है उस घर के साथ हमारे कई सारे सपने और भावनाएं जुडी होती है । दोस्तों अगर बात-बात में आपके घर के लिए कोई अपशब्द कह दे तो आपको बहुत बुरा लगेगा। क्योकि ये आपकी जीवन भर की कमाई और उम्मीदों का परिणाम है । दोस्तों कोई भी इनशन ऐसा बिलकुल नहीं चाहेगा की उसे ऐसे सपने आए जिसमे वो खुद की घर को गिरते देखे। लेकिन दोस्तों सपनों की दुनिया ही कुछ ऐसी है । की हमे किसी भी प्रकार के सपने आ सकते है । फिर ये फर्क नहीं पड़ता है की ये सपने हमे अच्छे लगे या ना लगे। सपने में आप देखते है की अपके नए मकान गिर जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ कई सारी परेशानियाँ आने वाली है । जिसमे आर्थिक हानी, धन का व्यर्थ खरहग हो और मानिसक तनाव जैसी घटना सामील है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर अपने आपको सकारात्मक विचारों से भरने की कौशिश करे,। जितना हो सके उतना ही अकेलेपन से दूर रहे ।

सपने में टूटा हुआ घर बनते देखना Sapne me tuta ghar dekhna

अगर आप सपने में टूटे हुए घर को फिर से नए घर के रूप में देखते है या टूटे घर को फिर से नए घर के रूप में बनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है भूतकाल में आपने जितनी ज्यादा मूषिबत झेली है उतनी है आपको आने वाले दिनों में खुशियाँ मिलने वाली है । यही सपना अगर किसी अविवाहित पुरुस या महिला का आता है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपको नौकरी मिलने वाली है। अगर आप पहले से नौकरी लगे हुए है तो कुछ ही दिनों में आपकी तरक्की होने वाली है । अगर आप एक व्यापारी है तो आपने व्यापार में एक मोड आयेगा जिससे आपका व्यापार एक बार तो धीमा होगा लेकिन कुछ ही समय बाद आपको व्यापार में जबर्दस्त सफलता देखने को मिलेगी।

सपने में घर में कोई फंकशन होते हुए देखना Sapne me ghar me function dekhna

सपने में घर में कोई फंकशन होते हुए देखना Sapne me ghar me function dekhna

दोस्तों हर इंसान की ख्वाहिस होती है की मेरे को कोई ऐसा मौका मिले की में अपने घर पर ढेर सारे मेहमानों को इकठ्टा करके उन्हे एक जबर्दस्त दावत दूँ । दोस्तों हमे पता की खुशियाँ बांटने से ही बढ़ती है । आप सपने में देखते है की आपके घर में कोई फंकशन होता है ।फंकशन में बहुत सारे लोग होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । शुभ संकेत ये है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपके परिवार में कोई ऐसा मौका आने वाला है । जिसके चलते हुए एक बड़ी पार्टी का आयौजन होगा। लेकिन अशुभ संकेत ये है की उस बड़े आयोजन के अंदर आपकी किसी के साथ लड़ाई होने वाली है। तो इस सपने के बाद आपको अपने गुस्से को काफी हद तक नियंत्रन में रखने की कौशिश

करें।

सपने में अंजान घर देखना Sapne me anjan ghar dekhna

आप सपने में किसी अजनान घर को देखते है या आप सपने में किसी अंजान व्यक्ति के घर पर जाते हैट ओ ये सपना आपके लीव शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । तो आपको इस प्रकार के सपने के बाद तारक और स्वाधान हो जाना चाहिए । इस सपने के बाद आपके अंदर जो भी बुरी आदत है उन बुरी आदतों का परीक्षण करके उन आदतों को छोडने का प्रयाश करें । ताकी आप सपने के नकारात्मक प्रभाव से बच सकें ।

सपने में रिसतेदार का घर आना Sapne me ristedar ka ghar ana

सपने में आप देखते है की आपके रिसतेदार आपके घर आए है तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता हाइकी आने वाले दिनों में आपका रुका हुआ काम फिर से शुरू हो जाएगा । अगर कोई कामना अधूरी रह गई है तो वो कामना कुछ ही दिनों में पूर्ण हो जाएगी । इस प्रकार रिसतेदार का घर आना शुभ सपना माना जाता है ।

सपने में पुराना घर देखना Sapne me purana ghar dekhna

दोस्तो आपको सपने में अपने ही पुराने घर दिखाई देते है जिन घर को आपने कई सालों पहले छोड़ दिया था । तो दोस्तो इस प्रकार के सपनों से आपको डरने की बिलकुल जरूरत नहीं है । ये सपने दर्शाता है की आपके पास आज सब कुछ है लेकिन आप आज भी उन पुरानी यादों को नहीं भूले है। आप उन घर में अपना बचपन देखते है। आज भी आप उन पुराने घरों में जाते है तो आपको सारा वाकया याद आने लगता है जिस समय आप उस घर में बिताया करते थे। दोस्तो ये सपना पुरीनी याद के फिर ताजा होने का संकेत भी देता है ये सपना। इस सपने के अनुसार आप पुरानी यादों को याद करके दुखी होंगे। वर्तमान समय में आपको कोई दुख नहीं है । और आने वाले समय में भी आपको कोई दुख नहीं होगा। तो आपको इस प्रकार के सपने से बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है । आप्को तो इस सपने पुरानी यादों को फिर से ताजा करने का मौका मिलता है । हो सकता है की इन यादों में आपकी वो यादें भी हो सकती है जो आपको दुखी कर सकती है ।

सपने में मिट्टी का घर देखना Sapne me mitti ka ghar dekhna

सपने में आपको कच्चा घर या सपने में मिट्टी का घर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है । इस प्रकार ये सपना आपको सतर्क रहने का संकेत देता है । इस सपने के बाद आपको हर काम सोच-समझकर करना होगा। नहीं तो आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। वैसे ये सपना आपको संभलने का मौका देता है ।

इन सपनों को भी जाने….

सपने में पानी में डुबना

सपने में समुद्र देखना

सपने में नदी देखना

सपने में वर्षा देखना

सपने में मरी हुई बिल्ली देखना

बिल्ली देखने के 101 अर्थ

बिल्ली देखने का अर्थ

गुलाबी साँप देखना कैसा होता है

काली बिल्ली देखने के अर्थ क्या है

सपने में पीला स्नाप देखना कैसा होता है जाने…

सपने में हरा साँप देखना कैसा होता है ?

सपने में घर की मरमत होते देखना Sapne me ghar ko repair karwana

आप सपने में अपने घर की मरमत होते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता हाइकी आने वाले दिनों में आपको शुभ समाचार मिलने वाला है । जिसके चलते हुए आपका कोई पुराना अटका हुआ काम बन सकता है। या आपका कोई बचपन का सोक दूर हो सकता है । अगर आप पहले से संकट में फंसे है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप उस संकट से उबरने वाले है ।

अगर आप सपने में अपने आप्क को घर की मरमत करने वाले के रूप में देखते है तो इसका अर्थ है की आन वाले दिनों में आप एक मेहनती इंसान बनने वाले है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर आत्मनिर्णय लेने की शक्ति विक्षित होने वाली है । जिससे आप बड़े से बड़े निर्णय को अपनी सूझ-बुझ से ले पाएंगे । अगर आप सपने में किसी दूसरे को किसी दूसरे की घर की मरमत करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आयेगा जिससे आपके पूरे जीवन में सकारात्मक विचार आ जाएगा ।

सपने में घर जलते देखना Sapne me ghar jalte dekhna

दोस्तों कई लोग सपने में घर को जलते हुए देखते है तो हमे ऐसे सपनों से डर लगने लग जाता है और इस प्रकार के सपनों से हमारे मन में डरावने विचार आने लग जाते है । जबकि ईस सपने का अर्थ बिलकुल विपरीत है ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है ।

सपने में घर जलते देखना Sapne me ghar jalte dekhna

यदि आप सपने में अपना घर जलते हुए देखते है तो यह सपना आपके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लान एकै और इशारा करता है । आपके जीवन में आने वाली कठिनाइयों को आसानी से पार कर पाएंगे । आपको इन कठिनाइयों से लड़ने के लिए चारों और से सहयोग मिलेगा ।

सपने में घर में शेर देखना Sapne me ghar me sher dekhna

दोस्तों कई जंगली जानवर ऐसे होते है उनका नाम सुनते ही हमारा दिल बैठ जाता है जैसे साँप अजगर शेर चीता आदि क्योकि मौत का दूसरा नाम यही है । दोस्तों आपको सपने में शेर दिखाई देता है तो आपको इससे डरने की जरूरत नहीं है क्योकि सपने में शेर देखना एक शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में धन-धानी की बढ़ोतरी होने वाली है । अगर माता रानी को शेर पर सवार देखते है तो इसका अर्थ है की आपके साथ शेरावली माता का हाथ है । तो ये सपना आपके लिए अति शुभ स्नाकेट देता है ।

सपने में घर की दीवार पर धूल देखना Sapne me ghar ki diwar par dhool dekhna

दोस्तों आप सपने में अपने घर को गंदा देखते है आप देखते है की आपका घर पूरी तरह से धूल से सना हुआ है। दीवारों पर बारीक-बारीक धूल जमी हुई है । जिसके कारण आपका नया घर भी पुराने खंडहर की तरह दिखाई देता है । तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में हकीकत का सामना करने से डरते है । आप अपने घर वालों से खुलकर बात नहीं कर पा रहे है । आप ये सोचते है की वो मेरे को वो बाद ना बोल दी जो मेरे को सबसे ज्यादा चुभती है । तो दोस्तों ये सपना आपको इस बात की सलाह देता है की आप अपने आप से डरना बंद करें । ताकी आप किसी इंसान के साथ खुलकर बात करने में सक्षम हो सकें।

सपने में घर की सफाई करते देखना Sapne me khud ko ghar ki safai karte dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारा घर तब तक है जब तक हम उसके अंदर रहते है समय पर उसकी साफ-सफाई करते है । अगर हम अपने घर को छोडकर एक साल भी दूर चले जाते है तो हमारे घर की हालत बिगड़ जाती है । दोस्तों सपने में हम अपने घर की सफाई करते हुए नजर आते है तो ये एक आम सपना है । बहुत से लोग तो इस सपने को साधारण सपना समझकर इगनोर कर देते है । आपको बताडू की कोई सपना आम सपना नहीं होता है । क्योकि स्व्पन शास्त्र के अनुसार हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है । बात करते है सपने में खुद को झाड़ू लगते हुए देखना या सपने एमें खुद को सफाई करते हुए देखना एक शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा होंगे वाली है। जिसके चलते हुए आप कुछ ही दिनों में धनवान इनशान बन जाओगे । इसके साथ ही ये सपना गाड़े हुए धन को मिलने का संकेत भी देता है ।

सपने में टूटा हुआ घर देखना Sapne me tuta hua ghar dekhna

 आप सपने में अपने घर को टूटा हुआ देखते है या सपने में अपने घर को ध्वस्त देख्त है तो आपको इस सपने से डरने की जरूरत नहीं है । ये सपना देखने में अशुभ लगता है लेकिन वास्तविक रूप से अशुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके सभी दुख दर्द खतम हो जाएगे। अगर आप पहले से किसी मूषिबत या दुख में चल रहे होते है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अपार खुशियाँ मिलेगी। अगर आपके विवाह में देरी हो रही होती है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो शिघ्र ही आपका विवाह हो जाएगा। अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही या नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनो में आपकी तरक्की निशचित है ।

सपने में टूटा हुआ घर देखना Sapne me tuta hua ghar dekhna

अगर आपके घर के उपर कोई नई मंजिल बन रही होती है तो ये सपना आपके करियर को आगे की तरफ लेकर जाने वाला है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपका करियर बनने वाला है ।

सपने में अंजान घर देखना Sapne me anjan ke ghar jana

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आपका स्वागत है । आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है की सपने में किसी अंजान व्यक्ति का घर देखना कैसा होता है या सपने में किसी व्यक्ति के घर जाने का क्या मतलब होता है । आप किसी अंजान व्यक्ति के घ्रर जाते है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी चाहत के विरुद्ध कार्य होने वाला आई । आप किसी का भला करना चाहोगे जभी भले की जगह आपके हाथों से उस व्यक्ति का बुरा होगा। इसी प्रकार देखते ही देखते आपकी आर्थिक हालत इतनी ज्यादा खराब हो जाएगी की आपको उधार पैसे भी नहीं मिलेंगे । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको एक बार खुद के बारे में चिंतन करना होगा । आपके अंदर कौनसी कमी है जिसके कारण आपका हर काम बिगड़ता है । आप इसका पता करके जल्द ही उपाय करें ।

सपने में सजा हुआ घर देखना Sapne me saja hua ghar dekhna  

हर व्यक्ति का सपना होता है की उसका घर सुंदर और सजा हुआ हो । चार लोग आपके घर को देखकर सराहना करे। जो घर साफ-सुथरा और सजा हुआ हो वो घर सभी को पसंद आता है । इसके अलावा जब हमारे घर में कोई फंकशन होता है तो हमारा घर पूरी तरीके से सजाया जाता है । ऐसा माना जाता है की साफ सुथरे घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है । लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी की अगर आपको सपने में सजा हुआ घर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर पर मूषिबतों का पहाड़ टूटने वाला है। आपके घर पर एक साथ इतनी सारी मूषिबत आएगी की आपको संभल्ने तक का मौका नहीं मिलेगा।

सपने में सजा हुआ घर देखना Sapne me saja hua ghar dekhna  

इसके साथ ही ये सपना आपके आर्थिक नुकसान को भी दर्शाता है की जल्द ही आपको बहुत बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इस सपने के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए आपको अपने इष्ट देव की आराधना करनी चाहिए । ताकी आपके दुख-दर्द कम हो सकें ।

सपने में घर में कन्या का आगमन देखना Sapne me ghar me kanya ka aana

एक विजिटर का सपना – सर मेरा नाम जगमोहन वर्मा है में गाजियाबाद का रहने वाला हुई। मेरा एक रिसेल की दुकान है । कल मेरा धध बहुत मंदा चल रहा था इसलिए मैं और मेरा भाई शाम पाँच बजे ही दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। मेरे को अपने धंधे के बारे में टेंसन हो रही थी । इसलैये में शाम को बिना खाना खाये ही सो गया। में अपने धंधे के बारे में सोच रहा था। सोचते-सोचते रात के दो बज गए । दो बजे बाद मेरे को नींद आई ।नींद में एक सपना देखता हूँ की मेरे घर में कोई धार्मिक आयोजन चल रहा है उर एक नन्ही से कन्या मेरे घर में प्रवेश कर रही है । मे उस कन्या को देखकर सतबद्ध रह गया । क्योकि उस कन्या के चेहरे पर तेज थी। उसके पूरे शरीर से मंद-मंद प्रकाश निकल रहा था। तभी अचानक से मैंने उसको आवाज लगाई और वो गायब हो गई । सर सपने में वो नन्ही कन्या कौन थी और इस सपने का क्या अर्थ है। कृपा करके मेरा जल्द से जल्दी मार्गदर्शन कीजिये ।

Ans-नमस्कार जगमोहना जी आपका स्वगत है हमारे ब्लॉग में । आपको सपने में जिस दिव्य कन्या के दर्शन हुए तो साक्षात देवी माँ थी। आप बहुत नसीब वाले है की आपको माँ देवी के दर्शन हो गये, नहीं तो लंबी तपस्या करने पर भी देवी माँ के दर्शन नहीं होते है। ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर माँ देवी की विशेष कृपा होने वाली है । वर्तमान समय में आपके जीवन में जो भी दिक्कत चल रही है वो कुछ ही दिनों में अपने आप ही खतम हो जाएगी ।

सपने में घर का बंद दरवाजा देखना Sapne me band darwaja dekhna

आप सपने में अपने घर का बंद दरवाजा देखते है तो ये सपना आपके लिए नकारात्मक सपना माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । अगर आप एक व्यापारी है तो ये सपना आपके लिए आर्थिक नुकसान का संकेत देता है । तो इस सपने के बाद आप हर काम को सोच-समझकर करें । ताकी आप बड़ी गलती से बच सकें ।

सपने में छत गिरते देखना Sapne me chat girte dekhna

दोस्तों कई सपने बहुत ज्यादा अजीब होते है क्योकि वो सपने देखना में शुभ लगते है लेकिन उन सपनों का वास्तविक अर्थ है कुछ और ही होता है । कई सपने दिखने में नकारात्मक होते है लेकिन इनसा अर्थ सकारात्मक होता है । जैसे सपने में छत गिरते देखना । आप सपने में देख्ते है की आपके घर की छत गिर गई है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अचानाक से आकस्मिक धन प्राप्त हों वाली है । आकस्मिक प्राप्त होने वाला धन इतनी बड़ी मात्रा में होगा की इसका संभालना भी बड़ा मुसकिल काम होगा ।

सपने में जमीन खरीदना Sapne me jameen kharidna

सपने में आप अपने लिए जमीन का टुकड़ा या प्लॉट खरीदते है तो ये सपना आपके लिए सकारात्मक अपना माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का बेहतर परिणाम मिलने वाला है। अगर आप मेहनत करते है और आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिलता है तो इस्क सपने के बाद आपको अपनी मेहनत का फल उम्मीद से ज्यादा मिलने वाला है । तो इस सपने के बाद आपको छोटी से छोटी परेशानी से घबराने की जगह कुछ समय उसका इंतजार करना होगा । क्योकि कई बार समस्या कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती है ।

महान मनोवैज्ञानिक सिगमंड फ्रायड के अनुसार सपने में नया घर देखना

हमारे सपनों पर फ्रायड के दृस्टिकोन की पहचान करना कभी-कभी जटिल हो सकता है। उनका साहित्य इसे परीभासित करना इतना आसान नहीं है समस्या यह है की इसमे कोई केंद नहीं होता है , और यह कोई एक व्याख्या नहीं है । वास्तव में जब आप घर के सपने देखते हटो यह कई संकेत को प्रकट करता है । फ्रायड का मानना है की सपने की गिरि हमेशा हमारे बचपन मे वापिस आती है ।

दिलचस्प बात यह है की घसे जुड़ा हुआ है । एक घर जीवन में हमारी अपनी भावनाओ का प्रतिनिधित्व करता है । अपने सपनों का घर देखना अपनी मनचाहे चीज पाने का प्रतीक है , घर नया हो या पुराना सपन में यह हमारे अच्छे और बुरे दोनों बिन्दुओं का प्रतिनिधितव करता है ।  

मनोवैज्ञानिक फ्रायड की घर के सपनों की एक अलग व्याख्या है ,। स्पष्ट रूप से उनका मानना है की घर दुनिया के सामने आने के आपके डर का प्रतीक है । दूसरे शब्दों में यह आपके आत्मविश्वास की कमी का प्रतिनिधित्व करता है , विशेष रोप से आपके सपने में घर का खराब रखरखाव किया गया है। यदि घर अच्छी स्थिति में था तो यह आपके बड़े अहंकार और आत्मविसवास को प्रकट करता है आप अपनी सार्वजनिक छवि को लकार चिंतित हो सकते है ।

सपने में घर देखने के निम्न संकेत होते है –

1 भाग्य उदय होने का संकेत-

सपने में घर में मेहमान आना

दोस्तों आपने सुना होगा की मेहमान भगवान का रूप होता है और घर आए मेहमान को खाली हाथ नहीं भेजते है । अगर आप सपने में देखते है की आपके घर में कोई नया मेहमान आए है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका भाग्य जागने वाला है । अगर आपके घर में किस व्यक्ति की कमी है तो वो जलद ही कमी पूरी हो जाएगी ।

2 प्यार और आश्रिवाद मिलने का संकेत-

अगर आप सपने में अपने मात-पिता को अपने घर में आते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको वो प्यार मिलने वाला है जिस प्यार से आप बचपन में वंचित रह गए थे । इसके साथ ही ये सपना बताता ही की आप्के साथ हमेशा माता-पिता का आश्रिवाद रहेगा ।

3 मौज मस्ती के लिए यात्रा पर जाना-

आप सपने में खुद को अपने मित्र के घर जाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनोंद दिनों में आप मौज –मस्ती करने के लिए किसी शुभ यात्रा करने के लिए जाने वाले है । अगर कोई मित्र आपके घर मौज-मस्ती करने के लिए आपके घर आता है तो इसका अर्थ है की आपको दोस्त से वो खुशी मिलने वाली है जिस खुशी के लिए आप कब से तरस रहे थे ।

4 जल्दी विवाह होने का संकेत-

दोस्तों हर व्यक्ति का सपना होता है वी उसका विवाह किसी ऐसे इनशान से हो जो आपसे खूब प्यार करें । अगर आपको विवाह से संबन्धित सपना आता है तो इसका अर्थ ये नहीं की आपका विवाह होगा। अगर आप सपने में अपने पुराने प्रेमी को घर आते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों  आपका विवाह मनचाहे साथी से होने वाला है ।

5 ईश्वर कृपा बने रहने का संकेत-

हिन्दू धर्म के अनुसार गाय हमारे लिए पूजनीय मानी जाती ही । क्योकि गाय के अंदर 84 देवी-देवताओं का वास होता है । अगर आप सपने में देखते है की एक गाय आपके घर आती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप इशवर की कृपा बनी रहेगी।

6 अप्रिय घटना घटित होने का संकेत-

दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जो देखने में बहुत शुभ लगते है लेकिन इन सपनों का अर्थ बहुत ही नकारात्मक होता है । दोस्तों हर व्यक्ति का सपना होता है की एक दिन वह घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर अपनी दुल्हन को लाये, अगर आप किसी लकड़ी के पिता या भाई है तो अपका सपना होता है की आपके घर एक राजकुमार बारात के साथ आए और आपको डोली में बैठकार अपने घर ले जाये । दोस्तों आप सपने में देखते है की आपके घर कोई बारात आई है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई अप्रिय घट्ना घटित होने वाली है , तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा सतर्क और सावधान होने की जरूरत है ।

7 समस्याओं का हल मिलने का संकेत-

आप सपने में देखते है की बिना बाढ-तूफान के आपका घर पूर्ण रूप से नहर के पानी से लबालब हो गया हिय तो ये सपना आ इस बात का संकेत देता है की जी समाया को लेकर आप कब से बैठे है उस समाया का हल जलद ही आपको मिलने वाला है । इस सपने के बाद आपको भगवान शिव की मंदिर जाकर पूजा अर्चना करनी चाहिए ताकी आपका सपना और ज्यादा प्रभावी हो सके।

8 अपनी बात कहने से वंचित रहना –

 आप सपने में खुद को बहिन के घर जाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ज्यादा शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है । ये सपना बताता है की जिस बात को कहने में आप वर्षों का समय लगता है । उस बात को आप बिना हीच-किचाए सीधा बताने में सक्षम होंगे ।

9 धन की वर्षा होने का संकेत

सपने में धन की वर्षा देखना

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप किसी किन्नर के घर जाते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है। की जल्द ही आपकी किस्मत चमकने वाली है । अगर आप सपने में किसी हिजड़े को अपने घर बुलाकर खाना खिलाते है तो ये सपना किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी मन की इच्छा पूर्ण होने होने वाली है । दोस्तों हिजड़ा शब्द को लोग गालीसुच्क माना जाता है जो की गाली नहीं है हिजड़े का अर्थ है हिजर यानी जो भगवान के सबसे नजदीक हो। या जो भगवान को सबसे ज्यादा प्रिय हो । उसके मन की किसी लिंग के प्रती भेदभाव ना हो ।

10 धन की कमी से निजाता मिलने का संकेत

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम सपने में घर देखने के विशेष प्रकार के बारे में जानने वाले है । अगर आप सपने में अपने घर में एक चोर को घुसते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपको गंभीर समसायाओं से निजात मिलने वाली है। अगर आपको किसी प्रकार की आर्थिक समस्या है तो वो समस्या भी कुछ ही दिनों में अपने आप ही खतम हो जाएगी । अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे होते है या सपने में खुद को अस्पताल के बेड पर लेते हुए देखते है तो इस सपने के बाद आपको बीमारियों से राहत मिलेगी । इस प्रकार ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ।

11 वैभव संपन्नता का संकेत

अगर आप सपने बहुमंजिला इमारत बनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका जीवना धन-धानय से समपन होने वाला है । अगर आप खुद को उची इमारत पर चढ़ते हु देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप खूब तरक्की करने वाले है ।

12 ग्रस्त जीवन में संपन्नता

सपने में आप अपने बचपन के घर का दरवाजा देखते है या सपने अपने बचपन के घर को देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्ले दिनों मीन खुशिया आने और ग्राष्ट जीवन में सुख की प्रापती का संकेत देता है । अगर आप सपने में कोई ऐसा द्वार देखते है जिसमे हीद के साथ अप भी प्रवेश कर रहे हटो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में संदिगड़ सफलता मिलने वाली है ।

13 विश्वासघाती का संकेत

सपने में अपने घर में खाती देखना

दोस्तों आप सपने में अपने घर में किसी खाती को काम करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके साथ कोई बड़ा विसवासघात होने वाला है । तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा संभल जाइए । सपने में घर बनते देखना

14 कोर्ट कचहरी के मामले में फसना-

अगर आपको सपने में कच्ची मिट्टी से बनी हुई कछ्क झोपड़ी या कुत्तिया दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते है ।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में घर बनते देखना एक शुभ सपना है ये सपना आत्मविसवास बढ्ने और जीवन में सफलता हासिल होने का संकेत देता है इसके अलावा सपने मिट्टी का घर देखना और सपने में सजा हुआ घर देखना अशुभ संकेत देता है । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में घर बनते देखना कैसी लगी, अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में घर बनते देखना अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों को शेर करें । ताकी वो भी अपने सपने के बारे में विस्तार से जान सकें । दोस्तों क्या आपको इस पोस्ट में मकान बनने से संबन्धित सपना मिला , अगर नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेज सकते है । हम जल्द से जल्द आपके सपने का उतर देने की कौशिश करने।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top