सपने में घर की पुताई करना Sapne me rang karna (Dream about house paint)
नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग sapnemein.com में स्वागत है । हम प्राचीन काल से ही रंगो से जुड़े है । आज पुरने जमाने में जो रंग हुआ करता था वो नेचुरल हुआ करता है । हमारे शहर की पुरानी राजा-महाराजाओं की हवलियों को आज हम देखते है तो वो खंडहर होने को आई है लेकिन उसकी दीवार पर बनी हुई पेंटिंग आज भी नई जैसी लगती है । उन हवेलियों को सेंकड़ों साल हो गए है फिर भी उनका रंग फीका नहीं पड़ता है । दोस्तों जब भी हम रंग का नाम लेते है तो हामरे दिमाग में हमारा मनपसंद रंग की छवि बन जाती है । अगर हमारे घर वाले पुताई के बारे में बात करते है तो हमारे दिमाग में ये आयेगा की जल्द ही हमारे घर में कोई बड़ा function होने वाला है । क्योकि हमारे भारत में ज़्यादातर रंग रोगन का काम फंकशन जैसे शादी, होली दिवाली, सगाई, या जागरण या हवन, नामकरण आदि के मौके पर किया जाता है ।सपने में घर की पुताई करना।
दोस्तों आज हम सपने में घर की पुताई करते देखना या सपने में अपने घर को रंग करते हुए देखना सपने के बारे में जानेंगे, की सपने में अपने घर की पुताई करते देखना क्या शुभ सपना है । दोस्तों हम इस सपने के बारे में बिलकुल ही चिंता नहीं करते है क्योकि हमे पता है की हमारे घर में रंग तभी होता है जब हमारे घर में कोई बड़ा फंकशन होने वाला होता है । दोस्तों साधारण अर्थ में हम अपने घर को रंगते हुए देखते है तो ये सपना संकरमन को दर्शता है की आप जल्द ही संक्रमित होने वाली है वो किस चीज से होने ये आपको डिसाइडेड करना है । सपने में सफ़ेद या काला रंग करते देखना बहुत ही अशुभ सपने माने जाते है । हमे रंग या पुताई से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है । जैसे सपने में रंग करते देखना , सपने में अलग-अलग तरह के रंगो से रंगे देखना, सपने में काले रंग से पुताई करना या सपन मे घर पर काला रंग करना, सपने में सफ़ेद रंग करना, सपने में घर की मरमत करना। सपने में नया घर बनाना, सपने में छत पर रंग करना, सपने में फर्श पर रंग करना, सपने में घर की दीवार पर रंग करना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।
सपने में घर की पुताई करना Sapne me paint karte dekhna
Sapne me rang karna(Painting the house in dream)-हम सपने में अपने घर की रंगाई-पुताई देखते है तो हमे इस सपने से बिलकुल भी डर नहीं लगता। क्योकि ये कोई डरावना सपना नहीं है और ना ही देखने में अलसा लगता है की ये कोई अशुभ संकेत देगा । लेकिन इस सपने का अर्थ बिलकुल ही उल्टा है । ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके लिए नुकसानदेह माना जाता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आप बहुत बड़ी हानी से गुजरने वाले है , इसके अलावा ये सपना झगड़ा और लड़ाई का संकेत भी देता है । सपने में अपने बहुत ज्यादा पुराने खंडहर वाले घर को रंग कर रहे होते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप किसी संकर्मण के शिकार होने वाले है ।
सपने में घर की दीवारों पर चित्रों में रंग भरना Sapne me chitr me rang bharna
coloring wall pictures in dream meaning दोस्तों आप सपने में देखते है की आपका घर की दीवारों पर बने फूल पतियो और डिजाइन में रंग भर रहे है तो ये सपना आपके अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर कोई बहुत बड़ी बाधा उतपन होने वाली है । इसके अलावा अगर आप सपने में घर के गेट या खिड़कियों को रंगते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप ऐसी समस्या में फसने वाले है जिससे बाहर निकालने में आपको कई साल लग जाएँगे । तो इस प्रकार के सपने आने पर आपको सावधान
सपने में घर की मरमत करते देखना Sapne me gahr ki marmat dekhna
Seeing the repair of the house in the dream-सपने में आप अपने घर की मरमत करते हुए देखते है आप देखते है की आप अपने घर की दीवारों पर पड़ी हुई दरार को पेरिस ऑफ प्लास्टर से भर रहे होते है । अपने घर की क्रेक को ठीक कर रहे होते है । इसके साथ अपने घर की दीवारों के फूटे हुए कोनों को ठीक कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पास सफलता के कई सारे विकल्प होंगे । आपको कई सारे विकपों में से एक विकल्प को चुनना होगा । जिससे आप लगातार एक ही काम में लगे रहे । अगर आप मूषिबत मैं चल रहे होते है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाने वाले दिनों में आपके पासा दुखों और संकटों के बाहर आने के लिए कई विकल्प होंगे । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है ।
सपने में घर में सफ़ेद रंग करना Sapne me safed rang se putai karna
दोस्तों सफ़ेद रंग ऐसा होता है जिसमें सभ रंग मौजूद होते है । काले रंग पर सफ़ेद रंग बहुत ज्यादा सूट करता है । हम अपने घर में ज़्यादातर सफ़ेद रंग करते है क्योकि सफ़ेद रंग अन्य सभी रंगों की तुलना में सबसे ज्यादा प्रकाश को प्रावर्तित करता है । दोस्तों रियल लाइफ में सफ़ेद रंग हमारे लिए सादगी और शांती का प्रतीक माना जता है । लेकिन सपने में आप खुद को अपने घर पर सफ़ेद रंग से पुताई करते हुए देखते है । या सपने में अपने घर पर सफ़ेद रंग कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा वित्तीय नुकसान देखने को मिल सकता है । जिससे आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुक़ाबले खराब हो सकती है । तो आपको सपने के बाद अपनी आर्थिक स्थिति पर ध्यान देंने की जरूरत है ।
सपने मे गहर को काले रंग से पूतना Sapne mein kala paint karna
Dream about to balck paint दोस्तों काला रंग सफ़ेद रंग के विपरीत गुणों वाला होता है सफ़ेद रंग सबसे ज्यादा प्रकाश का परावर्तन करता है उसी प्रकार काला रंग सबसे ज्यादा प्रकाश का अवशोषण करता है । इसलिए है कोई भी इंसान अपने घर पर काला रंग नहीं करता है । काला रंग करने से घर की चमक खो जाती है । अगर आपने अपने घर के कमरे में काला रंग कर दिया तो उस कमरे में चार बलब जला दोगे तभी पहले जितना प्रकाश नहीं होगा । क्योकि काला रंग प्रकाश को प्रवर्तन नहीं करा है । दोस्तों काले रंग का गुण सफ़ेद रंग से अलग होता है लेकिन सपने में आप अपने घर को काला पेंट करते हुए दिखाई देते है या सपने में आप अपने घर को काले रंग से पुताई कर रहे है तो ये सपना भी सफ़ेद रंग के सपने की तरह ही अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका किसी अपने रिस्तेदारे के साथ झगड़ा होने वाला है । आप किसी से मिलने जाओगे तो आपकी उससे कहा-सुनी हो जाएगी और देखते ही देखे ये लड़ाई मैं बदल जाएगी । तो मित्रों आपको इस सपने के बाद खुद के गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा । आपको इस सपने के बाद कुछ ऐसा करना होगा जिससे आपका गुसा शांत रहे आप किसी से छोटी-मोटी बात पर झगड़ा ना करें ।
सपने में घर को गुलाबी रंग से रंगना Sapne mein gulabi paint karna
Dream about to black paint in dream -हम सफेदा और लाल रंग को मिलाते है तो हमे गुलाबी रंग प्राप्त होगा है । गुलाबी रंग जनून, समझ और वासना का प्रतिनिधितव करता है । सपने में आप देखते है की आप अपने घर को गुलाबी रंग से रंग रहे है या अपने घर पर गुलाबी पैंट कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता अहै की आने वाले समय में आपकी काम वासना तिर्व होने वाली है । इस सपने के बाद आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है की आने अगर आपकी वासना बहुत ज्यादा बढ़ी तो आपका दिल टूट सकता है । अगर आपकी वासना एक लिमिट में बढ़ी तो आने वाले दिनों में अपने साथी के प्रती आपका प्यार बढ्ने वाला है ।
अगर अपने घर की उंची जगह पर गुलाबी रंग करते है तो इसका अर्थ है की आने वाले इदनों में आपकी भावनात्मक ऊर्जा बहुत ज्यादा बढ्ने वाली है जो आपके जीवन को पूर्णत खुश बना देगी । लेकिन वही बात अगर वो भावनात्मक ऊर्जा जरूरत से ज्यादा बढ़ जाएगी तो वो आपको भावनात्मक रूप से कमजोर कर देगी। जिससे आपका मन दिन भर दुखी रहेगा । तो इस सपने के बाद आप किसी भी भावना को अपने ऊपर हावी ना होने देना है। नहीं तो आपको बहुत बड़ा दुख झेलना पड़ सकता है ।
इन सपनों को भी जाने…
तुलसी के दर्शन शुभ या अशुभ संकेत
सपने में फर्श पर रंग करना Sapne mein farsh par colour karna
Painting on floor in dream meaning अगर आप खुद को अकेला महसूस कर रहे होते है या आपके बहुत कम मित्र है उस स्थिति में आप सपने में देखते है की आप अपने घर के फर्श पर पैंट कर रहे होते है । तो दोस्तों ये सपना आपको ईसा महसूश करता है की आप कोई मूर्खता पूर्ण काम कर रहे है । सपना देखने में ऐसा प्रतीत होता है की आने वाले दिनों में आप बेवकूफ़ियाँ करेंगे लेकिन ऐसा नहीं है ये सपना अलग है अर्थ देता है । ये सपना आपके प्रेम प्यार और खुशहाल जीवन की कामना करता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका अकेलापन दूर हो जाएगा । और आने वाले दिनों में आपको सच्चा प्यार मिल जाएगा जिससे आपकी जिंदगी खुशियों से भर जायगी ।
सपने में नए घर को पैंट करना Sapne me naye gahr ko rang karna
new house panted in dream meaning आप सपने में देखते है की आप अपने नये घर को पहली बार पैंट कर रहे है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आप कोई नया खेत या नया घर खरीदने वाले है । आने वाले दिनों में आपका घर का सपना पूरा होने वाला है । आप नए घर पर की छत पर चढ़कर पैंट कर रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द आपके घर में कोई उत्सव होने वाला है ।
सपने में घर की हरे रंग से पुताई देखना Sapne mein hara paint karna
Dream about Painting A House Greenदोस्तों वैसे हारा रंग हरियाली और खुशाली का प्रतीक माना जाता है । सपने में आप अपने घर को हरे रंग से रंगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी वो सभी उम्मीदें पूरी होगी जो आपने लोगो से लगा रखी थी । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का फल मेहनत से कुछ ज्यादा ही मिलेगा । दोस्तों ये सोचकर आप मेहनत करना बन ना कर देना की मेरे अरमान तो इस सपने से ही पूर्ण हो जाएगे । क्योकि इंसान का पहला दायित्व है कर्म करना । फल आपको तभी मिलेगा जब आप पहले कर्म करेगे । हमारे जीवन में कर्म के सिधान्त को ही सर्वोपरि मांगा गया है ।
सपने में लाल रंगा से घर की पुताई करना Sapne me ghar ko lal rang karna
What Dream About Red House Means अगर आप किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते थे और वो आपका बचपन का प्यार खो गया था और अब आपस में देखते है की आप अपने घर की लाल रंग से पुताई कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए खोये हुए प्यार के मिलने का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपकी मुलाक़ात अपने बचपन के खोये हुए प्यार से होने वाली है । या अगर आपकी पत्नी या आपके पती आपको पहले जितना प्यार नहीं करते है और उस दौरान आप सपने में लाल रंग करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका साथी आपको पहले जैसा प्यार करना शुरू कर देगा । अगर आप किसी को चाहते है आने आने वाले दिनों में आपके पास प्यार का प्रस्ताव आयेगा ।
आज हमें सपने में सपने में घर की पुताई करना देखना सपने के बारे में जाना । हमने देखा की ये सपना ज़्यादातर अशुभ संकेत देता है सफ़ेद और काला रंग करते देखना लड़ाई और धन हानी होने का संकेत देता है । जबकि गुलाबी रंग रंग करते दखना प्यार वासना और जाणून का प्रतीक माना जाता है । दोस्तों क्या आपको सपने में घर की पुताई करना आर्टिकल में अपना सपना मिला अगर मिला है तो धन्यवाद लिखें । अगर आपका सपना इस आर्टिकल में नहीं मिला है तो आप comment box में अपना सपना type करके हमे भेजे ताकी हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द आपको बता सके ।
धन्यवाद दोस्तों ।